सोमवार, 11 मई 2020

ओकीनावा कंपनी ने उत्पादन शुरू किया

भिवाड़ी। दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ने 25 प्रतिशत कार्यबल के साथ उत्पादन फिर शुरू कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसके राजस्थान में भिवाड़ी संयंत्र और हरियाणा में गुरुग्राम स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में कामकाज दोबारा शुरू हो गया है। ओकिनावा ने एक बयान में कहा कि साफ-सफाई और सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए उसके कार्यालय, संयंत्र और डीलरशिप नेटवर्क ने परिचालन दोबारा शुरू किया है। कंपनी ने अपने डीलरों से भी 25 प्रतिशत कार्यबल के साथ काम करने के लिए कहा है। संयंत्र से उत्पादों को बाहर निकालते समय उन्हें सैनेटाइज (कीटाणुमुक्त) किया जाएगा। वहीं डीलर के यहां पहुंचने पर इसकी पुनरावृत्ति होगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक जीतेंदर शर्मा ने कहा कि सरकार के आर्थिक गतिविधियों के लिए राहत की घोषणा के साथ ही उत्पादन फिर शुरू करने का निर्णय किया गया।


बलिया जनपद में मिला पहला संक्रमित

बलिया। जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला रोगी मिला। जिलाधिकारी एसपी शाही ने बताया कि अभी तक बलिया जनपद ग्रीन जोन में था। अहमदाबाद से ट्रेन के जरिए जौनपुर और फिर रोडवेज की बस से बलिया पहुंचे एक किशोर की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शाही ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर को बलिया पहुंचने पर बेल्थरा रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में पृथक रखा गया था। सात मई को उसका नमूना लिया गया, जिसकी रिपोर्ट सोमवार सुबह आई और उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया किशोर को कोविड देखभाल अस्पताल ले जाया जा रहा है। किशोर के साथ नौ अन्य व्यक्तियों के नूमने भी लिए गए थे लेकिन उनमें संक्रमण नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने बताया कि किशोर के साथ पृथक केंद्र में रह रहे अन्य लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं और उन्हें फिलहाल वहीं रखा गया है।


आसमानी बिजली गिरने से 2 की मौत

चित्रकूट। जिले में मऊ थाना के सुहेल गांव में बिजली गिरने से झुलसे दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मऊ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाषचन्द्र चौरसिया ने बताया, "रविवार सुबह गांव के कुछ लोग अपने मवेशियों को यमुना नदी में पानी पिलाने जा रहे थे, तभी अचानक बारिश शुरू हो गयी और बिजली गिर गयी, जिससे झुलसकर शिवकुशल (15) और शिवराकेश (13) की मौके पर ही मौत हो गयी और रोहिणीदत्त (18) एवं जगन्नाथ (40) गंभीर रूप से झुलस गए हैं।" उन्होंने बताया, "ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और झुलसे लोगों को इलाज के लिए रामनगर के स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।"


तीन लाख करोड के पैकेज की मांग

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रमिक संगठन ट्रेड यूनियन कोआर्डिनेशन सेंटर (टीयूसीसी) ने सरकार से कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और सूक्ष्म, लघु और मझोले (एमएसएमई) क्षेत्र के उद्यमों को तीन लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है। इस यूनियन ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इसमें कोरोना वायरस महामारी के चलते काम-धंधे पर लागू देशव्यापी प्रतिबंधों के इस दौर में रोजगार से वंचित हो गए अंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को राहत दिए जाने का मुद्दा उठाया गया है। टीयूसीसी ने एमएसएमई इकाइयों को भी राहत दिए जाने का तर्क दिया है ताकि देश में आर्थिक गतिविधियों में गति लाई जा सके। पत्र में कहा गया गया है कि टीयूसीसी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और एमएसएमई क्षेत्र की इकाइयों की मुश्किलें कम करने तथा अर्थव्यस्था को गति देने के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग करती है।


