शुक्रवार, 26 जून 2020

आकाशीय बिजली से मौतों पर शोक व्यक्त

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। बिहार एवं उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने एवं आंधी तूफ़ान से 92 लोगो की जान चली गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने टवीटर के माध्यम से शोक व्यक्त किये है। 

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा - बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला।राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी है.इस आपदा में जिन लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है,उनके परिजनों के प्रति मै अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ।

'गूगल पे' अधिकृत ऐप नहींः गूगल

अखिलेश जायसवाल


नई दिल्ली। इस समय सोशल मीडिया में तमाम तरह की चर्चा चल रही है कि GooglePay सुरक्षित नहीं है। गूगल पे पैसा ट्रांसफर करने के लिए भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में ज्यादातर यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं कि गूगल पे मोबाइल पर रखना सुरक्षित है या नहीं। इसके अलावा ज्यादातर उपभोक्ता ये भी सोचकर परेशान है कि गूगल पे में पैसा कितना सेफ है।



इसलिए गूगल पे ने अधिकारिक बयान देते हए कहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के दिशानिर्देशों के तहत तय प्रक्रिया के अनुसार उसके प्लेटफॉर्म के जरिये किये जाने वाले लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित हैं। Google Pay का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर इस चर्चा के बाद आया कि उसके माध्यम से धन हस्तांतरण विधि सम्मत नहीं है, क्योंकि यह अनधिकृत ऐप है।



एशिया में सेना तैनात करने का फैसला

नई दिल्ली। अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी सेनाओं को एशिया में तैनात करने का फैसला लिया है। अब चीन को भारत और अमेरिका मिलकर तगड़ा सबक सिखाने की तैयारी कर रहे हैं।

चीन की बेजा हरकतों पर लगाम लगाने के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने कमर कस ली है। अब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को करारा सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने अपनी सेना को यूरोप से हटाकर एशिया में तैनात करने का फैसला लिया है। इस कड़ी में अमेरिका ने यूरोप से अपनी सेनाएं हटानी शुरू कर दी हैं। चीन लगातार अपने पड़ोसी देशों पर दबाव बना रहा है। भारत के पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन ने तनावपूर्ण हालात बनाए हैं वहीं दूसरी ओर साउथ चाइना सी में भी चीन आक्रामक रवैया अपना रहा है। ऐसे में चीन की इस हरकत को अमेरिका ने बड़ा खतरा बताया है।

अमेरिका ने यूरोप में मौजूद अपनी सेना को हटाकर एशिया में तैनात करना शुरू कर दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अपने शांतिपूर्ण पड़ोसियों को लगातार धमका रही है, वह भारत के साथ टकराव की स्थिति पैदा कर चुकी है। ऐसे में चीन को सबक सिखाना बेहद जरूरी हो गया है। अमेरिका के विदेशमंत्री ने कहाकि हम अपनी सेना को भारत, वियतनाम, इंडोनेशिया, दक्षिण चीन सागर के उन जगहों पर तैनात करने जा रहे हैं, जहां चीन की सेना से सबसे ज्यादा खतरा है।

फांसी लगाकर दंपत्ति ने की आत्महत्या

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दंपती ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फ्लैट खोलकर पुलिस अंदर गई तो 8 महीने का बच्चा अकेला मिला। घटना इंदिरापुरम के ज्ञान खंड 1 की है। दंपती की एक रिश्तेदार को सुबह मेसेज के जरिए जानकारी मिली। वह ग्रेटर नोएडा में रहती हैं।
आत्महत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। दंपती का 8 महीने का बच्चा भी है जो घर पर अकेला मिला। पुलिस ने बताया कि पत्नी ने ड्राइंग रूम और पति ने बेडरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इससे पहले नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक युवक ने 23 जून को अपने घर पर कथित तौर पर छत के पंखे से फंदा लगा लिया। परिजनों ने युवक को फंदे से नीचे उतारा और उसे नोएडा के जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।


