सोमवार, 13 अप्रैल 2020

पाक में भुखमरी, विश्व से लगाई गुहार

इस्लामाबाद। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में कोहराम मचा है। देश के सरकारों के पास एक तरफ कोरोना वायरस से लड़ने की चुनौती है तो दूसरी ओर अपनी अर्थव्यवस्था संभालना भी है। इस बीच पहले से ही आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान में हालात दिन ब दिन खराब हो रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विश्व समुदाय से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि कोरोना के चलते देश में भूखमरी के हालात पैदा हो गए हैं इसलिए उन्हें कर्ज में राहत दी जाए। इमरान खान रविवार को एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है, “मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों से अपील करता हूं कि जिस चुनौती के साथ विकासशील देश कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे हैं उन्हें साकारात्मक प्रतिक्रिया दी जाए।


इमरान ने अपने विडियो संदेश में कहा, ”मैं आज वैश्विक समुदाय के सामने तक अपनी बात पहुंचना चाहता हूं। कोविड-19 के खिलाफ हम दो तरह की प्रतिक्रिया देख रहे हैं- एक विकसित देशों में और एक विकासशील देशों में विकसित देश पहले लॉकडाउन के जरिए कोरोना को रोक रहे हैं और बाद में वो इससे प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को संभाल रहे हैं। लेकिन, विकासशील देशों में कोरोना वायरस को रोकने और आर्थिक चुनौती के साथ साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि यहां लोग भूखे मर रहे हैं।”


बता दें कि पाकिस्तान में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है और अब तक यहां 5,183 कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से आधे मामले अकेले पंजाब प्रांत से दर्ज किए गए हैं। वहीं अब तक 86 लोगों की जानें गई हैं।


सरकार ने बनाए 2 वर्ग, समझें

नई दिल्ली। सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। जिलों के दो वर्ग होंगे। ए वर्ग में वे जिले होंगे जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। वर्ग बी में वह जिलेे होंगे जहां पॉजिटिव केस मिल चुके हैं या 14 अप्रैल तक और मिलने की आशंका है।


ए वर्ग वाले जिलों में कुछ रियायतें दी जाएंगी।
बी वर्ग वाले जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।


2.) जिलों में चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह का मूवमेंट पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। यहां प्रशासन राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करेगा।


3). 30 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं भी पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेेगा और धारा 144 लागू रहेगी।


4). 31 मई तक पूरे प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति भी इसी तारीख तक लागू रहेगी।


6) वर्ग बी के जिलों की सीमाएं सील रहेंगी और सामान का परिवहन भी जिलों की सीमा के अंदर नहीं होगा। वर्ग ए के जिलों में जिलाधिकारी की अनुमति से परिवहन में रियायत दी जा सकती है। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच कोई आवागमन नहीं होगा। वर्तमान में लागू पास मान्य होंगे। स्वास्थ्य परीक्षण आदि जारी रहेगा।


7). हॉटस्पॉट वाले इलाकों को छोड़कर जोखिम का आकलन कर डीएम निर्माण, औद्योगिक उत्पादन और खनन की अनुमति दे सकेंगे।


8). स्टांप एवं रजिट्रेशन की सभी जिलों में नियमों के अधीन अनुमति।


 ये भी हुआ तय


9). ये रहेंगे बंद : होटल, धर्मशाला, होम स्टे, मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, रेस्टूरेंट, बार, धार्मिक संस्थान आदि बंद रहेंगे। जिलाधिकारी की अनुमति के बिना किसी कार्मिक या अन्य व्यक्ति को हटाया नहीं जाएगा।


10). हॉटस्पॉट को छोड़कर इनको रहेगी अनुुमति : खेती किसानी, बागवानी, मौन पालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कटाई बुवाई आदि को अनुमित रहेगी। राज्य की सीमा से बाहर और वर्ग बी वाले जिलों से श्रमिक नहीं लाए जा सकेंगे।


