शुक्रवार, 5 जून 2020

वृक्ष धरा के आभूषण, दूर होगा 'प्रदूषण'

"वृक्ष धरा का आभूषण 

दूर होगा इनसे प्रदूषण "

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्य मंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पर लोनी नगरपालिका के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के कैंप कार्यालय पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । मनोज धामा ने जानकारी देते हुये बताया कि आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी है। इस अवसर पर हम सभी ने मिलकर ये निर्णय लिया है कि हम सभी मिलकर पौधे लगायेंगे । उसी को देखते हुये आज नीम,जामुन, अशोक, अनार, पिलखन आदि के पौधे लगाये गये हैं। 

आज का समय कोरोना काल का समय चल रहा है जब हर मनुष्य बेबस है केवल प्रकृति ही खुश नजर आ रही है हवा साफ हो गयी ह, आसमान नीला दिखने लगा है, तारे चमकते नजर आ रहे हैं नदियों का जल पहले की तुलना मे साफ नजर आने लगा है, पक्षियों का कलरव सुनाई देने लगा है, आबादी के बीच स्थिर प्रकृति बेहद खुश नजर आ रही है । ये हम सभी का दायित्व है कि प्रकृति का ध्यान रखे। मनोज धामा ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने वाले लगातार अपने कार्यकाल मे सूबे को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले निरंतर प्रयत्नशील यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जन्मदिवस है और आज हम सभी ये प्रण ले कि हम सभी लोग अपने हिस्से का योगदान देश व प्रदेश के विकास मे देंगे। यही सबसे बडा उपहार हमारे मुख्य मंत्री के लिये प्रत्येक प्रदेशवासी का होना चाहिए। 

मनोज धामा ने माननीय मुख्य मंत्री के उत्तम स्वास्थ्य के लिये अपने सभी साथियों के साथ प्रार्थना की । 

इस अवसर पर सभासद रूपेन्द्र चौधरी, सतपाल शर्मा, बबलू शर्मा, अमित तोमर, मुकेश पाल, देवेन्द्र पाल, नितिन शर्मा, अनिल, दीपक धामा, बाबा धामा सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकता उपस्थित रहे ।

संस्था ने आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया

विश्व पर्यावरण दिवस और योगी आदित्यनाथ महाराज जी का जन्मदिवस प्रकृति की रक्षा के लिये पेड़ लगाकर मनाया गया


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस और उत्तरप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के जन्मदिवस के  सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड संस्था के सरंक्षक और भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ओमकार त्यागी के नेतृतव में  तुलसी ,अमरुद और जामुन आदि के पांच पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने का दायित्व लेकर आजीवन पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ओमकार त्यागी ने अशवनी चौधरी उर्फ़ काले प्रधान बन्थला* को भारतीय किसान संघ लोनी ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया और आशा व्यक्त की कि लोनी विधानसभा क्षेत्र में जल्दी ही कमेटी गठित कर किसानों के हित में कार्य करेगे इस अवसर पर भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ,सी वी शर्मा उपस्थित रहे।


सारथी नर्सरी की स्थापना, किया वृक्ष रोपण

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद पुलिस अधीक्षक शामली व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जनपद की पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल द्वारा ' विश्व पर्यावरण दिवस ' के अवसर पर वामा सारथी नर्सरी की स्थापना कर वृक्षारोपण किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शामली के साथ अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी लाइन/भवन , प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे । इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया । डीजीपी महोदय की धर्मपत्नी द्वारा वामा सारथी फाउंडेशन का संचालन पुलिस परिवार के वेलफेयर हेतु किया जा रहा है । जिनके द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु सभी जनपद पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर 'वामा सारथी नर्सरी' की स्थापना का आह्वान किया गया था । इसी क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । रोपित वृक्षों की व्यवस्था पुलिस परिजनों के द्वारा की गई । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अपने संबोधन में विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के थीम "टाइम फ़ॉर नेचर" का उल्लेख करते हुए सभी से अनुरोध किया कि थोड़ा समय प्रकृति के लिए जरूर निकालें तथा कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं । उन्होंने कहा कि सभी अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण हो सके , तभी पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । प्रकृति को बचा कर रखना हमारा कर्तव्य है प्रकृति से कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।


