गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

पीएम मोदी आज देश को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को सुबह 9 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कोरोना और लाकडाउन के संबंध में चर्चा करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस चर्चा में कुछ बड़ी घोषनायें प्रधानमंत्री कर सकते है। कल सुबह नौ बजे सभी टीवी चैनलों के जरिये वो लोगों को अपना संदेश देंगे।


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का ये संबोधन काफी अहम हो सकता है, क्योंकि आज ही देश के सभी मुख्यमंत्रियों से लंबी बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने लाकडाउन और जमात के लोगों के देश भर में फैल जाने को लेकर चर्चा की।


लखनऊः 27 मे से 26 की जांच नेगेटिव

लखनऊ में तबलीगी जमात से जुड़े सभी 27 में से 26 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नि‍गेटिव


लखनऊ। देश भर में कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच राजधानी लखनऊ से राहत भरी खबर आ रही है। राजधानी में तबलीगी जमात से जुड़े सभी 27 में से 26 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ये सभी लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 24 विदेशी अमीनाबाद, काकोरी, औऱ आईआईएम रोड स्थित मस्जिद में रुके थे।


लखनऊ में अब तक 10 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।  कनाडा से गोमती नगर लौटी महिला डॉक्टर को लखनऊ में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें 11 मार्च को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उनकी तबीयत ठीक हो गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। करीब 20 दिन बाद महिला डॉक्टर कि बुजुर्ग सास को कोरोना वायरस ने जकड़ लिया। उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 48 घंटे के भीतर उनके पति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।


अधिकारियों ने बताया कि उनके बेटे की भी जांच कराई जाएगी। लखनऊ में अब तक 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 6 लोगों का केजीएमयू में इलाज चल रहा है। लखीमपुर के एक मरीज का भी इलाज केजीएमयू में चल रहा है। इसके अलावा बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का इलाज पीजीआई में चल रहा है।


बाहर से आने वालों पर कसा शिकंजा

लोनी में बाहर से आए प्रत्येक व्यक्ति को पुलिस प्रशासन को देनी होगी सूचना
लोनी के मूल निवासी भी बाहर से लौटा है तो सूचना देना अनिवार्य
पकडे जाने पर एफआईआर दर्ज कर कडी कानूनी कार्रवाई की जाऐगी-एसडीएम खालिद अंंजुम खान
 अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना आपदा के दौरान जनपद गाजियाबाद की लोनी तहसील अंतर्गत बाहर से आए लोगों को पुलिस-प्रशासन को अनिवार्य रुप से अपने आने की सूचना देनी होगी। अगर वह लोनी का रहने वाला है और किसी जमात अथवा दूसरे राज्य, शहर एवं गांव से लौटा है। उसके लिए भी यह शर्त अनिवार्य रुप से लागू होती है। एसडीएम खालिद अंजुम खान का कहना बाहर से आने वाले लोगों की सामान्य रुप से चिकित्सय जांच कराई जाएगी, अगर किसी में कोरोना के लक्षण मिले तो उसको उपचार के लिए क्वारंटाइन कराया जाऐगा। जिसके लिए मंडोला विहार में आवास विकास के हजारों फ्लैट अधिग्रहित किए गए है। वहां उनके खाने, रहने आदि का समुचित प्रबन्ध किया गया है।
एसडीएम खालिद अंजुम खान ने चेतावनी दी है कि अगर बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति ने अपने आपको छिपाने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कडी कानूनी कार्रवाई की जाऐगी तथा जेल भेज दिया जाऐगा।


संस्था का गरीबों की भूख पर ध्यान

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। इस वक्त दुनिया के कई हिस्सो में कोरोना जैसी महामारी ने अपना कहर फैला रखा है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है। अब तक भारत देश में भी कोरोना के करीब 2000 से जादा पॉजिटिव केस हैं और करीब 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


