शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

दक्षिण कोरिया में 594 नए मामले आए

दक्षिण कोरिया में भी बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 
 दक्षिण कोरिया में बढ़ा कोरोना वायरस का संक्रमण
दक्षिण कोरिया। अब तक कुल 2,931 मरीज करोना वायरस से प्रभावित। चीन में महामारी बने कोरोना वायरस की चपेट में अब दक्षिण कोरिया भी है। दक्षिण कोरिया में 594 नए मामले आए हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या 2,931 तक पहुंच गई है। कोरियर सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इस बात की जानकारी दी है।


दक्षिण कोरिया में कोरना वायरस फैलने के बाद अब चीन भी मदद के लिए आगे आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने शुक्रवार को कहा कि चीन दक्षिण कोरिया और जापान में कोविड-19 महामारी के फैलाव पर नजर रख रहा है। चीन दक्षिण कोरिया और जापान की सरकारों व जनता द्वारा चीन के महामारी संघर्ष में किये गये समर्थन व मदद के प्रति आभार प्रकट करना चाहता है।


चीन का मानना है कि जापान और दक्षिण कोरिया अच्छे पड़ोसी देश हैं। दक्षिण कोरिया और जापान के महामारी संघर्ष में चीन सहयोग करेगा। चाओ लिच्येन ने कहा कि हालिया परिस्थिति में चीन दक्षिण कोरिया और जापान के साथ संपर्क इमरजेंसी सिस्टम को मजबूत करेगा. एक दूसरे को महामारी की सूचना साझा करेगा, रोकथाम कार्य के अनुभव व तकनीक को शेयर करेगा और उपचार, दवाओं और टीके के अनुसंधान आदि क्षेत्रों में सहयोग करेगा।


कोरोना वायरस ने अब चीन के बाद अन्य देशों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इस घातक वायरस की चपेट में आकर अभी तक ईरान में 34 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क एवं सूचना केंद्र के प्रमुख किनुश जहानपुर ने बताया कि इस वायरस ने अभी तक ईरान के 388 लोगों को प्रभावित किया है।


जहानपुर ने कहा कि ईरान की सरकार और उससे जुड़े संस्थान इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भारत ने ईरान जाने वाली सभी फ्लाईट का संचालन रोकने का फैसला लिया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है। भारत से पहले पाकिस्तान ने भी ईरान आने-जाने वाली उड़ानें रोकने का फैसला लिया था।


इस हफ्ते जानवी और मलाइका

मुंबई। जिम और स्टार्स, जैसे ही आप इन दोनों के बारे में सोचते हैं सबसे पहले जिनका नाम दिमाग में आता है वह हैं मलाइका अरोड़ा और जान्हवी कपूर। यहां हम लेकर आए हैं, इनके पूरे हफ्ते की केवल जिम वाली तस्वीरें।
शनिवार को मलाइका
शनिवार को मलाइका की ये तस्वीरें सामने आई हैं, जो जिम के बाहर ली गई है। फिल्मों से ज्यादा अपने जिम और वर्कआउट को लेकर मलाइका खबरों में छाई रहती है