बदलता मौसम सड़क पर यूं कहर ढाएगा

सहारनपुर। बदलता मौसम कुछ इस तरह से सड़क पर कहर बन टूटेगा यह किसी ने ना सोचा न था। अचानक आपकी गाड़ी एक सही सलामत पक्की सड़क पर दौड़ी चली जा रही हो और अचानक तेज स्पीड से भागती हुई उस गाड़ी को उस समय ब्रेक लग जाए जब अचानक सड़क भरभरा कर टूट जाए और इस कदर क्षतिग्रस्त हो जाए कि आपकी गाड़ी के पिछले दोनों पहिये भी उसमें समा जाएं, जी हां एक ऐसा हादसा हुआ है जनपद सहारनपुर थाना देवबंद क्षेत्र के दुगचाडी के पास थाना देवबंद क्षेत्र से यह सड़क रुड़की होते हुए हरिद्वार जा रही है इस सड़क पर आज सुबह जब एक ट्रक तेज गति से जा रहा था तो दुगचेड़ी गांव के पास अचानक सड़क दूर तक टूट कर टुकड़ों में बिखर गई और इतना ही नहीं  ट्रक के दोनों पिछले पहिए इस सड़क में ही धस गए! आप जैसे कि तस्वीरों में देख सकते हैं सड़क का लगभग 30 फुट से भी ज्यादा हिस्सा बिल्कुल ऐसे क्षतिग्रस्त हो गया है जैसे किसी ने उसे तोड़ा हो इतना ही नहीं सड़क के क्षतिग्रस्त होने से ट्रक का पिछला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ट्रक चालक ने बताया कि वह हरिद्वार से आ रहा था अचानक इस सड़क के फट जाने से उसकी गाड़ी भी इस में धस गई उसका मानना है कि बरसात होने के कारण यह सड़क टूटी होगी जबकि दूर से यह सड़क बिल्कुल सही सलामत दिखाई दे रही थी ट्रक चालक की जान तो बच गई लेकिन उसका ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
 शमीम अहमद सहारनपुर


महामारी से बचने के लिए जन जागरण

कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन चला रहा है जागरूकता कार्यक्रम


जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर ग्रामीणों को किया जा रहा है


गौतम बुध नगर। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासी सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों की टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मुनादी के माध्यम से सभी ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। इस कड़ी में आज दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सलारपुर कला में पंचायत राज विभाग की टीम के द्वारा मुनादी कराते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में विभिन्न उपाय स्वच्छता टीम के द्वारा ग्रामीणों को बताए गए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


बढ़ता संक्रमण देश के लिए होगा 'घातक'

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड 19 के करीब दस हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस दौरान 273 मरीजों की जान गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,26,770 पहुंच गई है। वहीं, अभी तक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में 9,851 मामले मिले हैं।


प्रमुख संक्रमित राज्य 
अगर हम राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्य प्रभावित हैं।



  • महाराष्ट्र में अब तक 77,793 कोरोना मरीज मिल चुके हैं और इसमें से 41,402 सक्रिय मरीज हैं। जबकि यहाँ 33,681 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 2,710 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • राजधानी दिल्ली में अब तक 25,004 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 14,456 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली में 9,898 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 650 मरीजों की मौत हुई है।

  • तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 27,256 हो गई है। इसमें से 12,134 सक्रिय मामले हैं और 14,902 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 220 लोगों की मौत हुई है।

  • गुजरात में कोरोना के 18,584 मामले मिले हैं, जिसमें 4,762 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा राज्य में 11,55 लोगों की मौत हुई है।

  • उत्तर प्रदेश में अभी तक 9,237 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। इसमें से 245 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी 3,553 सक्रिय मरीज हैं।

  • मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या 8,762 है, जिसमें से 2,748 सक्रिय मामले हैं और 5,637 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में 377 लोगों की मौत हुई है।


ये चंद्र ग्रहण साधारण 'ग्रहण' नहीं है

नई दिल्ली। इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण आज शुक्र और शनि की रात को लग रहा है यह चंद्रग्रहण वृश्चिक राशि और जेष्ठ नक्षत्र में लग रहा है। यहां यह बताना जरूरी है कि यह चंद्र ग्रहण नहीं है बल्कि यह केवल मांद्य चंद्रग्रहण है। ज्योतिषियों की यदि माने तो इस प्रकार के चंद्रग्रहण का मानव जीवन पर किसी भी प्रकार को कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। इसी तरह का एक अन्य मांद्य चंद्रग्रहण ठीक 1 महीने बाद यानी 5 जुलाई को भी लगेगा और उसका भी कोई प्रभाव मनुष्य पर नहीं पड़ेगा।


कहां कहां दिखेगा
चंद्र ग्रहण को पूरे भारत के साथ यूरोप एशिया अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकता है। 5 जून की रात 11 बज कर 16 से शुरू होकर अगले दिन यानी 6 जून की सुबह 2बजकर 32 तक रहने वाला यह चंद्रग्रहण दर असल केवल मांद्य ग्रहण होगा, जिसमें चंद्रमा के आकार में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं होगा। करीब 3 घंटे और 15 मिनट तक रहने वाले इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा की रोशनी थोड़ी सी मध्यम हो जाएगी।


सूतक काल नहीं होगा


वैसे अमूमन सूर्य या चंद्र ग्रहण लगने से कुछ घंटे पहले सूतक काल आरंभ हो जाता है। यह सूतक काल सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले और चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले लग जाता है। लेकिन उपचछाया या मांद्य चंद्र ग्रहण में किसी भी प्रकार के सूतक को प्रभावी नहीं माना जाता है। इसीलिए किसी भी प्रकार के जातकों को इस चंद्र ग्रहण के सूतक काल की चिंता नहीं करनी चाहिए और अपने सभी काम नियमित रूप से करते रहने चाहिए। लोगों में यह धारणा है कि किसी भी ग्रहण को नंगी आग से नहीं देखना चाहिए। लेकिन चंद्रग्रहण को आप बिना कुछ लगाए हुए भी देख सकते हैं।


