मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

उपद्रवः गृहमंत्री ने बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में सोमवार को सीएए समर्थक और विरोधी गुटों में हुए हिंसक टकराव में हेड कॉन्स्टेबल और तीन आम नागरिक की मौत के बाद गृह मंत्रालय में देर शाम सचिव स्तर की बैठक हुई, जिसमें दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हुई। इस बैठक के बाद गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी।
रेड्डी ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ खुफिया टीमों को अलर्ट मोड में रखने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने राजधानी में हो रही हिंसक घटनाओं पर मीडिया से बातचीत में कहा कि जानबूझकर लोगों को उकसाने की कोशिश हो रही है।
लोकतांत्रिक तरीके से लोगों को अपनी भावनाओं को जाहिर करना चाहिए। विरोध के नाम पर पत्थरबाजी, आगजनी और पुलिसवाले की हत्या करना लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। सरकार उसको बर्दाश्त नहीं करेगी। गृहमंत्रालय हालात पर नजर रखे हुए है। ट्रंप के दौरे के समय देश की छवि खराब करने की साजिश रची जा रही।
अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में शुरू हुए दंगों को तुरंत काबू करने के लिए उच्चस्तरीय मंथन शुरू हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमाम आला हुक्मरानों को इस आपात बैठक में तलब किया है।
उधर, केंद्रीय गृह सचिव ए.के. भल्ला ने हालात पर कड़ी नजर रखे होने की बात कही है। उन्होंने हर हाल में शांति कायम करने के लिए की गई सभी जरूरी व्यवस्था पर संतुष्टि जताई। गृह मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार के स्वागत समारोह में व्यस्त थे।
इसी बीच उन्हें दिल्ली के जाफराबाद, भजनपुरा, मौजपुर, दयालपुर, गोकुलपुरी इलाके में दंगे फैलने की खबर मिली। चूंकि अमेरिकी राष्ट्रपति को सोमवार की रात में दिल्ली में ही ठहरना है।
लिहाजा, ऐसे में राजधानी की छवि धूमिल होने से बचाने की जरूरत भी महसूस हुई। आनन-फानन में उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में बिगड़े हालात को काबू करने की जिम्मेदारी खुद अमित शाह ने अपने हाथ में ले ली है।
उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानाकारी के मुताबिक, सोमवार को शाम ढले केंद्रीय गृहमंत्री ने आनन-फानन में एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला सहित दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी तरह से जल्दी से जल्दी हालात पर काबू पाएं।
गृह सचिव बोले- सतर्क रहें पुलिस और अर्धसैनिक बल
उधर केंद्रीय गृह सचिव भल्ला ने देर शाम बताया, ‘उत्तर पूर्वी दिल्ली के हालातों पर पैनी नजर रखी जा रही है। काफी हद तक स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही अगर जरूरत महसूस हुई तो केंद्र सरकार अन्य कड़े कदम उठाने से भी नहीं चूकेगी। हमारा मकसद हर हाल में शांति कायम करना है।’ 9 इलाके छावनी में तब्दील दिल्ली के उन संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है जहां भीड़ के हिंसक होने की आशंका है। मौजपुर, जाफराबाद, सीलमपुर, गौतमपुरी, भजनपुरा, चांद बाग, मुस्तफाबाद, वजीराबाद और शिव विहार जैसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) सतीश गोलचा ने कहा कहा, ‘हम कानून और व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने में दिल्ली पुलिस का समर्थन करने के लिए आगे आएं। हमारे अधिकारी शांति कायम करने के लिए पैदल मार्च और सभाएं कर रहे हैं।’
हेड कॉन्स्टेबल समेत 4 लोगों की मौत
सूत्रों के मुताबिक, ‘केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा सीलमपुर, जाफराबाद, मौजपुर, करावल नगर और भजनपुरा-गोकुलपुरी में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस की भी अब नींद टूटी है। यह अलग बात है कि जब तक दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ में आई, तब तक उसका एक बेकसूर हवलदार रतन लाल भीड़ की भेंट चढ़ चुका था।’ इसके अलावा शाहदरा के डीसीपी अमित कुमार घायल हो गए। हिंसा में मोहम्मद फुरकान नामक शख्स और 2 अन्य आम आदमी की भी जान चली गई है। इस तरह कॉन्स्टेबल समेत 4 लोग भीड़ की भेंट चढ़ गए।
उल्लेखनीय है कि शनिवार-रविवार से धीरे-धीरे फैली दंगों की आग ने सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया। सीएए के विरोध और पक्ष में जुटी भीड़ आमने-सामने आ गई। दोनों तरफ से जमकर पथराव और फायरिंग हुई। सोमवार को दोपहर बाद सीएए विरोधी भीड़ में से निकले एक युवक सीएए समर्थकों की भीड़ पर तमंचे से गोली चला दी, जिससे हड़कंप मच गया। गोली चलाने वाला युवक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली एक युवक के पांव में लगी है। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


