शनिवार, 9 मई 2020

कई ने तोड़ा दम, 500 से अधिक संक्रमित

नयी दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ) के दो जवान और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। विभिन्न अर्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस के मामले 500 के करीब पहुंच गए हैं। इन दोनों अर्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस से मौत की यह पहली घटना है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सीएपीएफ) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के लगभग 90 नए मामले सामने आए। सीएपीएफ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल शामिल हैं। पिछले महीने सीआरपीएफ के 55 वर्षीय एक उप निरीक्षक की संक्रमण से मौत हो गई थी।
विभिन्न सुरक्षा बलों के तीन और जवानों की मौत होने से सीएपीएफ में कोविड-19 से जान गंवाने वाले जवानों की संख्या चार हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन मौतों पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ”कोविड-19 से जूझने वाले हमारे दो बहादुर बीएसएफ जवानों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मैं उनके असामयिक निधन पर करोड़ों भारतीयों के साथ शोक व्यक्त करता हूं।” शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, शाह ने कहा ”भगवान उन्हें इस दुखद घड़ी का सामना करने की शक्ति दे।”


बीएसएफ कोविड-19 के 41 नये मामले सामने आये हैं, जबकि बल के दो कर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है। कोविड-19 से बल के कर्मियों की मौत होने का यह पहला मामला है। बीएसएफ में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर अब 193 हो गये हैं। दो जवान इस रोग से उबर चुके हैं। सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सीएपीएफ) के बीच संक्रमण के सबसे अधिक मामले बीएसएफ में हैं, जिसके साथ ही सभी अर्धसैनिक बलों में संक्रमण की कुल संख्या अब 490 के करीब पहुंच गई है।


कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले बीएसएफ जवानों में 46 वर्षीय एक सहायक उप निरीक्षक भी शामिल हैं जो दिल्ली में बल के मुख्यालय संचार विंग) में तैनात थे और उन्हें कोई अन्य बीमारी नहीं थी। जान गंवाने वाले दूसरे बीएसएफ जवान दिल्ली के एक अस्पताल में डायलिसिस करवा रहे थे। राष्ट्रीय राजधानी के जामिया और चांदनी महल क्षेत्रों में तैनात एक कंपनी के 80 प्रतिशत सैनिकों को अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उस कंपनी के 94 कर्मियों में से 75 को अब तक संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा काफी मामले त्रिपुरा में स्थित एक बीएसएफ इकाई के हैं। बीएसएफ के प्रवक्ता शुभेंदु भारद्वाज ने कहा, ”सीमा को सुरक्षित रखने की चुनौती को पूरा करने, असैन्य प्रशासन के साथ काम करने और अन्य आवश्यक जिम्मेदारियों को निभा रहे बीएसएफ में बुधवार से कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए हैं।”मुम्बई में तैनात सीआईएसएफ के 55 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 32 कर्मियों का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि मृतक मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात था। मुम्बई के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।


सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में लगभग 10 लाख कर्मचारी हैं। इस बीच, सीआरपीएफ ने सरकार को उन केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों को 50 लाख रुपये का विशेष अनुदान देने का प्रस्ताव रखा है, जिनकी कोविड-19 ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाती है। एक अधिकारी ने बताया कि बल ने इस संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है।


कोरोना के साथ नई रहस्यमई बीमारी

लंदन। दुनिया अभी कोरोना के कहर से उबर नहीं पाई है, लेकिन इसी तरह की एक रहस्यमय बीमारी ने कई देशों में दस्तक दे दी है। अमेरिका और यूरोप के कई देशों में इसके मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन में इस बीमारी से एक बच्चे की मौत भी हो गई है।बीमारी को पीडिएट्रिक मल्टी-सिस्टम इनफ्लेमेट्री सिंड्रोम नाम दिया गया है। इस कोविड-19 से जोड़कर देखा जा रहा है। ब्रिटेन में कम से कम 64 बच्चे और किशोर इस बीमारी से जूझ रहे हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे बच्चों में कई दिनों तक तेज बुखार रहता है। पेट में दर्द होने के साथ बार-बार उल्टी आती है। प्रोफेसर जेन न्यूबर्गर का कहना है कि इसके अभी तक बहुत कम मामले आए हैं लेकिन संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉक्टर और वैज्ञानिक अभी इसकी तह में जाने की कोशिश कर रहे हैं।


यह पता नहीं चल पा रहा है कि यह कुछ ही बच्चों को क्यों निशाना बना रही है। डॉक्टरों ने कहा कि अगर बच्चा बीमार दिखता है,तब आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए। कुछ मरीज बहुत गंभीर स्थिति में लाए गए हैं जिनमें लो ब्लड प्रेशर और तेज बुखार की शिकायत थी। कुछ ऐसे भी हैं जिनके कोरोनरी आर्टरी की समस्या है। कुछ मरीजों में टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम जैसे लक्षण देखने को मिले हैं। उन्हें पेट दर्द, उल्टी और डायरिया की शिकायत है। उनके शरीर और सीने में भारी जलन है। मरीजों को इमुनोग्लोबिन दिया जा रहा है जिससे इम्यून सिस्टम में जलन कम करने में मदद मिलती है। साथ ही उन्हें स्टेरॉइड और साइटोकाइन ब्लॉकर्स भी दिया जा रहा है।