अजीब तरबूज की फसल की तैयार

हरियाणा।  जैसा कि आप सभी को पता है कि गर्मीयों के मौसम में तरबूज फल बहुत उपयोगी व लाभ दायक होता है। इस गर्मीयों में इस फल के खाने से ठंडक व रहात मिलती है। बाजारो में तरबूज खूब आते है और छोटे से लेकर बड़े साईज जिसका वजन करीब 10 किलो से या अधिक होता है। तरबूज मीठा स्वादिष्ट के साथ आपके स्वास्थ्य के बहुत ही लाभदायक होता है।


वही गर्मीयों इस फल की खुब डिमांड होती है। इस हर कोई पसंद करता है। जिसमें अधिकतर बच्चे तो इसके खाने के दिवाने है। वही इस फल को हरियाणा पानीपत के एक किसान अपने खेत में 500 तरबूज के पौधे लगाए, उसके बाद जब तरबूज पक कर उसे तोड़ा गया तो इस किसान ने इस फल में अजूबे तरिके से इसकी फसल तैयार ये तरबूज पैदा किया। तो आईये इस किसान ने कैसे एक अजूबा तरिका तरबूज की फसल तैयार कीं।पानीपत क्षेत्र में गांव सिवाह के एक किसान ने अपनी मेहनत व लगन से वो कर दिखाया जो आजतक किसी ने नही किया। वैसे आप सभी जातने है कि किसान हमारा अन्नदाता होता है। वही तो आईये सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार पानीपत करनाल में एक किसान रामप्रताप ने अपने खेत में तरबूज के 500 पौधे की खेती कर उन्हें खुब अच्छी तरह देख भाल करके लगाए थे। वही इस बार पहली ऐसा हुआ कि ये सभी के सभी तरबूज के पौधों से अभी उत्पादन शुरू हुआ है। वही जिसमें किसान रामप्रताप ने जानकारी दी कि उनके द्वारा खेत में तरबूज की 500पौधे लगाए जो बिना बीज वाला यह तरबूज शुगर फ्री है।


उन्होनंे बताया कि जबकि ये अन्य तरबूजों की तुलना में इसमें मिठास 13ः अधिक है। और यह पूरी तरह से शुगर फ्री भी है। जिसमें से एक तरबूज का वजन 4 से 6 किलो के बीच वजन का तैयार हुआ है। वही जिसमें सूत्रों के मुताबिक अब इस किसान की अनोखी खेती को देख हरियाण के अन्य किसान भी इस किस्म के तरबूज को उगाएंगे तो उनको बाजार में उनकी डिमांड भी ज्यादा होगी और फिर तरबूज के अच्छे दाम भी मिलेंगे। वही जिसमें आपको बता दे कि वैसे तो किसान हर आदमी का पेट भरने के लिए अनाज, साग सब्जियां और फलो खेती कर देश व दुनिया में पहुंचा ता है। वही जबकि कुछ किसानों की मेहनत उन्हें अन्य किसानो से अलग पहचान बनाती है। तो ऐसे ही एक किसान हरियाणा के पानीपत जिले में देखने को मिलेगें।


वही इस हरियाणा के किसान ने मधुमेह की रोगियों व बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से बिना बीज वाला तरबूज तैयार किया है। जो अब ये किसी अजूबे से कम नही है। वही इस किसान रामप्रताप ने बताया कि इस तरबूज में बीज नहीं होने के साथ.-साथ अन्य तरबूज की तुलना में पानी की भी मात्रा और मिठास भी 13ः बहुत अधिक है। और साथ ही आपको बता दे कि इस तरह के विशेष किस्म वाले तरबूज उगाने का ट्रायल सिवाह के किसान रामप्रताप के खेत में लिया गया है।


वही जिसमें आपको बता दे कि किसान रामप्रताप शर्मा आर्गेनिक खेती में राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। और फिर इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने खेत के बाहर ही दुकान लगा रखी थी। वही जिसमें इस दौरान रोजाना 40 से 50 ग्राहक सब्जी लेने के लिए खेत में पहुंचते थे। सूत्रों के मुताबिक रामप्रताप का कहना है कि इसकी खेती करने वाले अन्य किसानों को भी विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया की विभाग द्वारा समय.समय पर उन्हें जानकारी उपलब्ध करवाई जाती हैए जिससे वह अन्य किसानों से अलग तरह से खेती करते रहते हैं। तरबूज में नहीं होंगे बीज, डायबिटीज वालों के लिए खास तौर पर शुगर फ्री है। और इसकी विशेषता यह भी है कि इसमें मेहनत कम है और उत्पादन ज्यादा है।


नेक दिल इंस्पेक्टर की मौत से आंखें नम

रिपोर्ट-अतुल त्यागी

 

नहीं रहे एक होनहार इंस्पेक्टर समरजीत सिंह एक सड़क हादसे के अंदर भगवान ने उनकी सांसे छीन ली  

