शनिवार, 7 मार्च 2020

2 महीने का वेतन न मिलने पर हड़ताल

बीएचईएल भोपाल यूनिट के स्किल डेवलपमेंट कंपनी द्वारा ठेका श्रमिको को 2 महीने से वेतन नही देने पर ठेका श्रमिको ने की हड़ताल।
शेख़ नसीम 


भोपाल। बीएचईएल भोपाल यूनिट की स्किल डेवलपमेंट कंपनी द्वारा कंपनी के काम कर रहे ठेका श्रमिको को 2 महीने से वेतन नही दिया गया है जिसकी वजह से कम्पनी के वर्करों ने काम बंद कर कंपनी के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया हैं।


भेल स्थित मैदान पर सैकड़ो मजदूरों ने शुक्रवार और शनिवार को विरोध स्वरूप काम बंद कर दिया हैं 2 महीने से वेतन नही मिलने की वजह से श्रमिको का घर चलाना मुश्किल हो रहा हैं कई मजदूर अपने बच्चों की एग्जाम फीस भर नही पाए हैं आगामी होली का त्यौहार भी बिल्कुल नज़दीक हैं उसकी तैयारी भी नही कर पा रहे हैं मजदूरों के साथ घर के खाने-पीने के खर्च के अलावा भी रोजमर्रा की कई ज़रूरते हैं जिसे वो पूरी नही कर पा रहे है और कम्पनी अपने अड़ियल रवैये पर अड़ी हुई हैं और मजदूरों की परेशानिया कंपनी को नज़र नही आ रही हैं इसलिए कंपनी के वर्करों ने काम बंद कर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी हैं।


जब दैनिक जनजन का आसरा के पत्रकार ने इन मजदूरों से बात की तो मजदूरों ने बताया की हमे 2 महीनों से वेतन नही मिला है और पिछले साल का बोनस भी रोक दिया हैं दूसरी कंपनियों ने अपने वर्करों को त्यौहार के मद्देनजर पूरा वेतन भी दिया हैं और बोनस भी दे दिया हैं लेकिन स्किल डेवलपमेंट कंपनी हमारे साथ सौतेला व्यवहार करके पक्षपात कर रही हैं इसलिए हमने काम बंद कर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को कंपनी के मैनेजर और शॉप इंचार्ज के सामने रख रहे हैं लेकिन ये लोग जानबूझकर मजदूरों का वेतन और बोनस रोक रहे हैं।


कंपनी के वर्करों का कहना हैं की जब तक कंपनी हमे 2 महीने का वेतन और पिछले साल का बोनस नही देते तब तक वर्कर काम बंद करके बेमियादी हड़ताल करेंगे।


आतंकियों ने अमेजन से खरीदा आईईडी

नई दिल्ली। पुलवामा में हुए फिदायीन हमले मामले पर NIA ने कश्मीर में रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामला में एनआईए ने एक बड़ा खुलासा भी किया है, जिसमें कहा गया है कि हमले में जिस IED केमिकल को इस्तेमाल किया वह अमेजन से खरीदा था और Amazon ब्वॉय ने इसे सप्लाई किया था।


दरअसल वर्ष 2019 में 14 फरवरी के दिन CRPF काफिले पर पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बेहद खतरनाक हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 40 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी। इस मामले में NIA अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और अब NIA ने कश्मीर में रहने वाले दो ओर लोगों को अरेस्‍ट किया है। एनआईए प्रवक्ता ने अरेस्‍ट किए गए दो लोगों के नाम भी बताए है, इनमें से एक का नाम वैज उल इस्लाम 19 वर्षीय और दूसरे का नाम मोहम्मद अब्बास राथेड़ 32 वर्षीय है, जो पुलवामा के हाकरीपोरा का रहने वाला है। तो वहीं वैज उल इस्लाम श्रीनगर निमैं लंबे समय से जैश के लिए काम कर रहा था। उसने जैश के आतंकी और आईईडी एक्सपर्ट मोहम्मद उमर को अपने घर में पनाह दी थी। उमर अप्रैल-मई 2018 में कश्मीर आया था।


एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक, शुरुआती जांच में वैज ने कबूला कि उसने अमेजन से केमिकल ऑर्डर किया था। इसी से आईईडी बनाया गया। साथ ही बैटरी और अन्य सामान भी मंगाए। इसके लिए पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने निर्देश दिए थे। अमेजन से आइटम मंगाने के बाद वैज ने खुद जैश के आतंकियों को उसे सुपुर्द किया’’।‘अब्बास लंबे समय से जैश के लिए काम कर रहा था। उसने  जैश के आतंकी और आईईडी एक्सपर्ट मोहम्मद उमर को अपने घर में पनाह दी थी। उसने जैश आतंकियों आदिल अहमद डार (आत्मघाती हमलावर), समीर अहमद डार और कामरान (दोनों पाकिस्तानी नागरिक) को कई बार अपने घर पर पनाह दी थी।



भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हो गए हैं। हादसा मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में हुआ। यहां पर एक स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उतर गए. स्कॉर्पियो एनएच-28 पर जा रही थी, तभी ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।


हादसे के बाद सड़क जामः मुजफ्फरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी है। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना सरमसपुर हेल्थ केयर के सामने की है। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है।


यूपी की थी स्कॉर्पियोः पुलिस ने कहा कि हादसा शनिवार तड़के हुआ है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि इस दुर्घटना में जो स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है वह उसका रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का था।


जेसीबी की मदद ली गईः घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को एंबुलेंस में रखकर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया है। मरने वाले सारे लोग मुजफ्फरपुर के हथौड़ी के रहने वाले थे। पुलिस फिलहाल जेसीबी मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो को हटाने का काम कर रही है। ताकि रोड पर लगे जाम को हटाया जा सके। पुलिस ने घटना की जांच भी शुरू कर दी है।


यूपी में 'होली स्पेशल' कई ट्रेनें लगाई

गोरखपुर। रंगों का त्योहार ‘होली’ हिंदुओं के सबसे बड़े महोत्सव में से एक है। इस त्योहार को परिजनों के साथ मनाने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में अगर देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले लोगों को घर जाने के लिए ट्रेन न मिले तो उनके लिए यह पल बहुत कष्टकारी होता है। अब इन यात्रियों की समस्या का समाधान भारतीय रेलवे ने कर दिया है। यात्रियों के लिए रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेन शुरू की है। रेलवे ने होली के मौके पर चार ट्रेनों को मुंबई से गोरखपुर रूट पर चलाने का ऐलान किया है। सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये ट्रेनें 6 मार्च, 7 मार्च, 13 मार्च और 14 मार्च को रेल यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाएंगी। पहली ट्रेन (02597) 6 मार्च को गोरखपुर से सुबह 8 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए रवाना होगी और गोंडा, बस्ती, लखनऊ, कानपुर व झांसी होते हुए अगले दिन दोपहर 12: 20 बजे मुंबई पहुंचेगी। यही ट्रेन 13 मार्च 2020 को गोरखपुर से दूसरा चक्कर भी लगाएगी।
वहीं, ट्रेन नंबर 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 7 मार्च 2020 को दोपहर 2:10 बजे रवाना होगी और दादर, कल्याण, नासिक, इटारसी, भोपाल, विदिशा, कानपुर, लखनऊ ओर खलीलाबाद के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 मार्च को चलकर 8 मार्च को रात 8 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।


उप शिक्षा निदेशक ने की समीक्षा बैठक

रजनीकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली। स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए शिवगढ़ बीआरसी सभागार में चल रहे  निष्ठा प्रशिक्षण में चौथे दिन उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रसाद पहुंचे और उन्होंने शिक्षकों को बताया कि, समाज में सबसे बड़ी आलोचना शिक्षकों की हो रही है। इसलिए हम सब शिक्षकों को समय से आना होगा और समय से जाना होगा रिजल्ट तो आएगा इसकी चिंता मत करें।
       उन्होंने बताया कि, हम शिक्षकों के अंदर जो प्रतिभा है वह हमको  ईश्वर ने दी है। हमको यह नहीं देखना चाहिए। हमको बच्चों को ब्लैक बोर्ड में पढ़ाते समय  चाक और स्याही हाथ में लग जाएगी कौन क्या कह रहा है। इसके बारे में हम लोगों को नहीं सोचना है। उन्होंने एक दोहे के माध्यम से उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि, साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुमाय, सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाय। अर्थात इस संसार में ऐसे सज्जनों की जरूरत है जैसे अनाज साफ़ करने वाला सूप होता है। जो सार्थक को बचा लेता है और निरर्थक को उड़ा देता है।