कोरोनाः गोवा सीएम ने दिए सख्त निर्देश

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि कुछ स्थानीय लोग कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर पड़ोसी राज्यों के लोगों को अवैध रूप से राज्य में लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सावंत ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि राज्य में आने वाले लोगों की कोविड-19 की जांच किए जाने की जरूरत है और निर्देशों के अनुसार उन्हें पृथक-वास में रहना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें ज्ञात हुआ है कि गोवा के कुछ लोग पड़ोसी राज्यों के लोगों को वैकल्पिक मार्ग से अवैध रूप से राज्य में ला रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत यह दंडनीय अपराध है।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। गोवा में वर्तमान में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं है इसलिए राज्य को ग्रीन जोन घोषित किया गया है। सावंत ने बताया कि विदेश में फंसे गोवा के दो हजार निवासी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राज्य में लौट आए हैं।


उड़ीसा में 14 नए मामले, संक्रमित- 391

भुवनेश्वर। ओड़िशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आये हैं जिनमें से अधिकतर वे लोग हैं जो सूरत से लौटे हैं और इसके साथ ही राज्य में कोविड—19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 391 हो गयी है। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश के गंजम जिले में 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है जबकि सुंदरगढ़ एवं केंद्रपाड़ा जिलों में एक एक मामला सामने आया है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले के जिन 12 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुयी है वे सभी हाल ही में गुजरात के सूरत से वापस लौटे हैं और उन्हें पृथक—वास में रखा गया है। केंद्रपाड़ा जिले में संक्रमित व्यक्ति भी सूरत से ही आया था।


राजस्थान में संक्रमण के 84 नए मामले

राजस्थान में वायरस संक्रमण के 84 नये मामले
जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण 84 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 3,898 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे तक उदयपुर में 40, जयपुर में 11, अजमेर में छह, चित्तौड़गढ़ में पांच, पाली में पांच, राजसमंद और जालौर में चार-चार तथा कोटा में तीन नये मामले सामने आए। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 108 मौत हो चुकी हैं। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 57 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।


व्हाइट हाउस में हुआ वैदिक शांति पाठ

राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के मौके पर व्हाइट हाउस में वैदिक शांति पाठ
वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के मौके पर व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में एक हिंदू पुजारी ने पवित्र वैदिक शांति पाठ कराया। यह शांति पाठ कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से प्रभावित हर व्यक्ति के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कुशलता के लिए किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आमंत्रण पर, न्यू जर्सी के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट इस मौके पर प्रार्थना करने के लिए मौजूद अन्य धर्मों के नेताओं के साथ शामिल हुए।


किम जोंग ने शी जिनपिंग की प्रशंसा की

उत्तर कोरियाई नेता ने महामारी पर नियंत्रण के लिए शी जिनपिंग की प्रशंसा की
सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को नियंत्रण में लाने में सफलता के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक निजी संदेश भेजा है।उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया में यह खबर तब आई है जब दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने आकलन किया कि इस महामारी से पहले से ही जर्जर उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था और बदतर हो गई है।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम ने संदेश में शी को बधाई देते हुए इस अभूतपूर्व वैश्विक महामारी के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए उनकी अत्यधिक प्रशंसा की।


सैन्य अभ्यास में 19 की मौत, 15 घायल

तेहरान। ओमान की खाड़ी में सैन्य अभ्यास के दौरान ईरानी नौसेना के पोत पर दुर्घटनावश उसकी अपनी ही एक मिसाइल गिरने से 19 नौसेनिकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हुए हैं। ईरान की सेना ने यह जानकारी दी। सरकारी टेलीविजन की खबर के अनुसार घटना रविवार को जसक के बंदरगाह के पास हुई सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल हेंडिजन-क्लास सपोर्ट पोत कोणार्क पर जा गिरी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरएनए’ की खबर के अनुसार एक स्थानीय अस्पताल में 12 नौसेनिकों को भर्ती कराया गया है और अन्य तीन को मामूली चोटे आई हैं।


सरकारी टेलीविजन के अनुसार कोणार्क निशाने के काफी पास था। कोणार्क दूसरे पोतों के लिए निशानों को समुद्र में स्थापित कर रहा था। उसने कहा कि मिसाइल दुर्घटनावश पोत पर गिर गई।