11). 15 मई तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।


12). अस्पतालों आदि को छोड़कर 15 मई तक प्रदेश मे एयर कंडीशनर के उपयोग पर भी रोक।


13) रियायत : वर्ग ए वाले जिलों के बीच सात बजे से लेकर एक बजे के बीच खुद के वाहनों से यात्रा हो सकेगी। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच वाहन नहीं चलेेंगे, केवल आवश्यक सामान की ढुलाई हो सकेगी।


14). वर्ग ए वाले जिलों सहित अगर कहीं कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आते हैं तो प्रतिबंध अधिक सख्त किए जाएंगे।


15). क्वारंटीन होने वालों को इधर-उधर आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।


16). सभी निजी अस्पताल और अन्य चिकित्सीय संस्थाएं प्रदेश में खुली रहेंगी और सोशल  डिस्टेंस नीति का पालन होगा।


17) सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनरेगा को वर्ग ए जिलों में अनुमति होगी।


पीएम आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किये गए 21 दिन के लॉकडाउन के आखिरी दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे ।
कोरोना संक्रमण कोविड 19 की रोकथाम और देश में लॉकडाउन को लेकर अभी हाल ही में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई चर्चा में पीएम मोदी ने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति पर बातचीत की थी । पीएम के साथ इस मीटिंग में कई मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन को आगे बढ़ाने की अपील की थी. इसके बाद कई राज्यों ने अपनी तरफ से ही लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, ऐसे में पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण रहेगा कि 21 दिन के लॉक डाउन के बाद हुए देश के लोगों के लिए किस तरह की नीतियों की घोषणा करते हैं ।


भारतीय इतिहास में दर्ज 'काला दिन'

आइये इस हत्या कांड के शताब्दी वर्ष में उन 15 सौ निहत्थे शहीदों को नमन करें, जिन्हें जनरल डायर ने गोलियों से भून दिया था…


 नितिन सिन्हा 


13 अप्रैल सन 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में हजारों की संख्या में लोगों इक्ट्ठा हुए थे.इस दिन इस शहर में कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन इस दिन बैसाखी का त्योहार भी था. जिसके कारण काफी संख्या में लोग अमृतसर के हरि-मन्दिर साहिब यानी स्वर्ण मंदिर आए थे. जलियांवाला बाग,स्वर्ण मंदिर के करीब ही था. इसलिए कई लोग इस बाग में घूमने के लिए भी चले गए थे और इस तरह से 13 अप्रैल को करीब 20,000 लोग इस बाग में मौजूद थे.जिसमें से कुछ लोग अपने नेताओं की गिरफ्तारी और रॉलेट एक्ट(काला कानून)के मुद्दे पर गांधीवादी विरोध पर शांतिपूर्ण रूप से सभा करने के लिए भी एकत्र हुए थे.वहीं कुछ लोग अपने परिवार के साथ यहां पर घूमने के लिए भी आए हुए थे।


इस दिन करीब 12:40 बजे, डायर को जलियांवाला बाग में होने वाली सभा की सूचना मिली थी. ये सूचना मिलने के बाद डायर करीब 4 बजे अपने दफ्तर से करीब 150 सिपाहियों के साथ इस बाग के लिए रवाना हो गए थे. डायर को लगा की ये सभा दंगे फैलाने के मकसद से की जा रही थी.इसलिए इन्होंने इस बाग में पहुंचने के बाद लोगों को बिना कोई चेतावनी दिए,अपने सिपाहियों को गोलियां चलाने के आदेश दे दिए. कहा जाता है कि इन सिपाहियों ने करीब 10 मिनट तक गोलियां चलाई थी.वहीं गोलियों से बचने के लिए लोग भागने लगे. लेकिन इस बाग के मुख्य दरवाजे को भी सैनिकों द्वारा बंद कर दिया गया था और ये बाग चारो तरफ से 10 फीट तक की दीवारों से बंद था. ऐसे में कई लोग अपनी जान बचाने के लिए इस बाग में बने एक कुएं में कूद गए. लेकिन गोलियां थमने का नाम नहीं ले रही थी और कुछ समय में ही इस बाग की जमीन का रंग लाल हो गया था।


