शुक्रवार, 8 मई 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मई 09, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-272 (साल-01)
2. शनिवार, मई 09, 2020
3. शक-1943, ज्येठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:50,सूर्यास्त 07:02।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै., तेज हवाएं चलने की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


गुरुवार, 7 मई 2020

राजस्थान ने अपना बॉर्डर सील किया

राजस्थान ने सील किया अपना बॉर्डरशर्तों के साथ राज्य में मिलेगी एंट्रीकोरोना वायरस की वजह से फैसला


जयपुर। कोरोना वायरस का संकट देश के कई राज्यों में बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में भी बीते दिनों कई मामले सामने आए हैं, इस बीच अब जब लॉकडाउन 3.0 के तहत राहत मिलनी शुरू हुई है तो राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की सभी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है, ताकि प्रदेश में कोई बाहरी व्यक्ति ना आ पाए।


आदेश के मुताबिक अंतरराज्यीय आवागमन की अनुमति भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शर्तों की कड़ाई से पालन करते हुए ही दी जाएगी।


एगदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं से अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर रेगुलेट किया जाएगा, जिससे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर अधिकृत व्यक्ति ही राज्य में प्रवेश कर सकें।


मुख्यमंत्री बोले कि विगत दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव कैसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई हैं। अशोक गहलोत ने कहा कि देश में पिछले तीन दिनों में 10,000 पॉजिटिव कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं और यह कि देश के अन्य हिस्सों से भारी संख्या में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रदेश में प्रवेश की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की सीमाओं को सील करने का फैसला लिया गया है।


अंकुश लगाने का सीएम ने किया प्रयास

लखनऊ। वैश्विक महामारी के रूप में भयानक कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने तीन मार्च से उत्तर प्रदेश को भी अपनी चपेट में लिया था। इसके बाद से इस पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो प्रयास किया, वह सभी जगह पर सराहा गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसर तथा मंत्रियों की टीम-11 का गठन करने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कमर कसी है। 


देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण इतना भयावाह रूप नहीं ले सका। यहां पर लॉकडाउन का काफी सख्ती से पालन कराया गया और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार अपनी टीम-11 के अफसरों तथा जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और समय-समय पर बेहतर से बेहतर योजना को क्रियान्वित भी कराया गया।


कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्तर प्रदेश में पॉजिटिव तथा मृतकों की संख्या के अनुपात में स्वस्थ होने वाले अधिक हैं। उत्तर प्रदेश में इसके कहर से उबरने वालों के आंकड़े का प्रतिशत देश में सर्वाधिक है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव होने वालों का प्रतिशत 37 फीसद से अधिक है। यह देश में सर्वाधिक है। इनके बीच में भी 75 जिलों वाले राज्य में चित्रकूट में मरीज पाए जाने के बाद अब कुल 62 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। 


अमेरिका ने ईरान के खिलाफ कार्रवाई की

वॉशिंगटन/ तेहरान। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की अपनी क्षमता को बाधित करने के उद्देश्य से पारित किया गया प्रस्ताव वीटो (अधिकृत रूप से मना कर देना) किया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस को इसे पारित नहीं करना चाहिए। बुधवार को जारी एक बयान में, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ईरान युद्ध शक्तियों के प्रस्ताव को वीटो कर दिया है  ईरान के खिलाफ शत्रुता में संयुक्त राज्य सशस्त्र बलों के उपयोग को समाप्त करने के लिए मुझे निर्देशित करने का निर्देश दिया गया है।


ट्रंप ने कहा कि यह एक बहुत अपमानजनक संकल्प था, जिसे डेमोक्रेट्स द्वारा रिपब्लिकन पार्टी को विभाजित करके 3 नवंबर को चुनाव जीतने की रणनीति के हिस्से के रूप में पेश किया गया था।  हिल ने बताया कि कांग्रेस के पास ट्रम्प के वीटो को ओवरराइड करने के लिए आवश्यक दो तिहाई बहुमत नहीं है।