सोनभद्र में सोने के साथ फ्लोरोसिस रोग

सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट


लखनऊ। उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला कथित सोना भंडार की वजह से भले ही एक हफ्ते से सुर्खियां बटोर रहा हो, लेकिन यहां वायु और जल प्रदूषण से 269 गांव के लगभग 10000 ग्रामीण फ्लोरोसिस बीमारी से ग्रस्त होकर अपंग हो गए हैं। सोनभद्र जिला इस समय सोना के कथित भंडार को लेकर देश दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन 60 फीसदी आदिवासी जनसंख्या वाले इस जिले के 269 गांव के करीब दस हजार व्यक्ति खराब गुणवत्ता की हवा और फ्लोराइड युक्त पानी पीने से फ्लोरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त होकर अपंग हो गए हैं। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के हस्तक्षेप के बाद भी राज्य सरकार या जिला प्रशासन कोई कारगर कदम नहीं उठा सका है। 


चोपन विकास खंड के पडरच गांव पंचायत की नई बस्ती के रामधनी शमार् (55), विंध्याचल शमार् (58), सलिल पटेल (18), गुड्डू (15), शीला (20), चिल्का डाड गांव के सुनील गुप्ता (35), ऊषा (16) तो सिर्फ बानगी हैं। इसके अलावा कचनवा, पिरहवा, मनबसा, कठौली, मझौली, झारो, म्योरपुर, गोविंदपुर, कुशमाहा, रास, पहरी, चेतवा, जरहा जैसे इस जिले के 269 ऐसे गांव हैं, जहां खराब गुणवत्ता की वायु और फ्लोराइड युक्त पानी पीने से करीब दस हजार व्यक्ति अपंग हो गए हैं या अपंग होने की कगार पर हैं।


गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘वनवासी सेवा आश्रम’ से जुड़े पयार्वरण कार्यकतार् जगत नारायण विश्वकमार् बताते हैं, “सेंटर फॉर साइंस नई दिल्ली की एक टीम ने 2012 में यहां आकर लोगों के खून, नाखून और बालों की जांच की थी जिसमें पारा की मात्रा ज्यादा पाई थी और फ्लोरोसिस नामक बीमारी होना बताया था।”


विश्वकमार ने बताया, “साल 2018 के नवंबर माह में स्वास्थ्य महानिदेशक की पहल पर एक शिविर लगाया गया था, जिसमें यहां के व्यक्तियों के मूत्र जांच के दौरान फ्लोराइड एक मिलीग्राम प्रति लीटर के बजाय 12 मिलीग्राम प्रति लीटर पाया गया था, जो 11 मिलीग्राम ज्यादा था।” विश्वकमार् ने यह भी बताया, “वायु की खराब गुणवत्ता और पानी में फ्लोराइड की शिकायत एनजीटी में याचिका दायर कर की गई थी, लेकिन प्रशासन एनजीटी के निदेर्शों का भी पालन नहीं कर रहा है।”


