शुक्रवार, 1 मई 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मई 02, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-265 (साल-01)
2. शनिवार, मई 02, 2020
3. शक-1943, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:00,सूर्यास्त 06:54।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै., तेज हवाएं चलने की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


 


गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

रूस में 11 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

मास्को। रूस में कोरोना वायरस के 7,099 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में इस बीमारी के मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई। रूस में इस बीमारी के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है। रूस में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख से अधिक हुई, हजारों लोगों की हुई मौत।


बता दे कि रूस में हालात ऐसे हैं कि इस देश में संक्रमित लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि हर किसी की जांच नहीं कराई जा रही है और कई मरीजों में इस रोग के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। कोरोना की लड़ाई में बच्चों के लिए आगे आईं ग्रेटा थनबर्ग, पुरस्कार में मिले एक लाख डालर कर दिए दान। रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि 7,099 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 106,498 हो गई। संक्रमित लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि हर किसी की जांच नहीं कराई जा रही है और कई मरीजों में इस रोग के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन का उत्पादन करेगी ये दवा कंपनी, नहीं कमाएगी कोई लाभ


रूस के बड़े हिस्से में मार्च के अंत से लॉकडाउन लागू है और लोगों को घरों पर रहने का आदेश दिया गया है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है।


अमेरिकी नौसेना के 64 सैनिक संक्रमित

अमेरिकी नौसेना के 64 सैनिक संक्रमित


वाशिंगटन/ सैक्रामेण्टो। कैलिफोर्निया में सैन डिएगो नौसेना अड्डे में लड़ाकू जहाज यूएसएस किड पर तैनात 64 सैनिक संक्रमित मिले हैं। शिप पर क्रू मेंबर्स समेत करीब 300 लोग हैं।मंगलवार को 63%लोगों का परीक्षण किया गया था। शिप को सैन डिएगो में डिसइन्फेक्ट किया जा रहा है। क्रू मेंबर्स को आइसोलेट कर दिया गया है। अमेरिका का यह दूसरा लड़ाकू जहाज हैजो वायरस से प्रभावित हुआ है। विमान वाहक युद्ध पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट समुद्र में तैनात है।


मृतक संख्या-1075 संक्रमित 33610

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1823 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की जान गई है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33610 हो गई है, जिसमें से 8373 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और देश में 24162 कोरोना के एक्टिव केस हैं। अभी तक देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1075 हो गई है। वहीं, राजस्थान में आज कोरोना वायरस (COVID-19) के 118 मामले सामने आए हैं। जोधपुर में 83, जयपुर में 21, अजमेर में 4, चित्तौड़गढ़ में 3, कोटा और टोंक में 2, अलवर, बारां और धौलपुर में एक-एक मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में मरीजों की संख्या 2556 हो गई है और अब तक 58 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 836 लोग ठीक हो गए हैं।


इमरान ने की अमेरिका की निंदा

पाकिस्तान: ईरान पर प्रतिबंधों में ढील न देने पर इमरान ने की अमेरिका की निंदा


इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईरान पर लगे प्रतिबंध न हटाने की वजह से अमेरिका की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह वाशिंगटन के अवैध प्रतिबंधों की वजह से तेहरान का समर्थन करने के लिए बाध्य हैं। बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत में ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने कोरोनोवायरस प्रकोप के मद्देनजर दो देशों के बीच व्यापार आदान-प्रदान को फिर से शुरू करने के प्रयासों का आह्वान किया।


पाकिस्तान में सिंध प्रांत के हिंदू विधायक राणा हमीर सिंह भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। पाकिस्तान में संक्रमण के कुल 15 हजार 508 मामले सामने आ चुके हैं और 343 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 3425 लोग ठीक भी हो चुके हैं।


मोटरसाइकिल आपस में टकराई, मौत

अतुल त्यागी, रिंकू सैनी 


मोटरसाइकिल आपस में टकराने पर चली गोली एक की मौत 


हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम बदरखा में दो व्यक्तियों की मोटरसाइकिल आपस में टकराने पर एक ने दूसरे को गोली मारी जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थाना बदरखा के रहने वाले अजमत व शाहरुख की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई जिसमें दोनों आपस में भिड़ गए इसी बीच गांव के आलम वहां पहुंच गए शाहरुख आलम का भांजा है बात इतनी बिगड़ गई की अजमत ने आलम को गोली मार दी गोली लगने पर आलम को तत्काल मोटरसाइकिल पर बैठाकर थाना गढ़मुक्तेश्वर ले जाया गया जहां से पुलिस ने उसको तत्काल हॉस्पिटल भेज दिया जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस द्वारा अजमत को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसका एक साथी हसमत फरार चल रहा जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा और उपयोग खिलाफ प्राथमिक दर्ज करली गई हैं तथा उसके  विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।


स्वीडन में लॉकडाउन लागू नहीं

स्वीडन: लॉकडाउन लागू नहीं,


स्टॉकहोम। स्वीडन में महामारी के बीच जहां सभी देशों में लॉकडाउन लगा है, वहीं स्वीडन में सरकार ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। यहां लोग खुद ही नियमों का पालन कर रहे हैं। यहां बिना किसी आदेश के ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम का पालन कर रहे हैं। साथ ही अपने हाथ धो रहे हैं। स्वीडन काफी हद तक अन्य कुछ देशों के जैसे संक्रमण को काबू में करने में सफल रहा है। यहां अब तक 20 हजार 302 संक्रमित हैं, जबकि 2462 की मौत हो चुकी है।


स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के एक पार्क में बैठे लोग। यहां लोग अपनी इच्छा से ही नियमों का पालन कर रहे।


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...