गुरुवार, 5 मार्च 2020

वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची महिला टीम

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच रद्द होने की वजह से लीग मैच में मिले पाइंट के आधार पर भारत ने फाइनल में जगह बना ली। भारत के लीग मैच में 8 तो इंग्लैंड के 6 अंक थे।


आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में टी-20 विश्वकप का सेमीफाइनल मैच ग्रुप ए की शीर्ष टीम भारत का मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से था। लेकिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच नहीं होने की वजह से दोनों की टीमों को जहां निराशा मिली, वहीं दूसरी ओर रोमांचक मैच का इंतजार कर रहे दर्शकों को भी नाउम्मीदी मिली।


इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने मैच को रद्द करने के बाद चर्चा में कहा कि विश्व कप की यात्रा को इस तरह से समाप्त होते हुए नहीं देखना चाहते थे, लेकिन ऐसी स्थिति में आप कुछ नहीं कर सकते हैं। लीग मैच में साउथ अफ्रीका से मिली हार पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि टॉस की वजह से वह मैच हमारे हाथ से चला गया। हम सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगाए हुए थे, और हम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब भी हुए। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद चर्चा में कहा कि मौसम की वजह से मैच नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन यही नियम है। बेहतर रहेगा कि भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा रहेगा। पहले ही दिन से हमें मालूम था कि हम सभी गेम जीतने वाले हैं, नहीं तो सेमीफाइनल में मैच नहीं हो पाने पर हमारे लिए बहुत मुश्किल होता।


ग्रुप ए के लीग मैच में भारत ने उद्घाटन मैच में आस्ट्रेलिया हो पराजित करने के बाद बांग्लादेश, श्रीलंगा और न्यूजीलैंड को पराजित कर पूरे आठ अंक हासिल किए। इस जीत में ओपनर शैफाली वर्मा और स्पिनर पूनम यादव के अलावा राजेश्वरी गायकवाड, राधा यादव और दिप्ती शर्मा का अहम योगदान रहा।


सेना के द्वारा मिसाइल-गोले का प्रयोग

नई दिल्ली। पाकिस्तान के द्वारा लगातार किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को करार जवाब दिया है। इंडियन आर्मी (Indian Army) के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर बाद हमला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन आर्मी के द्वारा हमले के लिए एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (Anti-tank guided missile) और तोप के गोले का इस्तेमाल किया गया। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


राष्ट्रपतिः 6 बच्चे पैदा करने की अपील

कैरेकस। भयंकर आर्थिक संकट और महंगाई से जूझ रहे वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने देश की महिलाओं से 6 बच्चे पैदा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ईश्वर आपको देश के लिए छह लड़के और लड़कियां पैदा करने का आशीर्वाद दें, जन्म दीजिए, फिर जन्म दीजिए, सभी महिलाओं के छह बच्चे होने चाहिए। निकोलस मादुरो ने महिलाओं से अपील की कि सभी देश की आबादी को बढ़ाए। इस अपील के पीछे राष्ट्रपति का मकसद वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है।


गौरतलब है, हालिया वर्षों में आर्थिक संकट के चलते वेनेज़ुएला से लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। इससे देश कई मुश्किलों से जूझ रहा है। यही कारण है कि मादुरो ने वेनेजुएला को मजबूत बनाने के लिए यह अपील की है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति की इस अपील के सामने आते ही उनकी आलोचना भी होने लगी है। इन लोगों का कहना है कि देश पहले ही भोजन, कपड़े और स्वास्थ्य देखभाल के संकट से जूझ रहा है। युवा लोगों के अधिकारों की रक्षा करने वाले एक समूह सीईसीओडीएपी के संस्थापक ऑस्कर मिस्ले ने कहा कि देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए महिलाओं को छह बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करना देश के राष्ट्रपति की और से गैरजिम्मेदाराना रवैया, वो भी ऐसे देश के लिए जो बच्चों को उनकी जिंदगी की गारंटी नहीं देता है।


मुख्य सचिव अदालत में तलब किए

शिमला। अदालती आदेशों के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में मानवाधिकार कमीशन का गठन न किए जाने पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रतिकूल टिप्पणी की है। मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी और न्यायाधीश ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने अदालती आदेशों की अवहेलना किए जाने पर मुख्य सचिव को आगामी 12 मार्च के लिए अदालत के समक्ष तलब किया है।


पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के महाधिवक्ता ने अदालत के समक्ष बयान दिए थे कि प्रदेश में मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति बारे विभिन्न हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को सूचित कर दिया गया है। प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति किए जाने बारे राज्य सरकार ने चार महीने का समय मांगा था। कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि वह एक सप्ताह के भीतर अदालत को बताए कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार राज्य में मानवाधिकार आयोग की स्थापना क्यों नहीं की गई।


व्यवस्था बिगड़ी तो नपेंंगे 'डीएम-एसपी'

होली पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो नपेंगे DM और SP व होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योगी ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के कड़े निदेर्श दिए हैं उन्होंने कहा, ‘डीएम-एसपी संयुक्त भ्रमण करें और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कराएं। अगर होली त्यौहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधान के चुनाव से पहले, खासकर होली पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब डेढ़ लाख स्थानों पर होलिका दहन होता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके दृष्टिगत पूर्व में हुए विवादों को देखने व संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निदेर्श भी दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘सभी जिलों में खासकर पीस कमेटी की बैठक कर ली जाए और कहीं कोई विवाद है तो उसे समय से ही निस्तारित करा लिया जाए। सभी संप्रदाय के लोगों से पुलिस अधिकारी सीधे संवाद करें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।


मारुति 800 एक बार फिर होगी रि-लॉन्च

नई दिल्ली। भारतीयों के पसंदीदा कारों में से एक रही मारूति 800 को कंपनी एक बार फिर रि-लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि कंपनी बाजार में अपनी दो नई छोटी कारों को पेश करेगी इसमें 800cc की क्षमता की कार भी शामिल होगी।


इन कारों की सबसे खास बात ये होगी कि इनकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम होगी। 800cc की इंजन क्षमता के अलावा दूसरी कार में कंपनी 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। दरअसल, कंपनी इन कारों के साथ एंट्री लेवल सेग्मेंट में अपनी पकड़ को बनाए रखना चाहती है। क्योंकि नए इंजन मानकों के लागू होने के बाद कंपनी की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो की कीमत में भी इजाफा हो गया है। इसके अलावा ग्राहकों को नए मॉडल भी कम कीमत में मिलेंगे जिससे कंपनी की बिक्री बेहतर हो सकेगी। मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में इस बात की पुष्टी की है कि कंपनी 800cc की क्षमता वाले इंजन का प्रयोग कई अन्य मॉडलों में करने जा रही है। फिलहाल इस इंजन का प्रयोग केवल मारूति आल्टो मे ही किया जाता है। वहीं 1 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग कंपनी अपने केेलेेेरीयो हैचबैक में करती आ रही।


200 करोड़ के अकाउंट को हैक किया

राणा ओबराय

200 करोड़ के टाटा संस अकॉउंट को हैक करने के आरोपी गिरफ्तार!

मुंबई। टाटा संस के 200 करोड़ वाले एफडी अकाऊंट को हैक करने से चंद मिनट पहले ही पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से 9 मोबाइल, एक टैबलेट और हैक किए जाने वाले खाते की स्टेटमेंट मिली है। आरोपियों के नाम तसलीम अंसारी, अनंत घोष, नसीम सिद्दीकी, गुंजीव बरय्या, सरोज चौधरी, सतीश गुप्ता और आनंद नलावडे हैं। आरोपियों में इंडसइंड बैंक का कर्मचारी भी है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों में से नसीम मास्टरमाइंड है। इसी ने टाटा संस के अकाउंट को टारगेट किया था और प्‍लानिंग का रोडमैप तैयार किया है। बताया जा रहा है कि ये हैकर्स टाटा संस के अकाउंट को हैक कर तीन किस्तों में करीब 200 करोड़ रुपये निकालने की फिराक में थे। इस पैसे को नागालैंड में एक खाते में ट्रांसफर करने की योजना थी। पुलिस के मुताबिक नगालैंड के जिस शख्स के खाते में अमाउंट ट्रांसफर करना था, उसे 20 फीसदी कमीशन भी देने का वादा था। सभी आरोपी नालासोपारा के एक मॉल के पार्किंग लॉट से पकड़े गए। सातों के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और 511 (ऐसे अपराध जिनमें जेल की सजा का प्रावधान होता है), इनके तहत केस दर्ज किया गया है।


लूट-चोरी की वारदातों से दहला क्षेत्र

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


चोरी और लूट से दहला सिंभावली क्षेत्र- नवनियुक्त स्पेंंक्टर को दी चुनौती- नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े की लाखों की लूट। इस मामले पर एक प्रश्न चिन्ह आखिर क्योंं?


