शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

एनआईए को भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच

मुंबई। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल दलों के बीच सामंजस्य में कमी फिर सामने आई है। शिवसेना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसका शिवसेना के सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मुखरता से विरोध किया था। पिछले महीने महाराष्ट्र सरकार ने भीमा कोरेगांव हिंसा (Bhima-Koregaon Violence) की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपे जाने का विरोध किया था। लेकिन अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसकी मंजूरी दे दी है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार के इस कदम को एनसीपी प्रमुख शरद पवारने गलत बताया है।


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने पिछले माह आरोप लगाया था कि केंद्र ने भंडाफोड़ होने के डर से भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले की जांच एनआईए को सौंपी है। पवार ने कहा था कि अन्याय के खिलाफ बोलना नक्सलवाद नहीं है। उन्होंने ने कहा था कि ” मेरे खयाल से सरकार को डर है कि उसका भांडा फूट जाएगा। इसलिए (मामले को एनआईए को सौंपने का) फैसला किया गया है।” पवार ने एल्गार परिषद मामले में कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुणे पुलिस की कार्रवाई की जांच कराने के लिए सेवानिवृत न्यायाधीश के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित करने की मांग की थी।


कुपोषण पर पोषण वाटिका करेगी वार

सुपोषण वाटिका की ताजी सब्जियां कर रही पोषण ऊर्जा का संचार


परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक व छात्रों के संयुक्त प्रयास से जैविक तरीके से उगाई जा रही शुद्ध व ताजी सब्जियांं


जरवलरोड, (बहराइच)। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ मिलने वाले मिड डे मील के लिए ताजी सब्जियों की कमी दूर करने हेतु स्कूल में पोषण वाटिका विकसित करने की बेसिक शिक्षा विभाग की योजना धरातल पर उतरने लगी है। जिले के 3453 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को रोजाना मिड-डे मील परोसा जाता है, अक्सर निरीक्षण के दौरान खाने में ताजी सब्जियां नहीं पाई जाती थी जिसके पीछे मुख्य वजह सुबह खाना बनाते समय बाजार से ताजी सब्जियों की उपलब्धता रसोई तक नही हो पाना रहती थी। विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यालय परिसर में व स्कूल की छतों पर, गमलों, जूट के बैग आदि में मौसमी फल व सब्जियां उगाये जाने के निर्देश हुए जिस पर अमल भी शुरू हुआ। जिले के विभिन्न विकास खंडों में पोषण वाटिका में तैयार सब्जियां की खुशबू रसोई में आनी शुरू हो गयी है। स्कूलों में शिक्षक- छात्रों के संयुक्त प्रयास से आलू, टमाटर, गोभी, लौकी, हरी मिर्च, हरा धनिया, मूली, पालक, भिंडी, बैंगन आदि उगाए जा रहे हैं। मौसम व मेन्यू के हिसाब से शिक्षक सब्जी का चयन करते हैं। पोषण वाटिका की देखरेख में छात्रों का सहयोग लिया जाता है। जरवल विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय धनराजपुर  में शिक्षिकाओ, बच्चों तथा रसोइयों की मदद से ताजी मौसमी सब्जियां उगाई जा रही हैं जिनका रोजाना बनने वाले मिड डे मील के लिए  मेन्यू के अनुसार प्रयोग किया जाता है। अब दोपहर की थाली में ताजी सब्जियों से बच्चों को न सिर्फ आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं बल्कि स्कूल की पोषण वाटिका में की गयी मेहनत से उनमें स्वावलम्बन की भावना का भी विकास हो रहा है। “बाजार से नही खरीदते सब्जी”-सोमिता राज, प्रभारी प्रधानाध्यापिका, प्रा० वि०-धनराजपुर। “स्कूल में बनने वाले भोजन के लिए प्रयास होता है कि बाजार से सब्जी न खरीदनी पड़े। हम बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर पूर्णत: जैविक विधि से सब्जियां उगाते हैं। इन सब्जियों में रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक का प्रयोग कतई नहीं किया जाता है।


 कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट


सुरक्षा को लेकर 'शिव-मंदिरों' का निरीक्षण

विभोर सक्सेना


रामपुर। फाल्गुन माह को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने महाशिवरात्रि को लेकर मन्दिरो की सुरक्षा व्यवस्ता का जायजा लिया। निर्देश द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत लिया गया, रठौण्डा स्थित शिवमंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा। सीसीटीवी कैमरे, पुलिस पेट्रोलिंग सम्बन्धी दिये गये आवष्यक दिशा निर्देश।


आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक, रामपुर  द्वारा थाना मिलक क्षेत्रान्तर्गत रठौण्डा स्थित शिवमंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए, मंदिर के पुजारी एवं कमेटी के सदस्यों से वार्ता की गयी। सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के अन्दर जाने वाले मुख्यद्वार एवं बाहयद्वार पर सीसीटीवी कैमरे, मुख्य-मुख्य चैराहों पर बैरिकेटिंग एवं पुलिस डयूटियाॅ और पुलिस पेट्रोलिंग सम्बन्धी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक रामपुर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना मिलक परिसर में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से की गयी वार्ता,पुलिस अधीक्षक रामपुर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना मिलक, रामपुर पर आयोजित हो रहे थाना समाधान दिवस में अचानक पहुॅचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देेश दिये गये तथा थाना मिलक क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता की गयी और उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस मनाया जाता है, जिसमें प्रत्येक विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना जाता है और उनके निस्तारण हेतु टीमों द्वारा तुरन्त मौके पर पहॅुचकर निस्तारण कराया जाता है।


पुलिस अधीक्षक, रामपुर सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना मिलक, रामपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक, रामपुर  सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना मिलक, रामपुर का अचानक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, डयूटी रजिस्टर, फ्लाई सीट, आदि एवं उनके रख रखाव, उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टियों को चैक किया गया। साथ ही थाना परिसर में बने बैरक, मैस, मालखाना, कंम्प्यूटर रूम की साफ-सफाई को चैक किया गया। सन्तरी पहरा डयूटी पर लगे आरक्षी से सन्तरी के कर्तव्य के बारे में पूछा गया। बीट आरक्षियों की बीट बुक को भी चैक किया गया एवं थाना प्रभारी मिलक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


प्यार में पागल बेटी ने की 'मां की हत्या'

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में प्यार में पागल एक नाबालिग बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। दिल्ली के बृज विहार थाने में तैनात दिल्ली पुलिस की हेड कांस्टेबल शशि शुक्ला को उसी की नाबालिग बेटी ने साजिश के तहत प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक हत्या का कारण मां का प्रेमी और प्रेमिका (बेटी) के बीच आना था जो इस महिला पुलिसकर्मी की बेटी को रास नहीं आ रहा था। इस सनसनीखेज हत्या के बाद पूरा पुलिस महकमा सकते में है।


मामले की जब जांच की गई तो सच सामने आया। पुलिस को शुरुआती जांच में बेटी पर इस हत्या में शामिल होने का शक हुआ और जब पुलिस ने नाबालिग बेटी से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गई और पूरे मामले का खुलासा कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी अपनी नाबालिग बेटी को बार-बार लड़के से दूर रहने के लिए फटकार लगाती थी, जो उसे पसंद नहीं था। इसलिए उसने अपनी मां को रास्ते हटाने की खौफनाक साजिश रच दी। गुनाह कुबूलने के बाद  पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।


आज कुंभ मेले का पहला शाही स्नान

ऋषिकेश। वर्ष 2021 में होने वाले कुंभ मेले के दौरान एक शाही स्नान ऋषिकेश में भी करने की मांग नगर निगम और संतों ने रखी थी। जिस पर शासन ने अपनी स्वीकृति दे दी है।
       इस संबंध में नगर निगम की मेयर अनीता ममगाई ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। बताया कि 16 फरवरी 2021 को ऋषिकेश में शाही स्नान कराने की स्वीकृति शासन की ओर से दी गई है। इस संबंध में अब जल्दी ही साधु संतों से वार्ता कर शाही स्नान की तैयारियों को परवान चढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में अपार मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने नगर निगम को पत्र जारी कर व्यवस्थाएं बनाने के लिए भी निर्देशित किया है। बताया नगर निगम शाही स्नान को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। हर संभव व्यवस्थाओं को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। इसी के साथ एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शाही स्नान में अतिक्रमण को भी रोड़ा बनने नहीं दिया जाएगा। निगम समय-समय पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटा रहा है। इसी कड़ी में शाही स्नान को लेकर विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें अतिक्रमण को साफ कर साधु-संतों के लिए पैदल चलने के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। बताया इतिहास में पहली बार ऋषिकेश में शाही स्नान किया जाएगा। जिससे ऋषिकेश का नाम अब पूरी दुनिया में और बेहतर तरीके से पहचाना जाएगा। पत्रकार वार्ता में संत समिति के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, महंत अखिलेश भारती,मंहत धर्मदास, मंहत हरि दास,मंहत धर्मानंद गिरी,मंहत नित्यानंद गिरी,मंहत रामेश्वर गिरी,मंहत कृषणानंद,मंहत नित्यानंद पुरी, पार्षद राजेश दिवाकर, पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद मनीष मनवाल, जिला मंत्री पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर, आदि मौजूद रहे।


