रविवार, 8 मार्च 2020

केरल में बर्ड फ्लू के 2 मामले आई सामने

कोझिकोड। केरल में एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के दो मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों में पक्षियों को मारने के लिए रैपिड रिस्पांस टीमें भेजने का फैसला किया है। कोझिकोड के जिलाधिकारी सीरम संबाशिव राव ने बताया, ‘कोडियाथूर और वेंगेरी गांवों में एवियन इंफ्लुएंजा के दो मामले सामने आए हैं। हमने 25 रैपिड रिस्पांस टीमें गठित की हैं जो रविवार से पक्षियों को मारने का काम शुरू करेंगी। 
यह काम दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा।’ उन्होंने बताया कि एवियन इंफ्लुएंजा के संबंध में स्थानीय निवासियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया, ‘पक्षियों को मारने का काम पूरा होने के बाद रैपिड रिस्पांस टीमें इसके केंद्र से एक किमी के दायरे को कीटाणु रहित बनाएंगी।’ पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. एनके प्रदीप कुमार ने कहा, ‘इंफ्लुएंजा को फैलने से रोकने के लिए टीमें इसके केंद्र स्थान पर सभी स्वस्थ और प्रभावित पक्षियों को मार देंगीं।’ पशुपालन विभाग ने तिरुवनंतपुरम में मंत्री के राजू की उपस्थिति में एक आपातकालीन बैठक की जिसके बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी करने की मांग की गई है। हालांकि विभाग ने लोगों को बताया कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, संक्रमण हमारे नियंत्रण में है। चिकित्सकों के मुताबिक, बर्ड फ्लू के वायरस संक्रमण काफी तेजी से होता है। अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो खतरा बढ़ सकता है। जिस इलाके में वायरस मिला है, उस क्षेत्र के लोगों के साथ अन्य लोगों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। खासकर, चिकन और अंडे के सेवन के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी।


बैंक ऑफ बड़ौदा का मेगा क्रेडिट कैंप

कृष्णकांत राठौर


बूंदी। बैंक ऑफ बड़ौदा कोटा क्षेत्र द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को ऋण वितरण करने के लिए आनंदी मैरिज गार्डन बूंदी’में मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में योगेश अग्रवाल उप अंचल प्रमुख, जयपुर, आलोक सिंघल क्षेत्रीय प्रमुख कोटा, एम.ए. मेहरा उपक्षेत्रीय प्रमुख कोटा, मोअज्जम मसूद उपक्षेत्रीय प्रमुख कोटा, वी.एम. बोर्दिया,सहायक महाप्रबंधक बूंदी, अक्षय कुमार शर्मा अग्रणी जिला प्रबंधक, धर्मेन्द्र माहुर, के. एम. भार्गव, राज वरिष्ठ प्रबंधक, भारत शर्मा, श्रीराम यादव एवं कोटा क्षेत्र की 16 शाखाओं के मुख्य शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
इस ऋण वितरण समारोह में समस्त शाखाओं द्वारा 135 करोड़ के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किये गये जिसमें किसानों को केसीसी ऋण, ट्रैक्टर ऋण, कार ऋण, कंबाइन हार्वेस्टर ऋण, आवास ऋण, मोटरसाइकिल ऋण एवं पशुपालन के लिए केसीसी ऋण शामिल है।
योगेश अग्रवाल उपअंचल प्रमुख द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 125 किसानों को विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं कोटा क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की।
क्षेत्रीय प्रमुख आलोक सिंघल द्वारा कोटा क्षेत्र की इस वित्तीय वर्ष में उपलब्धियों के बारे में विस्तृत में जानकारी दी। अंत में शाखा प्रबंधक वी. एम. बोर्दिया सहायक महाप्रबंधक द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं मंच का संचालन अधिकारी जे.के. जाट एवं अतुला यादव द्वारा किया गया।


सीएम को बताया ओलावृष्टि से नुकसान

भिण्ड। मेहगांव विधायक ओपीएस कुशवाह ने मुख्य मंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर ओलावृष्टि से फसलों के तबाह होने की जानकारी दी। इस दौरान विधायक ने सीएम से कहा कि किसान पूरी तरह से बर्वाद हो गया है, इसलिए जल्द नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में विधायक ने लिखा कि विगत दिवस भारी ओलावृष्टि से खेत में पकी पकाई फसल को बर्वाद हो गई है। इसलिए मामले पर जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर शीघ्र सर्वे कार्य आरंभ किया जाए, ताकि जल्द से जल्द किसानों को राहत दी जा सके। इतना ही नहीं विधायक श्री भदौरिया ने सीएम से यह भी आग्रह किया कि इस संकट की घड़ी को देखते हुए किसानों से होने वाली समस्त वसूली पर रोक लगाई जाए, अन्यथा किसानों को मुसीबतों से जूझना पड़ सकता है। इस पर सीएम कमलनाथ ने उन्हें भरोसा दिया कि जल्द क्षेत्र में नष्ट हुईं फसलों का सर्वे करने टीम उतरेंगी और सर्वे के आधार पर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।


