शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च01, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-203 (साल-01)
2. रविवार , मार्च 01, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि-सप्तमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:54,सूर्यास्त 06:10
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

बहनों और भाइयों से अपील करता हूं

नई दिल्ली। चार दिनों से दिल्ली में हो रही हिंसा पर आज पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने चुप्पी तोड़ दी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया की, दिल्ली के लोगों से मैं शांति बनाये रखने के अपील कर रहा हूं। उन्होंने ट्वीट में आगे बताया की, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त स्थिति पर व्यापक समीक्षा की गई। पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर काम कर रही हैं। शांति और सद्भाव की कोशिशें जारी हैं। मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से हर समय शांति और भाई चारा बनाए रखने की अपील करता हूं। यह महत्वपूर्ण है कि  वातावरण शांत हो, और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो।


 


नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लिया जायजा

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


जिलाधिकारी अदिति सिंह पुलिस अधीधक द्वारा नगर क्षेत्र में भृमण किया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया 



हापुड़। जनपद में जुम्मे की नमाज को लेकर व सीएए के विरोध को लेकर सतर्कता बरती गई जिसके तहत आज जनपद में हाई अलर्ट जारी रहा ड्रोन कैमरे द्वारा रखी गई चप्पे-चप्पे पर नजर। जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए यदि कहीं कोई गलत अफवाह  फैलाता पाया गया तो उसके प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया यदि कोई व्यक्ति कोई भी गलत हरकत करता है उसको तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा और उसके प्रति सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा  क्षेत्राधिकारी  राजेश कुमार, थाना कोतबाली प्रभारी निरिक्षक अविनाश गौतम थाना हापुड़ देहात प्रभारी राजेश भारती, आदि भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।


तेंदुए के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत

सूरजपुर। जिले के वनांचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में एक बार फिर जंगली तेंदुएं ने दस्तक दी है। तेंदुएं के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए है। शाम होते ही आये दिन जंगली जानवर रहवासी क्षेत्र में घुस कर पालतू मवेशियों को शिकार बना रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीत रात तेन्दुएं ने 4 बकरियों को शिकार बनाया है। गुरुघासीदास राष्टृीय उद्यान से लगे ग्राम कोल्हुआ के घनसाय पण्डो के 4 बकरियों की जंगल में शरीर के अवशेष मिले।  


इससे पहले भी तेंदुएं ने कई मवेशियों को बनाया था निवाला
गुरुघासीदास राष्टृीय उद्यान के आसपास के रहवासी क्षेत्रो के ग्रामीण जंगली जानवारों के भय से भयभीत रहते है एक माह पूर्व भी ग्राम पंचायत कोल्हुआ मे इसी तरह तेंदुएं ने एक दर्जन मवेशियों का शिकार किया था। इसमे अभी तक पशुओं के मालिक को वन विभाग द्वारा ने मुआवजा नही देने की जानकारी मिल रही है।


दिल्ली की हिंसा परेशान करने वाली

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक शुक्रवार को बैठक हुई। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक में भाग नहीं ले रहे है। ईजेडसी की 24वीं बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल तथा बिहार के उनके समकक्ष क्रमश: ममता बनर्जी और नीतीश कुमार भाग ले रहे हैं।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भुवनेश्वर में कहा कि दिल्ली में जो हुआ वह बहुत परेशान करने वाला है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। कई लोगों के साथ एक पुलिस कर्मी और एक आईबी अधिकारी की जान चली गई। पीड़ितों के परिवारों को मदद दी जानी चाहिए और शांति लौटानी चाहिए। पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की विपक्ष की मांग पर ममता बनर्जी ने कहा कि अभी, इस समस्या का हल होना चाहिए, राजनीतिक चर्चा बाद में हो सकती है।
 
आपको बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक शुक्रवार को बैठक हुई। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक में भाग नहीं ले रहे है। ईजेडसी की 24वीं बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल तथा बिहार के उनके समकक्ष क्रमश: ममता बनर्जी और नीतीश कुमार भाग ले रहे हैं। वहीं दिल्ली हिंसा के लिए कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफे की मांग कर रही है।


