शुक्रवार, 6 मार्च 2020

सुहागरात पर जेठ ने किया दुष्कर्म

इंदौर। पुराने ख्यालों वाले एक पर‍िवार ने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) पास बहू के साथ अजीब हरकत कर दी। एक ओर जहां सुहागरात से पहले सास ने बहू की वर्जिनिटी की जांच की। तो वहीं कुछ समय बाद जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म भी क‍िया। शर्मसार कर देने वाली यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की है।


इंदौर के द्वारकापुरी थाने पर एक चौंकाने वाला मामला पहुंचा है। बीई पास एक बहू का आरोप है कि पौने तीन साल पहले उसकी सुहागरात पर सास ने वर्जिनिटी जांचने के लिए उससे अश्लील हरकत की थी। जबकि कुछ दिन बाद जेठ ने दुष्कर्म किया था। इन घटनाओं से दुखी होकर वह ढाई साल मायके में रही। उसने कुछ समय पहले पति के खिलाफ भरण पोषण-घरेलू हिंसा का भी केस किया था।


महिला की शिकायत पर उसकी सास, ससुर, पति और जेठ के खिलाफ दुष्कर्म और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी मई 2017 में हुई थी। सुहागरात वाले दिन सास, ननद, ससुर, पति और जेठ आए। सास उसे बाथरूम में ले जाने लगी और बोली- हमें तो तुम्हारी वर्जिनिटी जांचनी है। महिला ने इसका विरोध किया तो पति डांटते हुए बोला कि मेरे घर वाले पुराने विचार के हैं, इसलिए ऐसा करना होगा।


कुछ दिन बाद महिला पर उसके जेठ ने बुरी नजरें रखना शुरू कर दी। एक दिन मौका पाकर जेठ ने उससे दुष्कर्म किया। महिला ने पति और सास को घटना बताई तो उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। कुछ दिन बाद पति ने उसे बस में बैठाकर मायके भेज दिया। ढाई साल महिला मायके में ही रही। अब उसने शिकायत दर्ज कराई है।


आखरी दिन शेयर बाजार में मचा हाहाकार

नई दिल्ली। होली से ठीक पहले कारोबारियों के लिए शेयर बाजार अच्छा नहीं रहा। सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। निवेशकों के चार लाख करोड़ इस गिरावट में स्वाहा हो गए।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,435.14 अंक यानी 3.73 फीसदी की गिरावट के बाद 37,035.47 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 403.15 अंक यानी 3.58 फीसदी की गिरावट के बाद 10,865.85 के स्तर पर खुला।


दरअसल कुछ तो दुनियाभर के बाजारों में कोरोनावायरस का खौफ और कुछ यस बैंक की खस्ता हालत के बीच शेयर मार्केट भारी भरकम गिरावट के साथ खुला। बैंकिंग शेयरों की हालत खस्ता हो गई वहीं यस बैंक के शेयरों में ताबड़तोड़ गिरावट दर्ज की गई। अनुमान के मुताबिक महज कुछ मिनटों में निवेशकों के चार लाख करोड़ रूपये स्वाहा हो गए।


राज्यसभा की 55 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया

नई दिल्ली। राज्यसभा की 55 सीटों के लिए चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत आज 6 मार्च से हो गई है, वहीं 26 मार्च को मतदान होना है। छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होगा। राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा और रणविजय सिंह जूदेव का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होने वाला है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट बढ़ने पर उनका पलड़ा भारी है। बता दें कि 6 मार्च को प्रक्रिया की शुरुआत हुई है। नामांकन प्रक्रिया 13 मार्च तक चलेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 16 मार्च को नामांकन की जांच होगी। नाम वापसी के लिए 18 मार्च अंतिम तारीख है, वहीं 26 मार्च को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।