योजनाएं महिला सशक्तिकरण का कारक

नई दिल्ली। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज नई दिल्ली में कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) स्वतंत्र भारत में सामाजिक-आर्थिक बदलाव और महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा कारक है। पीएमयूवाई पर आयोजित एक कार्यशाला में श्री प्रधान ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने एलपीजी कनेक्शनों की संख्या दोगुनी से अधिक कर दी है।


 
उल्लेखनीय है कि एलपीजी कवरेज 55 प्रतिशत से बढ़कर 97.4 प्रतिशत हो गया है। पीएमयूवाई देश में महिलाओं की स्थिति में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने का सबसे बड़ा कारक है। श्री प्रधान ने कहा कि घरों के पारंपरिक चूल्हों से निकलने वाला धुआं स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होता है। समाज की गरीब महिलाओं को सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल एलपीजी ईंधन उपलब्ध करने से घरों में धुएं का प्रदूषण कम हो गया है, हालांकि यह अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “व्यवहारिक बदलाव, आपूर्ति श्रृंखला को और मजबूत बनाना, स्वच्छ ऊर्जा को अपनाना हमारी प्राथमिकताएं हैं। हम एलपीजी सिलेन्डरों को रीफिल करने की प्रक्रिया के लिए अभिनव तरीकों की तलाश में हैं।”


श्री प्रधान ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ऊर्जा महत्वपूर्ण घटक है। उन्होंने कहा, “हम सभी भारतवासियों के लिए ऊर्जा न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। सस्ती, टिकाऊ, कारगर, सुरक्षित ऊर्जा। एलपीजी को सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का कारक होना चाहिए।”
पीएमयूवाई लाभार्थियों ने बड़ी तादात में हिस्सा लिया और अपने अनुभवों को साझा किया कि किस तरह उनके घरों में गैस का चूल्हा आने के बाद उनके जीवन में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। कार्यशाला का आयोजन इस समय चल रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 समारोहों के मद्देनजर किया गया था।


पूछताछ के बाद संस्थापक राणा अरेस्ट

मुंबई। यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 20 घंटे पूछताछ के बाद रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है। ईडी राणा कपूर को आज मुंबई की एक अदालत में पेश करेगी। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत की है। अधिकारियों ने बताया कि बैंकर को तड़के करीब तीन बजे धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह जांच में कथित तौर पर सहयोग नहीं कर रहे थे। केंद्रीय एजेंसी ने कपूर के आवास पर शुक्रवार रात को छापा मारा था जिसके बाद 20 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद बेलार्ड एस्टेट में ईडी के कार्यालय में कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब इस निजी बैंक में वित्तीय अनियमितताओं और इसके संचालन में कुप्रबंधन के आरोप सामने आए हैं और आरबीआई एवं केंद्र सरकार ने इसके मामलों को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि 62 वर्षीय कपूर को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा ताकि उन्हें हिरासत में लिया जा सके।


मामले के जांच अधिकारी ने उस समय पीएमएलए के तहत कपूर का बयान दर्ज किया था जब उनसे यहां वर्ली इलाके में समुद्र महल में उनके आवास पर शुक्रवार रात को पहली बार पूछताछ की गई थी। उन्हें नए सिरे से पूछताछ के लिए शनिवार दोपहर को ईडी कार्यालय लाया गया था। एजेंसी ने शनिवार को मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए और जानकारी एवं सबूत जुटाने के लिए दिल्ली एवं मुंबई में कपूर की तीन बेटियों के परिसरों की तलाशी ली थी।
अधिकारियों के अनुसार, कपूर की पत्नी बिंदु और बेटियां राखी कपूर टंडन, रोशनी कपूर और राधा कपूर उन कंपनियों से कथित तौर पर जुड़ी है जिनमें आपराधिक गतिविधियों का पता चला है। उन्होंने बताया कि कपूर के खिलाफ मामला घोटालों से घिरी डीएचएफएल से जुड़ा है। डीएचएफएल ने बैंक से कर्ज लिया था, लेकिन उसे चुकाया नहीं और वह गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में बदल गया।