शुक्रवार को जान्हवीःजान्हवी की ये तस्वीरें जिम के बाहर की हैं। जिम के अंदर और बाहर जाते हुए, दोनों वक्त अलग था अंदाज़।
मलाइका का शुक्रवार वाला अंदााज़ःजिम के बाहर कैमरे में शुक्रवार को इस अंदाज़ में नजर आईं मलाइका अरोड़ा। सोशल मीडिया पर अक्सर जिम वाली तस्वीरें और विडियो शेयर करती रहती हैं मलाइका।
गुरुवार को जिम के बाहरःजिम के बाहर गुरुवार को ऐसी नजर आईं मलाइका। मलाइका अपने फिटनेस रूटीन और डायट को लेकर काफी सजग रहती हैं।
जब बुधवार को पहुंचीं इकाजिमः बुधवार को जिम के बाहर कुछ इस अंदाज़ में दिखीं। वह डाइटिंग जैसी चीजों में यकीन नहीं रखतीं और सबकुछ खाती हैं, जो हेल्दी हो। उनका कहना भी है, ‘ईट वेल, लुक ग्रेट
बुधवार को जान्हवीःबुधवार को जिम के बाहर कैमरे में कैद हुईं जान्हवी। फिल्मों में आने के पहले भी डेब्यू ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का फिटनेस व डांस के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं रहा है।
मंगलवार को मलाइकाःमंगलवार को इस रूप में दिखीं मलाइका।मलाइका की इस फिटनेस की एक बड़ी वजह योग भी है।
मंगलवार को जान्हवीःजान्हवी कपूल मंगलवार को भी पहुंची थीं जिम। यह रहा सबूत।
सोमवार को आई जान्हवी की तस्वीरतस्वीरः बाहर से जान्हवी की तस्वीर सोमवार को भी नजर आई। खुद को मेंटेन रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती हैं जान्हवी।
संडे को भी जिम जाती हैं जान्हवीःजान्हवी संडे को भी जाती हैं जिम।जाह्नवी अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहती हैं।


रामलला के भी तो मांगे गए थे सबूत

नई दिल्ली। देश में नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर हो रहे विरोध के बीच केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन लोगों पर निशाना साधा जो अयोध्या में राम जन्मभूमि पर सवाल उठा रहे थे। रविशंकर प्रसाद ने कहा- “कुछ लोग कहते हैं कि वे डॉक्यूमेंट नहीं दिखाएंगे। ये ठीक है। लेकिन, वही लोग अयोध्या में रामला के जन्म का सबूत मांग रहे हैं, जबकि वास्तविकता ये है कि हजारों साल से दुनिया यह मान रही है।गौरतलब है कि देश में अब जनगणना होनी है। लेकिन, कुछ नेताओं की तरफ से लोगों को यह कह कर भड़काया गया कि वह एनपीआर के वक्त आए लोगों को अपने कागजात नहीं दिखाएं। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की तरफ से यह बोलकर उन लोगों पर निशाना साधा गया है।


निर्भया के दोषियों ने दायर की पीआईएल

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में फांसी की सजा पाने वाले चार दोषियों की मानसिक और शारीरिक स्थिति का पता लगाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में शनिवार को एक याचिका दाखिल की गई है। आपको बता दे कि नए डेथ वारंट के अनुसार दो दिन बाद तीन मार्च सुबह छह बजे चारों दोषियों को फांसी की सजा दी जानी है। इस जनहित याचिका में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह निर्भया मामले में चारों दोषी की शारीरिक और मानसिक स्थिति के बारे पता लगाए। आपको बता दें कि दोषी पवन कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक याचिका दायर कर मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने का आग्रह किया। पवन को तीन अन्य दोषियों के साथ तीन मार्च को सुबह छह बजे मृत्यु होने तक फांसी पर लटकाने के लिए सत्र अदालत ने डेथ वारंट जारी किया है। पवन के वकील एपी सिंह ने बताया कि उनके मुवक्किल ने सुधारात्मक याचिका दायर कर कहा है कि उसे मौत की सजा नहीं दी जानी चाहिए। पवन चारों मुजरिमों में अकेला है, जिसने अभी तक सुधारात्मक याचिका दायर करने और इसके बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने के विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया था। दक्षिणी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 की रात छह लोगों ने चलती बस में निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे बुरी तरह जख्मी हालत में सड़क पर फेंक दिया था। निर्भया का बाद में 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। इस सनसनीखेज अपराध के छह आरोपियों में से एक राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी, जबकि छठा आरोपी किशोर था। उसे तीन साल सुधारगृह में रखने के बाद 2015 में रिहा कर दिया गया था।


