मंगलवार, 17 मार्च 2020

मानक के विरुद्ध, घटिया सड़क निर्माण

जैतपुर जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे घटिया सीसी निर्माण ।
महोबा। जनपद महोबा में इस समय जिला पंचायत विभाग द्वारा हर जगह घटिया गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जा रहे हैं ऐसा ही एक कार्य ग्राम पंचायत जैतपुर में मां अंजनी इंडेन ग्रामीण गैस गोदाम से लेकर डिग्री कॉलेज जैतपुर तक 180 मीटर घटिया सीसी निर्माण चल रहा है जिसमें बालू की जगह केवल राखी डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है अभी तक लगभग 70 मीटर सीसी का निर्माण हो चुका है जिसमें बिल्कुल भी बालू का प्रयोग नहीं किया गया है और जो साइड में ईंट की चुनाई की गई है वह बेहद घटिया की गई है । ईटा बिछाकर ऊपर से केवल मसाला डाला गया है एक भी  ईंट का स्पेस नहीं भरा गया है जिससे लगभग 10 मीटर सीसी चटक चुकी है और जहां जहां तलाई के लिए टेंकर निकाला जा रहा है वहां साइड में सीसी दराज़ खा रही है इसके अलावा मोरंग फिलिंग पास की पहाड़ियों से अवैध रूप से किया गया है स्पष्ट दिखाई दे रहा है इस संबंध में आसपास के मोहल्लों के निवासी यहां से निकलते हैं जिनमें देशराज अहिरवार नेता स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि इस पर बेहद घटिया काम चल रहा है और कुछ ही दिनों में नेस्तनाबूद हो जाएगी क्योंकि पूरी सीसी में कमीशन बाजी का खेल चल रहा है तीन नंबर से भी घटिया ईंटा का प्रयोग हो रहा है और डस्ट का प्रयोग हो रहा है इस सीसी निर्माण में सूखे ईंटे लगाए जा रहे हैं किसी भी ईंटे की तलाई नहीं की जा रही है और सीमेंट भी बहुत ही कम मात्रा में प्रयोग में लाई जा रही है इस कार्य में स्टीमेट के अनुसार कहीं भी कार्य नहीं किया गया है इस संबंध में जिला पंचायत महोबा के नियुक्त जेई से बात की गई तो उन्होंने टालमटोल किया और कहा कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है । मैं मालूम करता हूं कि यह कार्य कहां चल रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कल साइड पर आऊंगा और कार्य की गुणवत्ता को देखूंगा ।
इस संबंध में मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन 1076 पर भी कंप्लेंट की गई है इस गांव के ही निवासी गुलाब सिंह कुशवाहा द्वारा भी इस मामले की शिकायत 1076 पर की गई है जिसमें शिकायत अपर मुख्य अधिकारी एएमए को प्रेषित की जा चुकी है अब देखना यह है कि इस प्रकार से हो रहे भ्रष्टाचार के मामले में कब संज्ञान लिया जाता है और इस प्रकार के घटिया निर्माण पर कब रोक लगती है क्योंकि इन सारे कामों में केवल धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और यह सीसी निर्माण कार्य कुछ ही दिनों में ध्वस्त हो जाएंगे ।


शेयर मार्केट, इकोनामी में ठहरावः ट्रंप

डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी कहा- एक बार हमने अर्थव्यवस्था को बेहतर किया था, आप फिर इसमें जबर्दस्त उछाल देखेंगे
अखबार द हिल के मुताबिक- अचानक शटडाउन से बेरोजगारी बढ़ेगी और लोगों की खर्च की प्रवृत्ति कम हो सकती है
वॉशिंगटन। कोरोनावायरस के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि बीमारी के खतरे के चलते देश की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ सकती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के मंदी पर किए सवाल के जवाब में ट्रम्प ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि स्टॉक मार्केट और इकोनॉमी में एक तरह की जड़ता आ गई है। एक बार हमने इसे बेहतर किया था। परिस्थितियां ठीक होने के बाद एक बार फिर आप इसमें जबर्दस्त उछाल देखने वाले हैं।’’


ट्रम्प का बयान उस वक्त आया है जब अफसरों ने कई शहरों में रेस्तरांओं समेत कई स्थानों को बंद करा दिया है। इसका खासा असर बिजनेस पर भी देखने को मिला है। अखबार द हिल के मुताबिक, अचानक हुए शटडाउन से बेरोजगारी बढ़ सकती है और लोगों की खर्च की प्रवृत्ति कम हो सकती है। विशेषज्ञों की राय में, ऐसा होना मंदी की वजह हो सकता है।  
अमेरिकी बाजारों में लगातार गिरावट
अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को वॉल स्ट्रीट का सूचकांक डाउ जोंस 3 हजार पॉइंट गिरकर बंद हुआ। हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने यूएस फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) ने बेंचमार्क ब्याज दर 0 से 0.25% कर दी है। यह पहले 1% से 1.25% थी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में 1% की कटौती की है। इससे पहले तीन मार्च को फेड ने ब्याज दर में 0.5% की कटौती की थी। फेड ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 700 अरब डॉलर डालने का भी फैसला किया है। उसने 500 अरब डॉलर और 200 अरब डॉलर के सरकारी बांड खरीदने की घोषणा की है।