विधायक ने की स्मृति पर अभद्र टिप्पणी

विदिशा। विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। उन पर धारा 504 बी और 294 के तहत FIR दर्ज हुई है। मामला दर्ज कराने के कुछ देर बाद ही गुस्साए बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन और उनके साथियों पर भार्गव की फैक्ट्री में पथराव करने का आरोप है। इससे ऊपरी तल पर मौजूद विधायक शशांक भार्गव के कमरे का कांच टूट गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भार्गव के फैक्ट्री पर पहुंच गई, तब जाकर कहीं बीजेपी कार्यकर्ता वहां से हटे।


दरअसल, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने सड़कों उतर कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता साइकिल से निकले थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत में कांग्रेस विधायक पर स्मृति ईरानी के खिलाफ अमर्यादित और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार में पेट्रोल-डीजल के दामों के जरा-सी बढ़ोतरी पर एक महिला मंत्री सरकार को चूड़ियां भेंट करने पहुंच जाती थीं, अब मौका आया है कि वह देश के प्रधानमंत्री को चूड़ियों के साथ कुछ और पेश कर दें।


वहीं विदिशा सिटी कोतवाली के टीआई वीरेंद्र झा ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन के आवेदन पर विधायक भार्गव के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सीएम भूपेश ने पीएम को लिखा पत्र

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को आगामी तीन माह हेतु सितम्बर 2020 तक बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अलावा राज्य द्वारा चिन्हांकित 14.10 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को भी खाद्यान्न सुरक्षा के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत लाभान्वित करने की बात कही है।


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में केन्द्र सरकार द्वारा लागू ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के माध्यम से देश में खाद्यान्न उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिली है। छत्तीसगढ़ में ’यूनिवर्सल पीडीएस’ के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मान्य 51.50 लाख राशनकार्डधारी परिवारों के अलावा राज्य द्वारा अपनी योजनाओं के माध्यम से भी अतिरिक्त 14.10 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। लॉकडाउन को धीरे-धीरे एवं सावधानीपूर्वक खोलते हुए आर्थिक गतिविधियां पुनः प्रारंभ की जा रही हैं, किन्तु स्थिति सामान्य होने में अभी काफी समय लगना संभावित है। वर्तमान में किसान, कृषि मजदूर, निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक, उद्योगों में कार्य करने वाले श्रमिक तथा व्यवसायिक संस्थानों में काम करने वाले निम्न-मध्यम वर्गों के कर्मचारियों सहित अधिकांश जन साधारण के लिए अत्यंत कठिन परिस्थितियां हैं।


    श्री बघेल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से अनुरोध करते हुए लिखा है कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए संकट ग्रस्त परिवारों को राहत पहंुचाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को आगामी तीन माह हेतु सितम्बर 2020 तक बढ़ाने का कष्ट करें। साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अलावा राज्य द्वारा चिन्हांकित 14.10 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को भी खाद्यान्न सुरक्षा के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाए। निःशुल्क खाद्यान्न के माध्यम से न केवल जरूरतमंद व्यक्तियों की रोजी-रोटी की चिन्ता कम की जा सकेगी, बल्कि जन साधारण में भी इसका सकारात्मक संदेश जाएगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी है कि इस संबंध में प्रदेश के हित में इस अनुरोध पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।


पत्नी के बाद खुद को गोली मारी, 3 मौत

अलीगढ़। अनलाॅक में गुरुवार को सबसे बड़ी घटना हुई। शहर के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला पुल के पास बुधवार देर रात एक घर में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई।पति ने पहले पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली से उड़ा लिया। कुछ देर बाद आवेश में छोटे भाई ने भी अपने को गोली मार खुदकशी कर ली। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह कासामने आ रहा है। अहम बात यह है कि पति शैलेंद्र ने घटना को अंजाम देते हुए वीडियो भी शूट कर लिया और इसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन  शुरू कर दी है।शैलेंद्र अपनी पत्नी पिंकी, छोटे भाई विशाल व माता-पिता के साथ रहता था। पास ही मकान में बड़ा भाई अपनी पत्नी किरण के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे शैलेंद्र, पिंकी व विशाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। शैलेंद्र ने अपनी पत्नी पिंकी को गोली मारी। फिर तुरंत ही खुद को गोली मारकर अपना जीवन समाप्‍त कर लिया। इसके बाद शैलेंद्र के छोटे भाई विशाल ने आवेश में आकर खुदकशी कर ली। मौके से दो तमंचेभी मिले हैं।शैलेंद्र और पिंकी ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। दोनों में झगड़े होते रहते थे। अहम बात यह है कि शैलेंद्र ने अपने फेसबुक अकाउंट से ई-लाइव होकर सुसाइड की बात कही थी। पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही हैशैलेंद्र दो बहनों व चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। बड़ी बहन मंजू का कहना है कि उसके पति जयप्रकाश ने दूसरी शादी कर ली है, जो अलग रहने लगा है। इसी को लेकर पूरा घर परेशान रहता था। आरोप है कि जयप्रकाश को लेकर हुई कहासुनी में तीनों ने खुदकशी की है। एसपी क्राइम अरिवंद कुमार का कहना है कि जांच चल रही है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।