सातवीं बार इस कदम के निशान हैं, ट्रंप ने अपने वीटो पेन का इस्तेमाल किया है, जिसमें यमन के गृह युद्ध में सऊदी अरब को अमेरिकी सेना की सहायता से संबंधित एक पूर्व युद्ध शक्ति संकल्प शामिल है। सदन ने 227-186 मतों के साथ मार्च में प्रस्ताव को मंजूरी दी। उपाय को पारित करने में छह रिपब्लिकन डेमोक्रेट के साथ शामिल हुए। सीनेट ने फरवरी में उस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी जब आठ रिपब्लिकन डेमोक्रेट्स के साथ प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए मतदान किया था।


निर्धारित ग्रीष्मकालीन अवकाश हुआ रद्द

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने इस साल देश भर में अपनी सभी पीठों के लिये निर्धारित ग्रीष्मकालीन अवकाश रद्द कर दिया है। एनसीएलटी ने पांच मई को रजिस्ट्रार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा कि उसने इस साल के लिए गर्मी की छुट्टियां रद्द कर दी है और एनसीएलटी की सभी पीठें उक्त अवधि के दौरान काम करेंगी। दिल्ली स्थित प्रधान पीठ जून के महीने में गर्मियों की छुट्टी पर जाने वाली थी। उसने कहा, "राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण के अध्यक्ष यह आदेश देते हैं कि कैलेंडर के हिसाब से मई/ जून / जुलाई 2020 के महीनों में पड़ने वाली गर्मी की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं और एनसीएलटी की सभी पीठें उक्त अवधि के दौरान काम करेंगी।’’ न्यायिक निकायों और अर्ध-न्यायिक निकायों ने भी अपनी गर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है क्योंकि वे लॉकडाउन के दौरान बंद थे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केवल जरूरी मामलों का निपटारा कर रहे थे। हाल ही में, एनसीएलटी ने अपने आठ सदस्यों को "तत्काल प्रभाव" से देश की विभिन्न पीठों में स्थानांतरित कर दिया था। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिये सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के बाद देश भर की सभी एनसीएलटी पीठों में सुनवाई बंद है।


श्रद्धालुओं ने नाराज हो दिया इस्तीफा

लेह। केंद्र शासित लद्दाख के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शीरिंग दोरजे ने रविवार को अपने पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। दोरजे ने लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लद्दाख के लोगों, मरीजों, श्रद्धालुओं और विद्यार्थियों को वापिस लाने में प्रशासन की नाकामी से नाराज होकर इस्तीफा दिया है।


दोरजे ने प्रेस बयान जारी कर लद्दाख के लोगों को वापिस लाने के मामले में प्रशासन पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया है। इसके अलावा प्रशासन को लेह व कारगिल स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद को सक्षम तरीके से काम न करने देने की बात भी कही है।


उन्होंने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के लोगों की समस्या रखी लेकिन मसले का हल नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि मार्च 2020 में ही लद्दाख में शीरिंग दोरजे को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी थी। वहीं शिरिंग दोरजे से जब उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।


श्रीलंकाः अपने कर्मचारियों से किया आग्रह

कोलंबो। श्रीलंका सरकार ने अपने कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे मई महीने का अपना पूरा वेतन या उसके एक हिस्से का योगदान कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए करें। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सचिव पी बी जयसुंदरा ने सरकारी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को पांच मई को लिखे एक पत्र में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय व्यापार, निर्यात और पर्यटन से प्राप्त होने वाला राजस्व बाधित हुआ है। पत्र में कर्मचारियों से मई का पूरा वेतन या उसके एक हिस्से का योगदान कोविड-19 महामारी के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद के लिए करने का आग्रह करते हुए कहा गया है, ‘‘हालांकि यह अर्थव्यवस्था पर एक अस्थायी दबाव हो सकता है, सरकार ऋण की अदायगी के लिए बाध्य है। यदि हम कोई तरीका निकाल कर स्थानीय रिण के भुगतान से बच भी लें, हमें उपलब्ध सीमित सरकारी राजस्व का इस्तेमाल करते हुए विदेशी ऋण की अदायगी करनी ही होगी।