अमेरिकी शेयर मार्केट डाउ जोंस सोमवार को खुलते ही 2748.64 अंक गिरा था। इस कारण बाजार पर लोअर सर्किट लगा और कारोबार को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया। इसमें 7% की गिरावट दर्ज की गई। 12 मार्च को डाउ जोंस में लोअर सर्किट लगाया गया था। इसका असर अगले ही दिन भारतीय शेयर मार्केट पर दिखाई दिया था। 13 मार्च को सेंसेक्स खुलते ही 3600 पॉइंट तक गिर गया था और यहां भी लोअर सर्किट की वजह से ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी।


बाजार में गिरावट का देश पर असर
यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती के बाद यूएस स्टॉक फ्यूचर्स में 5% की गिरावट आई। डाउ फ्यूचर्स 4.5% गिरकर 1,041 अंकों पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 4.8% और नैस्डैक फ्यूचर्स 4.5% नीचे आया। इस गिरावट का असर अमेरिकी बाजारों पर भी देखने को मिला।


कोरोनावायरस फैलने के कारण दुनियाभर में बिजनेस और ट्रैवल ठप पड़ता जा रहा है। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना का संकट और गहराने से भारतीय कंपनियों के सामने क्रेडिट का दबाव बढ़ गया है। एजेंसी ने कहा है कि एयरलाइंस, होटल, मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। 


अमेरिका में कोरोना
देश में वायरस के अब तक 4706 मामले सामने आए हैं और 91 मौत हो चुकी हैं। कोरोनावायरस दुनिया के 162 देशों में फैल चुका है और 7 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।


वायरस ने फेल किया 'सिस्टम-दावे'

फ्रांस ने भी अगले 15 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकलाउन की घोषणा कर दी
है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने सोमवार को कोरोना वायरस के
मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित किया। मैक्रां ने आदेश दिया कि कोरोना का
संक्रमण न बढ़े इसलिए जरूरी है कि फ्रांस के नागरिक अगले कम से कम 15 दिनों
तक घर से बाहर न निकलें


नई दिल्ली। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7000 पहुंच गई है। कोरोना की वजह से अमेरिका के दो राज्यों में कर्फ्यू। फ्रांस में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा।
अबतक 7000 से ज्यादा मौतें, पौने दो लाख पीड़ित
कोरोना वायरस ने दुनिया के ताकतवर देशों को भी घुटनों के बल आने पर मजबूर कर दिया है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अमेरिका के दो बड़े राज्यों न्यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्को में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। अमेरिकी नागरिकों को कहा गया है कि जब बेहद जरूरी हो तभी वे घर से बाहर निकले। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को देशवासियों से कहा कि लोग 10 से ज्यादा की संख्या में जमा न होएं।


इधर फ्रांस ने भी अगले 15 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकलाउन की घोषणा कर दी है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने सोमवार को कोरोना वायरस के मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित किया। मैक्रां ने आदेश दिया कि कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसलिए जरूरी है कि फ्रांस के नागरिक अगले कम से कम 15 दिनों तक घर से बाहर न निकलें और जहां तक संभव हो सके अपने सामाजिक संपर्क को कम से कम कर दें। उन्होंने कहा कि सिर्फ बेहद जरूरी ट्रिप की ही अनुमति दी जाएगी और जो इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसे दंडित किया जाएगा।


जुलाई-अगस्त तक ठीक हो सकता है कोरोना


अमेरिका कोरोना वायरस के खात्मे के लिए भले ही वैक्सीन का परीक्षण कर चुका है, लेकिन अमेरिका को भी अब लगने लगा है कि इस बीमारी पर काबू पाने में जुलाई अगस्त तक लग सकता है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पहली बार स्वीकार किया कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था रिसेशन के दौर में जा सकती है।


न्यू जर्सी, सैन फ्रैंसिस्को में कर्फ्यू


समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए न्यू जर्सी में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। न्यू जर्सी के गवर्नर ने कहा कि आज रात से गैर जरूरी दुकानें, मनोरंजन के बिजनेस रात 8 बजे के बाद निश्चित रूप से बंद कर दिए जाएं। ये आदेश 8 बजे रात से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।


सैन फ्रैंसिस्को ने भी लोगों को घरों से बाहर न निकले को कहा है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अभी पूरे देश को लॉक डाउन में डालने की योजना नहीं है। कभी न सोने वाला न्यूयॉर्क शहर खाली-खाली लग रहा है। नाइट क्लब, थियेटर, सिनेमा हॉल, कंर्सट बंद कर दिए गए हैं।


