मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

टाटा की योजना, छोटे शहरों में डीलरशिप

नई दिल्ली। कार बाजार में लंबी अवधि के लिए 10 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा करने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स ने एक नई योजना बनाई है। इस योजना के तहत कंपनी छोटे शहरों में डीलरशिप खोलने के लिए तेल विक्रेताओं के साथ सांझेदारी कर रही है।


इसके तहत पैट्रोल पंपों के जरिए कारों की बिक्री की जाएगी। टाटा मोटर्स के हैड ऑफ मार्कीटिंग  विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इनको अंदरूनी तौर पर इमेजिंग मार्केट आउटपुट कहा जा सकता है। इन शोरूम पर 1 या 2 छोटी कार दिखाई देंगी। इसके अलावा शहर के हिसाब से पॉपुलर कारों को भी इन शोरूम पर दिखाया जाएगा।


श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी अपनी इस योजना के तहत अब तक 400 आऊटलैट स्थापित कर चुकी है। दरअसल मेट्रो शहरों में पारंपरिक शोरूम स्थापित करने में करीब 30 करोड़ रुपए खर्च आता है।


छोटे शहरों में पेट्रोल पंपों पर शोरूम स्थापित करने से इस लागत में कमी आएगी और डीलरों को कम निवेश करना होगा। अन्य कार निर्माता कंपनियों ने भी छोटे डीलरशिप खोलने की घोषणा की है। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी किसी समझौते की घोषणा नहीं की है।


एक्सप्रेस-वे पर हादसा 6 लोगों की मौत

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बिहार परिवहन निगम की बस और एसयूवी के बीच हुयी भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। एक्सप्रेस वे पर रविवार रात भी एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े 12 बजे मकनपुर कस्बे के पास यह हादसा उस समय हुआ जब बिहार जा रही तेज रफ्तार वाल्वो बस एसयूवी से टकरा गयी और पुल की रेलिंग तोड़ कर नीचे सर्विस लेन पर जा गिरी। इस हादसे में एसयूवी के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार सभी पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल बस चालक की भी मृत्यु हो गयी।


सूत्रों ने बताया कि बस में सवार करीब 15 यात्रियों को भी चोटें आयी हैं लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार हादसे के समय बस की रफ्तार करीब 100 किमी प्रति घंटा थी जिस पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर तोड़ती हुयी फर्राटा भर रही एसयूवी से टकरा गयी। बस गाजियाबाद से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।


मरने वालों की पहचान सनी (35), मुकेश (40), रामशंकर (45) और सुरजीत (33) के तौर पर की गयी है जबकि दो अन्य की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। एसयूवी दिल्ली निवासी सुनीता सिंह के नाम पंजीकृत है। सूत्रों ने बताया कि हादसे की भयावता का अंदाजा यूं भी लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद एसयूवी के एयरबैग खुल गये थे लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी। बस चालक के शव की पहचान की जा रही है।


तेंदुलकर को लारियस स्पोर्टिंग मूवमेंट अवार्ड

बर्लिन। भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने लॉरेस स्पोर्टिग मूमेंट अवार्ड अपने नाम किया है। भारत ने साल 2011 में 28 साल बाद क्रिकेट विश्व कप जीता था और यह विश्व कप सचिन का आखिरी विश्व कप था। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को अपने कंधों पर उठा लिया था, इसी पल को बीते 20 साल में लॉरेस स्पोर्टिग मूमेंट यानि लॉरेस सर्वश्रेष्ठ पल का अवार्ड मिला है।


सचिन का सपना था कि वह विश्व कप टीम का हिस्सा बनें। 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप के फाइनल में हालांकि उनका यह सपना टूट गया था। रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली आस्ट्रेलिया ने फाइनल में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारत को मात दी थी। लेकिन भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में सचिन के घर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को हरा खिताब अपने नाम किया था। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने 46 साल के सचिन को यह अवार्ड सौंपा।


सचिन ने अवार्ड मिलने के बाद कहा, “यह अविश्वसनीय है। विश्व कप जीतने की भावना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। कितनी बार ऐसा होता है कि किसी टूर्नामेंट में अलग-अलग तरह के विचार निकल कर सामने आते हैं। बहुत कम होता है कि पूरा देश एक साथ मिलकर जश्न मनाए।” उन्होंने कहा, “यह बताता है कि खेल कितनी बड़ी ताकत है और ये हमारी जिंदगी पर क्या जादू करता है। अभी भी जब मैं उस पल को देखता हूं तो यह मेरे साथ ही रहता है।”