10 लाख से अधिक श्रद्धालु होंगे एकत्रित

दुनिया के सबसे बड़े हनुमान: संतों के साथ 10 लाख लोग करेंगे एक साथ भोजन
इंदौर। इस समय देश का सबसे स्वच्छ
शहर इंदौर हनुमान भक्ति के सागर में डूबा हुआ है। शहर के नजदीक स्थित पितृ पर्वत पर 108 टन वजनी बजरंग बली की विराट प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है… और यहां देश भर के संतों के साथ करीब 10 लाख श्रद्धालु भोजन करेंगे। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा इसे आस्था के मिनी कुंभ की उपमा दी जा रही है।
भगवामय हुआ नगर
24 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले इस समारोह में देशभर के संत, महात्मा, महामंडलेश्वर, भजन मंडलियां और मातृशक्तियां शामिल हैं। यात्रा की अगुवाई में बड़े-बड़े साधु संत, महात्मा उपस्थित हैं। एयरपोर्ट स्थित श्रीश्री विद्या धाम से श्री पित्रेश्वर धाम तक करीब 7 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में पूरे शहर की हजारों महिलाएं गीत-भजन-कीर्तन करतीं, सिर पर कलश लेकर चलीं। सभी श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा के पाठ किए एवं राम नाम की धुन रमाई। यात्रा के दौरान पूरा इंदौर भगवामय हो गया। जगह-जगह लगे 50 से ज्यादा मंचों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। 24 फरवरी सोमवार को यह अद्भुत नजारा शहर में देखने को मिला। समारोह में रोजाना 50 हजार से ज्यादा भक्तगण शामिल हो रहे हैं।
नगर भोज में शामिल होंगे 10 लाख लोग
इस धर्म आयोजन का दिशा निर्देशन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया जा रहा है। इस नौ दिवसीय समारोह में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और देश भर से आए बड़े संतों द्वारा भागवत, प्रवचन, आदि दिए जाएंगे। समापन दिवस पर यहां नगर भोज का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 10 अलग-अलग स्थानों पर रसोई घर बनाए जा रहे हैं, जिममें करीब 10 लाख लोगों के भोजन तैयार करने की व्यवस्था की गई है। भोजन प्रसादी परोसने की जवाबदारी भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को दी गई है।
देश की सबसे ऊंची प्रतिमा
66 फुट ऊंची, 48 फुट की गदा के साथ 90 टन वजन की यह प्रतिमा देश में बैठे हुए हनुमान जी की सबसे ऊंची प्रतिमा है। जन सहयोग से बनी अष्ट धातु की इस प्रतिमा पर विशेष प्रकार की पॉलिश की गई है, जो मौसम से उसका बचाव करेगी। प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर के कलाकारों द्वारा 6 साल में पूरा किया गया है, जिसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपए आई। निस्संदेह इस प्रतिमा की स्थापना से शहर को व्यापारिक एवं आर्थिक लाभ मिलेगा। शहर के इस भव्य-विशाल पितृ पर्वत को सरकार पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की योजना बना रही है।
अभिजीत मुहूर्त में हुई प्राण-प्रतिष्ठा
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन सुबह से वैदिक मंत्रोच्चार किए जा रहे हैं। 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। सिंदूरी चोले में हनुमानजी की प्रतिमा मानो सजीव हो उठी। संतों की मौजूदगी में कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिमा का विशेष अभिषेक किय, इसके बाद अन्य क्रियाएं संपन्न होगी। पितृ पर्वत इन्दौर में हनुमानजी का एक बड़ा तीर्थ बन गया है, जहां 66 फुट ऊंची हनुमानजी की मूर्ति सत्संग में ध्यान करते हुए विराजित की गई है। इसके साथ ही गदा और रामचरितमानस की कृति भी यहां रखी गई हैं। इसी प्रतिमा के नीचे हनुमानजी की मूर्ति माता अंजनी के साथ विराजित की गई है। कल हनुमानजी की प्रतिमा के आम लोगों को भी दर्शन कराए गए।
देश भर के संतों जमावड़ा
पितृ पर्वत पर आज दोपहर हनुमानजी की मूर्ति की मंत्रोच्चार के बीच प्राण-प्रतिष्ठा होते ही हनुमानजी दमक उठे। सिंदूरी चोला और वस्त्रों से सुसज्जित हनुमानजी की मूर्ति के दर्शन के लिए हर कोई ललायित दिखा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंदजी महाराज, मानस मर्मज्ञ मुरारी बापू, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरिजी महाराज, महामंडलेश्वर गुरु शरणानंदजी, महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी, ब्रह्मऋषि उत्तम स्वामी, चिन्मयानंद महाराज, महामंडलेश्वर कालीदासजी महाराज सहित देशभर के संत-महात्मा शामिल हुए।