सहादत को नमन के सांथ उन्हें समर्पित कुछ पंक्तियाँ…


इन इतर कयासों को छोड़ो, मैं खूंरेजी का किस्सा हूँ
हूँ ख़्वार मगर पाकीज़ा हूँ, मैं जलियाँ वाला हिस्सा हूँ।
नस-नस में लावा बहने की, ये रुधिर फुलंगों की बातें
क्षत-विक्षत बिखरे रक्त सने, अपनों के अंगों की बातें।
फूलों के कुचले जाने की, गुंचों के मसले जाने की
कुचलों को और कुचलने की, गिरतों को और गिराने की।
अपने हिस्से की साँसों की, अपनी निज़ता की बातों की
बारूदों की ज़द में मचले, बेख़ौफ़ उठे अरमानों की।
अंतिम निर्णय का शंखनाद, मैं विद्रोहों का किस्सा हूँ
मतवालों की मस्ती हूँ मैं, जलियाँ वाला हिस्सा हूँ।
ग़ुस्ताख़ी मत करना कोई, चौकंद यहाँ पर रहना तुम
ख़ामोशी से ख़ामोशी को, कुछ कह लेना कुछ सुनना तुम। धीरे-धीरे हौले-हौले,जेहाद की आवाज़ें सुनना
ज़िद में मचलीं आज़ादी की, उन्माद की आवाज़ें सुनना।
महसूस करो तो कर लेना, स्व-राज की खूनी तनातनी
अरमान उठे तो भर लेना,मुट्ठी में मिट्टी लहू सनी।
कण कण फिर बोल उठेगा मैं, किस आहुति का किस्सा हूँ
हूँ ख़्वार मगर पाकीज़ा हूँ, मैं जलियाँ वाला हिस्सा हूँ।


भारतः डेंजर जोन में पहुंचे 3 शहर

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में कोरना संक्रमितों की संख्या 9 हजार को पार हो गई। जिस तेजी से रोकने की कोशिशें हो रही है, उससे कहीं तेजी के साथ संक्रमण के आँकड़ें बढ़ते जा रहे हैं। देश में तीन ऐसे शहर हैं जो डेंजर जोन की तरह दिखाई देने लगे हैं। यहाँ जिस तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, मौतें हो रही वह बहुत ही खतरनाक है।


भारत के ये तीन शहर हैं आर्थिक राजधानी मुंबई(महाराष्ट्र), देश की राजधानी दिल्ली और मिनी मुंबई के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शामिल है। इन शहरों में कोरोना के सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं और लगातार यहाँ संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज ही सुबह मुुंबई में 59, इंदौर में 22 नए मरीज सामने आए हैं। आँकड़ों की बात करे तो मुँबई में 13 अप्रेल की सुबह संक्रमितों की संख्या 1357, जबकि मृतकों की संख्या 93 पहुँच गई थी। वहीं दिल्ली में 1154, जबकि मृतकों की संख्या 24 पहुँच गई थी और इंदौर में तो अब तक 328 मरीज मिल चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 33 हो चुकी है।


देश की स्थिति- भारत की आज की स्थिति की बात करे तो आँकड़ा 9 हजार 2 सौ को पार कर चुका है। सर्वाधिक खराब स्थिति मराष्ट्र की है। यहाँ संक्रमितों की संख्या 2 हजार से अधिक है। वहीं महाराष्ट्र के बाद दिल्ली और तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या हजार को पार हो चुकी है, जबकि राजस्थान हजार के करीब है। वहीं मध्यप्रदेश में तेजी केस सामने आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में 500 से अधिक मरीज अब तक आ चुके हैं।


असम-मेघालय में शराब की बिक्री

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है।कोरोना संक्रमण के 8447 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 918 नए मामले आए हैं और 31 लोगों की जान गई है।हालांकि थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 765 लोग ठीक हुए हैं।बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया और यह 14 अप्रैल तक रहेगा।लेकिन इस बीच देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का बढ़ाया जा सकता है।


कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है।छत्तीसगढ़ में भी पहले मदिरा दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया था। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अपने कदम पीछे खिंचते हुए शराब दुकानों को बंद रखने का मन बना लिया।वही 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसे बढ़ाने पर विचार हो रहा है।कई राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा भी दिया है। इस बीच असम और मेघालय की सरकार ने सोमवार से शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया है। असम में शराब की दुकानें सप्ताह में सातों दिन अब खुलेंगी।जबकि मेघालय में अभी तक सिर्फ शुक्रवार तक खोलने का ही फैसला लिया गया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा। मेघालय में दूर दराज में रहने वाले लोगों को होम डिलिवरी की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।


महिला-पुरुषों ने पुलिस पर हमला किया

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के एक गांव में संपत्ति विवाद को लेकर एक पुलिस दल पर हमला करने के आरोप में सात महिलाओं और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीकापुर गांव में शनिवार देर रात हुई इस घटना के दौरान महिलाओं ने कथित रूप से एक कांस्टेबल का गला घोंटने की कोशिश की। सराय इनायत के इंस्पेक्टर एस.के.पांडेय ने कहा, “पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों की एक टीम को जानकारी मिली कि दो परिवारों की महिलाएं एक संपत्ति विवाद पर लड़ रही हैं।” उन्हें बताया गया था कि महिलाएं एक-दूसरे पर ईंट फेंक रही थीं इसलिए मामले को संभालने के लिए वे तत्काल वहां पहुंचे।


पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को शांत करने की कोशिश की। तभी दो आरोपियों दीपक और भोला यादव ने महिलाओं को उकसाया, जिन्होंने पुलिस टीम पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में एक कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश यादव घायल हो गए। कथित रूप से अनियंत्रित भीड़ ने इस कांस्टेबल को पकड़ लिया और उसका गला घोंटने की कोशिश की। अन्य ग्रामीणों द्वारा इस बात की सूचना दिए जाने के बाद, चार पुलिस स्टेशनों सराय इनायत, फूलपुर, बहरिया और थरवई से बल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिसकर्मियों को बचाया। घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए हनुमानगंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर, रविवार को 10 नामजद और पांच अन्य के खिलाफ सराय इनायत पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।


आरोपियों की पहचान पूजा यादव, नीलम यादव, रिंकू यादव, सुनीता यादव, पूनम यादव, प्रभाती, कमलेश देवी और दीपक यादव और संजय यादव के रूप में हुई है, जो कि सभी बीकापुर के रहने वाले थे।


कैडियो के सामने आजीविका का संकट

टूर्नामेंट रद कैडियों के सामने आजीविका का संकट


मनोज कुमार


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पेशेवर गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआइ) टूर्नामेंट रद होने और गोल्फ कोर्स बंद होने से दिहाड़ी पर काम कर रहे सैकड़ों कैडियों (गोल्फर के सहायक) के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है। देश में भारतीय गोल्फ यूनियन से रजिस्टर्ड 231 गोल्फ कोर्स हैं। इसमें 18,000 से 20,000 के करीब कैडी अपनी सेवा देते हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में ही करीब डेढ़ दर्जन गोल्फ कोर्स में 700-800 कैडी काम करते हैं। दिल्ली-एनसीआर में करीब 2500 कैडी काम करते हैं जिनमें अधिकांश प्रवासी है। कई नियमित कैडी है तो कई पार्ट टाइम काम करते हैं।


दो बार एशियाई टूर के विजेता गोल्फर राशीद खान का मानना है कि अगर हालात में सुधार नहीं आया तो सबसे ज्यादा गाज कैडियों पर गिरेगी। कैडी रोज कमाते हैं ओर अब उनकी कमाई बंद हो गई है। उन्हें परिवार पालने हैं, किराया देना है। हालात नहीं सुधरने पर उनके लिए काफी कठिन हो जाएगा। चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा और 2015 जूनियर विश्व गोल्फ चैंपियन शुभम जगलान के कैडी रहे मंटू ने कहा कि हालात सामान्य नहीं होने पर 95 प्रतिशत कैडियों पर असर पड़ेगा। हमारे देश में पांच प्रतिशत कैडी ही 20-25 हजार रुपये महीने कमा पाते हैं। बाकी सभी की हालत खराब है। करीब 50-60 कैडी ही शीर्ष गोल्फरों के साथ नियमित यात्रा करते हैं और कुछ को उनसे वेतन भी मिलता है लेकिन बाकी दिहाड़ी पर काम करते हैं।


