शनिवार, 18 अप्रैल 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 19, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-252 (साल-01)
2. रविवार, अप्रैल 19, 2020
3. शक-1942, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:02,सूर्यास्त 06:51।


5. न्‍यूनतम तापमान 22+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

वायरस की जंग में कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कोई कसर नहीं छोड़ रही और देश को मजबूत बनाने की योजना में लगी है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आज उठाये गये कदमों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए किये गये इन उपायों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को बल मिलता है। सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने कहा, “ कोरोना के खिलाफ जंग में मोदी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लोगों के जीवन में कम से कम व्यवधान सुनिश्चित करते हुए वह आने वाले दिनों में सशक्त भारत के लिए योजना बना रही है। अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए रिजर्व बैंक द्वारा उठाये गये कदमों से प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को बल मिलता है।


” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,“ नाबार्ड के लिए 25000 करोड़ रुपये के प्रावधान से किसानों को मदद मिलेगी, सिडबी को 15000 करोड़ रुपये के प्रावधान से एमएसएमई और स्टार्टअप को वित्तीय स्थिरता मिलेगी और मेक इन इंडिया को बल मिलेगा। एनएचबी को 10000 करोड़ की मदद और बैंकों के लिए तरलता उपायों से भी सहायता मिलेगी।” उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रिवर्स रेपो दर में कमी करते हुए अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए कई उपायों की घोषणा की है।


 


यूपीः 846 संक्रमित 13 लोगों की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद शुक्रवार को बढ़ कर 846 हो गयी है। इनमे से 74 मरीज पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके है जबकि 13 की मौत हो चुकी है। राज्य में अब कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिलों की संख्या 49 हो चुकी है वहीं पीलीभीत, हाथरस और महाराजगंज अब इस बीमारी से निजात पा चुके हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश के 49 जिलों से 846 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं इनमें से 74 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा “ राज्य में कोविड 19 की टेस्टिंग में तेजी आयी है और प्रदेश में अब प्रतिदिन 2,000 से अधिक सैम्पल टेस्ट किये जा रहे हैं, कल 2,962 सैम्पल टेस्ट किये गये हैं, जबकि 3200 से अधिक सैम्पल टेस्टिंग के लिये भेजे गये। हमने लखनऊ, गोण्डा, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत एवं आगरा में 58 पूल बनाकर 290 सैम्पल्स की पूल टेस्टिंग की। ”मित मोहन प्रसाद ने बताया कि पीलीभीत, हाथरस और महराजगंज में अब कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है। अब तक 23,393 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 22,547 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 993 लोगों को आइसोलेशन में तथा 10714 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है।


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश में कोई भूखा न रहे। गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए 30 जून तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सार्वभौमिकरण किया गया है और हर जरूरतमंद तथा घुमन्तू समुदाय के लोगाे को भी खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण योजना के तहत पहले चरण में सात लाख 45 हजार 618 मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया गया, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है।


उन्होंने बताया कि अब तक 29.60 प्रतिशत राशन कार्ड पर निःशुल्क जबकि 70.40 प्रतिशत कार्ड पर सशुल्क राशन का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,442 औद्योगिक इकाईयां चालू हो गई हैं। प्रदेश में 909 फ्लोर मिल, 419 तेल मिल एवं 267 दाल मिल संचालित हैं। प्रदेश में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूेपमेन्ट एवं मास्क निर्माण की 70 यूनिट तथा सेनिटाइजर की 99 इकाईयां क्रियाशील हैं। प्रदेश में मेडिकल इक्यूपमेन्ट एवं दवा निर्माण से संबंधित 412 इकाईयां संचालित हैं। अवस्थी ने बताया कि लाॅकडाउन का उल्लघंन करने वाले 20,453 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 18,48,143 वाहनाे की चेकिंग में 24,667 वाहन सीज किये गये। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 549 लोगों के खिलाफ 435 एफआईआर दर्ज करते हुए 199 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 375 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है जो जांच के बाद कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।


वायरस की जांच में अधिक तेजी चाहिए

कोविड-19 के मामलों की जांच में तेजी लाई जाएगीः मुख्यमंत्री


शिमला/अमित शर्मा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच के सेंपल की जांच को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि तब्लीगी जमात से जुड़े और उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच जल्दी पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही रेपिड टेस्ट किट्स उपलब्ध करवाई जाएंगी टेस्ट की गति बढ़ेगी।