पलटी पिकअप, 3 की मौत छह गंभीर

वाराणसी। बाबतपुर वाराणासी मार्ग पर  हरहुआ ओवरब्रिज पर पिकअप पलटी। पान कारोबारी 3 की मौत,जबकि 6 घायल तीन की हालत गम्भीर।
पान लादकर पिकअप बाराबंकी से बनारस आ रही थी,  हरहुआ पुलिस चौकी के ऊपर ओवरब्रिज पर अचानक पिकअप पलट गई , जिसकी वजह से उसमे पिछे बैठे व्यापारी व कामगार ओवरब्रिज पर बने डिवाइडर पर गिरे , जिसमे से 3 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 6 गम्भीर रूप से घायल है। स्थानीय पुलिस ने तत्काल सभी को पास के निजी हॉस्पिटल ले गयी जहाँ तीन को मृत घोषित कर दिया गया औ 6 घायलों का ईलाज किया जा रहा है। इस घटना में चालक सहित 3 बाल बाल बच गये ये सभी आगे की तरफ बैठे थे।
मृतकों में नान्हू 22 सत्यनाम 30 रोशन लाल 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम कसेरा थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ के बताये गये जबकि घायलों में उमाशंकर,रंजीत, सीताराम,अरविंद,राजेन्द्र व चालक रिंकू शामिल है।इसमे से तीन की हालत गम्भीर बताई गई जबकि चालक बाल-बाल बचा।घायलों में ज्यादातर लखनऊ व बाराबंकी के पान कारोबारी बताये जा रहे है। पुलिस ने सभी मृतक एवं घायलो के परिवार को सूचना दे दिया है।
 रिपोर्ट घनश्याम गुप्ता 


जीएसटी ने करोड़ों का फर्जीवाड़ा पकड़ा

फतेहाबाद। जीएसटी ने हिसार और फतेहाबाद में 1500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। बैंकों से मिलने वाले गिफ्ट कार्ड खरीदकर पहले तो जीएसटी की चोरी की गई और उसके बाद कार्ड बेचकर रिफंड और कार्ड बिक्री पर मिलने वाले कमीशन का करोड़ों रुपये का भी गोलमाल कर दिया। वहीं सभी दस्तावेज फर्जी लगाए गए। मामले में फतेहाबाद के भट्टू से गिफ्ट कार्ड के एक सप्लायर के घर से बोरियों में रखे 950 मोबाइल फोन और 29 हजार सिम कार्ड मिले। यही नहीं, हजारों की तादाद में फेक आइडी बरामद हुई है।


फिलहाल इस फर्जीवाड़े में सात फर्मों के नाम सामने आए हैं। कुछ दिन पहले एक रिफंड के मामले की जांच के दौरान फर्जीवाड़ा सामने आया तो जांच शुरू हुई। प्राथमिक तौर से दिल्ली से यह रैकेट संचालित बताया जा रहा है। कई बैंकों की भूमिका भी इस प्रकरण में संदेह के दायरे में है। सेंट्रल जीएसटी के हिसार मंडल के असिस्टेंट कमिश्नर सचिन अहलावत ने बताया है कि कुछ बैंक खातों की जांच की जा रही थी। इनमें से कुछ खातों में पिछले आठ-दस माह के अंदर ही करीब 1500 करोड़ के गिफ्ट कार्ड खरीदे गए। इनकी गहनता से जांच की गई तो सारा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए सिम कार्ड से लेकर आधार नंबर, पेन नंबर तक फर्जी लगाए गए। अभी सात ही फर्म-एजेंसियों की तरफ से यह खरीद-फरोख्त सामने आई है। जांच में फर्म और रकम कई गुना अधिक होने की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही कई फर्म भी नकली पाई गई हैं।