आज अभिनेता ज्यादा पेशेवर है

मुंबई। सिंघम जैसी फैल्मों से अपनी विशेष पहचान बनाने वाले अभिनेता अजय देवगन को नपे-तुले यानी बेहद सीमित शब्दों में जवाब देने के लिए जाता जाता है। बहुत सारी फिल्मों में सिर्फ दोस्ती-यारी की वजह से काम करने वाले अजय कहते हैं कि उनकी परवरिश ऐसी ही हुई है, दोस्ती के कारण अगर किसी फिल्म में काम किया और वह असफल हुई तब भी कोई पछतावा नहीं होता है।
अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि नए जमाने के अभिनेता बहुत ज्यादा पेशेवर हैं। वह दोस्ती-यारी में किसी फिल्म में काम नहीं करते हैं, इसमें नुकसान भी है और फायदा भी। अजय अपनी जेनरेशन के ऐक्टर्स के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि उनकी परवरिश और पढ़ाई-लिखाई जिस तरह की हुई है, उस तरह वह कभी भी पेशेवर रुख नहीं अपना सकते हैं।
अजय कहते हैं, ‘बहुत बार ऐसा होता है, जब हम लोग कई फिल्में दोस्ती यारी के खाते में कर देते हैं। मैंने तो बहुत सारी फिल्मों में काम सिर्फ दोस्ती-यारी की वजह से की है, हम कई बार सोचते हैं कि दोस्ती-यारी में फिल्म नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी हम करते हैं। आज की नई जेनरेशन के ऐक्टर्स ऐसा बिल्कुल भी नहीं करते हैं। आज के सभी अभिनेता बहुत पेशेवर हैं, बहुत ज्यादा सोच-समझ कर काम करते हैं, मुझे लगता है काम करने का यह तरीका बहुत अच्छा हैं।’
दोस्ती-यारी में फिल्म करने के बाद जब वह फिल्म असफल हो जाती है, तब क्या कभी पछतावा करते हैं?
जवाब में अजय कहते हैं, ‘मुझे दोस्ती खाते में फिल्म करने के बाद कोई दुख नहीं होता है। अब जब कुछ सोचा था इसलिए किया, मेरे किसी फिल्म में काम करने से किसी का कुछ फायदा हो जाए तो क्या हर्ज है। एक बात यह भी है कि अब मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 28 साल हो गए हैं, ऐसे में किसी के लिए कुछ कर दिया तो क्या फर्क पड़ जाएगा। अब हमारा करियर तो खराब होगा नहीं किसी की मदद जरूर हो जाएगी।’
अजय बताते हैं, ‘हमारी जेनरेशन के लोग कोशिश जरूर करते हैं पेशेवर ढंग से काम करने की, लेकिन यह संभव नहीं हो पता है। ज्यादा प्रफेशनल होने से नुकसान सबका होता है। आज के अभिनेताओं ने पेशेवर रुख को दोस्ती-यारी से अलग रखा है। यह सोच पेशेवर होने के लिहाज से बहुत अच्छी है, लेकिन हम जैसे पले-बढ़े हैं और जिस तरह व्यवहार करना सीखा है, वह सीख ही ऐसी है, जिसमें किसी को भी देखकर आज भी पिघल जाते हैं।’



पीएम से मांगा 30 हजार करोड का पैकेज

CM भूपेश बघेल का प्रधानमंत्री मोदी को खत.. राज्य की हालत सुधारने मांगा 30 हजार करोड़ रु. का पैकेज.. पढ़े पत्र।


रायपुर। राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने राज्य को राहत के तौर पर 30 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग की है।


 
कोरोना वायरस की वजह से समूचे देश और देश के सभी राज्यो की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। पूरा देश बीते डेढ़ माह से लॉकडाउन के हालात में हैं। जाहिर है उद्योग धंधे और अन्य सेवाओं के बंद होने से राज्य के आमदनी और कोष पर इसका खासा असर पड़ा है। राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने राज्य को राहत के तौर पर 30 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग की है. उन्होंने 10 हजार करोड़ रुपए तत्काल प्रदान करने को कहा है। इसके अलावा श्री भूपेश बघेल ने बताया है की केंद्र द्वारा जिलों का जोन निर्धारण अव्यावहारिक है लिहाजा आर्थिक गतिविधियों के संचालन का अधिकार राज्यों को सौंपा जाए।