जूडो महासंघ के निदेशक संक्रमित

मनोज कुमार


टोक्यो। जापान जूडो महासंघ के प्रबंध निदेशक सोया नाकाजातो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिससे फेडरेशन में संक्रमित लोगों की संख्या नौ पहुंच गयी है। ऑल जापान जूडो महासंघ ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 62 वषीर्य नाकाजातो को पिछले रविवार को बुखार हो गया था। उनका बुधवार को कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। फेडरेशन के टोक्यो के बंक्यो वार्ड स्थित मुख्यालय में काम करने वाले कर्मियों में कोरोना संक्रमण का यह नौंवा मामला है। फेडरेशन ने अपना मुख्यालय 30 मार्च को बंद कर दिया था, लेकिन अगले दिन वहां एक बैठक हुई जिसमें नाकाजातो शामिल हुए थे।


संक्रमित कैदी व पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन

सतना। कोराना का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, हालात अब काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। आज भी भारत में 900 से अधिक संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी बीच मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सतना सेंट्रल जेल में दो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें जेलों संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कैदियों को पेरोल और अग्रिम जमानत पर रिहा किया है, इसके बाद भी संक्रमण रोका नहीं जा सका। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों इंदौर जेल से 4 कैदियों को सतना जेल शिफ्ट किया था, इन्हीं में से दो मरीजों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुइ है। फिलहाल दोनों कैदियों को जेल में ही क्वारंटीन किया गया है। वहीं, दूसरी ओर संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को भी होम क्वारंटीन किया गया है।


गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक पूरे प्रदेश में 434 मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 43 मरीजों की मौज हो चुकी है।


अपने घर पर मनाये अंबेडकर जयंती

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में भारतीय जनता पार्टी के साथ बहुजन समाज पार्टी ने 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती का कार्यक्रम अब घरों में करने की अपील की है। भाजपा के साथ बसपा समेत सभी प्रमुख दलों व संगठनों ने इस अवसर पर घरों में ही कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से आंबेडकर जयंती घरों पर ही मनाने को कहा है। प्रत्येक मंडल में कम से कम दो गरीब बस्तियों में राशन और घरों में बनाए गए मास्क का वितरण करने का कहा। साथ ही हिदायत दी कि लाकडाउन और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के मानकों का पालन अनिवार्य रूप से हो।उन्होंने क्षेत्रीय व जिलाध्यक्षों को जारी निर्देश में कहा कि घरों में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करें और इसका सोशल मीडिया में प्रसार भी करें। हर गरीब बस्ती मेें मेरी बस्ती, कोरोना मुक्त बस्ती का संकल्प दिलाएं तथा उत्तम स्वास्थ्य के प्रति अच्छी आदतों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं।प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संदेश को दोहराते हुए कहा कि गरीब समाज के स्वाभिमान व तरक्की के लिए सरकार व संगठन के निर्णयों, पंचतीर्थ, कानून संबंधी सुधार व जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया में करें। संविधान व सरकार के निर्देशों का पालन करने और कोरोना से लडऩे का संकल्प दिलाए। बाबा साहेब, सामाजिक समरसता व समानता जैसे विषयों पर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर भी करें।उधर, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति पहले ही आंबेडकर जयंती अपने घरों पर ही मनाने की अपील कर चुकी है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने आंबेडकर जयंती पर गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए कार्यकर्ताओं से आगे आने को कहा है।बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी बाबा साहेब आंबेडकर जयंती को अपने घरों पर ही मनाने को कहा है। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर अपने समर्थकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी पाबंदियों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लिखा, मानवतावादी सोच कर्म व आजीवन कड़ा संघर्ष त्याग की प्रतिमूर्ति व देश को अनुपम समतामूलक संविधान देने वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर उनके अनुयाइयों व खासकर बीएसपी के लोगों के लिए हर मायने में प्रेरक, कर्म व धर्म भी है।किंतु वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते सभी से अपील है कि वे सरकारी पांबंदियों का सख्ती से अनुपालन करते हुए, अपने रगों में बसने वाले बाबा साहेब डा. आंबेडकर की जयंती को अपने अपने घरों में ही मनाएं व उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें तो यही बेहतर होगा। साथ ही इनके अनुयाइयों की इस महामारी के दौरान भी हो रही दयनीय स्थिति व उत्पीडऩ के बारे में भी तथा इससे मुक्ति पाने के लिए भी इन्हें जरूर गंभीरता से चिंतन करना चाहिए। इस मौके पर मेरी इनको यह भी खास सलाह है।