योगी सरकार के सख्त आदेश हुए खोखले

योगी सरकार में हो रहा पत्रकारों के साथ उत्पीड़न, नही हो रही कार्यवाही


योगी सरकार के आदेश साबित हो रहे खोखले


चौथे स्तंभ का हो रहा हनन


क्षेत्र में अवैध कारोबार की खबर प्रकाशित करने पर चौकी इंचार्ज ने पत्रकार के साथ की बर्बरता


लखनऊ/ प्रयागराज। थाना कौंधियारा के अन्तर्गत चौकी प्रभारी जारी शिखर उपाध्याय ने पत्रकार पर फर्जी मुकदमा कायम कर पत्रकार उत्पीड़न किया है।
गौरतलब है कि थाना कौंधियारा के अंर्तगत चौकी प्रभारी जारी पत्रकारों पर अवैध तरीके से दवाब बनाकर बेज्जत करते रहते है। जारी क्षेत्र के पत्रकारों को समाचार संकलन में अवरोध उत्पन्न करते चले आ रहे है । विगत दिनांक 4 मई को ग्राम गढ़ैया केवटान बस्ती में साधारण तरीके से शादी का प्रोग्राम था। जिसमे पांच पांच व्यक्ति वर व कन्या पक्ष से होना निश्चित हुआ था। जिसकी जानकारी चौकी प्रभारी जारी को हो गयी। चौकी प्रभारी जारी लड़की पक्ष के चार  व्यकित को व लड़का पक्ष से दो व्यक्ति को मौके से उठा ले गए। और चौकी में सौदेबाजी करने लगे पैसो की मांग शुरू कर दिया।चौकी प्रभारी जारी का कहना था कि पैसा खर्च करो नही तो जेल जाने को तैयार हो जाइए। इस बात की सूचना उनके एक रिश्ते को मिली तो वे जारी चौकी पहुच गए और चौकी प्रभारी से कहा कि विगत 3 मई को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक शासनादेश जारी किया है कि पांच व्यकित जाकर शादी कर सकते हैं। प्रभारी ने पूछा आप की क्या तारीफ है।आप कौन है जैसे ही उस व्यक्ति ने अपने को पत्रकार बताया कि चौकी प्रभारी पत्रकार से मारपीट करने लगे कि किसी पत्रकार की हिम्मत नही है मेरे चौकी पर आने की तुम कैसे आ गए तुम्हारी हिम्मत कैसे पड़ गयी यह कहकर वे टूट पड़े।पत्रकार के खिलाफ भी मुकदमा कायम कर दिया।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हर रोज कह कह कर थक गए कि डॉक्टर व पत्रकारों व एम्बुलेंस कर्मी सफाई कर्मी का उत्पीड़न न हो अन्यथा कानूनी कार्यवाही होगी।प्रयागराज के चौकी प्रभारी जारी को यह शासनादेश की जानकारी नही थी या पत्रकार नाम से ईर्ष्या है ये समझ से परे है।


आश्चर्य की बात है कि पत्रकार के नाम से समाज मे क्या संदेश देना चाहते है पुलिस के चौकी प्रभारी! एक तरफ पत्रकारों  का कोरोना महामारी में प्रदेश के मुखिया द्वारा सुरक्षा की बात की जाती है एक तरफ सुरक्षा का जिम्मेदारी संभाल रहे चौकी प्रभारी ने स्वम पत्रकार से मारपीट किया।जिससे तहसील बारा के पत्रकारों में आक्रोश है।पत्रकारों ने उच्चाधिकारियों से आग्रह किया है कि दो दिन के अंदर जाच कर चौकी प्रभारी जारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।