मैक्रां ने कोरोना संकट को दिया जंग का नाम


इधर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने कोरोना संकट को जंग का नाम दिया है। मंगलवार आधी रात से उन्होंने फ्रांस की जनता 15 दिनों तक घरों में रहने का आदेश दिया है। मैक्रां ने कहा कि लोग तभी बाहर निकल सकेंगे जब उन्हें राशन खरीदना हो, डॉक्टरों की जरूर हो या फिर वे ऐसा काम कर रहे हों, जो घर से कर पाना संभव नहीं हो। फ्रांस में पहले ही बार, रेस्तरां, सिनेमा बंद करने के आदेश दिया है। मैक्रां ने कहा कि अभी हालात युद्ध जैसे हैं, अभी पूरी सरकार और संसद का फोकस इस महामारी से लड़ने में होना चाहिए।


अबतक 7000 से ज्यादा लोगों की मौत


बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप अब 145 देशों में फैल चुका है। इस बीमारी से अबतक 7007 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब पौने दो लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।


इटली में सोमवार को 349 मौतें


इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहां सोमवार को भी 349 मौतें दर्ज की गई। इस तरह इटली में मरने वालों की संख्या 2158 हो गई है। जबकि यहां पर 27,980 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। 3213 की संख्या के साथ मरने वालों का आंकड़ा अभी भी चीन में सबसे ज्यादा है।


स्पेन, रूस, कनाडा ने सील किए बॉर्डर


इधर स्पेन, रूस ने अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं। जर्मनी ने भी अपने यहां प्रतिबंध लगा दिया है। कनाडा ने भी कनाडाई और अमेरिकियों को छोड़कर दुनिया भर के नागरिकों के लिए अपना बॉर्डर सील कर दिया है।


लखनऊ चिड़ियाघर 23 मार्च तक बंद

लखनऊ। कोरोना वायरस से सुरक्षा के चलते नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान 23 मार्च तक दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है। चिडिय़ाघर में कर्मचारियों की आवाजाही रहेगी। निदेशक  आरके सिंह ने बताया कि वन्यजीवों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों को मास्क लगाने और गेट पर लगे सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही प्रवेश के निर्देश दिए गए हैं।कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल/मल्टीप्लैक्स, जिम, क्लब और स्वीमिंग पूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद रविवार रात डीएम ने यह निर्णय लिया। सभी संचालकों को यह आदेश तत्काल प्रभाव से मानने के निर्देश जारी किए गए हैं।सोमवार को कोरोना की वजह से रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा रहा। वहीं रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों को सेनेटाइज किया जाने लगा। बोगी के अंदर सीट, पर्दे, बाथरूम सभी को सेनेटाइज किया जा रहा है। वहीं कैसरबाग, चारबाग और आलमबाग बस अड्डे पर भी सफाई और सैनिटाइजेेेेेशन का काम हुआ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक आदेशों का पालन नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन की टीमें सोमवार को क्लबों व मॉल की चेकिंग भी करेगी। इससे पहले जिलाधिकारी ने रविवार शाम को 22 मार्च तक सभी कोचिंग संस्थान को बंद करने के निर्देश जारी किए थे।


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की होली

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने जमकर खेली फूलों की होली।


गोरखपुर। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय गाज़ी रौजा, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश सचिव पूर्वांचल अवनीश त्रिपाठी एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष गोरखपुर रफ़ी अहमद अंसारी ने किया। होली मिलन समारोह में उपस्थित सर्वधर्म के पत्रकारों ने एक दूसरे के ऊपर फूलों की होली खेल, अबीर - गुलाल लगा एंव गले मिलकर  त्यौहार की बधाई दी। 


समारोह में होली गीत और हास्य कविता ने माहौल को और रंगीन बना दिया। 


समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि होली के अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारे को बल मिलता है और समाज में अच्छा संदेश जाता है। होली का पर्व गले लगाकर पुरानी कहासुनी को भूलने और एक नई शुरुआत की पहल है। समाज में सर्वधर्म सद्भाव के साथ ही देश को विकसित किया जा सकता है आज नफरतों को खत्म करने के लिए आवश्यकता है कि सबको साथ लेकर ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन हो। "मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन हिंदुस्तान हमारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।" 


इस अवसर पर सर्वश्री अवनीश त्रिपाठी प्रदेश सचिव पूर्वांचल,विवेक कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष गोरखपुर, रफ़ी अहमद अंसारी जिला उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार गुप्ता, मो. इरफ़ानुल्लाह खान, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, अंशुल वर्मा, जाकिर अली, रमाशंकर गुप्ता, नवेद आलम, मो. आज़म, परवेज़, अमरजीत साहनी, मेराज अहमद, डाॅ. वेद प्रकाश निषाद, मो. इस्माईल, मो. आजाद खान, राम कृष्ण शरण मणि त्रिपाठी, शुभम सोनकर, एहसानुल्लाह खान, सरफराज आलम आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।


