गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 17, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-250 (साल-01)
2. शुक्रवार, अप्रैल 17, 2020
3. शक-1942, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दसवीं, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:04,सूर्यास्त 06:48।


5. न्‍यूनतम तापमान 20+ डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


बुधवार, 15 अप्रैल 2020

रूसः 28 लोगों की मौत, 3 हजार नये

मास्को। रूस में कोरोना वायरस (COVID-19) के एक दिन में रिकॉर्ड 3,000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 25,000 के करीब पहुंच गई है। देश के कोरोना वायरस रिस्पॉन्स सेंटर के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3,388 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 24,490 हो गई है। इनमें से 198 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की मौत हो गई है। 


बता दें कि रूस में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इससे पहले मंगलवार को यहां 2,774 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 22 लोग की मौत हो गई थी। इससे यहां मरीजों की संख्या 21,102 हो गई थी। इस दौरान मरने वालों की संख्या 170 थी। देश में मामलों की संख्या तेजी से बढ़ने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद करने के लिए सेना को तैनात किया जा सकता है। अगले कुछ सप्ताह कई मामलों में निर्णायकः पुतिन ने सोमवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ एक वीडियो मीटिंग में कहा कि लगभग रोज हालात बदल रहे हैं। दुर्भाग्य से हालात ठीक नहीं हो रहे हैं। बीमार लोगों की संख्या बढ़ रही है। अगले कुछ सप्ताह कई मामलों में निर्णायक होंगे। उन्होंने यूरोपीय देशों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इटली ने संकट से निपटने के लिए सेना का उपयोग किया है। हमें इस अनुभव का उपयोग करने की आवश्यकता है।


कोरोनाः चीन ने रोका नदी का पानी

बीजिंग/ बैंकाक। कोरोना महासंकट के बीच इस महामारी का गढ़ रहे चीन का एक और अमानवीय चेहरा सामने आया है। चीन ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में बहने वाली मेकांग नदी में पानी का बहाव बहुत कम कर दिया है। इससे चार देशों थाइलैंड, लाओस, कंबोडिया और वियतनाम में भीषण सूखा पड़ गया है। इन देशों में हालात इतने खराब हो गए हैं कि किसानों और मछुआरों को प्रदर्शन करना पड़ा है। चीन के इस कदम के बाद ब्रह्मपुत्र नदी को लेकर भी संदेह के बादल उमड़ने लगे हैं।


न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल फरवरी के अंतिम दिनों में चीन जब कोरोना से जूझ रहा था, उस समय उसके विदेश मंत्री को अचानक लाओस जाना पड़ा था। दरअसल, दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों की जीवनधारा कही जाने वाली मेकांग नदी में पानी कम होने के बाद लाओस के किसानों और मछुआरों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद चीन के विदेश मंत्री वांग यी को लाओस जाना पड़ा। चीन के इंज‍िनियरों ने कम किया बहावः चीनी विदेश मंत्री ने कहा था कि वह किसानों और मछुआरों के दर्द को समझते हैं। उन्‍होंने दावा किया कि चीन भी इस साल सूखे का सामना कर रहा है और इससे मेकांग नदी में पानी कम हो रहा है। चीन के दावे के उलट अमेरिकी जलवायु विज्ञानियों के शोध से खुलासा हुआ है कि ऐसा पहली बार है जब चीन सूखे का सामना नहीं कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि तिब्‍बत के पठार से मेकांग नदी निकलती है और चीनी इंज‍िन‍ियरों ने सीधे तौर पर नदी के पानी के बहाव को बहुत कम कर दिया है। इस रिपोर्ट को लिखने वाले एलन बसिष्‍ट ने कहा, 'सैटलाइट से मिले आंकड़े झूठ नहीं बोलते हैं और तिब्‍बत के पठार पर भी विशाल जलराशि मौजूद है। जल संकट की हालत यह है कि कंबोडिया और थाइलैंड जैसे देश भी पानी की बहुत कमी महसूस कर रहे हैं।' उन्‍होंने कहा, 'चीन ने बहुत बड़े पैमाने पर अपने पास ही रोक लिया है।' दरअसल, पूरी दुनिया में मेकांग नदी सबसे उपजाऊ नदियों में शामिल है।


लॉक डाउन उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

लखनऊ। लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके बाद सूबे की योगी सरकार ने इसे हॉटस्पॉट समेत सभी जगहों पर सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि टीम वर्क की तरह काम करते हुए हॉटस्पॉट इलाकों पर कड़ी नजर राखी जाएं।


दरअसल, प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के ऐलान के बाद से ही यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक ही दिन में 31 संक्रमित मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। यह सभी मामले सदर इलाके से हैं। अभी तक इस इलाके से 50 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसके बाद से जिला प्रशासन को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है।


