गुरुवार, 26 मार्च 2020

गरीब के अकाउंट में जाएगा पैसा

नई दिल्‍ली। कोरोना संकट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की नजर है। सरकार गरीबों के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी है। बहरहाल, सरकार गरीबों के लिए सरकार 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देने जा रही है। ये पैसा गरीबों के सीधे अकाउंट में भेजा जाएगा। किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने देंगे। हर गरीब को अगले तीन महीनों तक 5 किलो अतिरिक्‍त अनाज मुफ्त से मिलेगा। यानी प्रधानमंत्री अन्‍न योजना के तहत 80 करोड़ लाभार्थियों को ये लाभ मिलेगा। ये पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन से अतिरिक्‍त सुविधा होगी। इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्‍टरों जैसे योद्धाओं का बीमा 50 लाख का होगा। इस तरह 20 लाख स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को ये बीमा कवर दिया जाएगा।


21116 लोगों की मौत, 465163 संक्रमित

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। दुनिया के 185 देशों में फैल चुके कोविड-19 का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। नोवेल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है। अब तक इस खतरनाक वायरस से 21,116  लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 4,65,163 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। मौत के मामले में स्पेन चीन से आगे निकल गया है। स्पेन में ये वायरस अबतक तीन हजार 647 लोगों की जान ले चुका है। चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 4 लाख 68 हजार 905 मामले दर्ज किए गए हैं।


16 की मौत, 600 से अधिक संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के शिकार अब तक 16 कोरोनावायरस वैश्विक महामारी बन चुका है। दुनियाभर में लाखों लोग अब तक इससे संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार शाम तक दुनिया भर में 4 लाख16 हज़ार 686 लोग इससे संक्रमित पाए गए थे और इनमें से 18 हज़ार 589 की जान भी चली गई।


अन्य देशों की तुलना में भारत में भले ही स्थिति काफी बेहतर हो लेकिन यहां भी अब तक करीब 600 लोग इससे संक्रमित है और मरने वालों की संख्या भी 16 तक जा पहुंची है ।छत्तीसगढ़ में भी हालात धीरे-धीरे बिगड़ रहे हैं। सबसे पहला मरीज रायपुर में मिला था जिसके बाद और 5 मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से रायपुर से तीन ,राजनांदगांव से एक, दुर्ग से एक और बिलासपुर से एक मरीज है। 25 मार्च को बिलासपुर में 57 सैंपल प्राप्त हुए जिनमें से 34 नेगेटिव पाए गए लेकिन इनमें से कुछ पॉजिटिव निकले हैं और आशंका है कि कुछ और पॉजिटिव रिजल्ट सामने आ सकते है। इसी दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को इसके लिए प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की है साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस सेवा भी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच और उपचार हेतु प्रोटोकॉल निर्धारित किया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक प्राप्त कुल 289 सैंपल में से 260 नेगेटिव पाये गए हैं। वही पॉजिटिव सैंपल की संख्या 6 है। 23 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी है। देर से ही सही लेकिन प्रदेश की सरकार अब तेजी से इस पर कार्य कर रही है। एक तरफ जहां लॉक डाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने की कोशिश जारी है तो वहीं स्वास्थ्य अमला जांच और इलाज में जुटा हुआ है। लाख कोशिश के बावजूद सच्चाई यह है कि आने वाले दिनों में ये आंकड़े और बढ़ेंगे। अब तक जो नतीजे सामने आए हैं उससे यही अंदाज लगाया जा सकता है कि अधिकांश वे लोग ही कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं जिन्होंने हाल ही में विदेश यात्रा की है। कुछ लोग इनसे संपर्क में आने के बाद ही इससे संक्रमित हुए हैं। अगर भारत सरकार समय रहते विदेश से आने वाले सभी यात्रियों पर अंकुश लगा देती तो भारत की स्थिति और बेहतर होती।


रूस ने दिया दूरदृष्टि का प्रमाण

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस से निपटने में दुनिया के बड़े ताकतवर देश भी नाकाम साबित हो रहे हैं। इस वायरस ने दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्‍क कहे जाने वाले अमेरिका की कमर तोड़कर रख दी है। वहीं, रूस ने अब तक इस बीमारी से जनहानि को रोकने में सफलता पाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर आज बातचीत हुई, इस दौरान कोरोना वायरस पर भी चर्चा की गई।


