गुरुवार, 2 जुलाई 2020

एयर फोर्स को मजबूत करेगा 'राफेल'

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली/पैरिस। दिप्रिंट को पता चला है कि भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच कम से कम चार राफेल लड़ाकू विमान 27 जुलाई को अंबाला में लैण्ड करने वाले हैं और अपेक्षित समय से पहले ही लड़ाई के लिए तैयार हो जाएंगे, क्योंकि फ्रांस ने अपने अत्याधुनिक मिसाइलों की वो शुरुआती खेप भारत को दे दी है, जो उसकी एयरफोर्स में जानी थी।


एक सूत्र ने बताया, ‘एयरक्राफ्ट की डिलीवरी के लिए भारत और फ्रांस के बीच 27 जुलाई की तारीख़ तय हुई है। चार विमान तो निश्चित रूप से आएंगे, जबकि कोशिश ये की जा रही है कि कुल 6 जेट्स आ जाएं। सूत्रों के अनुसार, इन जेट्स को अपेक्षित समय से पहले लड़ाई के काम में लगाया जा सकता है, चूंकि फ्रांस ने अपने कुछ सबसे आधुनिक मिसाइल्स – मीटियॉर और स्कैल्प- जो उसकी अपनी एयरफोर्स के लिए थे। भारत के राफेल जेट्स के लिए दे दिए हैं। पहले ये मिसाइल लड़ाकू जेट्स की डिलीवरी के कुछ महीनों के बाद दिए जाने थे। दिप्रिंट ने सबसे पहले 20 मार्च को ख़बर दी थी कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राफेल फाइटर जेट्स की मई में होने वाली डिलीवरी में देरी हो सकती है। 14 अप्रैल को दिप्रिंट ने ख़बर दी कि ये डिलीवरी जुलाई में की जाएगी। दो मिड-एयर रीफ्यूलर्स के साथ यूएई के रास्ते आएंगे विमान
योजना के मुताबिक़ राफेल जेट्स फ्रांस के इस्त्रेस से उड़ान भरेंगे और यूएई में अबू धाबी के पास अल-धफरा के फ्रांसीसी हवाई ठिकाने पर उतरेंगे। वहां रात बिताने के बाद ये विमान हरियाणा के अंबाला के लिए निकलेंगे, जो इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) की 17वीं स्क्वॉड्रन ‘गोल्डन एरोज़’ का ठिकाना है। एक दूसरे सूत्र ने दिप्रिंट को बताया, ‘इन फाइटर्स को भारतीय पायलट्स उड़ाएंगे, जो सीधा 10 घंटे तक उड़ेंगे (अल धफरा तक) वो रात भर वहीं रुकेंगे और अगले दिन अंबाला के लिए निकल पड़ेंगे। सूत्रों ने बताया कि शुरूआती प्लान ये था कि ये विमान कई देशों में रुकते हुए आएंगे। लेकिन फिर कोविड महामारी का मतलब ये हुआ कि पायलट को हर बेस पर क्वारंटीन करना पड़ता। अब ये तय किया गया है कि फ्रेंच एयरबस के दो मिड-एयर रिफ्यूलर्स, जेट्स के साथ उड़ान भरेंगे। सूत्रों ने बताया कि यूएई के रास्ते में कम से कम दो बार मिड-एयर रीफ्यूलिंग की जाएगी। अगले दिन अंबाला की यात्रा के लिए भारत के मिड-एयर रीफ्यूलर्स उनके साथ हो जाएंगे। भारतीय वायु सेना के पायलट्स अभी फ्रांस में रीफ्यूलिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि ये पहले ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं था।


फ्रांस ने अपने मिसाइल्स भारत को दिए
सूत्रों ने बताया कि सितम्बर 2016 में भारत और फ्रांस के बीच साइन किए गए समझौते में कहा गया था कि राफेल की डिलीवरी मई 2020 में की जाएगी और मुख्य हथियारों का पैकेज अक्तूबर में आएगा। लेकिन अनुरोध के बाद फ्रांस ने अपने वो मिसाइल्स भारत को दे दिए, जो उसकी अपनी एयर फोर्स को जाने थे। वो जल्दी आना शुरू हो गए हैं। इन मिसाइलों में बियॉण्ड विज़ुअल रेंज (बीवीआर) हवा से हवा में मार करने वाला और 120 किलोमीटर दूर के लक्ष्य को निशाना बनाने में सक्षम मिसाइल- मीटियॉर और लंबी दूरी का हवा से ज़मीन पर मार करने वाला क्रूज़ मिसाइ-स्कैल्प शामिल है, जो 600 किलोमीटर दूर के लक्ष्य को निशाना बना सकता है। एक दूसरे सूत्र ने बताया, ‘इसका मतलब है कि रफायल अपेक्षित समय से काफी पहले ही लड़ाई के लिए तैयार हो सकता है। मीटियॉर और स्कैल्प को पहले ही रफायल के साथ जोड़ दिया गया है, जो यहां आ रहे हैं। मीटियॉर को रफायल के वैपंस सिस्टम के साथ जोड़ने का मतलब है कि एक भारतीय रफायल विमान, भारतीय हवाई क्षेत्र को पार किए बिना ही 100 किलोमीटर दूर से किसी दुश्मन विमान को गिरा सकता है।


