बुधवार, 11 मार्च 2020

हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

अश्वनी उपाध्याय


नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि दिल्ली दंगों में किसी भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और कोई निर्दोष परेशान नहीं होगा। हमने लोगों से, मीडिया से दंगों का फुटेज मांगा है और मुझे कहते हुए आनंद है कि दिल्ली की जनता ने हजारों की तादात में पुलिस को वीडियो भेजे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा दिल्ली दंगे में जिनकी जान गई है। उन सभी के लिए दुख प्रकट करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। शाह ने कहा कि 25 फरवरी को रात 11 बजे के बाद सांप्रदायिक हिंसा की कोई घटना नहीं घटी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा को पूरे दिल्ली में नहीं फैलने देने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। गृहमंत्री ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के समय दिल्ली के उनके कार्यक्रमों में नहीं गया, मैं दिल्ली पुलिस के साथ बैठकर यह सुनिश्चित कर रहा था कि हिंसा पर नियंत्रण किया जाए। कुल 2647 लोग हिरासत में लिए गए अथवा गिरफ्तार किए गए हैं। जिस क्षेत्र में दंगा भड़का उस क्षेत्र की अनुमानित जनसंख्या 20 लाख है। ऐसी स्थिति में बहुत जल्दी नियंत्रण करना दिल्ली पुलिस का सराहनीय कार्य है। हिंसा में  53 लोगों की जान जाने का मामला सामने आ रहा है। जिसके लिए दिल्ली पुलिस गहन सघन जांच और निरीक्षण कर रही है। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। शाह ने साफ कहा कि दिल्ली दंगों में किसी भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और कोई निर्दोष परेशान नहीं होगा।


मोदी-सिंधिया की वार्ता, शाह की कार से गये

पीएम मोदी से सिंधिया की बैठक खत्म, अमित शाह की कार में बाहर निकले
हिमांशु मिश्रा/राहुल श्रीवास्तव/आशुतोष मिश्रा
नई दिल्ली/भोपाल। सिंधिया के पाले में आते ही बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के साथ बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाने को हरी झंडी दी जाएगी।
दिल्ली में पीएम मोदी और शाह से सिंधिया की बैठक
सिंधिया ने बढ़ाई कमलनाथ सरकार की मुश्किल
मोदी कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं सिंधिया
मध्य प्रदेश के राज परिवार से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही पार्टी यानी कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया मंगलवार को बीजेपी के खेमे में पहुंच गए। दिल्ली में सुबह अपने आवास से निकलकर सिंधिया सीधे गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे और इसके बाद शाह के साथ ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंच गए। पीएम के आवास पर सुबह 10.45 बजे ये बैठक शुरू हुई।
करीब एक घंटे तक पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बैठक चली। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सिंधिया अमित शाह की कार में बैठकर ही बाहर निकले। इससे पहले सिंधिया अपने आवास से अकेले खुद कार चलाकर अमित शाह के घर पहुंचे थे, जहां से अमित शाह के काफिले में लोक कल्याण मार्ग पर पीएम आवास पहुंचे।
पीएम मोदी से सिंधिया की इस मुलाकात के बीच खबरें ये आईं कि वो आज ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं, जिस सम्मान के लिए सिंधिया कांग्रेस में लड़ रहे थे, वो सम्मान उन्हें बीजेपी में दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है और इस तरह उन्हें संसद सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार कर मोदी सरकार में शामिल किया जा सकता है।
इसका मतलब ये हुआ कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरना तय है। बीजेपी सूत्रों का इस संदर्भ में कहना है कि कांग्रेस के बागी विधायक विधानसभा अध्यक्ष को आज ही अपने इस्तीफे भेज सकते हैं। ऐसे विधायकों की संख्या 20 हो सकती है। यानी अगर ऐसा होता है तो कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी और इसके बाद शिवराज सिंह चौहान सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
बीजेपी ने बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठकः सिंधिया के पाले में आते ही बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के साथ बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाने को हरी झंडी दी जाएगी।