मंदिर निर्माण की वेबसाइट पर चंदा

अयोध्या। राम जन्मभूमि स्थित राम मंदिर के निर्माण के नाम पर फर्जी खाता के सहारे अनुदान लेने का मामला रविवार को सामने आया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के फर्जी ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।


यह मुकदमा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने कराया है। बता दें, दिल्ली में बने राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट के जरिए गूगल पे के माध्यम से चंदा मांग रहे थे। ट्रस्ट के लोगो (चिन्ह) को फर्जी वेबसाइड में यूज किया गया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में लगी है। महामंत्री चम्पत राय का कहना है कि फर्जी वेबसाइट व ट्विटर अकाउंट से लोगों को सजग रहने की जरूरत है।थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा अपराध संख्या 27/2020 , धारा 419, 420 , 463 , 468 , 465 , आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ है।


मैक्स हॉस्पिटल के 150 स्टाफ क्वॉरेंटाइन

नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के 150 स्टाफ को सेल्फ क्वारनटीन में भेज दिया गया है। ये सभी लोग दो कोविड पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे। हॉस्पिटल के स्टाफ में डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय शामिल हैं जिन्हें क्वारनटीन में भेजा गया है। कोविड के जिन दो मरीजों से संक्रमण फैलने का डर बना है, वे मैक्स हॉस्पिटल में ह्रदय रोग के इलाज में भर्ती हुए थे। बाद में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनके संपर्क में आए सभी स्टाफ की जांच शुरू कर दी गई है। सभी 150 लोगों के टेस्ट किए जाएंगे। मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से भी बयान आ गया है जिसमें कहा गया है कि कुल 39 लोगों को हॉस्पिटल के ही क्वारनटीन सेंटर में दाखिल किया गया है।


अमेरिकाः24 घंटे में 1514 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जानलेवा कोविड-19 का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका जैसे महाशक्तिशाली देश भी इस महामारी के आगे बेबस दिखाई दे रहा है। यह महामारी अमेरिका में सर्वाधिक तेज गति से फैल रहा है। चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस अब अमेरिका में तबाही मचा रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों का आंकड़ा 550,000 पहुंच गया है। बता दें कि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1524 लोगों की मौत हुई।


इसी के साथ मृतकों की संख्या 21 हजार से ज्यादा हो गई है। अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 5.5 लाख से ज्यादा है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 5,54,000 से अधिक है। देश में कोविड-19 संबंधित मृत्यु 21,900 से अधिक है, जिसमें अकेले न्यूयॉर्क शहर में 6,898 मौतें हुई हैं। अमेरिका में मृत्यु का आंकड़ा पहले ही स्पेन और इटली से आगे निकल चुका है। दो यूरोपीय देश वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं। सोमवार को सुबह 5:00 बजे तक, यूएस में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 5,54,226 हुए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 21,994 हो गई है।


पीएम ने बैसाखी की शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैशाखी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह के संचार की कामना की है। पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया ​है कि “बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।”


