रविवार, 7 जून 2020

उत्तराखंड में लगातार मिल रहे हैं नए मरीज

हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन आज दोपहर ढाई बजे जारी हुआ। बुलेटिन के अनुसार आज कुल 38 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। दून में दो कोरोना पाजिटिव के खबर की हेल्थ बुलेटिन में पुष्टि कर दी गई है। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना पाजिटिव की संख्या 1341 हो गई है। जबकि 75 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर रवाना किया गया है। सूबे में अब 824 लोग कोरोना के संक्रमण के चलते चिकित्सालयों में भर्ती हैं। बागेश्वर जिले में आज छह कोरोना मरीज सामने आए हैं। चंपावत में एक, देहरादून में तीन, हरिद्वार में 14, नैनीताल में दो, टिहरी गढ़वाल में तीन और दो यूएस नगर में कोरोना के मामले सामने आए हैं। प्राइवेट लैबों में सात लोगों के सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं।


अभिनय विशेष प्रभाव की तरहः अरशद

मुंबई। अभिनेता अरशद वारसी ने मुन्ना भाई सीरीज इश्किया फिल्मों, गोलमाल सीरीज, धमाल, जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में विभिन्न किरदारों के साथ दर्शकों और समीक्षकों को खासा प्रभावित किया है। हाल ही में उन्होंने वेब श्रृंखला असुर में भी काम किया है। अभिनेता का कहना है कि वह अपने हर प्रोजेक्ट में अभिनय नहीं करने की पूरी कोशिश करते हैं।
उन्हें लगता है कि अभिनय सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स की तरह है। वह कहते हैं कि अगर आप स्पेशल इफेक्ट देख सकते हैं तो काम अच्छा नहीं हुआ।


अरशद ने एक कलाकार के रूप में विकसित होने के तरीके को लेकर बताया, मैंने हमेशा माना है कि अभिनय विशेष प्रभावों की तरह है। यदि आप विशेष प्रभाव देख सकते हैं, तो यह बुरा विशेष प्रभाव है। उसी तरह यदि आप अभिनय देख सकते हैं, तो यह बुरा अभिनय है। मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं कि अभिनय न करूं।


एक अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में प्रवेश करने से पहले, अरशद ने एक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया और फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा के लिए एक गीत को कोरियोग्राफ किया। उन्होंने 1996 में तेरे मेरे सपने से अभिनय की शुरूआत की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मनोवैज्ञानिक थ्रिलर असुर के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया। उन्हें लगता है कि डिजिटल मीडिया अभिनेताओं के लिए शानदार रहा है। उन्होंने कहा, मैं कुछ भी प्रयोग नहीं कर रहा हूं ना जोखिम उठा रहा हूं। आखिरकार मुझे वह काम करने के लिए मिल रहा है जिसे करने के लिए मैं तरस रहा हूं और अब उसे करने का आनंद ले रहा हूं। काम को लेकर बात करें तो वह जल्द ही दुर्गावती में भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगे। उनके पास गोलमाल 5 भी है।


वॉर के सीक्वल पर काम चाहते हैं टाइगर

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी सुपरहिट फिल्म वॉर के सीच्ल में काम करना चाहते हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म वॉर पिछले वर्ष प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म में ऋ तिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी। वॉर की सुपर सफलता के बाद इसकी सीच्ल बनाए जाने की बातें तेज हो गई हैं।टाइगर के एक हिंट ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी है।


वाणी कपूर से लाइव चैट के दौरान एक फैन ने पूछा कि टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा। इसके बाद वाणी कपूर ने टाइगर श्रॉफ से जवाब मांगते हुए कहा, टाइगर क्या तुम्हें वॉर में मेरे साथ काम करके मजा आया।
टाइगर ने वाणी के सवाल का जवाब देते हुए कहा, उम्मीद है कि हम दोनों फिल्म के सीच्ल में नजर आएंगे और मैं आपके और कबीर के साथ घुंघरू 2.0 में बैकग्राउंड डांसर बन सकता हूं। टाइगर के इस जवाब से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं, फिर से वॉर के सीच्ल की बातें होने लगी है।