लद्दाख में तीन, नोएडा में दो, 131 हुए

नई दिल्ली। लद्दाख में कोरोना वायरस के 3 और नए मामले सामने आने से भय का माहौल पनपता जा रहार है। लद्दाख में अब तक 6 पॉजिटिव केस मिले है। अब देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 131 हो गई है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबिक 13 लोग सही होकर घर जा चुके हैं।
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के दो केस सामने आए हैं। नोएडा के सेक्टर-100 में एक महिला और एक पुरुष कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले है। दोनों को उनकी फैमिली के साथ क्वारनटाइन किया गया है।
भारत सरकार ने कोरोना के मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए नई पॉलिसी जारी की है। इसके तहत 24 घंटे में दो बार सैंपल टेस्ट किए जाते हैं और दोनों नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जाता है, क्योंकि सवाल ये उठ रहा था कि आखिर कैसे पता चलता है कि कोई शख्स पूरी तरह ठीक है और उसे अस्पताल से घर भेजा जा सकता है। क्योंकि अगर मरीज पूरी तरह ठीक नहीं हुआ तो वायरस के फैलने की संभावना है।


मशरूम उत्पादन से पोषण एवं आय

नरेश गुप्ता/योगेंद्र पांडे की रिपोर्ट


मशरूम उत्पादन उत्तम पोषण एवं आय का उचित साधन: निदेशक अटरिया
अटरिया सीतापुर। कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारीया), कानपुर के निदेशक डॉक्टर अतर सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर, सीतापुर का भ्रमण किया तथा वैज्ञानिकों एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष से केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों पर गहन विचार - विमर्श किया तथा और अधिक प्रभावी तरीके से संचालन हेतु अपने सुझाव भी दिये। इस अवसर पर केन्द्र पर मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में किसानों एवं युवाओं के कौशल में वृद्धि कर स्वरोजगार विकास एवं आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से भारतीय कृषि कौशल परिषद, नई दिल्ली द्वारा मशरूम उत्पादक विषय पर विगत माह से प्रारम्भ प्रायोजित प्रशिक्षण जिसमें मशरूम के विभिन्न पहलुओं जैसे मशरूम का महत्व, संभावनाएं, प्रकार, उत्पादन तकनीक, समस्याएं एवं उनका निदान, मूल्य संवर्धन, विपणन आदि विषयों पर सैद्धांतिक जानकारी दी जा रही है साथ ही साथ प्रायोगिक अध्धयन भी कराया जा रहा है में भी भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षक डॉ0 विनोद कुमार सिंह ने निदेशक महोदय का स्वागत करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को पूर्व में दी गई जानकारी तथा भविष्य दी जाने वाली जानकारी पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि चूंकि मशरूम पौष्टिकता एवं औषधीय गुणों से भरपूर है साथ ही साथ आय अर्जित करने का एक उत्तम साधन भी है अतः आशा है कि सभी प्रतिभागी भविष्य में मशरूम उत्पादन को व्यवसाय के रूप मे अपनाएंगे। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ0 सुरेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग यहां बताई जा रही जानकारी प्राप्त करके इस तकनीक का प्रयोग करके मशरूम उत्पादन अवश्य करें जिससे रोजगार का सृजन भी होगा साथ ही साथ आय दोगुनी करने में सहायक भी होगा।
कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, कानपुर के निदेशक डॉक्टर अतर सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि मशरूम उचित पोषण एवं आय सृजन का उचित साधन है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसे अपनाना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान अपने घर पर भी ढींगरी मशरूम उगाकर सीखने के उद्देश्य से निदेशक महोदय द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्पान, फार्मेल्डिहाइड एवं पॉलीथीन बैग वितरित किया गया तथा साथ ही साथ पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रशिक्षणार्थियों को भारतीय कृषि कौशल परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। केन्द्र पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा  प्रयोगात्मक अध्ययन के दौरान स्पॉनिंग किये गये ढींगरी एवं गुलाबी ढींगरी मशरूम उत्पादन का भी अवलोकन किया तथा सराहना भी की।


स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। अब तक कोविड-19  से देश में तीसरी मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने यूपी में सभी परीक्षाएं, प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।  इसके साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों और मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। कैबिनेट बैठक के दौरान कोरोना के कारण यूपी के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश भी जारी हुआ है। इस दौरान कहा गया कि पर्यटक स्थल सिर्फ साफ सफाई के लिए खुलेंगे। तहसील दिवस व जनता दर्शन भी 2 अप्रैल तक नहीं होंगे। ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के पीड़ित मरीजों की संख्या 13 है, जिसमें से 12 भारतीय और 1 विदेशी नागरिक हैं। हालांकि इसमें से चार लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।


देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर मंगलवार को केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार से सवाल पूछने नहीं दिया जाता है। राहुल ने कहा कि देश को आर्थिक तबाही के लिए  तैयार रहना चाहिए। राहुल गांधी ने सोमवार को संसद में प्रशनकाल के दौरान सदन में विलफुल डिफॉल्टर का मुद्दा उठाया। इसके बाद वह दूसरा पूरक प्रश्न पूछना चाहते थे जिसकी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें इजाजत नहीं दी। इसे लेकर मंगलवार को उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है। संसद में सरकार का वनवे ट्रैफिक है। 


