रविवार, 8 मार्च 2020

महिला दिवस पर आरोग्य मेले का उद्घाटन

सहारनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलालपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उदघाटन 8 मार्च महिला दिवस के उपलक्ष में डॉ अनु और सीनियर महिला स्टाफ नर्स शगुफ्ता मलिक के द्वारा रिबन काटकर किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें स्टाफ नर्स शगुफ्ता मलिक ने महिलाओं को काम करने के लिए प्रेरित किया।


स्वस्थ रहने के बारे में बताया परिवार नियोजन पर चर्चा की बताया कि कोई भी महिला तभी स्वस्थ रह सकती है। जब पूरी तरह वह अपना खयाल रखें दिन-रात पूरे परिवार की सेवा करने वाली महिला अपने लिए लापरवाही क्यों करती है। क्यों अपना ख्याल नहीं रख पाती क्यों अच्छा अच्छा खाना बनाने के बाद भी बचा कुचा खाना खाकर पेट भर लेती है । अपने हक की लड़ाई भी तभी लड़ी जा सकती है। जब हम स्वस्थ होंगे, और दूसरों पर निर्भर नहीं होंगे। कुछ लोग आजादी का गलत ही मतलब निकालते हैं। हमें आजादी चाहिए जबरदस्ती हमारे ऊपर थोपी हुई। चीजों से हर उम्र की महिला पर पुरुष की ताकती हुई गलत निगाहों से, सुरक्षित रोजगार चाहिए ,यही है हमारी आजादी हम कोई पुरुषों के दुश्मन नहीं है ना ही उनके खिलाफ है, बल्कि पुरुष और स्त्री तो एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं एक खराब हो तो जिंदगी की गाड़ी चलाना मुमकिन नहीं है, मैं उन पुरुषों का दिल से शुक्रिया करती हूं जो महिलाओं को सम्मान देते हैं और अपने बराबर समझते हैं ,हर छोटा बड़ा काम मिलकर करते हैं, लड़का लड़की मैं कोई फर्क नहीं है सिर्फ और सिर्फ शारीरिक बनावट के अलावा, महिलाएं वह सभी काम कर सकती हैं जो एक पुरुष कर सकता है तो फिर भेदभाव कैसा ,नीलम ने 8 मार्च क्यों मनाते हैं विस्तार से बताया , और बताया कि काम के घंटे कम और महिलाओं को वोट डालने का अधिकार यह सब महिलाओं के संघर्ष की देन है, डॉक्टर अन्नू, किशोर सैनी जी, सुमन, राजबाला, आदि लोगों ने अपने अपने विचार रखें। सभी ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दी सामाजिक परिवर्तन, और महिलाओं से संबंधित गीत गाए। डॉ अनु ,डॉक्टर शाकिर अली, किशोर सैनी, राव माजिद, शगुफ्ता मलिक, युसूफ, जूनीता, नीलम, सेठ पाल, प्रदीप, मोनू, सुमन, राजबाला, बृजेश, और लगभग 70 महिलाएं शामिल रही।


त्यौहार में अमीरी-गरीबी का भेद नहीं

होली का त्यौहार अमीरी गरीबी का भेद नही करता , सांसद। 


रामायण यादव


कुशीनगर। विकास खण्ड पडरौना के ग्राम पिपरा जटामपुर के पंचायत भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में  कर्णप्रिय होली गीतों के खुमार में सभी डूब गये। बतौर मुख्य अतिथि विजय दुबे  सांसद कुशीनगर ने अपने संबोधन में कहा कि होली  रंगों का त्योहार है, इसे भाई -चारे की भावना के साथ मनाया जाना चाहिए।  