लगे स्मार्ट मीटर, मिलेगी प्रीपेड की सुविधा



प्रीपेड मीटरिंग के तहत तैयार हुआ टैरिफ, मंजूरी का इंतजार


जिन उपभोक्ताओं के लग चुके स्मार्ट मीटर, उन्हें ही मिलेगी प्रीपेड की सुविधा



चंडीगढ़। हरियाणा सरकार जल्द शुरू होने वाली बिजली की प्रीपेड सुविधा के तहत उपभोक्ताओं को इंसेंटिव देने की तैयारी कर रही है। इसका मकसद प्रणाली के प्रति उपभोक्ताओं को आकर्षित करना है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस सिस्टम के तहत मौजूदा घरेलू टैरिफ से पांच फीसदी तक सस्ती बिजली दिए जाने का प्रस्ताव है। बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) ने इस योजना और प्रोग्रेस रिपोर्ट से हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के चेयरमैन डीएस ढेसी को भी अवगत करवा दिया है। 



 


डेढ़ लाख उपभोक्ता लगवा चुके हैं स्मार्ट मीटर
प्रीपेड बिलिंग की सुविधा उन्हीं बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी, जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इन्हीं स्मार्ट मीटरों में प्रीपेड सिस्टम इंस्टॉल होगा। जिसके तहत उपभोक्ता स्वेच्छा से रेगुलर टैरिफ या फिर प्रीपेड टैरिफ के तहत बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे। विभाग ने दिसंबर 2021 तक हरियाणा में 10 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। अभी तक 1.5 लाख उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवा चुके हैं। सुविधा के तहत उपभोक्ता खुद ही अपने बिजली के मीटर को रिचार्ज कर सकेंगे।

स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। डेढ़ लाख के करीब जो स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं। उनमें जल्द ही प्रीपेड सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए टैरिफ तैयार किया गया है। मंजूरी के बाद ही फाइनल किया जाएगा। मगर यह तय है कि प्रीपेड सिस्टम से बिजली इस्तेमाल करने पर उपभोक्ताओं को इंसेंटिव जरूर दिया जाएगा।

शत्रुजीत कपूर


प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना


वीरेंद्र पुरी


चंडीगढ़। हरियाणा के छोरे गौरव ने एक फिल्म बनाई जो की गाय पर हो रही राजनीति पर आधारित है जिसको अमेरिका के प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। ‘काऊमेडी’ गौरव आसरी के निर्देशन में बनी दूसरी शॉर्ट फिल्म है और इस साल जुलाई में अमेरिका में होने वाले समारोह में दिखाई जाएगी। फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) पुणे से ग्रेजुएट गौरव आसरी आजकल एफटीआईआई में ही पढ़ा रहे हैं। अपनी फिल्म के बारे में वह बताते हैं कि यह देश मौजूदा राजनीतिक हालात पर एक कटाक्ष है। यह फिल्म एक गौरक्षक की कहानी है जिसे गौकशी से बचाई गई एक गाय अपने घर में रखनी पड़ती है।


गौरव आसरी कहते हैं, ’न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का चयन सम्मान की बात है। लेकिन उससे भी ज्यादा यह एक जिम्मेदारी की बात है कि हमारी फिल्मों के जरिए विदेशों में रहने वाले लोग भारत को देखते-समझते हैं तो हम उसका ईमानदार चित्रण करें। ‘काऊमेडी’ की तारीफ कई बड़े फिल्मकार कर चुके हैं।जानीमानी फिल्मकार दीपा मेहता ने इस फिल्म के बारे में कहा, ‘मुझे मां और राजनीति को लेकर इस फिल्म की व्यंग्यात्मक अवधारणा बहुत पसंद आई। यह बहुत मजाकिया फिल्म है और लेकिन चुपके-चुपके कुछ कहती है। एक अन्य मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने इसे बहुत अच्छी भावनाओं से बनाई गई फिल्म बतायान्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोह है जिसका आयोजन इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल करती है। अमेरिका में भारतीय फिल्मों का यह सबसे पुराना समारोह है जहां पिछले साल शेखर कपूर से लेकर ऋतेश बत्रा जैसे नामी फिल्मकारों की फिल्में दिखाई गई थीं।


