शुक्रवार, 6 मार्च 2020

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर का इस्तीफा

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन.एस विश्वनाथन ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है। उनके रिटायरमेंट में अभी तीन महीने का वक्त बाकी है, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए विश्वनाथन ने पहले ही पद छोड़ दिया है। देश की लगातार घटती जीडीपी, बैंकों के विलय और महंगाई पर नियंत्रण की कोशिशों के अहम दौर के बीच विश्वनाथन का पद छोड़ना केंद्रीय बैंक के लिए बड़ा झटका है।


इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च को विश्वनाथन केंद्रीय बैंक छोड़ देंगे। विश्वनाथन के 4 दशक लंबे करियर का अंत यूं तो जून में होना था, लेकिन उन्होंने तीन महीने पहले ही पद छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में उन्हें तनाव से जुड़ी समस्या हो गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। यह ऐसा दौर है, जब आरबीआई को मॉनिटरिंग के लिए उनकी सेवाओं की काफी जरूरत थी।


टिहरी सड़क हादसे में पांच की मौत

सुरकंडा। उत्तराखंड के टिहरी जिले से बुरी खबर है। यहां सुरकंडा क्षेत्र के जवारण गांव के पास चंबा धनोल्टी मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए है। जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। 
अब से कुछ देर पहले हुए इस हादसे ने आसपास के लोगों को हिला कर रख दिया है। आज दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे चंबा-धनोल्टी मार्ग पर जवारण गांव सुरकंडा के पास एक मैक्स वाहन सड़क से तकरीबन चार सौ फीट गहरी खाई में लुढ़क गया। 
हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलावस्था में निकाले गए तीन लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया गया है।


ब्राजील बाढ़ में 21 की मौत, 32 लापता

ब्राजील। लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ से 21 लोगों की मौत हो गई। इस बाढ़ ने के साओ पाओलो और रियो डि जेनेरो भीषण तबाही मचा दी है। कई घर बह गए हैं। साओ पाओलो में 32 लोगों के लापता होने की खबर है। हाल में ही आए तेज तूफान के कारण कुछ घंटों में ही भारी बारिश ने तबाही मचा दी।


साओ पाओलो के दक्षिणी तट और रियो डी जेनेरो में यह तबाही स्‍पष्‍ट देखी जा सकती है  अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन से तटीय शहर सैंटोस, साओ विसेंटा और गुआरुजा बुरी तरह प्रभावित है वहीं साओ पाओलो में मंगलवार को कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इन पीड़ितों में से एक राहतकर्मी था जो भूस्खलन में मारा गया था  साओ पाओलो के गवर्नर जोआओ डोरिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘इस आपदा से प्रभावित लोगों के साथ हूं.’ भूस्‍खलन और पेड़ों के गिरने से अनेकों हाइवे जाम हैं  यह प्राकृतिक आपदा तब राजनीतिक मुद्दा बन गई जब रियो में शहर के मेयर मार्सेलो क्रिवेल्‍ला ने बाढ़ के लिए वहां के लोगों के सिर दोष मढ़ दिया। उन्‍होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लोग कूड़ा पर्वतीय इलाकों में फेंकते हैं कांफ्रेंस के बीच में क्रिवेल्‍ला के चेहरे पर कीचड़ फेंका गया जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया 65 वर्षीय रियो निवासी इवोन कार्डोसो ने कहा, ‘मेरे रसोई घर, बाथरूम, बेडरूम हर जगह गंदा पानी भर गया है। साओ पाओलो के करीबी मिनास गेराइस में इसी साल जनवरी में भारी बारिश के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई।


नारेः तृणमूल, गृहमंत्री पर हुई आक्रमाकम

कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रविवार को कोलकाता में हुई सभा को लेकर राजनीति गरम है। तृणमूल सहित अन्य विपक्षी दल सांप्रदायिक भावना भड़काने और रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 'गोली मारो के नारे लगाए जाने को लेकर उन पर हमलावर है।