T-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराया

नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप में शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच मेलबर्न में हुए मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन का टारगेट भारत को दिया था। भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 7 विकेट से हराया। इसी साथ भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर है। 3 विकेट गंवाकर भारत ने 14.3 ओवर में 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाए। शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौक्कों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 17 रन बनाए। वहीं दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्ज दोनों ने ही 15 रन बनाए।


इसके अलावा श्रीलंका की टीम से शशिकला और उदेषिका प्रबोधिनी ने 1-1 विकेट झटका। वहीं श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान चमारी अटापट्टु ने बनाए। इसके अलावा दिल्हारी ने 25 रनों की पारी खेली। चमारी अटापट्टु ने 24 गेदों में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट झटका। भारतीय टीम की राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। राधा यादव ने चार ओवर में 23 रन दिए। बता दें कि भारतीय टीम ने अपने पहले तीनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को 17 और बांग्लादेश को 18 रनों से हराया था। इसके अलावा तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से मात दी थी।


म्यांमार के राष्ट्रपति करेंगे ताज का दीदार

नई दिल्ली। म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंत और उनकी पत्नी डा चो चो आज ताजमहल का दीदार करेंगे।आम सैलानियों के लिए ताजमहल दो घंटे बंद रहेगा।टिकट बुकिंग विंडो उनके आगमन से एक घंटे पहले बंद कर दी जाएगी।एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने दी जानकारी।प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी म्यांमार के राष्ट्रपति की एयरपोर्ट पर आगवानी करेंगे।यहीं पर मयूर नृत्य से उनका स्वागत भी किया जाएगा।


जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि वीवीआईपी विजिट के चलते खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।पूरे मार्ग पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।


सरकार को देशद्रोह की समझ नहीं

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और नौ अन्य के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के लिए शनिवार को दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार देशद्रोह कानून को गलत तरीके से समझने के मामले में केंद्र सरकार से कम नहीं है।


चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “मैं कथित अपराधों के लिए कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत मुकदमा चलाने के लिए दी गयी मंजूरी पर कड़ी असहमति व्यक्त करता हूं। दिल्ली सरकार देशद्रोह कानून को गलत तरीके से समझने में केंद्र सरकार से कम नहीं है।” गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को कन्हैया कुमार और नौ अन्य के खिलाफ देशद्रोह के चार साल पुराने मामले में मुकदमा चलाने की शुक्रवार रात को मंजूरी दे दी।


पाक को डिजिटल कंपनियों की धमकी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। सोशल मीडिया के दिग्गज प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और गूगल समेत कई कंपनियों ने पाकिस्तान में मोर्चा खोल दिया है। स्थिति ये हो गई है कि उन्होंने अपनी सेवाएं बंद कर देने की भी धमकी दी है।


दरअसल, फेसबुक, गूगल, ट्विटर जैसी कंपनियों पर सेंसरशिप का कानून पाकिस्तान को अब भारी पड़ने वाला है। इसी के चलते पाकिस्तान के डिजिटल सेंसरशिप कानून को लेकर इन कंपनियों ने पाकिस्तानी सरकार को चेतावनी दी है। पाकिस्तान में सोशल मीडिया के लिए लागू नए रेग्युलेशन के कारण इन प्लेटफॉर्म्स को अपनी सेवाएं जारी रखना मुश्किल हो रहा है। इसी क्रम में एशिया इंटरनेट कोलिशन (AIC) की तरफ से इमरान खान सरकार को चिट्ठी लिख कर रेग्युलेशन में बदलाव की अपील की गई है।


समाचार एजेंसी न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, इन कंपनियों का कहना है कि इंडिविजुअल के फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और प्राइवेसी से जुड़ी शिकायतों को लेकर सरकार की तरफ से उचित कदम नहीं उठाए गए हैं और वहां पहले से ही ऑनलाइन कंटेट के लिए कड़े रेग्युलेशन हैं। चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि ये नियम अस्पष्ट और मनमाने हैं। ये सभी नियम पाकिस्तान के 7 करोड़ इंटरनेट यूजर्स की गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन हैं।