कैथल के रहने वाले हैं गौरव आसरी




गौरव आसरी कैथल के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईएमसी, दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और लंबे समय तक एफएम रेडियो पर आरजे भी रहे हैं। एफटीआईआई से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने फिल्म लेखन और निर्देशन शुरू किया।उनकी शॉर्ट फिल्म ‘बंजर’ को 2018 में कई फिल्म समारोहों में दिखाया गया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्टोरी समेत कई अवॉर्ड्स भी मिले थे। गौरव आसरी को कहानियां और नाटक लिखने में भी महारत हासिल है। उनके लिखे नाटक ‘सांप’ का कई जगह मंचन हो चुका है।


बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में किया प्रदर्शन

रुद्रपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सरकारी बसों के किराया बढ़ाने व पेट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि करने और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर यहां की जनता को लूटने का कार्य किया है। कच्चे तेल के दामों भारी गिरावट आयी है। इसका फायदा आम जनता को मिलना चाहिए था, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार खजाना भरने में जुटी है। कहा कि मुख्यमंत्री ने रोडवेज बसों के किराए में दोगुनी से भी ज्यादा वृद्धि कर गरीब विरोधी निर्णय लिया है। प्रदेश की गरीब जनता का रोडवेज बसों से यात्रा करना ही एकमात्र साधन है और मुख्यमंत्री ने यहां की गरीब जनता से किराए में दोगुनी वृद्धि कर वह साधन भी छीनने का कार्य किया है। महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि गरीबों के पास खाने के लिए राशन भी नहीं है। वे इतने महंगे किराए से सफर कैसे करेंगे। इसकी मुख्यमंत्री को कोई चिंता नहीं है। वह सिर्फ बंद कमरों में बैठकर जनता विरोधी फैसले ले रहे हैं। सरकार को प्रदेश की जनता सबक सिखाने को तैयार बैठी है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व नेता लॉकडाउन में सभी नियमों का पालन करते हुए जनता की सेवा में लगे हुए हैं। कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ देहरादून में झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। उसके उलट सत्ता पक्ष के नेता सभी कार्यक्रमो में खुलेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते है। कहा कि प्रशासन सत्ता के आगे नतमस्तक हो चुका है। वहां प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, महामंत्री पुरुषोत्तम अरोड़ा, विजय अरोड़ा, अनुभव चैधरी, पार्षद मोहन खेड़ा, दिलीप अधिकारी, नंद लाल, इंद्रजीत सिंह, पवन वर्मा, सीपी शर्मा, मोहन तिवारी, कैलाश राठौड़, बाबू खान, सुमित राय, डॉ सोनू खान, रणजीत तिवारी, आशित बाला आदि मौजूद थे।


बिजली गिरने से हुई मौतों पर दु:ख जताया

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दु:ख जताया है। सरकार से पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र समुचित आर्थिक सहायता की मांग उठाई है। बसपा की मुखिया ने शुक्रवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा, “यूपी व बिहार राज्य में अति-वृष्टि, ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने से फसल व सम्पत्ति आदि की व्यापक हानि के साथ-साथ अनेक लोगों की हुई मौत अति-दु:खद। सरकार पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र समुचित अनुग्रह राशि देकर उनकी समय से मदद करे, यह बीएसपी की मांग है।” इसके पहले उन्होंने लिखा कि जेवर की तरह लम्बी प्रतीक्षा के बाद कुशीनगर हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय दर्जा मिलना खासकर यूपी के लिए अच्छी बात है, क्योंकि जगजाहिर है कि बुद्धिस्ट सर्किट के तहत कुशीनगर एयरपोर्ट को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की तैयारी बीएसपी शासनकाल में ही शुरू हुई थी। अब सरकार इसे जल्द पूरा करे।