उन्होंने कहा कि सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं पर जांच केंद्र स्थापित किए जाएंगे और रेपिड नैदानिक किट्स के माध्यम से परमिट के साथ प्रदेश में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी। इन जांच केंद्रों के निकट लगभग 15-20 बिस्तरों वाले अस्थाई क्वारन्टाईन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोविड-19 पाॅजिटिव पाये जाएंगे, उन्हें इन क्वारन्टाईन केंद्रों में भेजा जाएगा और उन्हें प्रदेश के भीतर यात्रा नहीं करने दी जाएगी। ऐसे लोगों को कोरोना वायरस के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि चिन्हित हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में लोगांे की आवाजाही पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेवारी सौंपी है। उन्हांेने कहा कि जो भी पंचायत प्रधान बाहर से आने वाले लोगों की सूचना छुपाएगा, प्रदेश सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।


मुख्यमंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के डिपुओं और खुले बाजार में आवश्यक सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू में छूट के दौरान लोगों में आवश्यक सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियांे को निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तुओं और अन्य सामग्री के परिवहन में लगे ट्रकों और उनके चालकों व परिचालकों को प्रदेश की सीमाओं पर सेनेटाईज किया जाए। जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार प्रदेश के बाहर फंसे हिमाचलियों के प्रति चिंतित है और लगातार उनके संपर्क में है। संबंधित प्रदेश सरकारों से उनकी उचित देखभाल का आग्रह किया है। उन्होंने ऐसे लोगों से आग्रह किया है कि वे जहां है, वहीं बने रहें और प्रदेश सरकार स्थिति सामान्य होते ही उनकी वापसी सुनिश्चित करेगी।


उन्होंने अधिकारियों से किसानों और खरीददारों के मध्य समन्वय स्थापित करने को कहा, ताकि किसानों को उनके उत्पादों का सही मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि बागवानों के उत्पादों के लिए उचित परिवहन की सुविधा बनाई जाए। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक एस आर मरडी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार और आरडी धीमान, प्रधान सचिव जेसी शर्मा, आंेकार शर्मा और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू भी इस बैठक में उपस्थित थे।


सुरक्षा बल कैंप पर किया आतंकी हमला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में एक बार फिर से सुरक्षा बलों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। शुक्रवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस के संयुक्त कैंप पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने नाका प्वाइंट स्थित सीआरपीएफ बटालियन पर फायरिंग की। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है।


आतंकी हमले में घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। इससे पहले शुक्रवार सुबह कश्मीर में शोपियां के दाइरो कीगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली। इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है।


टीम बनाकर विभाग ने 53044 सर्वे किए

शैलेंद्र पाठक


बिलासपुर। शहर विधायक शैलेश पांडे की पहल पर बिलासपुर में घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री जानने का अभियान छठवें दिन भी जारी रहा। आज स्वास्थ्य विभाग ने 34 टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों का दौरा किया और घर घर जाकर वहां के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया। आज के सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि बिलासपुर मे अब तक कुल 53044 लोगो की स्वास्थ्य की जानकारी लिया गया है। आज 34 टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग केे विशेषज्ञों ने 3324 घरों में घर घर जाकर लोगो का स्वास्थ्य कोरोना की दृष्टि से पूछा। शैलेश पांडे ने बताया कि आज कुल 15207 लोगो की स्वास्थ्य  के बारे में जानकारी ली गयी है और इन सब की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में  पता करने पर पता चला कि इनमें से 61 लोग ऐसे हैं जो बिलासपुर के बाहर से आये है। पांडेय ने बताया कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के सचिव पंकज सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर आज सरकण्डा के बंगाली पारा,जोरातालाब, जातिया तालाब, इमली भाटा ,अटल आवास, हनुमान मंदिर, सतबेह्निया मंदिर,चांटीडीह,चिंगराजपारा और वही के अन्य क्षेत्र का परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज कुल 3324 घरों में 34 टीमें गयी,जो आज तक की सबसे बड़ी टीम थी।


कटघोरा कनेक्शन का भी लगाया पता
विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे में विशेष तौर पर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पिछले महीने कितने लोग थे,जो विदेश से लौटे हैं । इसके अलावा खासतौर पर इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि हॉटस्पॉट बन चुके कटघोरा से कितने लोग संपर्क में आए हैं । उन्होंने बताया कि आज पता चला है कि सर्वे किए गए इलाकों के कुल 3 लोग पिछले महीने कटघोरा के लोगों के संपर्क में आए थे जिन्हें  होम आइसोलेट  किया गया है ।