व्हाट्सएप पर फेसबुक का नया फीचर

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। फेसबुक की ओर से पिछले महीने अनाउंस किया गया था कि नया मैंसेंजर रूम्स जल्द ही यूजर्स को वॉट्सऐप पर भी मिलेगा। इसके बाद ही कंपनी ने ऐंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन पर फीचर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी थी। अब सामने आया है कि स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप में आने से पहले मेसेंजर रूम फॉर वॉट्सऐप को Whatsapp Web पर रोलआउट किया जाएगा। जल्द ही यह फीचर यूजर्स को विडियो कॉलिंग का ऑप्शन देगा।


मेसेंजर रूम्स दरअसल नया ग्रुप विडियो चैट फीचर है, जिसे कंपनी फेसबुक मेसेंजर में ही लेकर आई है। इसकी मदद से बिना ऐप्स स्विच किए यूजर्स वॉट्सऐप, पोर्टल या फिर इंस्टाग्राम से ही विडियो चैटिंग रूम्स का हिस्सा बन सकेंगे। वॉट्सऐप में आने वाले अपडेट्स और नए फीचर्स को ट्रैक करने वाले WABetaInfo की ओर से कहा गया है कि मेसेंजर रूम्स फीचर बहुत जल्द वॉट्सऐप वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।


रूम में विडियो कॉलिंग
ब्लॉग साइट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने वेब प्लैटफॉर्म में मेसेंजर रूम्स का शॉर्टकट ऐड करने पर काम कर रहा है। यह फीचर वॉट्सऐप वेब वर्जन 2.2019.6 में मिलेगा और इसकी मदद से यूजर्स किसी मेसेंजर रूम को जॉइन कर पाएंगे। वॉट्सऐप वेब यूजर्स अपने लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर पर फैमिली और फ्रेंड्स से विडियो कॉलिंग रूम बनाकर चैटिंग कर पाएंगे। इस तरह एकसाथ 50 यूजर्स तक विडियो कॉलिंग कर पाएंगे।


दिखेगा नया आइकन
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए अभी रोलआउट नहीं किया जा रहा है और फ्यूचर अपडेट्स में यह बाकी यूजर्स को मिल सकता है। मेन ऐप की बात करें तो स्मार्टफोन्स पर यह एक अलग फीचर के तौर पर वॉट्सऐप में शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को डॉक्यूमेंट्स और गैलरी ऑप्शंस के साथ ही एक नया आइकन मेसेंजर रूम्स का भी दिखाई देगा। यूजर्स को अगले महीने तक यह ऑप्शन मिल सकता है।


शराब की होम डिलीवरी पर विचार करें

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को शराब की बिक्री पर स्पष्टता की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री के दौरान अदालत से सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने की मांग की गई थी। हालांकि अदालत ने राज्य सरकारों को शराब की होम डिलीवरी पर विचार करने को कहा है।


याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, हम ऐसा कोई आदेश पारित नहीं करेंगे, लेकिन राज्यों को सामाजिक दूरियों के मानदंडों और मानकों को बनाए रखने के लिए शराब की अप्रत्यक्ष बिक्री/ होम डिलीवरी पर विचार करना चाहिए। गौरतलब है कि सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में राज्य सरकारों को चार मई से शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दे दी थी। हालांकि सरकार ने साफ कहा था कि शराब की दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी का उचित पालन किया जाए। इसके बाद कई जगह लंबी-लंबी कतारें देखी गई थीं। देश की राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानें खुलने के पहले ही दिन सामाजिक दूरी की काफी धज्जियां उडऩे की वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब के मूल्य (एमआरपी) पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने का एलान किया था। जिससे शराब की कीमत 70 प्रतिशत बढ़ गई। कई और राज्यों ने भी शराब पर सेस लगाने का फैसला लिया है।
पंजाब, छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी
शराब की दुकानों पर लगने वाली कतारों को देखते हुए पंजाब, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों ने शराब की होम डिलीवरी का विकल्प दिया है। सात अप्रैल से पंजाब में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में ग्रीन और ऑरेंज जोन में रहने वाले लोग तकरीबन 120 रुपए ज्यादा देकर शराब की होम डिलीवरी ले सकते हैं।


मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त

मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की हुई शिनाख्ती, 8 लाख से लेकर एक लाख तक के इनामी निकले मारे गये नक्सली
राजनांदगांव। राजनांदगांव के मदनवाड़ा थाना अंतर्गत हुए मुठभेड़ में मारे गए चारो माओवादियों की शिनाख्त हो गई हैं। राजनांदगाँव पुलिस के मुताबिक़ मारे गए नक्सलियों में नक्सल संगठन के मानपुर मोहला कमेटी मेम्बर अशोक भी शामिल है, जिसपर 8 लाख रुपए का इनाम और कृष्णा पर 5 लाख का इनाम घोषित था।