कैसे और कब उठी विवादों की दीवार

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ – जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया में आखिर कैसे और कब उठी ये विवादों की दीवार



तारिक आज़मी


वाराणसी। कुछ संवेदनशील थाना क्षेत्रो में जोड़ा जाए तो जैतपुरा भी एक क्षेत्र है। अतिसंवेदनशील तो नही कम से कम संवेदनशील तो कहा ही जा सकता है। इस क्षेत्र के संवेदनशील होने के मुख्य कारको में एक कारण यहाँ की शिक्षा भी है। जी हां, सही समझा अल्प शिक्षित इस क्षेत्र में कई बार विवाद केवल और केवल शिक्षा की कमी के वजह से ही हो जाता है। दो लभनी के बाद एक दुसरे के साथ दो थप्पड़ लेन देन की घटना को भी बड़े स्तर से दिखाने की कोशिश हो जाती है। मगर जब आप गहराई में जाए तो निकलेगा कि खोदा पहाड़ और निकला चूहा।


बहरहाल, ऐसे ही संवेदनशील क्षेत्र के सरैया पुलिस चौकी अंतर्गत अमरपुर बटलोहीया में आज कल विवादों की उठी एक दिवार चर्चा का कारण बनी हुई है। समतल संपत्ति पर रातो रात दिवार खडी करके विवादों को न्योता देने वाले वैसे अक्सर पुलिस चौकी के आसपास मंडराते ही दिखाई देते है। मगर शायद स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता को नही आकलन कर पा रही है। प्रकरण कुछ इस प्रकार है कि अमरपुर बटलोहीया में एक छोटी सी संपत्ति है। संपत्ति को जलेबिया मोड़ के नाम से भी लोग जानते है। संपत्ति विवादों का केंद्र है और इसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। संपत्ति खुली हुई थी और आम जन मानस आने जाने का रास्ता भी समझते थे। अचानक इस संपत्ति पर रातो रात दिवार खडी हो गई। अब अचानक एक पक्ष रातो रात दिवार खडी कर डाले और उसको शासन प्रशासन का खौफ न हो तो बात समझ से थोडा परे आपको भी नज़र आएगी।


सुबह होने पर जब लोगो ने खुली संपत्ति पर खडी दिवार देखा तो चर्चा का केंद्र बन बैठा। कुछ तो तफरी लेने के लिए जिन्नाती दिवार का नाम भी इसको देने लगे। मगर मामले में लोग सिर्फ चर्चा करके कुछ वक्त के लिए मूकदर्शक बनना चाहते थे, और बने हुवे भी है। इस दिवार के खड़े हो जाने की जानकारी दुसरे पक्ष को फोन पर किसी ने दिया जो शहर के बाहर कारोबारी सिलसिले में रहता है। कल दोपहर वह पक्ष भी शहर में वापस आया और दिवार देख कर उसके पेशानी पर शिद्दत की दरार तक खडी हो गई। सुना जा रहा है कि स्थानीय चौकी इंचार्ज से संपर्क करने पर जब दुसरे पक्ष को राहत मिलती नही दिखाई दी, तो उसने तत्काल जिलाधिकारी को प्रकरण के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दे डाला। अब इस विवादो की दिवार पर बीती रात को देर रात पुलिस पहुची और डायल 112 की शिकायत का हवाला देकर दोनों पक्षों को पुलिस चौकी लेकर चली गई। पुलिस चौकी पर साहब ने रौबदार तरीके से मामले को हैंडल किया और दोनों पक्ष को हड़का डाला। एक पक्ष जिसने इस विवादित संपत्ति पर विवादों की दिवार खडी किया था उसका कहना था कि दूसरा पक्ष मन में प्लान बना कर बैठा है कि आज देर रात दीवार को तोड़ देगा। चौकी इंचार्ज महोदय ने प्रकरण सुना तो दुसरे पक्ष को जमकर हड़का डाला और कहा बिना आदेश के दीवार पर हाथ न लगे। अब बात जो समझ में नहीं आई कि दरोगा जी का कहना बिलकुल सही है कि विवादित संपत्ति पर बिना आदेश के कुछ नही होगा। दीवार तोडना तो दूर उसको हाथ लगाना भी गलत होगा। मगर चौकी इंचार्ज साहब एक बात नही बता पा रहे है कि जब संपत्ति विवादित थी तो फिर ये विवादों की दीवार किसके आदेश पर खडी कर दी गई। कही साहब ने खुद तो मौखिक आदेश नही दे दिया था।