पुनिया ने बिलासपुर मॉडल को सराहा


विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने  बिलासपुर में  चल रहे  स्वास्थ्य सर्वे के अभियान की प्रशंसा की है।उन्होंने बताया कि पुनिया जी ने कहा है कि सभी जिलों को बिलासपुर के कोरोना बचाव की गतिविधियों को फॉलो करना चाहिए। पुनिया ने सभी मंत्रियों और विधायकों को सलाह दिया है कि उन्हें अपने अपने इलाकों में  बिलासपुर में किए गए  सर्वे के मुताबिक काम करना चाहिए।


 


 


सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी

मुकेरियां में सेना के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेतों में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग


मुकेरियां/अमित शर्मा। पंजाब के होशियारपुर से बड़ी खबर है। होशियारपुर के मुकेरियां स्थित बुड्ढावड़ में सेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर की खेतों में लैंडिंग करवानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक उक्त हेलीकॉप्टर ने पठानकोट से उड़ान भरी थी। जब वह मुकेरियां के पास पहुंचा तो किसी तकनीकी खराबी के चलते इसे खेतों में उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पठानकोट बेस पर सेना अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।


डीजीपी को सौंपे सूखे राशन के पैकेट

गरीबों के लिए राशन के बैग डी जी पी को सौंपे


चंडीगढ़/अमित शर्मा। चंडीगढ़ में कोरोना महामारी के दौरान गरीब बेसहारा लोगों के लिए संस्थाएं राशन, पका भोजन, धन देने में आगे आ रहें है। इसी कड़ी में आज 24x7 स्टोर चैन ने भी अपने कदम बढ़ा दिए। आज इस कंपनी ने सूखे राशन के बैग चंडीगढ़ पुलिस के डी जी पी संजय बैनीवाल को पुलिस हैड क्वार्टर में गरीबों में वितरण के लिए सौंपे। कंपनी के चंडीगढ़ क्षेत्र के आउटलेट के हेड द्रुभ ने ये राशन के बैग सौंपे। डी जी पी बैनीवाल ने कंपनी का धन्यवाद करते कहा कि आज ही कॉलोनियों से सूखे राशन की मांग आ रही थी। द्रुभ ने डी जी पी को आश्वस्त किया कि कंपनी इस संकट की घड़ी में प्रशासन के एक एक इशारे पर यहां आवश्यकता होगी सामान उपलब्ध करवाएगी। इस मौके पर एस पी हेड क्वार्टर मीणा भी उपस्थित थे।


रिजर्व बैंक का निर्णय स्वागत योग्य

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्णबंदी के दौरान नकदी की दिक्कतों को दूर करने के लिए शुक्रवार को रिजर्व बैंक के कदमों का स्वागत करते हुए कहा कि इन उपायों से तरलता की तंगी दूर होगी और ऋण देने में सुधार आयेगा। रिजर्व बैंक ने आज रिवर्स रेपो दशमलव 25 प्रतिशत घटाने के साथ ही वित्तीय संस्थानों में पचास हजार करोड़ रुपये समेत अन्य कई कदमों का एलान किया है।


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया रिजर्व बैंक के आज के कदम से तरलता में काफी वृद्धि के साथ ही ऋण देने में सुधार होगा। पीएम मोदी ने कहा ये कदम छोटे कारोबारियों, लघु और मझौले उद्योग, किसानों और गरीबों के लिए मददगार होगा। इन कदमों से राज्यों की डब्ल्यूएमए सीमा सुधारने में भी मदद मिलेगी। डब्ल्यूएमए के तहत रिजर्व बैंक अस्थाई तरलता का प्रबंधन करता है जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकारें 90 दिन तक की अवधि के लिए केंद्रीय बैंक से अपना तरलता असंतुलन दूर करने के लिए उधार ले सकते हैं


निकाय धनराशि खर्च का समय बढ़ाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने नगरीय निकायों में 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में अन्तरित की गई धनराशि का उपयोग करने की समय-सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। राज्य के मंत्री नगर विकास विभाग आशुतोष टंडन ने इस विषय में आज यहां समीक्षा के बाद यहां यह जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि समीक्षा के बाद यह संज्ञान में लिया गया कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2019-20 की समाप्ति की तिथि 31 मार्च तक निकायों द्वारा उपरोक्त धनराशि का उपयोग पूर्ण रूप से नहीं किया जा सका। वर्ष 2019-20 में 14वें वित्त आयोग के तहत निकायों को विकास कार्यों कराये जाने के लिए दो किस्तों में लगभग 2456 करोड़ की धनराशि राज्य सरकार द्वारा अवमुक्त की गई है।