मारे गये अन्य नक्सलियों मे शामिल प्रमिला और सरिता पर भी 1-1 लाख का इनाम घोषित होने की बात बताई जा रही है। देर रात तक चले मुठभेड़ के बाद जवानों ने चारों नक्सलियों का शव बरामद कर लिया है। राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ल ने बताया कि मारे गए सभी नक्सली लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय थे। नक्सलियों के पास से दो एसएलआर , एक एके-47 और एक इंसास राइफल बरामद किया गया है। मुठभेड़ की जानकारी देते उन्होने बताया कि, शुक्रवार रात करीब 9 बजे आठ नक्सलियों के मानपुर मोहला क्षेत्र के आसपास होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मदनवाड़ा के थाना प्रभारी दल के साथ सर्चिंग पर रवाना हो गए। इस दौरान मुठभेड़ में वे शहीद हो गए। फिलहाल एसआई के अलावा सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित है।


भारतीय नौसेना ने किफायती किट बनाई

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना द्वारा तैयार और डिजाइन की गई पर्सनल प्रौटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट को बड़े स्तर तैयार करने का सर्टिफिकेट मिल गया है। इसे कोविड-19 से सुरक्षा की स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पीपीई को डीआरडीओ के दिल्ली स्थित नाभिकीय औषधि और संबद्ध विज्ञान संस्थानय(इन्मास) ने टेस्ट किया और प्रमाणित किया। पीपीई को परीक्षण के मानदंडों को पूरा करना जरूरी होता है। ये मानदंड भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।


इस पीपीई की लागत व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल होने वाली पीपीई किट से बहुत ही कम है। इस पीपीई किटो को इनोवेशन सेल, इंस्टीट्यूट ऑफ नेवल मेडिसिन, मुंबई और नेवल डॉकयार्ड मुंबई द्वारा गठित एक टीम ने डिजाइन और निर्माण करने के लिए सहयोग किया। यह आईएसओ 16603 मानक के अनुसार न्यूनतम 3/6 और उससे अधिक का स्तर रखती है।


पीपीई में सांस लेने की क्षमता 


संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इस पीपीई की विशेषताएं इसकी सरल, नई और कम लागत वाला डिजाइन हैं। पीपीई को बनाने में फैब्रिक के इनोवेटिव विकल्प का उपयोग किया गया है। जोकि पीपीई में ‘सांस लेने की क्षमता’ और प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है, जो उपयोगकर्ता के लिए आरामदायक और सुरक्षित है।


चिकित्सा पेशेवरों के लिए एक जैव सूट (Bio Suit)


इस बीच, डीआरडीओ ने कोरोनोवायरस बीमारी से लड़ने में मदद करने के लिए चिकित्सा पेशेवरों के लिए एक जैव सूट बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि डीआरडीओ द्वारा बनाए गए जैव-सूट में एक अनूठी विशेषता है। डीआरडीओ का कहना है कि इसे पनडुब्बी अनुप्रयोगों में प्रयुक्त सीलेंट के आधार पर सीलिंग टेप के विकल्प के रूप में एक विशेष सीलेंट (पानी को रोकने वाला) से बनाया गया है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मई 10, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-273 (साल-01)
2. रविवार, मई 10, 2020
3. शक-1943, ज्येठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:50,सूर्यास्त 07:02।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै., तेज हवाएं चलने की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शुक्रवार, 8 मई 2020

दलों ने राष्ट्रपति कोविंद को लिखा पत्र

नई दिल्ली। वाम दलों के नेतृत्व में सात विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के शिकार गरीब लोगों की सुरक्षा, कल्याण तथा आजीविका के लिए कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में श्रम कानूनों में किये जा रहे बदलाव की तीखी आलोचना भी की गई है।


माकपा, भाकपा, फारवर्ड ब्लॉक, भाकपा (माले) रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल आदि ने राष्ट्रपति कोविंद को लिखे पत्र में कहा है कि एक तरफ तो कोरोना के कारण लॉकडाउन होने से मजदूर, किसान तथा वंचित समाज के लोग बुरी तरह परेशान हैं और उन्हें सैकड़ों किलोमीटर दूर पैदल चलकर अपने गांव वापस जाना पड़ रहा है। सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए हैं और न ही उन्हें मुफ्त राशन देने की व्यवस्था की है।


दूसरी तरफ महाराष्ट्र में 17 गरीब लोग ट्रेन से कटकर मर गये हैं तथा विजाग में गैस लीक की घटना के कारण 12 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी स्थिति में सरकार 44 श्रम कानूनों में परिवर्तन कर उन्हें 4 कोड में बदल रही है जो पूरी तरह से श्रम विरोधी और संविधान विरोधी है। सरकार ने कार्यपालिका के आदेश के जरिए श्रमिकों के काम के घंटे आठ घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे कर दिए हैं जो कि पूरी तरह गैर कानूनी है और हरियाणा, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश तथा राजस्थान जैसे राज्यों में फैक्ट्री कानून को बदले बिना यह बदलाव लागू किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में तीन साल के लिए सभी श्रम कानूनों को निरस्त कर दिया गया है जबकि मध्यप्रदेश में 1000 दिन के लिए इन कानूनों को निरस्त किया गया है। एक तरफ तो सरकार ‘आपके द्वार सरकार’ का नारा लगाती है और दूसरी तरफ इन मजदूरों को बुनियादी अधिकारों से वंचित कर रही है और उनके अधिकारों को छीन रही है। उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद से अपील की है कि वे इन गरीब मजदूरों की रक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप करें और संवैधानिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखें।


