शनिवार, 20 जून 2020

हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन इस्तेमाल

की जा रही थी हथियारों की तस्करी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान का एक जासूसी ड्रोन मार गिराया है। इस ड्रोन से सुरक्षाबलों ने हथियार भी बरामद किये हैं, जिसके बाद ये आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान द्वारा सीमा पार हथियारों की तस्करी के लिये ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सुबह करीब 5:10 बजे पाकिस्तानी जासूसी ड्रोन को गोली मार गिराया गया है। यह ड्रोन कठुआ के पनसार में दिखा दिया था। सीमा सुरक्षा बल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा के भीतर गिराया गया है, उससे हथियार भी बरामद हुए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए भी इन ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीएसएफ की पेट्रोल पार्टी को यह ड्रोन सुबह 5.10 बजे दिखाई दिया। जिसके बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए बीएसएफ के सिपाहियों ने 9 राउंड गोलियां चलाईं और भारतीय सीमा से 250 मीटर अंदर इस ड्रोन को मार गिराया गया। घटना के बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने हीरानगर सेक्टर के बबिया पोस्ट पर सुबह 8.50 बजे गोलीबारी भी की।


क्वॉरेंटाइन सेंटर से संक्रमित परिवार भागा

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने के बाद वह परिवार समेत फरार हो गया है। इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किले बढ़ गई है। वहीं, आसपास रहने वालों में भी कोरोना संक्रमित होने का डर व्याप्त है। सीएचसी अधीक्षक ने कहा- युवक की तलाश की जा रही है। वहीं, कासिमपुरा थाने में संक्रमित के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी लिखा जा रहा है।


पुलिस दर्ज कर रही केस 15 जून को दिल्ली से लौटा था युवक, 17 जून को लिया गया था सैंपल

दरअसल ये मामला कछौना के ग्राम तेरवा दहिगवां (गौसगंज) का है जहाँ गांव निवासी 18 साल का एक युवक 15 जून को दिल्ली से अपने घर आया था। 17 जून को उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, जोकि 18 जून को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। शुक्रवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेने गई। युवक की तलाश की जा रही है। परिवार में छह लोग हैं। उस विधिक कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है। तो वह टीम को बरगलाकर परिवार समेत घर से भाग गया। कासिमपुर व कछौना पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।वही घर के अगल बगल रहने वाले लोग संक्रमित होने की आशंका से सहमे हैं। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। परिवार में छह लोग हैं। उस विधिक कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है।


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने के बाद वह परिवार समेत फरार हो गया है। इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किले बढ़ गई है। वहीं, आसपास रहने वालों में भी कोरोना संक्रमित होने का डर व्याप्त है। सीएचसी अधीक्षक ने कहा- युवक की तलाश की जा रही है। वहीं, कासिमपुरा थाने में संक्रमित के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी लिखा जा रहा है।


पुलिस दर्ज कर रही केस 15 जून को दिल्ली से लौटा था युवक, 17 जून को लिया गया था सैंपल

दरअसल ये मामला कछौना के ग्राम तेरवा दहिगवां (गौसगंज) का है जहाँ गांव निवासी 18 साल का एक युवक 15 जून को दिल्ली से अपने घर आया था। 17 जून को उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, जोकि 18 जून को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। शुक्रवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेने गई। युवक की तलाश की जा रही है। परिवार में छह लोग हैं। उस विधिक कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है।

तो वह टीम को बरगलाकर परिवार समेत घर से भाग गया। कासिमपुर व कछौना पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।वही घर के अगल बगल रहने वाले लोग संक्रमित होने की आशंका से सहमे हैं। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। परिवार में छह लोग हैं। उस विधिक कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है।