जिस तरह से रंग अमीर और गरीब में फर्क नहीं करते, उसी तरह से हमें भी अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को पाटना चाहिए । विशिष्ट अतिथि विजय कुमार शुक्ला ने   कहा कि होली हमारी प्राचीन सनातनी परंपरा का प्रतीक है, जो मानवीय सरोकारों को प्रगाढ करती है। भाजपा नेता अजय गोविंद राव, संजीव दीक्षित , चन्द्रप्रकाश चमन, विवेकानंद पाण्डेय,  विवेकानंद शुक्ला, सुमन्त पांडेय आदि ने अपने विचार रखे।इसके पूर्व आयोजक दिनेश तिवारी, धनंजय तिवारी ने फूलों की बर्षा कर सांसद सहित अन्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हें अंगवस्त्र प्रदान किया।कुबेरनाथ संस्कृत बिद्यालय के छात्रों ने पं०नंदकिशोर द्विवेदी के नेतृत्व में मंगलाचरण किया।
संचालन अनुप कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर  ध्रुव तिवारी,शिवमोहन प्रसाद, रामकिंकर ओझा ,बाबा बालकदास, ललन चौरसियाँ,दुर्गा दयाल तिवारी, सिपाही लाल, , संतोष तिवारी, गिरजेश पांडेय,संतलाल जायसवाल,विनोद सिह ,राजकुमार शर्मा ,रामरेखा स्वर्णकार आदि उपस्थित रहे। लोकगायक मनोज गिरि ने होली गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


नकारात्मक ऊर्जा के कारण प्रोग्राम डिले

होली पर नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए बम्ब ओर घण्टे का रखा प्रोग्राम 


 रवि चौहान 


गाज़ियाबाद। लोनी के पूर्व चेयरमैन  मनोज धामा ने अपनी पुरानी संस्कृति न भूलते हुए आज अपने कार्यलय पर रखा बम डोल का प्रोग्राम।
इस प्रोग्राम में बेटा हाजीपुर गांव के लोगों ने  बढ़ चढ़ कर   हिस्सा लिया प्रोग्राम मैं मौजूद लोगों ने बताया कि 
आज हमारे देश  कुछ लोग अपनी पुरानी संस्कृति को भुलते नज़र आ रहे है। हमे अपनी पुरानी संस्कृति को भुलना नही चाहिए और अपने बड़ो का सम्मान करना चाहिए अकसर त्योहारों पर रखा जाता है, ये प्रोग्राम 
 ये बम्म घण्टा का प्रोग्राम इस गाँव मे काफी पुराने समह से चला आ रहा है। गाँव के बुजर्गो ने बताया कि  कुछ युवा अपनी संस्कृति को भुलता जा रहा है।  इस बम्ब के प्रोग्राम शामिल होने से लोगो मे एक अलग सा उत्सव देखा गया है।और एक भाई चारा भी देखा गया है।
 गाँव के लोगो ने बताया 
 बम्म ओर घण्टा  बजाने  से इसमे जो ध्वनि निकलती है वो नकारात्क ऊर्जा को  खत्म कर देती है। 
इस प्रोग्राम मैं  
महावीर सिंह ख़लीफ़ा गुरुजी ने अपने नोजवानो को दिया भाई चारे के सन्देश  
चोधरी महावीर सिंह, हरभीर ख़लीफ़ा, रनवीर  सिंह, वीरेंद्र कुमार शर्मा, सोनू सीएम शर्मा, हरेंद्र धामा, मनु पंडत, सुभाष धामा, जोगिंदर, मुकेश कौशिक, मिंटू, लोनी सरपंच, सोल्जर धामा, सोंटू धामा ने हिस्सा लिया।


मोबाइल यूज करना हो गया और भी महंगा

नई दिल्ली। भारत की टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रही हैं। ऐसे अब इसका असर धीरे-धीरे कस्टमर्स को दिखने लगा है। हाल ही में टैरिफ बढ़ाए गए हैं। लेकिन अब आपका मोबाइल यूज करना और भी महंगा हो सकता है।