उत्तर-कोरिया का चीन को मिला समर्थन

प्योंगयांग/ बिजिंग। कोरोना वायरस पर अमेरिका से तरकार के बीच चीन को एक तरह से उसके दोस्त का साथ मिला है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को नियंत्रण में लाने में सफलता के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक निजी संदेश भेजा है।


उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया में यह खबर तब आई है, जब दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने आकलन किया कि इस महामारी से पहले से ही जर्जर उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था और बदतर हो गई है। उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर अमेरिका की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा है और इसके चलते उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम ने संदेश में शी को ”बधाई देते हुए इस अभूतपूर्व वैश्विक महामारी के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए उनकी अत्यधिक प्रशंसा की। यह स्पष्ट नहीं है कि यह संदेश कब भेजा गया। किम जोंग उन का यह संदेश इसलिए भी खास है क्योंकि किम जोंग उन की हाल ही में बीमार होने की खबर आई थी और फिर चीन ने अपनी मेडिकल टीम को भी भेजा था। बता दें कि चीन, उत्तर कोरिया का सबसे करीबी सहयोगी और उसकी आर्थिक जीवन रेखा है। वहीं, अमेरिका लगातार कोरोना वायरस को लेकर चीन पर हमलावर है। वह चीन को बार-बार कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है। अमेरिका का आरोप है कि चीन ने इस वायरस के बारे में दुनिया से जानकारी छुपाता रहा। वहीं चीन इन आरोपों से इनकार करता रहा है।


उत्तराखंड में धारचूला-लिपूलेख का निर्माण

नई दिल्ली। कैलाश मानसरोवर यात्रा श्रद्धालुओं के लिए पहले के मुकाबले काफी सुगम होने जा रही है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने उत्तराखंड में धारचूला-लिपूलेख मार्ग का निर्माण किया है, जिससे यात्रा में समय भी कम लगेगा, क्योंकि लोगों को कठिन रास्ते पर सफर नहीं करना पड़ेगा।


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस मार्ग का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया है। बीआरओ ने 80 किलोमीटर की इस सड़क से धारचूला को लिपुलेख से जोड़ा है। यह विस्तार 6000 से 17060 फीट की ऊंचाई पर है। नई सड़क पिथौरागढ़-तवाघाट-घटीअबागढ़ मार्ग का विस्तार है।जानकारी देने वाले एक अधिकारी ने कहा, ”लिपूलेख रूट 90 किलोमीटर का ऊंचाई वाला ट्रैक था। अधिक उम्र के यात्रियों को यहां बहुत मुश्किल होती थी। अब यह यात्रा वाहनों से की जा सकती है। लोगों को अब 5-6 दिन तक चढ़ाई करने की जरूरत नहीं है।” यात्रा के लिए दो रूट हैं। एक लिपुलेख से और दूसरा सिक्किम में नाथुला से। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ”मानसरोवर यात्रा के लिए आज एक लिंक रोड का उद्घाटन करके खुशी हुई। बीआरओ ने धारचूला से लिपूलेख (चीन बॉर्डर) को जोड़ने की उपलब्धि हासिल की है, इसे कैलाश मानसरोवर यात्रा रूट के नाम से जाना जाता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाहनों के एक जत्थे को पिथौरागढ़ से गुंजी के लिए रवाना किया।” बीआरओ के बधाई देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि संगठन ने पिछले कुछ सालों में सीमांत इलाकों को जोड़ने का बेहतरीन काम किया है। बीआरओ चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने कहा कि अधिक ऊंचाई, भारी बर्फबारी और साल में केवल 5 महीने काम करने लायक होने की वजह से इस सड़क का निर्माण बहुत चुनौतीपूर्ण था।


हिमाचलः17 मई तक बस सेवा बंद

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज कैबिनेट बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि हिमाचल प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले व लोकल रूटों पर आगामी 17 मई तक सार्वजनिक परिवहन सेवाएं शुरू नहीं होंगी। ऐसे में लोगों के स्वंय जुगाड़ करना होगा। वहीं, कोरोना के चलते वित्तीय संकट से जूझ रही टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए जयराम सरकार ने राहत दी है।


होटल मालिकों को सहकारी बैंकों से सस्ती दरों पर ऋण दिलाया जाएगा। करीब तीन हजार से ज्यादा होटलों और इतने ही होम स्टे व गेस्ट हाउसों के कर्मचारियों और प्रबंधन को इससे राहत मिलेगी। साथ ही टैक्स अदा करने वालों को सरकारी डिपो से सस्ता राशन देने की केबिनेट ने फैसला लिया है। चंबा के बाद कांगड़ा शाहपुर में युवक आया कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से आया था घर
साथ उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू भी जारी रहेगा। क्योंकि प्रदेश में बाहरी राज्यों से आज रहे कोरोना के मामलों के देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। राज्य में अब तक 47 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं।