मुंबई हमले का मुख्य आरोपी राणा अरेस्ट

हुसैन दो दिन पहले ही अमेरिका में जेल से रिहा हुआ था


लॉस एंजिल्स/मुंबई। यूएस अथॉरिटी ने पाकिस्तानी आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को गिरफ्तार किया है। तहव्वुर हुसैन 26/11 मुंबई आतंकी हमले में वॉन्टेड है। यूएस अथॉरिटी ने तहव्वुर हुसैन को लॉस एंजिलिस से गिरफ्तार किया है। हुसैन दो दिन पहले ही अमेरिका में जेल से रिहा हुआ था लेकिन अथॉरिटी ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया है और भारत लगातार उसके प्रत्यर्पण की मांग भी कर रहा है। तहव्वुर हुसैन पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड हेडली का सहयोगी रहा है और उसने 26/11 आतंकी हमलों की साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारत अमेरिका से लगातार उसे प्रत्यर्पित करने की मांग कर रहा है। तहव्वुर ने एक याचिका लगाई थी, जिसमें उसने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही थी। इसके बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया था। अब अमेरिकी एजेंसी ने उसे भारत द्वारा लगाए गए आरोपों में गिरफ्तार किया है, लेकिन भारतीय एजेंसियों का हुसैन पर पूरा ध्यान था, जिसे ध्यान में रखते हुए उसे एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया।


मुंबई हमले का मुख्य आरोपी है तहव्वुर राणा


तहव्वुर हुसैन राणा को जूरी ने 10 जून 2011 को दोषी ठहराया था। उसे डेनमार्क के अखबार पर हमले की साजिश रचने तथा लश्कर ए तैयबा की मदद करने के जुर्म में दोषी ठहराया गया था। राणा पिछले करीब 10 साल से अमेरिका की जेल में है। आरोप है कि उसने आतंकी समूहों की मदद की थी।


मुंबई आतंकी हमले में 160 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। इसमें कई विदेशी नागरिक भी मौजूद थे। ये आतंकी हमला लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों द्वारा किया गया था। सुरक्षा दलों ने नौ आतंकियों को मार गिराया था जबकि एक आतंकी अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था। कसाब को 21 नवंबर 2012 को पुणे की यरवडा जेल में फांसी दी गई थी। जांच में पता चला था कि राणा मुंबई आने के बाद ताज होटल में भी रुका था और यहीं से उसने पूरा प्लान भी तैयार किया था। इसके बाद नवंबर 2008 में मुंबई में हमले हुए थे और आतंकियों के मुख्य निशानों में से एक ताज होटल भी था।


1000 खेलो इंडिया केंद्र स्थापित होगा

नई दिल्ली। सरकार ने पूरे देश में जिला स्‍तर पर एक हजार खेलो इंडिया केन्‍द्र स्‍थापित करने का फैसला किया है। इन केन्‍द्रों को पूर्व चैम्पियन चलायेंगे या उन्‍हें कोच के रूप में रखा जायेगा। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने इस फैसले के बारे में कहा कि सरकार भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने का प्रयास कर रही है। इसलिये हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि खेल युवाओं के लिये एक उपयुक्‍त करियर विकल्‍प बने।


विगत दिनों केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने फैसला लिया है कि सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में स्थित खेल सुविधा परिसरों को खेलों इंडिया राज्य उत्कृष्टता केन्द्रों के रूप में विकसित किया जायेगा।पहले चरण में आठ राज्यों- कर्नाटक, ओडिसा, केरल, तेलंगाना, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में इन परिसरों का विकास किया जायेगा।


खेलो इंडिया के एथलीटों को 30-30 हजार रुपये जारी किए भारतीय खेल प्राधिकरण ने


केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि इन परिसरों की स्थापना ओलंपिक खेलों में भारत का प्रदर्शन बेहतर करने के उद्देश्य से की जा रही है। इनकी स्थापना का उद्देश्य प्रत्येक राज्य में विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है।उन्होंने बताया कि इन परिसरों का चयन सरकार की एक विशेषज्ञ समिति द्वारा किये गये विश्लेषणों के पश्चात किया गया है।


वेबीनार के साथ खेलो इंडिया ई-पाठशाला का उद्घाटन


इन परिसरों में खेल के क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभाओं की पहचान की जायेगी और फिर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा।इन परिसरों का संचालन और देखभाल संबंधित राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश देश की जिम्मेदारी होगी। प्रशिक्षकों, उपकरणों, कर्मचारियों और आधारभूत ढांचे पर होने वाला खर्च खेलों इंडिया योजना के तहत उपलब्ध कराया जायेगा।