प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, रूस में कोरोना वायरस से अब तक केवल एक व्‍यक्ति की मौत हुई है। इधर, भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान कोरोना वायरस पर भी चर्चा की गई। दुनिया में कोरोना वायरस ने अब तक 21 हजार से ज्‍यादा लोगों की जान ली है, भारत में भी 500 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं, ऐसे हालात में मोदी और पुतिन के बीच हुई यह बातचीत बेहद अहम है।


लॉक डाउन में बेहतरीन कालाबाजारी

मनीष गुप्ता के साथ समीर मिश्रा ‌‌


कानपुर। शहर के कई इलाकों में आम जनता के साथ दुकानदार ठेले वाले आम जनता को मंहगा सामान बेच कर लूट रहे हैं।
 एक तरफ हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करोना वायरस की महामारी होने के कारण पूरे प्रदेश में लाकडाउन डाउन जारी कर रखा है। तथा खान-पान दवा तथा आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं तथा पुलिस प्रशासन ने भी आम जनमस  को आग्रह किया है कि कोई भी दुकानदार ठेलेवाला महंगा सामान बेचे तो आप लोग तत्काल सुचित करें। पकड़ें जाने पर उनकी खैर नहीं वही एक तरफ कानपुर के हुलागंज खपरा मोहाल 
शांति नगर मीरपुर कैंट फेथफुल गंज में  आटा हुआ गायब जिन दुकानदारों ने कालाबाजारी के चलते कालाबाजारी करने के लिए राशन को महंगे दामों में बेचा। आटा ₹35 से ₹50 तक किलो बाजार में सोयाबीन तेल ₹120 किलो वहीं चीनी के भाव 40 से ₹50 के बीच रहे दूध 30 से 35 रुपए पैकेट नवरात्र को देखते हुए सिंघाड़े का आटा ₹120 से ₹140 किलो  वहीं माता की चुनरी  के भाव 70 रू,50 से 60 रू दर्जन केला रहा वहीं संतरे का भाव ₹50  से 60 के बीच रहा।


सोशल डिस्टेंसिग का बूस्टर शॉट

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से पूरी दुनिया दहशत में है। इस खतरनाक वायरस का खौफ इस कदर है कि दुनियाभर की करीब एक तिहाई आबादी अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गई है। मगर डर के इस माहौल में लाइलाज कोरोना वायरस को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल लेविट की एक भविष्यवाणी लोगों को कुछ राहत दे सकती है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बायोफिजिसिस्ट और नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल लेविट ने एक भविष्यवाणी की है कि नोवल कोरोना वायरस का कहर जल्द ही खत्म हो जाएगा, क्योंकि पूरी दुनिया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है और इसने एक बूस्टर शॉट दिया है जो इस समय महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक है। बता दें कि माइकल लेविट वही हैं, जिन्होंने भविष्यावाणी की थी कि चीन में सवा तीन हजार लोग मरेंगे। 
साल 2003 में रसायन विज्ञान में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार जीतने वाले माइकल लेविट ने इससे पहले चीन में महामारी के बारे में भविष्यवाणी की थी कि चीन में यह महामारी विनाशकारी प्रकोप लेकर आएगी। माइकल के बाद ही अन्य हेल्थ एक्सपर्सट्स ने ऐसी भविष्यवाणी की थी।
माइकल लेविट ने 'द लॉस एंजिल्स टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हमें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरनाक प्रकोप को रोकने के लिए जो करना चाहिए, वो हम कर रहे हैं... हम सब ठीक होने जा रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि परिस्थिति उतनी भयावह नहीं है, जितना कि चेताया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि भले  ही कोरोना के बढ़ते मामलों की संख्या परेशान करने वाली है, मगर धीमी वृद्धि के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं।  जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक कोरोना वायरस से अमेरिका में 471 लोगों की मौत हो चुकी है और 35,224 मामले सामने आ चुके हैं। 
कोरोना वायरस के वैश्विक असर की बात करें तो दुनियाभर में इस वायरस से अब तक साढ़े चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
लेविट कहते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग और फ्लू के खिलाफ टीकाकरण दोनों ही कोरोना वायरस प्रसार के खिलाफ लड़ाई के लिए अहम हैं। उन्होंने  कोरोना वायरस को लेकर मीडिया को दहशत फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। जब शुरू में चीन ने कोविड-19 से अधिक मौतों की रिपोर्ट करना शुरू किया, तब माइकल लेविट ने एक आशावादी रिपोर्ट भेजी थी। 
उन्होंने अपने नोट में लिखा था, जो चीन में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था- 'इससे पता चलता है कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि की दर अगले सप्ताह और भी धीमी हो जाएगी।' लेविट ने फरवरी के मध्य तक चीन में करीब लगभग 80,000 मामले और 3,250 मौतों की कुल संख्या का अनुमान लगाया था। 16 मार्च तक चीन में कोरोना वायरस के कुल 80,298 मामले सामने आए और इससे करीब 3,245 मौतों हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर ओवररिएक्शन एक और संकट पैदा कर सकता है, मसलन रोजगार संकट और निराशा।