निजी अस्पतालों की मनमानी पर लगाम

राणा ओबरॉय

चंडीगढ़। कोरोना वायरस के दौरान प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मरीजों से मनमाने पैसे वसूल करने पर हरियाणा सरकार ने लगाम लगाने का प्रयास किया है। सरकार ने शुक्रवार को प्राइवेट अस्पतालों द्वारा लिए जा रहे बेड चार्ज के रेट तय कर दिए। अब आइसोलेशन बेड के लिए 8 हजार से 10 हजार रुपये के बीच देने होंगे।

स्वास्थ्य विभाग के एडिशन चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) राजीव अरोड़ा द्वारा जारी पत्र के अनुसार नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड आफ हास्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) की मान्यता प्राप्त करने वाले अस्पताल में आइसोलेशन बेड के लिए 10 हजार रुपये देने होंगे। इसके अतिरिक्त एनबीएच से गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल में आइसोलेशन बेड के लिए 8 हजार रुपये रेट तय किए गए हैं।

इसी तरह बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू के लिए नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड आफ हास्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 15 हजार रुपये देने होंगे जबकि एनबीएच से गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल में 13 हजार रुपये देने होंगे।

वेंटिलेटर वाले आईसीयू के लिए नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड आफ हास्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 18 हजार रुपये देनें होंगे जबकि एनबीएच से गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल में 15 हजार रुपये इस बेड के लिए रेट तय किए गए हैं।

बीते दिनों हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया था बयान

प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजों से मनमाने रेट वसूल करने की लगातार शिकायतें आ रही थी। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बयान दिया था कि वे जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों के रेट तय करेंगे। जिस भी व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाना है, वे करवाएं लेकिन रेट तय होने से कम से कम उसे लूटा तो नहीं जाएगा।

किशोरी से खेत में 3 लोगों ने गैंगरेप किया

कपिल यादव की रिपोर्ट



बरेली। थाना क्षेत्र भुता के गांव में खेत पर अपने पिता को खाना देने जा रही किशोरी को रास्ते में रोककर गन्ने के खेत में तीन लोगों ने गैंगरेप किया। गंभीर हालत में घर पहुंची किसी ने अपने परिजनों को घटना बताई। परिजनों ने दो के खिलाफ नामजद व एक के खिलाफ अज्ञात में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र भत्ता के एक गांव की नाबालिग 13 वर्षीय किशोरी साइकिल से अपने पिता को खेत पर खाना देने जा रही थी आरोप है कि गांव के सतीश एवं उसके दो अन्य साथियों ने किशोरी को रास्ते में रोक लिया। किशोरी ने उनसे छूटकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद आरोपियों ने किशोरी को घसीटते हुए गन्ने के खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। वारदात के बाद आरोपी किशोरी को खेत में ही बदहवास हालत में छोड़कर भाग गए। जैसे-तैसे गंभीर हालत में किशोरी अपने घर पहुंची। उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिवार के लोग बेटी को थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के सतीश, बिथरी चैनपुर के सैदपुर कुर्मियान के निसार एवं एक अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।



रोडवेज परिसर में कंडक्टर को मारी गोली

आजमगढ़: रोडवेज परिसर में घुसकर बदमाशों ने कंडक्टर को मारी गोली

आजमगढ़। शहर के रोडवेज परिसर में गुरुवार देर रात सो रहे कंडक्टर को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में कंडक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंडक्टर शेष नारायण पांडे जहानागंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि पहले वह नोएडा के सिकंदराबाद डिपो में तैनात था। सूचना मिलते ही घटना के थोड़ी देर बाद एसपी सिटी पंकज पांडेय के साथ शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक घायल कंडक्टर शेष नारायण पांडे जहानागंज थाने के धरमपुर गांव का निवासी है। वह रोडवेज का रेगुलर कर्मचारी है। आजमगढ़ डिपो में तैनात है। उसका सुबह भाइयों से जमीनी विवाद हुआ था। कंडेक्टर को शुक्रवार सुबह बस लेकर दिल्ली जाना था। ऐसे में वह रोडवेज कैपस में स्थित आवास में सोया हुआ था। तभी किसी ने उसे गोली मार दी। कमर में गोली लगने से वह घायल हो गया। लोग जब तक कुछ समझ पाते की आरोपी मौके से फरार हो गये।