लगातार 14 वें दिन भी हुई मूल्य में वृद्धि

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार 14वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 51 पैसे जबकि डीजल 61 पैसे महंगा हो गया है। इस बढ़त के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो वहीं डीजल 77.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है। लगातार 14 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 7.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमत 8 रुपये प्रति लीटर से अधिक बढ़ गई है।


शुक्रवार को कितनी बढ़ी थी कीमत


तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 56 पैसे, 54 पैसे, 55 पैसे 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दीं. डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 63 पैसे, 57 पैसे, 60 पैसे और 54 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।


कच्चे तेल का क्या है हाल


अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर शुक्रवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 41.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले ब्रेंट का भाव 42.01 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 39.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि डब्ल्यूटीआई का भाव इससे पहले 39.48 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।


तीसरे फेज़ से गुजर रहा है कोरोना

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का प्रसार ‘तेजी से’ हो रहा है और गुरुवार को एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आए। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि नए मामलों में से लगभग आधे उत्तर और दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप से हैं। दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया से भी मामले काफी संख्या में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम नए और खतरनाक चरण में हैं। महामारी को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक कदमों की अब भी आवश्यकता है। अनेक लोग घर में रहने से निराश हैं और देश अपने समाजों को खोलने के लिए उत्सुक हैं।


 टेड्रोस ने कहा कि वायरस अब भी ‘तेजी से फैल रहा है’ और फिज़िकल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और हाथ धोने जैसे कदम अब भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि मृतक संख्या खास तौर पर शरणार्थियों में अधिक होगी, जिनमें से 80 प्रतिशत से अधिक विकासशाील देशों में रहते हैं। कोरोना वायरस दुनियाभर में अपना प्रकोप दिखा रहा है। 19 जून को ही दुनियाभर में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 87 लाख के आंकड़े को पार गई है। जबकि वर्ल्डोमीटर के मुताबिक इस वायरस की चपेट में आने की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 460,691 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इन सब के बीच अच्छी खबर है ये है कि 45 लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज़ ठीक भी हुए हैं। इस वक्त एक्टिव केस की बात करें तो पूरी दुनिया में 36 लाख 49 हज़ार 606 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में दुनियाभर से कोरोना वायरस के मामले आने में वृद्धी दर्ज की गई है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन की शीर्ष वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कोरोना वायरस का टीका आने को लेकर आशावादी बयान दिया। उन्होंने कहा कि संगठन इस साल के आखिर से पहले कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध होने को लेकर आशावादी है।


भविष्य में इस घातक वायरस से बचाने वाले टीके के संदर्भ में उन्होंने कहा कि लगभग 10 उम्मीदवार मानव परीक्षण के चरण में हैं और इनमें से कम से कम तीन उम्मीदवार उस नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं, जहां एक टीके का प्रभाव साबित होता है। कारगर टीके को लेकर डब्ल्यूएचओ के प्रयास का उल्लेख करते हुए स्वामीनाथन ने कहा, “मुझे उम्मीद है। मैं आशान्वित हूं, लेकिन टीका विकसित करना एक बेहद जटील प्रक्रिया है और इसमें बहुत अधिक अनिश्चित्ता भी है। अच्छी बात यह है कि हमारे पास कई अलग-अलग उम्मीदवार और प्लेटफॉर्म हैं।” उन्होंने कहा, “अगर हम भाग्यशाली हैं, तो इस साल के अंत तक एक या दो कामयाब उम्मीदवार होंगे।


मेडिकल फैक्ट्री में अचानक हुआ ब्लास्ट

लखनऊ/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीबीडी के पास मेडिकल फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 महिलाएं बुरी तरह से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक रात के करीब 9 बजे कुछ फटने की जोरदार आवाज लोगों को सुनाई दी, बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में धमाका तब हुआ जब फैक्ट्री में बॉयलर में रसायन मिलाया जा रहा था, ब्लास्ट होने के बाद लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी।


आठ एंबुलेंस नेकिाय बचाव कार्य
जानकारी मिलने के बाद ही मौके पर आठ एंबुलेंस भेजी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और फैक्ट्री में आग लगने के कारण की छानबीन में पुलिस जुट गई की आखिरकार बॉयलर फटा कैसे?