हिमाचलः दो घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज कैबिनेट बैठक के बाद विभिन्न प्रकार के कानून लागू किए गए है। जिसमें पूरे प्रदेश में कर्फ्यू में ढील का समय भी दो घंटे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत अब प्रदेश में सात घंटे कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। ढील देने का समय संबंधित जिले के उपायुक्त निर्धारित करेगें।


 ऊना में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक दुकाने खुली रहेगी इस दौरान जिले में दूध, बे्रड, सब्जियों की दुकानें ही खुली रहेगी। वही सिरमौर जिले में अब सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक दुकानें खुलेंगी। किन्नौर में सुबह दस से शाम पांच बजे तक दुकानें खुलेंगी। वहीं चंबा में भी दो घंटे का समय बढ़ाया गया है। बाकि जिलों का समय कल तक निर्धारित किया जाएगा।


अमेठी में 2 और मिलें वायरस पॉजिटिव

जगदीशपुर-अमेठी। ग्रीन जोन में रही अमेठी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है दो और लोग शुक्रवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने इसकी पुष्टि की है।


मंगलवार को मुसाफिरखाना के एएच इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किए गए 28 लोगों में से एक 48 वर्षीय महिला की जांच रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आई थी 24 घंटे बाद दो और पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया था। जिसे उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी है। बाजारशुक्ल क्षेत्र ‌के अन्तर्गत शेल्टर होम में क्वोरेन्टाइन किये गये लोगों की जांच के लिए लखनऊ भेजे गए 24 लोगो मे दो की शमीम 33 और जुबैर 25 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। दोनो को इलाज के लिए सुल्तानपुर के कुड़वार स्थित L1 कोविड हास्पिटल भेजा जा गया है। मुंबई से लौटे दोनों लोगो को शुकुल बाजार के शेल्टर होम में क्वोरेनटीन किया गया था जनपद अमेठी के विकासखंड बाजार शुक्ल के अन्तर्गत ग्राम बदलगढ़ में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने ग्राम बदलगढ़ सहित आसपास के एरिया को दिनांक 8 मई 2020 से 14 मई 2020 तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अस्थाई रूप से प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी कर दिये है।


रिपोर्ट-शिवकेश शुक्ल


राष्ट्रपिता गांधी की पुत्रवधू का निधन

सूरत। महात्मा गांधी की पौत्रवधू शिवालक्ष्मी का निधन हो गया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार महात्मा गांधी के पौत्र कनुभाई गांधी की पत्नी शिवा लक्ष्मी ने ग्लोबल हॉस्पिटल में गुरुवार रात अंतिम सांस ली। वह 94 साल की थीं और पिछले लंबे समय से बीमार थीं। उनका अंतिम संस्कार उमरा के श्मशान गृह में आज किया गया।


उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी के तीसरे पुत्र रामदास के पुत्र कनुभाई के साथ शिवालक्ष्मी 2013 में विदेश से भारत आई थीं। कनुभाई और उनकी पत्नी दिल्ली के आश्रम में कुछ दिन रहने के बाद 2014 में सूरत आ गये थे। कनुभाई पत्नी शिवालक्ष्मी के साथ सूरत के एक वृद्धाश्रम में रहते थे। कनुभाई गांधी अमेरिका की अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी नासा में 25 साल वैज्ञानिक रहे। उनका 2016 में निधन हो गया था। शिवा लक्ष्मी ने गरीब बच्चों के लिए ‘शिवा लक्ष्मी कनुभाई रामदास गांधी’ नामक ट्रस्ट बनाया था।


उत्तराखंड में आज संक्रमित संख्या-63

कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई बढ़ोतरी।


आंकड़ा बढ़कर 63 पहुंचा


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आज प्रदेश में कोरोना के दो नए मरीज सामने आए है। जिनमें से एक मरीज उधमसिंह नगर का है, और दूसरा हरिद्वार का है। इन दो नए मरीजों के सामने आने से अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 63 हो चुकी है।


हरिद्वार के मरीज की एम्स भेजी गयी सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उधम सिंह नगर के मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि, अब तक 8,548 सैंपल प्राप्त हो चुके हैं। जिनमे से इनमें से 8,485 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