उन्होंने बताया कि निकायों द्वारा उपरोक्त धनराशि का उपयोग अवस्थापना सुविधाओं के विकास जैसे कि पेयजल सम्बंधी परियोजना, ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन, सम्पर्क मार्ग का निर्माण एवं मार्ग प्रकाश आदि जैसे कार्यों को करते हुए नागरिकों को बेहतर सुविधायें प्रदत्त किये जाने के लिए किया जाता है। टंडन ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा उपरोक्त विषयगत कार्य कराये जाने एवं व्यय किये जाने की समय-सीमा को 31 जुलाई तक बढ़ाये जाने से निकायों को बड़ी राहत मिलेगी और उपरोक्त धनराशि का सदुपयोग कर नगरीय क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।


बेहतर सेवा के लिए पुलिस का सम्मान

समाजसेवी महिलाओं ने पुलिस व प्रशासन को बेहतर सेवा के लिए किया सम्मानित
मौके पर पहुंचकर महिलाओं ने फूल माला पहनाने और देने का काम किया


सुनील पुरी
बिंदकी फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बेहतर सेवा प्रदान करने वाले पुलिस व प्रशासन को समाजसेवी महिलाओं ने फूल माला देकर सम्मानित किया और कहा निश्चित रूप से इनको रोना योद्धाओं का सम्मान होना चाहिए जिन्होंने दिन रात मेहनत कर लोगों की सेवा की है। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लाख डाउन का 23 वा दिन चल रहा है लगातार पुलिस और प्रशासन कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए लाख डाउन को सफल बनाने में लगा हुआ है। इसी के चलते गुरुवार को तमाम समाजसेवी महिलाओं ने ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों और प्रशासन को मौके पर जाकर फूलमाला देकर सम्मानित करने का काम किया सम्मान पाकर पुलिस और प्रशासन का उत्साह बढ़ा इतना ही नहीं महिलाओं ने उपजिलाधिकारी पहलाद सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मालिक कोतवाली प्रभारी ने चक नंदलाल सिंह नायब तहसीलदार सहित तमाम पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों दो फूल माला देकर सम्मानित करने का काम किया। इस मौके पर समाजसेवी महिला माया ओमर आशा गुप्ता स्वाति गुप्ता संगीता तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


मिली सफलता, एक तस्कर अरेस्ट

सुनील पुरी 


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी महोदय बिंदकी के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना कल्यानपुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक देवी दयाल वर्मा के द्वारा मय हमराहियान के दौरान चेकिंग में अवैध तस्करी मादक पदार्थ रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित अपराधी के दौरान अभियुक्त से एंबुलेंस कार ओमनी नंबर यूपी 78 ए एन 9630 मैं अभियुक्त राम सिंह पुत्र श्री छत्रपाल सिंह निवासी पुरानी पिंकी थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर को नाजायज 70 ग्राम स्मैक सहित गोंडा रोड तिराहा हाईवे जो बाराबंकी से लेकर आ रहा था के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 70 ग्राम स्मैक एक टच मोबाइल मारुति ओमनी जिस पर वह आ रहा था और नगद 2750 रुपए बरामद किया गया है। बरामद करने वाली पुलिस टीम में  उप निरीक्षक चौकी चौडगरा श्री देवी दयाल वर्मा  हेड कांस्टेबल श्री सुरेश यादव एवं कांस्टेबल धीरज यादव एवं अनीश दीक्षित मौके पर थे।


शराबः बंद दुकानों से अरबो का व्यापार

 राकेश पांडेय


लखनऊ। लॉकडाउन की घोषणा के चलते देश प्रदेश का शासन प्रशासन ने प्रत्येक दुकानों,मालों व ऐसे सार्वजनिक स्थानों को बंद करा रखा है जहां अधिक से अधिक लोगों की भीड़ होने की संभावना है।


इसी लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने देसी विदेशी शराब व बिखर की दुकानों को भी बंद करा रखा है, लेकिन शराब के शौकीन की तलब प्रतिदिन दुगना दामों पर बुझाने वाले तमाम विक्रेता गलीयों मलिन बस्तियो में शराब बेचवा रहे हैं, और मय के प्यासे दीवाने उनको दुगना दाम पर खुशी से खरीद रहे है । इस काले कारोबार का पता लगाने की कोशिश किया तो अलग अलग जनपदों मे शराब बीयर के दुकान पर काम करने वाले सेल्स मैनो ने बताया कि 24 मार्च की रात्रि में लाँकडाउन की घोषणा के बाद जिन दुकानों में कई लाख की शराब भरी हुई थी। वह लाँकडाउन के दौरान प्रशासन की नजरों से छुपा कर दुकानों से निकालकर चोरी-छिपे ब्लैक में बेच दी गयी।