हापुड़। नहीं रहे एक होनहार इंस्पेक्टर समरजीत सिंह एक सड़क हादसे के अंदर भगवान ने उनकी सांसे छीन ली

एक दुखद खबर - नहीं रहे एक होनहार इंस्पेक्टर समरजीत सिंह एक सड़क हादसे के अंदर भगवान ने उनकी सांसे छीन ली क्राइम ब्रांच सहारनपुर में होनहार इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की सडक हादसे में दर्दनाक मौत।सहारनपुर में तैनात इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की सैफई के पास हुई सडक हादसे में मौत। हापुड के गढमुक्तेश्वर में संभ्रांत महानुभावों ने शोक व्यक्त किया। गढमुक्तेश्वर क्षेत्र में दुर्घटना की खबर से शोक छा गया। अतुल त्यागी,कलमकारों में इमरान ऐडवोकेट, प्रिंस शर्मा, अशरफ चौधरी, भूतेश्वर शर्मा,कुलदीप भारद्वाज, औमप्रकाश गौतम, के एस राणा, नुशरत अब्बासी, अमजद जी , कंछिद सैनी, भूपेन्द्र सागर, दुर्वेश तोमर, सत्यनारायण चौहान, सी बी त्रिपाठी जी , ध्रुव शर्मा, कांति शर्मा, के एस सिंधू, मुनैन्द्र सिंधू, असजद चौधरी, ललित आचार्य, भूपेंद्र वर्मा, हरेन्द्र शर्मा , राजेंद्र सिंह सोनू उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, सभी कलमकारों की आंखें हुईं नम।

जिला वैशाली में 12 मामले आए सामने

इसके पहले बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पटना के एनएमसीएच में मौत हो गई है। इससे मृतकों की संख्‍या 28 हो गई। वहीं आज कोविड की आई पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना के 94 नए मरीज मिले थे।


वैशाली। जिले में गुरुवार को कोरोना के नए 12 मामले सामने आए थे। जिले में अब तक संक्रमित की संख्या बढ़कर 83 हो गई। इनमें से 27 लोग ठीक होकर घर लौटे.दो मरीजों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है। गोपालगंज जिले में आज फिर 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले। जिले में अब पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 126 हो गया। अब तक 74 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 52 लोग अब भी संक्रमित हैं। इसके पहले बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पटना के एनएमसीएच में मौत हो गई है। इससे मृतकों की संख्‍या 28 हो गई। वहीं आज कोविड की आई पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना के 94 नए मरीज मिले थे।


कम्युनिटी स्पेयर्ड के करीब पहुंचा संक्रमण

नई दिल्ली। देश में कोराेना संक्रमण के नये मामलों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि से संक्रमितों की कुल संख्या सवा दो लाख से अधिक हो गई है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 273 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 6348 पर पहुंच गया है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 9851 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 226770 हो गयी। इस दौरान 273 लोगों की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या 6348 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 110960 सक्रिय मामले हैं, जबकि 109462 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2933 नये मामले सामने आये हैं और 123 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 77793 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2710 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1352 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 33681 हो गयी है।


भारत के चार सूत्रीय एजेंडे का खुलासा

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में चुनाव में उतरने से पहले भारत ने आज अपने चार सूत्रीय एजेंडे का खुलासा किया। भारत ने कहा कि प्रगति के नये अवसर, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर प्रभावी कार्रवाई और बहुपक्षीय प्रणालियों में सुधार उसकी प्रमुख प्राथमिकताएं हैं।


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुरक्षा परिषद के लिए भारत की प्राथमिकताओं की एक विवरणिका जारी की। इसमें उक्त चार विषयों के अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा पर एक व्यापक रुख तथा समाधान के उपकरण के तौर पर मानवीयता आधारित प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने को भी प्राथमिकता देने की बात कही गयी है। सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्यता के लिए 17 जून को चुनाव होना है। अस्थायी सदस्यता दो वर्ष के लिए होती है और भारत दस साल बाद इसके लिए चुनाव में उतरा है। एशिया प्रशांत समूह से एकमात्र मान्य प्रत्याशी होने के नाते भारत की सफलता तय मानी जा रही है। इस अवसर पर डॉ. जयशंकर ने कहा कि वर्तमान समय में हम अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए चार भिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।


पहली- अंतरराष्ट्रीय शासन की सामान्य प्रक्रिया पर दबाव बढ़ रहा है, दूसरा- पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक सुरक्षा चुनौतियां बेलगाम होकर बढ़ती जा रही हैं। तीसरा- वैश्विक संस्थानों में पूर्ण प्रतिनिधित्व की कमी बनी हुई है इसलिए वे कम प्रभावी हैं तथा चौथा कोविड-19 की महामारी एवं उसका आर्थिक असर दुनिया पर अभूतपूर्व प्रभाव डालेगा। डॉ. जयशंकर ने कहा कि जीतने की दशा में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का यह आठवां कार्यकाल होगा। इस असाधारण परिस्थिति में भारत एक सकारात्मक वैश्विक भूमिका निभा सकता है। हमने हमेशा ही न्यायोचित बात की है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए पारंपरिक एवं नयी चुनौतियों का जिक्र करते हुए सुरक्षा परिषद के सामने आने वाले संदर्भों पर विचार व्यक्त किये।