दूसरी बात समझ से परे थी कि जब दुसरे पक्ष ने मन में सोचा था दीवार को गिराने के लिए तो आखिर कितनी जोर से सोचा कि मन की बात बाहर निकल का दुसरे पक्ष को पहुच गई और दुसरे पक्ष से साहब तक पहुच गई। लगता है कि मन शायद ऊँचा सुनता होगा और मन को सुनाने के लिए जोर से सोच लिया होगा और दीवारो के कान तो होते ही है ये जग जाहिर है। बस मन की बात ऊँचे स्वर में होने के कारण दीवारों के कानो ने सुन लिया होगा और साहब ने न्याय व्यवस्था को संभाल लिया और कहा कि बिना आदेश के कोई काम नही होगा। मगर साहब बिना आदेश के विवादों की दीवार जब खडी हुई तो उस समय क्या हुआ था आदेशो का


बहरहाल, इस विवादित संपत्ति पर विवादों की दीवार उठा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। शायद जो चर्चाये इस दीवार को लेकर है वही किसी न किसी रोज़ किसी विवाद का कारण बन जाए। हमको क्या करना है। विवाद पर भी तो समाचार बनेगा।


तुफां भी हार जाते हैं, कश्ती जिद पर हो

वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडेय



दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल के पक्ष में गये हैं। केजरीवाल उसी दिल्ली में तीसरी बार अपनी सरकार बनाएंगे जहां से नरेन्द्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री देश चलाते हैं। बहरहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बुरी हार फिर चर्चा में है। दिल्ली विधानसभा को चुनाव में तो भाजपा ने चुनाव में किये गये वायदों को दरकिनार करके हिन्दू गौरव जैसे मुद्दों में चुनाव लडऩे में कोई संकोच नहीं किया, गोलीमार देना चाहिये, हिन्दुस्तान-पाकिस्तान का मैच, शाहीनबाग मुद्दों को जमकर उठाया गया, केजरीवाल ने पूरा चुनाव अपने कार्यकाल सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने का साफ पानी, प्रदूषण और बिजली के सुधार पर केन्द्रित किया था, एक टीवी कार्यक्रम में एंकर द्वारा हनुमान चालीसा से जुड़ा एक सवाल पूछा और उन्होंने सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कर उन लोगों के सोच पर भी हमला किया जो उन्हें हिन्दु विरोधी ठहरा रहे थे। इधर भाजपा के गली-कूचे के नेताओं सहित कुछ शीर्ष नेताओं ने तो दिल्ली की 70 सीटों वाली विधानसभा चुनाव जीतने हिन्दुस्तान-पाकिस्तान, शाहीनबाग, कश्मीर और राममंदिर के नाम पर फोकस करने की बात करते रहे।



ऐन विधानसभा चुनाव के पहले राममंदिर ट्रस्ट की घोषणा करके भाजपा ने चुनावी विमर्श में एक और महत्वपूर्ण मुद्दा भी जोडऩे का प्रयास किया। अगर इस घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के लोग चुनाव आयोग जाते और आचार संहिता की अनदेखी का मामला उठाते तो उनको राममंदिर विरोधी भी ठहराने में भाजपा पीछे नहीं रहती। बहरहाल केजरीवाल दिल्ली में अपने 5 साल के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों पर ही वोट मांगते रहे। उन्होंने तो यहां तक कहा कि यदि मेरी सरकार ने 5 साल में कार्य नहीं किया है तो मुझे वोट मत देना, इतनी साफगोई से बात करने का किसी मुख्यमंत्री या पार्टी नेता का पहला अवसर था।