लॉक डाउन के चलते रोज कमाने खाने वाले गरीबों को अपने परिवार का पेट भरने के लिए दिक्कत हो रही है। इस मुसीबत की घड़ी में पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है और ऐसे लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है।इसी कड़ी में आज यूपी के प्रयागराज में वत्सल सेवा समिति द्वारा झलवा स्थित ट्रिपल आईटी के पास ऐसे गरीब लोग जो दूसरे राज्य सेआए हुए हो या दिहाड़ी पर काम करने वाले हो या रिक्शा चालक हो उनको राशन मुुवैैया करने का काम किया।


हापुड़ में मिला एक वायरस पॉजिटिव

अतुल त्यागी


हापुड। जनपद में कोरोनावायरस कोविड-19 का पहला पॉजिटिव मरीज मिला है। जिसके मिलने से आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। 71 वर्षीय संक्रमित अब्दुल्लाह थाईलैंड का रहने वाला है। वह निजामुद्दीन मरकज से तबलीगी जमात से लौटा था। थाईलैंड से आए हुए 8 साथियों के साथ हापुड़ की एक मस्जिद में रुका था। प्रशासन ने मस्जिद से 9 विदेशियों सहित 16 लोगों को बरामद किया है। सभी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से मस्जिद के आसपास के 1 किलोमीटर का दायरा पूरी तरह सील कर दिया गया है। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। संबंधित मामला पिलखुवा कोतवाली स्थित हावल गांव का है। प्रशासनिक ढील के कारण संक्रमण फैल रहा है। जो आमजन के लिए चिंता का विषय है। बाकी बचे 'लॉक डाउन' का यदि सदुपयोग नहीं किया गया तो इसके बहुत सारे दुष्परिणाम जनता के सामने होंगे।


राजनीति का परिवेश 'स्वाध्याय'

देश मे जाति-धर्म आधारित छपास के मनोरोगी राजनैतिक शैतान को भारतीय राजनिति से कैसे खत्म करेः
सबसे पहले हमे यह समझना ,समझाना होगा कि देश मे जाति-धर्म,चीन-पाकिस्तान, शमशान-कब्रिस्तान, क्षेत्रवाद के नाम पर मानसिक नफरत करने वाले व्यक्ति देश-प्रदेश की राजनिति के योग्य नही होते है। ऐसे लोग केवल अवसरवादी, मोकापरस्त राजनिति करना, चुनाव को देश व देशवासियो के बुनियादी विकास सैंविधानिक सुरक्षा, सबको समान शिक्षा, चिकित्सा, रोगार आदि मानवीय विकास के असल मुददो से ध्यान हटाना है। हमारा ध्यान भटकाने का कार्य करते है। इनमे देश का राजनैतिक नेतृत्व करने की क्षमता ही नही है। ये छदम राजनैतिक एजेंंट होते है। फडिग अवसरवादी  राजनीतिक कार्यकर्ता है अपनी राजनैतिक पार्टी की राजनीतिक विचारधारा से बंधे हुए कमजोर मानसिकता  के अति महत्वकांक्षी  परतू छपास के मनोरोगी  या अखबारों की सुर्खियों व राजनेति में बने रहने के लिए मानसिक नफरत का पैदा करने के लिए मिर्च मसालेदार खबरें बनाने का प्रयास करते हैं मानवता  
मानव कल्याण सविधान सुरक्षा इनकी समझ से बाहर की बातें है नफरत के शैतान और समाज से मानसिक जहर को खत्म करने के लिए लोक कल्याण की बातें करते रहो ।
देश के विकास लोककल्याण की, सविधान सुरक्षा की बातें से देश की जनता को जागृत करते रहो ,जैसे-जैसे मानवता बढ़ेगी इंसानियत बढ़ेगी, नफरत के शैतान, राजनीति के मानसिक गुलाम खत्म हो जाऐगे।
 नफरत के गुलाम राजनीतिक शैतानो को जिंदा रहने के लिए समय समय पर धर्म, जाति आधारित जातिवाद व धर्माधतां का मीठा  जहर पैदा करने की आवश्यक होती है जब नफरत के शैतान ,राजनेतिक छपास के मनोरोगीयो को जाति धर्म छूत अछूत भेद भाव,अमीरी गरीबी ,चीन पाकिस्तान के नाम की मानसिक नफरत नहीं मिलेगी  राजनेतिक नफरत का जिंदा भी नहीं बचेगा। इनकी बातो पर ध्यान मत दो इनकी बातो पर चर्चा मत करो ।
 जब-जब ,जैसै-जैसे शिक्षा समानता 
लोककल्याण ,मानवता ,मानवकल्याण
 ,सैंविधानिक बाते भारत व भारतवासियो के की होगी यह छपास का मनोरोगी नफरत का राजनैतिक शैतान खत्म हो जायेगा।