हापुड़। के थाना सिंभावली क्षेत्र के नेशनल हाईवे नो के गांव सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास , दिनदहाड़े लगभग 4 लाख रुपए की लूट, व्यापारी दुकान पर काम करने वाले युवक से की लूट, नकाबपोश मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, किराने की दुकान पर काम करता था कर्मचारी, आए दिन बढ़ रही घटनाओं से दहला सिंभावली क्षेत्र नहीं है पुलिस का कोई डर या भय, अब देखना यह होगा कि चंद घंटों के अंदर ही सिंभावली क्षेत्र के अंदर चोरी और लूट कितनी जल्द सिंभावली पुलिस करती है इन मामलों का खुलासा, सूचना मिलते ही सिंभावली पुलिस पहुंची मौके पर जुटी जांच पड़ताल के अंदर। अब देखना यह होगा कि सिंभावली पुलिस कितनी जल्द करती है इन घटनाओं का खुलासा।


नाबालिग के अपहरण पर भड़का भाकियू

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


भाकियू की.मासिक बैठक डहरा कुटी पर आयोजित की गई । जिसमें नाबालिग का अपहरण के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भडकी भाकियू थाना में हंगामा।


हापुड़। विगत दिनौ पहले एक प्रैमी युगल घर से फरार हो गये थे। जिसपर किशोरी के परिजनों ने यूवक पर अपहरण का केस दर्ज थाना बहादुरगढ मे कराया
अब पुलिश ने किशोरी को बरामद कर कोर्ट में पेस किया जहाँ किशोरी के बयानों के आधार पर उसे नारी निकेतन मेरठ पहुंचा दिया। लेकिन अपहरण करने वाले यूवक राहुल को पुलिस नाकाम होने पर  भाकियू का गुस्सा फूट.पडा। बहादुरगढ़ पुलिश का यूवक को.जल्द.गिरफ्तार करने के आश्वासन पर क्रोध शांत हुआ।


दिल्ली के प्राइमरी स्कूल, 31 तक बंद

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की पुष्टि वाले मामलों के बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है।


इस फैसले की सूचना देते हुए उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, बच्चों के बीच कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार की आशंका के मद्देनजर एहतियातन सभी प्राइमरी स्कूलों (सरकारी/सहायता प्राप्त/निजी/एमसीडी/एनडीएमसी)को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।” यह फैसला कोरोना वायरस के देश में बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को संसद में कहा कि 28,529 लोगों की निगरानी(कम्युनिटी सर्विलांस) की जा रही है। इससे पहले मंगलवार को नोएडा में श्रीराम मिलेनियम स्कूल ने अपनी वार्षिक परीक्षाओं को टालने का फैसला किया और स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। स्कूल ने ऐसा एक छात्र के अभिभावक के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर किया।


मोदी का 'ब्रसेल्स' दौरा स्थगित किया

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए ब्रसेल्स का दौरा स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कोरोना की वजह से दोनों पक्षों में सहमति बनी है कि मौजूदा हालात में यात्रा करना मुनासिब नहीं होगा।


इस बात को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। अगली तारीख दोनों पक्षों में विचार विमर्श के बाद तय की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा। पहले यह सम्मेलन इसी महीने होना था।


विरोध के चलते लोकसभा में हंगामा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल की सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश में फैले कोरोना वायरस से जोड़ने संबंधी टिप्पणी के बाद लोकसभा में हंगामा मच गया। विपक्ष के कड़े विरोध के चलते गुरुवार को लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।


मामला तब भड़का, जब स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद सदन में सदस्यों द्वारा सुझाव देने का दौर चल रहा था। भारत में कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों ने सुझाव दिए। बोलने वालों में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी शामिल थे। तभी सदन में हनुमान बेनीवाल ने कोरोना वायरस के ‘इटली एंगल’ को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोल दिया। इसके तुरंत बाद कांग्रेस नेताओं ने सदन में विरोध करना शुरू कर दिया और सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि इटली कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, जहां अब तक 3,089 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और अब तक 107 मौतें हो चुकी हैं। भारत में भी इटली के 16 नागरिकों में इस वायरस की पुष्टि हुई है।