उन्होंने कहा कि इन पर फिर से चर्चा नहीं हुई तो पाकिस्तान से कारोबार समेटने पर विचार करना पड़ेगा। कंपनियों का आरोप है कि पाकिस्तान ने डिजिटल सेंसरशिप कानून बनाते समय किसी एक्सपर्ट की राय नहीं ली है। पाकिस्तान में जो डिजिटल सेंसरशिप कानून बनाया गया है उसमें आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कोई स्पष्ट पैमाना तय नहीं किया गया है। कुछ भी आपत्तिजनक माना जा सकता है और उसके खिलाफ अपील भी की जा सकती है। इतना ही नहीं अपील के 24 घंटों के अंदर इन कंपनियों को कंटेंट को हटाना होगा, और यह समय सीमा सिर्फ 6 घंटे की होगी। इसके अलावा आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत जो भी करेगा, उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।


नए कानून में यह भी प्रावधान है कि इन कंपनियों को पाकिस्तान में अपना स्थायी ऑफिस खोलना होगा और लोकल सर्वर भी बनाना होगा। साथ ही कानून को तोड़ने पर 50 करोड़ रुपये के जुर्माना का प्रावधान है। इन्हीं पैमानों और प्रावधानों के खिलाफ इन कंपनियों ने पाकिस्तान में मोर्चा खोला है। इन कंपनियों ने इमरान खान को सरकार को चिट्ठी लिखी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस पर कैसे प्रतिक्रिया देती है।


लाख कोशिशों के बावजूद नकल जारी

संतकबीरनगर। ईंट भट्ठे के पास लिखी जा रहीं कांपियां हरिहरपुर सरकार की लाख कोशिश के बावजूद यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल का खेल जारी है। आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे से माँनरीटरिंग के बावजूद दूसरी जगह कांपियां लिखकर परीक्षा खत्म होने के पहले बदल दी जा रही हैं ।खबरों के मुताबिक पच्चीस से तीस युवकों कि
का झुंड भट्ठे के पास दिहाड़ी लेकर कांपियां लिख रहे हैं ।


यूपी बोर्ड परीक्षा में बृहस्पतिवार को शाम की पाली मे सचल दल नंबर पांच ने साथा क्षेत्र के एक विदयालय से बाहरसे लिखी कांपियों को। बरामद किया। जिसकी सूचना सचल दल ने डीआईओएस को दी । डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि सचल दल पांच के प्रभारी सचिन यादव ने सूचना दी थी कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक इंटरकालेज झुड़िया मे बाहर से लिखी कांपियां मिली हैं ।इसकी जांच कराई जा रही है।अगर जांच में सही होगा तो कार्य वाई की जायेगी ।


सोशल आडिट टीम ने किया कार्यों का सत्यपन विकास खंड पौली में बृहस्पतिवार को सोशल आडिट टीम ने छह ग्राम पंचायतों में मनरेगा एवं पीएम आवास से संबंधित कार्यों का सत्यापन किया।साथ ही अभिलेखों का भी अवलोकन किया । टीम में धर्मात्मा पांडेय की टीम ने ग्राम पंचायत मुठही कलां का भी सत्यापन किया। यहां 14 परियोजनाओं पर कुल 1631402 रूपये खर्च किए गए हैं । टीम ने छह आवास का सत्यापन किया । इस अवसर पर प्रिंस पाल,मो. जफर, सुमिरन, अवधेश चौधरी, संतोष शर्मा मौजूद रहे ।
रिपोर्ट उमाशंकर मिश्र ।