विदेश मंत्री ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 महामारी ने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एवं राजनीतिक पर्यावरण को जटिल बना दिया है। इससे वैश्विक, क्षेत्रीय एवं स्थानीय चुनौतियों का मुकाबला करने की देशों की क्षमता भी सीमित हुई है। उन्होंने कहा कि भारत की पुरानी भूूमिका संवाद सेतु और अंतरराष्ट्रीय कानून के पैरोकार के तौर पर रही है। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की भूमिका को पांच ‘स’ – सम्मान, संवाद, सहयोग और शांति, के रूप में निर्धारित किया है जो वैश्विक समृद्धि के लिए वातावरण तैयार करेंगे।


उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यकाल में भारत का मकसद बहुपक्षीय प्रणालियों में सुधार एवं नये आचार का क्रियान्वयन रहेगा। सुरक्षा परिषद के लिए भारत की उम्मीदवारी का एशिया प्रशांत क्षेत्र के 55 देशों ने एकमत से अनुमोदन किया था जिसमें चीन एवं पाकिस्तान शामिल था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पिछले सप्ताह सुरक्षा परिषद के चुनाव कराने का निर्णय लिया था। ये चुनाव कोविड-19 महामारी के कारण नयी मतदान प्रणाली से कराये जाएंगे। कनाडा, आयरलैंड और नॉर्वे पश्चिमी यूरोप एवं अन्य श्रेणी की दो सीटों के लिए उम्मीदवार हैं। लैटिन अमेरिका एवं कैरेबियाई समूह के लिए मैक्सिको एकमात्र उम्मीदवार है। अफ्रीकी समूह की एक सीट के लिए केन्या एवं जिबूती के बीच मुकाबला है। भारत इससे पहले 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 तथा 2011-2012 में सुरक्षा परिषद का सदस्य रह चुका है।


नई योजनाओं पर सरकार ने लगाई रोक

नई दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से देश की इकोनॉमी पस्‍त नजर आ रही है। इससे भारत में राजस्व का नुकसान हो रहा है और सरकार का खर्च भी बढ़ा है, जिसका असर सरकारी योजनाओं पर पड़ने लगा है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने नई योजनाओं की शुरुआत पर रोक लगा दी है। वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा अगले 9 महीनों या मार्च, 2021 तक स्वीकृत नई योजनाओं की शुरुआत को रोक दिया है। हालांकि, आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।


सरकार ने साफ किया है कि अगले आदेश तक विभिन्न मंत्रालय नई योजनाओं की शुरुआत नहीं कर सकते हैं और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना या आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मालूम हो कि सप्लाई चेन को दुरुस्त करने के लिए बीते दिनों मोदी सरकार ने 20 लाख 97 हजार 53 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार पांच दिनों तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा उठाए गए सभी महत्वपूर्ण कदमों की विस्तार से जानकारी दी थी। सरकार ने समाज के आखिरी तबके पर खड़े लोगों तक मदद पहुंचाने का दावा किया है। अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार ने किसान, प्रवासी मजदूर, कॉर्पोरेट सेक्टर, आदि के लिए हर जरूरी कदम उठाया है। आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत घोषित की गई राशि में से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 1,70,000 करोड़ रुपए का है।


CII ने किया आगाह
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए सार्वजनिक खर्च बढ़ाने की मांग के बीच आगाह किया है कि सरकार को राजकोषीय घाटे को बढ़ने से रोकने के उपाय करने चाहिए। सीआईआई ने कहा कि राजकोषीय घाटा बढ़ने से देश की रेटिंग घट सकती है। इससे अर्थव्यवस्था को अन्य परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। सीआईआई ने 2020-21 के अपने एजेंडा दस्तावेज में चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर का कोई अनुमान नहीं लगाया है।


गिरकर बच्चा हुआ घायल, परिजन हड़बड़ाए

सीढ़ी से गिर कर 6 वर्षीय मासूम बच्चा घायल

सुनील पुरी

बिंदकी फतेहपुर। सीडी से गिरकर 6 वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर घायल हो गया जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया काफी देर चले उपचार के बाद बच्चे की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गांव निवासी सुभाष कुमार का 6 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार अपने घर की सीडी से अचानक नीचे गिर गया। बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी तो परिजन उसकी ओर दौड़े खून से लथपथ बच्चे को देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। घायल बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। काफी देर चले उपचार के बाद बच्चे की हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए। इस मामले में सुभाष ने बताया कि उनका बच्चा शिर्डी में बैठा था। अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया जिससे उसके सिर और नाक में गंभीर चोट आई अस्पताल में भर्ती कराया गया।

24 घंटे में पकड़ा गया चोर, बरामदगी

24 घंटे में मोबाइल समेत पकड़ा गया चोर

मिल स्टोर के दुकान के काउंटर से मोबाइल चोरी करते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था चोर