बता दें उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है। अब यूपी में 705 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। अभी तक यूपी में 49 लोग रिकवर हो चुके हैं। सूबे में आगरा के चार, बस्ती, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ और बुलंदशहर में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के चलते केंद्र की ओर 3 मई तक के लिए बढ़ाए गए लॉकडाउन पर सरकार द्वारा बुधवार को नई गाइडलाइन्स जारी की गई। इस दिशा-निर्देश के मुताबिक, खाने-पीने और दवा बनाने वाली तमाम इंडस्ट्रीज़ खुली रहेंगी। इसके साथ ही ग्रामीण भारत में सारे कल-कारखाने खोलने का निर्देश दिया गया है। नई गाईडलाइन्स के अनुसार मनरेगा के कार्यों को भी अनुमति दी गई है, जिसके तहत कहा गया है कि सिंचाई और जल संरक्षण को प्राथमिकता दें।


सिख धर्म के मुरीद हुए अमेरिकी गवर्नर

न्यू जर्सी। न्यू जर्सी के गवर्नर ने वैशाखी के अवसर पर सिख समुदाय को अपने संदेश में कहा कि सिख धर्म में सेवा, समानता एवं गरिमा के मूल्य समाहित हैं और जब दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है तो ऐसे में ये मूल्य बहुत महत्व रखते हैं। वैशाखी का पर्व 13 अप्रैल को मनाया जाता है। इसी दिन खालसा की स्थापना हुई थी। फिल मर्फी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘सिख समुदाय को वैशाखी की शुभकामनाएं। सिख समुदाय में सेवा, समानता और गरिमा के मूल्य समाहित हैं जो मौजूदा समय में मुख्य रूप से महत्वपूर्ण हैं।’


उन्होंने कहा कि देश में न्यू जर्र्सी सिखों की सर्वाधिक संख्या वाले राज्यों में से एक है, इसलिए इस अवकाश को मान्यता देने के लिए इस राज्य से बेहतर स्थान नहीं हो सकता। न्यू जर्सी में करीब एक लाख सिख-अमेरिकी रहते है। कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में न्यूयॉर्क के बाद न्यू जर्सी सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।


प्रशंसनीय सेवाएं उपलब्ध 'बिजली-जेल'

राणा ओबराय

विकट परिस्थियों में प्रशंसनीय सेवाएं दे रहे बिजली व जेल विभाग के कर्मचारी;- मंत्री रणजीत सिंह


चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली तथा जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में रात के समय बिजली आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं पर किसी भी प्रकार का ब्रेकडाउन न हो। साथ ही, उपमंडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि 15 मिनट से ज्यादा के ब्रेकडाउन की जानकारी उच्चाधिकारियों को हर हाल में दी जाए जिसके लिए इन अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की गई है। बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में लोगों से मिले सुझावों के आधार पर दिन के समय में ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली में कटौती की गई है क्योंकि इस समय फसल पककर तैयार खड़ी है और कटाई चल रही है। इसलिए एहतियात के तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में दिन के समय बिजली आपूर्ति नहीं दी जा रही ताकि किसी भी तरह की आगजनी की घटना के चलते किसानों की फसल को नुकसान न हो। लेकिन इसके बावजूद हर जिले के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को निर्देश दिए गए हैं कि अगर ग्रामीणों और ग्राम पंचायत में आम सहमति बनती है तो उन्हें दिन के समय भी बिजली की आपूर्ति की जाए ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। श्री रणजीत सिंह ने कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में काम करने वाले बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर अति आवश्यक सेवाओं में शामिल बिजली आपूर्ति सेवा को सुचारू रूप से चलाने वाले कर्मियों और अधिकारियों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विश्वव्यापी विपदा की घड़ी में विभाग के हर छोटे-बड़े कर्मचारी और अधिकारी ने शत-प्रतिशत योगदान दिया है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी इसकी प्रशंसा की है। श्री रणजीत सिंह, जिनके पास जेल विभाग भी है, ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार बंदियों और कैदियों को पैरोल व जमानत देने के कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए जेल विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने समयबद्ध अवधि में यह काम पूरा किया है जो काबिले तारीफ है और उनकी निष्ठा को दिखाता है।


नाथन ने कोहली को 'सुपरस्टार' कहा

मेलबर्न/ सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को सुपर स्टार बताया है लेकिन साथी के साथ मिलकर मजाक भी बनाया। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी से पहले लियोन ने कहा कोहली खाली स्टेडियम में मैच होने पर सीट को जोश दिलाएंगे देखकर मजा आएगा। 