सुप्रीम कोर्ट में यहां के आदिवासियों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले अधिवक्ता अश्विनी दुबे कहते हैं, “राज्य सरकार यहां खनिज और वन संपदा का दोहन कर राजस्व वसूल करती है और माफिया वैध और अवैध तरीके से खनन करते हैं, लेकिन आदिवासी आज भी चोहड़ (नाले) का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।” सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) म्योरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. फिरोज आंबेदिन ने रविवार को आईएएनएस से कहा, “यह क्षेत्र फ्लोराइड प्रभावित है, हम पीड़ित लोगों को कैल्शियम की गोली खाने की सलाह देते हैं। इसमें शुद्ध पानी व आंवला के सेवन से राहत मिलती है। अभी तक इसके इलाज की खोज नहीं हुई है।”


विधानसभा में विधायक-मंत्री में हाथापाई

पटना। बिहार विधानसभा में मंगलवार को राज्य का बजट पेश किया जाएगा। हालांकि, सदन में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार जारी है। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ‘काला कानून’ बताया। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक और हंगामा हुआ, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान सदन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र और मंत्री प्रमोद कुमार के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।


बिहार विधानसभा की मंगलवार को कार्यवाही शुरू होने पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने एनपीआर को लेकर विपक्षी दलों की ओर से लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव पर सबसे पहले चर्चा कराए जाने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसको लेकर स्थिति स्पष्ट किए जाने की मांग की। तेजस्वी ने सीएए को ‘काला कानून, संविधान विरोधी और देश को तोड़ने वाला’ करार दिया।


इस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी संविधान का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी से अपने कथन को वापस लिए जाने की मांग करते हुए कुछ कहा, जिस पर विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताई। विपक्षी और सत्तापक्ष के सदस्यों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। बीजेपी के मंत्री नंदकिशोर यादव और विजय कुमार सिन्हा ने यह कहते हुए विपक्ष पर कटाक्ष किया कि क्या संसद एक काला कानून पारित करती है? विपक्षी और सत्तापक्ष के सदस्यों के हंगामे के चलते अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।


बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया, ‘राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा है कि एनपीआर के तहत राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 2010 में अंकित श्रेणियों से संबंधित सूचनाएं ही प्राप्त की जाएं, जिससे लोगों को कठिनाई नहीं हो।’


राष्ट्रपति कोविंद ने ट्रंप का स्वागत किया

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के गुजरात के अहमदाबाद में धमाकेदार स्वागत के बाद अब कूटनीति की बारी है। अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। राष्ट्रपति भवन में आज अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत हुआ, यहां पर डोनाल्ड ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सोमवार को मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने डिफेंस डील का ऐलान किया, जिसने दोनों देशों में बड़े समझौते की उम्मीद जगा दी है। इसके अलावा भी दोनों देश आज कई मसलों पर चर्चा करेंगे। वहीं, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप दिल्ली में एक स्कूल में बच्चों से मुलाकात करेंगी।


दिल्ली में उपद्रव जारी, 7 लोगों की मौत

रवि चौहान


उत्तर-पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर इलाके में तीसरे दिन भी पत्थरबाजी और हिंसक प्रदर्शन जारी है। आज सुबह ही कुछ इलाकों में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। रविवार से शुरू हुई हिंसा में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एहतियात के तौर पर पांच मेट्रो स्टेशन, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार बंद कर दिए हैं। पढ़ें दिनभर के सभी अपडेट
करावल नगर से पलायन कर रहे लोग


दिल्ली के करावल नगर में रहने वाले कासिम अली, आगजनी से परेशान होकर, अपने घर को बंद कर लोनी में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर जा रहे हैं।


दिल्ली के कई इलाकों में शुरू हुई अमन कमेटी की बैठक


उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर पश्चिमी दिल्ली में अमन कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। हिंसा के मद्देनजर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली सहित राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी जिलों में अमन कमेटी सहित स्थानीय लोगों की बैठक की जाए और लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जानकारी प्रदान की जाए। साउथ ईस्ट दिल्ली में जॉइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई है अमन कमेटी की बैठक।

घोंडा में दोनों पक्षों के लोग राहगीरों को पकड़-पकड़ कर मार रहे हैं


घोंडा इलाके में दोनों पक्षों के लोग राहगीरों को पकड़-पकड़ कर मार रहे हैं। साथ ही बलवाइयों ने एक बस में भी आग लगा दी।


