शुक्रवार, 29 मई 2020

पीएम की चुप्पी को खतरनाक बताया

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन सीमा पर तनाव की स्थिति को लेकर सरकार की चुप्पी को खतरनाक बताया है और कहा है कि संकट से जूझ रही देश की जनता को असलियत बतायी जानी चाहिये।


राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा “संकट के इस दौर में चीन सीमा की स्थिति को लेकर सरकार की चुप्पी से अटकलबाज़ी ज़ोर पकड़ रही है और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। सरकार को देश की जनता को साफ-साफ बताना चाहिए कि सीमा पर हो क्या रहा है।”गौरतलब है कि लद्दाख से लेकर सिक्किम तक चीन सीमा पर इस माह की शुरुआत से तनाव की स्थिति है और दोनों ओर से सैनिकों के बीच पथराव की घटनाएं और झड़पें हुई है।


तनाव के बीच, चीन सीमा पर 'चिनूक'

नई दिल्ली। चीन के साथ पिछले कई दिनों से तनावपूर्ण माहौल के बीच भारतीय वायुसेना ने चीनी सीमा के सटे असम में मोहनबारी एयरबेस पर संचालन के लिए चिनूक भारी हेलिकॉप्टर को शामिल किया है। इस भारी भरकम हेलिकॉप्टर को हाल ही में उत्तर-पूर्व में शामिल किया गया था और इसका उपयोग निकट भविष्य में वजनी चीजों को ढोने और सैनिकों के स्थानांतरण के लिए किया जाएगा।चिनूक को सबसे पहले चंडीगढ़ एयर बेस पर पिछले साल मार्च में शामिल किया गया था और सियाचिन ग्लेशियर पर मिलिट्री कैंप समेत उत्तरी क्षेत्र में परिचालन के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था।


चीन की सीमा पर सैनिकों और सामग्री की आपूर्ति के लिए चिनूक का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा सकेगा, जहां भारतीय सेना की चार टुकड़ियों को किसी भी दुस्साहसियों से बचाव के लिए तैनात किया गया है। इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भारतीय वायुसेना की झांकी में राफेल लड़ाकू विमान से लेकर एयरक्राफ्ट चिनूक भी शामिल किया गया था।


300 अंकों से ज्यादा लुढ़का शेयर बाजार

मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान सुस्ती छाई रही। सुस्त कारोबारी रूझानों के बीच सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। सुबह 9.36 बजे सेंसेक्स पछले सत्र से 331.79 अंकों यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 31868.80 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 71.70 अंकों यानी 0.76 फीसदी की कमजोरी के साथ 9418.40 पर बना हुआ था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले पछले सत्र से 159.30 अंकों की गिरावट के साथ 32041.29 पर खुला और 31823.80 तक फिसला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 67.90 अंक फिसलकर 9422.20 पर खुला और 9376.90 तक गिरा।


लॉक डाउन में बढ़ रहा है अपराध

अतुल त्यागी

प्रवीण कुमार(पिलखुआ रिपोर्टर)

हापुड़। पिलखुवा में बदमाशों के हौसले हुए बुलंद हॉटस्पॉट इलाके में पहुंचकर बदमाशों ने सभासद के भाई को बनाया अपना निशाना और फिल्मी अंदाज में हो गए फरार।

 

हॉटस्पॉट इलाके में पुलिस की तैनाती भी थी लेकिन बदमाशों ने फिर भी सभासद के भाई को बनाया अपना निशाना क्या बदमाशों को बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रहा हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में भाजपा सभासद के भाई दीपक तोमर को बदमाशों ने घुसकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। हॉट-स्पॉट होने के बाद पुलिस की तैनाती के बावजूद भी हथियारबंद बदमाश हथियार लेकर कैसे घुस गए बदमाशों के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बाइक सवार अज्ञात बदमाश गोली मारकर फिल्मी अंदाज में हुए फ़रार घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी।

बाईट-Sp संजीव सुमन

बाईट-dr श्याम देव नंदिनी हॉस्पिटल

लाइन की चपेट में आकर किसान झुलसा

हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से किसान झुलसा

 

सुनील पूरी

बिंदकी फतेहपुर। हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से झुलस गया जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालांकि काफी देर तक इंतजार के बाद किसान की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए।

 

जानकारी के अनुसार जाफर गंज थाना क्षेत्र के डिघरूवा गांव में किसान वीरेंद्र दीक्षित उम्र 35 वर्ष पुत्र सत्य नारायण दीक्षित गांव के समीप ट्रैक्टर की ट्राली में गोबर की खाद भर रहा था तभी अचानक ऊपर से हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया किसान की झुलस ते ही हड़कंप मच गया लोगों ने गंभीर हालत में धूल से किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया काफी देर चले उपचार के बाद जबकि सात की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए।