अधिवक्ता परिवार भी हुआ प्रभावित

 


                          अकाशुं उपाध्याय गाजियाबाद।अधिवक्ताओं को भी लोक डाउन प्रभावित कर रहा है उनके साथ में काम करने वाले सहयोगियों को भी रोजमर्रा की जरूरतों में दिक्कत महसूस हो रही है। जिसके चलते  प्रशासनिक स्तर पर विधिवत निवेदन किया गया है। लोनी एडवोकेट सुरेंद्र कुमार बार अध्यक्ष के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लोनी तहसील/उपनिबंधक कार्यालय लोनी जिला गाजियाबाद में सैकड़ों सम्मानित अधिवक्ता साथी राजस्व न्यायालयो में न्यायिक कार्य तथा उप निबंधक कार्यालय लोनी में निबंधन/दस्तावेजो का निष्पादन कार्य का लेखक प्रमाणनं अधिकारी ,दस्तावेज लेखन आदि कानूनी तरीके से विधिक कार्य कर सरकार को करोड़ों रुपए का प्रतिदिन राजस्व, स्टांपशुल्क, रजिस्ट्रेशन शुल्क आदि की आय प्राप्ति मैं सहयोग करते है सरकार को लोनी तहसील 
उपनिबंधक कार्यालय लोनी से सम्मानित अधिवक्ताओं ,बैनामा लेखक उनके सहायक स्टांप वेंडर टाइपिंग स्टाफ, मुंशी के सहयोग से प्रतिदिन उपरोक्त करोड़ों की आय होती है परंतु सरकार द्वारा सम्मानित अधिवक्ताओं को उपरोक्त आय के बदले कोई मानदेय, चेंबर का किराया या सम्मानित अधिवक्ता व सहायकों के लिए वेतन आदि नहीं दिया जाता जाता है जबकि सम्मानित अधिवक्ताओं को राजस्व न्यायालय में कोर्टऑफिसर  माना जाता है तथा निबंधक अधिकारी के समक्ष सम्मानित अधिवक्ता दस्तावेज निष्पादन कर्ता/प्रमाणित करने वाला सहायक अधिकारी के तौर पर अवैतनिक बिना मानदेय,बिना किसी सरकारी सुविधा के उपस्थित होकर सरकार को करोडो रुपये प्रतिदिन की आदनी मे सततं सहयोग करते है जबकि लोनी तहसील /उप निबंधक कार्यालय लोनी में सम्मानित अधिवक्ताओं को राजस्व न्यायालय में अपना न्यायिक कार्य करने के लिए तथा उप निबंधक कार्यालय में दस्तावेज निष्पादन करने के लिए चेंबर /कार्यालय आदि की कोई व्यवस्था नहीं की गई है तथा 
न ही तहसील लोनी/उपनिबंधक कार्यालय के सामने खाली पार्क में अस्थाई तौर पर अधिवक्ताओ व बैनामा लेखको के बैठने,सुरक्षित कार्य करने,अपने फर्नीचर दस्तावेजी ,कंप्यूटर आदि सामान की सुरक्षा के लिए स्थाई चेंबर निर्माण की अनुमति दी है।सम्मानित अधिवक्ताओ/ बैनामा लेखको के बैठने के लिए लोनी बार एसोसिएशन रजि़  व बैनामा लेखको  ने अधिकारिक व व्यक्तिगत स्तर से भी श्रीमान उप जिलाधिकारी  महादय/  श्रीमान तहसीलदार महोदय / श्रीमान अधिशासी अधिकारी महोदय से उपरोक्त मांग की है परन्तू सम्मानित अधिवक्ता /बैनामा लेखक के पार्क मे बेठने के लिए ,अस्थायी चेम्बर निर्माण के लिए या सम्मानित अधिवक्ताओ द्वारा किराए पर लिए गए चेंबर/दुकान के किराए की कोई व्यवस्था श्रीमानजी द्वारा नही की गयी  है  मजबूरी में सम्मानित अधिवक्ता /बैनामा लेखक तहसील लोनी/उपनिबंधक कार्यालय लोनी के पास १०-१५ हजार रुपये किराए पर दुकाने लेकर चेंबर बनाकर राजस्व न्यायालय मे न्यायिककार्य व  उपनिबंधक कार्यालय लोनी में दस्तावेज निष्पादन कार्य कर रहे हैं भारत मे कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए  सरकार द्वारा तहसील लोनी व
उपनिबंधक कार्यालय लोनी में लगभग 14 मार्च  2020 से  राजस्व न्यायालय /उपनिबंधक कार्यालय लोनी  मे न्यायिक व निबंधन कार्य अघोषित बन्द कर दिया है 22 मार्च 2020  केंद्र व प्रदेश सरकार  द्वारा  कोरोना वायरस  के संक्रमण को रोकने के लिए  पूरे देश मे लाकंडाऊन करने की घोषणा की है मा प्रधानमत्री महोदय भारत सरकार  ने लांकडाउन की घोषणा करते समय  मकान मालिकों से  किरायेदारों से दुकान/ मकान  का किराया न लेने का निवेदन सख्त आदेश सहित जारी किये है । सम्मानित अधिवक्ता /बैनामा लेखको ,स्टाफ वेंडर,टाईपिग स्टाफ सहित ने तहसील स्तर पर राजस्व न्यायालय/लोनी