जनपद में बनायी जायेगी 37 बाढ चौकियां

बोले: एक सप्ताह में अपनी कार्ययोजना उपलब्ध करायें सम्बंधित अधिकारी


जनपद में बनायी जायेगी 37 बाढ चौकियां


मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे बाढ प्रबन्धन योजना वर्ष-2020 की तैयारी के सम्बन्ध फ्लड स्टीयरिंग समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें जनपद में बाढ के समय बचाव के लिये आवष्यक प्रबन्ध किया जा सके। इस अवसर पर बताया गया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फ्लड स्टीयरिंग कमेटी का गठन कर लिया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बाढ राहत अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी,अधिषाशी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधिषासी अभियन्ता विद्यत, अधिषाशी अभियन्ता एवं समन्वयक अधिकारी बाढ के अलावा अधिषाशी अभ्यिन्ता जलनिगम सदस्य नामित किये गये हैं। जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने सभी नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों के अधिषाशी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जून के प्रथम सप्ताह तक अपने-अपने क्षेत्र के नालियों/नालों की सफाई प्रत्येक दषा में सुनिष्चिक करा ले, ताकि कहीं वर्शा के कारण जलजमाव न होने पाये और वर्षा का पानी सुगमता से निल जाय। उन्होंने बाढ प्रभावित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी चुनार व सदर को भी निर्देषित करते हुये कहा कि बाढ की स्थिति से निपटने के लिये ऐसी जगहों को चिन्हित कर जन निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करायें, इसके अलावा अधिषाशी अभियन्ता सिंचाई खण्ड चुनार भी ड्रेनो की सफाई षीध्र करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला एवं तहसील स्तर पर तथा सिंचाई विभाग फतहां में भी बाढ नियंत्रण कक्ष खोला जाये तथा संचार व्यवस्था सुनिष्चित की जाये जो आगामी 15 जून 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक दिन रात 24 घंटा कार्य करेगा तथा वहां पर 8-8 घंटे की तीन षिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जायें। जिलाधिकारी ने सम्बंधित उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव के लिये षेल्डर होम पहले से ही चिन्हित कर ली जाये ताकि बाढ प्रीावित लोगों को वहां पर सुरक्षित रखा जा सके, उन्होंने षेल्डर होम में खाना बनाने, षौचालय, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था पहले से कर ली जाये। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों व बाजारों में नालियों की सफाई, मच्छर रोधक दवाइयों का छिडकाव अभी से प्रारम्भ् करा दिया जाये। विद्यत विभाग बाढ वाले क्षेत्रों में ढीले विद्यत तारों का टाइट करा लें तथा जो खम्भे सही न हो उस दुरूस्त करा लिया जाये। मुख्य पषु चिकित्साधिकारी पषुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में चारा की व्यवस्था तथा बाढ से बचाव हेतु स्थल का चिल्हांकन कर लें। अपर जिलाधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी नावों, गोताखोर तथा उनका मोबाइल नम्बर, महाजाल, घाट दरोगा, गैग मैन, आदि की व्यवस्था सुनिष्चित करायेगें। इसी प्रकार बाड राहत चौकियों पर राहत सामग्री ले जाने वाले मार्गो की बाड से पूर्व मरम्मत एवं नावों का परीक्षण, कुषल नाविको की ड्यूटी आदि सुनिष्ष्चित करा लें। षान्ति व्यवस्था के लिये अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाष स्वरूप पाण्डये से कहा कि बाढ राहत केन्द्रों, षरणालयों एवं बाड चौकियों पर षन्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्यापत पुलिस बल की तैनाती की जायगी। यह भी कहा कि बाढ से क्षति आकलन का कार्य जिला कृशि अधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा फसल से क्षति का विवरण अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को प्रतिदिन उपलब्ध करायेगें। इसी प्रकार मुख्य चिकित्साधिकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के दृश्टिगत पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था तथा बाढ चौकियों पर चिकित्साकों की तैनाती सुनिष्चित करेगें। खेज,बीन व बचाव कैपसिटी बिलि्उंग प्रोग्रम के अन्तर्गत खोज एवं बचाव सम्बंधी उपकरण यथा- सर्चलाइट, लाइफ जैकेट, मेंगा फोन, फोल्डेबुल स्ट्रेचर, फस्ट एण्ड किट, सेफ्टी हेलमेट, फायर एक्सटिनग्यूसर, जरीकेन आदि की व्यवस्था कराकर अपर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी चुनार व सदर को उपलब्ध करायेगें ताकि बाढ आने पर स्थिति में उसका प्रभावी उपयोग किया जा सके।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/प्रभारी दैवीय आपदा अधिकारी यूपी सिं ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में जनपद में कुल 10 प्रमुख नदियां हैं जिनमें तहसील लालगंज में बेलन नदी, बकहर नदी, अदवा नदी, घोरी नदी तथा सुखनई नदी, तहसील चुनार में जरगो नदी, गरई नदी, एवं पहिती नदी, तहसील मडिहान में खजुरी नदी तथा तहसील सदर में एवं चुनार में गंगा नदी है। बाढ से निपटने के लिये जनपद में कुल 37 बाढ चौकयां स्थापित की जाती है जिस पर निगरानी एवं बचाव के लिये 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाती है। उन्होंने बताया कि बाढ नियंत्रण एवं बचाव के लिये जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष जिसका दूरभाश संख्या- 05442-256552 है तथा बाढ नियंत्रण कक्ष सिंचाई विभाग फतहां के नियंत्रण कक्ष का दूरभाश संख्या- 05442-252589 है। इन नियंत्रएा कक्षें में 08-08 घंटे की तीन षिफ्टा में कर्मचारियों की ड्यूटी जिनमें एक जूनियर इंजीनियर, एक तारबाबू, एक लिपिक, दो चपरासी, दा धावक कार्यरत रहेगें। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा बाढ निंयंत्रएा कक्ष पर वायरलेस लगाया जाता है जिससे बाढ से सम्बन्धित सूचनाओं के आदान-प्रदान की कार्यवाही की जाती है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाष स्वरूप पाण्डेय, उपजिलाधिकारी चुनार जितेन्द्र कुमार, अधिषाशी अभियन्ता, सिंचाई, जलनिगम, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सभी नगर पालिकाओं के ई0ओ0 के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। श्रीनेत्र शिवलोक महाविद्यालय क्वारंटाइन सेन्टर किया गया सेनेटराइजः जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश के क्रम में पडरी के श्रीनेत्र शिवलोक महाविद्यालय में बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर को आज सेनेटराइज किया गया। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों व अधिकारियों के द्वारा पूरे विद्यालय परिसर, प्रत्येक कक्ष को सेनेटराइज कराया गया। इस विद्यल के क्वारंटाइन सेन्टर में अन्य प्रान्तों से आने वाले प्रवासियों/श्रमिकों को रखने की व्यवस्था की गयी है।