विधानसभा का गणितः मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। यहां 2 विधायकों का निधन हो गया है। इस तरह से विधानसभा की मौजूदा शक्ति 228 हो गई है. कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं। जबकि सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 115 है। कांग्रेस को 4 निर्दलीय, 2 बहुजन समाज पार्टी और एक समाजवादी पार्टी विधायक का समर्थन हासिल है। इस तरह कांग्रेस के पास कुल 121 विधायकों का समर्थन है। जबकि बीजेपी के पास 107 विधायक हैं।
लेकिन कहा जा रहा है सिंधिया खेमे के करीब 20 विधायक अपने इस्तीफे दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बीजेपी आसानी से जादुई आंकड़ा हासिल कर सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती है। हालांकि, कांग्रेस बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रही है।


झटके के बाद टूटी आलाकमान की नींद

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले झटके के बाद कांग्रेस आलाकमान की नींद टूट गई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक और दिल्ली में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है साथ ही साथ कर्नाटक में 3 में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।


पूर्व विधायक अनिल चौधरी को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जबकि कर्नाटक के प्रदेश की कमान डीके शिवकुमार के हाथों में दी गई है। इसके अलावा कर्नाटक में ईश्वर खंद्रे सतीश जारकीहोली और सलीम अहमद को कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है।


सुभाष चोपड़ा के इस्तीफा के बाद गोहिल को मिली थी दिल्ली की जिम्मेवारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी के इस्तीफा देने के बाद 12 फरवरी को बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को कांग्रेस का अंतिरिम प्रभार दिया गया था। दिल्ली में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया था। ठीक एक माह बाद कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की है।


मनीष कुमार


मुक्केबाज मनीष का ओलंपिक मे प्रवेश

नई दिल्ली। मनीष कौशिक टोकियो के लिए क्वालीफाई करने वाले 9वें भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। मनीष ने लाइट वेट कैटेगरी (63 किग्रा) में फाइट करते हुए ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन गार्साइड को बॉक्स ऑफ बाउट में मात देकर ओलंपिक का टिकट हासिल किया। इससे पहले भारतीय मुक्केबाज ने अपना क्वार्टर फाइनल बाउट गंवा दिया था। मनीष ने एशिया ओसियाना क्वालीफायर्स के प्लेऑफ में दर्ज जीत की। इससे पहले एमसी मैरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल सहित आठ भारतीय मुक्केबाजों ने एशिया ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर में जीत दर्ज कर आगामी टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया। इस तरह भारत के जिन 9 मुक्केबाजों ने इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलिंपिक 2020 में अपना स्थान पक्का किया है। इनमें मैरी कॉम (51 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (91 से अधिक किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा) और लवलिना बोरगोहेन घल (69 किग्रा) शामिल है।


वृंदावन में कलाकारों ने छठा बिखेरी

मुंबई। भगवान कृष्ण के पावन जन्मस्थान मथुरा-वुन्दावन की होली की बात ही निराली है | होली के अवसर पर पारम्परिक लोकगीत और नृत्य देखते बनता है | कांदिवली पश्चिम, ईरानीवाडी के विजयपार्क में ब्रज भूमि की पधारी आदर्श रासलीला मंडल के कलकारों ने जलवा बिखेर दिया | कलाकरों ने होली के गीतों के साथ नाचें | खूब ढ़ोल, चंग, डफली और हारमोनियम बजे | मौजूद लोगों ने भी ताल से ताल मिलाने का प्रयास किया | राधा-कृष्ण बनें कलाकारों ने सबका मन मोह लिया | बासुरी की राग बिखेर सबको विह्वल बना दिया | एक से बढकर एक नृत्य प्रस्तुत किए | ब्रज होली के गानों की बोल का आनंद निराला रहा | मंडली के संचालक पंडित रामशरन शर्मा ने बताया कि फागुन मास शुरू होते ही उनकी मण्डली मुंबई में होली के पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के लिए आ जाती है | हर बार कई जगहों से नए कार्यक्रम का अफार आ जाता है जिसके चलते हर साल कार्यक्रम की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है | उपस्थित लोगों ने खूब फूल की रंग-बिरंग पंखुड़ियों को उड़ाकर होली खेले | उक्त कार्यक्रम का आयोजन कांदिवली के योगाग्रुप के सहयोग से हुआ |