रूस पर भी चीन ने की अपनी दावेदारी

मास्को/ बीजिंग। भारत के साथ लद्दाख में सीमा विवाद बढ़ा रहे चीन ने अब रूस के शहर व्लादिवोस्तोक पर अपना दावा किया है। चीन के सरकारी समाचार चैनल सीजीटीएन के संपादक शेन सिवई ने दावा किया कि रूस का व्लादिवोस्तोक शहर 1860 से पहले चीन का हिस्सा था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस शहर को पहले हैशेनवाई के नाम से जाना जाता था जिसे रूस से एकतरफा संधि के तहत चीन से छीन लिया था। यूं तो चीन और रूस के बीच सैन्य संबंध अच्छे माने जाते रहे हैं लेकिन अब उसे लेकर ड्रैगन का रवैया रुखा होने लगा है। खासकर तब जब भारत और रूस के बीच सैन्य संबंध गहरा रहे हैं।
सीजीटीएन के संपादक की टिप्पणी इतनी अहम क्यों
चीन में जितने भी मीडिया संगठन हैं सभी सरकारी हैं। इसमें बैठे लोग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इशारे पर ही कुछ भी लिखते और बोलते हैं। कहा जाता है कि चीनी मीडिया में लिखी गई कोई भी बात वहां के सरकार के सोच को दर्शाती है। ऐसी स्थिति में शेन सिवई का ट्वीट अहम हो जाता है। हाल के दिनों में रूस के साथ चीन के संबंधों में खटास भी आई है। पनडुब्बी से जुड़ी सीक्रेट फाइल चुराने का आरोप
रूस ने कुछ दिन पहले ही चीन के खुफिया एजेंसी के ऊपर पनडुब्बी से जुड़ी टॉप सीक्रेट फाइल चुराने का आरोप लगाया था। इस मामल में रूस ने अपने एक नागरिक को गिरफ्तार भी किया था जिसपर देश द्रोह का आरोप लगाया गया है। आरोपी रूस की सरकार में बड़े ओहदे पर था जिसने इस फाइल को चीन को सौंपा था। चीन ने अब भूटान की नई जमीन पर किया दावा, वन्‍यजीव अभयारण्य की जमीन को बताया अपना


एशिया में किन-किन देशों को चीन से खतरा
एशिया में चीन की विस्तारवादी नीतियों से भारत को सबसे ज्यादा खतरा है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण लद्दाख में चीनी फौज के जमावड़े से मिल रहा है। इसके अलावा चीन और जापान में भी पूर्वी चीन सागर में स्थित द्वीपों को लेकर तनाव चरम पर है। हाल में ही जापान ने एक चीनी पनडुब्बी को अपने जलक्षेत्र से खदेड़ा था। चीन कई बार ताइवान पर भी खुलेआम सेना के प्रयोग की धमकी दे चुका है। इन दिनों चीनी फाइटर जेट्स ने भी कई बार ताइवान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। वहीं चीन का फिलीपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया के साथ भी विवाद है।


रूस का बड़ा नौसैनिक अड्डा है व्लादिवोस्तोक
रूस का व्हादिवोस्तोक शहर प्रशांत महासागर में तैनात उसके बेड़े का प्रमुख बेस है। रूस के उत्तर पूर्व में स्थित यह शहर प्रिमोर्स्की क्राय राज्य की राजधानी है। यह शहर चीन और उत्तर कोरिया की सीमा के नजदीक स्थित है। व्यापारिक और ऐतिहासिक रूप से व्लादिवोस्तोक रूस का सबसे अहम शहर है। रूस से होने वाले व्यापार का अधिकांश हिस्सा इसी पोर्ट से होकर जाता है। द्वितीय विश्व युद्ध मे भी यहां जर्मनी और रूस की सेनाओं के बीच भीषण युद्ध लड़ा गया था।         


मुझे आलोचनाएं विचलित नहीं करती

मुंबई। अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट का कहना है कि आलोचनायें उन्हें विचलित नहीं करती है। पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जानी जाती हैं। पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। पूजा भट्ट की फोटो के साथ-साथ उनके कैप्शन ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा। अपनी फोटो को शेयर करते हुए पूजा भट्ट ने लिखा, “आलोचनाएं मुझे विचलित नहीं करती हैं। मैं 90 के दशक की शुरुआत से ही आलोचकों के निशाने पर रही हूं।” पूजा भट्ट जल्द ही फिल्म सड़क 2 में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म डिजनी-हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। 


चीन के लिए गुस्सा बढता रहेगाः ट्रंप

चीन के लिए मेरा गुस्सा बढ़ता जाएगा : ट्रंप


वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महामारी को लेकर चीन पर फिर से तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मैं दुनिया भर में महामारी को फैलते देख रहा हूं, वैसे-वैसे चीन के प्रति मेरा गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जैसे जैसे कोरोना फैलता जाएगा मेरा गुस्सा भी बढ़ता जाएगा। ट्रंप ने टुल्सा, ओकलाहोमा में अपनी पहली चुनाव अभियान रैली के दौरान भी कहा कि मैं चीन से बेहद नाराज हूं।


गलत जानकारी न फैलाएं : संयुक्त राष्ट्रः यूएन प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि हमने बुधवार को ‘पॉज’ नाम के अभियान की शुरुआत की है, जिसमें लोगों से सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर भ्रामक और गलत जानकारी नहीं फैलाने का आग्रह किया गया है। सोशल मीडिया दिवस के दिन इस अभियान की शुरुआत की गई है। 