बिंदकी फतेहपुर। आखिर 24 घंटे के अंदर दुकान के काउंटर से मोबाइल चोरी करने वाला युवक मोबाइल समेत पकड़ा गया। मोबाइल चोरी करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। जिसके चलते पुलिस और दुकानदार ने दबाव बनाया जिसके चलते मोबाइल बरामद किया गया।

मालूम हो कि नगर के गांधी चौराहे के समीप स्थित बाजार मिल स्टोर के काउंटर से 1 दिन पहले अमित बजाज का मोबाइल चोरी हो गया था। मोबाइल चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके चलते संदिग्ध युवक की पहचान के लिए पुलिस दुकानदार और दुकानदार के साथ ही लग गए थे। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि आरोपी युवक कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव का रहने वाला है जिसके चलते दुकानदार और उसके साथी लोग पुलिस के साथ तेंदुली गांव पहुंचे थे। पुलिस और भीड़ को देखते ही आरोपी युवक घर के पीछे से निकल भागा था लोगों ने दौड़ाया लेकिन तब तक वह दूर जा चुका था इस बीच दौड़ने में आरोपी युवक के 1 साथी का मोबाइल गिर गया भीड़ ने उसे उठा लिया और उस युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि उसके साथी ने मोबाइल चोरी किया था इसके बाद आरोपी युवक ने दुकानदार को मोबाइल दिया पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। लोगों के बीच चर्चा रही कि ऐसे आरोपी युवक उसे ठीक से पूछताछ की जाए तो निश्चित रूप से और भी इस तरह की टप्पे बाजी और चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

राशन घटतौली के विरुद्ध थाने में तहरीर

अतुल त्यागी(मंडल प्रभारी)

प्रवीण कुमार(रिपोर्टर पिलखुआ)

राशन डीलर की रोज-रोज की मनमानी का शिकार होने से परेशान ग्रामीणों ने थाने में दी तहरीर आपूर्ति विभाग साधे बैठा है चुप्पी।

 

मामला जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव समाना का है जहां राशन डीलर प्रताप पुत्र घनश्याम और उसका बेटा लोकेश उर्फ़ लक्की राशन देने में करते हैं घटतोली अगर कोई इनके विरुद्ध शिकायत करता है या विरोध करता है तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं महिलाओं और पुरुषों ने एकत्रित होकर थाना धौलाना में राशन डीलर और उसके बेटे के खिलाफ दी तहरीर।

थाना धौलाना में दी गई तहरीर के अनुसार बताया गया है कि राशन डीलर और उसका बेटा काफी समय से गरीबों के राशन में घटतोली करता हुआ आ रहा है और गरीबों को फ्री मिलने वाले राशन पर गरीबों से रुपये बटोर रहा है यही शिकायतें काफी समय से आ रही है अगर कोई व्यक्ति इसका विरोध करता है तो उनके साथ बदतमीजी से पेश आता है इतना ही नहीं गाली गुप्तार से लेकर मार पिटाई तक करता है और राशन काटने की धमकी देता है अगर इसके खिलाफ कोई शिकायत करता है तो उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है लेकिन अधिकारी शिकायत देने के बावजूद भी राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है।

सप्लाई स्पेक्टर कमलेश झा द्वारा जानकारी करने पर उन्होंने बताया जो भी शिकायतें दी गई हैं उन पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी वहीं थाना धौलाना इंचार्ज रवि रतन ने बताया राशन डीलर द्वारा और ग्रामीणों द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है दोनों ही तहरीररों पर गहनता से जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, बड़ा सवाल तो यह है ग्रामीण कई बार राशन डीलर के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और राशन डीलर वैसे भी चर्चाओं में बना रहता है अब से पहले भी कई न्यूज़ पेपरों के माध्यम से खबरें आती रही हैं आज भी सोशल मीडिया पर कई वीडियो राशन डीलर के खिलाफ वायरल हो रहीं हैं लेकिन अधिकारी मौन बने बैठे हैं अब देखना यह है राशन डीलर के खिलाफ अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

"हिंदी" भाषा को मिलेंं राष्ट्रीय सम्मान

हिंदी भाषा को मिले राष्टीय वाला सम्मानःदिनेश गुर्जर

 

हिंदी भाषा को देश में आगे बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं बढ़ाए गए

 

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष दिनेश गुर्जर लोनी पार्टी कार्यालय स्थित सोशल मीडिया के माध्यम से  पत्रकारों को जानकारी दी और सरकार से मांग करते हैं कहा कि देश के सभी उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में हिंदी भाषा का प्रयोग होना चाहिए व जल्द से जल्द भारतीय भाषाओं को न्याय मिले। फिरंगी भाषा में संविधान के अनुच्छेद 348 के कारण सर्वोच्च न्यायालय मैं अंग्रेजी थोपी हुई है।

