बुधवार, 25 मार्च 2020

21 दिन का महाभारतः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के लोगों से बातचीत की। इस दौरान कहा कि आज काबुल में गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले से मन काफी दुखी है।


मैं इस हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी,'महाराभारत का युद्ध 18 दिन में जीता था। अब कोरोना से 21 दिन में जीत की कोशिश है।'
इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषित कर दिया, जोकि मंगलवार आधी रात से लागू हो गया। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस है और वह दूसरी बार इसी क्षेत्र से जीतकर संसद पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने बीते दिन कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन का भी ऐलान किया। बीमारी के फैलने के डर से कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही 31 मार्च तक बंद की घोषणा कर रेल, सड़क और हवाई यातायात को स्थगित कर दिया था। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं को देशभर में पहुंचाने के लिए माल की ढुलाई जारी रहेगी। दो राज्यों-पंजाब और महाराष्ट्र तथा एक केंद्रशासित प्रदेश-पुडुचेरी पहले ही अपने यहां कर्फ्यू लगा चुके हैं। 


गुरुद्वारे में आतंकी हमला, 8 की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित गुरुद्वारे में बुधवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इसमें 27 श्रद्धालु मारे गए, वहीं 8 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले में शामिल चार आतंकवादियों को अफगान सुरक्षा बल ने मार गिराया है।


काबुल के शोर बाजार स्थित गुरुद्वारे में हुए इस आतंकी हमले पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने क्षोभ व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। विदेश मंत्रालय ने ऐसी घड़ी में अफगानिस्तान के हिन्दू और सिख समुदाय के प्रभावितों को तमाम जरूरी सहायता मुहैया कराने की बात कही है।
मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ऐसे समय में जब कोरोना महामारी का रूप ले रही है, ऐसे समय में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थान पर कायराना हमला करना घटना को अंजाम देने वालों और उसका साथ देने वालों की शैतानी मानसिकता को प्रदर्शित करता है।


   


 


वायरस से निपटने की 'रचना' तैयार

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 38 संक्रमित पेशेंट है। 38 में से 11 लोग सही हो गए, अपने घर जा चुके हैं। बाकी 27 लोगों का इलाज चल रहा है, वह स्टेबल है। आज और कल तीन चार मरीजों का ठीक होने का समय पूरा होने वाला है। उनका टेस्ट होगा और उनके टेस्ट में वह नेगेटिव पाए जाते हैं, तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। आइसोलेशन बेड बढ़ाकर 10000 से 15000 बनाए जाएंगे अब तक 6000 तैयार किए जा चुके हैं। इसी प्रकार करेंटीएल करने के लिए 6000 प्रति बनाए गए हैं। 


पवन श्रीवास्तव


विवाद ग्रस्त डीएम-एसडीएम को हटाया

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कुछ अहम फैसले किए। उन्‍होंने निगम आयोग के सभी राजनैतिक मनोनयन निरस्त कर दिए हैं। इसके अलावा राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता और एसडीएम प्रिया वर्मा को हटा दिया गया है। दरअसल दोनों अफसर उस वक्त चर्चा में आए थे, जब सीएए के समर्थन में भाजपा की तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी। इन दोनों अफसरों के मारपीट करते हुए वीडियो भी वायरल हुए थे। उसी भीड़ के दौरान एसडीएम प्रिया वर्मा के साथ कार्यकर्ताओं ने बाल खींच दिए थे।


इस मामले में पहले दो तरह की रिपोर्ट में कलेक्टर की क्लीन चिट मिल गई थी. पहली रिपोर्ट तत्कालीन डीजीपी वीके सिंह ने गृह विभाग को भेजी थी। इसमें राजगढ़ एसडीओपी से जांच कराई गई थी. जांच में कलेक्टर पर एएसआई को थप्पड़ मारने के आरोप सही पाए गए. जबकि दूसरी जांच राजगढ़ एडीएम ने की थी इसमें थप्पड़ का जिक्र ही नहीं किया गया था।