हॉन्गकॉन्ग से संबधित प्रतिबंध को मंजूरी

लंदन/ वाशिंगटन डीसी। हॉन्गकॉन्ग में राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून लागू करने के चीन के फ़ैसले की कई देश आलोचना कर रहे हैं। ब्रिटेन ने जहाँ हॉन्गकॉन्ग के 30 लाख लोगों को ब्रिटेन में बसने का प्रस्ताव दे दिया है, वहीं अमरीका की प्रतिनिधि सभा ने हॉन्गकॉन्ग से संबंधित नए प्रतिबंधों को मंज़ूरी दी है। प्रतिनिधि सभा में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि चीन के अधिकारियों के साथ जो भी बैंक बिजनेस करेंगे, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप के पास जाने से पहले इस प्रस्ताव का सीनेट से पास होना आवश्यक है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी घोषणा की है।उन्होंने कहा कि नए सुरक्षा क़ानन से हॉन्गकॉन्ग की स्वतंत्रता का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे प्रभावित लोगों को ब्रिटेन आने का प्रस्ताव दिया जाएगा। हॉन्गकॉन्ग पहले ब्रिटेन का उपनिवेश था। लेकिन चीन ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। ब्रिटेन में चीन के राजदूत ने कहा है कि ब्रिटेन को इसका कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के इस क़दम को रोकने के लिए चीन ज़रूरी क़दम उठाएगा।


चीन के राजदूत लियू शियाओमिंग ने कहा कि ये दोनों देशों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन है। उन्होंने नए सुरक्षा क़ानून को लेकर ब्रिटेन की आलोचना को ग़ैर ज़िम्मेदार और ग़ैर ज़रूरी बताया है। क्या है ब्रिटेन का फ़ैसलाः दूसरी ओर ब्रिटेन के नए फ़ैसले के बाद क़रीब साढ़े तीन लाख ब्रिटिश पासपोर्टधारी और क़रीब 26 लाख अन्य लोग पाँच साल के लिए ब्रिटेन आ सकते हैं। इसके एक साल बाद यानी छह साल पूरे होने पर वे ब्रितानी नागरिकता के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।


नियम के विरूद्ध, रोज लाखों की मौत

ब्राजील/ वाशिंगटन डीसी। दुनिया भर में कोरोना के अब तक एक करोड़ सात लाख 56 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल 5.17 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही अब तक 5,912,138 मरीज ठीक भी हुए हैं। 


इधर, अमेरिका में बाजार खुलने के बाद हालात फिर खराब हुए हैं। देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं हुआ तो अमेरिका में एक दिन के भीतर एक लाख मामले भी सामने आ सकते हैं। बता दें कि अमेरिका और ब्राजील इस वक्त दुनिया में संक्रमण के सबसे बड़े केंद्र हैं। फौसी ने कहा हर दिन करीब 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, मुझे कोई हैरानी नहीं होगी यदि एक दिन में एक लाख मामले सामने आने लगें। उन्होंने यह बयान सीनेट में स्कूल और कार्यस्थलों को दोबारा खोलने पर हुई सुनवाई के दौरान दिया। कुछ राज्यों में दोबारा मामले बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यदि सटीक पूर्वानुमान नहीं लगाया गया तो यह ‘बेहद भयावह’ होगा और इसलिए मैं काफी चिंतित भी हूं।’  उधर, ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 33,846 मामले सामने आए हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14.08 लाख के पार हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 1,280 लोगों की मौत के साथ ही यहां कुल मृतक संख्या 59 हजार के हो गई है। ब्राजील दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर है।


महाराणा ब्रांड शराब से भारी नाराजगी

शोशल मीडिया पर देशी शराब महाराणा ब्रांड के नाम को लेकर लोगों में भारी नाराजगी।


रतन सिंह चौहान
होडल पलवल। आजकल सहारनपुर उत्तर प्रदेश मे निर्मित देशी शराब महाराणा ब्रांड शोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है । उक्त ब्रांड के नाम को लेकर जंग छिड़  गई है हिन्दू संघठनो ने तो इसे मुद्दा बना लिया है। इसकी चौतरफा निंदा की जा रही है । राजपूत समाज तो उक्त मामले को लेकर कुछ बड़ा करने की तैयारी में हे ! करणी सेना ने योगी सरकार से महाराणा के नाम से बिक रही शराब पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि सहारनपुर यूपी के युसुफपुर रोड टपरी  में को ऑपरेटिव कम्पनी लिमिटेड नामक लीकर फैक्ट्री में महाराणा नाम से देशी शराब का निर्माण किया जाता है। उक्त ब्रांड की बोतल शोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है ।शोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यह लोगों में बहस का मुद्दा बन गया है। लोग उक्त मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे हैं। जीतेन्द्र राजपूत ने कहा कि सरकार को किसी भी मादक पदार्थो पर महापुरुषों के नाम व फोटो लगाने की मंजूरी नहीं देनी चाहिए जिससे किसी भी समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। 
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह राणा ने उक्त मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया  करते हुए कहा महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे उन्होंने देश और समाज के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया है ऐसे महापुरुषों के नाम पर इस तरह के मादक पदार्थों का नाम रखना क्षत्रिय समाज पर कुठाराघात है योगी सरकार को उक्त मामले की संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है
राष्ट्रीय बजरंग दल के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मुनीष भारद्वाज ने कहा कि यह सब एक साज़िश के तहत हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले पर स्वयं संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें अन्यथा मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा। शेर सिंह रावत (बहीन) ने योगी सरकार सख्त कदम उठाने की मांग की है।             