टेलीकॉम रेग्यूलेटर बॉडी TRAI दरअसल एक फ्लोर प्राइसिंग लाने की तैयार कर रही है। रिलायंस जिओ ने ट्रेह को फ्लोर प्राइस बढ़ाने की सजेशन दिया है। इस कंपनी ने कहा है कि शुरुआत में डेटा के लिए 15 रुपये प्रति जीबी फिक्स करना चाहिए। रिलायंस जिओ ने ट्रेह की भी सलाह दी है कि कुछ समय यानी छह से नौ महीने के बाद इसे बढ़ाकर 20 रुपये प्रति जीबी भी किया जा सकता है। ईटी टेलीकॉम की एक रिपोर्ट में ये बातें सूत्रों के हवाले से कहीं गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जिओ ने कहा है कि भारतीय कस्टमर्स प्राइस सेंसिटिव है। फ्लोर प्लान बढ़ाने के लिए जरूरत है कि इसे एक बार में न किया जाए और कुछ समय के अंतराल पर फ्लोर प्लान में बढ़ोतरी की जाए। जैसा हमने बताया टेलीकॉम कंपनियों को सरकार को हजारों करोड़ रुपये देने हैं और इस वजह से वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां सर्वाइवल के लिए जूझ रही हैं। TRAI एक कंस्लटेशन पेपर पर काम कर रही है ताकि इन्हें रिवाइव किया जा सके. फ्लोर प्राइसिंग के तहत डेटा के लिए एक बेस प्राइस फिक्स की जाएगी। हाल ही में वोडफोन आइडिया ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को लेटर लिखा है। कंपनी ने कहा है कि 1 जीबी डेटा का मिनिमम प्राइस 35 रुपये कर देनी चाहिए. मौजूदा समय में आप 1 GB डेटा के लिए लगभग 4 से 5 रुपये देते हैं।
अब वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो दोनों ही कंपनी इस फ्लोर प्राइसिंग के तहत डेटा की कीमतों में इजाफा करने की सिफारिश कर रही हैं, तो जाहिर है, आने वाले समय में कुछ फैसला लिया जाएगा। अगर TRAI इन दोनों कंपनियों की सिफारिश पर कोई बीचा का रास्ता निकालती है तो इस केस में भी डेटा की कीमतें बढ़ेंगी। डेटा प्राइस बढ़ने का मतलब सीधे तौर पर आपके मोबाइल रिचार्ज प्लान पर होगा और ये पहले से ज्यादा महंगे हो जाएंगे। फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसे कब से लाया जाएगा. लेकिन टेलीकॉम इंडस्ट्री को इस वक्त जो हालत उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि मोबाइल डेटा यूज करना अब जल्द ही और भी महंगा हो सकता है। क्योंकि अगर कंपनी ऐसा करती है तो धीरे धीरे सभी कंपनियां करेंगी। भारत में इस वक्त कम ही टेलीकॉम प्लेयर बचे हैं इसलिए आपके पास ऑप्शन्स भी कम होंगे।


ऐसी मस्जिद, कोई मुस्लिम नहीं रहता

नई दिल्ली। भारत के ऐसे सेकुलर गांव के बारे में बताने जा रहे हैं। जहाँ एक भी मुसलमान नहीं रहता है, फिर भी गांव के लोगों ने पिछले 200 सालो से गांव में मौजूद एक मस्जिद को सहेज के रखा हुआ है। गांव के लोग मस्जिद की साफ़ सफाई और रंग रोशन का भी ध्यान रखते हैं। ये गांव बिहार के नालंदा जिले में मौजूद है।    


नालंदा जिले के बेन प्रखंड का माड़ी गांव अपने आप में एक अलग मिसाल पेश कर रहा है। यहाँ मौजूद इस मस्जिद का निर्माण मरहूम बदरे आलम साहब ने करवाया था। साल 1941-42 में सांप्रदायिक झगड़े के बाद इस गांव के मुसलमान यहाँ से चले गए थे। जिसके बाद से गांव के हिन्दुओ ने मस्जिद की देख रेख शुरू कर दी। मस्जिद के बाहर एक मज़ार भी मौजूद है जिस पर गांव के लोग चादरपोशी करते हैं। ये मजार गांव के हिन्दुओ की आस्था का प्रमुख केंद्र है।