खिलाड़ी हीरोइन के कान में कॉकरोच

मुंबई। बिग बॉस-13 के खत्म होते ही अब फैंस को एक और रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी-10 (Khatron Ke Khiladi-10) का इंतेजार है, इस बार भी इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले है। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के लिए खतरा भी दोगुना होने वाला है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस शो की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) के कान में एक टास्क केदौरान कॉकरोच घुस जाता है। हालांकि ये एपीसोड कब टेलीकॉस्ट होगा ये स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कान में कॉकरोच घुसने के बाद उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा और डॉक्टर ने फिर कॉकरोच को बाहर निकाला।


कौन-कौन होंगे इस सीजन में


खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में इस बार करण पटेल उर्फ रमन भल्‍ला के रोल से चर्चा में आए ऐक्‍टर होंगे। हाल ही में सीरियल ‘ये है मोहब्‍बतें’ को छोड़ दिया क्‍योंकि इसके कारण वह खतरों के खिलाड़ी के लिए डेट्स नहीं दे पा रहे थे। वहीं खूबसूरत ऐक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना जो कि आखिरी बार ‘नागिन 3’ और ‘कयामत की रात’ में नजर आई थीं भी होंगी।


‘विष या अमृत सितारा’ में दिख चुकीं ऐक्‍ट्रेस अदा खान खतरों के खिलाड़ी से नॉन-फिक्‍शन जॉनर में डेब्‍यू करेंगी। अमृत भी खतरों के खिलाड़ी का हिस्‍सा होंगी और वह शो के बाकी कंटेस्‍टेंट्स को टक्‍कर देती नजर आएंगी, वह इन दिनों मराठी टीवी शो जीव लागा में स्‍वप्‍निल जोशी के ऑपोजिट नजर आती हैं। इसके अलावा तेजस्‍वी प्रकाश के शो ‘पहरेदार पिया की’ ने 2017 में उस वक्‍त सुर्खियां बटोरी थीं जब ऐक्‍ट्रेस को 10 साल के बच्‍चे के साथ शादी करते दिखाया गया था। वह भी इस शो में नजर आएंगे। इसके अलावा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर बलराज को भी शो में लाया जा रहा है, उन्होंने कमीडियन भारती सिंह ने अपने पति हर्ष के साथ पिछले सीजन में कॉमिडी का तड़का लगाया था। डांसर से कोरियोग्राफर बने पुनीत पाठक ने खतरों के खिलाड़ी का 9वां एडिशन जीता था, इस साल मेकर्स ने उनके दोस्‍त धर्मेश का पार्टिसिपेंट बनाया है। वहीं शिविन जो कि आखिरी बार ‘इंटरनेट वाला लव’ में नजर आए थे, इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं, अब वह भी कन्‍फर्म कंटेस्‍टेंट्स में से एक हैं। इसके अलावा रानी चटर्जी भी खतरों के खिलाड़ी में दिखेंगी। बता दें, रानी भोजपुरी इंडस्‍ट्री की टॉप ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। इसके अलावा आरजे मलिष्‍का कई रिऐलिटी शोज और फिल्‍मों में स्‍पेशल गेस्‍ट के तौर पर नजर आ चुकीं पॉप्‍युलर आरजे मलिष्‍का भी रोहित शेट्टी के शो में दिखेंगी।


भूपेश ने जनरल असेंबली का भ्रमण किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका प्रवास के दौरान आज न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के साथ वहां विभिन्न राजनयिकों से मुलाकात कर संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यप्रणाली और भारत के स्थायी मिशनों पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी साथ थे।


रेलवे को झटका स्टेशनों पर वाई-फाई बंद

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे और करोड़ों यात्रियों को Google ने बड़ा झटका दिया है। बड़ा झटका इसलिए क्योंकि अब गूगल ने देश के 400 से अधिक रेलवे स्टेशनों में फ्री वाई-फाई की सुविधा बंद करने की बात कही है। इसका मुख्य कारण यह है कि अब 4G डाटा काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाता है, गूगल के एक अधिकारी ने कहा है कि ऐसे में फ्री वाई-फाई प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं रह जाती है। आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए Google ने भारतीय रेलवे के साथ काम किया था।


Google में VP के सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग में लिखा है कि लोगों के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करना पहले से आसान और सस्ता हो गया है। खासतौर से भारत में, जहां दुनिया में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2019 में टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कहा था कि पिछले पांच वर्षों में मोबाइल डाटा की कीमतों में 95 फीसद की गिरावट आई है। मौजूदा समय की बात करें तो भारतीय यूजर्स औसतन 10 जीबी डाटा प्रति महीने इस्तेमाल करते हैं।



आपको बता दें कि Google ने इस सर्विस को Railway Station पर वर्ष 2015 में लॉन्च किया था, यह पार्टनरशिप भारतीय रेलवे, Railtel और Google के बीच कई गई थी.