मोबाइल वैन जागरूकता शिविर आयोजन

प्राधिकरण के तत्वावधान में मोबाईल वैन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विशेष कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित


रतन सिंह
 होडल पलवल । जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव चेयरमेन श्री चंद्रशेखर व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव श्री पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में आज गांव दुर्गापुर पलवल में मोबाईल वैन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत द्वारा किया गया।               


उन्होंने कोविड - 19 कोरोना महामारी की रोकथाम के उपायों, जारी सरकारी वित्तीय निर्देशों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने मौलिक कर्तव्यों, मध्यस्थता प्रक्रिया, लोक अदालत का महत्व, नालसा योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण विधियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की । उन्होंने ग्रामीणों को विशेष रूप से बताया कि कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है, जिसके लिए हर नागरिक को अपने मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, हमें बार-बार साबुन से हाथ साफ करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, हुक्का सांझा ना करने, ताश ना खेलने, बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग, बच्चे, बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं को चिकित्सीय कारण को छोडकर घर से बाहर निकलने पर पाबंदी, सब्जी, फलों इत्यादि को गर्म नमक के पानी से धोने के बाद प्रयोग, परचून सामान को सेनिटाइज करने, खुले में ना थूकने, गुटखा व धूम्रपान का सेवन ना करने, सब्जी व अन्य आवश्यक सामग्री खरीदने के समय सामजिक दूरी व बच्चों को साथ ना रखने क्योंकि बच्चे इधर-उधर हाथ लगाते हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने, आवश्यक कार्य हेतु ही बाहर निकलने, किसी अनजान व्यक्ति को देखते ही या दूसरे राज्य या विदेश से आने वालों की सूचना प्रशासन को देने, बाजार या कार्यालय से वापस घर आने पर गर्म पानी से नहाने और कपडों को धोने, मोबाइल और गाड़ी की चाबी या चूल्हे के पास सेनिटाइजर का प्रयोग ना करने, अपने गांव, मोहल्ले या कालोनी में किसी भी संक्रमित या बीमार से घृणा या भेदभाव ना करने, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सात्विक भोजन,  नियमित योगा, गर्म पानी पीना चाहिये, उक्त नियमों और व्यवहार का पालन करने, हम कोरोना के संक्रमण से बच  सकते है या कोरोना फैलने की संभावना को रोक सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने सरकारी कल्याणकारी योजनाओं व आपात वित्तीय सहायता योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने प्राधिकरण की सेवाओं सहित हेल्पलाइन नंबर 01275 298003 के बारे में भी जानकारी प्रदान की । कोई भी जरूरतमंद प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करके मुफ़्त कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है।      
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत ने ग्रामीणों को अपनी ओर से ब्लेक मास्क दैनिक प्रयोग करने वाले वितरित किए। ग्रामीणों को मास्क व सेनिटाइजर के प्रयोग व इनके महत्व के बारे में जागरूक किया। शिविर में सामाजिक दूरी भी बरकरार रखी गयी और एक एक करके ग्रामीणों को जागरूक किया गया।     शिविर में पैराविधिक स्वयं सेवक इंद्रजीत व मनोज शर्मा, नरेश शर्मा एडवोकेट तथा ग्रामीणों द्वारा भी सहयोग किया गया ।             


पशुपालन लाभकारी सहायक कृषि कार्य

कृषि कार्यों के साथ-साथ पशुपालन एक लाभकारी सहायक कृषि कार्य


रतन सिंह चौहान
होडल पलवल । पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग पलवल की उप-निदेशक डा. नीलम आर्य ने बताया कि कृषि कार्यों के साथ-साथ पशुपालन एक लाभकारी सहायक कृषि कार्य है। सीमांत किसानों, बेरोजगार युवाओं को भी पशुपालन का व्यवसाय अपनाना चाहिए। सभी पशु चिकित्सकों की सलाह से पशुपालन करें। पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं। पशु चिकित्सकों की सलाह पर अपने पशुओं में रोगों की रोकथाम के लिए समय-समय पर टीकाकरण अवश्य करवाएं। देसी गायों की मिनी डेयरी योजना के तहत गाय की देशी नस्लों के संरक्षण एव विकास तथा राज्य में गौ वंश संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए गायों की डेरी इकाई लगाने वाले पशुपालकों को 50 प्रतिशत अनुदान गायों के खरीद मूल्य पर दिया जा रहा है।
उप-निदेशक डा. नीलम आर्य ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जिला में पशुपालन का कार्य सुचारू रूप से करने के लिए समय-समय पर किसानों को जागरूक किया जाता है। उन्होने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान पलवल जिला क्षेत्र में कुल 29061 दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। जिनमें कुल 21782 भैंस व कुल 7279 गाय शामिल हैं। जिला क्षेत्र में 1 लाख 99 हजार 442 पशुओं को मुहखुर तथा कुल 250 पशुओं को इन्टीरो टॉक्सिनिया वैक्सिनेशन के टीके लगाए गए। पशुओं के बांझपन के ईलाज के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल 02 शिविर लगाए गए हैं।               