      ऐसा ही अध्यापकों को बनना है जिसके लिए सरकार आपके साथ खड़ी है और आप लोगों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। हम लोग शिक्षक हैं सबसे अलग हैं सबसे अच्छा आचरण हम लोगों का होना चाहिए। जब आप अच्छे होंगे तो आपका जिला अच्छा होगा। आपका प्रदेश अच्छा होगा। आपका देश अच्छा होगा।
      उप शिक्षा निदेशक की बातों पर सभी शिक्षक गम्भीरता से सुन रहे थे, उन्होंने वहां पर मौजूद शिक्षकों से 3 दिन से चल रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली तो शिक्षकों ने बखूबी जवाब दिया।
        इस अवसर पर बछरावां खण्ड शिक्षा अधिकारी बछरावां पद्म शेखर मौर्य, महराजगंज बीइओ सुरेश कुमार, नरेंद्र कुमार, शिखा बाजपेई, रुचि लोगानी, आशुतोष यादव, संतोष कुमार, हरिकेश सिंह सहित प्रशिक्षक मौजूद रहे।


होली में हुड़दंग पर निश्चित होगी कार्रवाई

होली में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को दिए निर्देश
रजनीकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली। होली त्यौहार को शान्ति प्रिय ढंग से मनाने के उद्देश्य से शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने चौकीदारों के साथ बैठक की। 
आपको बता दें कि, बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहाकि, आप सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहना है। होली में यदि कोई अराजक तत्व हुड़दंग मचाकर  माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष राकेश ने कहा कि, यदि किसी प्रकार से माहौल खराब होने की संभावना महसूस होती है तो, बगैर देरी किए थाने में सूचना अवश्य दें।
थानाध्यक्ष ने कहा कि, होली के त्यौहार में पुलिस की बिल्कुल पैनी नजर रहेगी। यदि किसी व्यक्ति ने शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि, होली के त्यौहार को शांति प्रिय ढंग से मनाने के लिए चौकीदारों के साथ एक बैठक की गई थी। जिसमें सभी चौकीदारों को सतर्क रहने की बात कही गई है और यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है। तो चौकीदार  तत्काल उसकी सूचना थाने में देंगे। जिसके लिए पूरी टीम तैयार रहेगी।
       बैठक में क्षेत्र के करीब 65 चौकीदार उपस्थित रहे।


हरदोई पुलिस ने वृद्ध दादी की मदद की

*ये ऐसे पल है,जो इंसानियत की नई इबादत लिखते है!*


मानवता भरी पुलिस की यह भी छवि,की वृद्ध दादी की मदद


हरदोई। संवेदनशीलता की शानदार उदाहरण इससे अच्छा शायद ही जल्दी मिले, एक वृद्ध माँ अपनी शिकायत लेकर थाने आयी,महिला हेल्पडेस्क में बैठी महिला कांस्टेबल अनुपम ने माँ जी पास बैठाया और उनकी परेशानी सुनी, उसी वक्त उनकी नजर वृद्ध माँ की साड़ी पर पड़ी जो कि फटी हुई थी,फिर क्या सबसे पहले वृद्ध माँ को पानी पिलाया और फिर तुरंत एक साड़ी लाकर दिया,और उनकी शिकायत का निराकरण का वादा कर वृद्धा को घर जाने के लिए कहा,लेकिन भावुक माँ बिना कुछ कहे आंखों में आंसू लिए बेटी को आशीर्वाद दिया। ये ऐसे पल है,जो इंसानियत की नई इबादत लिखते है, मदद निजी थी,छोटी थी लेकिन इस मदद में सबसे ज्यादा जो थी वो थी मानवता,और पुलिस की छवि में एक शानदार सितारा।


धन्यवाद अनुपम, आप समाज के लिए आदर्श हो। आपने अपने नाम को सार्थक किया,अनुपम जी वर्तमान में हरदोई जिले के थाना पाली में कार्यरत है।


तस्लीम बेनकाब


शामली पुलिस ने लौटाई खोए हुए मोबाइल

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद शामली के निर्देशन मे मिंसिग मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर सेल, जनपद शामली के द्वारा खोये हुये 15 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन (कीमत करीब 02 लाख रूपये) बरामद किये गये है । खोये हुये मोबाइल फोन प्राप्त होने पर मोबाइल धारकों मे बहुत अधिक उत्साह देखा गया । जिनके द्वारा शामली पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।