समाधान न होने पर विभाग देगा मुआवजा

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में मुआवजा प्रावधान को किया लागू


लखनऊ। यूपी के विद्युत उपभोक्ताओं को समस्या के समाधान ना होने पर मिलेगा मुआवजा। विद्युत नियामक आयोग के स्टैंडर्ड ऑफ परफॉर्मेंस रेगुलेशन 2019 की अधिसूचना जारी ब्रेकडाउन, केबल फॉल्ट, ट्रांसफॉर्मर, नया कनेक्शन, मीटर रीडिंग, लोड घटना अथवा बढ़ना का समय निर्धारित विद्युत समस्या समाधान न होने पर मुआवजा देने वाला यूपी पहला राज्य बना। निर्धारित समय में विद्युत समय समस्या का समाधान न होने पर देना होगा मुआवजा। विद्युत कंपनियों को समय से सेवा ना देने पर उपभोक्ता को देना होगा मुआवजा। उत्तर प्रदेश के करोड़ों विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर विद्युत नियामक आयोग ने समस्या के समाधान और मुआवजा वितरण के लिए भी मॉनिटरिंग का दिया आदेश।


फेलः शिक्षकों की हड़ताल का बड़ा असर

पटना। बिहार में नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। नियोजित शिक्षकों ने स्कूल में पठन-पाठन कार्य के साथ ही मैट्रिक परीक्षा का भी बहिष्कार कर दिया है। हालांकि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को विफल कराने में जुटी है। सरकार का दावा है की शिक्षकों के हड़ताल से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. सरकार का पत्र हीं दावे को झुठला रहा है। मधेपुरा के मध्यान्ह भोजन योजना कार्यालय के पत्र ने सरकार के दावे की पोल खोल कर रख दी है। मधेपुरा मध्यान भोजन योजना समिति ने एमडीएम बनाने वाली कंपनी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इस जिले के कुल 74 विद्यालयों को इस एजेंसी के द्वारा पका-पकाया खाना आपूर्ति कराया जा रहा है। 17 फरवरी 2020 को 25 विद्यालयों के द्वारा खाना प्राप्त किया गया एवं 49 विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति नहीं होने एवं विद्यालय के शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के कारण भोजन विद्यालय से लौटा दिया गया है ,जिससे काफी मात्रा में भोजन बर्बाद हो गया। हड़ताल अवधि तक संबंधित प्रखंड के प्रखंड साधन सेवियों का दायित्व होगा कि वे अपने स्तर से एजेंसी से संबंध स्थापित कर भोजन पकाने से पूर्व अपने प्रखंड के विद्यालयों की संख्या एवं नाम से उनको अवगत कराना सुनिश्चित करें। प्रधानाध्यापक 1 दिन पूर्व अनुमान के आधार पर भोजन की आवश्यकता प्रखंड साधन सेवी को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।


बता दें कि बिहार के नियोजित शिक्षक समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर 17 फऱवरी से हड़ताल पर चले गए हैं। बिहार सरकार ने हड़ताली शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। आँदोलनकारी शिक्षकों को बर्खास्त करने का भी आदेश जारी किया गया है। बावजूद इसके नियोजित शिक्षक संघ पीछे हटने को तैयार नहीं है। शिक्षक संघों का दावा है कि हड़ताल पूरी तरह से सफळ है और करीब 75 हजार विद्यालयों  में पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित है।


हेड कॉस्टेबल में चार परिजनों को मारा

पंजाब : हेड कांस्टेबल ने परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या की


विकास


चंडीगढ़। पंजाब के एक गांव में संपत्ति विवाद के कारण अपनी सर्विस राइफल एके 47 से एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने पत्नी सहित परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हेड कांस्टेबल, जो दंगा-रोधी दस्ते का हिस्सा है, को पहले अपनी सर्विस राइफल से हवा में फायरिंग के लिए निलंबन का सामना करना पड़ा है।


पत्नी के अलावा कुलविंदर सिंह ने रविवार को मोगा जिले के धरमकोट उपमंडल के सैद जलालपुर गांव में अपने ससुराल के तीन सदस्यों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।


पुलिस ने बताया कि आरोपी का अपने ससुराल वालों के साथ संपत्ति का विवाद था। झगड़े के बाद, उसने गोली चला दी, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। कुलविंदर सिंह ने अपने साले की बेटी जसप्रीत कौर (10) पर भी गोली चलाई, जो गोली लगने से घायल हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान उसकी पत्नी राजविंदर कौर, बहनोई जसकरन सिंह, भाभी इंद्रजीत कौर और सास सुखविंदर कौर के रूप में हुई है।