राधे मां का जन्मदिन,सेवा को समर्पित

मुंबई। श्री राधे माँ चैरिटेबल सोसाइटी, नई दिल्ली की तरफ से ममतामयी श्री राधे माँ के जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर हजारों गरीबों को उनके जरूरत के अनुसार सामान वितरित किए गए। समारोह का उद्देश्य ही श्री राधे माँ के जन्मदिन के साथ-साथ सामान को जरूरतमंदों तक पहुँचाना है जिन्हें जीवनोपार्जन के लिए सामान दिए जाए। हज़ारों-हजार की संख्या में पहुँचे भक्तजनों ने श्री राधे माँ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। कहना गलत न होगा कि ममतामयी श्री राधे माँ का जन्मदिवस प्रतिवर्ष मानव सेवा के रूप में स्थापित हो चुका है।


सेवाभाव की कार्य की शुरुआत मंगलवार के पावन दिन दोपहर 12 बजे से शुरु हुई। लेकिन, भक्तों का तांता सुबह से लग गया था। श्री राधे माँ की छटाँ ही अद्भुत है। वह बड़ा ही सरल भाव से कहती हैं कि सत्य से कीर्ति प्राप्त की जाती है और सहयोग से मित्र बनाए जाते हैं। वे कहती है कि हम ईश्वर को किसी भी रूप में पूजे, सबकी प्रार्थना परमात्मा के पास पहुँचती है। भगवान हर समय हमारे साथ है। हमारे भीतर वास करता है परंतु हमें भगवान का ध्यान आकर्षित करना नहीं आता है। भगवान सच्चे मन से की गई पुकार से आकर्षित होते हैं।


ममतामयी श्री राधे माँ के कर कमलों द्वारा साइकिल, कम्बल, टाइटन ब्रेल वॉच, सिलाई मशीन, डबल बर्नर चूल्हा, इंडक्शन कुक टॉप, वॉकर, शुगर चैक मशीन, ट्राई साईकिल आदि-आदि सामानों का वितरण किया गया। अन्न-दान महादान के चरितार्थ को साबित करते हुए दीन-हीन लोगों को अन्न-दान भी किया गया।


सेवादार रुपेन्द्र कश्यप बताते हैं कि एक उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु आज भी गुरु का विशेष योगदान आवश्यक होता है। बिना गुरु के हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सकते हैं। इस अवसर एम-आई- डब्ल्यु- फाउंडेशन के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।


इस अवसर पर ममतामयी मेघा माँ, मनीषा माँ, छोटी माँ, नंदी जी, बंटी भैया, निशु भैया, रूहानी-सुहानी, दीपू, पवित, मुंबई से एम-एम- मिठाईवाले मनमोहन गुप्ता जी सपरिवार, मोहन सिंह, जगमोहन गुप्ता, अनिल गर्ग, मनोज अग्रवाल, राजीव गुप्ता, बिमल श्रॉफ, रुपिन्द्र भाटिया (ऑस्ट्रेलिया), रमेश रहेजा, मंगलेश कुमार जज, वरुण पाठक, पवन कुमार, संदीप कुमार, (यूएसए), अमित सुनेजा (यूएसए), स्नेहिल कुलश्रेष्ठा, रविन्द्र कालिया (माँ चिंतापूर्णी मंदिर), मनदीप सिंह, डॉ- जगदीश सिंह, रमेश पबारी (लंदन), नीरू खनेजा, सुभाष अबरोल, सुरेश गाबा, सुखबीर सिंह, पुनीत शर्मा, कपिन्द्र पाठक (कनाडा), डॉ- सुशील सहगल, विजय सोईं, प्रदीप मारवाह, सचिन सेठी (ऑस्ट्रेलिया), सुभाष मित्तल, महिन्दा धीरज (लंदन), आदेश कुमार गुप्ता, डॉ चन्द्र शेखर (आईपीएस), सुरेश कथूरिया, सुनील गुप्ता, विनीत शर्मा (ऑस्ट्रेलिया), अरुण नंदा, वरुण बेदी, निर्मल सिंह, विशाल शर्मा, प्यारी दीदी, विनोद कुमार, नवीन चाचरा, पुष्पिंदर भाटिया, अरुण जोशी, नरेश नागपाल, राजीव अरोड़ा, जय नारायण अग्रवाल, विरेन्द्र जैन, गोपाल अग्रवाल, संजीव कुमार, सुरेन्द्र सिंह, ईश्वर बंसल, रजत मदान, परवेश सोईं, जगदीश बांगा, हितेश जरवाल, शशि गोपाल सिंह (पूर्व निगम पार्षद) एवं समस्त भक्तगण।