घर-घर दस्तक देंगे सपा के सिपाही

केन्द्र व प्रदेश सरकार की नाकामी बताने घर घर दस्तक देंगे अखिलेश के सिपाही


'आह्वान पुस्तिका के माध्यम से भाजपा सरकार की नाकामी बता रहे सपा कार्यकर्ता


तीनों विधान सभा में कोविड 19 के बचाव की जानकारी देने के साथ ज़रुरतमन्दों की सूची बना कर भेजेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जारी की गई तीन पन्नों की आह्वान पुस्तिका के माध्यम से समाजवादी पार्टी के महानगर कार्यालय से आज घर घर पहोंच कर लोगों को केन्द्र व प्रदेश की सरकार द्वारा कोरोना महामारी में भी भेद भाव का आरोप लगाते हुए पुस्तिका भेंट कर मोदी और योगी सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवाहन किया गया।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे चौक महानगर कार्यालय पर जुटे सपा पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं को पुस्तिका में छपे अखिलेश यादव के आह्वान को पढ़ कर सुनाया गया।शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्ष रविन्द्र यादव शहर पश्चिमी विधान सभा अध्यक्ष विक्रम पटेल और शहर दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष मो०ग़ौस को आह्वान पुस्तिका की प्रति देकर घर घर पहुँचाने को रवाना किया गया।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की आह्वान पुस्तिका में केन्द्र व प्रदेश सरकार की नाकामी और कोविड १९ की महामारी में भी भेद भाव करने का आरोप लगाने के साथ सरकार की विफलताओं का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं को एक प्रारुप हर घर से भरवाने का निर्देश दिया गया जिसमें घर के मुखिया का नाम के साथ कोई कोरोना प्रभावित हो तो उसकी जानकारी और सरकार द्वारा कोई मदद मिली या नहीं मिली इसकी जानकारी सहित अखिलेश यादव के सिपाहीयों द्वारा मदद की गई या नहीं इसकी जानकारी दर्ज करने को कहा गया।आह्वान पुस्तिका वित्रण करने रवाना होने वालों में सै०इफ्तेखार हुसैन,इसरार अन्जुम,महेन्द्र निषाद,योगेश चन्द्र यादव,महबूब उसमानी,अब्दुल समद,मो०ग़ौस,रविन्द्र यादव रवि,सै०मो०अस्करी,मो०शारिक़,रमीज़ अहसन,लालजी यादव,राकेश यादव,मशहद अली खाँ,भोला पाल,संतोष निषाद,अभिमन्यू पटेल,आक़िब जावेद खान,जिज्ञांशू यादव,विजय महतो,अशफाक़ अन्सारी,मो०अली,नौशाद सिद्दीक़ी आदि मौजूद रहे।


एक्स. डीएसपी के सामने लाचार पुलिस

अतुल त्यागी।(मेरठ मंडल प्रभारी)
रोहित गौतम। (जिला प्रभारी)
वरूण कुमार (कैमरा मैन)
ग़ाज़ियाबाद में रिटायर डीएसपी के सामने नसमस्तक हुई सिहानी गेट की पुलिस। 
रिटायर डीएसपी के आदेशों का पालन करती है सिहानीगेट की पुलिस,


गाजियाबाद। जी हां मामला ग़ाज़ियाबाद के अशोक नगर स्थित ओम मेडिकल संचालक का है। जिसको सोनवीर तोमर नामक व्यक्ति पिछले 13 सालो से चला रहे है। सोवनीर तोमर कुछ बीमारियों से ग्रस्त है जिसकी वजह से वो मेडीकल स्टोर पर नही आ पाते,स्टोर को उनका भतीजा डॉक्टर दीपक तोमर चला रहे है,दीपक तोमर ने आरोप लगा है कि रिटायर डीएसपी ने पुलिस की मौजूदगी में ही अपने साथियों के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर का सारा सामान सड़क पर फेक दिया। पीड़ित ने जब पुलिस से गुहार लगाई तो बस प्राथना पत्र पर मोहर लगा कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। वही विरोध करने पर जान से मारने की धमकी तक दी है उसके बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।


दरअसल अशोक नगर ओम मेडिकल स्टोर को दीपक तोमर नामक व्यक्ति चलाते हैं और इसी जगह पर गौरव सिरोही का अस्पताल है गौरव सिरोही के पिता डीएसपी के पद से रिटायर हो चुके हैं दीपक तोमर ने आरोप लगाया है कि गौरव सिरोही में धर्मेंद्र सिरोही ने पुलिस से मिलकर उनके मेडिकल स्टोर का सारा सामान सड़क पर फेंक दिया इसकी उन्होंने बकायदा वीडियो भी बनाई मौके पर पुलिस भी आई लेकिन पुलिस रिटायर्ड डीएसपी के आगे दबाव में रहे जिसके चलते करीब ₹300000 का सामान सड़क पर फेंक दिया दीपक सिरोही व उसके परिवार के लोग अब पुलिस से गुहार लगा रहे हैं साथ ही मुकदमा लिखवाने के लिए प्रार्थना पत्र भी दे रहे हैं लेकिन रिटायर्ड डीएसपी के सामने पुलिस वाले भी मोनी ही साबित हो रहे हैं और कहीं ना कहीं अब मैं मेडिकल संचालक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है डॉ दीपक ने आरोप लगाया है कि काफी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने उनके सामान को सड़कों पर फेंक दिया।