दंगे की उच्च स्तरीय जांच की मांग

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दिल्ली दंगे की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली मामले में भाजपा और इनकी सरकार अपनी कानूनी और संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने में काफी हद तक विफल रही है। दंगा पीड़ितों को हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए केंद्र व दिल्ली सरकार को निर्देशित करने की मांग भी की है।
मायावती ने लिखा है कि दिल्ली दंगों के पीछे पुलिस व प्रशासन की कोताही व विफलता जगजाहिर है। इंसाफ का तकाजा और सुशासन की मांग है कि दिल्ली के दामन पर सिख दंगों की तरह लगे बदनुमा धब्बे को थोड़ा धोने के लिए इन घटनाओं की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो। यह जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में होनी चाहिए ताकि जांच के कुछ मायने निकल सकें व लोगों को हमेशा की तरह यह केवल लीपापोती व खानापूर्ति ना लगे।
उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में अब तक करीब तीन दर्जन लोगों की जानें चली गई हैं। करीब 200 लोग घायल हुए हैं। मंहगाई, गरीबी और बेरोजगारी के दौर में लाखों कारोबार ध्वस्त हुए जिनमें ज्यादातर मेहनतकश निम्नवर्गीय लोग हैं। देश की राजधानी दिल्ली 1984 के सिख दंगे की तरह एक बार फिर से घातक दंगे से दहल गया है। यह पूरे देश के लिए अति गंभीर, अति दुखद और अति चिंता की बात है। इसने देश व दुनिया का ध्यान खींचा है। लगातार निगेटिव चर्चा का विषय बना हुआ है।
उन्होंने लिखा है कि खासकर बीजेपी व इनकी केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह ना तो खुद कोई ऐसा काम करें जिससे देश की प्रतिष्ठा पर कोई आंच आए और ना ही अपनी पार्टी के लोगों के उग्र बयानबाजी को सहन करे। जिसकी वजह से हिंसा और अराजकता फैले और अंतरराष्ट्रीय हेडलाइंस बनकर देश की बदनामी हो।


भीम आर्मी के भारत बंद से बड़ा बवाल

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा की चिंगारी कथित तौर पर भीम आर्मी और सीएए समर्थकों के बीच पथराव से भड़की थी। हिन्दुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, दो पुलिस अधिकारियों ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में बवाल शनिवार रात भीम आर्मी समर्थकों और सीएए समर्थकों के बीच पथराव से शुरू हुआ, जिसने बाद में सांप्रदायिक दंगे का रूप ले लिया।
एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक शनिवार को रिटायर होंगे और शनिवार को ही एसएन श्रीवास्तव अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे। गौरतलब है कि एसएन श्रीवास्तव को कुछ दिन पहले ही स्पेशल कमिश्नर (कानून व्यवस्था) नियुक्त किया गया था। नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा को रोकने के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस में तैनाती दी गई थी। इससे पहले वह सीआरपीएफ में तैनात थे।
दिल्ली दंगे की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई है, जो हिंसा की जांच में जुट गई है। एडिश्नल एसपी बीके सिंह इसका नेतृत्व करेंगे। जांच के तहत एसआईटी ने हिंसा प्रभावित दिल्ली में कई लोकेशन पर छापेमारी शुरू कर दी है। एसआईटी एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हिंसा के मामले में अभी तक 48 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 106 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।