राज्यसभा की कार्रवाई 11 तक स्थगित

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का शुक्रवार को पांचवां दिन है। दिल्ली हिंसा के मुद्दे को लेकर संसद में हर दिन हंगामा हो रहा है। दिल्ली हिंसा के मुद्दे को विपक्ष किसी भी हाल में छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इसके कारण लगातार सोमवार से संसद की कार्यवाही ठीक तरह से चल नहीं पा रही है। शुक्रवार को हंगामें के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में कांग्रेस के 7 सांसदों को स्पीकर ओम बिरला ने खराब आचरण के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस सांसदों के निलंबन को लेकर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ।


स्पीकर की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का शुक्रवार को पांचवां दिन है। दिल्ली हिंसा के मुद्दे को लेकर संसद में हर दिन हंगामा हो रहा है। बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस के 7 सांसदों को स्पीकर ओम बिरला ने खराब आचरण के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। इसी कड़ी में शुक्रवार को सांसदों के निलंबन के मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि इसको लेकर एक जांच कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी में सभी दलों के सदस्य होंगे। जांच के दौरान देखा जाएगा कि सदन में 2 से 5 मार्च के दौरान क्या कुछ हुआ। लोकसभा के अपने सात सदस्यों के निलंबन के खिलाफ और दिल्ली हिंसा पर जल्द चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस के सांसदों ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में शुक्रवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने हुए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेताओं ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी। राहुल गांधी और कई अन्य सदस्य बाद में काली पट्टी बांधकर ही लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए।


पीएम के विचारों से अर्थव्यवस्था बर्बाद

नई दिल्ली। वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक ने पैसा निकालने की ऊपरी सीमा निर्धारित कर दी है। यस बैंक पर आए संकट को देखते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'नो यस बैंक। मोदी और उनके विचारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। बता दें कि ट्विटर पर हैशटैग नोबैंक के नाम से एक अभियान चलाया गया है, जिसके माध्यम से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।


बता दें कि वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक ने पैसा निकालने की ऊपरी सीमा निर्धारित कर दी है। इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। निकासी की यह सीमा तीन अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल के अधिकारों पर रोक लगाते हुए एक महीने के लिए एसबीआई के पूर्व डीएमडी और सीएफओ प्रशांत कुमार की प्रशासक के रूप में नियुक्ति भी कर दी है।


कमल सरकार को लगेगा बड़ा झटका

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से चल रहे सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका लगा है। उनके पार्टी के ही विधायक अब उनका साथ छोड़ रहे हैं। दरअसल मंदसौर जिले के सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हरदीप के बाद अभी तक कांग्रेस के अन्य विधायक बिसाहूलाल सिंह, रघुराज सिंह कंषाना और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी बेंगलुरु से भोपाल नहीं लौटे है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पार्टी से कुछ और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। ये सभी विधायक पिछले पांच दिन से लापता है। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को अपना इस्तीफा भेज दिया है। पत्र में हरदीप डंग ने कहा कि दूसरी बार लोगों का जनादेश मिलने के बावजूद पार्टी द्वारा उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि कोई भी मंत्री काम करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि वे एक भ्रष्ट सरकार का हिस्सा हैं।


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकृत वक्तव्य में कहा कि हरदीप सिंह ढंग हमारी पार्टी के विधायक हैं। उनके द्वारा इस्तीफ़ा देने की ख़बर मिली है, लेकिन मुझे अभी तक उनका इस संबंध में ना तो कोई पत्र प्राप्त हुआ है, ना उन्होंने मुझसे अभी तक इस संबंध में कोई चर्चा की है और ना प्रत्यक्ष मुलाक़ात की है। जब तक मेरी उनसे इस संबंध में चर्चा नहीं हो जाती, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।मध्यप्रदेश की 230 सीट वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 113 विधायक बचे हैं, बीजेपी के पास 107 हैं। दो सदस्यों के निधन से संख्या 228 है। इसमें कांग्रेस को दो बसपा, एक सपा और चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है, लेकिन एक निर्दलीय भी गायब है।


13 महीने में 2575 रेप केस दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 13 महीने में बलात्कार के 2575 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान रायपुर जिले में बलात्कार के मामलों की संख्या सबसे अधिक रही। विधानसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ सदस्य ब्रजमोहन अग्रवाल के सवाल के लिखित जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राज्य में एक जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक राज्य में डकैती, लूट, हत्या, बलात्कार और अन्य अपराधों के 17,009 मामले दर्ज किए गए हैं।