उपनिबंधक कार्यालय में पूर्णतया कामबंद व अनुपस्थित रहकर  श्रीमान उप जिलाधिकारी /श्रीमान आपदा प्रबंधन अधिकारी आदि संबंधित अधिकारियों का पूरा सहयोग किया हैं श्रीमानजी लोनी तहसील /उप निबंधक कार्यालय लोनी मे न्यायिक व निबंधन कार्य करने वाले अधिकाश सम्मानित अधिवक्ता /बैनामा लेखकों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है दैनिक वेतन भोगी जैसी है राजस्व न्यायालय व निबंधन कार्यालय मे लांकडाउन के कारण कार्य पूर्णता बंद होने से सम्मानित अधिवक्ताओं/बैनाम लेखको, स्टांप वेंडरो, टाइपिंग स्टाफ,मुशी व उनके परिवार के सामने भरण पोषण का आर्थिक सकट उत्पन्न हो गया है तथा लाकडाऊन मे काम बदी के कारण उपरोक्त सभी आर्थिक संकटो का सामना कर रहे है ।अधिवक्ता/बैनामा लेखको के सामने चैम्बर आवटन के अभाव मे किराये पर दुकानों मे बनाये चेंबर्स का किराया अदा कर पाना आर्थिक संकट के कारण मुश्किल है बहुत कठिन है। मा प्रधान मत्री जी ने लाकडाऊन की घोषणा के साथ ही किरायेदारो से किराये न लेने के आदेशा का सुनिश्चित अनुपालन करने के आदेश दिये है।श्रीमानजी सम्मानित अधिवक्ता तहसील व उपनिबंधक कार्यालय के न्यायिक अधिकारी/सक्षम अधिकारी के रूप में  कार्य कर  शासन राजस्व प्रशासन की करोड़ों रुपए राजस्व आय मे मदद करते हैं इस रूप में सम्मानित अधिवक्ता बैनामा लेखक राजस्व न्यायालय /उपनिबंधककार्यालय मैं अवैतनिक अधिकारी के रूप में उपस्थित रहकर कार्य करते है।  श्रीमान जी सम्मानित अधिवक्ता विधिक स्नातक शिक्षा प्राप्त कर उक्परोक्त विधिक कार्य के लीए बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ,बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य बनने के लिए निश्चित समय तक जूनियरशिप करने ,एडवोकेट पात्रता परिक्षा पास करके सीओपी व जिला न्यायालय मे निश्चित प्रक्रिया का पालन करके एडवोकेट रोल में नाम दर्ज कराने के बाद विधिक न्यायिक कार्य करते है इस नाते सम्मानित अधिवक्ता विधिक शिक्षित प्रशिक्षित अवैतनिक अधिकारी है वर्तमान राष्ट्रीय आपदा की आपात स्थिति में सम्मानित अधिवकताओ की सम्मानित तरीके से उचित आर्थिक मदद व भरण पोषण सरकार किया जाना श्रीमानजी के माध्यम से सरकार की जिम्मेदारी है ।
न्यायहित में सम्मानित अधिवक्ताओं बैनामा लेखको की उपरोक्त स्थिति को देखते हुए आर्थिकरुप से कमजोर जरुरतबंद सम्मानित अधिवक्ता व बैनामालेखको ,स्टाम्प वेंडर निजि स्टाफ की जांच कर उचित भरण पोषण की व्यवस्था की जाए  तथा  सम्मानित अधिवक्ताओं  /बैनामा लैखको को राष्ट्रीय आपदा  लाकडाऊन के जारी रहने  तक  चम्बर्स/दुकानो का किराया भवन स्वामी द्वारा न  लेने के माननीय प्रधानमंत्री के आदेशों का  अनुपालन सुनिश्चित किया जाना अति आवश्यक है।
        अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि प्रार्थना पत्र का  संज्ञान लेकर  अविल्म्ब जरूरतमंद  आर्थिक रूप से कमजोर सम्मानित अधिवक्ताओ /बेनामलेखकों /स्टाम्प वेडरो ,निजि स्टाफ जरूरतमंद को लाकंडाऊन के दौरान उचित राहत /आर्थिक सहायता दिलाई जाए  तथा लांकडाऊन के दौरान  सम्मानित अधिवक्ताओ/बैनामा लेखको    को किराये  की दुकानों  मे बने चेम्बर्स का  किराया न लेने को  संबंधित  मकानमालिक /परिसर स्वामी /मकान स्वामी को मा प्रधानमंत्री भारत सरकार के प्रार्थना सहित जारी किये गये आदेशो का अनुपालन सुनिश्चित कराने की कृपा करें ।आपकी अति कृपा होगी।
  


