मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 15, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-248 (साल-01)
2. बुधवार, अप्रैल 15, 2020
3. शक-1942, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:04,सूर्यास्त 06:48।


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


सोमवार, 13 अप्रैल 2020

वायरसः बचाव के लिए किया छिड़काव

कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जा रहा सैनिटाइज


नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन लगातार कराया जा रहा दवा का छिड़काव


बिंदकी फतेहपुर। कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन लगातार सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। नगर के लगभग सभी वार्डों में प्रतिदिन दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। नालियों के अलावा घरों के पास दरवाजों में तथा बरामदे में भी सैनिटाइज किया जा रहा है।


कोरोनावायरस का संक्रमण देश और प्रदेश में जैसे-जैसे अपने पांव पसारता जा रहा है। वैसे ही शासन-प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इसी के चलते नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन लगातार एक पखवारे से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। इसी के चलते रविवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा ललौली चौराहा ललाई रे रोड बराती नगर के अलावा कुंवरपुर रोड एवं बनारसी धाम सहित तमाम इलाकों में दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया सफाई कर्मचारियों ने नगर के लगभग सभी 25 वार्डों में दवा का छिड़काव किया नालियों खड़ंजा के अलावा लोगों के घरों के सामने दरवाजों के पास तथा बरामदे में भी सैनिटाइज करने का काम किया ताकि कोरोनावायरस जैसे खतरनाक संक्रमण से बचा जा सके।


पीएम-सीएम योगी ने दी 'शुभकामनाएं'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैशाखी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह के संचार की कामना की है। मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया,“बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बैसाखी पर्व पर शुभकामनाएं देते हुये कहा कि यह पर्व भारत की समृद्ध कृषक परम्परा और बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज की उन्नति में किसानों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का सबसे बडा अवसर है। योगी ट्वीट कर कहा “ सुख, समृद्धि व उत्साह से पूरित महापर्व बैसाखी भारत की समृद्ध कृषक परम्परा और बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है। यह पर्व, समाज की उन्नति में कृषकों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक अवसर है। सुख,शांति और समृद्धि का संदेश देती बैसाखी की सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं।


284 लोगों की मौत, 7028 संक्रमित

अदीस अबाबा। अफ्रीका में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप बढ़ता ही जा रह है और इस वायरस के चपेट में आने से अबतक 284 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 7028 लोग संक्रमित पाए गए है। अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीडीसी 55 अफ़्रीकी सदस्यीय की एक विशेष एजेंसी है। उसने बताया कि कोरोना अबतक करीब 50 अफ़्रीकी देशों में फ़ैल चूका है।


सीडीसी ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के 1462 मामले, अल्जीरिया में 847 और मिस्र में 779 मामले दर्ज किये गए है। उन्होंने बताया कि महाद्वीप पर अबतक 779 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 221 से 284 हो गयी है।अफ़्रीकी संघ ने इस माहमारी के खतरे को देखते हुए 27 जनवरी को ही अपने आपातकालीन संचालन केंद्र और अपने हादसे प्रबंधन प्रणाली को सक्रिय कर दिया था।


1 किलो हेरोइन जब्त, 2 आरोपी काबू

राणा ओबराय

हरियाणा पुलिस ने करोड़ों रुपये की 1 किलो हेरोइन करी जब्त, दो आरोपी भी काबू


चंडीगढ़/ हिसार। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने (एसटीएफ) ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए जिला हिसार से मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक वाहन को भी जब्त किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हिसार जिले के गांव खेदड़ निवासी अश्वनी तथा पाबड़ा निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। आरोपियों को एसटीएफ हिसार की एक टीम ने नाकाबंदी करके नजदीक बरवाला पुलिस थाने से काबू किया है। एसटीएफ टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाकांबदी कर हरियाणा नंबर की बोलेरो जीप से 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। जब्त की गई हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ड्रग-पैडलिंग के इस रैकेट में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।


पुलिसकर्मियों पर की गई पुष्प वर्षा

अतुल त्यागी मंडल प्रभारी, मुकेश सैनी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़