इंदिरा की पोती हूं अघोषित प्रवक्ता नहीं

कानपुर शेल्टर होम केस: प्रियंका गांधी बोलीं- मैं इंदिरा की पोती हूं, BJP की अघोषित प्रवक्ता नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर शेल्टर होम केस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह इंदिरा गांधी की पोती हैं, कोई अघोषित भाजपा प्रवक्ता नहीं। प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है। मेरा कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपेगेंडा को आगे रखना नहीं है। यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिजूल की धमकियां देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है।

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूंगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित बालिका संवासिनी गृह में एक के बाद एक 7 युवतियों के गर्भवती पाए जाने और 57 के कोरोना संक्रमित (COVID-19 Positive) होने का मामला सामने आया था।

जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूँगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।

शेल्टर होम की बच्चियों के गर्भवती और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजा था। आयोग ने सूबे के मुख्य सचिव और डीजीपी से इस मामले में जवाब मांगा गया था। इसके अलावा इस मामले में राज्य महिला आयोग ने भी कानपुर डीएम से रिपोर्ट मांगी थी।

सख्त कार्रवाई की मांग

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में राजकीय बालिका संरक्षण गृह में 7 लड़कियों के प्रेग्नेंट होने के मामले में सियासी हमलों के बीच प्रयागराज में अधिवक्ता डॉक्टर फारुख खान ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। पत्र में चीफ जस्टिस से मामले का स्वत संज्ञान लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की गई है। अधिवक्ता ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि कानपुर सेंटर होम की सभी नाबालिग लड़कियां कोरोना संक्रमित मिली हैं। एक लड़की एचआईवी और एक लड़की हेपिटाइटिस सी से संक्रमित है। पत्र में लड़कियों के साथ हुए अन्याय को जुवेनाइल जस्टिस के खिलाफ बताया गया है। पत्र में अधिवक्ता ने शेल्टर होम की व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

बकरियों से लदा ट्रक, ट्रेलर से टकराया

बकरियां ले जा रही ट्रक ट्रेलर से टकराई

हादसे में टूटा ट्रक चालक का पैर

कोखराज कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम ककोढा चौराहे के पास हाईवे  रोड़ पर तीन बजे भोर में बकरियों से लदी ट्रक कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। जिसकी रफ़्तार तेज थी।और मोड़ आने पर ट्रक ड्राईवर अपनी ट्रक को रोक नहीं सका आगे जा रहे ट्रेलर में जा टकराया। जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इस हादसे में ट्रक ड्राईवर के दोनों पैर टूट गए।

वाहनों के टक्कर की आवाज और शोर शराबा सुन कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँच कर दुर्घटना ग्रस्त ट्रक में फसे घायल ड्राईवर को ट्रक से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालात गम्भीर बताई जा रही है कोखराज थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची सुबह तक घटनास्थल पर पुलिस मौजूद रही और रोड से ट्रक को क्रेन से खिचा कर पुलिस द्वारा जाम हटवाया गया।

अजीत कुशवाहा 

कौशाम्बी में प्रवेश कर गया टिड्डी दल

कौशाम्बी जिले में भी प्रवेश कर गया टिड्डियों का दल

किसानों के लिए चिंता का विषय कैसे करें फसलों की रक्षा किसान परेशान 

तिल्हापुर मोड़/कौशाम्बी। टिड्डियों का दल इन दिनों कौशांबी जनपद के यमुना नदी के किनारे के गांव में प्रवेश कर गया है। टिड्डियों के दल के प्रवेश कर जाने से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। टिड्डियों का यह दल जिस खेतों में बैठता है उसकी पूरी फसल चटकर जाता है। जिससे किसान फसलों के नुकसान को देखकर चिंतित।

 कौशाम्बी जिले  के सीमा में प्रवेश किए टिड्डियों के दल ने चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ ,मनौरी बाजार ,चायल ,गिरिया. दुर्गापुर .नेवादा, तिलगोरी,  आदि गांव में इनके झुंड आसमान में देखे जा रहे हैं महीनों से टिड्डियों का दल देश मे जगह जगह घूम रहा है जो अब कौशाम्बी पहुँच चुका है। अब इस पर प्रशासन को ध्यान देने की मांग किसानों ने की है।