पुलिस ने रैली निकालकर जागरूक किया

कृष्णकांत राठौर


बूंदी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना जागरूकता रैली निकालकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया। जागरूकता रैली को कोतवाली से पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल पुलिस कर्मियों ने शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाए अपनाने, मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस की पालना के संदेश दिए।
जागरूकता रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा, शहर कोतवाल लोकेंद्र पालीवाल, सदर थाना अधिकारी शौकत अली, महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया सहित कई बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल रहे।
जागरूकता रैली में आरएसी दल ने भी अपनी भागीदारी निभाई। शहर में मुनादी के साथ-साथ लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर बरती जाने वाली सतर्कता को मुनादी की गई।               


डीएम ने अवैध भंडारण किया जप्त

ज़िलाधिकारी झाँसी ने औचक निरीक्षण कर बालू, मोरंग, गिट्टी के अवैध भंडारण को किया जप्त


झांसी। जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी के निर्देश पर खनिज विभाग, पुलिस विभाग तथा राजस्व   गेट की सीमा अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर बालू/मोरम, गिट्टी के अवैध भंडारण पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया। 
संयुक्त दल द्वारा पंचवटी तिराहा के पास जेडीए की भूमि पर 124 घनमीटर बालू /मोरम तथा 30 घन मीटर गिट्टी का भंडारण पाया जो प्रदीप साहू निवासी पंचवटी तिराहा पानी की टंकी के पास के द्वारा किया गया है। 
संयुक्त टीम ने गोकुलधाम के पास पंचवटी कॉलोनी में रामनिवास शुक्ला की भूमि पर 69 धनमीटर बालू/मोरम के साथ 25 धनमीटर गिट्टी का भंडारण पाया पूछताछ में पता चला कि उक्त भंडारण जितेंद्र यादव निवासी दतियागेट के बाहर तथा रामनिवास शुक्ला  निवासी पंचवटी कॉलोनी थाना कोतवाली द्वारा किया गया । खनिज विभाग, पुलिस विभाग व राजस्व विभाग द्वारा बालाजी कॉलोनी के पास मैनरोड पंचवटी कॉलोनी बृज किशोर यादव निवासी अंजनी नगर की भूमि पर 258.00 घनमीटर बालू/मोरम तथा 2 धनमीटर गिट्टी का भंडारण पाया गया जो राहुल साहू निवासी पंचवटी कॉलोनी द्वारा किया गया है।
 इस प्रकार तीनों स्थानों पर रखी बालू /मोरम एवं गिट्टी को जप्त करते हुए प्रभारी पुलिस चौकी उन्नाव गेट थाना कोतवाली को अग्रिम आदेशों तक अभिरक्षा में दिया किया गया।
इस मौके पर श्री वेद प्रकाश शुक्ला सर्वेक्षक, महाराज सिंह प्रभारी पुलिस चौकी उन्नाव गेट थाना कोतवाली के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
गिरजशंकर राय झांसी    


परिषद-दल की कार्यकारणी का गठन

विश्व हिंदू परिषद बंजरग दल की कासिम बिहार और जवाहर नगर की कार्यकारिणीयो का गठन 
अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने वार्ड नo 40 कासिम विहार और वार्ड नo 25 जवाहर नगर में 2 गज की दूर का ध्यान रखते हुए बेठक की एवम बेठक में जिला मंत्री पंडित जय भोले जी की अध्यक्षता में दोनों वार्ड  में  कुछ कार्यकर्ताओं  की मुख्य घोषणा कर समितियो का गठन किया गया। तथा वार्ड कार्यकारिणी ने सभी अधिकारियों का भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया और संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की स्वकृति संगठन को दी। उसके बाद जिला मंत्री पंडित जय भोले जी ने सभी कार्यकर्ताओ को कहा कि हम सभी को मिलकर कोराना महामारी से अपने हिंदू भाई बहिनो को बचाना है और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन करने के लिए समाज को जागरूक भी करना है और हमे अपना सनातन धर्म बचाए रखने के लिए विधर्मियों का विरोध भी करना है और अपने आस पास बढ रही लव जेहाद और हिंदुओ को परेशान करने वाली दुष्ट प्रवृति के लोगो के खिलाफ शासन प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही भी करवानी है तत्पश्चात जिला सहमंत्री कुलदीप ने संगठन के मुख्य उद्देश्य बता कर बैैठक समाप्त की।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश नागर नगर कार्यकारिणी सदस्य राहुल नागर, नगर गौरक्षा प्रमुख मनोज कश्यप, नगर संयोजक इंद्रपाल तेवतिया, नगर सह संयोजक मोहित सेन, नगर उपाध्यक्ष मनोज कोरी, और दोनों वार्डों में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महक सिंह, दीपक अरोड़ा, सोनू,, रोहित, आशु जाटव ,अरुण नगर, विजय कश्यप ,मनीष ठाकुर,,इत्यादि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया।