डीएम ने अनाथ बच्चों संग मनाई होली

गाजियाबाद।(कल्पना आर्या) जनपद में मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई। होली पर कुछ लोग विभिन्न प्रकार के रंगों में नजर आए तो कुछ फूलों की होली खेलते नजर आए। एक-दूसरे ने आपस में गुझिया और विभिन्न तरह की मिइाई खिलाकर होली का त्यौहार मनाया। वहीं गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और उनकी पत्नी ने कुछ अलग अंदाज में होली मनाई।


बच्‍चों को लगाया गुलालः गाजियाबाद के डीएम और उनकी पत्‍नी ने होली अनाथ बच्चों के साथ मनाई। उन्‍होंने सभी बच्चों को गुलाल लगाकर उनके साथ फूलों की होली खेली। साथ ही उन सभी बच्चों को कई तरह के मिष्ठान और पकवान खिलाए। बता दें कि गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने होली से पहले ही दिव्यांग और अनाथ बच्चों को अपने आवास पर होली खेलने के लिए आमंत्रित किया था।


काफी संख्‍या में पहुंचे बच्‍चेः इसके बाद बड़ी संख्या में दिव्यांग और अनाथ बच्चे होली के दिन जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के आवास पर पहुंच गए। उन्हें देखकर डीएम अजय शंकर पांडेय और उनकी पत्नी सीमा पांडे ने बच्‍चों को जोरदार स्वागत किया। उन्‍होंने सभी बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाया। डीएम के इस तरह होली मनाने की पूरे जिले में सराहना हो रही है।


गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने अपने आवास पर मनाया त्‍यौहार अनाथ और दिव्‍यांग बच्‍चों को किया था आमंत्रित
डीएम के इस कदम हो रही जिले में सराहना।


संदिग्ध मौत की अफवाह पर निलंबन

कांकेर। सोशल मीडिया में बॉयलर मुर्गा खाने से एक की मौत होने की अफवाह फैलाने वाले नरहरपुर बीआरसी हिमन कोर्राम को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार खंड शस्त्रोत समन्वयक ( बीआरसी) हिमन कोर्राम द्वारा सोशल मीडिया में मुर्गा खाने से कोरोना वायरस होने से एक व्यक्ति की मौत की अफवाह फैलाई दी। इसको लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया, जिसको लेकर मुर्गा व्यवसाईयों में नाराजगी देखी गई। साथ ही मुर्गा व्यवसाईयों ने ऐसे अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए कांकेर कलेक्टर केएल चौहान से शिकायत की। इसके बाद सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन मानते हुए कलेक्टर ने बीआरसी हिमन कोर्राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें चारामा बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।


आपसी लड़ाई में फंसा 'जन विकास'