हापुड पुलिस का विभिन्न क्षेत्रों में किया गया फूल वर्षा कर स्वागत


हापुड। कोरोना वायरस महामारी के चलते हमारे समस्त अधिकारीगण तथा पुलिस प्रशासन एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है जिसके चलते आज कोतबाली देहात पुलिस का विभिन्न क्षेत्रों में फूल बरसाकर किया सम्मान थाना हापुड  देहात  क्षेत्र के  मौहल्ला अयोध्यापुरी चैनापुरी शिवचरनपुरा में आज  कोरोना वायरस के  योद्धाओं का लोगों ने फूल माला  पहनाकर व पुष्प वर्षा  कर स्वागत किया। अपने घर की छतों से फूल बरसाकर ताली बजाकर सम्मान किया गया। थाना हापुड देहात प्रभारी राजेश कुमार भारती वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार, अयोध्यापुरी चौकी प्रभारी सुमित तोमर सहित सभी पुलिसकर्मियों का स्वागत किया गया  इस मुश्किल घड़ी में पुलिस प्रशासन द्वारा हमारे वह हमारे परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरंतर कड़े फैसले कर हम लोगों को कोरोना वायरस से बचाने का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति अपने व अपने परिवार के बारे में सोचता है लेकिन पुलिस प्रशाशन हमेशा से हम सबके बिषय में सदैव सोचते है इन सब के सहयोग से ही हम लोग सुरक्षित हैं इसलिए इन कोरोना  योद्धाओं का हम स्वागत तो कर ही सकते हैं यह अपने परिवार की चिंता ना कर  हमारी और हमारे परिवार की चिंता कर रहे हैं ऐसे योद्धाओं को हमें शत शत नमन करना चाहिए।स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय सैनिक संस्था से मुकेश त्यागी हाकमीन अली मंसूरी हेमंत सैनी राजेश सैनी अशोक सैनी रोमी शर्मा शामसुंदर भुर्जी शारदा भुर्जी शुभम भुर्जी  पवन शर्मा विपिन अग्रवाल चंद्रमणि यादव हरि यादव डाक्टर सतपाल सिंह मौहम्मद यूनुस मौहम्मद बसीम सैफी सूफी रहीमुद्दीन एडबोकेट पवन कुमार शिशौदिया गुफरान करीम अली मुरतजा बसीम बाबू खुर्शीद सलीम राजकुमार गौतम पत्रकार भीम प्रधान कैलाश सैनी प्रदीप सैनी आदि लोगों का सहयोग रहा।


अमेरिकाः संक्रमण 5.60 लाख के पार

अमेरिकी बाजार / 136 अंक ऊपर नीचे डाउ जोंस; दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव, अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.60 लाख के पार

न्यूयॉर्क। सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ खुले। डाउ जोंस 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 136 अंक नीचे खुला। नैस्डैक 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 34 अंक नीचे और एसएंडपी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 14 अंक नीचे खुला खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 23583, नैस्डैक 8118 और एसएंडपी 2775 अंक पर कारोबार कर रहे थे। सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव की स्थिति रही। जापान के निक्केई 455 अंक, चीन का शंघाई कम्पोसिट 13 अंक और साउथ कोरिया का कोस्पी 34 अंक नीचे बंद हुए,तोहॉन्ग-कॉन्ग का हैंगसैंग 324 अंक, फ्रांस के CAC40 में 64 अंक और जर्मनी के DAX में 231 अंकों की बढ़त रही। सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा।
शुक्रवार को को 1.45 फीसदी तक की बढ़तके साथ बंद हुए थे अमेरिकी बाजार शुक्रवार को डाउ जोंस 285 अंक यानी 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 23719 अंक पर बंद हुआ जबकि नैस्डैक 62 अंक यानी 0.77 फीसदी बढ़त के साथ 8153 अंक ऊपर और एसएंडपी 39 अंक यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 2789 अंक ऊपर बंद हुआ था। सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका और यहां के न्यूयॉर्क स्टेट में एक दिन में होने वाली मौतों में कमी आई है। देश में 24 घंटे में 1,528 की जान गई है। इनमें न्यूयॉर्क में केवल 758 की मौत हुई। एक दिन पहले देश में 1,920 और राज्य में 783 लोगों ने दम तोड़ा था। अब तक अमेरिका में 22 हजार 115 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, पांच लाख 60 हजार 425 लोस संक्रमित हैं। अमेरिकी राज्य टेक्सास में कोरोनावायरस से निपटने के लिए यहां के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने डिजास्टर डिक्लेरेशन (आपदा घोषणा) को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एबॉट के हवाले से कहा कि डिजास्टर डिक्लेरेशन को विस्तार देने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संसाधन और क्षमता बनाए रख सकें। सोमवार को भारतीय बाजार में रही गिरावटः तीन दिन की लंबी छुट्टी के बाद सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह से बाजार में गिरावट रही, जो कारोबार खत्म होने तक बढ़त में नहीं आ सकी। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 469.60 अंक या 1.51% नीचे 30,690.02 पर और निफ्टी 118.05 पॉइंट या 1.3% नीचे 8,993.85 का कारोबार किया। इससे पहले गुरुवार, 9 अप्रैल को बाजार में 1200 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 1265.66 अंक ऊपर 31,159.62 का और निफ्टी ने 363.15 पॉइंट ऊपर 9,111.90 का कारोबार किया था। बाजार में गिरावट के मुख्य कारणः कोरोनावायरस के कारण मांग में कमी से कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट आई है। इससे उबरने के लिए तेल उत्पादक देशों में उत्पादन में कटौती पर सहमति बन गई है। मैक्सिको के ऊर्जा मंत्री रोकियो नैहरे के अनुसार तेल उत्पादक देशों ओपेक, रूस और अन्य देशों के बीच रोजाना 9.7 मिलियन बैरल की कटौती पर सहमति बन गई है। हालांकि, यह पहले जताए गए अनुमान 10 मिलियन बैरल से कम है। कटौती पर सहमति बनने के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा गया। अमेरिकी बेंचमार्क डब्ल्यूटीआई में 7.7 फीसदी का उछाल देख गया और यह 24.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं ब्रेंट क्रूड 5 फीसदी के उछाल के साथ 33.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर तेल कटौती पर बनी सहमति का स्वागत किया है। प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में पीएम-केयर्स फंड और राज्य सरकार के कुछ फंडों के लिए 26 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एनएसई समूह के कर्मचारी भी इस उद्देश्य के लिए PM-CARES फंड की ओर एक दिन के वेतन का अलग से योगदान दे रहे हैं।


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...