राशन वितरण मे दिखा 'सोशल डिस्टेंसिंग'

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


राशन की दुकानों पर नही हो रहा शौशल डिसटेंन्स का पालन


हापुड। नगरपालिका क्षेत्र में रासन की दुकानों पर शोशल डिसटेंन्स का पालन नही हो रहा है और ना ही सैनिटाइजर की व्यवस्था है और ना ही  साबुन की व्यवस्था है। जानकारी के अनुसार किला कोना स्थित सतीस कुमार सैनी की दुकान पर पहुंचे वहां शोशल डिसटेंन्स का पालन किया जा रहा था फिर हम तगा सराय स्थित रोहताश कुमार की रासन की दुकान पर पहुंचे वहां ना तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है।


और ना ही साबुन की ब्यवस्था है और शाशन आदेश यह भी है की रासन की दुकान सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खोली जानी चाहिए लेकिन आम जनता का कहना है की सुबह सात बजे से दुकान नही खुल रही है भंडापट्टी में रासन की दुकान जो मौहम्मद अनीस है वहां साबुन की व्यवस्था तो थी लेकिन सैनिटाइजर की व्यवस्था नही थी और ना ही मौहम्मद अनीस की रासन की दुकान पर शौशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था भीडभाड भी अत्यधिक हो रही थी वहां बिल्कुल भी जनता किसी चीज का पालन नही कर रही थी और ना ही रासन डीलर उनसे कुछ कह रहा था जबकि शाशन आदेश यह है की एक एक मीटर पर गोले बनाये जाये तब रासन वितरण किया जाये रासन डीलर मौहम्मद अनीस शाशन आदेश का ना तो खुद पालन कर रहा था और ना ही जनता को इस बिषय में कुछ जानकारी दे रहा था न्वजयोति कालोनी स्थित रासन की दुकान पर शौशल डिसटेंन्स का पालन किया जा रहऔर सभी को करवाना भी है आज अभी दो दिन हुए है अभी तो रासन वितरण शुरू हुआ हैऔर जनता को रासन लेने की जल्दी से जल्दी मची हुई है कई रासन की दुकानों पर रासन लेने वाले लोगों ने बताया की हमें पूरा रासन नही दिया जा रहा हमें दो किलो रासन कम दिया जा रहा है जब कम रासन देने के बिषय में हमने प्रिति रानी इंस्पेक्टर से बात की उन्होंने बताया की कहीं पर भी कम रासन देने की शिकायत नही आ रही है अगर कहीं से कोई ऐसी शिकायत आती है तो रासन डीलर के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी।