बहरहाल दिल्ली में विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना था। पार्टी का सबसे बड़़ा मुद्दा राममंदिर के निर्माण की घोषणा चुनाव पूर्व करना तथा मंदिर निर्माण ट्रस्ट की घोषणा करना भी था कोई भी राजनीति शास्त्र का विद्यार्थी समझ सकता है कि इसका भी लाभ लेने की रणनीति भाजपा की थी। पुलवामा सहित पाक में घुसकर मारने के नाम पर पिछला लोकसभा चुनाव का परिणाम जरूर भावनात्मक मुद्दे पर भाजपा के पक्ष में गया पर पिछले 2 सालों में 7 राज्यों में भाजपा की असफलता की चर्चा भी रही। छत्तीसगढ़ में 15 सालों की डॉ. रमन सिंह सरकार को 15 सीटों में सिमटा दिया गया, राजस्थान, म.प्र., झारखंड, महाराष्ट्र में गैर भाजपा सरकार बनी, हरियाणा में जोड़-तोड़ कर जरूर भाजपा की फिर सरकार बनी और दिल्ली में तो 70 सीटों में महज 8 सीटों पर ही भाजपा के विधायक जीत सके, 62 सीटों पर जीतकर आप में भाजपा के तमाम भावनात्मक मुद्दों पर पानी फेर दिया दिल्ली के विधानसभा चुनावमें भाजपा सरकार के लगभग सभी मंत्री, 200 के आसपास सांसद, स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह सहित भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी कमान संभाली पर सरकार बनाने में असफल रहे वहीं कुछ सालों पहले ही राजनीति में जन्मी ‘आप’ पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही। जहां तक कांग्रेस की बात है तो उसे इस बार भी एक भी सीट नहीं मिली वैसे यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह रूचि नहीं ली जिसकी उम्मीद की जा रही थी। राहुल और प्रियंका ने एक-दो स्थानों पर जरूर प्रचार किया।


यूपी सीएम योगी को पत्रकारों से खतरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जान को खतरा है। इसके लिए आईबी व अन्य खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों के मुताबिक आतंकी पत्रकार बनकर गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री पर हमला कर सकते हैं। इस सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने शहर के पत्रकारों की सूची ली और एलआईयू जांच कराने के बाद सबका फोटोयुक्त पहचान पत्र बना दिया है। अब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की कवरेज के लिए गोरखनाथ मंदिर में वही पत्रकार प्रवेश कर सकेंगे, जिनके पास पुलिस से जारी पहचान पत्र रहेगा।
जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले खुफिया एजेंसियों ने गोरखनाथ मंदिर में ही मुख्यमंत्री पर हमला होने की अलर्ट जारी किया था। इसके बाद पुलिस ने मंदिर का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया। मंदिर के आसपास हथियारबंद अतिरिक्त फोर्स भी बढ़ा दी गई। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में पत्रकारों से सहजता से मिलते हैं। खुफिया सूचना के मुताबिक इसका फायदा आतंकी उठा सकते हैं। वे पत्रकारों के बीच में शामिल होकर जानलेवा हमला कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट को पुलिस, प्रशासन ने गंभीरता से लिया। फोटोयुक्त पहचान पत्र अब बनकर तैयार हैं। इसे जल्द ही अधिकृत पत्रकारों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों को असुविधा ना हो और उनकी पहचान हो सके इसके लिए पहचान पत्र बनवाया गया है। जल्द ही मीडिया हाउस से अधिकृत पत्रकारों को फोटोयुक्त पहचान पत्र मुहैया कराया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उन्हीं पत्रकारों की इंट्री होगी, जिनके पास पहचान पत्र होगा। हालांकि मंदिर की सुरक्षा कई स्तरीय हैं। वहां सुरक्षा में कवच वाहन भी रहता है।


7 बच्चों का बाप 3, बच्चों की मां 'फरार'

