शनिवार, 11 जुलाई 2020

100 सालः सबसे बड़ा आर्थिक संकट

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारतीय स्टेट बैंक के बैंकिंग एंड इकोनॉमिक्स कॉन्क्लेव में कहा कि कोरोना वायरस पिछले 100 साल का सबसे बड़ा स्वास्थ्य एवं आर्थिक संकट है। दास ने कहा कि, ‘कोविड-19 पिछले 100 साल का सबसे बड़ा आर्थिक एवं स्वास्थ्य से जुड़ा संकट है। कोरोना की वजह से उत्पादन, नौकरियों एवं स्वास्थ्य पर अभूतपूर्व नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। इस संकट ने मौजूद वैश्विक व्यवस्था, वैश्विक वैल्यू चेन और विश्वभर में लेबर एंड कैपिटल मुवमेंट को प्रभावित किया है।’


अर्थव्यवस्था के लिए केंद्रीय बैंक ने कई तरह के कदम उठाए: आरबीआई
आगे शक्तिकांत दास ने अर्थव्यवस्था के लिए आरबीआई की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना काल में हमारी वित्तीय व्यवस्था को बचाने के लिए और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्रीय बैंक ने कई तरह के कदम उठाए हैं। देश के लिए वित्तीय स्थिरता भी महत्वपूर्ण है। जोखिम को चिह्नित करने के लिए आरबीआई ने अपने निगरानी तंत्र को मजबूत बनाया है। भारतीय अर्थव्यवस्था के सामान्य स्थिति की तरफ लौटने के संकेत दिखने लगे हैं। लॉकडाउन के तहत लागू विभिन्न प्रतिबंधों में ढील दिये जाने के बाद गतिविधियां बढ़ी हैं।


सितंबर 2019 से रेपो रेट में इतनी हुई कटौती 
कोरोना वायरस संकट से पहले सितंबर 2019 से केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 135 आधार अंकों की कटौती की थी। उस समय में आर्थिक वृद्धि दर में आई सुस्ती से निपटने के लिए ये कदम उठाए गए थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक आर्थिक वृद्धि आरबीआई की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके बाद एमपीसी ने रेपो रेट में 115 आधार अंकों की और कमी की। इस तरह रेपो रेट में कुल 250 आधार अंकों की कटौती हुई। आगे उन्होंने कहा कि आरबीआई पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक के लिहाज से समाधान निकालने के लिए सभी हितधारकों से बात कर रहा है।


ये है कॉन्क्लेव की थीम
मालूम हो कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए ये कॉन्क्लेव इस बार वर्चुअल आयोजित हुआ है। आरबीआई के अधिकारियों के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से देश में दो महीने से ज्यादा समय तक लॉकडाउन रहा है। इसकी वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। इसलिए इस बार कॉन्क्लेव की थीम बिजनेस और अर्थव्यवस्था पर कोरोना का प्रभाव रखी गई है।              


हंसती-खेलती जिंदगी में आया 1 तूफान

अतुल त्यागी, प्रवीन कुमार


हंसती खेलती जिंदगी में अचानक आया एक ऐसा तूफान जिसने गिन, गिन कर सांसे लेने के लिए कर दिया मजबूर जांच होने के बाद भी नहीं कोई कार्रवाई।


हापुड़। माामला थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र का है। जहां एक सीमा नाम की युवती किसी क्लीनिक पर काम करती थी। लॉक डाउन होने के बाद सीमा की कई महीने की तनख्वाह रुक गई। उसके बाद अचानक उसके पिता की अटैक पड़ने से तबीयत खराब हो जाने पर तनखा लेने के लिए क्लीनिक पर जाना पड़ा, डॉक्टरों के स्टाफ ने मांगी थी तनख्वाह की पार्टी, लेकिन सीमा को नहीं पता था कि आज उसकी जिंदगी में एक ऐसा तूफान आने वाला है कि उसे अपनी पगार की पार्टी इतनी भारी पड़ेगी। जिसका खामियाजा कई महीनों तक चारपाई पर फड़े रहकर भुगतना पड़ेगा सीमा का कहना है उस पार्टी में किसी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे सीमा की अचानक तबीयत खराब हो गई और वही गिर पड़ी। कुछ दिन तक तो हॉस्पिटल की मालिक डॉक्टर ने इलाज कराया लेकिन अब हाथ खड़े कर दिए। काफी समय से परिवार की नाजुक स्थिति होने के बावजूद भी परिवार के लोग सीमा का इलाज कराते रहे। लेकिन आज सब कुछ दाव पर लग जाने के बाद सीमा की डॉक्टरनी मदद नहीं कर पा रही है। जिसका खामियाजा सीमा को चारपाई पर पड़े रहकर हंसती खेलती जिंदगी में तूफान आने के बाद भुगतना पड़ रहा है पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।                