कैबिनेट मंत्री की पत्नी को दी धमकी

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता को फोन पर धमकी मिली


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता को फोन पर धमकी मिली। धमकी देने का आरोप हमीरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर नीरज यादव उर्फ मोनू पर लगा है। नीरज को कानपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। मेयर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को पुलिस कानपुर से लेकर आ रही है। इससे पहले भी अभिलाषा गुप्ता को धमकी मिल चुकी है। एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता ने आज धमकी के संबंध में तहरीर दी थी जिस पर कार्यवाही करते हुए धमकी देने वाले युवक के मोबाइल नंबर को ट्रेस करके हमारी पुलिस उस तक पहुंच गई है मेयर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है कानपुर पुलिस आरोपी को प्रयागराज लेकर पहुंच रही है।


महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी को रविवार शाम कॉल करके एक बदमाश ने जान की धमकी दी। लगाकार 16 बार कॉल करके कॉलर ने कहा कि तुम्हारे पास बहुत पैसा हो गया है, इलाहाबाद आकर गोली मारूंगा। इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दी गई। जिसके बाद आईजी कानपुर की मदद से धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मेयर अभिलाषा गुप्ता को रविवार शाम एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि वह नीरज यादव बोल रहा है। उसने गाली देते हुए कहा कि तुम्हारे और मंत्री के पास बहुत पैसा हो गया है। वहीं आकर गोली मारेगा। कॉलर ने कहा कि अतीक अहमद और नंदी पर भी वह हमला करा चुका है। जिस पर मेयर ने तुरंत ही पुलिस अफसरों को अवगत कराया। एसएसपी ने आरोपी को ट्रेस करने के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल को लगा दिया। जिस नंबर से कॉल आई थी उसकी लोकेशन कानपुर में मिली। आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस को लगा दिया।


कुछ ही घंटों में आरोपी नीरज यादव को पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नीरज यादव के खिलाफ धमकी देने और गाली गलौज करने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। नीरज हमीरपुर का रहने वाला है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसने कॉल करके धमकी क्यों धमकी दी। कुछ माह पूर्व भी मेयर अभिलाषा गुप्ता के पति मंत्री नंद गोपाल नंदी को भी कॉल करके व मैसेज से हत्या की धमकी दी गई थी। कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। धमकाने वाला आरोपी भी हमीरपुर का रहने वाला था। उसने बांदा से कॉल किया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले का उस धमकी से कोई संबंध नहीं सामने आया है । फिर भी पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।


केदार के कपाट खुलने की घोषणा

एस के विरमानी


उखीमठ। इस यात्रा वर्ष  द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 11 मई को खुलेंगे। कार्यक्रम निम्नवत है।7 मई को भगवान मदमहेश्वर गर्भगृह से सभा मण्डप में ।


8 मई को पारम्परिक छाबड़ी 9 मई ऊखीमठ से रात्रि विश्राम हेतु रांसी के लिए प्रस्थान,10 मई को रात्रि विश्राम हेतु रांसी से गौंडार। 11 मई को गौंडार से मदमहेश्वर धाम प्रस्थान एवं 11 मई को ही सिंह लग्न में  आम भक्तों के दर्शन हेतु  कपाट खोल दिए जायेंगे। तुंगनाथ मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष 20 मई को खुलेंगे कार्यक्रम निन्नवत है।18 मई को मक्कुमठ में पूणखी एवं रात्रि विश्राम भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ में 19 मई को भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ से रात्रि विश्राम हेतु चोपता ।


20 मई को चोपता से तुंगनाथ मंदिर एवं 20 मई  बुधवार को  कर्क लग्न अश्वनि नक्षत्र 11:30मिनट पर भगवान तुंगनाथ जी कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिए जायेंगे।


