गुरुवार, 5 मार्च 2020

वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची महिला टीम

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच रद्द होने की वजह से लीग मैच में मिले पाइंट के आधार पर भारत ने फाइनल में जगह बना ली। भारत के लीग मैच में 8 तो इंग्लैंड के 6 अंक थे।


आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में टी-20 विश्वकप का सेमीफाइनल मैच ग्रुप ए की शीर्ष टीम भारत का मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से था। लेकिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच नहीं होने की वजह से दोनों की टीमों को जहां निराशा मिली, वहीं दूसरी ओर रोमांचक मैच का इंतजार कर रहे दर्शकों को भी नाउम्मीदी मिली।


इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने मैच को रद्द करने के बाद चर्चा में कहा कि विश्व कप की यात्रा को इस तरह से समाप्त होते हुए नहीं देखना चाहते थे, लेकिन ऐसी स्थिति में आप कुछ नहीं कर सकते हैं। लीग मैच में साउथ अफ्रीका से मिली हार पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि टॉस की वजह से वह मैच हमारे हाथ से चला गया। हम सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगाए हुए थे, और हम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब भी हुए। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद चर्चा में कहा कि मौसम की वजह से मैच नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन यही नियम है। बेहतर रहेगा कि भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा रहेगा। पहले ही दिन से हमें मालूम था कि हम सभी गेम जीतने वाले हैं, नहीं तो सेमीफाइनल में मैच नहीं हो पाने पर हमारे लिए बहुत मुश्किल होता।


ग्रुप ए के लीग मैच में भारत ने उद्घाटन मैच में आस्ट्रेलिया हो पराजित करने के बाद बांग्लादेश, श्रीलंगा और न्यूजीलैंड को पराजित कर पूरे आठ अंक हासिल किए। इस जीत में ओपनर शैफाली वर्मा और स्पिनर पूनम यादव के अलावा राजेश्वरी गायकवाड, राधा यादव और दिप्ती शर्मा का अहम योगदान रहा।


सेना के द्वारा मिसाइल-गोले का प्रयोग

नई दिल्ली। पाकिस्तान के द्वारा लगातार किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को करार जवाब दिया है। इंडियन आर्मी (Indian Army) के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर बाद हमला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन आर्मी के द्वारा हमले के लिए एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (Anti-tank guided missile) और तोप के गोले का इस्तेमाल किया गया। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


राष्ट्रपतिः 6 बच्चे पैदा करने की अपील

कैरेकस। भयंकर आर्थिक संकट और महंगाई से जूझ रहे वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने देश की महिलाओं से 6 बच्चे पैदा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ईश्वर आपको देश के लिए छह लड़के और लड़कियां पैदा करने का आशीर्वाद दें, जन्म दीजिए, फिर जन्म दीजिए, सभी महिलाओं के छह बच्चे होने चाहिए। निकोलस मादुरो ने महिलाओं से अपील की कि सभी देश की आबादी को बढ़ाए। इस अपील के पीछे राष्ट्रपति का मकसद वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है।


गौरतलब है, हालिया वर्षों में आर्थिक संकट के चलते वेनेज़ुएला से लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। इससे देश कई मुश्किलों से जूझ रहा है। यही कारण है कि मादुरो ने वेनेजुएला को मजबूत बनाने के लिए यह अपील की है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति की इस अपील के सामने आते ही उनकी आलोचना भी होने लगी है। इन लोगों का कहना है कि देश पहले ही भोजन, कपड़े और स्वास्थ्य देखभाल के संकट से जूझ रहा है। युवा लोगों के अधिकारों की रक्षा करने वाले एक समूह सीईसीओडीएपी के संस्थापक ऑस्कर मिस्ले ने कहा कि देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए महिलाओं को छह बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करना देश के राष्ट्रपति की और से गैरजिम्मेदाराना रवैया, वो भी ऐसे देश के लिए जो बच्चों को उनकी जिंदगी की गारंटी नहीं देता है।