सूबे की योगी सरकार 24 मार्च या उससे पहले के दुकानों और गोदामों के उस समय उपलब्ध स्टाक और वर्तमान समय में दुकान व गोदामों में उपलब्ध स्टॉक से मिलान करें तो वाराणसी, आजमगढ़, बिन्ध्य, प्रयागराज,गोरखपुर मण्डलो के डेढ़ दर्जन जिलो की 70% शराब की दुकान का स्टाक या तो नील है या 10 से 20℅ स्टाक ही शेष है। यही हाहाल कमोवेश सूबे के हर जिले शहर बाजार और गांवों मे चल रही शराब की दुकानो का होना चाहिए ? सरकार, पुलिस ,सेना, समाज सेवी कोरोना के इस संक्रमण काल मे इतने ब्यस्त है कि इसका फायदा उठा शराब माफियाओं ने लाखो नही करोड़ों बल्कि अरबो का खेल खेल लिया है। आश्चर्य की बात तो यह है लाँकडाउन के दौरान बंद दारू की दुकानों व गोदामों से करोड़ों की दारू बिक गई और शासन प्रशासन को कुछ पता नहीं।आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। सरकार सूबे के शराब दुकानो की जांच कर दुकानों को सील करके 24 मार्च की तारीख तक के स्टाक को सील ओपन करने की डेट में दुकानों में उपलब्ध स्टाक का मिलान कराया जाए तो 70% शराब बेच दी गयी यह पूरी तरह साफ हो जायेगा।


 


इफ्तार के स्थान पर की जाएगी मदद

रमज़ान में होने वाले सामूहिक इफ्तार के पैसों से होगी ज़रुरतमन्दों की मदद
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोरोना वॉयरस और लॉकडाऊन होने के बाद माहे रमज़ान में जहाँ बा जमात नमाज़ नहीं होगी वहीं सामुहिक इफतार पर भी रोक रहेगी।ऐसे में मदरसा अनवारुल उलूम के प्रधानाचार्य व मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार के पेश इमाम मौलाना जव्वाद हैदर जव्वादी साहब ने क़ौमों मिल्लत को पैग़ाम दिया है की जो लोग रमज़ान में मस्जिदों मे इफ्तारी कराते या पैसे देते थे वह लोग आदमे इन्सानियत की मदद ज़रुरतमन्दों को राशन के ज़रीए कर सकते हैं।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ जो हज़रात रमज़ान की इफ्तारी मे सहयोग करते रहे हैं वह लोग मस्जिद क़ाज़ी साहब के मुतावल्ली शाहरुख क़ाज़ी के मोबाईल न०9569598832,मौलाना रज़ा अब्बास ज़ैदी के मोबाईल न०9307123562 व कमाल हैदर (कम्मू)के मोबाईल न०9369643277 पर संपर्क कर सहयोग राशी दे कर सवाब के भागीदार बन सकते हैं।मौलाना जूदी ने शहर के मुख्तलिफ इलाक़ो के लोगों से यह अपील की है वह अपने अपने इलाक़ो की मस्जिद के मुतावल्ली व पेश इमामों से राबेता क़ायम कर ज़रुरतमन्दों की इमदाद करें।ओलमाओं ने कोरोना वॉयरस वबा से महफूज़ रहने के लिए घरों में रहकर इबादत करने और सरकार की गाईड लाईन और डब्लू एच ओ के फारमुले पर चलकर सभी ऐहतीयाती क़दम का पूरा सहयोग करने के साथ इस महामारी से निजात के लिए दूआ करने और अपने घरों पास पड़ोस के ज़रुरतमन्दों की हर हाल में मदद करने की अपील की।