स्वेतः संज्ञान लेकर करे मुकदमा दर्ज

 स्वतः संज्ञान लेकर करे मुक़दमा दर्ज

सुनील पुरी

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना महामारी को देखते हुए देश में लॉकडाउन ने लोगों के साथ कई बार टीवी व समाचार पत्रों के माध्यम से शारीरिक दूरी बनाने का पाठ आम जन मानस को पढ़ाया। लेकिन उनकी बातों का असर यह रहा की आम जनता तो पालन कर रही है। बाज़ारों को खोलने मे भी सोशल डिस्टेन्स मेनटेन रखने की कवायद में लोग स्वता लगे हैं। लेकिन उनकी पार्टी के लोग ही खुलेआम अखबारों में फोटो छपने की लालसे मे उस पाठ को भूल गए।जीता जागता उद्धारण नगर निगम सदन के अन्दर नामित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिला जिसमे भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल,महापौर अभिलाषा गुप्ता,विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी,महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी सहित नामित पार्षद गण और अनेक भाजपा कार्यकर्ता यह भूल गए की कोरोना महामारी के कारण देश मे लॉकडाउन लगा है और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बना कर रहना चाहिये।विधान परिषद सदस्य बासूदेव यादव,समाजवादी पार्टी निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने संयुक्त रुप से विज्ञप्ति जारी कर सोशल डिस्टेन्स का उलंघन करने वाले भाजपा पदाधीकारीयों नगर निगम कर्मचारीयों व नामित पार्षद गणों के खिलाफ स्वता संज्ञान लेते हुए कोरोना संक्रमण फहलाने के तहत प्रशासन से मुक़दमा क़ायम कर कार्यवाही करने की मांग की है।बासूदेव यादव ने कहा की अभी हाल मे ही प्रतापगढ़ पट्टी गांव धुई गोविन्पुर में पिछड़े वर्ग (कुर्मी जाती) के घर को कुछ सामंतवादीयों द्वारा  जला दिया गया था महिलाओं और बच्चों को बेरहमी से पीटा गया।पशुओं को भी जलाया गया।हत्या कर दी गई और जब पीड़ित पक्ष का हाल जानने समाजवादी पार्टी का जाँच दल गया तो सरकार के दबाव में और हत्याहौर आगज़नी पर परदा डालने की खातिर समाजवादी पार्टी के जाँच दल मे शामिल लोगों पर सोशल डिस्टेन्सिंग के उलंघन में मुक़दमा लिखवा दिया गया।नेता द्वय ने कहा यह दोहरी मानसिक्ता अब बरदाश्त नहीं की जाएगी अगर शारीरिक दूरी का उलंघन करने और कोरोना महामारी को फैलाने वाले भाजपाईयों पर मुक़दमा दर्ज नहीं किया जाता तो समाजवादी पार्टी शासन व प्रशासन का घेराव करेगी।एक देश के अन्दर दोहरा क़ानून नहीं चलेगा।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने आरोप लगाया की लॉकडाउन के दौरान जहाँ आम लोगों पर पुलिस लाठी चटखाती थी वहीं आए दिन अखबारों व टीवी चैनल के माध्यम से यह देखा गया है की भाजपा के नेता खुलेआम चार पहिया वाहन से घूमते रहे और राशन पानी बाँटने के दौरान भी फोटो छपवाने के चक्कर में शारीरिक दूरी रखना भूल गए।जब्कि उनके साथ तमाम मीडिया कर्मी व प्रशासनिक अमला भी लगा रहा लेकिन किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया।अब देखना यह है की क्या प्रशासन क़दम उठाता है।


सरकार का लॉकडाउन-5 का मंथन जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन-4 पर गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। उन्होंने लॉकडाउन 4.0 को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विचार जाने। अमित शाह ने लॉकडाउन 4.0 के वर्तमान हालात पर चर्चा की। गृह मंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 31 मई के बाद लॉकडाउन पर उनके राज्यों की क्या राय है और आगे वह क्या सोचते हैं इसपर उनके विचार जाने। बता दें कि लॉकडाउन-4 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है। क्या देश में लॉकडाउन 5.0 लागू होगा, फिलहाल सबकी नजर इसपर है।


हालांकि, सरकार का लॉकडाउन 5.0 पर मंथन जारी है।लॉकडाउन चार के खत्म होने के पहले ही लॉकडाउन-5 की आहट सुनाई देने लगी है। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि मन की बात में पीएम मोदी बहुत कुछ साफ कर सकते हैं। वैसे सूत्रों का यही कहना है कि दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन का बढ़ना लगभग तय है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन-4 पर गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। उन्होंने लॉकडाउन 4.0 को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विचार जाने। अमित शाह ने लॉकडाउन 4.0 के वर्तमान हालात पर चर्चा की। गृह मंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 31 मई के बाद लॉकडाउन पर उनके राज्यों की क्या राय है और आगे वह क्या सोचते हैं इसपर उनके विचार जाने। बता दें कि लॉकडाउन-4 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है। क्या देश में लॉकडाउन 5.0 लागू होगा, फिलहाल सबकी नजर इसपर है।


हालांकि, सरकार का लॉकडाउन 5.0 पर मंथन जारी है।लॉकडाउन चार के खत्म होने के पहले ही लॉकडाउन-5 की आहट सुनाई देने लगी है। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे. सूत्रों का कहना है कि मन की बात में पीएम मोदी बहुत कुछ साफ कर सकते हैं। वैसे सूत्रों का यही कहना है कि दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन का बढ़ना लगभग तय है।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...