भड़काऊ भाषणों पर सख्त जज की विदाई

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा की सुनवाई के दौरान भड़काऊ भाषणों को लेकर सख्त रुख अपनाने और दिल्ली पुलिस को फटकार लगाने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस एस मुरलीधर को भव्य विदाई दी गई।


दरअसल, जस्टिस मुरलीधर अपनी ईमानदारी और बेबाक बयाऩों के लिए न्यायिक बिरादरी में काफी सम्मान की नजर से देखे जाते हैं। उनके तबादले के आदेश के बाद जस्टिस मुरलीधर को वकीलों और अन्य न्यायिक कर्मचारियों ने एक समारोह में भावपूर्ण विदाई दी। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी जज को इतनी बड़ी संख्या में वकीलों और जजों ने विदाई दी हो।


दरअसल जस्टिस मुरलीधर का तबादला पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में कर दिया गया है। जिसके बाद उन्होंने कल दिल्ली हाईकोर्ट में अपना अंतिम दिन बिताया और पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जज का कार्यभार ग्रहण कर लिया।



'जन औषधि दिवस' पर भावुक हुए पीएम

नई दिल्ली। जन औषधि दिवस पर एक महिला से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। पीएम से बात करते हुए एक महिला ने कहा कि उसने भगवान तो नहीं देखा है, लेकिन नरेंद्र मोदी को देखा है। यह कहते हुए महिला पीएम नरेंद्र मोदी से बात करते हुए रोने लगी। महिला से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। जन औषधि दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला दीपा शाह ने कहा कि वो लकवा मरीज है, पहले दवा खरीदने में उसके 5000 रुपये खर्च हो जाते थे। लेकिन जबसे उसने जन औषधि से दवाएं लेनी शुरू की, उसका दवाओं का खर्चा 1500 हो गया। महिला ने कहा कि वह बाकी बचे पैसों से घर चलाती है और फल खरीदती है। जन औषधि दिवस के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनऔषधि दिवस सिर्फ एक योजना को सेलिब्रेट करने का दिन नहीं है, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों, लाखों परिवारों के साथ जुड़ने का दिन है, जिनको इस योजना से बहुत राहत मिली है। पीएम ने कहा कि ये देश के हर व्यक्ति तक सस्ता और उत्तम इलाज पहुंचाने का संकल्प है। उन्होंने संतोष जताया कि अब तक 6 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्र पूरे देश में खुल चुके हैं।


'बच्चे दो ही अच्छे' सिद्धांत या कानून

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार कई सुधारों की ओर बढ़ रही है। इस कड़ी में सरकार कई कड़े फैसले ले रही है। खबर है कि योगी सरकार जल्द ही परिवार नियोजन को लेकर बड़ा और कड़ा फैसला सूबे की योगी आदित्‍यनाथ सरकार दो से ज्‍यादा बच्‍चों वाले व्‍यक्ति के लिए कड़े नियम बनाने जा रही हैं।


ऐसे व्‍यक्तियों को सामाजिक कल्‍याण योजनाओं या पंचायत चुनाव में भाग लेने की अनुमति पर रोक लगा सकती है। राज्‍य सरकार एक नई जनसंख्‍या नीति बना रही है जिसमें ये प्रावधान किए जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की तैयार हो रही प्रस्तावित जनसंख्या नीति से ऐसे संकेत मिले हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने में उन्हीं दंपतियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके दो या उससे कम बच्चे होंगे। दो से ज्यादा बच्चे होने पर पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जा सकती है।


वहीं सरकारी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। हाल में समाप्त हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में भी राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने दूसरे राज्यों की तर्ज पर जनसंख्या नीति बनाने की बात कही थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था कि कुछ राज्य पंचायत चुनाव और सरकारी नौकरी में आने की अर्हता को आबादी नियंत्रण उपायों से जोड़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि नई नीतियां जल्‍द ही घोषित की जाएंगी।


उन्‍होंने कहा, ‘अन्‍य राज्‍यों की जनसंख्‍या नीतियों का अध्‍ययन किया जा रहा है और उनमें से सबसे अच्‍छी नीतियों को लिया जाएगा और देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्‍य में लागू किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि विशेषज्ञों का एक दल एक मसौदा नीति का अध्‍ययन कर रहा है। इससे पहले वर्ष 2000 में जनसंख्‍या नीति की समीक्षा की गई थी।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 08, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-210 (साल-01)
2. रविवार , मार्च 08, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:41,सूर्यास्त 06:15
5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)



पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...