मौजपुर में छतों से चल रही गोलियां


मौजपुर में दोनों तरफ से पथराव जारी है। वहीं एक पक्ष लगातार गोलियां चला रहा है। मौजपुर में लोग छतों से गोलियां चला रहे हैं।


विभिन्न शाखाओं की 35 कंपनियां सुरक्षा में तैनात


दिल्ली पुलिस ने हिंसा को देखते हुए विशेष सेल, अपराध शाखा और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात की हैं। दिल्ली के विभिन्न जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया है।

गौतम गंभीर घायल डीसीपी से मिले


पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर गोकुलपुरी हिंसा में घायल शहादरा डीसीपी अमित शर्मा से मिलने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। डीसीपी के साथ ही मैक्स में एक हेड कांस्टेबल भर्ती है। घायलों और उनके परिजनों से मिलकर सांसद गौतम गंभीर ने उनका हालचाल जाना।

लोनी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात


दिल्ली के लोनी बॉर्डर पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी डटे हुए हैं। उपद्रवी लोनी की सीमा में ना घुसें इसको लेकर पुलिस ने दिल्ली की सीमा में घुसकर लोगों को समझाया।

घोंडा में उपद्रवियों ने एक बस और कार में लगाई आग


दिल्ली के कई इलाकों के बाद अब घोंडा में उपद्रवियों ने एक बस और कार में आग लगा दी है। 

आश्वासन मिला कि सब साथ मिलकर काम करेंगे


गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक खत्म कर पत्रकारों से मुखातिब हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही। सभी लोग दिल्ली में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे ऐसा आश्वासन मिला है। बैठक में डिसाइड हुआ है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दिल्ली की समस्या को खत्म करने की कोशिश करेंगे। पहले लग रहा था कि निचले स्तर पर पुलिस के पास कमी है लेकिन गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उससे निपटने की कोशिश होगी। शांति व्यवस्था कायम करने की हर कोशिश की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि सभी चाहते हैं कि हिंसा की घटनाओं पर  लगाम लगे। उन्होंने ये भी बताया कि कई पुलिसवाले घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।


गोली चलने पर डीसीपी मौके से भागे


मौजपुर में गोली चलने की लगातार घटना के बाद डीसीपी आलोक कुमार घटनास्थल से भाग खड़े हुए। पब्लिक गुहार लगाती रही लेकिन डीसीपी मौके से फरार हो गए। डीसीपी के फरार होने पर एसीपी ने संभाला मोर्चा।

6 लोगों को मौजपुर में लगी गोली


मौजपुर इलाके में 6 लोगों को गोली मारने की सूचना है। इस दौरान एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। हालांकि इस घटना की पुलिस अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कर रही है।
मौजपुर में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हैं


मौजपुर में सुबह हुई पत्थरबाजी के बाद मौजपूर में एक बार हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। यहां फायरिंग की कुछ घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

सुदामापुरी में भी पथराव शुरू


मंगलवार सुबह ब्रह्मपुरी, मौजपुर, कबीरनगर और करावल नगर में बवाल के बाद सुदामापुरी में पथराव शुरू हो गया है। मस्जिद के पास दो गुटों में पथराव शुरू हो गया है। हालात काफी बुरे हो गए हैं। गलियों में अफरा-तफरी का माहौल है।गौतम गंभीर ने कहा- कपिल मिश्रा हों या कोई और भड़काऊ भाषण देने वालों पर हो कार्रवाई


गौतम गंभीर ने बड़ा देते हुए कहा कि वो चाहें कपिल मिश्रा हों या कोई और हो, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो अगर किसी ने भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


कबीर नगर में पत्थरबाजी


मंगलवार को ब्रह्मपुरी, मौजपुर और करावल नगर में हिंसा के बाद अब कबीर नगर से भी पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट में हिंसा को लेकर डाली गई ये याचिका


दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को एक याचिका डाली गई है जिसमें मौजपुर और उससे सटे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में हुई हिंसा पर स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की गई है। साथ ही मृतकों के लिए मुआवजे की भी मांग की गई है। इसके साथ ही कुछ प्रमुख राजनीतिक लोगों की गिरफ्तारी की भी मांग की गई है जो नफरत भरे भाषणों से लोगों को भड़का रहे हैं।

केजरीवाल ने ये भी कहा कि पुलिस को एक्शन लेने की इजाजत मिलनी चाहिए और उनकी संख्या भी कम है उसे भी बढ़ाया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि खबर है कि बाहर से भी लोग आ रहे हैं, ऐसे में दिल्ली से सटे राज्यों को अपने बॉर्डर सील करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आपात बैठक में उन्होंने हिंसाग्रस्त इलाकों के विधायकों और अधिकारियों को बुलाया और कहा कि वह स्थानीय स्तर पर सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठक कर सौहार्द कायम करें।

केजरीवाल ने मीटिंग के बाद कहा- हिंसा में सबका नुकसान, कल किसी का भी नंबर आ सकता है


केजरीवाल ने आपात बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जो हिंसा हो रही है वह ठीक नहीं है। कल किसी का भी नंबर आ सकता है। वह आगे बोले कि अस्पताल और दमकलकर्मी तैयार रहें। दमकल विभाग पुलिस के साथ कॉर्डिनेट कर काम करें। उन्होंने कहा कि शिकायत ये भी है कि निचले स्तर पर पुलिस को कोई एक्शन लेने का हक नहीं है। उसके लिए उन्हें ऊपर से ऑर्डर लेना पड़ रहा है, उन्हें एक्शन के लिए इजाजत मिलनी चाहिए।

गोकुलपुरी इलाके में सुरक्षा बल तैनात


सोमवार को दिल्ली के गोकुलपुरी में हुई हिंसा में हेड कांस्टेबल की मौत और डीसीपी शाहदरा के घायल होने के बाद मंगलवार को यहां की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।


सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दिल्ली हिंसा का मामला, वजाहत हबीबुल्लाह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट


दिल्ली में सीएए को लेकर हाल ही में हुई हिंसा के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग करते हुए पूर्व सीआईसी वजाहत हबीबुल्लाह व अन्य ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया। वजाहत हबीबुल्लाह, अन्य ने उच्चतम न्यायालय से शाहीन बाग और शहर के अन्य हिस्सों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने की मांग की है।उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वजाहत हबीबुल्लाह और अन्य द्वारा दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई की जाएगी।
सीएम के घर पहुंच रहे अधिकारी विधायक


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच रहे विधायक और अधिकारी। मुख्यमंत्री ने दिल्ली हिंसा को लेकर अधिकारियों और विधायकों की आपात बैठक बुलाई है।



 


अफवाहों से पोल्ट्री किसानों को नुकसान

नई दिल्ली। पिछले काफी समय से पोल्ट्री फार्मिंग कर रहे किसान लगातार घाटे में जा रहे थे ।क्योंकि लागत 80रु किलों और मुर्गा 65 के भाव से बिक रहा ।अब एक अफवाह करोना वायरस की फैल गयी ।जिससे मुर्गा बाजार और धराशाई हो गयी ।जबकि करोना वायरस से मुर्गे से कोई लेना देना नहीं ।भारत में कोई भी करोना वायरस का केस नहीं मिला।और जानकार डाक्टर का कहना है।करोना चीन में है ।और आदमी से आदमी में ही हो रहा ।भारतीय पोल्ट्री इंडस्ट्री के डॉक्टरों ने किसी भी क्षेत्र में मुर्गे में या किसी भी चिड़िया में करोना का कोई वायरस नहीं पाया ।लखनऊ एनीमल हजबैंडी ने भी साफ किया कि करोना वायरस मुर्गे में नहीं है ।मुर्गा एक स्वस्थ आहार है।जिसे भारत सहित पूरी दुनिया में खाया जाता है।और बहुत ही साफ सुथरी सफाई में पाला जाता है ।ईसी कड़ी में लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में पोल्ट्री किसान परेशान हैं ।जबकि इस पोल्ट्री व्यवसाय से पूरे देश में लगभग दो करोड़ लोग जुड़े हैं ।और पूरे भारत में करीब 50 लाख फार्मर है ।यदि ऐसा ही चलता रहा तो देश के लाखों लोग बेरोजगार हो जायेंगे ।