टेरेसा फाउंडेशन के चेयरमैन नियुक्त

सै०मो०अस्करी बने मदर टेरेसा फाउण्डेशन के चेयरमैन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। मदर टेरेसा फाउण्डेशन के संरक्षक अरशद खान व राष्ट्रीय चेयरमैन डा०मो०नासिर खान ने सै०मो०अस्करी को इलाहाबाद/प्रयागराज का चेयरमैन नियुक्त किया।फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव  मो०शारिक़ की संस्तुति पर मो०अस्करी को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई।डॉ०मो०नासिर खान ने आशा व्यक्त की के श्री अस्करी अपनी योग्यता नेतृत्व क्षमता और अपनी प्रतिष्ठा को देखते हुए समाज के लिए अग्रणी भूमिका निभाएँगे और एक माह के अन्दर फाउण्डेशन की नगर कमेटी सहित मेन विंग,यूथ विंग,महिला विंग,चिकित्सा विंग ( ऐलोपैथिक,होम्योपैथिक,यूनानी,डेन्टिस्ट ),अधिवक्ता विंग,सांस्कृतिक विंग (शायर,कला,कवि) का गठन कर राष्ट्रीय नेत्रित्व को सूचित करेंगे।देश में फैले कोरोना वॉयरस और लॉकडाऊन के कारण १५-४-२०२० को मनोनय पत्र वाट्सऐप द्वारा प्रेक्षित किया गया।मदर टेरेसा फाउण्डेशन के प्रयागराज चेयरमैन बनाए जाने पर फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव मो०शारिक़ ने अस्करी को फूल माला पहना कर स्वागत किया। लॉकडाउन के कारण लोगों ने फोन द्वारा बधाई दी।बधाई देने वालों में प्रदेश महासचिव नसीरउद्दीन राईन,प्रदेश सचिव महबूब उसमानी,ज़िलाध्यक्ष सुधीर द्ववेदी,ज़िला मीडिया प्रभारी इसरार अहमद,हूर फात्मा सिद्दीक़ी,शाह आलम,ब्रिजेश केसरवानी,राधेकृष्णन तिवारी,रमीज़ अहसन,रजनीश भारतीया,रवि यादव,आक़िब जावेद खान,यथांश महारानी आदि।


पंचकूला में 1 और जमाती संक्रमित मिला

कोरोनावायरस / अब पूरा ट्राईसिटी रेड जोन होगा, पंचकूला में एक और जमाती संक्रमित मिला, अब तक कुल 16 पॉजिटिव


डॉक्टर के खिलाफ जानकारी छिपाने पर केस दर्ज, फैसले पर आईएमए ने जताया विरोध
•अब ट्राईसिटी में हुए कुल 93 कोरोना पॉजिटिव, चंडीगढ़ में 21, पंचकूला में 16 और मोहली में 56


चंडीगढ़ /अमित शर्मा। चंडीगढ़ और मोहाली के बाद अब पंचकूला भी रेड जोन में आएगा। दरअसल पंचकूला में शुक्रवार को एक और जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसको मिलाकर अब पंचकूला जिले में पीड़ितों की संख्या 16 हो गई है। इनमें एक ही परिवार के 9 लोग शामिल हैं।


जहां कोरोना पीड़ितों की संख्या 15 से ऊपर है उसे सरकार हॉटस्पॉट यानी रेड जोन घोषित कर रही है। इसके साथ ही अब पंचकूला में भी 20 के बाद कुछ छूट मिलने की संभावना भी कम हो गई है।शुक्रवार को पंचकूला में जो नया जमाती कोरोना की चपेट में आया है, वह कुछ समय पहले राजस्थान के सीकर से जमात अटेंड कर लौटा था।


28 साल के अली बख्श को प्रशासन ने मौली में क्वारेंटाइन कर रखा था। वह खुदाबख्श एरिया का रहने वाला है। शुक्रवार को रिपोर्ट आने के बाद अली मौली गांव से पंचकूला सेक्टर 6 अस्पताल लाया गया और उसे एडमिट किया गया। वहीं कोरोना पीड़ित 80 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है।


सेक्टर-41 के काेराेनावायरस संदिग्ध की रिपाेर्ट निगेटिव
पंचकूला सेक्टर-15 की कोरोनावायरस महिला की चेन से जुड़े सेक्टर-41 के दो संदिग्ध की जांच सेंपल लिए गए थे। उनमें एक संदिग्ध की रिपोर्ट बीती रात ही निगेटिव आई थी। अब उसी परिवार के दूसरे संदिग्ध की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। इसके अलावा परिवार के 15 अन्य लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। मामले में प्रशासक वीपी सिंह बदनोर के कहने पर संदिग्ध परिवार के सेंपल लिए गए थे। इसके अलावा पीजीआई से आज तीन मरीजों को छुट्टी मिलने की संभावना है।