मुख्य सचिव अदालत में तलब किए

शिमला। अदालती आदेशों के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में मानवाधिकार कमीशन का गठन न किए जाने पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रतिकूल टिप्पणी की है। मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी और न्यायाधीश ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने अदालती आदेशों की अवहेलना किए जाने पर मुख्य सचिव को आगामी 12 मार्च के लिए अदालत के समक्ष तलब किया है।


पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के महाधिवक्ता ने अदालत के समक्ष बयान दिए थे कि प्रदेश में मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति बारे विभिन्न हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को सूचित कर दिया गया है। प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति किए जाने बारे राज्य सरकार ने चार महीने का समय मांगा था। कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि वह एक सप्ताह के भीतर अदालत को बताए कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार राज्य में मानवाधिकार आयोग की स्थापना क्यों नहीं की गई।


व्यवस्था बिगड़ी तो नपेंंगे 'डीएम-एसपी'

होली पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो नपेंगे DM और SP व होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योगी ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के कड़े निदेर्श दिए हैं उन्होंने कहा, ‘डीएम-एसपी संयुक्त भ्रमण करें और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कराएं। अगर होली त्यौहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधान के चुनाव से पहले, खासकर होली पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब डेढ़ लाख स्थानों पर होलिका दहन होता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके दृष्टिगत पूर्व में हुए विवादों को देखने व संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निदेर्श भी दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘सभी जिलों में खासकर पीस कमेटी की बैठक कर ली जाए और कहीं कोई विवाद है तो उसे समय से ही निस्तारित करा लिया जाए। सभी संप्रदाय के लोगों से पुलिस अधिकारी सीधे संवाद करें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।


मारुति 800 एक बार फिर होगी रि-लॉन्च

नई दिल्ली। भारतीयों के पसंदीदा कारों में से एक रही मारूति 800 को कंपनी एक बार फिर रि-लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि कंपनी बाजार में अपनी दो नई छोटी कारों को पेश करेगी इसमें 800cc की क्षमता की कार भी शामिल होगी।


इन कारों की सबसे खास बात ये होगी कि इनकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम होगी। 800cc की इंजन क्षमता के अलावा दूसरी कार में कंपनी 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। दरअसल, कंपनी इन कारों के साथ एंट्री लेवल सेग्मेंट में अपनी पकड़ को बनाए रखना चाहती है। क्योंकि नए इंजन मानकों के लागू होने के बाद कंपनी की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो की कीमत में भी इजाफा हो गया है। इसके अलावा ग्राहकों को नए मॉडल भी कम कीमत में मिलेंगे जिससे कंपनी की बिक्री बेहतर हो सकेगी। मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में इस बात की पुष्टी की है कि कंपनी 800cc की क्षमता वाले इंजन का प्रयोग कई अन्य मॉडलों में करने जा रही है। फिलहाल इस इंजन का प्रयोग केवल मारूति आल्टो मे ही किया जाता है। वहीं 1 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग कंपनी अपने केेलेेेरीयो हैचबैक में करती आ रही।


200 करोड़ के अकाउंट को हैक किया

राणा ओबराय

200 करोड़ के टाटा संस अकॉउंट को हैक करने के आरोपी गिरफ्तार!

मुंबई। टाटा संस के 200 करोड़ वाले एफडी अकाऊंट को हैक करने से चंद मिनट पहले ही पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से 9 मोबाइल, एक टैबलेट और हैक किए जाने वाले खाते की स्टेटमेंट मिली है। आरोपियों के नाम तसलीम अंसारी, अनंत घोष, नसीम सिद्दीकी, गुंजीव बरय्या, सरोज चौधरी, सतीश गुप्ता और आनंद नलावडे हैं। आरोपियों में इंडसइंड बैंक का कर्मचारी भी है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों में से नसीम मास्टरमाइंड है। इसी ने टाटा संस के अकाउंट को टारगेट किया था और प्‍लानिंग का रोडमैप तैयार किया है। बताया जा रहा है कि ये हैकर्स टाटा संस के अकाउंट को हैक कर तीन किस्तों में करीब 200 करोड़ रुपये निकालने की फिराक में थे। इस पैसे को नागालैंड में एक खाते में ट्रांसफर करने की योजना थी। पुलिस के मुताबिक नगालैंड के जिस शख्स के खाते में अमाउंट ट्रांसफर करना था, उसे 20 फीसदी कमीशन भी देने का वादा था। सभी आरोपी नालासोपारा के एक मॉल के पार्किंग लॉट से पकड़े गए। सातों के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और 511 (ऐसे अपराध जिनमें जेल की सजा का प्रावधान होता है), इनके तहत केस दर्ज किया गया है।