दहशत के माहौल में राजनीतिक प्रपंच

पश्चिम बंगाल। एक ओर कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है, तो दूसरी ओर इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। बंगाल में ममता बनर्जी दिल्ली हिंसा की खबर दबाने के लिए कोरोना को वरीयता देने का आरोप लगाया तो बंगाल की बीजेपी यूनिट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मास्क बांट रही है।


कोरोना से मोदी जी बचा लो प्रिंट मास्क बांटे गए कोरोना से मोदी जी बचा लो प्रिंट मास्क बांटे गए
कोलकाता में बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने बांटे मास्क
ममता-दिल्ली हिंसा दबाने के लिए कोरोना को वरीयता
कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है और धीरे-धीरे इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। वायरस को लेकर लोगों में दहशत भी फैल गई है। इस बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना को लेकर राजनीति भी जोर पकड़ती जा रही है और लोगों में जो मास्क बांटे जा रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया है।


कोलकाता में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के स्थानीय नेताओं ने लोगों में ऐसे मास्क बांटे हैं जिन पर लिखा हुआ है, ‘कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचाइए’। ऐसे मास्क कई लोगों में बांटे गए हैं।


वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कोरोना पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए ममता ने कहा कि दिल्ली हिंसा की खबर दबाने के लिए कोरोना की खबर को जबरन अहमियत दी जा रही है।


कई राज्य अलर्टः कोरोना वायरस के भारत में फैलते देखकर कई राज्यों की सरकारें अलर्ट हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि अबकी बार वो किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे। साथ ही राष्ट्रपति भवन में भी होली मिलन कार्यक्रम नहीं होगा।


2 दिन तेज हवा बारिश की संभावना

बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा , पारा सामान्य से 2 डिग्री ऊपर 
होली के दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना



नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर बाद मौसम बिगड़ना शुरू हो गया। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तेज हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हुई। हरियाणा सहित उत्तरी हिस्से में बारिश हुई। इसकी वजह से शाम को तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। शाम को सर्दी भी महसूस हुई। जबकि बुधवार को सीजन और इस साल का सबसे गर्म दिन सामान्य से 2 डिग्री ऊपर सफदरजंग में 29.2 डिग्री और पालम में 29.4 डिग्री तापमान के साथ दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ऊपर 14.4 डिग्री दर्ज किया गया।


हवा में नमी की मात्रा 55-98 फीसदी के बीच रही। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम बिगड़ने, तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि सतर्क और अपडेट रहें। अलर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को 20-30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार वाली हवा के साथ हल्की बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले भी पड़ेंगे। शुक्रवार को बादल रहेंगे और मध्यम बारिश यानी 16 मिमी से 64 मिमी बारिश और कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। 7 मार्च को हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 


स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत का कहना है कि 6 मार्च को बारिश और ओले की संभावना बहुत प्रबल है। बारिश के कारण गुरुवार को 3 डिग्री गिरकर 26 डिग्री, शुक्रवार को 23 डिग्री तक पारा आने की संभावना है। फिर 7 मार्च को सुबह तक बारिश हो सकती है। इसके बाद धूप तेज निकलेगी और धीरे-धीरे करके तापमान बढ़ेगा। 10 मार्च यानी होली के दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है। यानी सर्दी लौटने की संभावना अब नहीं है। 
अगले दो दिन सुधरेगी एयर क्वालिटी


दिल्ली की एयर क्वालिटी में अगले दो दिन सुधार रहने की संभावना है और यह मॉडरेट के निचले स्तर तक पहुंच सकती है। इसकी वजह तेज हवा का चलना बताया जा रहा है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की शाम चार बजे की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 195 दर्ज किया गया। गुरुवार और शुक्रवार को एयर क्वालिटी में सुधार की संभावना जताई गई है और यह मॉडरेट के निचले स्तर तक जा सकती है। इसकी वजह हवा की अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रतिघंटा होना बताया जा रहा है।


बाहर से आने वालों की होगी स्क्रीनिंग

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अचानक 28 पहुंचने के बाद सरकार इसे फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह हरकत में आ गई है। एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली में इस वायरस के निपटने की तैयारियों की समीक्षा और मंत्रिमंडलीय समूह के साथ हालात पर चर्चा की।