संसद में सवाल पूछने के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने विलफुल डिफॉल्टर्स को लेकर कुछ आसान सवाल पूछे थे। लेकिन मुझे स्पष्ट जवाब नहीं मिला। मुझे इस बात का दुख हुआ कि स्पीकर ने मुझे पूरक सवाल पूछने नहीं दिया, जोकि मेरा सांसद के रूप में अधिकार है।' सरकार की तरफ से वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि 2010 से 2014 तक ग्रोस एडवांस दिए गए थे। हमारी सरकार ने इसे कम किया है। उन्होंने कहा, 50 डिफॉल्टर्स की लिस्ट वेबसाइट पर है और 25 लाख से ज्यादा वाले डिफॉल्टरों के नाम वेबसाइट पर डाले जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये अपना पाप दूसरों के सिर पर डालना चाहते हैं। सभी डिफॉल्टरों के नाम पढ़कर सुनाने को तैयार हूं और सदन के पटल पर रखने को तैयार हूं। ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार में लोग पैसा लेकर विदेश भाग गए। हमारी सरकार ने चार लाख 31 हजार करोड़ वसूले है। फूजिटिव इकोनॉमी बिल हमारी सरकार लेकर आई, लेकिन एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूरे बैंकिंग सिस्टम पर सवाल उठाना बताता है कि वह कितने संजीदा हैं।


पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा क्षुद्र ग्रह

आखिर 29 अप्रैल को क्या होने वाला है ? गूगल और सोशल मीडिया पर ये सर्च कुछ दिनों से तेजी से किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तो लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि 29 अप्रैल 2020 को दुनिया में भारी तबाही होगी और दुनिया खत्म हो जाएगी। लेकिन हम आपको बता दें कि आप इन अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। नासा (NASA) ने 29 अप्रैल को लेकर एक सूचना जारी की है। जिसके अनुसार, 52768 (1998 OR2)”नाम का एक क्षुद्रग्रह 29 अप्रैल, 2020 को पृथ्वी से गुजरेगा।


इस दौरान पृथ्वी से इसकी दूरी करीब 4 मिलियन मील होगी। नासा ने यह भी बताया है कि इससे पृथ्वी पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। न्यूज – क्षुद्रग्रह 1998 OR2(नाम) 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से पहले पृथ्वी के पास से 3.9 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा। यह दूर की आवाज हो सकती है, लेकिन यह काफी करीब है जिसे नासा द्वारा “अर्थ ऑब्जेक्ट के पास” (NEO) माना जा सकता है। अंतरिक्ष एजेंसी पृथ्वी के 120 मिलियन मील एनईओ के भीतर गुजरने वाली किसी भी चीज पर विचार करती है।नासा हर सप्ताह करीब  30 एनईओ को पता चलता है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया, विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2013 में चेल्याबिंस्क, रूस में एक वस्तु के आकार का एक प्रभाव – लगभग 55 फीट (17 मीटर) आकार में- एक सदी में एक या दो बार होता है।


‘CNEOS’ के आधिकारिक अकाउंट से ​ट्वीट कर बताया गया है, ”29 अप्रैल को क्षुद्रग्रह 1998 OR2 पृथ्वी से 3.9 मिलियन माइल/6.2 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर गुजरेगा। यह पूरी तरह सुरक्षित है। एक अंग्रेजी वेबसाइट ”डेली एक्सप्रेस” ने इसको लेकर एक चेतावनी भरी खबर चला दी थी, जिसपर ‘CNEOS’ ने ट्वीट कर कहा था दुनिया के विनाश की खबर पूरी तरह से भ्रमक है। बताया जा रहा है कि इस क्षुद्रग्रह का आकार बहुत ही बड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार इसका साइज हिमालय पर्वत से आधे साइज का है।


कोरोना का खौफ, बर्ड फ्लू की दस्तक

बिहार में कोरोना के खौफ के बीच बर्ड फ्लू की दस्तक,मरे कौओं में हुई पुष्टि


राजेश पांडेय


पटना। राज्य में बर्ड फ्लू व स्वाइन फ्लू की रोकथाम के मद्ददेनजर सर्तकता बढ़ा दी गई है। ऐसा निरंतर बदल रहे मौसम और हाल में एक नमूने की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद किया गया है। पशुपालन विभाग हालांकि अभी स्वाइन फ्लू के मामलों से इंकार कर रहा है पर उसकी एनीमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन इंस्टीच्यूट स्वाइन फीवर से सुअरों की मौत होने के बात स्वीकार कर रहा है।


आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले दो माह में पटना समेत राज्य के कुछ हिस्सों में कौओं और सुअरों की अचानक मौत के बाद उनके सैम्पल जांच के लिए कोलकाता भेजे गए थे। राजधानी के लोहियानगर मोहल्ले में गत 15 फरवरी को कौए की मौत की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू बीमारी की पुष्टि हुई है। बी-26 बीडी सिंह के घर के निकट अचानक कौओं की मौत के बाद वहां से दो बार सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। दोनों बार ही इस बीमारी यानी एवियन्स इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई।