बृजेश केसरवानी


सख्तीः हिमाचल की सीमा पर लगाई रोक

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने बृहस्पतिवार तड़के बिना कर्फ्यू पास के हिमाचल प्रदश में दाखिल होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें सीमा पर ही रोक दिया। पुलिस ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान बिना कर्फ्यू पास के कोई भी राज्य में दाखिल नहीं हो सकता। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी खैरा मोरा नाके से सुबह चार बजे अपनी निजी कार में दो अन्य लोगों के साथ हिमाचल प्रदेश में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। अधिकारी ने बताया कि सैनी सीएच-01-बीडब्ल्यू 0820 पंजीकरण नंबर की गाड़ी में पंजाब की ओर से आ रहे थे। शर्मा ने बताया कि बिलासपुर जिले के स्वारघाट में पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा के पास नाके पर तैनात कर्मियों के पूछताछ करने पर डीजीपी के साथ मौजूद दो अन्य शख्स ने खुद को निरीक्षक और सहायक उप-निरीक्षक बताया। उन्होंने कहा, ‘‘ उनके अनुरोध पर कर्मियों ने नैना देवी के पुलिस उपाधीक्षक को जानकारी दी, जिन्होंने बाद में मुझे बताया और फिर मैंने बिना कर्फ्यू पास के उन्हें राज्य में दाखिल ना होने देने का निर्देश दिया।


नेता सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा

देहरादून। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर के निकट मलसा गिरधरपुर गांव में हाल में हुए गोलीकाण्ड के बाद वहां लॉकडाउन का उल्लंघन कर पहुंचने और सभा करने के आरोप में कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले, गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया गया था और जमकर फायरिंग की गई थी जिसमें दो लोग घायल हुए थे। इसके बाद उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ जानकारी लेने के लिए घटनास्थल की ओर निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया । हालांकि, पुलिस का आरोप है कि पूर्व मंत्री फिर गांव पहुंच गए और वहां लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सभा भी की। पुलिस की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि पूर्व मंत्री बेहड़ 20-25 अन्य लोगों के साथ अलग-अलग वाहनों से मलसा गिरधपुर पहुंचे और वहां पीड़ित पक्ष के समर्थन में सभा करने लगे। आरोप है कि इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ ही भौतिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया। पुलिस बल के काफी समझाने के बाद वे बमुश्किल वहां से गए। पुलिस ने बेहड़ समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद तथा 20—25 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


ट्रेनें शुरू करने का किया फैसला

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन के कारण फंसे हुए प्रवासी कामगारों को उनके मूल स्थानों तक भेजने के लिए शुक्रवार से विशेष ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है और इसके लिए संबंधित राज्यों से सहमति मांगी है। कर्नाटक सरकार ने अपने पहले के फैसले को पलटते हुए यह निर्णय लिया है। इससे पहले उसने विशेष ट्रेनों के लिए भेजा गया अनुरोध रेलवे से वापस ले लिया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने बृहस्पतिवार को झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा को पत्र लिखकर उन्हें इस फैसले से अवगत कराया और और कामगारों को भेजे जाने के संबंध में उनसे सहमति मांगी है। राज्य के प्रमुख राजस्व सचिव तथा प्रवासी श्रमिकों से संबंधित मुद्दों के लिए नोडल अधिकारी एन मंजूनाथ प्रसाद ने विभिन्न राज्यों में अपने समकक्षों को पत्र लिखा और उनसे शुक्रवार से शुरू होने वाली विशेष ट्रेनों की आवाजाही के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने को कहा।