दरभंगा। जिले के बहादुरपुर क्षेत्र में शिवदास की पत्नी मालती देवी ने शुक्रवार को संबंधित थाने में एक मामला दर्ज कराया हैं। उनके पति एक पड़ोसन के साथ फरार हो गया है। मालती देवी ने बताया कि उनकी शादी 18 वर्ष पूर्व हुई थी। उन्हें पांच बेटी एवं दो बेटे हैं। पिछले दो वर्षों से उनके पति का गांव की ही एक पड़ोसन महिला से के साथ गुप्त प्रेम संबंध चल रहा था। गुरुवार की रात अचानक उस  महिला और महिला के तीनों बच्चों के साथ लेकर पति फरार हो गया। जबकि अपने सातों बच्चों को छोड़ गए। पीड़िता ने अपने पति के विरुद्ध पत्नी ने कानूनी कार्यवाही की गुहार लगायी है।


सालासर में दुग्धाभिषेक महाआरती छप्पन-भोग

रायपुर। प्रदेश के सालासर बालाजी धाम के दूसरे वार्षिकोत्सव का आयोजन 15 और 16 फरवरी किया जा रहा है। राजधानी में अग्रसेन धाम के पास मध्यभारत का एकमात्र सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर है। वार्षिकोत्सव के पहले दिन सेवा समिति ने अखंड रामायण का आयोजन किया। दोपहर 12 बजे महाप्रसादी का आयोजन किया गया है। जिसमें 5 हजार श्रद्धालु महाभंडारा में प्रसाद का लाभ ले सकेगें। दोपहर 3 बजे राम मंदिर से सालासर बालाजी मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई। यहां मनोकामना पूर्ति के लिए सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। बालाजी धाम में मुंडन संस्कार की व्यवस्था भी है। यहां मन्नत का धागा बांधने दूर-दूर से लोग आते हैं।


मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश गोयल ने बताया कि सालासर बालाजी मंदिर में आज बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। विशाल निशान यात्रा राम मंदिर से प्रारंभ होकर लगभग 5 किलोमीटर पैदल यात्रा कर सालासर मंदिर पहुंची। जिसमें भक्तों का हुजुम उमड़ पड़ा। सालासर बालाजी धाम में वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 16 फरवरी को सुबह 10 बजे दुग्धाभिषेक होगा। उसके बाद 11 बजे सवामणी का भोग लगाया जाएगा। दोपहर 2.30 बजे महाभंडारा का आयोजन किया गया है। जबकि शाम 7 बजे भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा की प्रस्तुति होगी। रात साढ़े 9 बजे भोज रखा गया है।


पूर्व आईएएस फैसल पर लगाया पीएसए

नई दिल्ली। पूर्व आईएएस शाह फैसल पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट (पीएसए) लगाया गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ भी पीएसए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। शाह फैसल पर प्रशासन ने पीएसए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने वाले शाह फैसल जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष हैं। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के केंद्र के फैसले के बाद से नजरबंद रखे गए पूर्व नौकरशाह शाह फैसल पर अब कठोर प्रावधानों वाले जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज है। यह कानून प्रशासन को किसी व्यक्ति को बिना मुकदमे के छह महीने तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद शाह फैसल को पिछले साल 14 अगस्त को सीआरपीसी की धारा 107 के तहत हिरासत में लिया गया था। बाद में उन्हें कस्टडी में लेकर एमएलए हॉस्टल में रखा गया था। अभी ये तय नहीं है कि शाह फैसल को उनके घर में शिफ्ट किया जाएगा या एमएलए हॉस्टल में ही रखा जाएगा।


ऑस्ट्रेलिया में होगा महिला टी 20 विश्वकप

सिडनी (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का सातवां सीजन शुरू हो रहा है। 8 मार्च 2020 को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 2009 में इंग्लैंड पहला विश्व विजेता बना था। इसके बाद 2010, 2012 और 2014 लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने वर्ल्ड कप जीता। 2016 में वेस्टइंडीज ने भारतीय सरजमीं पर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया, लेकिन 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने फिर से ट्रॉफी अपने नाम करने का मन बना लिया है।