आलिया ने बॉलीवुड में ट्रेंड की शुरुआत की

मुंबई। हॉलीवुड के डेनियल रेडक्लिफ और एडी रेडमेने जैसे सितारों द्वारा जेके रोलिंग की लोकप्रिय हैरी पॉटर पुस्तक श्रंखला के एक अध्याय को पढऩे के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में इस ट्रेंड की शुरुआत की है। उन्होंने इस सीरीज के पहले भाग हैरी पॉटर एंड द फिलॉसफर्स स्टोन के पहले अध्याय हैरी पॉटर एट होम को पढ़ लिया है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह हैरी पॉटर के साहसिक कारनामों को पढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, जादू हमारे चारों ओर है, हमें बस इसे महसूस करना है .. या इसे पढऩा है!! जल्द ही आ रहा है। इसके बाद आलिया ने किताब के आठवें हिस्से से कुछ पंक्तियों को पढ़ते हुए खुद का एक वीडियो भी साझा किया।
हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों द्वारा हैरी पॉटर का अचानक प्रचार इस वक्त इसलिए मेल खाता है, क्योंकि हाल ही में रोलिंग ने द इकाबॉग नामक एक नई पुस्तक की घोषणा कर प्रशंसकों को खुश कर दिया है, जिसे वे अपनी वेबसाइट पर मुफ्त में प्रकाशित जा रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, रोलिंग ने कहा है कि वह इस अजीब, अनिश्चित समय के दौरान बच्चों का आनंद देने के लिए सप्ताह के दिनों में किताब के अध्याय ऑनलाइन जारी करेंगी। लेखक ने मंगलवार को पहले दो अध्याय जारी किए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, द इकाबॉग रोलिंग की पहले बच्चों की कहानी है, जो हैरी पॉटर से जुड़ी नहीं है। उसने एक दशक पहले अपने बच्चों के लिए इसे लिखा था और अब इसे ला रही हैं।


घायल मिलेंं, मृत युवक की हुई शिनाख्त

टेकचंद कारड़ा
तखतपुर।
ग्राम नगोई ढ़नढ़न के पास सड़क दुर्घटना में कल हुई मृत्यु में आज सरकंडा पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है युवक राजा साहू पदमपुर निवासी बताया जाता है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकण्डा पुलिस के मुताबिक तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम नगोई ढनढ़न के पास सड़क दुर्घटना हो गई थी। जिसमें युवक गंभीर स्थिति में बिलासपुर सिम्स ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। युवक का शव अज्ञात मानकर मरचुरी में रखवा दिया गया था। आज सरकंडा पुलिस को जानकारी मिली कि जिस युवक की मृत्यु हुई है वह जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम पदमपुर निवासी राजा साहू है जो किसी कार्य से बीजा ग्राम की तरफ गया था वापसी में सड़क दुर्घटना हो गई थी जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में ले ली है का शव पाया गया जहां शव को सिम्स लाया गया उसके बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। शव को सिम्स की मरच्यूरी मे रखा गया था युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया।


मंदिर निर्माण के लिए जल और मिट्टी ली

गोविन्द तिवारी 
गरियाबंद।
श्री राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण हेतु छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम में श्री राजीवलोचन मंदिर की पावन माटी और महानदी त्रिवेणी संगम का पवित्र जल ले जाया गया। इस पुनीत कार्य मे श्री गोपाल यादव प्रान्त सह कार्यवाह आरएसएस, श्री प्रदीप सोनी राजिम अंचल प्रमुख एकल अभियान एवं श्री रमेश पहाड़िया वरिष्ठ नागरिक नवापारा राजिम के साथ नगर के हिंदूवादी जनों के साथ श्री राजीवलोचन की पूजा अर्चना कर मिट्टी एवम त्रिवेणी संगम के पवित्र जल को तुषार कदम बजरंग दल प्रान्त सुरक्षा प्रमुख, श्रेणिक जैन राजिम विभाग सह संयोजक, धनन्जय हरित जिला उपाध्यक्ष विहिप, पुरषोत्तम दुबे जिला संयोजक, पंडित ऋषि तिवारी विहिप, कैलाश कण्डरा राजिम नगर संयोजक, मुक्कू यदु फिंगेश्वर बजरंग दल को सौंपा। यह पवित्र सामग्री डाक सेवा द्वारा अयोध्या पहुंचाया जायेगा।


छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा है वायरस

 7 जून की दोपहर 2 बजे एम्स प्रबंधन ने ट्वीट कर दी जानकारी


 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 7 जून 2020 की दोपहर दो बजे सार्वजनिक की गयी रिपोर्ट में कुल 59 कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी दी गयी। इनमें 36 कोरोना संक्रमित रायपुर जिले से संबंध।


एम्स रायपुर ने आफिशियल ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी सार्वजनिक की है। इससे पहले 6 जून की रात्रि करीब 11 बजे भी रायपुर में 11 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि एम्स प्रशासन ने किया था। इस तरह से राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गयी है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के स्रक्रमितों की संख्या देखकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
कोरोनोवायरस के संकट के बाद वैश्विक मंदी का मुकाबला करने और सतत आथिज़्क विकास करने में हम तभी सक्षम होंगे जब ऊपर बताई गई कमजोरियों को दूर कर सकेंगे।


15 अगस्त के बाद खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान

नई दिल्ली। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के हफ्तों के भ्रम के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा.। संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जाएं। डॉ. रमेश पोखरियाल ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है।


आपको बता दें, इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को स्कूल पुनः खोलने की योजना पर पत्र लिखा था। इस बात की जानकारी उन्होंने कल ट्वीट के माध्यम से दी थी।


उन्होंने अपने पत्र में लिखा था, “समय आ गया है कि कोरोना के सहअस्तित्व को स्वीकार करते हुए देश में स्कूलों की भूमिका नए सिरे से तय की जाए।.”