हापुड़ में डीएसओ का तेज निरीक्षण

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


ई-पॉश मशीन द्वारा पंजीकृत मजदूरों की जो संख्या रीड की जा रही है उसी के अनुसार खाद्यान्न वितरण किया जाए


हापुड। जिलाधिकारी अदिति सिंह के कुशल नेतृत्व में कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में उचित दर विक्रेताओं द्वारा अंत्योदय, मनरेगा जॉब कार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत, निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों तथा नगर निकायों में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों को नि:शुल्क तथा अन्य पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के साथ संतोष देवी मोहल्ला भीम नगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले/घेरे बनाए गए थे तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था दुकान  पर उपलब्ध थी। निरीक्षण के समय दुकान पर लगभग 50-60 लोगों की भीड़ पाई गई जिसे पुलिस की सहायता से समझा-बुझाकर घर भेजा गया तथा शेष लाभार्थियों को गोले में खड़ा कराया गया एवं टोकन वितरण किये। इसके उपरांत मैसर्स इंद्रो देवी मोहल्ला नव ज्योति कॉलोनी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग कराते हुए लोगों को टोकन बांटे गए। इसी क्रम में मैसर्स देवेंद्र कुमार सुभाष नगर की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना पाया गया तथा दुकान पर पानी से भरी बाल्टी व साबुन रखा पाया गया। दुकान पर राशन लेने वाले सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए पाए गए तथा राशन डीलर विक्रेताओं को पूर्ण मात्रा में खाद्यान्न दिए जाने के निर्देश दिए गए। उक्त के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अनिल कुमार मोहल्ला शिवनगर, मै0प्रवीन त्यागी मोहल्ला आवास विकास, पूरनमल आनंद नगर हापुड़, उमाशंकर नगर हापुड़ का निरीक्षण किया गया। वहां पर राशन वितरण के समय व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हापुड व विधिक बाट माप निरीक्षक के साथ मैसर्स राजेंद्र पाल अशोकनगर, महेश चंद पन्नापुरी, गिरीश त्यागी भगवानपुरी का निरीक्षण किया गया। मै0 महेश चंद के यहां विधिक बाट-माप का प्रमाण पत्र उपलब्ध न होने से विधिक बाट माप निरीक्षक द्वारा मौके पर जुर्माना वसूली चालान काटा गया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम सभा सिमरोली, मुरादपुर पटना स्थित उचित दर की दुकानों को देखा गया। कही-कही पर मशीन रुक रुक कर चलने की समस्या उचित दर विक्रेताओं द्वारा बताई गई। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस समय सर्वर लोड बढ़ने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है जोकि धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी। पूर्ति निरीक्षक नगर हापुड द्वारा विमलेश देवी आदर्श नगर,राजरानी चमरी, डिपो 4 चमरी, संतोष कुमार लज्जापुरी, संजय शर्मा गांधी बिहार इत्यादि दुकानों का निरीक्षण किया गया। मै0 राजरानी चमरी के यहां कार्ड धारकों की भीड़ अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में पुलिस बल बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। शेष दुकानों में स्थिति सामान्य पाई गई। खाद्य पूर्ति निरीक्षक धौलाना के द्वारा निरीक्षण करते हुए सीसीएस तृतीय मोहल्ला मंडी स्थित उचित दर की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना पाया गया तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था पाई गई। गोल घेरे बने हुए पाये गए।विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि कार्डधारकों को नियमित मात्रा व मूल्य पर खाद्यान्न का वितरण करें। इसी क्रम में निरीक्षण करते हुए पूर्ति निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर द्वारा मैसर्स मोना सिंह, राकेश त्यागी, महेश चंद शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, विमला देवी के यहां कार्ड धारक सोशल डिस्टेंसिंग में बने गोले/ घेरे में खड़े होकर राशन लेना पाया गया तथा उचित दर विक्रेताओं के यहां पानी,साबुन व सैनिटाइजर रखा पाया गया। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की जो पंजीयन संख्या ई-पॉश मशीन द्वारा रीड की जा रही है उसी के अनुसार खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही निर्धारित मात्रा व मूल्य पर कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार द्वारा दी गई है।