गरीब परिवार को घर पर ही भोजन

गरीबों की मदद के लिए लोनी तहसील में कंट्रोल रुम स्थापित
सुबह आठ से रात 10 बजे तक खुलेगा कंट्रोल रुम
गरीब परिवार को भोजन की निशुल्क होम डिलीवरी की जाऐगी
सुबोध गुप्ता
गाजियाबाद/लोनी। लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र का कोई गरीब व असहाय भूखा न रहे प्रशासन ने उसे त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए तहसील में कंट्रोल रुम स्थापित कर दिया है। कंट्रोल रुम दो पारियों में काम करेगा। जिनके मोबाइल नबंर भी जारी कर दिए गए हैं। कॉल मिलने कुछ ही देर में उसके घर भोजन पहुंच जाऐगा।
एसडीएम खालिद अंजुम खान ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों, असंगठित क्षेत्र के पात्र मजदूरों एवं अन्य आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को भरण-पोषण के लिए 01 अप्रैल से 20 किलो गेंहू व 15 किलो चावल निशुल्क वितरित किया जाएगा। जिनकी सूची बनाई जा रही है। सूची के बाद उनकी पात्रता की भी जांच कराई जाएगी। एसडीएम ने बताया कि गरीब व असहाय परिवारों को त्वरत सहायता पहुंचाने के लिए तहसील में कंट्रोल रुम बना दिया गया है। कंट्रोल रुम दो पालियों में काम करेगा। पहली पाली में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक राजस्व निरीक्षक राजीव त्यागी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, लेखपाल किरणपाल, आशुतोष एवं ललित कुमार तैनात रहेंगे। जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक राजस्व निरीक्षक संजय कुमार, सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर रामचंद्र, लेखपाल राहुल, रामसिंह विरदी, सुजीत कुमार एवं प्रमोद उपाध्याय तैनात रहेंगे।
अगर क्षेत्र के किसी गरीब परिवार के घर में खाना नही है और वह प्रशासन से सहायता मांगता है तो कंट्रोल में सुबह आठ से दो बजे तक राजीव त्यागी के मोबाइल नम्बर 7500187014 पर तथा  दूसरी पारी दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक संजय कुमार के मोबाइल नम्बर 7011810416 पर कॉल करें। तत्काल उसकी कॉल रजिस्टर्ड की जाऐगी और कुछ ही देर में उसके घर तैयार भोजन का पैकेट पहुंचाया जाऐगा। भोजन पहुंचाने के लिए नगर पालिका के चार कर्मी बाइक लेकर सुबह आठ से रात 10 बजे तक कंट्रोल रुम में तैनात रहेंगे।
एसडीएम ने बताया कि कंट्रोल रुम गुरुवार शाम छह बजे से शुरु हो गया है। उन्होने अपील की है कि सभी क्षेत्रवासी लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहें। प्रशासन उनकी हर संभव सहायता के लिए तैयार है। वह किसी तरह से अपने आपको असहाय न समझे ।


तरह-तरह की परेशानी आई सामने

लखनऊ। देश में जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को तरह-तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है। कई लोगों के भूखे रहने की भी सूचनाएं मिल रही है। कई लोग सख्त कार्रवाई और बंदिशों से घबराए हुए भी है। इमरजेंसी नंबर यूपी 112 पर बुधवार दोपहर तक 1100 से अधिक फोन कॉल सिर्फ कालाबाजारी को लेकर आ चुकी हैं। इसमें सबसे अधिक शिकायतें लखनऊ और नोएडा से हैं।