महान समाज सुधारक छत्रपति शाहू महाराज को एक ट्वीट में ‘‘सामाजिक कार्यकर्ता’’ के तौर पर उल्लेख करने को लेकर विवाद में घिरे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने गुरुवार को इस पोस्ट के लिए माफी मांगी और कहा कि महान शासक का अपमान करने का विचार उनके दिमाग में कभी नहीं आ सकता। भाजपा द्वारा मनोनीत राज्यसभा सदस्य छत्रपति संभाजी राजे ने इससे पहले फड़नवीस से अपने ट्वीट के माध्यम से छत्रपति शाहू महाराज के अनुयायियों की ‘‘भावनाओं को ठेस’’ पहुंचाने के लिए माफी मांगने के लिए कहा था। मराठा राजा छत्रपति शिवाजी के वंशज संभाजी राजे को लगभग चार साल पहले राष्ट्रपति के कोटे से राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘@युवराज संभाजी’ पर एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को कल के प्रकरण के लिए माफी मांगनी चाहिए। इससे मेरे सहित शिव-शाहू के अनुयायियों की भावनाएं आहत हुई हैं।’’ संभाजी के ट्वीट का जवाब देते हुए, फडणवीस ने कहा, ‘‘जब मुझे गलती के बारे में पता चला, तो मैंने अपने कार्यालय से ट्वीट में बदलाव करने के लिए कहा था। उनका (शाहू महाराज) अपमान करने का विचार कभी मेरे दिमाग में नहीं आ सकता। मैं मानता हूं कि लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।


महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित

जयपुर। महिलाओं के खिलाफ छेड़खानी एवं अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए गठित जयपुर पुलिस की 'निर्भया स्क्वैड' की सदस्य कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान एक अन्य भूमिका में सामने आईं और उन्होंने शहर के प्रभावित इलाकों में महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए। गैर सरकारी संगठन 'जयपुर पैडमैन' के साथ मिलकर निर्भया स्क्वैड की टीम शहर के कर्फ्यू वाले इलाकों में रह रही महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पेड उपलब्ध करवा रही है। शहर के परकोटे वाले इलाके के में रह रही जरूरतमंद महिलाओं को संयुक्त दल ने अब तक सेनेटरी पैड के 3,000 पैकेट बांटे हैं। बाइक से चलने वाले दस्ते 'निर्भया स्क्वैड' का गठन मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित महिला सिपाहियों के साथ किया गया है। इस दस्ते को स्कूल, कॉलेज, मॉल या बस स्टॉप पर महिलाओं के साथ किसी भी खतरे का सामना करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है । इस दल में शामिल 80 महिला कांस्टेबल ने हाल ही में कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को घर में रहने और सामाजिक मेल जोल से दूरी के नियमों का पालन करने का संदेश दिया । जयपुर पैडमैन के सदस्य आशीष पाराशर ने बताया कि पिछले एक माह से चल रहे लॉकडाउन के कारण महिलाओं की समस्याओं के बारे में हमें पता चला और कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी इस पहल में शामिल हुए।


06:37 PM


लॉकडाउन के बीच, दक्षिण-पूर्व दिल्ली के ओखला फेज-1 में एक कंपनी में चोरी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान राजेश (20), राम बाबू (20), चंदन (22) और शिवम (18) के रूप में हुई है, सभी ओखला फेज-1 के तेहखंड के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि उनके पास से 187 आई-फोन, 90 टैबलेट, आठ आई-पैड और 37 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए गए। ओखला फेज-1 में रीब्वॉइट्स सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अंशुमान साहा ने पांच मई को पुलिस को मामले की सूचना दी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, कंपनी अन्य कंपनियों से पुराने मोबाइल फोन, टैबलेट और आई-पैड प्राप्त करती है और बाजार में फिर से उसे बेचने के लिए उन्हें रिबूट करती है। साहा ने 23 मार्च को लॉकडाउन के कारण अपनी कंपनी को बंद कर दिया था।


11 विधानसभाओं की ईवीएम को सुरक्षित रखा

11 विधानसभाओं की ईवीएम को सुरक्षित रखा पंकज कपूर  हरिद्वार। मतदान के बाद बीएचईएल स्थित केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जनपद क...