18 दिन की यात्रा के बाद पहुंची मूर्ति

बृजेश केसरवानी की रिपोर्ट


प्रयागराज। संगम नगरी में आज बड़े हनुमान मंदिर पर एक अद्भुत संयोग देखने को मिला। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से संगम स्नान के लिए 64 टन के श्री हनुमान जी महाराज की मूर्ति 18 दिन तक यात्रा करते हुए गुरुवार की देर रात प्रयागराज पहुंची है । जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ संगम तट पर जमा हुआ । शुक्रवार की सुबह लेटे हुए हनुमान मंदिर परिसर में विशाल मूर्ति को रखा गया । जहां पर हनुमान जी की नवनिर्मित प्रतिमा को गंगाजल से महास्नान कराया गया । वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगा जल दूध और दही से भगवान का अभिषेक हुआ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बंधवा हनुमान मंदिर के बड़े महंत स्वामी नरेंद्र गिरी महाराज व राजस्थान से मूर्ति लेकर आए महंत बाबू गिरी ने अभिषेक किया।


हनुमान जी ने दिया आदेश
2100 किलोमीटर की यात्रा कर देर रात प्रयागराज पहुंची विशाल मूर्ति को हनुमान मंदिर परिसर में रखा गया।जहां हनुमान जी महाराज ने विश्राम किया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों और सेवादारों ने मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले रखी।बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा से प्रयागराज आए हनुमान जी महाराज की प्रतिमा को लेकर लोगों में उत्साह रहा दर्शन पूजन के लिए लोग पहुंच रहे हैं । भीलवाड़ा से आए महंत बाबू गिरी ने बताया कि हनुमानजी की इच्छा थी की उन्हें संगम नगरी लाया जाए ।उन्होंने बताया की हनुमान जी महाराज ने उन्हें सपने में आकर यह आदेश दिया था कि मुझे प्रयागराज ले चलो । इसके बाद ही हनुमान जी महाराज की 28 फुट लंबी और 54 टन वजनी प्रतिमा को संगम स्नान करने का संकल्प लिया था।


28 फीट लंबी और 12 फुट चौड़ी
बता दे कि दुनिया भर में प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर बंधवा हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है यह विशाल मूर्ति हजारों वर्षों से स्थापित है। भीलवाड़ा से आई मूर्ति पर लोगों ने फल फूल अर्पित किया । वहीं महंत बाबू गिरी ने लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी महाराज की आरती की सिंदूर अर्पित किया । और उन्होंने बताया कि यह यात्रा एक माह में पूरा करने का संकल्प लिया गया है अगले एक सप्ताह में यह मूर्ति भीलवाड़ा वापस पहुंच जाएगी । फिर से स्थापित किया जाएगा। बता दें कि या विशाल मूर्ति की2100 किलोमीटर की यात्रा तय करके प्रयागराज पहुंची है । यह मूर्ति पत्थर की शिला पर निर्मित है। यह 28 फीट लंबी और 12 फुट चौड़ी है।


श्यामा प्रसाद की मूर्ति का सौंदर्य करण

प्रमोद चंद्र की रिपोर्ट


लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी मंशा है कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को अखण्ड भारत दिवस के रूप में मनाया जाय। अखण्ड भारत के निर्माण के लिए स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सबसे पहले उन्होंने बलिदान दिया था। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, लखनऊ में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करने के उपरान्त आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोल रहे थे।


डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन दर्शन प्रेरणादाई


उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए बोले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन पर जितना भी प्रकाश डाला जाय, कम होगा। उनके बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। हॉस्पिटल परिसर में उनकी प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर और भी कुछ कार्य कराये जाये और अधिक आकर्षक बनाया जाये। श्री मौर्य ने कहा कि देश सर्वोपरि है। देश की अखण्डता के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखया उसका हम सबको अनुसरण करना चाहिए। इससे पूर्व, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक सहित अन्य लोगों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।


पुष्पांजलि अर्पित


इस अवसर पर विधायी एवं न्याय तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मंत्री बृजेश पाठक ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि देश डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का हमेशा ऋणी रहेगा। इस अवसर पर निदेशक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल पी. एस. नेगी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे, एडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता जे. के. बांगा आदि मौजूद रहे।