एडीजी यूपी 112 असीम अरुण ने बताया कि यूपी में लॉकडाउन 23 मार्च से लागू है। पहले दिन जिन 16 जिलों में लॉकडाउन था वहां से 75 लोगों ने कालाबाजारी की शिकायत की थी। दूसरे दिन यह आंकड़ा 350 से अधिक रहा और बुधवार को यह आंकड़ा 700 के करीब पहुंच गया।


उन्होंने बताया कि लगातार लोग जरूरत के सामान को महंगा बेचने की शिकायत कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझा रही है और लोगों से एमआरपी से अधिक रेट पर सामान न बेचने को कह रही है। वहीं, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती की जाएगी और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।


सऊदी से आई महिला, 8 को संक्रमण

नई दिल्ली। दिल्ली मोहल्ला क्लिनिक के एक डॉक्टर समेत 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या दिल्ली के मोहल्ला क्लनिक से कोरोना फैला? सऊदी से आई एक महिला मोहल्ला क्लनिक के डॉक्टर से मिली और यह वायरस डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी समेत कुल 8 लोगों को संक्रमित कर गया।


आजतक से बातचीत में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने माना कि इस मामले में 900 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इन लोगों को क्वारनटीन में रखा गया है। बता दें कि गुरुवार दोपहर तक दिल्ली में कोरोना के कुल 35 मामले सामने आ चुके हैं। जैन ने बताया कि सऊदी से आई महिला के संपर्क में आने के बाद डॉक्टर की 12 मार्च को तबीयत खराब हुई। डॉक्टर फिलहाल अस्पताल में हैं और आईसीयू से बाहर आ चुके हैं।


सपा ने 50 करोड़ का सहयोग किया

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित सपा के नेताओ ने 50 करोड़ रूपये आर्थिक सहायता भारत सरकार को दिया है। श्री कलाम बृहस्पतिवार को अपने आवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस महामारी बीमारी से देशवासी बचाव करें लाॅक डाउन में हिस्सा ले। उन्होने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि देशवासियो के लिए उन्होने जो 21 दिन लाॅक डाउन का निर्णय लिया है। उसका वह सम्मान करते है लेकिन जनता की सुख सुविधाओ के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने कहा कि पूरा विश्व परेशान है लेकिन दुर्भाग्य यह है कि लाॅक डाउन का उल्लघन स्वंय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे है। पिछले दिनो उन्होने अयोध्या में राम लला का शिला पूजन किया जिसमें सैकड़ो की भीड़ दिखाई दे रही थी कही भी दूरी नही दिखी। जब खुशहाली रहता है तब ईश्वर भी प्रसन्न रहता है प्रधानमंत्री को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होने कहा कि जनता के पास राशन नही है पशुओ को खिलाने के लिए चारा नही है। आम नागरिक भूखा रहने पर मजबूर है। मुख्यमंत्री को इंसानियत दिखाते हुए सबसे पहले जनता जनार्दन की सेवा करनी चाहिए। शिलान्यास की प्रक्रिया बाद में भी हो सकती थी। लाॅक डाउन के समय वह चुनाव की तैयारी कर रहे है जो बहुत ही निन्दनीय है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव को रहना चाहिए। समाजवादी पार्टी ने यह बता दिया है कि जनता के लिए अखिलेश यादव ही है। समाजवादी पार्टी ने 50 करोड़ रूपये आर्थिक दान देकर देशहित में कार्य किया है। पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने कहा कि आज किसा़न भूखा है गांव की जनता परेशान है। लाॅक डाउन के समय जनता के लिए महत्वपूर्ण सुविधाए होनी चाहिए जब देश बचेगा जनता बचेगी तब मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च रहेगा। उन्होने कहा कि रिक्शा, ठेला चालक परेशान है पाबन्दी लगनी चाहिए लेकिन इसके साथ उसके लिए प्रबन्ध किया जाय।


अमेरिका में 700 की मौत, 54000 संक्रमित

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस के एक दिन में ही करीब 10,000 मामले सामने आए हैं जबकि 150 अमेरिकियों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 अप्रैल यानी ईस्टर तक देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने की उम्मीद जताई है। लाखों अमेरिकियों के लॉकडाउन होने, नेशनल गार्ड और सैन्य बलों की कई राज्यों में तैनाती के बावजूद न्यूयॉर्क में ही कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और मंगलवार को कम से कम 5,000 नए मामले सामने आए। न्यूयॉर्क में अभी तक कोविड-19 के 25,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 210 लोगों की मौत हो चुकी है।