यह घटना लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के फैजाबाद रोड पर तिवारी गंज स्थित उत्तर्धौना गांव के पास की है, जहां देर शाम अचानक अफरा-तफरी मच गई। फिर पता चला कि फैक्ट्री में बॉयलर में विस्फोट हुआ है। यह धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री में लगे टीन से काफी दूर जा गिरे और दीवारों में दरार आ गई।


फतेहपुर निवासी एक मजदूर स्वरूप सिंह की मौत


बताया जा रहा कि फैक्ट्री में हुए धमाके की आवाज इतनी ज्यादा थी कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी। फैक्ट्री में मौजूद दो महिलाएं सवेरा और सकीना गुमसुम हो गई। वह घटना के बारे में कुछ बता नहीं पा रहे हैं और बुरी तरह से घायल हैं, वह घटना में फतेहपुर निवासी एक मजदूर स्वरूप सिंह की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।


सुनील पुरी


मामले में पुलिस कर रही लगातार जांच

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है और इस मामले में पुलिस अब तक कुल 12 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। गुरुवार को मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से करीब 10 घंटों को पूछताछ की।


रिया ने पुलिस को बताया कि सुशांत ने क़रीब एक साल पहले जब वो रिलेशनशिप में नहीं थे उनसे यशराज फ़िल्म छोड़ने के लिए कहा था। रिया ने पुलिस को बताया – ‘मुझे सुशांत ने कहा था कि तुम यशराज फ़िल्म छोड दो, मैं भी छोड रहा हूं. सुशांत से जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो सुशांत ने ज़्यादा कुछ नहीं कहते हुए बसा यशराज छोड़ने के लिए कहा. लेकिन रिया ने ऐसा नहीं किया क्योंकि उसे ऐसा कोई अनुभव नहीं हुआ था। रिया ने सुशांत और अपने रिश्ते के बारे में बताया कि सुशांत यशराज फ़िल्म की SHUDH DESI ROMANCE से फ़िल्म कर रहा था और मैं यशराज फ़िल्म की MERE DAD KI MARUTI की शूटिंग कर रही थी। तभी पहली बार हम दोनों मिले, फिर इंडस्ट्री की पार्टीज़ में मुलाक़ात होना शुरू हुई और हमारी दोस्ती हुई. फिर साल 2019 में सुशांत ने माझे प्रपोज किया. सुशांत ने मुझ से कहा ‘मैं indirectly तुमसे नहीं कह सकता इसीलिये सीधे कह रहा हूं। मैं तुम्हें पसंद करता हूं. तुम्हें अपनी गर्लफ़्रेंड बनाना चाहता हूं.’ रिया को भी सुशांत पसंद थे और दोनों के बीच रिश्ता शुरू हुआ।


रिया ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2019 में दिल बेचारा फ़िल्म पूरी करने के बाद से सुशांत को डिप्रेशन होने के संकेत मिलने लगे थे. शुरुआत में सुशांत ने उसे नज़रअंदाज़ करना शुरू किया लेकिन धीरे धीरे तकलीफ़ बढ़ने लगी. रिया के मुताबिक़ वही सुशांत को डॉक्टर के पास ले गई और सुशांत का इलाज शुरु कराया. रिया के मुताबिक़ सुशांत दवाइयां ठीक से नहीं ले रहे थे.


रिया ने सुशांत के साथ रहकर उसका एक ख़्याल रखा. लेकिन एक दिन सुशांत में ही रिया से कहा कि वो कुछ दिनों के लिए यहां से चली जाए. सुशांत ने बताया कि वो कुछ दिनों के लिए अकेले रहना चाहता है. सुशांत के लगातार कहने के बाद रिया सुशांत के घर से चली गई.