इसीलिए यह भारतीय भाषा अभियान द्वारा चलाई जा रही मुहिम जनता को न्याय जनता की भाषा में मिले से जुड़ कर  बहुत ही खुशी महसूस हो रही है साथ ही में अपने समाजवादी_पार्टी के सदस्यों से भी यह आग्रह करता हु कि वह इस मुहिम का हिस्सा बनकर भारतीय भाषाओं को न्यायालय में स्थापित करने के लिए मुहिम के साथ चलें।

दिनेश गुर्जर ने बताया कि मैं समय-समय पर लोगों की मदद करता रहता हूं राजनीति अपनी जगह है और समाजसेवा अपनी जगह इस चीज का भी संतुलन मैं बखूबी रखता हूं  

नितिन निचोडिया द्वारा चलाया जा रहा भारतीय भाषा अभियान से जुड़कर  मुझे बहुत ही खुशी महसूस हो रही है और इस मुहिम के पदाधिकारियों का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने  मेरे से संपर्क करके देश के अंदर हिंदी भाषा को बढ़ाने का  कार्य करने के लिए मुझे प्रोत्साहन किया दिनेश गुर्जर ने बताया की हिंदी भाषा का प्रयोग जब हम हिंदुस्तान के लोग ही नहीं करेंगे तो क्या अमेरिका फ्रांस जर्मनी चीन इटली इंग्लैंड के नागरिक आकर हिंदुस्तान के अंदर हिंदी भाषा का प्रयोग करेंगे या हिंदुस्तान के लोग विश्व के अन्य देशों में जाकर हिंदी भाषा का प्रयोग करेंगे 2010 में गुजरात हाईकोर्ट की बेंच ने फैसला सुनाते हुए एक सुनवाई ने कहा की हिंदी में हमारे देश की राष्ट्रीय भाषा नहीं है दिनेश गुर्जर ने बताया कि विश्व के अन्य देश जैसे फ्रांस जर्मनी अमेरिका जापान अपनी राष्ट्रभाषा में आगे बढ़े हैं और उनके देशों ने अपनी राष्ट्रभाषा के साथ तरक्की की है हमारे देश के किसी भी सदन में अंग्रेजी भाषा के बाद हिंदी को विकल्प तौर पर रखा गया है जोकि बेहद ही निंदनीय है आर्टिकल 348 में भी लिखा गया है कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में अंग्रेजी भाषा ही अनिवार्य है जैसे कि आप से पहले भी संविधान में कई बार संशोधन किए गए हैं तो देश के प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए दिनेश गुर्जर ने कहा है कि आर्टिकल में भी संशोधन करते हुए हिंदी भाषा को लागू किया जाना चाहिए आर्टिकल 351 का भी उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि आर्टिकल 351 में लिखा है कि केंद्र में जो भी सरकारें रहेंगी या बनेगी वह हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करते हुए हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी इसमें जब से हमारा देश आजाद हुआ है तब से अब तक किसी भी सरकार ने हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने का कार्य नहीं किया दिनेश गुर्जर ने बताया कि हमारे देश हिंदुस्तान में भाषाओं के आधार पर भी कई राज्यों का निर्माण किया गया है समाजवादी लोहिया वाहिनी पार्टी कार्यालय पर दिनेश गुर्जर जिलाध्यक्ष के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रुप से प्रधान अरविंद बैंसला राहुल गुर्जर जिला उपाध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी रिंकू पहलवान हरेंद्र पहलवान सचिन त्यागी मुकेश जाटव अशोक पंडित हरेंद्र विकल पम्मी गुर्जर परम प्रधान आदि।

पड़ोसी की छत पर मिली लापता की लाश

पड़ोसी की छत पर मिली लापता मासूम की लाश

 

कौशाम्बी। कोखराज कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव में बुधवार शाम लापता हुई एक मासूम बच्ची की लाश गुरुवार को पड़ोसी की छत पर मिली। माना जा रहा है कि गला घोटकर उसकी हत्या की गई है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। घटना के बाद बवाल की आशंका में पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। एहतियातन कई कोतवाली की फोर्स और क्यूआरटी लेकर एसपी मौके पर पहुंचे। कोतवाल तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। पड़ोसी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। इचौली गांव का अमर सिंह किसानी करके परिवार का खर्च चलाता है। उसकी चार वर्षीय बेटी पायल बुधवार शाम घर के बाहर से खेलते वक्त गायब हो गई थी।

परिजनों ने रात भर उसकी खोजबीन की। सुबह पिता ने कोखराज कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस तलाश में जुट गई। शक के आधार पर शाम करीब पांच बजे पुलिस पड़ोसी दिनेश कुमार की छत पर पहुंची तो वहां बच्ची की लाश पड़ी थी। कोतवाल राकेश तिवारी ने बताया कि मृतका के गले व मुंह में ऐसे निशान मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गला घोटकर उसकी हत्या की गई है। उधर, शव मिलने के बाद बवाल की आशंका से जिले भर की पुलिस सहम गई।

 

एसपी अभिनंदन करारी, मंझनपुर, चरवा कोतवाली की फोर्स और क्यूआरटी लेकर मौके पर पहुंचे। एसपी की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार वाले फिलहाल पड़ोसी दिनेश से कोई ऐसी दुश्मनी होने से इनकार कर रहे हैं, जो वह हत्या जैसी घटना को अंजाम दे। पुलिस दिनेश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी नहीं दर्ज की जा सकी थी। रेप की आशंका, छत पर कैसे मिली लाश