पीएमओ ने संभाला मोर्चा


दूसरी तरफ पीएमओ ने मोर्चा संभालते हुए सभी विभागों को पूरी मुस्तैदी के साथ काम पर जुटने का निर्देश दिया । सरकार ने विदेश से आने वाले हर नागरिक के लिए एयरपोर्ट, बंदरगाह या चेकपोस्ट पर स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दिया है। फिलहाल अनिवार्य स्क्रीनिंग केवल 12 देशों से आने वाले यात्रियों की जा रही थी। सरकार ने देश में 19 नए टेस्टिंग लैब खोलने के साथ देश के बाहर पहला टेस्टिंग लैब खोलने की तैयारी में है। जबकि संक्रमित व्यक्ति के तीन किलोमीटर के दायरे में विशेष जागरुकता और सतर्कता बरतने का फैसला लिया गया है। 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कोरोना संक्रमित की संख्या 28 पहुंची


हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से ग्रसित नए मरीजों की जानकारी देते हुए कहा कि इटली से आए दिल्ली के मयूर विहार के निवासी से उसके आगरा के छह रिश्तेदारों तक कोरोना वायरस पहुंच गया। वहीं जयपुर में इटली के जिस पर्यटक पति-पत्नी को कोरोना ग्रसित पाया गया था, उसके ग्रुप के अन्य सदस्य व उनके ड्राइवर में कोरोना का वायरस पहुंच चुका है। उनके अनुसार इन्हें मिलाकर देश में अभी तक कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों की संख्या 28 पहुंच गई है, जिनमें से केरल के तीन इससे ठीक होकर घर जा चुके हैं।


कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों की निगरानी


हर्षवर्धन ने बताया कि इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम के तहत कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों की पहचान कर उनपर निगरानी शुरू कर दी गई है। दिल्ली के ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 66 व्यक्तियों व तेलंगाना के ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 88 व्यक्तियों की पहचान की गई है।


कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कलस्टर एप्रोच


कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कलस्टर एप्रोच (समूह के रूप में) को अपनाने का फैसला किया है। इसके तहत कोरोना वायरस ग्रसित किसी व्यक्ति के पाए जाने के बाद उसके चारों ओर तीन किलोमीटर के दायरे में लोगों को इसके बारे में सचेत किया जाएगा और स्थानीय प्रशासन व सामुदायिक भागीदारी से उस क्षेत्र के सभी लोगों की निगरानी की जाएगी। इसके तहत देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के आधार पर इसके हॉट-स्पॉट की पहचान कर वहीं उसे फैलने से रोकने के लिए संसाधनों का प्रबंध किया जाएगा।


विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य


दुनिया के कई देशों में कोरोना के फैलने के बाद केवल 12 देशों से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य स्क्रीनिंग बेमानी साबित हो रहा है। इटली और यूएई से आने वाले जो लोग कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं, वे 21-22 फरवरी को ही भारत आ गए थे, उस समय इन दोनों देशों को अनिवार्य स्क्रीनिंग में नहीं रखा गया था। इसे देखते हुए सरकार ने अब विदेश से आने वाले हर व्यक्ति के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दिया गया है।


देश के बाहर इरान में पहला टेस्टिंग लैब खोलने की तैयारी


ईरान में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस के फैलने और वहां बड़ी संख्या में भारतीयों को देखते हुए सरकार ने उनके वापस लाने के पहले वहीं टेस्ट करने की व्यवस्था करने जा रही है। हर्षवर्धन ने कहा कि मंगलवार को ही इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के एक वैज्ञानिक व बुधवार को इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के तीन वैज्ञानिकों को तेहरान भेज दिया गया। इसके साथ ही लैब के लिए उपकरण भी भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि ईरान सरकार से सहयोग मिला तो तत्काल वहां टेस्टिंग लैब शुरू किया जाएगा। जाहिर है भारत लाने से पहले वहीं उनका टेस्ट किया जाएगा और टेस्ट के परिणाम के अनुसार उन्हें लाने का प्रबंध किया जाएगा।