इसी प्रकार पटना सिटी और भागलपुर के कुछ क्षेत्रों में सुअरों की मौत के पीछे स्वाइन फीवर बीमारी की बात कही जा रही है। संस्थान के वेटनरी डॉक्टरों के मुताबिक स्वाइन फीवर भी स्वाइन फ्लू की भांति नुकसानदेह होता है। सूचना मिलने के बाद भागलपुर वेटनरी डॉक्टरों की टीम भेजी गई और वहां के सैम्पल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया। अब तक कोई जांच रिपोर्ट नहीं आई है।


घबराने की बात नहीं : निदेशक 
संस्थान के निदेशक डॉ. उमेश कुमार के अनुसार मामले की पुष्टि के बाद सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं। उस इलाके का सैनिटाइजेशन कराया गया। वैसे पूरे प्रभावित इलाके को सर्विलांस में रखा गया है। क्षेत्र में चलने वाली मीट-मुर्गे की दुकानों से सभी सैम्पल लिए गए हैं। कहा कि पैनिक जैसी कोई बात नहीं है। हम लोग सतर्क हैं। निरंतर बदलते मौसम के कारण किसी बीमारी की आशंका के मद्देनजर पूरे राज्य में सर्विलांस बढ़ा दी गई है। कहा कि यही बीमारी यदि किसी पॉल्ट्री फार्म में निकलती तो वहां और आसपास के क्षेत्रों में मुर्गे-मुर्गियों की सामूहिक किलिंग होती। लेकिन कौओं के मामले में ऐसा किया जाना संभव नहीं है। यह बीमारी किसी ‘जू’ या वन्य उद्यान में नहीं फैले, इसके लिए सर्तकता बरती जा रही है।


पांच राज्यों की विधानसभा की स्थगित

पांच राज्‍यों में विधानसभा सत्र स्‍थगित, पूरे देश में उठाए गए कदम


राजेश


नई दिल्ली। देश में कोराना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर कई राज्यों बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा सत्र को स्थगित कर दिया गया है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकारें हर तरह के प्रभावी और फौरी कदम उठा रही हैं। राज्य की सीमाओं पर चौकसी बरतते हुए बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान कोरोना के संदिग्धों की न सिर्फ जांच की जा रही है बल्कि रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स पहले ही बंद किए जा चुके हैं।


राजस्थान में अफवाह फैलाने वाला चिकित्साकर्मी निलंबित, गिरफ्तार


राजस्थान हाई कोर्ट प्रशासन ने पत्र जारी कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बहुत जरूरी होने पर ही पक्षकारों व गवाहों को बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में दौसा जिले के महुआ अस्पताल में कार्यरत चिकित्साकर्मी अनिल टांक को निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तार किया गया है।


नियंत्रण के लिए सड़कों पर योगी सरकार


कोरोना वायरस की घेराबंदी को उप्र की योगी सरकार पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। हालात का जायजा लेने के लिए सोमवार को पूरी सरकार सड़क पर उतर आई। मंत्रियों को जिलों में व्यवस्था की समीक्षा के लिए भेजा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद स्वास्थ्य भवन स्थित राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष का जायजा लेने पहुंच गए। चिकित्सा प्रबंधों से संतुष्ट योगी ने भरोसा दिलाया है कि कोरोना यहां स्टेज-टू में है, जिसे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहुओं को प्रशिक्षित किया है।


दिल्ली 


-50 लोगों से अधिक भीड़ वाले किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं


-नाइट क्लब, जिम और स्पा भी 31 मार्च तक बंद


-विदेश से आए लोगों को 15 दिन बाद मिलेगा गुरुद्वारों में प्रवेश


-अगले आदेश तक नहीं लगेगा मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार।


बिहार


-सीएम ने कुछ जिलों में धारा 144 लगाने पर नाराजगी, हटाने को कहा।


-बेवजह मॉस्क लगाने से भी किया मना


-मुजफ्फपुर में चीनी राष्ट्रपति व राजदूत के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद


झारखंड


-राज्य में कोरोना वायरस महामारी घोषित


-स्कूल-कॉलेज, पार्क और सिनेमाघर एक माह के लिए बंद


-बंद व्यावसायिक प्रतिष्ठान और संस्थानों के कर्मियों का वेतन नहीं कटेगा


-उपायुक्त किसी भी संदिग्ध की जांच का दे सकते हैं आदेश


-बस यात्रियों को टिकट देने के बाद उनका नंबर रखना अनिवार्य


– स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण प्रतिष्ठानों में 15 अप्रैल तक छुट्टी


बंगाल


-राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रीय पुस्तकालय सहित विभिन्न दर्शनीय स्थल भी बंद


-31 मार्च तक राजभवन में होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित


-सभी अदालतों में वकील 21 मार्च तक छुट्टी पर रहेंगे


-कोरोना महामारी घोषित, 13 राज्य पहले ही ऐसा कर चुके हैं


-राज्य चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव स्थगित किया।


– स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण प्रतिष्ठानों में 15 अप्रैल तक छुट्टी