लूट-चोरी की वारदातों से दहला क्षेत्र

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


चोरी और लूट से दहला सिंभावली क्षेत्र- नवनियुक्त स्पेंंक्टर को दी चुनौती- नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े की लाखों की लूट। इस मामले पर एक प्रश्न चिन्ह आखिर क्योंं?


हापुड़। के थाना सिंभावली क्षेत्र के नेशनल हाईवे नो के गांव सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास , दिनदहाड़े लगभग 4 लाख रुपए की लूट, व्यापारी दुकान पर काम करने वाले युवक से की लूट, नकाबपोश मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, किराने की दुकान पर काम करता था कर्मचारी, आए दिन बढ़ रही घटनाओं से दहला सिंभावली क्षेत्र नहीं है पुलिस का कोई डर या भय, अब देखना यह होगा कि चंद घंटों के अंदर ही सिंभावली क्षेत्र के अंदर चोरी और लूट कितनी जल्द सिंभावली पुलिस करती है इन मामलों का खुलासा, सूचना मिलते ही सिंभावली पुलिस पहुंची मौके पर जुटी जांच पड़ताल के अंदर। अब देखना यह होगा कि सिंभावली पुलिस कितनी जल्द करती है इन घटनाओं का खुलासा।


नाबालिग के अपहरण पर भड़का भाकियू

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


भाकियू की.मासिक बैठक डहरा कुटी पर आयोजित की गई । जिसमें नाबालिग का अपहरण के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भडकी भाकियू थाना में हंगामा।


हापुड़। विगत दिनौ पहले एक प्रैमी युगल घर से फरार हो गये थे। जिसपर किशोरी के परिजनों ने यूवक पर अपहरण का केस दर्ज थाना बहादुरगढ मे कराया
अब पुलिश ने किशोरी को बरामद कर कोर्ट में पेस किया जहाँ किशोरी के बयानों के आधार पर उसे नारी निकेतन मेरठ पहुंचा दिया। लेकिन अपहरण करने वाले यूवक राहुल को पुलिस नाकाम होने पर  भाकियू का गुस्सा फूट.पडा। बहादुरगढ़ पुलिश का यूवक को.जल्द.गिरफ्तार करने के आश्वासन पर क्रोध शांत हुआ।


दिल्ली के प्राइमरी स्कूल, 31 तक बंद

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की पुष्टि वाले मामलों के बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है।


इस फैसले की सूचना देते हुए उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, बच्चों के बीच कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार की आशंका के मद्देनजर एहतियातन सभी प्राइमरी स्कूलों (सरकारी/सहायता प्राप्त/निजी/एमसीडी/एनडीएमसी)को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।” यह फैसला कोरोना वायरस के देश में बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को संसद में कहा कि 28,529 लोगों की निगरानी(कम्युनिटी सर्विलांस) की जा रही है। इससे पहले मंगलवार को नोएडा में श्रीराम मिलेनियम स्कूल ने अपनी वार्षिक परीक्षाओं को टालने का फैसला किया और स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। स्कूल ने ऐसा एक छात्र के अभिभावक के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर किया।


मोदी का 'ब्रसेल्स' दौरा स्थगित किया

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए ब्रसेल्स का दौरा स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कोरोना की वजह से दोनों पक्षों में सहमति बनी है कि मौजूदा हालात में यात्रा करना मुनासिब नहीं होगा।


इस बात को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। अगली तारीख दोनों पक्षों में विचार विमर्श के बाद तय की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा। पहले यह सम्मेलन इसी महीने होना था।


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...