पीएम मोदी ने की कोरोना वायरस की तैयारियों की समीक्षा


मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस की तैयारियों की समीक्षा के बाद बुधवार को पीएमओ ने इसकी तैयारियों की कमान संभाल ली है। इस सिलसिले में पीएमओ में प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ लंबी बैठक की, जिसमें स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन, सूचना व प्रसारण, जहाजरानी, पर्यटन और गृहमंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग के सचिवों के साथ-साथ एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन, नीति आयोग, सुरक्षा बलों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। बैठक में देश में राज्यों के सहयोग के साथ सभी मौजूद संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एकजुट प्रयास करने पर जोर दिया गया।


पीएमओ ने कोरोना वायरस की तैयारियों की संभाली कमान


पीएमओ ने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस से जुड़े सभी आयामों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इसके तहत सूचना-प्रसारण मंत्रालय को कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी दी गई। वहीं आब्रजन विभाग को विदेश से आने वाले लोगों की अनिवार्य स्क्रीनिंग के साथ-साथ उनसे स्वघोषित फार्म भरवाने को गया, जिसमें विदेश में उनके यात्रा के स्थानों का विवरण भी शामिल है।


सीमा चेकपोस्ट पर अनिवार्य स्क्रीनिंग


गृहमंत्रालय को राज्य सरकारों और जिला प्रशासन के साथ मिलकर सीमा चेकपोस्ट पर अनिवार्य स्क्रीनिंग को पूरी तरह लागू करने को कहा गया। नेशनल इंफोर्मेटेक्सि सेंटर इस काम में गृहमंत्रालय व आब्रजन विभाग की मदद करेगा।


कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों को अलग-थलग रखने के लिए तत्काल सुविधाएं


बैठक में पूरे देश में कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों को अलग-थलग रखने के लिए तत्काल सुविधाएं तैयार करने का फैसला किया गया। इसके लिए राज्य सरकारों के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय, गृहमंत्रालय और श्रम मंत्रालय को अपने-अपने अस्पतालों में विशेष वार्ड तैयार करने को कहा गया है। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के अस्पतालों में भी ऐसी सुविधा तैयार की जाएगी।


स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति लेना अनिवार्य


सभी मंत्रालय को स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में रहने और जरूरत के मुताबिक तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया है और अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन के पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय को कोरोना वायरस से जुड़ी अद्यतन जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम करने को कहा गया।


मुठभेड़ में शातिर अपराधी घायल

गोपीचंद सैनी


बागपत। पुलिस द्वारा बाद मुठभेड़ एक शातिर बदमाश गिरफ्तार/घायल, कब्जे से अवैध असलहा मय कारतूस, एक मोटरसाइकिल नाजायज बरामद।
 थाना बडौत क्षेत्रान्तर्गत समय करीब 05:15 बजे शाम को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान एक शातिर बदमाश पवन बावरिया पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम छोलस की मढियां थाना जारचा जनपद गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से पवन बावरिया घायल हो गया हैं। मुठभेड़ में अभियुक्तों का एक साथी मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस, एक मो०सा० बिना नम्बर बरामद हुई। अभियुक्त पवन बावरिया के विरुद्ध जनपद हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद में,हत्या, हत्या का प्रयास लूट, डकैती, चोरी आदि के करीब 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।


मां ने नवजात बच्ची को नाले में फेंका


अतुल त्यागी जिला प्रभारी
प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ
रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़



हापुड़। जनपद हापुड़ में नवजात मासूम बच्ची को नाले में फेंक कर बेरहम मांं हुई फरार। नाले से रोते हुए नवजात की आवाज सुनकर क्षेत्र में मचा हड़कंप।


आपको बता दें मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलोनी का है जहां एक बेरहम मां मासूम बच्ची को नाले में फेंक कर फरार हो गई। नवजात बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और नवजात बच्ची को बाहर निकाला। जनपद हापुड़ में नवजात बच्चों को फेंकने का यह पहला मामला नहीं है।


 अब से पहले भी बच्चों के कई मामले फेंकने के संज्ञान में आए हैं लेकिन बेरहम मां पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। नवजात बच्ची को फेंकने का मामला पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया और आसपास के महिलाएं व पुरुष मौके पर एकत्रित हो गए और नवजात बच्ची को नाले से बाहर निकालकर उपचार के लिए भेजा। फिलहाल ग्रामीण बच्ची की सकुशलता पूर्वक ठीक होने की कामना कर रहे हैं। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलोनी का मामला।


यूपी पुलिस का अजब-गजब कारनामा

तिकुनिया पुलिस का अजब-गजब कारनामा


मु० अ० सं० 185/2019 के मास्टरमाइंड समेत तीन अन्य आरोपियों को दी क्लीन चिट 


संज्ञेय अपराधों के नामजद आरोपियों को जेल भेजने के बजाय उनको संरक्षण देते दिख रहे कोतवाल तिकुनिया,वेतन सरकार से लेते हैं पर नौकरी आरोपी ग्राम प्रधानों की...


एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेई


लखीमपुर-खीरी। कोतवाली तिकुनिया में तैनात कोतवाल के कारनामों की फेहरिस्त कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।आए दिन कोई न कोईअजब गजब कारनामा ऐसा गुल खिला देता है।जिससे खाकी पर सवालिया निशान लगना शुरू हो जाते हैं और संज्ञेय अपराध के नामजद अपराधियों के साथ गलबहिया करते घूमते हैं एस०आई० नासिर कुरेशी व कोतवाल हनुमन्त प्रसाद इनका एक वीडियो अपराधी के साथ नेपाल सैर करने का वायरल हुआ था।जिसकी जांच कप्तान ने सी.ओ निघासन को सौंपी है।उक्त जांच में भी कोतवाल हनुमन्त प्रसाद द्वारा फर्जी तरीके से आधारहीन कहानी गढ़कर व सी.ओ कार्यालय में तालमेल बैठाकर अपने को क्लीन चिट हासिल करने के प्रयासरत हैं।सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाल हनुमन्त प्रसाद व एस०आई० नासिर कुरैशी द्वारा सी.ओ व पुलिस अधीक्षक खीरी को दी गई सफाई में भी खेलकर गुमराह करने का प्रयास किया गया है जो वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एस०आई० नासिर कुरैशी व कोतवाल तिकुनिया आगजनी के मेन नामजद आरोपी जगदीप सिंह जग्गा के साथ सीशा पानी नेपाल की सैर करते पाए गए थे वह 5 जनवरी 2020 का है जो यह सिद्ध करता है कोतवाल व एस०आई० 5 जनवरी को जगदीप सिंह जग्गा के साथ शीशा पानी सैर करने ही गए थे और कोतवाल जिस मर्डर केस के आरोपी की गिरफ्तारी की बात करते हैं वह मर्डर 24 जनवरी को हुआ था।क्या कोतवाल व एस०आई० तिकुनिया मर्डर की घटना घटित होने से पहले ही आरोपी को पकड़ने गए या फिर मर्डर होने की घटना घटित होने की जानकारी इनको पहले से ही थी ? इनकी बयानबाजी इनके द्वारा किए गए फर्जीवाड़ा की स्वयं में पोल खोल रहा है और आरोपी जग्गा के साथ इनकी मिलीभगत वाली मिली सुविधा शुल्क भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है इसी क्रम में एस० आई० नासिर कुरैशी ने विपक्षीगणों से मोटा पैसा लेकर साक्ष्यो को दरकिनार करते हुए 4 लोगों के नाम निकाल दिया पीड़िता ने कोतवाली के इस रिश्वतखोरी व भ्रष्ट आचरण की शिकायत मुख्यमंत्री,डी०जी० पी० से कर किसी अन्य थाने से विवेचना कराए जाने की मांग की है।


पेटीएम का 2 दिन का अवकाश घोषित

नोएडा। पेटीएम के एक कर्मचारी के घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कंपनी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित अपने पांच और हरियाणा के गुड़गांव में स्थित अपने एक दफ्तर को दो दिनों के लिए बंद रखने की गुरुवार को घोषणा की। पेटीएम ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कर्मचारी के संक्रमित होने और दफ्तर बंद होने से उसकी सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विज्ञप्ति में बताया गया है कि पेटीएम के सभी छह कार्यालयों को सेनिटाइजेशन (साफ-सफाई) के लिए बंद किया गया है। साथ ही, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दो दिनों की छुट्टी पर भेज दिया है। कंपनी ने बताया कि उसका कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टी मना कर लौटा था।


उन्हें जरूरी उपचार दिया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम उनके परिवार को भी जरूरी मदद पहुंचा रहे हैं। हमने एहतियाती कदम उठाते हुए उनकी टीम के सदस्यों को जरूरी चेकअप करने की सलाह दी है। पेटीएम ने कहा, हमने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से ही काम) करने की सलाह दी है और कार्यालय को सेनिटाइज्ड किया जा रहा है।” कंपनी ने कहा है, “इसकी वजह से हमारे प्रतिदिन के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा और पेटीएम की सेवा पहले की तरह ही चालू रहेंगी।