समय आ गया है कि कोरोना के सहअस्तित्व को स्वीकार करते हुए देश में स्कूलों की भूमिका नए सिरे से तय की जाय…

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री @DrRPNishank जी को मेरा पत्र pic.twitter.com/d7ZXgAO2zs


— Manish Sisodia (@msisodia) June 6, 2020


इसी के साथ उन्होंने लिखा, स्कूलों को साहसिक भूमिका के लिए तैयार नहीं किया गया तो यह हमारी ऐतिहासिक भूल होगी, स्कूलों की भूमिका पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बच्चों को जिम्मेदार जीवन जीने के लिए तैयार करने की होगी। आपको बता दें, कोरोना वायरस महामारी के कारण दिल्ली के सभी स्कूल- कॉलेज मार्च महीने से बंद हैं। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है, लेकिन इस बात से भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है कि कहीं न कहीं छात्रों की पढ़ाई का नुकसान भी हो रहा है।


मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखी थी ये बातें


कोरोना के साथ जीने के दौरान दुनिया में शिक्षा में बड़े बदलाव होंगे, अपनी आवश्यकतानुसार स्कूलों का पुनर्निर्माण करें, हम इंतजार न करें कि अन्य देश कुछ कर लें, तो हम उसकी नकल करें।


हम अपने बच्चों को एक बेहतर और ज्यादा ख्याल करने वाले स्कूल दें। सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ परामर्श करके स्कूल अपनी जरूरत और संसाधनों को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना स्वयं बना सकें। अभी स्कूलों को सपोर्ट की आवश्यकता होगी, बच्चों की तरह ही शिक्षा जगत से जुड़े सभी लोगों और स्कूलों को भी सीखने और जिम्मेदार बनने की जरूरत है।


6929 लोगों की मौत, 120406 संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में फिर सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसमें 9971 नए मामले सामने आए हैं। अबतक देश में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 2,46,628 हो गई है। इसमें से 1,20,406 कोरोना केस फिलहाल ऐक्टिव हैं। वहीं 1,19,293 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से भारत में 6,929 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज हैं।


सेना और आतंकियों की सोफिया में मुठभेड़

जम्मू कश्मीर।  जम्मू-कशमीर में शोपियां के रिबन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। ज़ैनपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की 178 बटालियन की संयुक्त टुकड़ियों ने शोपियां में एक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ चल रही है। हालांकि, अभी और अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के रेबन गांव में आतंकी छिपे हैं। सूचना के आधार पर सेना की 1-आरआर, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।


दिल्ली में नहीं होगा बाहरी मरीजों का इलाज

 आदेश शर्मा


नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि बाहरी मरीजों का इलाज अब राज्य सरकार के अस्पतालों में नहीं होगा। जबकि दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जून के अंत तक 15 हजार कोरोना के मरीजों के लिए बेड की जरूरत होगी। एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने ये फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मार्च के महीने तक दिल्ली के सारे अस्पताल पूरे देश के लोगों के लिए खुले रहे किसी भी समय दिल्ली के अस्पतालों में 60 से 70 फ़ीसदी लोग दिल्ली से बाहर के थे लेकिन कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर दिल्ली के अस्पताल बाहर वालों के लिए खोल दिए तो दिल्ली वालों का क्या होगा? मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में लोगों की राय मांगी गई थी। इसमें दिल्ली के 90 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि जब तक कोरोना है, तब तक दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज हो। उन्होंने बताया कि 5 डॉक्टर की एक कमेटी बनाई थी। उसने अपनी रिपोर्ट दी है। डॉ. महेश वर्मा इस कमेटी के अध्यक्ष थे। कमेटी ने कहा है कि जून के अंत तक दिल्ली को 15 हजार बेड की ज़रूरत होगी। कमेटी का यह कहना है कि फिलहाल दिल्ली के अस्पताल दिल्लीवासियों के लिए होने चाहिए।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जून 08, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-300 (साल-01)
2. सोमवार, जूूून 08, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:39,सूर्यास्त 07:24।


5. न्‍यूनतम तापमान 22+ डी.सै.,अधिकतम-40+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...