सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

लालटेन यात्रा में हजारों लोग होंगे शामिल

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल के कार्यकाल को विफल बताया है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। विकास कार्य कहीं नजर नहीं आ रहा है। मुख्यमंत्री खुद अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं करा पा रहे है। साथ ही रोजगार के नाम पर निकाली गई पहली भर्ती में भी बड़ी धांधली हो गयी है।उन्होंने यह भी कहा कि, प्रदेश के अंदर विकास प्राधिकरण सरकार के गले की हड्डी बन चुका है। राज्य की स्थिति बेहद दुखद है। हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। भाजपा हटाओ कांग्रेस लाओ का नारा जल्द ही जनता की जुबान पर होगा। इसके लिए 26 फरवरी को एमबी इंटर कॉलेज से रामलीला ग्राउंड तक कांग्रेस लालटेन यात्रा निकलेगी। प्रदेश के सभी बड़े नेता और हजारों लोग लालटेन यात्रा में शामिल होंगे।


टीबी रोगी खोजी अभियान का छठा दिन

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर          


टी0बी0 रोगी खोज अभियान का छठां दिन 


हापुड। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदया के कुशल निर्देशन में चल रहे दस दिवसीय सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान के छटवे दिन टीमों द्वारा कुल 3053 घरों में जाकर 16148 लोगों से वार्ता करके लक्छण के विषय में जानकारी ली व लक्छण के आधार पर 153 लोगों से बलगम एकत्र किया। जिसमें छ लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई जिनका उपचार तुरंत आरम्भ कर दिया गया कार्यक्रम में अभी तक कुल बीस मरीजों में टी0बी0 की बीमारी की पुष्टि हुई सभी बीमार मिले रोगियों का इलाज बिना किसी देरी के आरम्भ कर दिया गया कार्यक्रम के छटवे दिन डा0 ए0 क़े0 यादव जी जॉइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग लखनऊ ने फील्ड में जाकर  व जिला छय रोग केंद्र  तथा बलगम परीक्षण केन्द्र पर पहुंच कर कार्य की गुणवत्ता की गहनता से जांच की फील्ड में शासन की टीम के साथ में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह, , जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा जिला पी पी एम समन्वयक सुशील चौधरी आदि रहे।


सीएमओ की अध्यक्षता में समिति की बैठक

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़    


मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 


हापुड। विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा स्वास्थ्य विभाग तथा जनपद स्तरीय संबंधी अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में शासन द्वारा चलाई जा रही। लाभार्थी परियोजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह आयोजित किए जा रहे जन आरोग्य मेले में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाए साथ ही जिन लाभार्थियों के आयुष्यमान कार्ड अभी तक नहीं बना अभी तक नहीं बने हैं उन लाभार्थियों को प्रत्येक रविवार आयोजित किए जा रहे आरोग्य मेले में चिन्हित कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने जेएसवाई लाभार्थी के भुगतान हापुड़ ब्लॉक द्वारा लंबित है उस पर नाराजगी व्यक्त की गई। आरसीएच पोर्टल पर 85% एंट्री ना होने पर गढ़ ब्लॉक के डाटा एंट्री ऑपरेटर को जिले पर अटैच कर कार्य कराने हेतु निर्देश किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि आगामी 1 मार्च से संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा। बैठक में डॉ रेखा शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सतीश कुमार जिला कार्य प्रबंधक जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक समस्त अधीक्षक प्रभारी समस्त बीपीएम और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


कोतवाली क्षेत्र चमरी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षिय बुजुर्ग की मौके पर मौत


हापुड़। कोतवाली क्षेत्र चमरी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षिय बुजुर्ग की मौके पर मौत ट्रेक को पार करते समय हुआ हादसा,सुबह के 7 बजे के लगभग की बताई जा रही है घटना।समाचार लिखे जाने तक म्रतक की नही हो पाई पहचान।
शिनाख्त का प्रयास जारी,मामला सन्दिग्ध।सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय जाँच पड़ताल शुरू।


12वीं के बाद कई कोर्स में मिलेगा दाखिला

12वीं के बाद प्रवेश परीक्षा दे, इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन


अमित शर्मा


चंडीगढ़- नई दिल्ली। देशभर में छात्र 12वीं की परीक्षा के बाद कई राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं। ये परीक्षा लाखों छात्रों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए छात्रों को पहला अनुभव प्रदान करती है। 