पीएफआई को प्रतिबंधित करने की तैयारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार सीएए के खिलाफ हिंसा में कई जगहों पर पीएफआई का नाम आने के बाद संगठन को प्रतिबंधित करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही सरकार इसके बैनर तले काम कर रहे प्रमुख लोगों के खिलाफ यूएपीए ऐक्ट के तहत कार्रवाई कार्रवाई कर सकती है। एक अधिकारी ने कहा कि संगठन को प्रतिबंधित करने पर नाम बदलकर गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। लिहाजा हम संगठन के मुखिया सहित ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर सकते हैं, जो देश में हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं।
अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हिंसा में भी पीएफआई की भूमिका की जांच एजेंसियां करेंगी। फिलहाल यूपी के कई हिस्सों में इस संगठन से जुड़े लोगों की भूमिका पर सरकार के पास रिपोर्ट है। अन्य तथ्य एकत्र किए जा रहे हैं। सरकार कानूनी पहलुओं को भी खंगाल रही है। जिससे कार्रवाई पर सवाल न उठाया जा सके।
गौरतलब है कि यूएपीए के तहत व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार एजेंसियों को दिया गया है। पहले संगठन को ही प्रतिबंधित किया जाता था, लेकिन कानून में संशोधन के बाद यह रास्ता साफ हो गया है कि अगर कोई व्यक्ति देश को नुकसान पहुंचाने के लिए उग्रवादी या आतंकी गतिविधियों में शामिल है तो उसे आतंकी घोषित करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। ऐसे व्यक्तियों की संपत्ति जब्त करने का अधिकार भी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के पास है।
अभी तक यूएपीए संशोधन का केवल विदेशी आतंकियों के खिलाफ उपयोग किया गया है। मसूद अजहर, हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम को संशोधित कानून के तहत आतंकी घोषित किया गया था। सूत्रों ने कहा कि मामला पेचीदा है, इसलिए कार्रवाई में देरी हो रही है। एजेंसियों को कहा गया है कि वे व्यक्तिगत गतिवधियों पर पूरी रिपोर्ट तैयार करें, जिससे देश के अलग अलग हिस्सों में पीएफआई व अन्य नामों से अस्थिरता फैलाने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा सके। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि गृहमंत्रालय के पास पीएफआई और इससे जुड़े कुछ लोगों के बारे में रिपोर्ट आई है इस पर गौर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि ईडी ने पिछले दिनों गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में कहा था कि पीएफआई ने अपने बैंक खाते से सीएए विरोधी प्रदर्शनों में संलिप्त कई लोगों को रुपए भेजे गए। पश्चिमी यूपी में ऐसे 73 बैंक खातों को चिन्हित किया गया था। ईडी रिपोर्ट में बताया गया था कि प्रमुख लेनदेन पीएफआई के दिल्ली स्थित मुख्य खाते से हुए। सूत्रों ने कहा कि एजेंसियां दिल्ली में पीएफआई मुख्यालय की गतिविधियों और उसके प्रदेश अध्यक्ष परवेज मुहम्मद की गतिविधियों को भी खंगाल रही हैं।


दिल्ली के बाद यूपी में हिंसा की तैयारी

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पत्थर हटवाए


दिल्ली के बाद यूपी में हिंसा की तैयारी! ड्रोन से मॉनिटरिंग में लोगों की छत से मिले पत्थर


