बुधवार, 29 अप्रैल 2020

इंडोनेशियाः बिना लक्षण, 2200 की मौत

जकार्ता। इंडोनेशिया में ऐसे 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जिनमें कोविड-19 के स्पष्ट लक्षण पाए गए थे, लेकिन उन्हें इस बीमारी से ग्रसित घोषित नहीं किया गया। अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 34 प्रांतों में से 16 प्रांतों के डाटा के अध्ययन में यह बात सामने आई है। 

इंडोनेशिया उन देशों में है जहां कोरोना जांच की रफ्तार सबसे धीमी है। महामारी विज्ञानियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में असल स्थिति का अंदाजा लगाना कठिन हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है स्थिति आंकड़ों की तुलना में कहीं खराब है।


ब्राजील में 5,000 से अधिक मौतें

ब्रासीलिया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में COVID-19 से 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 474 मौतें दर्ज की गईं। जहां संक्रमण मामलों की कुल संख्या 71,886 हो गई है। ब्राजील में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या चीन से भी अधिक हो गई है, जहां से दुनियाभर में यह वायरस फैल था।


दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जायर बोलोनसरो नियमित रूप से राज्य के राज्यपालों द्वारा बीमारी के प्रसार को धीमा करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के साथ अपनी अधीरता व्यक्त कर रहे हैं और अर्थव्यवस्था की गतिविधि को फिर से शुरू करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। साओ पाउलो, जो देश के एक तिहाई मामलों में सबसे प्रभावित राज्य है, यहां 11 मई से धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की योजना है। रियो डी जनेरियो और दक्षिण-पूर्वी मिनस गेरैस राज्य इसी तरह के फैसले पर विचार कर रहे हैं, जबकि ब्रासीलिया और दक्षिणी सांता कैटरीना राज्य के संघीय जिले में कुछ गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया गया है।


संक्रमित 31,787 मृतक संख्या-1008

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक एक दिन में मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,787 हो गई है, जिसमें 22, 982 सक्रिय हैं, 7797 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1008 लोगों की मौत हो चुकी है।


दुनिया-भर में 2 लाख 18 हजार लोगों की मौत हों गई हैं।उत्तर-प्रदेश में 3 नए केस, बिहार में 403 नए केस, महाराष्ट्र में 475 नए केस, झारखंड में 2 नए केस सामने आए हैं।


इंडोनेशिया ने भारत की सराहना की

जकार्ता। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति महामहिम जोको विडोडो के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों राजनेताओं ने इस क्षेत्र के साथ-साथ पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी के फैलाव के बारे में अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।


इंंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने इंडोनेशिया को दवा उत्पादों की आपूर्ति के लिए भारत सरकार द्वारा दी गई सुविधा की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया कि भारत चिकित्सा उत्पादों या दोनों देशों के बीच व्यापार की जाने वाली अन्य वस्तुओं की आपूर्ति में किसी भी तरह के व्यवधान को रोकने के लिए अपनी ओर से भरसक कोशिश करेगा। दोनों राजनेताओं ने एक दूसरे के यहां मौजूद अपने-अपने नागरिकों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और इस बात पर सहमति जताई कि उनकी टीमें इस संबंध में हरसंभव सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आपस में निरंतर संपर्क में रहेंगी।PM मोदी ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि इंडोनेशिया भारत के विस्तारित पड़ोस में एक महत्वपूर्ण समुद्री साझेदार है, और द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती दोनों ही देशों को इस महामारी से लड़ने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने के लिए राष्ट्रपति महामहिम विडोडो और इंडोनेशिया के मैत्रीपूर्ण लोगों को शुभकामनाएं भी दीं।


दिल्लीः 100 वां हॉटस्पॉट, बड़ा संक्रमण

नई दिल्ली। बहुचर्चित शाहीन बाग दिल्ली का सौंवा हॉटस्पॉट बन गया है। शाहीन बाग में यह दूसरा हॉटस्पॉट है और डी ब्लॉक को पूरी तरह से क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट हालांकि बहुत अच्छा है लेकिन इसके बावजूद मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 32.5% के रिकवरी रेट के बावजूद मरीजों का लगातार बढ़ना चिंता का विषय बना हुआ है।


दिल्ली से लगे फरीदाबाद की आज सारी सीमाएं सील कर दी जाएंगी और 12 बजे के बाद दिल्ली से वहां काम पर जाने वाले डॉक्टरों तक को जाने नहीं दिया जाएगा। वहां केवल केंद्र सरकार द्वारा जारी पास ही चलेगा। दिल्ली में मरकज मामले की जांच कर कर रहे पुलिस वाले को भी पॉजिटिव पाया गया है। उसके बाद उस पूरी टीम के 15 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। दिल्ली में ही सुरक्षा बल के एक कोरोना पीड़ित जवान ने दम तोड़ दिया है। और उसके बाद 1100 जवानों की बटालियन को सील कर दिया गया है। दिल्ली में तमाम प्रयास के बावजूद मरीजों की संख्या कम ना होना चिंता का विषय बना हुआ है।


मुखबधिर की सूचना पर छापा मारा

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के सिटी कोतवाली छेत्र के पक्काबाग अनाज मंडी में देर रात एसडीएम सदर सहित पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मारा छापा। एसडीएम सहित भारी पुलिस फोर्स ने छापा मारकर चावल से भरे एक ट्रक को पकड़ा। राशन के चावल की कालाबाजारी करने की जताई जा रही है आशंका। खाद्य आपूर्ति अधिकारी मामले की जांच ने जुटे। आपको बता दें कि देर रात करीब 3 बजे एसडीएम सदर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के राशन के चावल से भरे ट्रक को लोड कर कहीं दूसरी जगह ले जाए जा रहा है जिस पर एसडीएम सदर ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर चावलों से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।  हालांकि चावल मालिक रात को चावल से सम्बंधित कोई कागज नही दिखा पाया। सुबह व्यापारियों ने इकट्ठा होकर अधिकारियों को बताया के  जिस फर्म से माल खरीदा है वह बिल दिखाने की बात कही। वहीं एसडीएम सदर का कहना है कि मामले की खाद्य पूर्ति अधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


प्रयागराजः डॉक्टर-समस्त स्टाफ सम्मानित

प्रयागराज। इलाहाबाद में मां शारदा हॉस्पिटल के डॉक्टर व समस्त स्टाफ को सम्मानित किया समाजसेवियों में 29 अप्रैल समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद पप्पू लाल निषाद व कीडगंज से समाजसेवी महेश निषाद ने अपनी टीम के साथ दोपहर 2:00 बजे मां शारदा हॉस्पिटल  बहराना के डायरेक्टर आरके अग्रवाल तथा उनके सभी स्टाफ के लोगों को सालवा माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें धन्यवाद दिया गया कि आप लोगों का लॉॉकडाउन मेें कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर  जनता की सेवा कर रहे हैं।
स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पप्पू लाल निषाद जी महेश निषाद बृजेश केसरवानी राजेश यादव मोनू द्विवेदी श्यामू यादव रितेश जयसवाल संदीप सिंह त्रिलोकी राज सोनकर मोहम्मद वैस सागर पांडे संदीप श्रीवास्तव महेंद्र रुपेश निषाद बंटी यादव दिनेश प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।


रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...