वहीँ रीवा नगर निगम कमिश्नर सभाजीत यादव को भी ह‍टा दिया गया है। निधि वही अधिकारी हैं जिन्‍होंने जनवरी में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेता को थप्‍पड़ मारा था। प्रिया वर्मा की प्रदर्शनकारियों से झड़प हुई थी। विवाद के बाद, शिवराज ने दोनों अधिकारियों पर सरकार के समर्थन में काम करने का आरोप लगाया था। अब सरकार बनने पर शिवराज ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।


भोजन एवं दूध उपलब्ध कराए सरकार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर यूपी सरकार से अपील किया की अक्षय पात्र फाउंडेशन से भोजन उपलब्ध कराएं साथ ही अमूल,पराग से दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराएं।पूर्व मुख्घ्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना के ख़तरे को भाँपकर जिस प्रकार जनता घर से न निकल कर सहयोग कर रही है, वो सराहनीय है। अब सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वो आवश्यक वस्तुओं ‘दूध, अनाज, सब्ज़ियों व मरीजों के लिए फल व दवा’ के बेतहाशा बढ़ते मूल्यों पर लोहिया जी की ‘दाम बांधो’ नीति लागू करके अफ़रातफ़री मचने से रोके।


पवन श्रीवास्तव


विचित्र अंतर्द्वंद 'संपादकीय'

     देश में पत्रकारिता से जुड़ा हुआ एक बड़ा वर्ग सूचनाओं का साझाकरण करने का कार्य करता रहा है। समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनल्स, पोर्टल एवं सोशल ऐप के जरिए सूचना प्रसारण-प्रकाशन करना ज्यादा सरल और सुगम बन गया है। कुछेक पत्रकारों ने निजी स्वार्थ में समाचारों का भावार्थ बदलने का कार्य किया है। कुछेक गलती से इस प्रोफेशनल से जुड़ गए हैं जो अपनी आजीविका चलाने के माध्यम से किसी नेता अथवा अधिकारी की चाटुकारिता को ही पत्रकारिता समझ बैठे। इससे पत्रकारिता की परिभाषा बदलने की पुरजोर कोशिश तो की गई। लेकिन पत्रकारिता स्थिर और अमित बनी रही। जो लोग छूट भैया नेताओं के लिए पत्रकारिता के बोझ तले दबे मरे जाते हैं। उन्हें आज उत्पन्न हालात ने एक ऐसा मौका दिया है। जिससे उन्हें अपने किए पर पश्चाताप करने का अवसर तो मिला ही है। साथ-साथ संकट के समय में देश के प्रति समर्पित भावना से अपने कर्तव्य को करने का अवसर भी मिला है। देश के प्रत्येक नागरिक की अहमियत को समझना, उनका मार्गदर्शन करना,  और विषम-विपरीत स्थिति में वास्तविकता से रूबरू कराने का अवसर मिला है। समर्पण भाव से जो भी इस कार्य को कर पाएगा। वह पारितोषिक का हकदार होगा। आज देश को स्पष्ट और सटीक सूचनाओं की आवश्यकता है। कोरोना वायरस(कोविड-19) एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। जिस पर विजय पाने की योजनाओं पर हम आगे बढ़ चले हैं। "राष्ट्र हित" में अपना योगदान करने का महत्वपूर्ण समय हमारे सामने हैं। प्रधानमंत्री के द्वारा 21 दिन तक चलने वाला "लॉक डाउन" सभी के लिए नए अनुभव कराने का कार्य करेगा। ज्ञात-अज्ञात अनुभव के लिए कमर कसने का उचित समय है। अपने-अपने कार्यक्षेत्र अथवा सीमा-दायरों में घटने वाली अप्रिय घटनाओं, मार्मिकता, उद्दंडता और अनदेखी का प्रसारण-प्रकाशन जनता के लिए अति आवश्यक है। जनता को वास्तविक स्थिति का अवलोकन कराना ही हमारा दायित्व है। भूखमरी-तंगहाली आदि से पीड़ित लोगों की आवाज बन कर,सह्रदय से राष्ट्र को समर्पित पत्रकारिता के प्रति निश्चय कर, निष्ठा से काम करें करने का समय है।


राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'


 


गांव में रहिये चाहे, शहर में रहिये,
इंडिया 'लॉक डाउन' हैं,घर में रहीये।


जाना नहीं है, ऑनलाइन दफ्तर में रहिए। 
इंडिया 'लॉक डाउन' हैं, घर में रहिये। 


दिल्ली, मुंबई या अलवर में रहिये, 
इंडिया 'लॉक डाउन' हैं, घर में रहिए।


क्या चाहिए, अपनों की नजर में रहिए।


बाहर खडा है रावण, लक्ष्मण रेखा के अंदर रहिए।


इंडिया 'लॉकडाउन' हैं, घर में रहिए।


'सिराज' मोहम्मद सिराज


प्रतिदिन नियमित रूप से खुलेगी दुकाने

प्रशासन के आदेश पर परचून फल दूध सभी जरूरी चीजों की दुकान खुलने का समय नियमित रूप से बांधा गया


गाजियाबाद। खाने पीने से संबंधित जरूरी दुकान है। सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक वह शाम को 5:00 बजे से 7:00 बजे तक ही खुलेंगे। लोनी तहसील मे कार्यरत उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम खान के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।


कोरोना वायरस को लेकर जहां प्रशासन ने सभी मंदिर, मस्जिदों को जनता के बचाव के लिए बंद कर दिया है। वहीं लोनी प्रशासन आज भी पूरी तरह से जनता के लिए अलर्ट पर है। उपजिलाधिकारी लोनी ने बताया कि किसी भी तरह की पशुओं व व्यक्तियों को खाने-पीने की कमी बाजार में नहीं होने दी जाएगी। जनता संयम बरतें और कम से कम लोग बाजार में निकले कर्फयू की स्थिति ना पैदा होने दे।


सचिन विशौरिया


पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था की लड़ाई

नई दिल्ली। भारत ब्रिटेन, फ्रांस को पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। अमेरिका के शोध संस्थान वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आत्मनिर्भर बनने की पूर्व की नीति से भारत अब आगे बढ़ते हुए एक खुली बाजार वाली अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में भारत 2940 अरब डॉलर के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। इस मामले में उसने 2019 में ब्रिटेन तथा फ्रांस को पीछे छोड़ दिया।


ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था का आकार 2830 अरब डॉलर है, जबकि फ्रांस का 2710 अरब डॉलर है। क्रय शक्ति समता के आधार पर भारत का जीडीपी 10,510 अरब डॉलर है। यह जापान तथा जर्मनी से आगे है। भारत में अधिक आबादी के कारण प्रति व्यक्ति जीडीपी 2170 डॉलर है। यह अमेरिका में प्रति व्यक्ति 62,794 डॉलर है। हालांकि भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर लगातार तीसरी तिमाही में कमजोर रह सकती है और 7.5 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत पर आ सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में आर्थिक उदारीकरण 1990 की दशक में शुरू हुआ है। उद्योगों को नियंत्रण मुक्त किया गया और विदेशी व्यापार एवं निवेश पर पर नियंत्रण कम किया है। इसके साथ ही सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया गया है।


सुमित ने जीता टेनिस टूर्नामेंट का खिताब

नई दिल्ली। भारत के उभरते स्टार टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने इतिहास रचते हुए अर्जेटीना में खेले गए ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। 22 वर्षीय सुमित के करियर में घर के बाहर जीता गया अब तक का यह पहला खिताब हैं।