ब्रिटेन में हो सकती है 7 लाख की मौत

लंदन। कोरोना वायरस महामारी की वजह से ब्रिटेन में सात लाख लोगों की मौत हो सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के अध्ययन के अनुसार ब्रिटेन में सात लाख लोग इस जानलेवा वायरस से जान गंवा सकते हैं। यह संख्या द्वितीय विश्व युद्ध में हुई मौतों से भी ज्यादा है। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के अध्ययन में कहा गया है कि मंदी, गरीबी और लापरवाही की स्थिति में यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। शोधकर्ताओं का अनुमान है कि बिना वैक्सीन के ब्रिटेन को कोविड-19 को हराने के लिए 2024 तक सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। 


शोधकर्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मंदी भी आ सकती है। ऐसे में कोरोना वायरस, खराब स्वास्थ्य प्रणाली और गरीबी की वजह से पांच साल में 6.75 लाख लोगों की मौत हो सकती है। यूनिवर्सिटी में रिस्क मैनेजमेंट के प्रोफेसर फिलिप थॉमस ने कहा कि लॉकडाउन से धीरे-धीरे बाहर आने की नीति तभी प्रभावी है जब हम संक्रमण की दर एक से नीचे रखने में कामयाब होंगे। मंदी की स्थिति में गरीबी से भी उतनी ही मौतें होंगी, जितनी कोरोना से।


छूट के साथ, 1 जून तक लॉक डाउन

बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में एक जून तक बढ़ाया लॉकडाउन
लंदन। ब्रिटेन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों और मृतकों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। बोरिस ने देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के साथ-साथ नई रूपरेखा भी तैयार की है।


प्रधानमंत्री ने रविवार को देश में लगे लॉकडाउन को एक जून तक बढ़ाने का फैसला किया, साथ ही सार्वजनिक स्थानों को खोलने के लिए जुलाई के पहले हफ्ते की समयसीमा रखी। हालांकि बोरिस ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। उन्होंने कहा कि जो लोग घर से काम कर सकते हैं वो करें लेकिन जिन्हें बाहर जाकर काम करने की जरुरत है, वे बाहर निकलकर काम कर सकते हैं।


बोरिस ने साथ ही लोगों से कहा कि वे नजदीकी पार्कों और घर के बाहर में अपने परिवार के साथ व्यायाम कर सकते हैं, खेल भी सकते हैं, जिन्हें किसी दूसरी जगह जाना, वे अपनी गाड़ी से जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य होगा। जॉनसन ने साफ संकेत दिया है कि अगर मामले बढ़े तो पाबंदियां बढ़ाई जा सकती हैं।


जॉनसन ने कुछ छूट के साथ दिशानिर्देश जारी किये हैं।


कानूनों में संशोधन का विरोध किया

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन के बीच कुछ राज्यों द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन किये जाने का विरोध करते हुए कहा है कि इस समय देश कोरोना से लड़ रहा है और किसी को श्रमिकों के मूल अधिकारों को रौंदने की इज़ाज़त नही दी जा सकती है।


राहुल गांधी ने कहा कि महामारी से लड़ाई के दौरान कुछ राज्यों में मज़दूरों के अधिकारों में कटौती कर उनका शोषण करने और उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश हो रही है। यह मूलभूत सिद्धांतो का हनन है और इससे समझौता नही किया जा सकता है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया , “अनेक राज्यों द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन किया जा रहा है। हम कोरोना के खिलाफ मिलकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन यह मानवाधिकारों को रौंदने, असुरक्षित कार्यस्थलों की अनुमति, श्रमिकों के शोषण और उनकी आवाज दबाने का बहाना नहीं हो सकता। इन मूलभूत सिद्धांतों पर कोई समझौता नहीं हो सकता।


महाकाल की नगरी औसत से ज्यादा मौत

महाकाल की नगरी उज्जैन में कोरोना मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से काफी ज्यादा


उज्जैन। भगवान शिव के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और अन्य धार्मिक स्थलों के चलते मशहूर उज्जैन में रविवार सुबह की स्थिति में कोरोना के मरीजों की मृत्यु दर करीब 19 प्रतिशत दर्ज की गई। यह मृत्यु दर 3.35 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत के साढ़े पांच गुने से भी ज्यादा है।


आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, उज्जैन जिले में रविवार सुबह तक कोविड-19 के कुल 237 मरीज मिले हैं। इनमें शामिल एक पुलिस निरीक्षक और एक भाजपा पार्षद समेत 45 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 94 लोगों को संक्रमणमुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।


उज्जैन में एक भी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय नहीं है और कोविड-19 मरीजों के इलाज का भार निजी क्षेत्र के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के 750 बिस्तरों वाले अस्पताल पर है। इसके अलावा, पड़ोसी शहर इंदौर के एक निजी अस्पताल में भी उज्जैन के गंभीर मरीजों के लिये 100 बिस्तर आरक्षित किये गए हैं।


संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि जारी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से देश भर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज आठवां दिन है। वहीं, संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि भी जारी है। भारत में इस बीमारी से अब तक 2206 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67152 हो गई  है। एक्टिव कोरोना केस 44029 हैं। इसमें 20916 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। इन सबके बीच कोरोना लॉकडाउन की वजह से खाड़ी देशों और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन’ की शुरुआत भी हो गई है। अमेरिका से सैन फ्रैंसिस्को से भी एक स्पेशल फ्लाइट सोमवार तड़के 225 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस के साथ बने रहें।


इंदौर में मृतकों की संख्या-89

इंदौर में मृतकों की संख्या 89 हुई, अब तक 1858 लोग संक्रमित


इंदौर। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से दो और मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 89 पर पहुंच गई है।


पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 78 और मरीज मिलने के बाद जिले में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,858 हो गई है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जाडिया ने रविवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 85 वर्षीय महिला और 69 वर्षीय पुरुष ने पिछले दो दिन के दौरान यहां एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्होंने बताया कि दोनों मरीज नजदीकी कस्बे महू के रहने वाले थे और उच्च रक्तचाप व अन्य बीमारियों से पहले ही जूझ रहे थे।


जितेंद्र पॉजिटिव, पूरा परिवार क्वारंटाइन

पूर्व विधायक जीतेंद्र डागा कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिवार को किया गया क्वारंटीन 


भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे परिवार को क्वारंटीन किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक ने लॉकडाउन के दौरान कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया है। इसके अलावा वे कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले हैं। 


ये भी बताया जा रहा है कि डागा के परिवार के कुछ सदस्यों को हल्की सर्दी और खांसी की शिकायत है। रिपोर्ट आने के बाद डागा को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


वहीं एयरपोर्ट के नजदीक उनके निवास स्थान के तीन किलोमीटर इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। इस इलाके में बैरिकेटिंग की जा रही है। शाम तक कुछ और सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इससे राजधानी में मरीजों की संख्या में और इजाफा होने का अनुमान है।


मृतक-2206 संक्रमित संख्या हुई-67152

भारत। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह जारी हुए हैं। स्वास्थ्य-सचिव का भी ये ही कहना हैं। आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोविड-19 से अब तक 67152 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस महामारी से अब तक 2206 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 20917 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हाे चुके हैं।


महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। इन चारों राज्यों में इसके संक्रमण के कुल 44492 मामले दर्ज किए गए हैं तथा 1445 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।


कहीं पर तेजी से बड़ा, कहीं घटा संक्रमण

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोनो वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 88,987 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 4,248 का इजाफा हो गया। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 41 लाख पार कर गई है। वहीं दुनिया के करीब 73 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ दस देशों से आए हैं। इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब 29 लाख है। तो आइए जानते है दुनिया में कहां कितने केस और कहां कितनी मौतें हुई है।