भारतीय टीम को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है लेकिन फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से सीरीज पर संशय है। लियोन भारत के खिलाफ सीरीज की मेजबानी करने को उत्सुक है। उन्होंने ESPNcricinfo से बात करते हुए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जिन्होंने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली ऐतिहासिक सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई उनकी तारीफ की है। लियोन कहना था, मैं दरअसर मिशेल स्टार्क से बात कर रहा था और हम यह चर्चा कर रहे थे कि हम अगर बिना दर्शकों को खेलने उतरते हैं। ऐसे में यह देखना बड़ा ही मजेदार होगा कि कैसे विराट कोहली स्टेडियम की सीट को अपना उत्साह बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। यह जरा का अलग होने वाला है। लेकिन विराट कोहली तो सुपर स्टार हैं। वो किसी भी स्थिति और मौसम में खुद को ढालने में सक्षम है चाहे जिस तरह के भी मौहाल में हम खेलने उतरें। ऑस्ट्रेलिया का इस अनुभवी स्पिनर ने कहा कि वो इस बात से काफी उत्साहित हैं कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलने आएगी। बॉर्डर गावस्कर सीरीज एशेज की तरह ही काफी बड़ी सीरीज है। पिछले दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हराने का कमाल किया था। चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी और कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे।


30 साल का तजुर्बा है। राजनीति,

इस्‍लामाबाद। कोरोना वायरस से जूझ रहे पाकिस्‍तान में इस महामारी को रोकने में बुरी तरह से फेल साबित हुए। प्रधानमंत्री इमरान खान अब दुनिया के सामने झोली फैलाकर खड़े हैं। उन्‍होंने जहां आईएमएफ और विश्‍व बैंक से कर्ज में राहत की मांग की है। वहीं विदेशों में बसे पाकिस्‍तानियों से चंदा मांगा है। यही नहीं इमरान खान ने दुनिया से चंदा मांगने को ही अपनी सबसे बड़ी खूबी भी बताया है। इमरान अपने इस विवादित बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, इमरान खान ने एक पाकिस्‍तानी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'मैं बड़ी देर से पाकिस्‍तान में पैसा इकट्ठा कर रहा हूं। 30 साल से सबसे ज्‍यादा मेरा तजुर्बा है, पैसा इकट्ठा करने में।' इमरान का यह बयान अब सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो रहा है।


मलेरिया- रोधी दवा का होगा निर्यात

नई दिल्ली/ कुआलालंपुर। मलेशिया के कोविड-19 पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की टेबलेट्स की बिक्री के लिए राजी हो गया है। इस बात की जानकारी बुधवार को मलेशिया के एक मंत्री ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को दी। बता दें कि नई दिल्ली ने फिलहाल इस मलेरिया-रोधी दवा के निर्यात पर लगी हुई रोक को हटा दिया है। भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का दुनिया में सबसे बड़ा उत्पादक है। जिसकी खरीद दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा बढ़ी हुई है। खासकर तबसे, जबसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे कोविड-19 (नए कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाले रोग) के खिलाफ कारगर हथियार करार दिया है।


ईरानः 24 घंटे में 100 से कम मौत

तेहरान। ईरान देश में एक महीने में पहली बार कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 100 से कम रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनौश जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 98 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 4,683 पहुंच गई है।


उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''दुर्भाग्य से, हमने बीमारी से संक्रमित अपने 98 और लोगों को खो दिया है...लेकिन एक महीने के इंतजार के बाद ऐसा पहली बार है कि मृतकों की संख्या 100 से कम रही है।" उन्होंने कहा, ''हम उम्मीद करते हैं कि आपके सहयोग और वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते हुए यह अभियान जारी रहेगा।" जहांपुर ने बताया कि अन्य 1,574 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए है। उन्होंने बताया कि ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 74,877 हैं। राष्ट्रपति हसन रूहानी की सरकार लगभग दो महीने पहले शुरू हुई इस महामारी से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है। देश में स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है। प्रमुख कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है और कई अन्य पाबंदियां भी लगाई गई हैं। वहीं, स्पेन में कोरोना वायरस से 567 लोगों की मौत होने के बाद, इस देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 18,056 हो गई है। आधिकारिक तौर पर स्पेन में मृतकों का यह आंकड़ा, अमेरिका और इटली के बाद दुनिया में तीसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में नए संक्रमणों की संख्या में 1.8 फीसदी की वृद्धि होने के बाद, कोरोना वायरस से प्रभावित मामले 172,541 हो गए हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्पेन में 14 मार्च से लॉकडाउन लागू है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासभा की आगामी कुछ महीनों में होने वाली बैठकें कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्थगित कर दी गई हैं और सदस्य देश सितंबर में उच्च-स्तरीय वार्षिक यूएनजीए सत्र के आयोजन के संबंध में फैसला करने के लिए वार्ता कर रहे हैं। महासभा के 74वें सत्र के अध्यक्ष के कार्यालय ने बताया कि 20 से 27 अप्रैल तक जापान के क्योतो में होने वाली 'अपराध रोकथाम एवं आपराधिक न्याय' पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक आगामी नोटिस आने तक स्थगित कर दी गई है। 'परमाणु हथियार मुक्त क्षेत्र एवं मंगोलिया' सम्मेलन, 2020 को 2021 के लिए स्थगित किया गया है। इसे अगले साल कब आयोजित किया जाना है, इसका फैसला महासभा अगले सत्र में करेगी। यह सम्मेलन 24 अप्रैल को होने वाला था। इसके अलावा जून में लिस्बन में होने वाले 'सतत विकास' लक्ष्य 14 के क्रियान्वयन पर सहयोग संबंधी सम्मेलन: सतत विकास के लिए महासागरों, समुद्रों के संसाधनों का संरक्षण एवं उचित उपयोग को भी स्थगित कर दिया गया है।