आयुर्वेद से बढ़ाएं रोग अवरोधक शक्ति

कोशाम्बी। आयुर्वेद के जनक कहे जाने वाले वैद्यराज चरक सुश्रुत ने आयुर्वेद के गुणों के बारे में जो जानकारियां समाज को दिया था उसमें संजीवनी बूटी जैसी महान औषधियों का  जिक्र किया था जो मरे ब्यक्ति को भी जिंदा कर देती थी। दूषित खून को शुद्ध करने संक्रमण को समूल नष्ट करने की शक्ति नीम गिलोय में मौजूद है। प्राचीन काल में भारत देश में आयुर्वेद के तमाम विख्यात वैद्य वैद्यराज के ज्ञान को अर्जित कर लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है प्राचीन काल में आयुर्वेद पद्धति से भारतीय स्वस्थ्य रह कर हजारो वर्ष जीते थे देश की आयुर्वेद पद्धति को बढ़ाने के बजाय सरकारी तंत्र इस भारतीय खजाने को भूलता जा रहा है, जो  देश के लिए बड़ा चिंतन का विषय है।


आज भी देश की धरती पर तमाम ऐसी जड़ी बूटी है जो समाज में लोगों को स्वस्थ निरोगी रखने में कारगर हैं तुलसी, नीम, गिलोय, दूब, घास, पीपल,  अपराजिता, बरगद, गाय का गोबर, काली मिर्च, हरड़ जीरा बहेरा आंवला चिरायता  मकोय तेजपत्ता जायफल जावित्री  अफीम कलौंजी मुलेठी अपराजिता भांग सतावर हल्दी चोपचीनी शहद वंश लोचन मन्दार केशर कस्तूरी अकरकरा मयूर का अंडा चिचड़ी अपामार्ग पिपरमिंट सनाय मेथी दाना हड़जोड़ सहित तमाम महत्वपूर्ण आयुर्वेद औषधियों से भारत देश की यह धरती भरी पड़ी है। प्राचीन काल में आयुर्वेद में भारत विश्व गुरु था लेकिन चार सौ वर्ष पूर्ब लगभग विदेशी पद्धति के चकाचौंध में हम अपनी चिकित्सा पद्धति को भूल चुके हैं। जिससे हमारी चिकित्सा पद्धति का ज्ञान लुप्त होता जा रहा है।लेकिन इन जड़ी-बूटियों का ज्ञान सीमित लोगो तक है और सीमित क्षेत्र के लोग ही इसका लाभ उठाते हैं और अन्य लोग जड़ी बूटियों के ज्ञान लाभ से उपेक्षित हैं। समाज के लोगों में आयुर्वेद का ज्ञान पहुंचाने की बेहद जरूरत है आयुर्वेद के महत्व की जानकारी लोगों तक पहुंचे इसके लिए सरकार को सार्थक प्रयास करने की जरूरत है आम जनता को आयुर्वेद के प्रति प्रेरित कर उन्हें आयुर्वेद के प्रति प्रोत्साहित करना यह सरकार का दायित्व है आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की शुरुआत की जाए यह कम खर्चीली है और इस पद्धति से गरीबों का भी सस्ता और सुलभ इलाज आसानी से हो सकता है। एलोपैथी के आगे पुरानी आयुर्वेद पद्धति को लोग भूलते जा रहे हैं जबकि आयुर्वेद पद्धति के बारे में कुछ लोगों को ही विशेष जानकारियां हैं इस पद्धति की खोज कराई जानी चाहिए और गांव क्षेत्र में जिन लोगों को आयुर्वेद की जानकारी है उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने का मौका दिया जाना चाहिए लेकिन किताबी डिग्री के आगे आयुर्वेद का ज्ञान रखने वालों को सरकार और उनके नुमाइन्दे महत्व नही देते जो चिन्ता का विषय है आयुर्वेद पद्धति की औषधियों से तो कोरोनावायरस से भी भयंकर वायरस को नष्ट करना सम्भव है कोरोना जैसे महामारी से नीम तुलसी गिलोय जैसी आयुर्वेद औषधि से इलाज कर महामारी से बचा जा सकता है। आने वाली पीढ़ी को आयुर्वेद के बारे में भरपूर जानकारी हो जिससे वह विदेशी वैक्सीन का सहारा देश वासियों को ना लेना पड़े हमारे भारत देश की आयुर्वेद चिकित्सा सफल चिकित्सा में रही है लेकिन हम आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को भूल गए तो भविष्य में आने वाली पीढ़ी को खतरनाक महामारी से कैसे बचाया जा सकता है।