 
नई दिल्ली/बिजनौर। देश की राजधानी दिल्ली में हुई भयावह हिंसा के बाद अब उत्तर प्रदेश में कुछ इसी तरह की हिंसा होने का अंदेशा मालूम पड़ता है। दरअसल प्रदेश के बिजनौर  जिले के चहशीरी इलाके में कई घरों की छत पर बोरो में पत्थर (Stones) भरे हुए मिले हैं। बताया गया कि ड्रोन से मॉनिटरिंग के दौरान भारी मात्र में लोगों की छतों पर देखे गए। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर उन पत्थरों को हटवाया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से इस बात की अपील भी कि वे किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं।


वहीं सूबे के अलीगढ़ जिले में हुई हिंसा के बाद से ही पुलिस अलर्ट पर है। ऐसे में पुलिस सतर्कता बरतते हुए बिजनौर के साथ दिल्ली से सटे मेरठ, (Merrut) गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत जैसे जिलों में सुरक्षा बढ़ दी है। हर जगह ड्रोन (Drone) से निगरानी कर रही है। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के अलावा अलीगढ़ में हिंसा भड़क गई थी। जिसके कारण वहां की इंटरनेट सेवा को बंद करना पड़ा था। रिपोर्ट्स के अनुसार बिजनौर, मेरठ और सहारनपुर के सभी धार्मिक स्थलों के आसपास व संवेदनशील क्षेत्रों में भारी फोर्स को तैनात किया गया है।


ग्रह कलेश के चलते सामूहिक आत्महत्या

गृहकलेश के चलते एक परिवार खत्म


पत्नी समेत बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या
धनसिंह
गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र अन्तर्गत संजयनगर, अ​र्थला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर स्वयं आत्म हत्या कर ली!


सूत्रों की माने तो अर्थला क्षेत्र में संजय नगर कॉलोनी में धीरज त्यागी अपने परिवार के साथ रहता था। उसके साथ उसकी पत्नी काजल व दो बच्चों थे। जो कि शुक्रवार सुबह अपने कमरे में मृत अवस्था में मिले। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्यवाही शुरू कर दी। 


एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्र ने घटना की जांच कर बताया


घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्र ने घटना की जांच करने के पश्चात बताया कि उक्त मामला पारिवारिक कलह का लगता हैं। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम धीरज त्यागी है। कमरे की दीवार पर हत्या व आत्महत्या को लेकर कुछ लिखा गया है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि धीरज त्यागी ने ही अपने पत्नी और बच्चों की हत्या कर स्वयं आत्महत्या की है। स्थानीय लोगों से पता चला है कि दीवार पर लिखी लिखाई धीरज त्यागी की है। एसपी सिटी ने आगे बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सैकड़ों आप कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

आशीष अवस्थी


जौनपुर, गाज़ीपुर, वाराणसी, भदोही, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर के सैकड़ों आप कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पर्वेक्षक और पूर्वांचल के संयोजक रहे संजीव कुमार सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पूर्व सांसद राजेश मिश्रा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया कि संजीव कुमार सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति शुरू की। छात्र राजनीति के साथ ही साथ वे समाजसेवा से भी जुड़े रहे। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे संजीव कुमार सिंह पूर्वांचल के कई आंदोलनों की अगुवाई किये हैं। 


आम आदमी पार्टी के नेता संजीव कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश में योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जनता परेशान है। अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम है। कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है, संजीव कुमार सिंह जैसे युवा और जुझारू नेताओं के कांग्रेस में आने से हमारे संघर्ष को मजबूती मिलेगी। पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि संजीव कुमार के काँग्रेस पार्टी में आने से पार्टी को पूर्वांचल में मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में अराजकता की स्थिति है। देश की संस्कृति और संविधान के खिलाफ भाजपा साजिश रच रही है। आज जरूरी है कि युवाओं को पार्टी से जोड़कर संविधान विरोधी भाजपा के चेहरे को बेनकाब किया जाए।



संजीव कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधारा से प्रभावित हो कर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सड़कों पर एक बेहतर समाज और देश बनाने और हर अन्याय और नाइंसाफी के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने स्वराज और आंतरिक लोकतंत्र के विचार को त्याग चुकी है। दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी बेहद खतरनाक है।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...