केजरीवाल ने जनता को किया आश्वस्त

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि शहर के लिए बसों को खरीदने में आ रही बाधा समाप्त हो गई है और बसों का यहां आना शुरू हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां बसों की कोई कमी नहीं होगी। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “इसमें समय लगा।


लेकिन हम सभी बाधाओं से उबर पाने में सफल रहे। इसलिए, बसों का आना शुरू हो गया है। मैं सभी दिल्लीवासियों को आश्वस्त करता हूं कि अब फिलहाल बसों की कोई कमी नहीं होगी।” शहर में सार्वजनिक बसों की संख्या छह हजार तक पहुंच गई है। पिछली आप सरकार को शहर में बसों की कमी की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।


युवाओं को प्रशिक्षण, ₹1500 प्रति माह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज चौथा बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में   5 लाख 12 हजार 860 करोड़ का बजट पेश किया। सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए ये पंक्तियां पढ़ीं, ‘गैर परों से उड़ सकते हैं, हद से हद की दीवारों तक, अंबर तक तो वही उडे़ंगे, जिनके अपने पर होंगे।’सुरेश खन्ना ने बेहतर कानून व्यवस्था के लिये अपनी सरकार की नीयत को भी सराहते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में अपराध में कमी आयी है, जो एक बड़ी सफलता है।


लाइव अपडेट-


-शिक्षा प्रोत्साहन के लिए 1200 करोड़
-मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ 1500 प्रति माह
-उत्तर प्रदेश में 3 नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
-राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए 4 हजार करोड़
-डिफेंस कॉरिडोर के लिए एमओयू
-अग्निशमन के लिए 10 करोड़ का बजट


-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति में शार्ट टॉपर छात्राओं को लैपटॉप
-डिप्लोमा सेक्टर में प्रवेश परीक्षाओं में चुने जाने वाले 300 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप


-स्वच्छ भारत मिशन के लिए 5791 करोड़ का बजट
-पाइप पेय जल योजना को 3300 करोड़
-पिछड़े वर्ग की छात्रवृति लिए 1 हजार 135
-राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज के लिए 458 करोड़
-पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 1357 करोड़
-पीजीआई के लिए 820 करोड़


-तलाकशुदा महिला के लिए पेंशन की व्यवस्था
-दिव्यांग पेंशन योजना के लिए 621 करोड़
-सांस्कृतिक केंद्र के लिए 180 करोड़ का बजट
-साइबर क्राइम के लिए 3 करोड़
-ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई के लिए 309 करोड़
-दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए 900 करोड़ की व्यवस्था
-राष्ट्रीय कृषि बाजार के लिए 1 हजार 483 करोड़ का बजट
-तुलसी स्मारक भवन के लिए 10 करोड़
-मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए 919 करोड़ का प्रावधान
-राजकोषिय घाटा 53 हजार 195 करोड़ अनुमानित


-लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल की स्थापना के लिए 50 करोड़
-मनरेगा की विभिन्न योजनाओं के तहत 4800 करोड़
-अटल आवासीय योजना के लिए 270 करोड़ रुपये
-एसजीपीजीआई के लिए 820 करोड़ रुपये
-ग्रामीण मार्गों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए 2305 करोड़
-राज्य सड़क निधि के लिए 1 हजार करोड़ रुपये
-वाराणसी में संस्कृति केंद्र के लिए 180 करोड़ की व्यवस्था
-पर्यटन इकाई के प्रोत्साहन के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था
-गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़


-गांवों में जलजीवन मिशन के लिए 3000 करोड़
-आगरा मेट्रो के लिए 286 करोड़ का बजट
-कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ का बजट
-गोरखपुर, अन्य शहरों में मेट्रो के लिए 200 करोड़ का बजट


-काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़
-सेफ सिटी के लिए 97 करोड़ का बजट
-डिफेंस कॉरिडोर के लिए एमओयू
-कैंसर संस्थान के लिए 187 करोड़
-प्रधानमंत्री मातृ योजना के लिए 291 करोड़ का बजट
-निराश्रित महिलाओं को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन


-नई योजनाओं के लिए 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख का बजटराज्य़ नीति आयोग का गठन
-जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़
-अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़
-एक ट्रीलियन की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
-पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए 122 करोड़


-पुलिस फॉरेंसिक के लिए 20 करोड़
-विधि विज्ञान लैब के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
-हर जिले में युवा हब बनाने के लिए 50 करोड़ का बजट
-कन्या सुमंगला योजना के लिए 1,200 करोड़


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 19, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-192 (साल-01)
2. बुधवार, फरवरी 19, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:56,सूर्यास्त 06:06
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-26+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...