सड़क हादसे में 4 बारातियों की मौत

विकास की रिपोर्ट


होशियारपुर। होशियारपुर-दसूहा मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में 4 बारातियों की मौत हो गई जबकि कार के परखचे उड़ गए। मरने वालों में दूल्हे का भाई, मासड़, ममेरा भाई व बहनोई शामिल हैं। बारात थाना गढ़दीवाला के गांव फतेहपुर से रवाना हुई थी और शादी के बाद जिला गुरदासपुर के गांव बाहमनी बहरामपुर से वापस लौट रही थी। जानकारी के मुताबिक थाना गढ़दीवाला के तहत गांव फतेहपुर निवासी रमन कुमार की शादी के लिए बारात जिला गुरदासपुर के गांव बाहमनी बहरामपुर के लिए रवाना हुई थी।
जब शुक्रवार को शादी के बाद सुबह बारात वापस फतेहपुर आ रही थी तो कार में दूल्हे का मासड़ एएसआई सुरजीत सिंह वासी गुरदासपुर, विदेश में रहने वाला मामा का लड़का हरजिंदर सिंह, सेना में सेवारत छोटा भाई रजत वासी फतेहपुर व चौथा कार सवार दूल्हे का बहनोई मनप्रीत सिंह वासी लुधियाना था। जब इनकी कार रंधावा के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहे ट्राले के साथ टकरा गई। चारों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। दसूहा पुलिस के मुताबिक घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


जनता से अपील फिजा खराब ना करें

मुज़फ्फरनगर। भाकियू अम्बावता की जिला मुज़फ्फरनगर से अपील,शहर की फिजा को न किया जाए खराब,आपस मे रहे सभी भाईचारे के साथ। भारतीय किसान यूनियन अमबावता की एक बैठक थानां खतौली क्षेत्र के कस्बा खतौली में आयोजित की गई,जिसमे इस बैठक के दौरान दोनों ही समुदाय के लोग मौजूद रहे।बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम ने समस्त जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा की कोई भी व्यक्ति अपने इस जिले का माहौल खराब करने की कोशिश न करे,हम यहां सभी एक दूसरे के बड़े व छोटे भाई है,जिन लोगों को सीएए व एनआरसी का विरोध करना है वे शांतिपूर्वक करे, विरोध पर्दशन के दौरान किसी भी तरह से माहौल खराब करने की कोशिश न करे,जो लोग इस कानून का समर्थन करते हैं उनको भी शांति से ही काम लेना चाहिए जो व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो हम हमारा संगठन ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ हमेशा रहेगा।यह जिला आपका है और आपको ही इस जिले में रहना है,इसलिए जिला पुलिस प्रशाशन का पूर्ण रूप से सहयोग करे।इस मौके पर जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम पूरकाजी ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप पिपलहेडा विनोद प्रधान वेदपाल कन्या लाल राजकुमार पप्पू राणा राकेश राणा बल्लू राणा जसवीर सिंह ओमकार सिंह अरविंद गूजर जिला सचिव शाहिद नेता जी इन्साफ तियागी फूरकान सालिम तियागी महिला जिला महामंत्री ललिता चौधरी जी आदि मौजूद रहे।


संसद परिसर में बनेगा ब्यूटी पार्लर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भले ही चरमराई हो और वहां कई जगहों पर लोग भले ही रोटी के लिए तरस रहे हों लेकिन पाकिस्तान के हुक्मराम और वहां की संसद बाज नहीं आ रही है। अब पाकिस्तान की संसद परिसर के लिए एक ऐसा ऐलान कर दिया गया जिससे शायद वहां की जनता भी हैरान हो जाएगी।