केन्या,इथोपिया,दुबई से आए, दिए सैंपल

रायपुर। अंतराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सारे देश परेशान हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में केन्या, इथोपिया और दुबई से यात्रा कर लौटे एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। तीन देशों की यात्रा कर बुधवार को लौटे एक व्यक्ति राजधानी के माना एयरपोर्ट पहुंचा। उन्होंने जागरूकता दिखाते हुए एयरपोर्ट में बनी हेल्प डेस्क में जाकर खुद की जानकारी दी। इसके बाद हेल्प डेस्क में बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें अंबेडकर अस्पताल में जांच कराने और सैंपल देने के लिए भेजा। ये तीनों देश उन 12 देशों की सूची में शामिल नहीं है, जहां से वह शख्स यात्रा कर लौटा है।


रेलवे में 2792 एसीटी पदो पर आवेदन

नई दिल्ली। पूर्वी रेवले ने 2792 एसीटी अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। अगर आप भारतीय रेलवे के साथ काम करना चाहते हैं तो आपके ल‍िये सुनहरा मौका है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्र‍िया 5 मार्च 2020 से शुरू हो रही है जाे 4 अप्रैल 2020 तक जारी रहेगी। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 4 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज‍िन अभ्‍यर्थ‍ियों ने क‍िसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास कर ली है और उनके पास नेशनल ट्रेड सर्ट‍िफ‍िकेट है, वह इन पदों के ल‍िये अप्‍लाई कर सकते हैं।


बता दें क‍ि रेलवे इन पदों पर आवेदन की प्रक्रि‍या फरवरी 2020 में ही शुरू करने वाला था, लेक‍िन प्रशासन‍िक कारणों से आवेदन प्रक्र‍िया 5 मार्च 2020 को शुरू हुई है।


Eastern Railway Apprentice Jobs 2020 : पदों का व‍िवरण


पद का नाम: ACT अपरेंटिस


पदों की कुल संख्‍या: 2792
आवेदन की प्रक्र‍िया कब से शुरू: 5 मार्च 2020
आवेदन की आख‍िरी तारीख: 4 अप्रैल 2020आवेदन कैसे करना है: ऑनलाइन मोड में
श्रेणी: रेलवे जॉब्‍स (Railway Jobs)
चयन प्रक्र‍िया: मेर‍िट के आधार पर
जॉब की पोस्‍ट‍िंंग: कोलकाता


आध‍िकार‍िक वेबसाइट: er.indianrailways.gov.in


शैक्षण‍िक योग्‍यता: पूर्वी रेलवे अपरेंटिस नोटिफिकेशन के अनुसार ज‍िन उम्‍मीदवारों ने 10वीं पास कर ली है और साथ ही उनके पास नेशनल ट्रेड सर्ट‍िफ‍िकेट (National Trade Certificate) है तो वह इन पदों के ल‍िये आवेदन कर सकते हैं।


उम्र सीमा: पूवी रेलवे अपरेंटिस नोटिफिकेशन (Eastern Railway Apprentice Jobs 2020 Notification) के अनुसार इन पदों पर न्‍यूनतम 15 वर्ष और अधि‍कतम 24 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।


Eastern Railway Apprentice: चयन प्रक्र‍िया
उम्‍मीदवारोंं का चयन मेर‍िट के आधार पर होगा. पदों के ल‍िये ल‍िख‍ित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।


एप्‍लीकेशन फीस: जनरल/ OBC: 100
SC/ ST/ PWBD/महि‍ला: न‍ि:शुल्‍क


Eastern Railway Apprentice Jobs 2020: ऐसे करें आवेदन


1. पूर्वी रेलवे की आध‍िकार‍िक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर जाएं।
2. यहां व‍िज्ञापन सेक्‍शन (Advertisement Section) में जाएं।
3. आपको ACT Apprentice Vacancies से संंबंध‍ित व‍िज्ञापन नजर आएगा।
4. उसमें जाएं और व‍िवरण पढ़ें।
5. सभी योग्‍य उम्‍मीदवार फॉर्म भरें।
6. एप्‍लीकेशन फीस दें।
7. फाइनल सबम‍िट करें।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...