दूसरी ओर, माकपा और कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन के सदस्यों ने कोलकाता के शहीद मीनार मैदान का गंगाजल से शुद्धिकरण किया है, जहां अमित शाह ने रैली की थी छात्रों के दल का दावा है कि कोलकाता का ऐतिहासिक शहीद मीनार मैदान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से रैली के वक्त लगाए गए 'गोली मारो। जैसे भड़काऊ नारों की वजह से दूषित हो गया था, लिहाजा इस मैदान का शुद्धिकरण किया गया है  उन्होंने दावा किया कि रैली के अगले दिन सोमवार को ही वाम दलों के छात्र संगठन एसएफआइ और कांग्रेस की छात्र शाखा छात्र परिषद ने शहीद मीनार के मंच को गंगाजल से धुला और सांप्रदायिक ताकतों को राज्य के सद्भाव को नहीं बिगाड़ने देने की शपथ ली। एक एसएफआइ नेता ने कहा कि हमने शुद्धिकरण के लिए पानी और साबुन का इस्तेमाल किया जबकि कांग्रेस छात्र परिषद के हमारे मित्रों ने गंगाजल का इस्तेमाल किया इस मौके पर कांग्रेस के छात्र नेता शुभंकर सरकार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमनें एसएफआइ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मैदान का शुद्धिकरण किया है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मैदान पूर्व में कई राजनीतिक कार्यक्रमों का गवाह रहा है लेकिन इससे पहले कभी भी यहां इस तरह की सांप्रदायिक बातें और 'गोली मारो..' जैसे नारे नहीं सुने गए। बता दें कि इस रैली को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर करारा हमला बोला था  इस रैली में अमित शाह ने लोकसभा चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए दावा किया था कि बंगाल में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी।


जान्हवी का लुक चर्चा का कारण बना

मुंबई। फिल्म 'धड़क' से करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्हें मां श्रीदेवी की प्रेयर मीट के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया हैं। इसके लिए एक्ट्रेस चेन्नई के लिए रवाना हुई।


जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं  लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने ग्रीन कर्ता, गुलाबी सलवार,ब्लयू दुपट्टा और पंजाबी जूती पहने नजर आ रही हैं एक्ट्रेस ने ओपन हेयर्स और लाइट मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया हैं। एक्ट्रेस इस लुक में काफी सुन्दर नजर आ रही हैं  जाह्नवी की मां  श्रीदेवी की 24 फरवरी 2018 को दुबंई के होटल के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी जिससे जाह्नवी ने अपनी मां  खो दी थी  एक्ट्रेस अपनी मां  के बहुत करीब थी एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं। जो उनकी मां का सपना था  आज उनकी मां जिंदा होती तो उनहें गर्व होता काम की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म गुंजन सक्सेना, तख्त और दोस्ताना 2 में काम करती नजर आएंगी इसके अलावा राजकुमार राव संग फिल्म 'रूही अफ्जा'में भी दिखेगी।


दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। यह पांचवा दिन है, जब उच्च सदन की कार्यवाही विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच नहीं हो सकी।


विपक्षी सदस्यों ने इस तथ्य को जानने के बाद भी हंगामा जारी रखा कि होली के बाद इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराई जाएगी। जैसे ही सदन की कार्यवाही सुबह शुरू हुई, नायडू ने आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बाबत एक बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में भूमिकाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि आठ मार्च को अवकाश है, इसलिए वह आज इस बारे में बोल रहे हैं। सभापति ने यह भी कहा कि मीडिया को कोरोनावायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा दिए गए बयान को महत्व देना चाहिए था, क्योंकि यह लोगों के लिए चिंता का कारण है। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश मीडिया के एक तबके ने इसपर ध्यान नहीं दिया।” उसके बाद उन्होंने शून्यकाल को शुरू करवाने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी सदस्य अपनी मांगों को लेकर उनके सीट के पास आ गए और अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाने लगे। नायडू ने भाजपा सदस्य कैलाश सोनी को बोलने के लिए कहा, जिसके बाद कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद सभापति के पोडियम के समीप आ गए और नारा लगाना शुरू कर दिया। सभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे अपने सीटों पर वापस नहीं जाएंगे तो उनका नाम लिया जाएगा। हालांकि इस चेतावनी का उनपर कोई असर नहीं हुआ और वे नारे लगाते रहे। सभापति ने तब सदन को 11 मार्च को पूर्वाह्न् 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।


सीएम ने बनाया आइसोलेशन अस्पताल

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने गाजियाबाद स्थित हज हाउस 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। इस सेंटर में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा। आइसोलेशन सेंटर बनाने से पहले राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अल्पसंख्यक बोर्ड के अधिकारियों ने भी इसका निरीक्षण किया।


गाजियाबाद के अर्थला में बने इस आलीशना हज हाउस में कई बड़े कमरे हैं जिसमें रहने की सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं। राज्य सरकार के फैसले के बाद तैयार होने वाले 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर में जिला अस्पताल के डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। अगले तीन से चार दिनों के अंदर यह सेंटर तैयार हो जाएगा। गाजियाबाद के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार ने बताया, ‘यह कदम राज्य सरकार के आदेश के बाद उठाया गया है। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उन्हें 14 से 28 दिन की विशेष निगरानी के लिए यहां रखा जाएगा। यदि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलती है तो उनहें इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा।’


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...