अग्निशमन विभाग ने किया सैनिटाइजर

अतुल त्यागी
कोविड-19 के चलते अग्निशमन विभाग द्वारा शहर में सेनेटाइज अभियान


हापुड़। उत्तर प्रदेश शासन एवं फायर सर्विस लखनऊ के निर्देश अनुसार तथा स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार झुग्गी झोपड़ी व शहर में ग्रामीण क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लॉकडाउन के दौरान 10 जुलाई से 13 जुलाई तक बृहद स्तर पर अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन करने के संबंध में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिए थे की कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 10 जुलाई की रात्रि 10:00 बजे से 13 जुलाई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन के दौरान अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और विभाग के कर्मचारी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के द्वारा युद्ध स्तर पर जनपद हापुड़ में कोविड 19 अस्पताल व विभिन्न कॉलोनियों में व बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं । इस क्रम में उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का जनपद में अनुपालन करने के संबंध में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस अवधि के दौरान वृहद स्तर पर अभियान संचालित करते हुए अग्निशमन वाहनों से पूरे जनपद में कार्य योजना बनाकर सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया गया  ताकि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सुरक्षा की दृष्टि से सभी जन मान्य को कोरोना वायरस के संक्रामक से हापुड़ के समस्त निवासियों को सुरक्षित किया जा सके।   


भयः हापुड़ में मिलेंं नए 42 संक्रमित

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
 हापुड। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी शनिवार को लाकडाऊन के पहले दिन ही जिलें में एक साथ 42 मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग व लोगों के होश उड़ गए।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के बीच प्रदेश सरकार ने हापुड़ सहित प्रदेश में दो दिन का सम्पूर्ण लाकडाऊन कर रखा है। एकाएक शनिवार को आई कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग व लोगों की नींद उड़ा दी। शनिवार को एक साथ 42 केस आने से जिलें में कोरोना की संख्या बढ़कर 876 पहुंच गई है। जिलें में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माथे की चिन्ता बढ़ती जा रही है।
शनिवार को आई रिपोर्ट में
1) बाबूगढ़-19
2) बहादुरगढ- 7
3) पिलखुवा- 3
4) गढ़- 3
5) पन्नापुरी- 1
6) गंगा टावर- 1,
7) धौलाना सपनावत- 2
8) गढ़ीं- 3
9) सिम्भावली- 2 मरीज संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है।            


संदिग्ध अवस्था में मिला शव, आशंका

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
हापुड़। प्रदेश के जनपद हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हापुड़ बाईपास पर शुक्रवार दोपहर सड़क के किनारे ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ चालक का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई लेकिन जबकि पुलिस घटना को हादसा बन रही है।


आपको बता दें हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में स्थित मीट फैक्ट्री में मृतक काम करता था और शुक्रवार की सुबह मृतक फैक्ट्री के काम से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर बाहर गया था। लेकिन दोपहर 12:00 बजे के करीब मृतक का शव खून से लथपथ मुरादाबाद दिल्ली हाईवे 9 के किनारे एक खेत में पड़ा मिला। परिजनों का कहना है की मृतक को कोई जहरीली चीज खिलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर भेजते हैं और जांच में जुट गई है।


सर्वे का सच जानने घर-घर गये डीएम

खुर्जा। शनिवार को डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह लाॅकडाउन व सर्वे टीम द्वारा किए जा रहे कार्य की सच्चाई जानने के लिए नगर में पहुंचे। अपने निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि कार्य संतोषजनक किया जा रहा है। कुछ कमियां पाई गई हैं जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग व बीमारियों की जानकारी के लिए सर्वे कराया जा रहा है। उसकी सच्चाई जानने के लिए डीएम व एसएसपी गांव नगला महीउद्दीनपुर पहुंचे। उन्होनें ग्रामवासियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए सर्वे की जानकारी ली तो ग्रामवासियों ने बताया कि सर्वे टीम ने घर-घार जाकर थर्मल स्कैनिंग की है तथा कोविड के बारे में लोगों को बताया है। इस दौरान एसडीएम लवी त्रिपाठी भी मौजूद रहीं।               


डीएम ने लोनी क्षेत्र का निरीक्षण किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लॉकडाउन निरीक्षण को जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे लोनी। गाजियाबाद में लगाए गए लॉकडाउन के निरीक्षण को लेकर सड़क पर गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिकारी लगातार कर रहे हैं निरीक्षण। वही लोनी नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका करा रही सफाई व सैनिटाइज का कार्य जिलाधिकारी गाजियाबाद शंकर पांडेय ने बताया की शहर व देहात क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं जिले के बड़े अधिकारी शहर भर में भ्रमण करके जांच कर रहे हैं कि लॉकडाउन की स्थिति किस तरह से बनाई जा रही है और उसका पालन किस तरह किया जा रहा है सभी बड़े अधिकारियों ने थाने लेवल पर अपने-अपने इलाकों को सशक्त करने की और साथ ही इलाकों को लोक डॉन का पालन कराने के लिए शक्ति से आदेशों का पालन करने की हिदायत दी है ।मीडियम अजय शंकर पांडे ने भी गाजियाबाद के लोनी इलाके में लॉक डाउन का जायजा लिया और वही गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी हुई शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करते नजर आए और लॉक डॉन की स्थिति को पालन कराने के लिए थानेदारों को निर्देश भी दिए।                  


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...