अधिकारियों ने बताया कि डीएचएफएल द्वारा एक कंपनी को दिए 600 करोड़ रुपये का कर्ज भी ईडी की जांच के केंद्र में है। केंद्रीय एजेंसी कुछ कॉरपोरेट कंपनियों को कर्ज देने में कपूर की भूमिका और इसके बाद उनकी पत्नी के खातों में रिश्वत की रकम डाले जाने के मामले की भी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश बिजली निगम में कथित पीएफ धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले समेत अन्य कथित अनियमितताएं भी एजेंसी की जांच के घेरे में है।
सीबीआई ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में 2,267 करोड़ रुपये के कर्मचारी भविष्य निधि घोटाले की जांच हाथ में ली थी जहां बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई को दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) में निवेश किया गया था। ईडी ने तब कार्रवाई की है जब भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को पूंजी की कमी से जूझ रहे यस बैंक पर पाबंदी लगाई, जिससे उसका हर खाताधारक केवल 50,000 रुपये तक ही निकाल सकता है और निजी क्षेत्र के इस बैंक के बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया।


भूपेश ने किया महिलाओं का सम्मान

अरविंद तिवारी की रिपोर्ट



रायपुर। समाज में महिलाओं के उत्थान के बिना समग्र विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती। समाज में जब भी नारी की अवहेलना हुई है तब समाज पतन के गर्त पर चला गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी रायपुर में एक निजी मीडिया ग्रुप द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित महिला सम्मेलन तथा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आधुनिक युग में देश और प्रदेश की तरक्की तथा आजादी में महिलाओं के योगदानों के बारे में विशेष रूप से उल्लेख करते हुये उनके पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर किये गये संघर्ष को स्मरण किया। इस तारतम्य में उन्होंने आजादी के बाद देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के योगदान का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास के हर क्षेत्र में महिलायें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। विगत सवा साल से छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के सम्मान को अधिकार देकर उसे मजबूत बनाया है। इसके तहत राज्य में महिला सम्मान को उनके अधिकारों और स्वालम्बन से जोड़ने की रणनीति अपनायी गयी है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को उपलब्ध कराये गये उपयुक्त अवसरों से हुये आर्थिक स्वालंबन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को सम्मानित किया। इनमें राजनीति के क्षेत्र में सुश्री सरोज पाण्डेय, उद्यमशीलता और समाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में पद्मश्री फुलबासन बाई यादव, समाज सेवा के क्षेत्र में सुश्री तूलिका पांडे, खेल-कूद के क्षेत्र में सुश्री रेणुका यादव, प्रशासनिक क्षेत्र में आईपीएस नीतू कमल और कला-संस्कृति के क्षेत्र में सुश्री अमृता तालुकदार को सम्मानित किया।


केरल में परिवार के 5 वायरस संक्रमित

तिरुवंतपुरम। केरल में एक परिवार के पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। भारत में अब तक कोरोना के 39 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को आईसोलेटिड वॉर्ड में रखा गया है। उन्होंने बताया है कि परिवार के तीन लोग इटली से लौटे हैं और दो अन्य को उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।


यस बैंक की अडानी को 139 करोड़ की गारंटी

रूपेश गुप्ता


नई दिल्ली। भारत के चौथे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ‘यस बैंक’ आर्थिक संकट में है और डूबने की कगार पर है। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने इसी बैंक की बैंक गारंटी देकर बैलाडीला में खुदाई का एमडीओ हासिल किया है। दिवालिया होने की कगार पर पहुँचे यस बैंक ने 139 करोड़ की बैंक गारंटी दी है। अडानी ने बैलाडीला में MDO के जरिए वहां खनन का काम इसी बैंक गारंटी के एवज में हासिल किया है।


दरअसल अडानी ने यह बैंक गारंटी 16 अक्टूबर 2018 को जमा किया था। NMDC और CMDC की जॉइंट NCL को सुरक्षा और बैंक गारंटी दी है। अडानी ने यस बैंक की बैंक गारंटी देकर बैलाडीला में खुदाई का एमडीओ हासिल किया था। 100 करोड़ की परफॉर्मेंस गारंटी और 39.45 करोड़ की SPV गारंटी दी गई थी। वहीं यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार सुबह करीब 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने शनिवार को वर्ली में राणा कपूर के समुंद्र महल वाले घर में अपनी जांच जारी रखी है। उनकी बेटियों के घर भी छापेमारी की गई है। अब यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) निवेश करेगा।



बता दें कि शनिवार को बैलाडिला की डिपोजिट नंबर 13 खदान के आबंटन के लिए की गई ग्राम सभा की जांच रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग ने भी एनएमडीसी (NMDC) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में वन विभाग ने एनएमडीसी (NMDC) को 7 दिन का समय देते हुए पूछा है कि क्यों न प्रदान की गई अनुमति को रद्द कर दिया जाए। वन विभाग ने 6 बिन्दुओं पर यह नोटिस जारी की है।


होली पर बनाएं स्पेशल डिश 'गुजिया'

होली के त्योहार पर ऐसे तो कई तरह के व्यंजन बनते हैं, लेकिन उनमें गुझिया सबसे खास है। यह व्यंजन प्राय: हर घर में बनता है। खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में होली पर गुझिया जरूर बनाई जाती है. यह एक ऐसा स्वीट डिश है, जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक खूब पसंद करते हैं। गुझिया कई तरह से बनाई जाती है। एक मावा भरी गुझिया और दूसरी सूजी भरी गुजिया। जानें गुझिया बनाने की रेसिपी।