यूनिवर्सिटी करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन

लखनऊ। जौहर यूनिवर्सिटी को यूपी सरकार कभी भी अधिग्रहीत कर सकती है, क्योंकि 170 करोड़ की इस यूनिवर्सिटी में 105 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से लगे है। इतना ही नहीं यूनवर्सिटी में चकरोड और करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन भी है। प्रशासन ने इन्हीं तीन बिंदुओं के आधार पर शासन को रिपोर्ट भेजते हुए यूनिवर्सिटी के अधिग्रहण की संस्तुति की है।


जौहर यूनिवर्सिटी सपा सांसद आजम खां का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सपा शासन में जब इसे खोला गया था। अब इस यूनिवर्सिटी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यूनिवर्सिटी के लिए तमाम तरीके से जमीन हथियाने के आरोप सपा सांसद आजम खां पर लगे हैं। सपा सांसद इसके फेर में फंसने के बाद संकट में हैं और इस वक्त जेल में हैं। जौहर यूनिवर्सिटी में तमाम सरकारी जमीनें होने की बात कही गई है। अब इस यूनिवर्सिटी को सरकार अधिग्रहण कर सकती है। प्रशासन की ओर से जो रिपोर्ट भेजी गई है उसके मुताबिक जौहर यूनिवर्सिटी में बने भवनों की औसत लागत करीब 170 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक 170 करोड़ रुपये में से 105 करोड़ रुपये के भवन सरकारी खर्च से सरकार के विभिन्न विभागों ने बनवाए हैं। कई सड़कें भी पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाई गई हैं। जमीमों का कुछ हिस्सा भी सरकारी है।जौहर यूनिवर्सिटी के अधिग्रहण के लिए शासन को सुझाव दिया गया है। शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। यूनिवर्सिटी में करीब 105 करोड़ रुपये सरकार के लगे हैं। साथ ही तमाम जमीनें भी सरकारी हैं। -आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी पूर्व राज्यपाल भी कर चुके हैं संस्तुति
पूर्व कांग्रेसी नेता फैसल लाला के पत्र के आधार पर पूर्व राज्यपाल राम नाइक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। यह मामला जुलाई 2019 का है। फैसल ने राज्यपाल को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी में सरकारी धनराशि लगा होने के साथ ही सरकारी जमीन होने की बात कहते हुए सरकार से यूनिवर्सिटी का अधिग्रहण करने की मांग की थी,जिस पर राज्यपाल ने पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा था।


होली के अंतर्गत शांति-समिति की बैठक

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में होली के मद्देनजर की गई शांति समिति की बैठक


हापुड। थाना बाबूगढ़ में एक शांति समिति का की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए। थाना प्रभारी बाबूगढ़ उत्तम सिंह राठौर ने कहां की होली आपसी भाईचारे व प्रेम का त्यौहार है। इसको सभी को प्रेम पूर्वक मनाना चाहिए कोई भी व्यक्ति केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करें होली पर सभी लोग शांति पूर्वक त्यौहार मनाए।


उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाते हुए या बदतमीज करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी उत्पात मचाने की छूट नहीं दी जाएगी। बेठक में  थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया । इस अवसर पर एस एसआई संजेश कुमार एसआईअरुण कुमार गिरी एसआई अतर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।


महिला दिवस पर महिलाओं को सौंपा अकाउंट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर रविवार को न केवल अपने ट्विटर हैंडल का नियंत्रण ‘प्रेरणादायी महिलाओं’ को सौंपा, बल्कि अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी सौंप दिए। कश्मीर की आरिफा जान की कहानी का वीडियो हो या बम विस्फोट में बचीं मालविका अय्यर का, जब इन्हें मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी किया गया, तो इन्हें खासी तवज्जो मिली।