साहू ने बताया कि इस दौरान राज्य में बलात्कार के 2,575 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 301 मामले, रायगढ़ जिले में 196 मामले, बिलासपुर में 144 मामले, सरगुजा में 139 मामले, सूरजपुर में 132 मामले, जशपुर में 123 मामले, बलौदबाजार में 123 मामले, बस्तर में 115 मामले, कोरिया में 114 मामले, बलरामपुर में 112 मामले और कोरबा जिले में 102 मामले दर्ज किए गए हैं। गृहमंत्री ने बताया कि इन 13 महीने के दौरान राज्य में हत्या के 984, लूट के 475, चोरी के 12,913 और डकैती के 62 मामले दर्ज किए गए हैं। 


1 साल में मारे गए 81 नक्सली 
छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में 81 नक्सली मारे गए हैं। विधानसभा में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के लिखित सवाल के जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि एक जनवरी 2019 से इस 15 फरवरी 2020 तक राज्य में 81 नक्सली मारे गए और 350 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।


यस बैंक से निकासी की सीमा तय

अब 50 हजार रुपये तक ही निकाल सकेंगे ग्राहक
5 मार्च से 3 अप्रैल तक फिलहाल जारी रहेगी यह रोक



नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नकदी संकट से जूझ रहे यस बैंक (Yes Bank) से निकासी की सीमा तय कर दी है। RBI के इस आदेश के बाद अब ग्राहक 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे। RBI के अनुसार फिलहाल यह रोक 5 मार्च से 3 अप्रैल तक लगी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग करते हुए उसपर प्रशासक नियुक्त कर दिया है। RBI ने बैंक के जमाकर्ताओं पर निकासी की सीमा सहित इस बैंक के कारोबार पर कई तरह की पाबंदिया भी लगा दी हैं।


केंद्रीय बैंक ने अगले आदेश तक बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की है। बैंक का नियंत्रण भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में वित्तीय संस्थानों के एक समूह के हाथ में देने की तैयारी की गई है। आरबीआई ने देर शाम जारी बयान में कहा कि Yes Bank के निदेशक मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है। इससे करीब छह माह पहले रिजर्व बैंक ने बड़ा घोटाला सामने आने के बाद पीएमसी बैंक (PMC Bank) के मामले में भी इसी तरह का कदम उठाया था। यस बैंक काफी समय से डूबे कर्ज की समस्या से जूझ रहा है। 


इन मामलों में ग्राहकों को निकासी सीमा में मिलेगी छूट
आरबीआई ने यस बैंक के कुछ ग्राहकों को 50 हजार की निकासी सीमा से कुछ छूट भी दी है। इनमें वो ग्राहक शामिल हैं, जिन्हें कोई मेडिकल इमरजेंसी, हायर एजुकेशन, शादी के खर्चे और आपात आर्थिक जरूरत है। इन ग्राहकों पर 50 हजार की सीमा लागू नहीं होगी।


‘SBI की अगुवाई वाला समूह YES Bank को संकट से उबारेगा’
सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और अन्य वित्तीय संस्थान नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के येस बैंक को संकट से उबारेंगे। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के समूह को यस बैंक के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। दिनभर यस बैंक को लेकर गतिविधियां चलती रहीं। इस दौरान एसबीआई के निदेशक मंडल की बैठक भी हुई। ऐसी भी चर्चाएं है कि एलआईसी से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के साथ मिलकर हिस्सेदारी खरीदने की योजना पर काम करने को कहा गया है। कुल मिलाकर दोनों की यंस बैंक में हिस्सेदारी 49 प्रतिशत रहे सकती है। यस बैंक में एलआईसी पहले ही आठ प्रतिशत की हिस्सेदार है।


सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सभी देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 07, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-209 (साल-01)
2. शनिवार , मार्च 07, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि- त्रयोदशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:41,सूर्यास्त 06:15
5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., तेज हवा के साथ बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...