इंदौर में 2 की मौत, मृतकों की संख्या 8

इंदौर। शहर में कोरोना वायरस से एक ही दिन में दो मौत हो गई। इंदौर के एमआर टीबी अस्पताल में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया वहीं एमवाय अस्पताल में भर्ती 54 वर्षीय मरीज की भी मौत हो गई। इंदौर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5 और प्रदेश में बढ़कर 8 हो गया है। इस बात की पुष्टि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने की है। महिला को शहर के खजराना क्षेत्र से लाकर एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।


वहीं एमवाय अस्पताल में भर्ती मरीज मोती तबेला क्षेत्र का रहने वाला है, जिसकी पॉजिटिव होने की रिपोर्ट गुरुवार सुबह मिली। एक दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज ने बुलेटिन जारी कर तीन लोगों के गंभीर होने की जानकारी भी दी थी। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया के अनुसार जो लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनमें से कई लोग पहले से ही भर्ती हैं जिससे इनके कम्युनिटी में संक्रमण फैलाने के संभावना कम होगी। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पहले मरीज सिलावटपुरा निवासी 65 वर्ष व्यक्ति की मौत 25 मार्च को हुई थी। उसके बाद 30 को राजकुमार कॉलोनी निवासी 41 वर्ष के व्यक्ति की मौत हुई थी। 30 मार्च को धार रोड निवासी 49 वर्ष महिला की मौत हो चुकी है। बुधवार देर रात इंदौर में 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे और इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 75 पहुंच गई है। कल जो पॉजिटिव केस सामने आए हैं उनमें से 8 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या के बाद से टोटल लॉक डाउन किया गया है। इंदौर में मेडिकल टीम पर हुए पथराव में पांच गिरफ्तार:- इंदौर के टाटपट्टी बाखल में बुधवार को जांच करने गई मेडिकल टीम पर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कोरोना वायरस की जांच करने टीम जब पहुंची तो इलाके के लोग इसका विरोध करने लगे थे और फिर उन्होंने डॉक्टरों के ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए थे, डॉक्टरों ने भागकर अपनी जान बचाई। महामारी का जायजा लेने आएगा केंद्रीय दल:- इंदौर में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर केंद्रीय स्तर पर भी चिंता बढ़ती जा रही है। गुरुवार को नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम इंदौर पहुंचेगी जो यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दिए जाने वाले इलाज के साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लेगी। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि टीम के पहुंचने के बाद ही अन्य जानकारियां मिल सकेंगी। वहीं एम्स भोपाल से भी टीम आएगी जो क्वारंटाइन और आइसोलेशन सेंटर की जानकारी लेगी। साथ ही डॉक्टर्स और स्टाफ को लेकर भी जानकारी जुटाई जाएगी। इंदौर में स्थिति को देखते हुए एपिडिमायोलॉजिस्ट की नियुक्ति भी हो गई है।


यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...