पीएमओ निर्देश,मंत्रालयों में कामकाज

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के खत्म होने से एक दिन पहले मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने आज से दफ्तरों से काम करना शुरू किया है। लॉकडाउन का मौजूदा चरण 14 अप्रैल (मंगलवार) को खत्म होना है। हालांकि, इसके बढ़ने के संकेत दिए जा रहे हैं। सूत्रों ने शनिवार को जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सभी मंत्रियों से सोमवार से आने के लिए कहा गया है। इससे पहले, ज्यादातर मंत्री घर से काम कर रहे थे। इसी क्रम, आज से दफ्तर ज्वाइन करने वाले खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू भारतीय खेल प्राधिकरण पहुंचे। उन्होंने कहा, “केवल वरिष्ठ अधिकारी और जरूरी स्टाफ ही आज से कार्यालय आएंगे। हम कोरोनावायरस से जुड़ी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। देश में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने की चुनौती के बीच केंद्र सरकार अब ‘जान भी-जहान भी’ रणनीति के तहत सरकारी कामकाज को पटरी पर लाने की क़वायद में जुट गई है। रविवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकेत दिए। हालांकि, अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कुछ क्षेत्रों और मामले में ढील देने पर भी विचार किया जा रहा है।


सूत्रों के अनुसार, पीएमओ की ओर से केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों से कहा गया था कि वे सोमवार से अपने-अपने कार्यालयों में जाना शुरू कर दें। सभी मंत्री दफ्तरों से काम करेंगे। दफ्तरों में काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। संयुक्त सचिव से ऊपर के स्तर के सभी अधिकारियों को दफ्तर जाने के लिए कहा गया है। नीचे के स्तर के  कर्मचारी रोटेशन पर आएंगे।


इस बीच, लॉकडाउन हटाने के लिए कई चरणों में काम शुरू हो गया है। देश को तीन जोन में बांटे जाने की कवायद शुरू की जा रही है। इसके तहत ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन बनाए जा रहे हैं। लॉकडाउन को इन्हीं जोन के हिसाब से लागू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की मैराथन बैठक में लॉकडाउन को दो हफ्ते बढ़ाने पर सहमति भले बनी हो, लेकिन यह भी आम राय है कि इसे धीरे-धीरे हटाया जाए। पीएम ने ‘जान भी, जहान भी’ की बात कहकर साफ कर दिया है कि वे कोरोना से लोगों की जान बचाने के साथ ही उनकी आजीविका और अर्थव्यवस्था को भी बचाना चाह रहे हैं। अब चरणबद्ध ढंग से एक-एक कर कदम बढ़ाया जाएगा।


प्रशासन घर-घर पहुंचाएगा भोजन

रायपुर। जनप्रतिनिधि और एनजीओ, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं राशन और खाना नहीं बाटेंगे। अब ज़िला प्रशासन ही घर-घर खाना पहुंचायेगा। यह आदेश नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि संदर्भित पत्रों के माध्यम से महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद निधि से राशन सामग्री क्रय करने COVID-19 के लॉकडाउन के दौरान अनुमति दी गई है। इसके अतिरिक्त निकायों में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं द्वारा भी राशन सामग्री जरूरतमंदों को प्रदाय की जा रही है। निकायों में अनेक जनप्रतिनिधियों, एजेन्सियों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा आवश्यक सामग्री वितरण किए जाने के कारण, जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक ‘फिजिकल डिस्टन्सिंग’ के सिद्धांत का पालन नहीं किए जाने की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही लॉकडाउन का पूर्ण पालन भी सुनिश्चित किए जाने में कठिनाई आ रही है।


नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार क्रय/प्राप्त सामग्री का वितरण केवल जिला प्रशासन के माध्यम से किया जाए। इस कार्य के लिए इच्छुक संस्थाओं एवं दानदाताओं से भी यह निवेदन किया जाए कि, वह ऐसी समस्त सामग्रियां जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। नगरीय निकाय, ऐसे समस्त जनप्रतिनिधियों एवं दानदाताओं के सम्मान स्वरूप, सोशल मीडिया में उनका धन्यवाद ज्ञापित कर सकते हैं, जिससे अन्य नागरिकों को भी प्रेरणा मिल सके।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधानी बरतें, सतर्क रहें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 14, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-247 (साल-01)
2. मंगलवार, अप्रैल 14, 2020
3. शक-1942, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:04,सूर्यास्त 06:48।


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...