अय्यर के वीडियो को 3 लाख 40 हजार लोग अब तक देख चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी के फोटो और वीडियो साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन करोड़ फॉलोअर हैं। इसी तरह, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर करीब साढ़े चार करोड़ सब्सक्राइबर हैं, जहां ये वीडियो साझा किए गए। हालांकि, शहरी जल संरक्षणवादी कल्पना रमेश के एक वीडियो को केवल 1,820 लोगों ने देखा। हालांकि फेसबुक के मामले में ऐसा नहीं रहा। इसी वीडियो को फेसबुक पर 40 मिनट के अंदर 67 हजार लोगों ने देखा और 464 लोगों ने शेयर किया। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि महिला दिवस के मौके पर 7 महिलाएं अपनी जीवन-यात्रा उनके अकाउंट से साझा करेंगी। अपने अकाउंट को इन महिलाओं को सौंपने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं! हम नारी शक्ति की भावनाओं और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि मैं महिला दिवस के दिन अपना अकाउंट 7 सफल महिलाओं को सौंप दूंगा। मेरे अकाउंट से वह अपने अनुभव साझा करेंगी और शायद आपसे बात भी करेंगी।


इवेरा देगी कम दर में देगी,साफ-सुथरी यात्रा

नई दिल्ली। उस समय जब भारत वायु प्रदूषण से जूझ रहा हो, खासतौर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। ऐसे समय में दिल्ली -एनसीआर में प्रकृति ई-मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड लांच करने जा रहा है। ऐप आधारित इलेट्रिक वेहिकल (ईवी) कैब सेवा जिसे नाम दिया गया है। ‘इवेरा’। इवेरा का मुख्य उद्देश्य है कि वह ग्राहकों को कम दर में उचित, साफ सुथरी और अरामदायक सवारी का आनंद दे सके।


इवेरा कैब सेवा 100 प्रतिशत इलेट्रिक कैब है। कैब सेवा कंपनी प्रकृति ने जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में 500 टिगोर इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने के लिए टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी की है। टाटा पावर के सहयोग से कंपनी दिल्ली-एनसीआर के 30 स्थानों पर धीमी और पांच स्थानों पर फास्ट चार्जिग प्वाइंट लगा रही है, जो वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा चार्जिग इन्फ्रास्ट्रक्चर है। यह चार्जिग प्वाइंट ग्रेटर कैलाश, खान मार्केट, मोती बाग, कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और जोर बाग जैसी जगहों पर होगी। एक शोध के मुताबिक पूरे विश्व में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र सबसे प्रदूषित शहरों में से एक हैं। भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के अनुसार, वाष्पशील कच्चा तेल सेक्टर सालाना लगभग 142 मिलियन टन सीओ-2 उत्पादित करता है, जिसमें से 123 मिलियन टन अकेले सड़क परिवहन खंड द्वारा योगदान दिया जाता है। यह इलेक्ट्रिक कैब शून्य कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है जो वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने में मदद करेगा। इससे शहर के लोग वायु प्रदूषण की चिंता किए बिना आसानी से सांस लेने में सक्षम होंगे।


घर-दुकानों में घुसा पानी सड़कें, बनी ताल-तलैया

घर दुकानों में घुसा पानी सड़के बनी ताल तलैया पाइप लाइन फटी भरा मेहता रोड में पानी लोगो के घरों व दुकानों में घुसा पानी नगर पालिका परिषद की लापरवाही हुई उजागर


कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित मेहता रोड में जल सप्लाई वाली पाइप लाइन फट गयी है। पाइप लाइन फटने से लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस गया सड़के ताल तलैया बन गयी है। जल भराव के चलते लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया जिससे लोगो मे जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है। कस्बे के लोगो का सड़क पर चलना मुश्किल है. जिससे नगर वासियों की दुकान नही खुल पा रही है। सड़को पर पानी भर जाने के मामले में नगर पालिका परिषद भरवारी की कमी उजागर हुई है।


