शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

वायरस के खिलाफ दिए जलाएंः मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 130 करोड़ जनता को एक नया टास्क दिया है। शुक्रवार सुबह 9:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वीडियो संदेश के जरिए देश के साथ रूबरू हुए। उन्होंने लॉक डाउन के नौवें दिन इसे मिल रहे व्यापक समर्थन के लिए जनता का शुक्रिया किया ।वहीं देश के 130 करोड़ जनता के एकजुटता का परिचय देने के लिए आह्वान किया की 5 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे सभी 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्तियां ऑफ कर दे । जिसके बाद दरवाजे और बालकनी पर दीपक ,मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल के फ्लैश लाइट जलाकर रोशनी करें। यह रोशनी अंधेरे में उजाले की महाशक्ति का संदेश होगा। साथ ही यह संदेश भी होगा कि कोरोना से जारी इस लड़ाई में कोई भी अकेला नहीं है। देश की सामूहिक शक्ति का एहसास दिलाने और अंधेरे को उजाले से परास्त करने के इस संदेश के साथ इस बात का भी पालन करने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है कि इस दौरान किसी को भी कहीं भी इकट्ठा नहीं होना है। क्योंकि कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ने का यही यही एकमात्र रामबाण इलाज है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस दौरान आप सभी मां भारती का स्मरण कीजिए। यह नया कदम संकट की इस घड़ी में जीत का आत्मविश्वास जगाएगा। अब तक देश में कोरोना पॉजिटिव के 2069 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 53 की मौत हो चुकी है। हालांकि 156 अब तक ठीक हो कर घर पर जा चुके हैं। लेकिन हाल में सामने आए तबलीगी जमात के आयोजन ने देश की मेहनत पर पानी फेर दिया। कुल संक्रमित लोगों में से करीब 60% का तब्लीगी जमात कनेक्शन सामने आ चुका है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से रूबरू हुए तो लोगों को लगा कि शायद वे कुछ और बड़ा ऐलान करेंगे। लेकिन उन्होंने 22 मार्च के प्रयास और लॉक डॉन को सफल बनाने के लिए आम भारतीय का धन्यवाद किया और बताया कि उनके इस प्रयास का अनुसरण विश्व के बड़े बड़े देश कर रहे हैं जो सभी भारतीयों की उर्जा से चमत्कृत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस दौरान भले ही अकेलापन का एहसास हो रहा हो लेकिन हम में से कोई भी अकेला नहीं है । खासकर हमारा कर्तव्य है कि हम अपने गरीब देशवासियों को आशा की ओर ले जाए। इस रविवार को अंधकार को चुनौती देने के लिए उन्होंने जनता से 9 मिनट मांगा है। उम्मीद की जा रही है कि ताली थाली की तरह यह प्रयोग भी कामयाब होगा। भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने पर जिस तरह दीपक जलाकर लोगों ने उनका स्वागत किया था, उम्मीद है उसी प्रकार भारत में एक और दीपावली की परंपरा आरंभ होगी। अंधकार को चुनौती देने और एकजुटता का संदेश देने के इस आह्वान पर देश की प्रतिक्रिया 5 अप्रैल रात 9:00 बजे देखी जाएगी।


एक अरब डॉलर के फंड को मंजूरी

वाशिंगटन। वर्ल्ड बैंक ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत के लिए एक अरब डॉलर के आपातकालीन कोष को मंजूरी दी है। इस महामारी से देश में 76 लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 2,500 लोग संक्रमित हैं। विश्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने सहायता परियोजनाओं के पहले चरण के रूप में 1.9 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रावधान किया है, जिससे 25 देशों की मदद की जाएगी। त्वरित प्रक्रिया के जरिए 40 देशों में नए अभियान शुरू किए जाएंगे। इस आपातकालीन वित्तीय सहायता का सबसे बड़ा हिस्सा (एक अरब डॉलर) भारत को मिला है।