डॉक्टर और स्वास्थ्य मंत्री आमने-सामनेःहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर  पंचकूला में डाॅ. नागपाल के खिलाफ काेराेना वायरस मरीज की जानकारी नहीं देने पर मामला दर्ज कर दिया है। केस दर्ज होने के बाद अब स्वास्थय मंत्री और डाॅक्टर आमने सामने हाे गए है। डाॅ. नागपाल पर मामला दर्ज करने के फैसले का विरोध करते हुए डाॅक्टराें ने कहा है कि अगर ऐसे ही बिना कसूर के डाॅक्टराें पर मामले दर्ज हाेने शुरू हाे गए है ताे वाे भी आने वाले दिनाें में अपना काम बंद कर देंगे। ऐसे में अब विभाग के सामने एक और मुसीबत खड़ी हाे गई है। वहीं, गुरुवार देर रात मामला दर्ज हाेते ही शुक्रवार सुबह आईएमए पंचकूला ने भी अनिल विज के इस आदेश काे गलत बता दिया है। अब आईएमए पंचकूला इस मामले काे लेकर एक मीटिंग भी करेगा। डाॅ. राजीव आर्य, प्रेसिडेंट, आईएमए पंचकूला ने बताया कि पंचकूला में जिस महिला के काेराेना पॉजिटिव हाेने के बाद डाॅ. नागपाल पर सूचना नहीं देने का आराेप लगाकर मामला दर्ज किया गया है, वह गलत है। उनहोंने कहा कि डाॅ. नागपाल ने ही हेल्थ डिपार्टमेंट काे इस मरीज के बारे में सूचना दी थी। अगर वह इसके बारे में नहीं बताते ताे ये केस भी ट्रेस नहीं हाेना था। इस संबंध में मंत्री से बात की जाएगी। उधर डीसीपी मोहित हांडा ने केस दर्ज करने की पुष्टि की है।


ट्राईसिटी में हुए 93ः ट्राईसिटी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 93 हो गया है। अब पंचकूला में 16 कोरोनावायरस के मामले हो चुके हैं। वहीं मोहाली में  56 और चंडीगढ़ के 21 हैं। बाकी चंडीगढ़ से 9 लोग और पंचकूला से दो ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। मोहाली की बात करें तो यहां से पांच ठीक हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है।


उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

चंडीगढ़ कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं : ड्रोन से पकड़ने की तैयारी


चंडीगढ़/अमित शर्मा। चंडीगढ़ कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं । चंडीगढ़ पुलिस अब ड्रोन की मदद से ऐसे लोगों को ढूंढ लेगा । आज चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख संजय बैनीवाल और चंडीगढ़ की एस एस पी नीलांबरी को इस संदर्भ में  चंडीगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रोन के डायरेक्टर सनी कुमार ने भेंट कर इस संकट की घड़ी में अपनी सेवाएं मुफ्त देने की पेशकश की । जिससे दोनों अधिकारी प्रभावित हुए । सनी ने इसके लिए पुलिस हेडक्वार्टर में स्थान उपलब्ध करवाने व अपने 5-6 कर्मचारियों के लिए मूवमेंट पास देने की गुजारिश की । इस मौके पर एस पी विनीत ओर एस पी रोशनलाल भी मौजूद थे । कर्फ्यू के बाबजूद  चंडीगढ़  में लोग  इसका सही  पालन नहीं कर रहे। खासकर कॉलनियों में लोग झुंड बनाकर खड़े रहते हैं। वहीं जब पुलिस के जवान पेट्रोलिंग के लिए आते हैं तो सायरन की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में छिप जाते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रॉन का सही उपयोग कर पुलिस की भाग दौड़ को कम किया जा सकता है व पुलिस अधिकारी इस पर प्रभावी नजर रख सकते हैं । सनी ने बताया कि ऐसा प्रपोजल पंजाब सरकार को भी भेजा है। ड्रोन से शहर  के सभी क्षेत्रों की सर्चिंग करेंगे तो पुलिस प्रशासन को इस कार्य में बहुत सहायता मिलेगी। 


लाॅकडाउन और कर्फ्यू में लोग अभी भी नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। लोग अपने घरों की छतों पर इकट्ठा होकर बैठ रहे हैं। गलियों में झुंड बनाकर खड़े हैं, ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन सबसे कारगर साबित होगा। अगर पुलिस प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिलती है तो ड्रोन में थर्मल कैमरा भी इंस्टॉल किया जाएगा। थर्मल कैमरा से  किसी भी इंसान का बॉडी टेंपरेचर उसी वक्त जांच जा सकेगा । उसके अलावा इलाके को सेनिटाइज करने के लिए भी ड्रोन काफी कारगर साबित होगा।
कर्फ्यू लाॅकडाउन में देखा जा रहा है कि पुलिस अपने वाहनों में लोगों को घरों में बैठने के लिए अनाउंसमेंट कर रही है। इसे पेट्रोल की भी खपत ज्यादा हो रही है और डीजल की भी। इस बात को ध्यान में रखते हुए ड्रोन में ही स्पीकर की सुविधा भी होगी इसके लिए एस पी रोशन लाल ने कॉर्डलेस स्पीकर उपलब्ध करवाने की सहमति दी।
जो लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन ही सबसे अच्छा रास्ता है। घरों के ऊपर, तंग गलियों से लेकर खुले पार्क और सड़कों हर जगह का मुआयना कम समय में हो जाएगा। जो लोग नियमों के उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस को एक्शन लेने में भी आसानी होगी।