रिया ने बताया कि वो दोनों रूमी ज़ाफ़री के निर्देशन में एक फ़िल्म करनेवाले थे जिसे वासू भगनानी प्रोड्यूस करने वाले थे. फ़िल्म फ़रवरी में फ़्लोर पर जानेवाली थी फिर मे में शूटिंग शुरु होनी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से वैसा नहीं हो पाया. सुशांत अपने फ़्यूचर प्राजेक्ट्स को लेकर काफ़ी उत्साहित थे उसपर काम कर रहे थे. रिया उनके प्रोजेक्ट में भी उनकी मदद कर रही थी.


पुलिस को जानकारी मिली है कि यशराज फ़िल्म में सुशांत को AURANGAZEB फ़िल्म ऑफ़र की थी लेकिन सुशांत ने वो फ़िल्म करने से इंकार कर दिया था. फिर से फ़िल्म अर्जुन कपूर को दे दी गई. बाद में यशराज ने सुशांत को SHUDH DESI ROMANCE फ़िल्म के लिए साइन किया. पुलिस ये पता लगा रही है कि क्या AURANGAZEB फ़िल्म साइन नहीं करने यशराज सुशांत से नाखुश था।


वहीं सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी ने करन जोहर और सुशांत के बीच हुए एक प्रोजेक्ट के बारे में अहम जानकारी दी। श्रुति के मुताबिक़ सुशांत ने धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म DRIVE में काम किया था। सुशांत ने उस फ़िल्म की डबिंग के लिए डेट नहीं दी थी। इस पर जब श्रृति ने जब सुशांत से बात की तो सुशांत ने बताया कि मैं तीन बार डबिंग के लिए डेट दे चुका हूं लेकिन इन्होंने कुछ किया नहीं। पुलिस ये जानकारी ले रही कि क्या इस फ़िल्म को लेकर सुशांत और करन जोहर की धरमा प्रोडक्शन में कोई अनबन हुई थी।


प्रदेश में कुल आंकड़ा हुआ 2000 के पार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 70 नये कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 2000 के पार कर गया है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढकर 2018 हो गयी है। वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केस अभी 703 हैं। वहीं आज स्वस्थ्य हुए मरीजों की बात करें तो प्रदेश में आज एक दिन में 103 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं। कुल स्वस्थ्य मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो 1305 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी हुई है।


प्रदेश में आज एक कोरोना व्यक्ति की मौत हुई है, अस्पताल में भर्ती वो व्यक्ति राजनांदगांव का रहने वाला था। मौत के बाद कराये गये उसके सैंपलिंग में रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। प्रदेश में आज मिले कोरोना मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा जांजगीर से 18 कोरोना मरीज आये हैं, वहीं सरगुजा से 17, रायपुर से 9, बलौदाबाजार से 8, जशपुर से 6, मुंगेली में 4, राजनांदगांव से 3, बिलासपुर से 2, कोरिया और बलरामपुर से 1-1 कोरोना मरीज आये हैं।


86.41 लाख संक्रमित, मृतक 4.59 लाख

कोरोना की महामारी से दुनिया है संकट में, 86.41 लाख लोग संक्रमित, 4.59 लाख बने काल का ग्रास



नई दिल्ली। विश्व भर में कोरोना वायरस (कोविड 19) की चपेट में आने वालों की संख्या 86.41 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 4.59 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के काल का ग्रास बन चुके हैं।


अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 86,41,521 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,59,474 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 14,516 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 3,95,048 हो गई है। इसी अवधि में 375 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,948 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,68,269 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,13,831 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 22,20,961 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,19,112 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में इसके संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख को पार कर चुका है और यहां अब तक 10,32,913 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 48,954 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 5,68,292 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7831 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3,03,285 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,546 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। स्पेन में अब तक 2,45,575 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,315 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 2,38,011 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,561 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,494 लोग संक्रमित हुए हैं और 4638 लोगों की मृत्यु हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1,96,083 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,620 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1,90,299 लोग संक्रमित हुए हैं और 8887 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पेरू में इस महामारी से अब तक 2,44,388 लोग संक्रमित हुए हैं और 7461 की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना से अब तक 1,85,245 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4905 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है। यहां अब 2,00,262 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 9392 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। मेक्सिको में 20,394 , बेल्जियम में 9695, कनाडा में 8408, नीदरलैंड में 6100, स्वीडन में 5053, इक्वाडोर में 4156, स्विट्जरलैंड में 1956, आयरलैंड में 1714 और पुर्तगाल में 1527 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक 1,65,062 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3229 लोगों की मौत हो चुकी है।