निदेशक मंडल द्वारा कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए विकासशील देशों को पहले चरण की सहायता को मंजूरी देने के बाद विश्व बैंक ने कहा कि भारत में एक अरब डॉलर के आपातकालीन वित्तपोषण से बेहतर ढ़ग से जांच, निजी सुरक्षा उपकरणों की खरीदारी और नई पृथक इकाइयों की स्थापना में मदद मिलेगी। विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया में पाकिस्तान के लिए 20 करोड़ डॉलर, अफगानिस्तान के लिए 10 करोड़ डालर, मालदीव के लिए 73 लाख डॉलर और श्रीलंका के लिए 12.86 करोड़ डालर की मंजूरी दी।


पीएम साहब आप फर्जी गरीब है

'पीएम साहब आप फर्जी गरीब हैं; गरीबों को आटा नहीं मिल रहा है,आपको मोमबत्ती जलाने की पड़ी है'
  
पटना। जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीएम मोदी की देशवासियों के नाम अपील के बाद तल्ख टिप्पणी की है। पप्पू यादव ने पीएम की अपील को खोखला बताते हुए नरेन्द्र मोदी को फर्जी गरीब तक कह डाला है।


पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पीएम साहबआप फर्जी गरीब हैं। आपको नहीं पता है पूरा देश में गरीबों को आटा नहीं मिल रहा है। आपको मोमबत्ती जलाने की पड़ी है।पप्पू यादव ने पीए मोदी के उस अपील पर हमला बोला है जिसमें  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों को वीडियो संदेश में कहा कि रविवार को रात नौ बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद कर दीप जलाने की अपील की।
पीएम साहब आप फर्जी गरीब हैं। आपको नहीं पता है पूरा देश में गरीबों को आटा नहीं मिल रहा है। आपको मोमबत्ती जलाने की पड़ी है।


पप्पू यादव की टिप्पणियों पर अगर विश्लेषण करें तो  उनके मुताबिक लॉकडाउन में गरीबों को भला नहीं हो सका है। गरीबों के लिए सरकार लाख दावें करें कि उनके लिए सरकार के खजाने का मुंह खोल दिया है लेकिन सच्चाई ये हैं कि गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल रहा। उनकी माने तो गरीबों को आटा तक नहीं मिल रहा है। पप्पू यादव ने लॉकडाउन के दौरान सरकारी तंत्र पर सवाल खड़े किए जिसमें गरीबों को घर पर बैठने को तो कह दिया गया लेकिन उनके भोजन-पानी की कोई सुध नहीं ली गयी।


अनुराग गोयल


सीआईएसएफ के 11 जवान भी संक्रमित

मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात CISF के 11 जवान कोरोना संक्रमित
मुंबई। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण अधिकांश उन्होंने लोगों में पाया गया है, जो हाल में विदेश से लौटे हों और उनके संपर्क में जो लोग आए हों। सबसे पहले स्क्रीनिंग की शुरुआत भी देश के हवाई अड्डों पर ही हुई थी। अब एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों के COVID-19 पॉजिटिव होने की बात सामने निकलकर आ रही है।


मुंबई में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के 11 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बीत कुछ दिनों में कुल 142 जवानों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।
142 में से चार जवानों का कल याना गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं, आज सात जवानों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 


महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार रात को कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई। मुंबई महानगर क्षेत्र में आने वाले इस जिले में अब तक 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 109 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 111 लोगों को पृथक किया गया है। साथ ही करीब 406 लोगों ने 14 दिनों की अपनी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है।


मोदी के 'दिया मंत्र' को बताया बकवास

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीये, टॉर्च, कैंडल और यहां तक की मोबाइल के फ्लैश लाइट को जलाने की अपील को कांग्रेस ने महज एक ‘बकवास’ बताया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से यह अपील कोरोना वायरस से लड़ने के जज्बे और संकट की इस घड़ी में सामूहिकता का प्रदर्शन करने के लिए की है। पार्टी ने इसके अलावा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार ने लोगों की समस्याओं खासकर के प्रवासी मजदूरों के लिए कोई उपाय नहीं सुझाये, जोकि जवाबदेही से भागना है। कांग्रेस के नेता बी.के. हरिप्रसाद ने कहा, ” मोमबत्ती जलाओ नया थाली बजाओ है! पूरी तरह बकवास!”