एक पौधा रोपण हम सबका संकल्प

"वृक्षारोपण एक पौधा एक संकल्प हम सबका "
अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने खन्ना नगर पार्क मे पौधे लगाते हुये पौधारोपण पखवाडे की शुरूआत की । 
इस अवसर पर जानकारी देते हुये लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने बताया कि प्रदेश सरकार के दूारा प्रदेश भर मे वृक्षारोपण पखवाडा शुरू किया जा रहा है जोकि 1जुलाई से 6 जुलाई तक चलेगा इसके अन्दर कई करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। जिसके अन्तर्गत लोनी नगरपालिका को 8 हजार पौधे लगाने के निर्देश दिये गये हैं। उसी कडी मे 4हजार पौधों की पहली खेप वन विभाग दूारा लोनी नगरपालिका को मिल चुकी है जल्द ही बाकी पौधे भी मिल जायेंगे, उसी कडी मे कल भी पौधे लगाये गये हैं एवं आज भी एक बडे स्तर पर पौधे लोनी क्षेत्र मे लगाये जा रहे हैं।
 हम सभी को चाहिये कि "एक पौधा एक संकल्प " के साथ हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए जिससे कि पर्यावरण की सुरक्षा होती रहे । आज मेरे दूारा नीम, पिलखन, जामुन आदि के पौधे लगाये गये हैं । 
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि जूलाई एवं अगस्त जो कि मानसून का महीना होता है इस मौसम मे लगाये गये पौधों की वृद्धि अच्छे से होती है बारिश के पानी से उनकी सिंचाई हो जाती है जिससे पौधे सुरक्षित रहते हैं एवं प्राकृतिक रूप से भी ये समय पौधारोपण के लिये मुफीद होता है। ये दोनो महीने हमारे देश मे मानसून के होते हैं जिसमे अच्छी बारिश होती है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता भी उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि हम लोग नगरपालिका को दी गयी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभायेंगे तथा अधिकतम पौधे लगायेंगे। हम लोग अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग है सरकार के दूारा दिये गये कार्य हमारी प्राथमिकता मे हैं ,जल्द ही लोनी मे सभी श्मशान घाट, कब्रिस्तान, पार्क आदि जगह पर जंहा पौधे सुरक्षित रहे तथा उनका संवर्धन हो वंहा पर अभियान चलाकर पौधे लगाये जायेंगे। 
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता,सभासद इसरार बेग, प्रणव बाबू, भण्डारी बाबू, देवेश कुमार,बबलू पहलवान, दीपक ,सुरैन्द्र कुमार, अमित सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी के सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।            


बिहारः आकाशीय बिजली से 14 की मौत

पटना। बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है । आपदा प्रबंधन विभाग ने भी वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मधेपुरा जिला के सदर प्रखंड मुरलीगंज कुमारखंड में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही लोगों से अपने घरों में रहने की भी अपील की गई है । वही, समस्तीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 5 लोगों की मौत हुई है।


जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बिहार के समस्तीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि समस्तीपुर के रोसड़ा में तीन, पूसा के मोरसंड में एक, भुईधारा में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. समस्तीपुर में आकाशीय बिजली से जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।               


हरियाणा में 14,943 सक्रिय संक्रमित

चंडीगढ़।  हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज सायं तक 393 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14943 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 240 लोगों की मौत हो चुकी है और 10499 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 4202 हैं।


राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.65 प्रतिशत, रिकवरी दर 70.27 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामले आये हैं। इसके अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, पलवल और करनाल में जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कोरोना के 116, फरीदाबाद 165, भिवानी 26, रोहतक 22, करनाल 14, पलवल 10, अम्बाला नौ, नूंह आठ, पानीपत छह, महेंद्रगढ़ पांच, कुरूक्षेत्र और फतेहाबाद चार-चार, यमुनानगर दो, झज्जर और कैथल में एक-एक मामला आया।


राज्य के सोनीपत, हिसार, रेवाड़ी, पंचकूला, जींद, सिरसा और चरखी दादरी जिलों में कोरोना का आज कोई नया मामला नहीं आया। राज्य में अब तक 105344 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 59314 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 46030 निगरानी में हैं। राज्य में अब तक 269726 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 249453 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 14941 पॉजिटिव पाये गये हैं जिनमें 10123 पुरूष, 4816 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर है। 5332 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कुल 14941 पॉजिटिव मरीजों में से 10499 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 4202 हैं।


राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों और ठीक हुये मरीजों की संख्या गुरूग्राम में 5463(4079), फरीदाबाद 3898(2581), सोनीपत 1208(817), रोहतक 595(533), अम्बाला 328(293), पलवल 328(237), भिवानी 441(177), करनाल 325(211), हिसार 232(161), महेंद्रगढ़ 266(181), झज्जर 262(186), रेवाड़ी 296(96), नूंह 200(162), पानीपत 200(120), कुरूक्षेत्र 129(103), फतेहाबाद 119(90), पंचकूला 112(91), जींद 109(75), सिरसा 108(86), यमुनानगर 103(86), कैथल 106(54) और चरखी दादरी में 78(45) हो गई है। राज्य में कोरोना ने अब तक 240 लोगों की जान ले ली है जिनमें 178 पुरूष और 62 महिलायें हैं। गुरूग्राम में 92, फरीदाबाद में 80, सोनीपत 18, रोहतक और पानीपत सात-सात, करनाल और हिसार छह-छह, रेवाड़ी पांच, जींद और झज्जर चार-चार, अम्बाला, पलवल और भिवानी तीन-तीन तथा महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में एक-एक मौत होने की बुलेटिन में पुष्टि की गई है।                महावीर जैन


ससुराल में पेड़ पर लटकी मिली लाश

ससुराल आये व्यक्ति की बबूल के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती हुई मिली लाश


अझुवा कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार ग्राम सभा के मजरे बगहा में सियाराम पुत्र बुधई रैदास उम्र 24 वर्ष ने बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।


जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली  गांव छीमी  के मजरे बरइन का पुरवा निवासी सियाराम अपनी ससुराल बगहा 27जून को  रिश्ते की साली की शादी में शामिल होने आया था उसकी साली की शादी 29 जून को थी बीती रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिससे आहत होकर सियाराम ने बबूल की बाग में दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया सुबह परिजनों को जानकारी मिलने पर कोहराम मच गया ! मृतक के पिता बुधई के मुताबिक छीमी और बगहा नजदीक होने के कारण बगहा के ही कुछ बड़े खेतिहर लोगों के खेत बंटाई पर लेकर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे अचानक पता नही क्या हो गया कि उसके पुत्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया। अभी उसकी शादी हुए डेढ़  वर्ष ही हुआ है! वहीं बगहा में ही कुछ लोग तरह तरह की बातें करते हुए काना फुसी हो रही थी। इस संबंध में चौकी प्रभारी अझुवा विजय कुशवाहा ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


अझुवा कौशाम्बी। ससुराल आये सियाराम की मौत ने फिर लोगो के जेहन में पुरानी यादें ताजा कर दी है मृतक सियाराम पत्नी के पिता केशनाथ की भी मृत्यु उसके साढू के यहां संदिग्ध परिस्थितियों हुई थी उस समय भी केशनाथ की मौत पर तमाम अफवाहें फैली थी बारह वर्ष बीत जाने के बाद भी केशनाथ की मौत का राज नही खुल सका है।


सन्तलाल मौर्य 


अल्पसंख्यकों की आवाज नहीं दबने देंगे

योगी सरकार को अल्पसंख्यकों कि आवाज़ नहीं दबाने देंगे: हंजला उस्मानी


कौशाम्बी। अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शहनवाज आलम कि गिरफ्तारी और उसके विरोध में सड़क पर उतरे प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने चायल तहसील में जिला चेयरमैन तमजीद अहमद की अगुवाई में आज धरना प्रदर्शन किया।


धरने में शामिल राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हनजला उस्मानी ने कहा कि जिस तरह से अल्पसंख्यकों कि आवाज़ दबाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है और प्रदेश चेयरमैन को फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार किया है, कांग्रेस पार्टी  अल्पसंख्यकों की आवाज़ दबने नहीं देगी, 


जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा पूरी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी, पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने कहा जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ इस सरकार में सोषण हो रहा है वह सरकार कि मंशा को कटघरे में खड़ी करती है। जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग तमजीद अहमद ने कहा कि फर्जी मुकदमे और शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार को भरपूर जवाब दिया जाएगा


इस मौके पर वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीकी, अमिता सिंह, मनोज पटेल,देवेश श्रीवास्तव,कौशालेश द्विवेदी,नदीम अहमद, सरवर आलम, खालिद जाफरी, फरमान,मकसूद कुरैशी,विनोद चौधरी, असगर मदनी, विपिन दीवाकर, अलकाब सिद्दीकी, नुरूत जमा, इरशाद अहमद,शकील अहमद, शूखलाल यादव, सुधाकर त्रिपाठी, मो सफीक, सलमान, शंभू कुशवाहा, नाजिम, जमीरुल इस्लाम, आकिब, राजेन्द्र, अलफैज, नूरानी, इजहार अब्बास, भरत,सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के लोग शामिल रहे।


रामप्रसाद गुप्ता


जम्मू-कश्मीर में 5 और संक्रमितो की मौत

मनोज सिंह ठाकुर


श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 109 पर पहुंच गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई। इन पांच मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में पिछले 28 दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण 73 लोगों की जान चली गयी है और गत 44 दिनों में 94 लोगों की मौत हो गयी जबकि कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ कर 7500 के पार पहुंच गयी।


सूत्रों ने बताया कि कुलगाम के यारीपोरा निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति को टाइप-2 मधुमेह और उच्च रक्तचात के साथ मस्तिष्क की बीमारी के कारण 22 जून को एस के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि मरीज का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया था और कल देर रात उनकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि बारामूला जिले के सोपोर निवासी 65 वर्षीय बजुर्ग को मधुमेह टाइप-2 और उच्च रक्तचाप के साथ निमोनिया होने पर पिछले महीने एसकेआईएमएस में भर्ती कराया गया था। मरीज का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था और आज तड़के करीब तीन बजे दिल का दौरा पडऩे से उसकी मौत हो गयी।


इसके अलावा कुपवाड़ा के कांडी निवासी एक 50 वर्षीय महिला को 30 जून को कार्सिनोमा और एनीमिया से पीडि़त होने पर एसकेआईएमएस में भर्ती कराया गया था। मरीज पेरिटोनियल बायोप्सी और पोस्टऑपरेटिव सेप्सिस से पीडि़त थीं और उनका कोरोना परीक्षण भी पॉजिटिव आया था। मरीज की बुधवार शाम को दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गयी।      


चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चारधाम यात्रा शुरू; पहले दिन ई-पास के जरिए 422 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन   


हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। चारधाम यात्रा में बुधवार से श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई है। पहले दिन चारधामों में 422 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसमें सबसे ज्यादा केदारनाथ में 165 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बदरीनाथ में 154, गंगोत्री में 55, जबकि यमुनोत्री में सबसे कम 48 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि पहले दिन चारधामों के लिए 422 लोगों को ई-पास जारी किए गए। आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। इसलिए कोविड-19 से बचने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। देवस्थानम बोर्ड की ओर से चारोंधामों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...