उच्च शिक्षा पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला आमतौर पर प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तय किया जाता है। देशभर में वर्तमान समय में बोर्ड परीक्षाएं जारी है और विभिन्न विषयों के लिए आवेदन प्रक्रियाएं या तो पूरी हो चुकी हैं, या चल रही हैं और कई अन्य अभी जल्द ही शुरू होने वाली है। आज हम आपको बताएंगे ऐसी कुछ प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जिनके द्वारा छात्र उच्च प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला पा सकते हैं। जेईई मेन: यह प्रवेश परीक्षा 12वीं के छात्रों के लिए साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पा सकते हैं। यह परीक्षा जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाती है। एक उम्मीदवार कितनी बार इस परीक्षा को दे सकता है, इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। यदि उम्मीदवार एक वर्ष में दोनों परीक्षा देता है, तो प्रवेश के लिए बेहतर स्कोर को माना जाता है।नीट: देश की एकल चिकित्सा प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) मई में आयोजित की जाती है। एम्स और JIPMER सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रम या एमबीबीएस में प्रवेश नीट के स्कोर के माध्यम से होता है। एनसीएचएम जेईई: नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (B.Sc. HHA) के कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद छात्रों को 21 सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, 25 स्टेट गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और 24 प्राइवेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में दाखिला मिलता सकता है। आईसीएआर प्रवेश परीक्षा: 12वीं पास छात्र आईसीएआर की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा देते हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) कृषि में अनुसंधान और शिक्षा के लिए सर्वोच्च संस्थान है। चार्टेड अकाउंटेंसी: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा पेश किए जाने वाले सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए छात्र दाखिला ले सकते हैं। नवंबर में होने वाले परीक्षा के लिए छात्रों को जून 30 तक और मई में होने वाले परीक्षा के लिए छात्रों को 31 दिसंबर तक पंजीकरण करना होता है। 
एनडीए, नेवल अकेडमी परीक्षा: यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा थल सेना, नौसेना और वायु सेना में प्रवेश के लिए और भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के लिए आयोजित की जाती है। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा: विभिन्न विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, जिसमें जेएनयू प्रवेश परीक्षा, डीयू प्रवेश परीक्षा, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) आदि शामिल हैं। परीक्षा की तारीखों की घोषणा आवेदन प्रक्रिया के साथ अलग से की जाती है। कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी): स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) 12वीं पास छात्रों को कंपनी सेक्रेटरी कोर्स ऑफर करता है। कोर्स में बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक और बिजनेस एनवायरमेंट और करंट अफेयर्स, प्रेजेंटेशन और कम्युनिकेशन स्किल जैसे विषय शामिल हैं। एसएससी सीएचएसएल: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए प्रमुख भर्ती परीक्षा में से एक संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) परीक्षा है जो कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा का आयोजन डाटा एंट्री, क्लर्क, अन्य पदों पर चयन के लिए किया जाता है। अन्य भर्ती परीक्षा: भारतीय रेलवे सहित कई सरकारी संगठन, नौकरियों की घोषणा करते हैं जिनके लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा में भाग ले सकते हैं।


अवैध पीजी पर पेनल्टी और होगी सीलिंग

अब पूरे शहर के अवैध पीजी की होगी चेकिंग, गड़बड़ी पाए जाने पर हेवी पेनल्टी और सील करने का आदेश सेक्टर-32 के पीजी में आग लगने से तीन लड़कियों की हो गई थी दर्दनाक मौत


घटना को लेकर डीसी मनदीप बराड़ ने एसडीएम एसके जैन को जांच का आदेश दिया है


अमित शर्मा


चंडीगढ। पंजाब के पीजी में आग लगने की घटना को लेकरडीसी मनदीप बराड़ ने एसडीएम एसके जैन को जांच का आदेश दिया है। उन्होंने एसडीएम से एक हफ्ते में जवाब मांगा है।इसके अलावा तीन औरएसडीएम को अपने-अपने एरिया में चल रहे अवैध पीजी की जांच करने और उसकी रिपोर्टतीन दिन में सब्मिट करने के लिए कहा गया है।जहां बच्चों की सेफ्टी के लिए इंतजाम नहीं हैं, उन पर हेवी पेनल्टी और सील करने के लिए कहा गया है।
आग लगने से दो की हो गई थी मौत


शनिवार को सेक्टर-32 की कोठी नंबर-3325 में बने पीजी में आग लगी थी। लैपटॉप के चार्जर से हुई स्पार्किंग से लगी आग में कपूरथला की रिया अरोड़ा, कोटकपूरा की पाक्षी और हिसार की मुस्कान की मौत हो गई थी। जबकि दो लड़कियों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी।