दरअसल, पाकिस्तान के संसद परिसर में महिला सांसदों के लिए ब्यूटी पार्लर खोलने का आदेश दिया गया है। सीनेट की एक समिति ने इस्लामाबाद की शीर्ष सिविक एजेंसी से संसदीय आवास परिसर में ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कहा है। आईएनएस ने पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि समिति में शामिल महिला सीनेटरों ने यह मुद्दा उठाया था। सीनेट की आवास समिति की बैठक संसद भवन परिसर में हुई। और इसी बैठक में तय हुआ है कि महिला सांसदों के लिए ब्यूटी पार्लर खोला जाएगा। इतना ही नहीं , समिति ने राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) को इस बात के लिए फटकार लगाई कि उसके निर्देशों के बावजूद अभी तक महिला सांसदों के लिए पार्लियामेंट लॉज में ब्यूटी पार्लर क्यों नहीं खोला गया है।


रिपोर्ट के मुताबिक सीनेटर कुलसूम परवीन ने समिति से कहा कि समिति संयोजक का स्पष्ट निर्देश था कि सीडीए अधिकारी पॉर्लियामेंट लॉज में ब्यूटी पार्लर के लिए जगह आवंटित करें और सीनेटर समीना सईद से संपर्क करें।


जिस कमेटी ने यह आदेश दिया है उस कमेटी के चेयरमैन सलीम मांडीवाला की तरफ से सीडीए से इस मुद्दे पर जिन दोनों महिला सीनेटरों के नाम दिए गए हैं, उनसे सलाह मशविरा कर इस मुद्दे को प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया गया है। इस्लामाबाद स्थित संसद परिसर में ब्यूटी पार्लर खोलने से पहले भी कई प्रतिष्ठान खोले जा चुके हैं। संसदीय आवास परिसर में हाल ही में रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली चीजों के लिए एक स्टोर खोला गया है। इधर संसद परिसर में ब्यूटी पार्लर खोलने का आदेश दिया गया है, जबकि पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है, वहां अर्थव्यवस्था की हालत बेहद खराब है। महंगाई की इतनी ऊंची दर पाकिस्तान में इससे पहले 2007-08 के साल में दर्ज की गई थी जब यह 17 फीसदी तक जा पहुंची थी।


जनवरी में पाकिस्तान में महंगाई ने बीते 12 साल का रिकार्ड तोड़ दिया जब इसकी दर बढ़कर 14.6 फीसदी हो गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं। इमरान खान ने हाल ही में इस पर कहा था कि आम लोग और वेतनभोगी वर्ग कठिनाई का सामना कर रहे हैं और किस तरह से इन लोगों के इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों के बढ़ते दामों पर रोक लगाई जाए, इसे सुनिश्चित किया जाएगा।


मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री को किया नमन

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने हमेशा अनुशासन और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति की, जिसके लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे।' उल्लेखनीय है कि स्वतंता सेनानी एवं देश के छठे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी 8196 को गुजरात के वलसाड में हुआ था।


स्वाइन फ्लू की चपेट में 17 पीएसी जवान

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्वाइन फ्लू के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 17 पीएसी जवानों समेत 19 लोगों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। स्वाइन फ्लू से बचने के लिए वाहिनी पीएसी के 441 जवानों को टेमीफ्लू की दवा दी गई है। लखनऊ से 3 सदस्य टीम शनिवार मेरठ आ रही है, जो यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। स्वाइन फ्लू से मेरठ जिले में मरने वालों की संख्या अब तक नौ हो गई है। इनके परिवार के अन्य सदस्यों को टेमी फ्लू की दवाइयां दी गई हैं। दूसरी तरफ 17 पीएसी जवानों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। 27 पीएसी जवानों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजे गए। इनमें से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 10 कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 13 पीएसी जवान और कर्मचारी गुरुवार रात भर्ती कराए गए थे, जबकि 14 जवान शुक्रवार सुबह भर्ती कराए गए हैं। इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इन्हें खांसी जुकाम और बुखार की शिकायत है।