आज सीएम की शपथ लेंगे केजरीवाल

रवि चौहान


नई दिल्ली। दिल्ली में चुनावी माहौल पूरी तरह से थम गया है। इसके साथ ही तीसरी बार दिल्ली के सीएम पद के लिए अरविंद केजरीवाल रविवार को शपथ लेंगे। राष्ट्रपति की ओर से केजरीवाल और उनके कैबिनेट के शपथ ग्रहण को मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। केजरीवाल के साथ पटपड़गंज विधायक मनीष सिसोदिया, शकूर बस्ती विधायक सतेंद्र जैन, बाबरपुर विधायक गोपाल राय, नजफगढ़ विधायक कैलाश गहलोत, बल्लीमारान विधायक इमरान हुसैन और सीमापुरी विधायक राजेंद्र गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे। ये सभी चेहरे अरविंद केजरीवाल की पिछली सरकार में भी मंत्री थे।
आप संयोजक केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार 16 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही अन्य राज्यों का कोई भी मुख्यमंत्री या नेता समारोह का हिस्सा नहीं होगा क्योंकि यह विशिष्ट रूप से दिल्ली का समारोह है। केजरीवाल ने अखबारों में विज्ञापनों के जरिए दिल्लीवासियों से अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का अनुरोध किया है। केजरीवाल अपनी कैबिनेट के साथ रविवार को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।


मैं नंबर एक मोदी नंबर दोः डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। उनका कहना है कि भारत जाना उनके लिए सम्मान की बात है। ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ होंगी। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हजारों लोगों की सभा को संबोधित भी कर सकते हैं। यह कार्यक्रम मोटेरा स्टेडियम में रखा जाएगा। इसे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बताया जा रहा है। भारत दौरे से पहले शनिवार ट्रंप ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का जिक्र किया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि ये बड़ा सम्मान है। मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में बताया था कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर 1 हैं। दूसरे नंबर पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं। दरअसल मैं अगले दो हफ्ते में भारत जा रहा हूं। भारत दौरे से पहले ट्रंप ने कहा था कि वह इस माह अपनी पहली भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने संकेत दिए कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। मोदी ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा विशेष है और यह भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगी।


प्रदर्शनकारी महिलाओं दल गृहमंत्री से मिलेगा

नई दिल्ली (एजेंसी)। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठीं शाहीन बाग की महिलाओं ने गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बातचती के लिए रखे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को गृहमंत्री से मुलाकात करेगा। हालांकि, इसको लेकर अभी मतभेद भी है। गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने टाइम्स नाउ समिट में कहा था कि अगले तीन दिन में सीएए को लेकर कोई भी उनसे आकर मुलाकात कर सकता है। शाह ने कहा कि जिस किसी को भी सीएए को लेकर आपत्ति है, वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं।शाहीन बाग में दिसंबर से ही धरने पर बैठी महिलाएं सीएए के साथ ही एनआरसी और एनपीआर का भी विरोध कर रही हैं। महिलाओं ने अब गृहमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि रविवार को 2 बजे अमित शाह से मुलाकात होगी। हालांकि प्रदर्शनरकरियों के बीच इसे लेकर मतभेद है और एक गुट मीटिंग करने के पक्ष में और दूसरा विरोध में है। आज यह तय कर लिया जाएगा कि कौन-कौन इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होगा।


पाक हारा, भारत को मिलेंगे 325 करोड़

लंदन। हैदराबाद के निजाम के पैसों से जुड़े एक 70 साल पुराने मामले में आखिरकार अब फैसला आ गया है। लंदन के एक बैंक में करीब 7 दशक से कई सौ करोड़ रुपये फंसे हुए थे। अब ब्रिटेन में भारतीय दूतावास को लाखों पाउंड अपने हिस्से के तौर पर मिले हैं। इसके अलावा पाकिस्तान को भी भारत को 26 करोड़ रुपये देने पड़े हैं। यह रकम भारत द्वारा इस केस को लड़ने में खर्च पैसे का 65 फीसदी है।


लंदन में भारत सरकार के अधिकारियों ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से गुरुवार को इस बारे में बात की। अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटेन में हाई कमीशन को 35 मिलियन पाउंड (325 करोड़ रुपये) अपने हिस्से के तौर पर मिले हैं। यह रकम 20 सितंबर 1948 से नैशनल वेस्टमिंस्टर बैंक अकाउंट में फंसा हुआ था। पाकिस्तान ने भी इस पैसे पर अपना दावा किया था।