स्पार्किंग होती रहती थी, लेकिन पीजी संचालकों ने कुछ नहीं किया।
सेक्टर-32 के जिस पीजी में आग लगी, वहां पूरे घर में अर्थिंग की प्राॅबल्म थी। दो बार शिकायत भी की गई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। नतीजन जब लैपटॉप का चार्जर लगाया तो स्पार्किंग हुई और प्लाई व फाइबर से बना पीजी पूरी तरह जल गया। पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा भी हुआ है।पुलिस ने पीजी चलाने वाले नितेश बंसल के अलावा पार्टनर नितेश पोपली और कोठी के मालिक गौरव अनेजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। नितेश और गौरव फरार हैं। आरोपी नितिन बंसल को पुलिस ने रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। उसे दो दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया है। एसडीएम साउथ एसके जैन पर उठ रहे सवाल
घटना को लेकर एसडीएम साउथ ऑफिस और लोकल पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस अवैध पीजी के बारे में 5 फरवरी को जानकारीदी गई थी। इसके बाद केसदर्ज किया गया और मामले कोएसडीएम कोर्ट में भेजा गया। इसके बाद भीन तो एसडीएम ने पीजी को सील किया और न ही कोठी संचालक पर जुर्माना लगाया। पीएम से भी की शिकायत...
यूटी कैडर एजुकेशन इम्पलॉइज यूनियन चंडीगढ़ ने इस मामले की शिकायत पीएम नरेंद्र मोदी से की है। शिकायत में अवैध रूप से पीजी चला रहे संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पैसे ऐंठने के लिए पीजी संचालक ने 7 कमरों में कुल 34 कैबिन पीवीसी की पार्टिशन कर बना रखे थे। इसमें कुल 28 छात्राएं रह रही थी। अधिकांश छात्राएं एसडी कॉलेज की थी। पुलिस को शक है कि पीजी चलाने वालों का लिंक एसडी कॉलेज के किसी कर्मी से था।


44 वें दिन मौन रहकर महिलाओं का धरना

मंसूर अली पार्क में महिलाओं ने एनपीआर एनआरसी और सीएए के खिलाफ मौन रह कर दिया धरना
दिन भर न तो लाउडस्पीकर बजे न ही किसी ने भाषण दिया


धरने के ४४वें दिन शान्तिपूर्वक मौन रह कर महिलाओं ने दिया धरना


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। एनआरसी एनपीआर और सीएए के खिलाफ मंसूर अली पार्क में धरने के ४४ वें दिन खामोशी छाई रही। दिन भर कोई भाषण बाज़ी नहीं हुई।महिलाएँ युवक व युवतियाँ लखनऊ के घन्टा घर प्रोटेस्ट मे शामिल रही एक छात्रा की आकस्मिक मौत पर ग़मज़दा रहे।धरने मे शामिल  नलोगों को  उक्त छात्रा की मौत का कारण धरने के दौरान भीगने से बुखार आना बताते हुए इस बात पर दुख जताया और सब की सहमती से यह फैसला लिया गया की आज किसी प्रकार का नारा या भाषण नहीं होगा सभी लोग खामोश रहकर अपना विरोध का सिलसिला जारी रखेंगे।छात्रा को खेराजे अक़िदत पेश करने के साथ उसके हक़ में दूआ ए मग़फिरत भी की गई ।धरने के ४४ वें दिन भी धरनालत महिलाओं के जज़बे में कहीं से कोई कमी नहीं आई ।सै०मो०अस्करी ने बताया की आज भी कई क्षेत्रों से महिलाओं के जुलूस निकले जुलूस में शामिल महिलाएँ,युवक व युवतियाँ हाँथों में तिरंगा और एनआरसी,एनपीआर और सीएए के खिलाफ लिखे स्लोगन वाले प्लेकार्ड लहराते मंसूर अली पार्क में दाखिल हुईं।कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला,अरशद अली,सपा नेता सै०मो०अस्करी,तारिक़ खान,मुशीर अहमद,मो०शारिक़,एआईएमआईएम नेता अफसर महमूद,इफ्तेखार अहमद मंदर,सै०मो०शहाब,शोएब अन्सारी,रमीज़ अहसन,फज़ल खान,अकमल अमीन अन्सारी,अब्दुल्ला तेहामी,उमर खालिद,फराज़ आदि लोगो को मंसूर अली पार्क में आने वाले जुलूस को नियंत्रित करते हुए उनहे मौन धरने की बाबत बताते हुए खामोशी से धरने मे शामिल होने की हिदायत देते हुए मंसूर पार्क में प्रवेश कराने मे लगे रहे।


मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...