मदन कुमार केशरवानी

दिल्ली होटलों में नहीं ठहराएंगे चीनी

होटल एवं रेस्टॉरेंट एसोसिएशन ने की आज घोषणा - कैट के अभियान का किया समर्थन 
    जफीर उद्दीन 
नई दिल्ली। कनफेडेरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चीनी सामान के बहिष्कार के आव्हान को अपना बड़ा समर्थन देते हुए आज दिल्ली के बजट होटलों एवं गेस्ट हाउस  के संगठन दिल्ली होटल रेस्टोरेंट एन्ड ओनर्स एसोसिएशन (डीएचआरआओए ) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है की चीन की नापाक हरकतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है की दिल्ली के होटल तथा गेस्ट हाउस में अब से किसी भी चीनी व्यक्ति को ठहराया नहीं जाएगा !दिल्ली में लगभग 3000 बजट होटल और गेस्ट हाउस हैं जिनमें लगभग 75 हजार कमरे हैं ! 


दिल्ली होटल एवं रेस्टॉरेंट ओनर्स एसोसियशन के महामंत्री महेंद्र  गुप्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया की चीन जिस प्रकार से भारत के साथ व्यवहार कर रहा है और उसने जिस तरीके से भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या की है, उसको लेकर दिल्ली के सभी होटल व्यवसायिओं में बेहद गुस्सा है और ऐसे समय में जब कैट ने देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का अभियान चलाया है उसमें दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस व्यवसायी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे और उसी को देखते हुए हमने यह फैसला किया है की अब से दिल्ली के किसी भी बजट होटल अथवा गेस्ट हाउस में किसी भी चीनी व्यक्ति को ठहराया नहीं जाएगा ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी सी भरतिया एवं  राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल ने करनेजी वॉइस न्यूज़ एजेंसी को बताया की हम इसका स्वागत करते है तथा इससे यह स्पष्ट है की कैट द्वारा शुरू किया गया चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आवाहन से देश के विभिन्न वर्गों के लोग जुड़ रहे हैं ! उन्होंने कहा की इसी सिलसिले में कैट अब ट्रांसपोर्ट, किसान, हॉकर्स, लघु उद्योग ,उपभोक्ता स्वयं उद्यमी , महिला उद्यमी के राष्ट्रीय संगठनों से संपर्क कर उन्हें भी इस अभियान से जोड़ेगा ! 


वहीँ दूसरी ओर कैट देश के मीडिया वर्ग , प्राइवेट संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी , शिक्षक वर्ग, आइएइस एवं आईपीएस अधिकारी, आईआरएस , इंडियन फारेस्ट सर्विस के अधिकारी, सरकारी कर्मचारी, धर्मगुरु, मोटिवेशनल स्पीकर्स, सेवानिवृत जज एवं न्यायिक अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कम्पनी सेक्रेटरी, सेवानिवृत अधिकारी, सेनाओं के सेवानिवृत अधिकारी, देश भर में काम कर रहे पुलिसकर्मी, सेवानिवृत पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसी पैरा मिलिट्री फाॅर्स के कार्यरत एवं सेवानिवृत अधिकारी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियशन एवं अन्य अनेक वर्गों के संगठनों से संपर्क कर उन्हें भी इस अभियान से जोड़ेगा  और " भारतीय सामान-हमारा अभिमान " के राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अभियान को और तेजी के साथ देश भर में चलाएगा ! उन्होंने कहा की इस बार चीन को सबक सिखाने में भारत के लोग दृढ़ संकल्प से जुड़ेंगे और दिसंबर 2021 तक चीन से आयात होने वाले सामान में 1 लाख करोड़ रुपये की कमी करेंगे और जो पैसा चीन से खरीदी में जाता है वो 1 लाख करोड़ रूपये भारत की अर्थव्यवस्था में लगेगा !


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


  जून 27, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-319 (साल-01)
2. शनिवार, जूूून 27, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- सप्तमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:28।


5. न्‍यूनतम तापमान 26+ डी.सै.,अधिकतम-38+ डी.सै.। तेज हवाओं के साथ बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...