गाजियाबाद, लोनी। प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर कचंन पार्क पूर्वी मुस्तफाबाद वार्ड न-54 लोनी की गली का निर्माण ना होना यह बताता है कि लोनी के सभी नेता सिर्फ वोट के लिए हिंदुओ का हमेशा से शोषण करते आए है और यही हाल हमारे वार्ड न-46 का भी है। हमारे घर के आस-पास की हालत दयनीय बनी हुई है। जहां आम जनता गलियो मे खंडजा, नाली के साथ मुख्य सड़क 50 फुटा रोड नही बना पा रहे है। आखिर इसमे हिंदू जनता का दोष क्या है? जब हमारे नेता ही सिर्फ आश्नवान देते आए है। जमीनी स्तर पर काम नजर नही आता है। हमे तो छोडिए ये भगवान के मदिंर की गली नही बना सकते तो किस बात के लिए विकास और हिंदू नेता होने का दम भरते है। यही हालात लोनी के बहुत वार्डो की है जबकि केन्द्र, राज्य और नगर पालिका मे हिंदूवादी विकास कराने वाली सरकार है। परन्तु हमारे लोनी के नेताओ को आपसी लडाई से फुर्सत नही है तो विकास क्या करेगे? हम सब सभी से कितनी बार प्रार्थना और निवेदन कर चुके हैं। लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं होती है। एक बार फिर, हम सभी की प्रार्थना है कि हमारे गली व नाली तो बनवा ही दो। कम से कम आवागमन तो निर्बाध होता रहे।
संदीप गुप्ता


झटकाः रेलवे ने 400 से अधिक ट्रेन की रद्द

नई दिल्ली। भारतीय रेल ने होली की छुट्टी पर घर गए यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए बुधवार को रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी कर दी। आईआरसीटी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। रेलवे की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, 11 मार्च को 400 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों में बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई शहरों को दिल्ली से जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे ने कुल 426 ट्रेनों को रद्द किया है, इसमें सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस, हमसफर और कई विशेष ट्रेनें शामिल हैं। 426 में से 296 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है, जबकि 130 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हुईं हैं। इसके अलावा कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिसकी जानकारी इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।

रेलवे ने बुधवार को चलने वाली 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। साथ ही 16 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने कहा है कि ट्रैक पर काम चलने के साथ ही सिंग्नलिंग प्रणाली को दुरुस्त किया जा रहा है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि रेलवे ने पहले ही इसकी जानकारी स्थानीय अखबारों में दे रखी है।


60 हुई भारत में संक्रमितो की संख्या

नई दिल्ली। इटली के शहर मिलान से बिना कोरोनो वायरस जांच के ही एयर इंडिया का एक विमान भारत पहुंचा। एयर इंडिया का एआई-138 विमान मिलान से दिल्ली तक बिना कोविड-19 (कोरोनो वायरस जांच) स्क्रीनिंग के आया। आपको बता दें कि फ्लाइट में 80 यात्री सवार थे। हालांकि, भारतीय सीमा शुल्क के अधिकारियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों और उनके सामान की स्क्रीनिंग की।
इटली से लौटे 45 लोगों को केरल सरकार ने निगरानी में रखा
केरल सरकार ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के कदमों को कड़ा करते हुए इटली से कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे कम से कम 45 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया है। सरकारी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दो बच्चों और दो गर्भवती महिलाओं समेत 35 लोगों को अलुवा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बुखार और सांस लेने में परेशानी का सामना करने वाले 10 लोगों को कलामस्सारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल किया गया है।
60 पहुंची भारत में संक्रमितों की संख्या 
भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या अब 60 हो गई है। भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के 10 नए मामलों की पुष्टि की। आठ मामले केरल से, एक राजस्थान और एक दिल्ली से है।


राष्ट्रीय स्तर पर मिला नया मंचः सिंधिया

अटकलों पर लगा विराम, आखिरकार थामा कमल का हाथ


नई दिल्ली। हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिए ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में वे पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान जेपी नड्डा ने उनका पार्टी में आने पर स्वागत किया। इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मैं जेपी नड्डा जी पीएम नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अपने परिवार में जगह दी।


उन्होंने आगे कहा कि मेरे जीवन में ऐसी 2 चीजे हुई। जिससे मेरा जीवन बदल गया। एक 30 सितंबर 2001 का दिन जब मैंने अपने पिता को खो दिया और दूसरा 10 मार्च 2020 का दिन जब मैंने अपने जीवन के लिए एक नया रास्ता चुनने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब वह पार्टी नहीं रही जो पहले थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में ट्रांसफर माफिया का उद्योग चल रहा है राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने मुझे एक नया मंच देने का मौका दिया है।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...