राकेश वर्मा बब्बू की रिपोट


बिहार में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि

नीतिश कुमार सिंह (विहान सिंह राजपूत)



पटना : एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है , पटना सहित आरा , रोहतास में तेज बारिश के साथ ओला गिरने की सूचना है । वही राजधानी पटना में करीब डेढ़ घंटे से झमाझम बारिश शुरू है । बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते सावधानी बरतने की बात कही है।


इन जिलों को किया गया अलर्ट:


मौसम ने भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर, उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज और सहरसा और पूर्णिया, बक्सर,जहानाबाद और अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय और नवादा समेत कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में बारिश के साथ ओले के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है।


चाचा के लिए उमड़ा भतीजे का प्यार

मनीष कुमार


पटना। विधानसभा में तीखी नोकझोंक के बाद भतीजे तेजस्वी यादव को आखिरकार चाचा नीतीश कुमार की याद आ ही गई। सदन से निकले तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलने उनके चेंबर में पहुंच गए। लंच के लिए जब सदन की कार्यवाही स्थगित हुई तो रवाना होने से पहले तेजस्वी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की है। नीतीश कुमार से मुलाकात कर तेजस्वी यादव ने NPR को लेकर बिहार सरकार के रुख पर धन्यवाद भी जताया है। तेजस्वी चाहते हैं कि नीतीश कुमार नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर भी एक बार पुनर्विचार करें। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बहुत छोटी हुई है। दरअसल सदन में एनपीआर पर बहस के दौरान तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ने चाचा वाले अंदाज में यह समझाते हुए बैठने को कहा था कि लालू यादव अगर उनके खिलाफ बोले तो अच्छा लगेगा। अब उसके बाद मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने भी स्वागत किया था।


तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके चेंबर में गए तो उनके साथ आरजेडी के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्धकी भी थे। कांग्रेस के विधायक अवधेश कुमार सिंह भी इन नेताओं के साथ नीतीश कुमार के चेंबर में पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने सदन में आज ही चर्चा के दौरान टोकाटोकी कर रहे कांग्रेस विधायक अवधेश कुमार सिंह को कहा था कि आप कांग्रेस में कितने दिन रहने वाले हैं। चुटकिले अंदाज में कहा था कि क्या आप विधानसभा का अगला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे इसकी गारंटी है। तेजस्वी यादव ने अपनी मुलाकात में नीतीश कुमार ने कहा है कि वह नागरिकता संशोधन कानून मैं मुस्लिमों को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं।


राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी

मनीष कुमार


पटना। राज्यसभा चुनाव को लेकर आज अधिसूचना जारी हो गई है। बिहार में 5 सीटें खाली हो रही है। इसको लेकर 26 मार्च को चुनाव होगा।


बिहार में पांच नेताओं का कार्यकाल हो रहा पूरा
बिहार के जो पांच सीटें खाली हो रही है। उसमें कहकशां परवीन, आरके सिन्हा, रामनाथ ठाकुर, सीपी ठाकुर समेत पांच नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा हैंं। इसको लेकर चुनाव कराया जाएगा। बिहार के पांच सीटों समेत कई 55 सीटें खाली हो रही है. इसमें झारखंड की भी दो सीटें हैं। इसको लेकर चुनाव कराया जाएगा. बता दें कि चुनाव की आहट से पहले ही बिहार के नेता जुगाड़ लगाने में जुट गए हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा और शरद यादव ने कुछ दिन पहले ही रांची के रिम्स में लालू प्रसाद से मिले थे।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सभी देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 26, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-199 (साल-01)
2. बुधवार, फरवरी 26, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि-तीज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:54,सूर्यास्त 06:10
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)



पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...