सरकार ने युवाओं के साथ किया खिलवाड़

राणा ओबराय


हरियाणा सरकार ने शराब के ठेके खोलकर युवाओं के स्वास्थ्य के साथ किया खिलवाड़ ;- पूर्व आईजी रणबीर शर्मा


चंडीगढ़। राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आई.जी. रणबीर सिंह शर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार के राज में हर वर्ग बैकफुट पर चला गया है। आए दिन सरकार के गलत फैसले जनता के हितों के साथ खिलवाड करते नजर आते हैं। एक तरफ तो लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के लोगों का रोजगार खत्म हो चुका है और दूसरी ओर सरकार ने गलत फैसला करते हुए शराब की दुकानों को खोलकर प्रदेश के भाईचारे को खतरे में डाल दिया है। शराब के ठेके खोलकर तो ऐसा दिखता है कि सरकार युवाओं को नशे की गर्त में धकेलना चाहती है। शराब ठेके खोलकर सरकार ने अपनी मंशा दिखा दी है। लॉकडाउन के कारण प्रदेश के लोगों का रोजगार पहले ही खत्म हो चुका हैं शराब के ठेके खोलकर लोगों के पास बचा पैसा भी हडपना चाहते हैं। सरकार को आज सिर्फ अपने खजाने भरने से मतलब रह गया है। हरियाणा के एक मंत्री ने स्वयं भी शराब का बहुत बडा घोटाला स्वीकारते हुए एक्साईज व पुलिस विभाग को दोषी करार दिया है।


सीएम खट्टर ने इस्तीफा किया नामंजूर

राणा ओबराय


सीएम खट्टर ने परिपक्व राजनेता का परिचय देते हुए आईएएस नागर का इस्तीफा किया नामंजूर!


चंडीगढ़। आईएएस रानी नागर द्वारा सुरक्षा पर खतरा बताते हुए इस्तीफा दे दिया था जिसे आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ना मंजूर कर दिया है। नागर का काडर भी हरियाणा से उनके गृह राज्य करने की सिफारिश भी केंद्र से कर दी है। इसकी सूचना केंद्रीय राज्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। उन्होंने इसे लेकर दो ट्वीट किए। जिन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी रिट्वीट किया है।


केंद्रीय मंत्री ने पहले ट्वीट में लिखा- हरियाणा काडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर का इस्तीफा सीएम ने नामंजूर कर दिया है। इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।


2500 परिवारों में वितरित किया गया 'लंगर'

अमित शर्मा


चंडीगढ़। श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक सभा सैक्टर 30 ए, चण्डीगढ़ द्वारा शुक्रवार 8 मई को मोली जागरा की भिन्न भिन्न कॉलोनियों जैसे चरण सिंह कॉलोनी, पीर कॉलोनी, सुंदर कॉलोनी और मखन माजरा में लगाया गया । श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक सभा के प्रधान ओम प्रकाश चोपड़ा ने यह कहा कि यह लंगर यहां रहने वाले 2500 परिवारों में वितरित किया गया । यह लंगर गुरु घर से जुड़े मेंबरस और पुलिस पर्सन के सहयोग से बांटा गया । उन्होंने बताया कि इस कार्य को करते लगभग 43 दिन हो गए हैं । कालोनी वासियों को इस दौरान करोना जैसे भयंकर बीमारी से कैसे बचना है। जिसमें उन्हें बताया गया कि फिजिकल डिस्टेंस बना के रखो, साफ सुथरे कपड़े पहनें, हाथों को साफ रखें आदि।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...