अमेरिकाःअर्थव्यवस्था सुधारने का प्रयास

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रांतीय गवर्नरों से चर्चा करने के बाद देश की अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किये है।
व्हाइट हाउस में गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा, अब जब हम अपने जीवन को फिर से शुरू कर रहे हैं, तो हम एक सुरक्षित और संरचित और बहुत ही जिम्मेदार तरीके से अपनी अर्थव्यवस्था का कायाकल्प शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरा प्रशासन नए संघीय दिशानिर्देश जारी कर रहा है जो गर्वनरों को प्रांतों को फिर से चरणबद्ध तरीके से खोलने की अनुमति देगा। यह सख्त रणनीति पर आधारित है।
उन्होंने ने कहा कि यह योजना आर्थिक जीवन को बहाल करने में तीन चरणों को रेखांकित करती है और गवर्नरों द्वारा उनके राज्य की जरूरतों के अनुरूप बनाई जा सकती है। हम सभी प्रांतों को एक साथ नहीं खोल रहे है। लेकिन यह सावधानीपूर्वक कदम उठाने का समय है।


क्षत-विक्षत मिला युवक का जला शरीर

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र स्थित निथौरा गांव रेलवे अंडरपास के पास सुबह 6:00 बजे  लगभग 35 वर्षीय युवक का अधजल शरीर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा देख सनसनी फैल गई। मॉर्निंग वॉक पर गए न्यू विकास नगर निवासी एक लड़के ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया की जलाकर मारने का प्रयास किया गया है। लेकिन मौके पर कोई भी ज्वलनशील पदार्थ नहीं पाया गया है, हो सकता है कहीं और से जलाकर यहां फेंका गया हो। लॉक डाउन लागू होने के पश्चात, पुलिस की सतर्कता रखने के बाद। इस प्रकार की घटना पुलिस की कार्रवाई पर एक प्रश्न चिन्ह पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन भी दिया है।


यूपी में 20 के बाद शराब बिक्री-उत्पादन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 20 अप्रैल से शराब और बीयर का उत्पादन शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार ने शराब उत्पादन करने वाली कंपनियों को इसकी अनुमति दे दी है। लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले करीब 3 हफ्ते से शराब का उत्पादन पूरी तरह से बंद था। हालांकि, शराब की रिटेल बिक्री कब शुरू होगी, इस बारे में फैसला होना बाकी है।


सूत्रों का कहना है कि सरकार इस बारे में जल्द निर्णय ले सकती है। हाल में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगे थे। इसमें सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करने के साथ शराब की बिक्री शुरू करने का सुझाव दिया गया था।


निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकतेः मनीष

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट के इस दौर में दिल्ली के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को फैसला लिया है कि कोई भी निजी स्कूल बिना सरकार की इजाजत के फीस नहीं बढ़ा सकेगा। वहीं, मासिक आधार पर सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेनी होगी। इसके साथ स्कूल प्रबंधन को अपने पूरे स्टाफ को वेतन देना होगा। अगर कोई स्कूल इस फैसले का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ दिल्ली स्कूल एक्ट व राष्ट्रीय आपदा कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी। दिल्ली सरकार ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है।


मनीष सिसोदिया ने बताया कि उनको शिकायतें मिल रही थीं कि कई निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस ले रहे हैं। इतना ही नहीं, स्कूल बंद होने के बावजूद परिवहन शुल्क भी वसूला जा रहा था। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है। स्कूलों को इतना नीचे गिरने की जरूरत नहीं है। स्कूलों का बुनियादी काम ट्रस्टी के तौर पर समाज सेवा का है, स्कूल धंधा नहीं कर सकते।


मनीष सिसोदिया ने बताया कि ऐसी स्थिति में दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि कोई भी निजी स्कूल बिना सरकार की इजाजत के फीस नहीं बढ़ा सकते। वहीं, वह मासिक आधार पर सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे। इस समय फीस ना देने की वजह से बच्चों का ऑनलाइन कक्षाओं से नाम काटना उचित नहीं है। मनीष सिसोदिया के मुताबिक, सभी प्राइवेट स्कूल अपने स्टाफ को समय पर वेतन देंगे। अगर कोई समस्या है तो पेरेंट्स संस्था की मदद से अपने स्टाफ को सैलरी देनी होगी। इसमें किसी तरह का कोई बहाना नहीं चलेगा। जो स्कूल इसका पालन नहीं करेगा उन पर राष्ट्रीय आपदा कानून और दिल्ली स्कूल एक्ट के तहत कार्यवाही होगी।


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...