अरुणाचलः एक संक्रमित ठीक हुआ

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश का पहला कोरोना संक्रमित मरीज अब ठीक हो चुका है। मरीज का तीसरा टेस्ट किए जाने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले मरीज को 13 दिन आइसोलेशन में रखा गया था और डॉक्टर लगातार मरीज की निगरानी कर रहे थे। यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने खुद ट्वीट कर दी है। बता दें कि देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं। वायरस से मंगलवार शाम से 24 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 18 लोग महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के दो-दो लोग और कनार्टक तथा तमिलनाडु का एक-एक व्यक्ति शामिल है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 377 लोगों में से सबसे अधिक 178 महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 30, गुजरात में 28 और तेलंगाना में 17 लोगों की मौत हुई है। पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 12-12 लोगों की, कर्नाटक में 10, आंध्र प्रदेश में नौ, पश्चिम बंगाल में सात ,उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है।  इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।


यूपीः 65 सैंपल में 60 नेगेटिव 2 पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया में तब्लीगी जमात के संपर्क में रहने वाले दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले भी दो स्थानीय लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पूर्व में कोरोना कंफर्म केस में शुमार हुए चार जमातियों को मिलाकर जिले में अब तक कोरोना कंफर्म मामलों की संख्या आठ हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण की शुरुआत बाहर से आए जमातियों के कारण हुई थी।
19 मार्च को दिल्ली से आई 13 सदस्यीय जमात में 11 शामली और दो तेलंगाना के लोग थे। प्रशासनिक पड़ताल के बीच 31 मार्च को खानपुर की कुरैशियान मस्जिद से इन 13 लोगों को पकड़ा गया था। सभी को सौ शय्या जिला अस्पताल में आइसोलेट करने के बाद जांच कराई गई तो चार जमाती पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद जमात के संपर्क में रहने वालों की खोजबीन शुरू हुई थी, जिसमें 51 लोगों में से 11 लोग जमात के रहबर के रूप में चिह्नित किए गए थे। इन 11 की जांच कराने पर एक दयालपुर और एक नारायणपुर मोहल्ले का शख्स पॉजिटिव पाया गया। मंगलवार को इसी तरह के संपर्क वाले दो और लोग कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आ गई।
दोनों हॉटस्पॉट में चिह्नित दयालपुर निवासी हैं। जिले में अब तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या आठ हो गई है। प्रशासन ने जांच के लिए 65 सैंपल भेजे थे। इनमें से मंगलवार को दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीन के सैंपल फिर मांगे गए हैं। 60 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 


डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीजों को कानपुर के सरसौल अस्पताल में भेजने की तैयारी की जा रही है। इससे पूर्व पॉजिटिव मिले सभी लोग भी सरसौल भेजे जा चुके हैं। वहां उपचार के लिए मंडल स्तरीय सेंटर बनाया गया है। निगेटिव रिपोर्ट वालों को दिबियापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के शेल्टर होम में भेजा जाएगा।


19 लोग खानपुर मदरसे में हैं क्वारंटीन
औरैया में तब्लीगी जमात के 13 में से 9 निगेटिव रिपोर्ट वाले जमाती, एक अजमेर का युवक व जमात के रहबर बने 11 में से 9 निगेटिव रिपोर्ट वाले औरैया के स्थानीय लोगों समेत 19 निगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को पूर्व में ही जिला प्रशासन सौ शय्या जिला अस्पताल से निकालकर खानपुर मदरसे में शिफ्ट करा चुका है। वहां उनकी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। यह लोग 14 दिन तक प्रशासन की निगरानी में रहेंगे।
आज पॉजिटिव मिलने वालों में एक दूधवाला
मंगलवार को पॉजिटिव मिले दो लोगों में से एक घरों में दूध सप्लाई करने का काम करता था। ऐसे में उसके जरिए संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन इस बात की तसदीक कराने के साथ दोनों की पूरी पृष्ठभूमि की जानकारी जुटवा रहा है।


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...