अमेरिका में 80 हजार लोग मरे :
अमेरिका में कोरोना से अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई ही। मिली जानकारी के अनुसार यहां अब तक 80,351 लोगों की मौत हुई है और संक्रमितों की संख्या 13,53,534 हो गई है। न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा 3,43,409 मामले आए हैं जबकि 26,771 मरीजों की मौत हुई है। न्यू जर्सी में 1,38,579 संक्रमितों में से 9,255 लोगों को जान गंवानी पड़ी। मैसाचुसेट्स, इलिनोइस, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया में मरीजों की संख्या 50 हजार से ज्यादा है। ब्राजील में 730 और लोगों की मौत से मृतको की संख्या 10,739 हो गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,56,862 हो गई है। 61,685 मरीज ठीक हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का लगभग 40 प्रतिशत है।
ब्रिटेन में गंभीर स्थिति :
ब्रिटेन की बात करें तो यह कोरोना से होने वाली मौत के मामले में इटली और स्पेन से आगे निकलकर अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 31,587 लोग जान गंवा चुके हैं। उधर, अफ्रीका में भी हालात खतरनाक होते जा रहे हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक संक्रमण से यदि सख्ती के साथ नहीं निपटा गया तो अफ्रीका में 83 हजार से 1.90 लाख लोग तक मारे जा सकते हैं, जबकि संक्रमण की संख्या 2.9 करोड़ से 4.4 करोड़ तक पहुंच सकती हैं।
 
जर्मनी में लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमण
जर्मनी में 24 घंटे में संक्रमितों के 1,209 नए मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले देश में 1,284 नए मामले सामने आए थे और 123 लोगों की मौत हुई थी। अब तक 1.41 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 1,70,588 पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या 7,510 हो गई है।
पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना के 1,991 नए केस :
पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना के 1,991 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 29,465 हो गई है। यह एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। अब तक संक्रमण से 639 लोग मरे हैं। 8,023 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पाकिस्तान में एक महीने से लगे लॉक डाउन की पाबंदियां धीरे-धीरे कम की जा रही हैं। लॉक डाउन हटाने का पहला चरण शनिवार को शुरु कर दिया गया। सरकार ने अधिकांश व्यवसायों को सुबह से शाम पांच बजे तक खोलने की घोषणा कर दी।
रूस में फ्रांस से भी अधिक हुए पॉजिटिव :
रूस संक्रमण के मामले में जर्मनी व फ्रांस को पीछे छोड़ पांचवें नंबर पर आ गया है। रूस में लगातार छठे दिन 10,000 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। यहां 24 घंटे में 10,699 लोग संक्रमित मिले। देश में संक्रमण के मामले 1,87,859 हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के छह प्रांत हुए कोरोना मुक्त :
ऑस्ट्रेलिया के आठ में से छह प्रांतों और क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण का नया मामला नहीं आया है और ये प्रांत कोरोना मुक्त हैं। स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने यह जानकारी दी। उन्होंने रविवार को बताया कि ऑस्ट्रेलिया में रविवार रात विक्टोरिया प्रांत में 10 और न्यू साउथ वेल्स में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए जबकि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, साउथ ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड, तस्मानिया, ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी और नॉदर्न टेरिटरी में कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में सफलता के लिए यहां के लोग बधाई के पात्र हैं, लेकिन यात्रा पर गए लोगों की वापसी के बाद ऐसी संभावना भी नहीं है कि नए मामले सामने नहीं आएंगे।
10 देशों में एक लाख से ज्यादा केस :
जर्मनी, रूस, ब्राजील समेत दस देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। इन दस देशों में कुल 29 लाख 31 हजार केस हैं। अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 79 हजार के करीब पहुंच गया है। चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है।


ऐसा कोई कर्ज नहीं देता एसबीआई

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने साफ किया है कि वे अपने योनो प्लेटफॉर्म के जरिए किसी तरह का आपातकालीन कर्ज नहीं दे रहे हैं। बैंक ने उन रिपोर्ट्स को गलत बताया जिनके मुताबिक योनो 45 मिनट में 5 लाख रुपये तक का कर्ज 10.5 फीसदी ब्याज पर दे रहा है और जिसकी किस्त छह माह बाद शुरू होगी।


बैंक ने कहा कि, योनो के माध्यम से एसबीआई इमरजेंसी लोन योजना के बारे में व्यापक रूप से खबरें चल रही हैं। हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि एसबीआई इस तरह का कोई कर्ज नहीं दे रहा है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मई 12, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-275 (साल-01)
2. मंगलवार, मई 12, 2020
3. शक-1943, ज्येठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:50,सूर्यास्त 07:02।


5. न्‍यूनतम तापमान 22+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...