सातवीं सीड सुमित ने रविवार रात खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाड़ी फाकुंडो बैगनिस को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ी ने एक घंटे 37 मिनट में यह मुकाबला जीता। सुमित को हाल में बांजा लूका चैलेंजर्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर्स खिताब जीतकर ही दम लिया। भारतीय खिलाड़ी ने 2017 में बेंगलुरु में अपना पहला खिताब जीता था। इस जीत के बाद सुमित एटीपी की ओर जारी होने वाली ताजा एटीपी रैंकिंग में 159वें नंबर से 135वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। सुमित के इस फाइनल मैच के दौरान अर्जेंटीना में भारत के राजदूत दिनेश भाटिया और काफी संख्या में भारतीय दर्शक भी मौजूद थे, जोकि सुमित का हौसला बढ़ा रहे थे। सुमित साउथ अमेरिकन क्ले पर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने इस खिताबी जीत के बाद कहा, “यह काफी शानदार था। मैं यहां अकेले आया था। मेरे साथ मेरे कोच (सासा नेंनसेल) और ट्रेनर (मिलोस गागेलिक) भी नहीं थे। कोच के बिना खेलना मुश्किल होता है। लेकिन अब यहां ट्रॉफी उठाना मेरे लिए वाकई शानदार है और मुझे खुद पर गर्व है। उन्होंने कहा, आज मैं यहां खिताब जीता हूं और अब मुझे अगले सप्ताह ब्राजील जाना है। जहां एक और चैलेंजर टूर्नामेंट खेलना है। इसलिए मेरे पास इस जीत का जश्न मनाने का समय नहीं है। मुझे अभी भी काफी मेहनत करने की जरूरत है ताकि मैं अपने प्रदर्शन में और सुधार कर सकूं।


द.अफ्रीका को हराकर ज़ीती सीरीज

लंदन। यशस्वी जायसवाल के चार विकेट और नाबाद 89 रन की मदद से भारत की अंडर 19 टीम ने दूसरे युवा वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर सीरीज जीत ली है। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम क 202 गेंदें शेष रहते दूसरे वनडे मुकाबले में आठ विकेट से पराजित कर दिया।


यशस्वी जायसवाल की 13 रन पर चार विकेट की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद नाबाद 89 रन की लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय युवा टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले मेजबान टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया, जिसके बल्लेबाज निर्धारित 50 ओवरों तक टिक ही नहीं सके और पूरी टीम 29.5 ओवर में 119 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें ओपनिंग क्रम के एंड्रू लुई ने 24 और जोनाथन बर्ड ने 25 रन की बड़ी पारियां खेलीं। उसके छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। जीत के लिए 120 रन के लक्ष्य के जवाब में जायसवाल ने 56 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए। राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी 2020 के दौरान 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय युवा टीम के ओपनर यशस्वी ने 56 गेंदों की पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 89 रन बनाएऔर ध्रुव जुयाल (नाबाद 26) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। भारतीय अंडर 19 टीम ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।


ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटे

लंदन। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे चोट के कारण अगले महीने होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से हट गए हैं। स्कॉटलैंड के 32 साल के मरे को पिछले महीने डेविस कप में ब्रिटेन की ओर से खेलते हुए कूल्हे के आसपास के क्षेत्र में चोट लगी थी।


मरे ने कहा, ‘शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए खुद को तैयार करने में मैंने काफी मेहनत की थी और जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाना बेहद निराशाजनक है।’ उन्होंने कहा, ‘इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद मुझे दोबारा खेलने का यकीन नहीं था। यही कारण है कि मैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया आने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर रोमांचित था। यही वजह है कि मैं और अधिक निराश हूं।’ मरे ने कहा,‘दुर्भाग्य से हाल में मुझे चोट लगी और एहतियात के तौर पर कोर्ट पर दोबारा उतरने से पहले मुझे इस पर काम करना होगा।’ इस साल जनवरी में ऑपरेशन के बाद मरे को उम्मीद थी कि वह अगले साल आस्ट्रेलिया ओपन के साथ वापसी करेंगे।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...