सूर्य ग्रहणः 5 घंटे 48 मिनट तक सूतक

नई दिल्ली। वर्ष 2020 का प्रथम सूर्य ग्रहण है। जिसमें सूतक 20 जून को यानी  आज रात्रि 09:16 बजे प्रारम्भ हो जायेगा। ग्रहण स्पर्श 21 जून प्रात 09 बजकर 16 मिनट कंकना क्रती प्रारम्भ। प्रात: 10 बजकर 19 मिनट ग्रहण मध्य दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर कनकनाक्रृती समाप्त होगा। दोपहर  02 बजकर 02 मिनट ग्रहण समाप्त होगा। मॊक्ष 03 बजकर 04 मिनट  ग्रहण अवधि 05 घंटा 48 मिनट सूतक रहेगा। बालक वृद्ध और रोगियों के लिए नहीं होता है।

सूर्य ग्रहण के दरमियान आपके जो भी इष्ट हैं यानी जिस ईश्वर भगवान की आप रोजाना पूजा करते हैं। उन्हीं का ध्यान करते हुए 21 तारीख सूर्य ग्रहण के दरमियान आपने उसी देवता की ज्यादा से ज्यादा मंत्रोच्चारण द्वारा पूजा करनी है।

आप दुर्गा स्तुति / हनुमान चालीसा / बजरंग बान/

 शिव चालीसा / गायत्री मंत्र का उच्चारण, ओम नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण, ओम हेम् ह्रीम क्लीम चामुंडायै विचे 

( आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ कम से कम 12 बार जरूर करें )

 ॐ घृणि आदित्य आए नमः का पाठ कम से कम 11 मालाएं जरूर करें जिन्होंने गुरु मंत्र ले रखा है वह अपने गुरु मंत्र की  भी माला चला  सकते हैं। किसी भी मंत्र का लगातार उच्चारण करते रहे इससे आपको जिंदगी में आने वाले समय में किसी तरह की भी कोई भी परेशानी नहीं होगी आपके  घर में सुख समृद्धि और दौलत के रास्ते खुलेंगे।

धन दौलत और सुख समृद्धि के लिए           

   एक विशेष उपाय

 घर में हर तरह की सुख समृद्धि खुशहाली दौलत शोहरत आपस में प्रेम को पाने के लिए आपको 21 जून सूर्य ग्रहण के दिन ₹1 का सिक्का अपने  पूजा वाले स्थान पर सूर्य देव का ध्यान करते हुए रख देना है और सूर्य ग्रहण के समाप्त होने के पश्चात सिक्के को गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर अपने पैसे वाले स्थान पर रखना है। जिससे आपके घर में बरकत बनी रहेगी धन दौलत की कभी कमी नहीं आएगी।

दानः- दान में आप गेहूं गुड़ एक छोटा सा तांबे का लोटा कुछ दक्षिणा लाल कपड़े में लपेटकर किसी सफाई कर्मचारी को सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद दे दें।

अगर किसी को पित्र दोष लगा हुआ है कुंडली में तो 21 जून ग्रहण वाले दिन वे लोग काला और भूरे रंग का कंबल काले और भूरे रंग की जूते दान में दे सकते हैं। जिससे आपके  पित्र प्रसन्न होंगे और आपको आशीर्वाद देंगे।

स्वामी तूफान गिरी जी महाराज ( मां बगलामुखी उपासक ) श्री पंच दशनाम भैरव जूना अखाड़ा सिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी हिमाचल प्रदेश।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जून 21, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-313 (साल-01)
2. रविवार, जूूून 21, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि- अमावस्या/प्रतिपदा,सूर्य और चंद्र ग्रहण, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:28।


5. न्‍यूनतम तापमान 29+ डी.सै.,अधिकतम-41+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...