विड-19 के मामलों की जानकारी देने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अकेले मंगलवार को देशभर में संक्रमण के करीब 10,000 नए मामले सामने आए जिससे कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या करीब 54,000 पहुंच गई जबकि एक ही दिन में 150 लोगों की मौत से मृतकों की कुल संख्या करीब 700 पर हो गई। न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी के अलावा कैलिफोर्निया, मिशिगन, इलिनोइस और फ्लोरिडा भी कोरोना वायरस के केंद्र बन चुके हैं। हालांकि इस बीमारी की चपेट में सबसे पहले आए वाशिंगटन राज्य में कोई नया मामला या मौत की खबर नहीं आई है।
ट्रम्प ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि करीब तीन हफ्तों यानी ईस्टर तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। ईस्टर 12 अप्रैल को है। राष्ट्रपति ने कहा, ”मैं हर किसी को सामाजिक दूरी बनाने, बड़ी संख्या में एकत्रित होने से बचने, हाथ धोने और अन्य चीजों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। अंतत: हमारा लक्ष्य दिशा निर्देशों में ढील देना और देश के बड़े वर्ग के लिए चीजें सामान्य करना है।ÓÓ उन्होंने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि हम ईस्टर तक यह कर सकते हैं। मुझे लगता है कि यह हमारे देश के लिए बड़ी चीज होगी और हम इसे सच्चाई में बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।ÓÓ साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस दो हजार अरब डॉलर के उस विधेयक को जल्द ही पारित कर देगी जिससे संघर्षरत अमेरिकियों को सीधे नकद भुगतान किया जा सकेगा।


व्हाइट हाउस कोरोना वायरस कार्य बल की संयोजक देबराह एल बिर्क्स ने पत्रकारों को बताया कि अभी तक 3,70,000 जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,20000 लोगों की जांच पिछले आठ दिनों में की गई। उन्होंने कहा कि जांच बढ़ेगी क्योंकि सरकार अब भी पिछले नमूनों की जांच पर काम कर रही है। इस बीच, अमेरिका में कोरोना वायरस से जिस पहले बच्चे की मौत की खबर आई थी असल में वह एक किशोर था जिसकी संक्रामक रोग की चपेट में आने से पहले अच्छी सेहत थी। लॉस एंजिलिस के उत्तर में लैनकास्टर के किशोर की मौत से कुछ घंटों पहले जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यह बीमारी नाबालिग लोगों के लिए उतनी गंभीर नहीं है।
लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गारसेत्ती ने कहा, ”अच्छी सेहत वाले एक किशोर की इस विषाणु से मौत हो गई।ÓÓ उन्होंने कहा, ”युवा लोगों को भी यह निशाना बना सकता है। जानिए कि आपके रवैये से जान बच सकती है और जान जा भी सकती है। और वह जान आपकी हो सकती है।ÓÓ मृतक की पहचान और वह लड़का है या लड़की, इसका खुलासा नहीं किया गया है।


निर्देश, आवाजाही पर रखे निगरानी

ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवों को सख्त निर्देश, गांव में बाहर से व्यक्ति आए तो प्रसाशन को दें सूचना
 विक्रम सिंह यादव
लखनऊ। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बाहरी लोगों की आवाजाही पर निगरानी की जा रही है। अन्य स्थानों खासकर विदेश और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सूचना जिला प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए है। ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों को कहा गया है कि इस कार्य में कोई ढिलाई न बरतें। जिला पंचायतीराज अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित निगरानी करने को कहा गया है। उधर, मुख्यमंत्री कार्यालय से भी ग्राम प्रधानों से सीधे बात करके कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश देते हुए स्थानीय हालात की जानकारी भी जुटाई जा रही है।पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गली मोहल्लों व नालियों आदि की नियमित सफाई के अलावा सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ समूह में एकत्र न होने देने को कहा गया है। बाहर से आने वाले व्यक्ति की तत्काल सूचना देने के अलावा उसकी सेहत की निगरानी भी करनी होगी। बुखार खांसी होने पर तुरंत जिला चिकित्साधिकारी या प्रशासनिक अधिकारी को सूचना देनी होगी। पंचायत प्रतिनिधि संघ के संयोजक राम सिंह वर्मा व राममेहर सिंह का कहना है कि जिला पंचायत, ब्लाक व ग्राम पंचायत सदस्य भी इस आपातकाल में सक्रियता से बचाव कार्य में जुटे हैं।



कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...