मंझनपुर। हत्या से पहले रेप की भी आशंका है। दुराचार की आशंका को इसलिए भी बल मिल रहा है कि लाश पड़ोसी की छत पर मिली है। लाश छत पर कैसे पहुंची ? इस बाबत पड़ोसी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही स्थिति पूरी तरह साफ कर दी जाएगी।

 

पीड़ित परिवार की ओर से फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गमजदा परिवारीजन फिलहाल कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। पड़ोसी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है राकेश तिवारी इंस्पेक्टर, कोखराज

डॉक्टर भर्ती घोटाले में सीएमओ सस्पेंड

राणा ओबराय
एमएलए मिड्डा की शिकायत पर डॉक्टर भर्ती घोटाले में जींद के सीएमओ डॉ जयभगवान जाटान सस्पेंड
जींद। जींद के भर्ती घोटाले में दोषी पाएंगे डॉ जयभगवान तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। जयभगवान पर नौकरी पर गड़बड़ी किए जाने के संगीन आरोप लगे थे। जिसके बाद मामला स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा। जब मामले की जांच करवाई गई, तो तथ्यों के आधार पर डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश जारी हुए। बता दें कि इस पूरे मामले में जींद प्रशासन की तरफ से पूरी जांच करवाई गई थी, मुख्यालय से एक अफसर भी जांच करने पहुंचा था। लेकिन कार्रवाई न होने पर जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलकर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद विज ने बयान दिया कि इस पूरे मामले में सभी आरोप सही पाए गए हैं।


क्या था पूरा मामला-दरअसल, पीड़ित महिला प्रीति के पति संजय ने आरोप लगाया था कि AMO भर्ती में गड़बड़ी हुई है। संजय ने शिकायत करते हुए बताया था कि प्रीति के स्थानीय होने, बेसिक क्वालिफिकेशन और अनुभव तक के अंक नहीं लगाए गए थे। मिड्डा की शिकायत को सही मानते हुए सरकार ने जींद के सीएमओ को निलंबित करने के आदेश कर दिए।


महज 5 घंटे में मुक्त कराया बालक

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर ग्राम पंचायत निवासी संतोष तिवारी के 9 वर्षीय मासूम पुत्र की गुरुवार की शाम करीब चार बजे अपहरण की घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। लाचार-परेशान पिता संतोष ने तत्काल मामले की सूचना सैयदराजा पुलिस को दी और बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा आठ लाख की फिरौती मांगी जा रही है।


पुलिस महकमें में दिनदहाड़े इस बड़ी घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द, सदर सीओ कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में गठित स्वाट टीम एवं सैयदराजा पुलिस ने सघन अभियान चलाकर महज कुछ घंटो के अंदर ही मामले का निपटारा करते हुए मासूम के अपहरण में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एसपी हेमंत कुटियाल ने करते हुए बताया कि पीड़ित पिता की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गठित टीम द्वारा शुक्रवार की सुबह 9 बजे मामले का अनावरण कर दिया गया।


 चंदौली पुलिस द्वारा यह सराहनीय कार्य रहा। बताया कि सूचना मिली थी कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक घर के बाहर खेल रहे मासूम बालक के लापता होने पर परिजन परेशान होकर इधर-उधर खोज रहे थे कि शाम चार बजे के करीब पिता संतोष को अपहरणकर्ताओं द्वारा फोनकर बताया गया कि उसका पुत्र उनके कब्जे में है और 8 लाख की फिरौती देने पर उसके पुत्र को वापस दिया जाएगा। पिता की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहरण को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मासूम की सकुशल वापसी कर ली गई। घटना में शामिल अभियुक्तों में गुल्जार अंसारी निवासी दुधारी, थाना सैयदराजा जनपद चंदौली, रोशन अली निवासी फेसुंडा सैयदराजा एवं सत्येन्द्र कुमार राय निवासी फेसूंडा सैयदराजा को मासूम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अपहरण के पश्चात बालक को रोशन एवं सत्येन्द्र के घर छुपाकर रखा गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ 78/20 धारा 364A/506/34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है, एवं मासूम को उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है।


 ओपी श्रीवास्तव


दिल्ली के नाले में मिला युवक का शव

नई दिल्ली।(प्रदीप सिंह उज्जैन) मुखर्जी नगर थाना इलाके में निरंकारी आश्रम के पास नाले में एक युवक का शव मिला है। शव मिलने के बाद आसपास के इलाके के लोगों में दहशत फैली हुई है। स्थानीय लोगों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी कि निरंकारी के पास नाले में तैरता दिख रहा है मुखर्जी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी।


जिस युवक का शव नाले में तैर रहा था उसकी उम्र करीब 28 साल के आसपास बताई जा रही है उसने ब्लैक कलर की जींस और रेड कलर और ग्रीन कलर की लाइनिंग की शर्ट पहन रखी है।


नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...