उन्होंने कहा, “प्रवासी मजदूरों या फिर सैकड़ों किलोमीटर चलने वालों के लिए कोई उपाय नहीं सुझाये गए।” हरिप्रसाद ने कहा, “सरकार ने कोविड से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में एक शब्द नहीं बोला,जोकि पूरी तरह जवाबदेही से भागना है।”प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कोरोनावायरससे लड़ने के लिए देश में सकरात्मक माहौल बनाने के लिए संदेश दिया और लोगों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक मोमबत्ती या दीये जलाने की अपील की है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने लोगों से जनता कर्फ्यू की भी अपील की थी, जिसका लोगों ने व्यापक समर्थन किया था।


विधायक का गुरुकुल में भोजन वितरित

अतुल त्यागी जिला प्रभारी/प्रवीण कुमार 


गढ़मुक्तेश्वर विधायक कमल मलिक सहित भाजपा नेता संजीव यादव ने बृजघाट स्थित गुरुकुल में खाद्य सामग्री वितरण की


हापुड़। जहां एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा हर जिले में आदेशों का पालन करते हुए शासन प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रीय विधायक डॉ कमल मलिक व युवा भाजपा नेता संजीव यादव ने कोरोना संक्रमण के चलते हुए तीर्थ नगरी बृजघाट स्थित आर्स  गुरुकुल सुनरा अमर शिक्षण संस्थान में रहने वाले बालक व बालिकाओं को खाद्य सामग्री वितरण की व गुरुकुल में रह रहे। बालक बालिकाओं को सोशल डिस्टेंस में रहने के लिए जागरूक भी किया। वहीं दूसरी तरफ गुरुकुल में बनी गौशाला का भी निरीक्षण किया। वह गायों को चारा भी खिलाया व गढ़मुक्तेश्वर विधायक कमल मलिक ने बताया की  क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे उसके लिए भी हमारा प्रयास जारी है। वहीं भाजपा नेता संजीव यादव भी लॉक डाउन के चलते हुए गरीब असहाय लोगों को लगातार खाने-पीने की सामग्री वितरण कर रहे हैं।


इंडियन बैंक घर पर ही देगा सेवाएं

अतुल त्यागी जिला प्रभारी/रिंकू सैनी
इंडियन बैंक की एक नई पहल


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में लोकडाउन के दौरान बैंक उपभोक्ताओं को घर पर ही सुविधा देने के उद्देश्य से आज इंडियन बैंक रेलवे रोड हापुड़ ने एक नई पहल की है। जिसके माध्यम से जनपद हापुड़ के सभी ग्रामीण वासी इंडियन बैंक की इस वैन के माध्यम से अपनी जरूरत का पैसा आसानी से निकाल सकेंगे। ऐसे ग्रामीण जिनका खाता आधार कार्ड से लिंक है वह खाता धारक इस वैन के माध्यम से अपनी जरूरत का पैसा आसानी से निकाल सकते हैं। वहीं देखा जाए तो इस वैन में सबसे बड़ी बात यह है। कि इसमें इंडियन बैंक के खाताधारकों के अतिरिक्त विभिन्न बैंक के खाताधारक भी अपनी जरूरत का पैसा आसानी से निकाल सकते हैं। इसमें एक लिमिट भी तय की गई है जिसमें खाताधारक ₹10,000 तक की रकम ही निकाल सकते हैं। यह वैन लोकडाउन के दौरान प्रत्येक दिन हर एक गांव में जाएगी।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...