मध्य प्रदेश


-उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मारती दर्शन पर रोक


-मंदिर की परंपरानुसार पुजारी भगवान महाकाल की आरती करेंगे


-बेरिकेड्स से भगवान के दर्शन किए जा सकेंगे


-भोग, संध्या व शयन आरती में चलायमान दर्शन व्यवस्था रहेगी


-दतिया में पीतांबरा पीठ मंदिर 18 मार्च से पांच अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा


-प्रदेश की अदालतों में सिर्फ आवश्यक केस ही सुने जाएंगे


हिमाचल प्रदेश 


-मॉस्क, सैनिटाइजर की जमाखोरी पर होगी सात साल कैद


-जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकथाम (संशोधन) आदेश 2020 की अधिसूचना जारी


पूर्व चीफ जज राज्यसभा को 'ना कहे'

पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने पर कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने किया ये बड़ा दावा…


नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने को लेकर मंगलवार को दावा किया कि गोगोई न्यायपालिका और खुद की ईमानदारी से समझौता करने के लिए याद किए जाएंगे।


कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘न्यायमूर्ति एच आर खन्ना अपनी ईमानदारी, सरकार के सामने खड़े होने और कानून का शासन बरकरार रखने के लिए याद किए जाते हैं।’ उन्होंने दावा किया कि न्यायमूर्ति गोगोई राज्यसभा जाने की खातिर सरकार के साथ खड़े होने और सरकार एवं खुद की ईमानदारी के साथ समझौता करने के लिए याद किए जाएंगे।


दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को गोगोई का नाम राज्यसभा के लिए मनोनीत किया। गोगोई 17 नवंबर 2019 को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके सेवानिवृत्त होने से पहले उन्हीं की अध्यक्षता में बनी पीठ ने अयोध्या मामले तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण मामलों में फैसला सुनाया था।


पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी ट्वीट कर गोगोई से राज्यसभा सीट के प्रस्ताव को अस्वीकार करने की बात की है।


मैं आशा करता हूं कि पूर्व प्रधान न्यायाधीश गोगोई में राज्य सभा सीट के प्रस्ताव को ‘ना’ कह देना चाहिए। अन्यथा वे न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को अपूरणीय क्षति पहुंचाने की वजह बनेंगे।
-यशवंत सिन्हा, पूर्व वित्त मंत्री


किशोरी से दो भाइयों ने किया दुष्कर्म

सहारनपुर। बडगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ उसी गांव के रहने वाले दो भाइयों ने दुष्‍कर्म कि‍या। एक आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दि‍या।रविवार रात करीब साढ़े ग्‍यारह बजे 14 वर्षीय कि‍शोरी कि‍सी काम से बाहर नि‍कली थी। इसी दौरान गांव के ही दो सगे भाई बिल्लू व प्रदुमन ने कि‍शोरी को खेत में खींच लि‍या और दुष्‍कर्म कि‍या। रोती-बिलखती किशोरी घर पहुंची और स्‍वजनों को जानकारी दी। शोर मचने पर ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने उसे जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के पिता ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दि‍या है। दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।


दो हजार का नोट नहीं होगा बंद

नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से दो हजार के नोट के बंद होने की अफवाहें तैर रही हैं। इनको लेकर लोग काफी परेशान रहे हैं लेकिन अब वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन पर लगाम लगा दी है।
सरकार ने लोकसभा में सदन को बताया कि सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का कोई निर्णय नहीं लिया है। सरकार ने बैैंकोंं से साफ कहा है कि वे एटीएम मशीनों में दो हजार के नोट की प्लेट्स को हटाएं नहीं और सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है।


वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार की फिलहाल ऐसी कोई मंशा नहीं है। वित्त राज्य मंत्री के इस बयान के बाद अब ऐसी अफवाहों पर लगाम लग सकेगी।


हिमाचल में शक्तिपीठों पर प्रवेश बंद

शिमला। विश्व भर में फैले कोरोना वायरस का खौफ लगतार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से बचाव का तरीका भी सिर्फ एहतियात ही है। इसी को देखते हुए हिमाचल (Himachal) प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर के सभी शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सरकार के आदेश के अनुसार अगले आदेश तक सभी मंदिरों में प्रवेश बंद रहेंगे। वहीं कुछ मंदिरों में पहले से ही श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। कोरोना वायरस के चलते पूर्व से ही मेले, सार्वजनिक कार्यक्रम आदि पर रोक लगाई जा चुकी है।


85 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग से दुष्कर्म

अम्बाला, ( गौरव शर्मा )। छावनी के लाल कुर्ती में दिल दहला देने वाला दुष्कर्म की एक घटना सामने आई है।