रिपोर्ट- राजू सक्सेना


अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बढ़ी कछुए की मांग

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बढ़ी भारतीय कछुए की मांग


कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजिहिनी गंगा घाट पर जिम्मेदार लोगों की संलिप्त होने की वजह से बिना रोक टोक हो रहा कछुए की तस्करी। बिहार प्रान्त के कुशल शिकारियों को बुलाकर करवाया जा रहा कछुए का शिकार। वर्षों पूर्व कोखराज इलाके से पकड़कर जेल भेजे जा चुके हैं तस्कर इलाकाई पुलिस की भूमिका पर जताया जा रहा है बड़ा संदेह।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इन दिनों गंगा - यमुना में पाए जाने वाले भारतीय कछुए की मांग औषधि के रूप में उपयोग करने के लिए विदेशी मार्केट में भारी मांग बढ़ी हुई है जिसके चलते तस्करों के द्वारा विभिन्न प्रांत से कुशल शिकारी को गैर प्रांत में बुलाकर इलाकाई लोगों को रुपए का लालच देकर आकर्षित कर लिया जाता है जिसके कारण इलाकाई लोग किसी के सामने कछुआ तस्कर के खिलाफ कुछ कहने से कतराते रहते हैं जिम्मेदार लोगों की भूमिका संलिप्त होने की वजह से बिना रोक टोक के शिकारियों को कछुए का शिकार करने में प्रोत्साहन भी मिल जाता है। सूत्र बताते हैं कि बिहार प्रांत से बुलाए गए कुशल शिकारियों के द्वारा उजिहनी गंगा घाट के किनारे खड़े होकर विशेष प्रकार की आवाज मुंह से निकालने मात्र से सभी कछुए किनारे आ जाते हैं जिससे शिकारियों को पकड़ने में आसानी होती है और प्रतिदिन शिकारियों के द्वारा सैकड़ों कछुए पकड़कर तस्कर के हवाले कर कर देते हैं और तस्कर इसी घाट पर कछुए का वभिन्न प्रांत से आए हुए तस्करों को तस्कर कर दिया जाता है।


राजकुमार


संस्थानों में व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक

शिक्षण संस्थाओं में हो रही व्यवसायिक गतिविधियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक


प्रयागराज। हाईकोर्ट ने प्रदेश के स्कूल, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थाओं में व्यवसायिक गतिविधियों संचालन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों के भवन व मैदान के व्यवसायिक या शादी, पार्टी राजनैतिक आदि समारोहों के लिए इस्तेमाल न किया जाए।


कोर्ट ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कालेज परिसर का व्यावसायिक इस्तेमाल न होने दे। तथा ऐसा करने वाले प्रबंधकों से स्पष्टीकरण लेकर उन पर कार्रवाई करें।कोर्ट ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों का इस्तेमाल केवल शैक्षणिक और खेलकूद के कार्यक्रमों के लिए ही किया जा सकता है।व्यावसायिक उपयोग की अनुमति नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव शिक्षा को सभी जिलाधिकारियों को इस आशय का निर्देश जारी करने के लिए भी कहा है। राज्य सरकार से याचिका पर जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 31मार्च को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने क्षेत्रीय स्थानीय सभा जौनपुर के सदस्य दीपेन्द्र विक्रम सिंह की याचिका पर दिया है। याची की कहना है कि टीडी कालेज जौनपुर के परिसर का प्रबंधन द्वारा व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 2018 में ही शिकायत की गई है। किंतु कालेज के व्यावसायिक उपयोग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे कालेजों का शैक्षिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि कालेजों का व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है जब कि, कालेज का इस्तेमाल शिक्षा एवं खेलकूद के लिए ही होना चाहिए। राज्य सरकार ने 29 सितंबर 2012 के शासनादेश से मान्यता प्राप्त एवं वित्तीय सहायता प्राप्त कालेजों में विवाह समारोह व कोचिंग चलाने राजनैतिक सभा पर रोक लगा दी है।कोर्ट ने मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव शिक्षा को सकुर्लर जारी कर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...