बाहरी उतार-चढ़ाव सुस्ती का कारण

नई दिल्ली। बिजनेस मैन मुकेश अंबानी ने कहा कि मौजूदा आर्थिक सुस्ती अस्थायी है और बाहरी उतार-चढ़ाव से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि देश को अगले दशक के लिए और अधिक आशावादी होने की वजह है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने कहा कि आने वाला दशक कारोबारों की तरक्की लिहाज से ऐतिहासिक अवसर प्रस्तुत करने वाला होगा और भारत को दुनिया की तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शुमार करेगा। अंबानी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने अस्थायी पीड़ाएं झेली हैं लेकिन वित्त मंत्री ने जो नेतृत्व प्रदान किया है, उससे हम इससे उबरने वाले हैं। विदेशी उतार-चढ़ावों ने हमें प्रभावित किया है, लेकिन मैं बहुत बहुत आशावादी हूं।’


राजनीति के कारण आर्थिक सुस्ती स्थित

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था की तुलना में अपने राजनीतिक और सामाजिक एजेंडे पर ज्यादा ध्यान दे रही है। आर्थिक सुस्ती की भी यही अहम वजह है। अगर प्रमुख समस्याओं पर ध्यान दिया जाए तो फिर से विकास दर पटरी पर लौट सकती है। राजन ने कहा, ‘यह दुखद है। मुझे लगता है कि सुस्ती के लिए राजनीति ही जिम्मेदार है।’ उन्होंने कहा कि चुनाव में बड़ी जीत के बाद मौजूदा सरकार अपने राजनीतिक और सामाजिक एजेंडे को पूरा करने पर जोर दे रही है। यह दुखद है कि इसके चलते विकास दर में सुस्ती जारी है, इसके लिए पूर्व में सरकार के नोटबंदी और जीएसटी लागू करने जैसे फैसले जिम्मेदार माने जा रहे थे। भारत ने वित्तीय क्षेत्र को दुरुस्त करने पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया है और दुखद है कि इसके चलते सुस्ती बनी हुई है। इन बातों पर अगर पर्याप्त ध्यान दिया जाए तो और उचित कदम उठाए जाएं तो हालात बदले जा सकते हैं।


भारत की पहली निशुल्क लीगल हेल्पलाइन

हेमंत शर्मा


रायपुर। भारत की पहली निःशुल्क नालसा लीगल एड हेल्प लाईन नंबर 15100 की शुरुआत हो गई है। रायपुर जिला न्यायालय परिसर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका शुभारंभ किया। यह हेल्प लाईन कानूनी सलाह देने के लिए पूरी तरह से निःशुल्क हेल्प लाईन नंबर है। न्यायालय परिसर में ए.डी.आर. भवन और न्याय सदन के लिए भी सीएम ने भूमि पूजन किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति पी.आर. रामचंद्र मेनन, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी भी मौजूद रहे।


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देश पर रायपुर में प्रारंभ की गई यह हेल्प लाईन भारत की पहली समेकित और प्रतिनिधित्व प्रणाली पर आधारित निःशुल्क विधिक सहायता हेल्प लाईन है। जिसकी मदद लेने वाले सभी व्यक्तियों को बेहतर ढ़ंग से विधिक सलाह और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। यह हेल्प लाईन प्रदेश के अन्य सभी हेल्प लाईन नंबर और विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जरूरतमंद लोगों को यथाशीघ्र सहायता उपलब्ध कराएगी। यह हेल्प लाईन वर्तमान में सखी वन स्टॉप सेंटर और 181 महिला हेल्प लाईन के साथ संयोजित है और उनके द्वारा उपलब्ध सुविधा एवं सेवा लोगों को तुरंत उपलब्ध करायी जा सकती है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च01, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-203 (साल-01)
2. रविवार , मार्च 01, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि-सप्तमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:54,सूर्यास्त 06:10
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...