स्वर्ण जयंती पार्क मैं बने ट्यूबल के कमरे में रह रही 85 साल की दिव्यांग विधवा बुजुर्ग के साथ लालकुर्ती निवासी एक युवक ने रविवार की देर रात को दुष्कर्म किया घटना को अंजाम देते वक्त आरोपी नशे की हालात में था घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सोमवार देर शाम को बुजुर्ग पीड़ित का एक रिश्तेदारों से मिलने कमरे में पहुंचा पीड़ित ने जब आपबीती सुनाई तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई इसकी शिकायत लालकुर्ती चौकी मैं दे दी गई जिसके बाद लालकुर्ती पुलिस ने महिला पुलिस कर्मचारी एवं महिला वकील को पुलिस चौकी लालकुर्ती बुलाया गया और पीड़ित के के सामने उसके बयान दर्ज कर एफ आई आर न 100
धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया साथ ही पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया देर रात महिला महिला एसआई उमा देवी ने पीड़ित को अपने साथ ले जाकर नागरिक अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया।


जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से 85 वर्षीय बुजुर्ग पार्क के अंदर ही बने टेबल के बरामदे में रहती है वह दिव्यांग है दिव्यांग होने के कारण वे ठीक से चल फिर उठ नहीं सकती कई वर्ष पहले उसके पति रस के दोनों बेटे की मृत्यु हो चुकी है लाल कुर्ती के रहने वाले आसपास के लोग ही इस बुजुर्ग महिला का ख्याल रखते हैं वह तीनों समय का भोजन देते हैं ताकि उसका समय पर पेट भर सके रविवार की देर रात बुजुर्ग महिला टेबल के कमरे के बाहर बरामदे में सो रही थी इसी दौरान लालकुर्ती निवासी आरोपी युवक वहां गया और 85 साल की बुजुर्ग दिव्यांग के साथ गलत काम किया बुजुर्ग महिला ने शोर मचाने का प्रयास तो बहुत किया पर रात ज्यादा होने के कारण वे किसी को कुछ पता नहीं चल पाया पीड़ित के मुताबिक युवक उस समय बहुत नशे की हालात में था।


बिहार मे 100 कत्ल रोज होते है

पटना। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बढ़ते क्राइम पर हमला बोला है। कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था बदहाल है। हर दिन 100 मर्डर हो रहा है।


सरकार नहीं कर रही स्वीकार
तेजस्वी ने कहा कि इसके बाद भी सरकार अपना जुर्म स्वीकार करने को तैयार नहीं है। रोज सरेआम कारोबारियों और आम लोगों की हत्या हो रही है। लेकिन फिर सरकार को इसका कोई अंतर नहीं पड़ रहा है।


पुलिस शराब तस्करी में मस्त
तेजस्वी ने बिहार के पुलिस पर भी सवाल उठाया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार पुलिस लोगों की सुरक्षा और अपराधियों को पकड़ने के बदले शराब माफियाओं के साथ शराब की तस्करी कर रही है। इस काम में इतना मस्त और व्यवस्त है कि उससे कानून व्यवस्था की कोई परवाह ही नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी आरजेडी बिहार में बढ़ते क्राइम की घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहा है।


मनीष कुमार


सीएजी की रिपोर्ट ने किया खुलासा

पटना। सीएजी ने विधानसभा में जब रिपोर्ट पेश की तो कई चौकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार 5 भू अर्जन पदाधिकारियों ने 299.65 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा करना था, लेकिन इन अधिकारियों ने सरकार के पैसे को अपने बैंक खातों में जमा कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार खान विभाग के अधिकारियों ने सरकार को 1042 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। इसकी जांच विजिलेंस से कराने की अनुशंसा की गई है। 
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 755 करोड़ की गड़बड़ी
सीएजी ने राजस्व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भी बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार 755.25 करोड़ की गड़बड़ी की चर्चा है। यह अतिरिक्त मुआवजा, राजस्व राशि को खजाने में जमा नहीं करने से लेकर सरकारी भूमि के हस्तांतरण में गड़बड़ी हुई है। इस विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल खुद ही अपने अधिकारियों पर गड़बड़ी करने का पहले ही आरोप लगा चुके हैं। उनका आरोप इस रिपोर्ट से मिल भी रहा है।
बालू घाट और पत्थर खदानों में बंदोबस्ती में गड़बड़ी
रिपोर्ट के अनुसार बिहार के बालू घाट और पत्थर खदानों की निलामी में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। रोहतास में अधिकारियों ने 196.27 करोड़ रुपए वसूल नहीं हो सके। गया में ही यही हाल रहा और यहां पर 488.23 करोड़ रुपए सरकार का डूब गया। जमुई, लखीसराय में 164.39 करोड़, गोपालगंज, सीवान में 166.89 करोड़ और सहरसा में 99.58 लाख रुपए बालू घाटों की निलामी में गड़बड़ी के कारण सरकार का डूब गया। इन विभागों के समेत कई विभागों की खामियों को रिपोर्ट ने उजागर किया है। 


मनीष कुमार


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 18, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-219 (साल-01)
2. बुधवार, मार्च 18, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि- दशमी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:30,सूर्यास्त 06:32
5. न्‍यूनतम तापमान 15+ डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...