बनाने की सामग्री
करीब दो कप मैदा
एक कप शुद्ध देशी घी
एक कप मावा
एक कप चीनी
एक छोटा चम्मच छोटी इलायची पाउडर
एक छोटा चम्मच बारीक कटा बादाम
चाश्नी बनाने के लिए एक कप चीनी और एक कप पानी
बनाने की विधि
सबसे पहले एक-चौथाई कप घी और पानी में मैदे को अच्छे से गूंथ लें। इसके बाद इसे आधे घंटे के लिए उसे ढक कर छोड़ दें। मावे को मद्धिम आंच पर थोड़ी देर के लिए भूनें। फिर उतार कर ठंडा होने दें. इसमें बादाम, इलायची पाउडर और चीनी मिला दें। गूंथे हुए मैदा की लोई बनाकर गोल पूरी की तरह बेल लें और उसमें तैयार किया गया मिश्रण भरें। किनारों पर हल्का पानी लगाकर उसे बंद कर दें। गुझिया को अलग-अलग शेप देने के लिए स्टील के बने सांचे आते हैं। उनके जरिए गुझिया को खास आकार दे सकते हैं या सामान्य तौर पर हाथ से ही किनारों को बंद कर सकते हैं। अब घी को कड़ाही में गर्म करें और हल्की आंच पर गुझिया को तब तक तलें, जब तक वे हल्के ब्राउन कलर की न हो जाएं। एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर उसे आंच पर चढ़ा कर चाश्नी तैयार कर लें। इसके बाद तली हुई गुझिया को चाश्नी में डालकर कुछ देर के बाद निकाल लें और प्लेट में सूखने के लिए रख दें। ठंडा होने पर इसे किसी मर्तबान में पैक करके रख दें और मेहमानों के आने गुलाल लगा कर उन्हें दूसरे व्यंजनों के साथ गुझिया पेश करें।


महिलाओं की अद्भुत उपलब्धियों का जश्न

अखिलेश जायसवाल


नई दिल्ली। पूरी दुनिया में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। यह एक ऐसा दिन है जब हम महिलाओं की अद्भुत सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और जेंडर इक्वालिटी की दिशा में अधिक प्रगति के लिए अभियान भी चलाते हैं।


युनाइटेड नेशन्स ने 8 मार्च 1975 को महिला दिवस मनाने की शुरुआत की थी, लेकिन उससे पहले 1909 में ही इसे मनाने की कवायद शुरू कर दी गई थी। 1909 में अमेरिका में पहली बार 28 फरवरी को महिला दिवस मनाया गया था। सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में 1908 में गारमेंट वर्कर्स की हड़ताल को सम्मान देने के लिए इस दिन का चयन किया था। 1977 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूनाइटेड नेशन जेनरल असेंबली) ने सदस्य देशों को महिलाओं के अधिकारों और विश्व शांति के लिए 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे के रूप में घोषित करने के लिए आमंत्रित किया था। वहीं रूसी महिलाओं ने पहली बार 28 फरवरी को महिला दिवस मनाते हुए पहले विश्व युद्ध का विरोध दर्ज किया था। यूरोप में महिलाओं ने 8 मार्च को पीस ऐक्टिविस्ट्स को सपोर्ट करने के लिए रैलियां की थीं। 2014 तक यह 100 से अधिक देशों में मनाया गया और 25 से अधिक दिनों में ऑफिशियल हॉलीडे बना दिया गया था।


इस मौके पर दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल ने डूडल वीडियो अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर समर्पित किया है। अब पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को पूरे जोश -ओ-खरोश के साथ मनाया जाता है।


देसी क्वीन के कातिल डांस का जलवा

उमा ग्रहतलहरी


नई दिल्ली। देसी क्वीन नाम से मशहूर फेमस डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी जब भी स्टेज पर आती हैं तो आग लगा देती हैं। सपना जितनी फेमस लोगों के बीच हैं उतनी ही एक्टिव वो सोशल मीडिया पर भी रहती हैं। हाल ही में सामने आया उनका एक वीडियो जबरदस्त धमाल मचा रहा है। यह वीडियो इतना खास है कि इसे 13 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।


सपना चौधरी का यह जबरदस्त डांस विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो में सपना हरियाणवी गाना ‘बदली बदली’ पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके साथ की स्टेज पर उनका कमाल डांस विडियो देख फैन्स भी उनके साथ झूमते हुए नजर आ रहे हैं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 09, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-211 (साल-01)
2. सोमवार , मार्च 09, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि- पूर्णिमा, होलिका दहन, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:41,सूर्यास्त 06:15
5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...