पिछले साल अक्टूबर में हाई कोर्ट ने भारत और मुकर्रम जाह (हैदराबाद के 8वें निजाम) के पक्ष में फैसला सुनाया था। मुकर्रम और उनके छोटे भाई मुफ्फखम जाह पाकिस्तान के खिलाफ लंदन हाई कोर्ट में पिछले 6 साल से यह मुकदमा लड़ रहे हैं। बैंक ने पहले ही यह पैसा कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया था।


अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने भी भारत सरकार को 2.8 मिलियन (करीब 26 करोड़ रुपये) चुकाए हैं। यह भारत द्वारा लंदन हाई कोर्ट में इस केस पर आए खर्च की 65 फीसदी लागत है। बाकी बची हई लागत जो भारत ने खुद भरी है, उस पर अभी बातचीत चल रही है। लंदन में एक डिप्लोमेट ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘खबर है कि पाकिस्तान ने पूरा पैसा चुका दिया है।


8वें निजाम के वकील ने टीओआई के साथ बातचीत में पुष्टि करते हुए बताया कि उनके क्लाइंट अपने हिस्से का पैसा और केस को लड़ने में लगा 65 फीसदी खर्च भी मिल गया है। बता दें कि भारत के मिले 35 मिलियन (325 करोड़ रुपये) काफी बड़ी रकम मानी जा रही है। अब यह पैसा नई दिल्ली को भेज दिया जाएगा।


मार्केटिंग की कार्यशाला का आयोजन

फैजल हयात


कानपुर । आज पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस मौके पर  कंपनी से आए आराफात हुसैन तथा आदित्य गुप्ता ने बताया कि किस तरह एक परिवार अपने घर का किराना वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड से खरीदकर एक व्यापार शुरू कर सकता है और अपना जीवन अपने नियमों के अनुसार जी  सकता हैं।जैसे अपने मन का घर,अपने मन की कार,देश विदेश यात्रा,दूसरों की मदद,सामाजिक ,आर्थिक विकास,बच्चों की अच्छी शिक्षा,अच्छा स्वास्थ्य आदि।कंपनी के ग्रेड 1 क्वालिटी के उत्पादन। एक ऐसी आय( आमदनी )आपके जीवन में न रहने पर आपके परिवार की सुरक्षा देती है। इस मौके पर पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव,बलवीर सिंह, हरषेन्द कुमार यादव,शरद सविता,मोहम्मद फैजान व मोसिन बेगम आदि उपस्थित रहे।


सीएम भूपेश ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज (15 फरवरी) से शुरु हो गई है। इस बार सीबीएसई की 10वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी। इस साल करीब 30 लाख स्टूडेंट इस परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 27 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि….आज से CBSE बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं। बच्चों ने वर्ष भर खूब मेहनत से पढ़ाई की है, अब उनकी परीक्षा का समय आया है। सभी बच्चों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। पूरे आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दें, सफलता अवश्य मिलेगी।


सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी। इस बार कक्षा 10वीं  के 18 लाख (1889878) और कक्षा 12वीं के 12 लाख (1206893) छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।


बच्चे इन बातों का रखें ध्यान..
एग्जाम सेंटर में सुबह 45 बजे पहुंचना होगा, क्योंकि 10 बजे गेट बंद हो जाएगा।
एडमिट कार्ड की कार्ड कॉपी अपने साथ रखें।
स्टूडेंट्स को स्कूल यूनिफार्म पहनना जरूरी है, प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स हल्के रंग के कपड़े पहनकर परीक्षा दे सकते हैं।
इसके अवाला स्टूडेंट्स को ज्वेलरी, डिजिटल वॉच आदि पहनने पर मनाही है।
ओएमआर सीट पर किसी तरह का रंग या व्हाइटनर न लगाएं।
एग्जाम सेंटर में 20 मिनट पहले पहुंचना होगा, परीक्षा शुरू होने पर 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा।


जहां पर प्यार का इजहार है बैन

इंडोनेशिया(एजेंसी)। दुनियाभर में जहां 14 फरवरी को लोगों ने वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया, वहीं कई लोग ऐसे भी थे, जिन्हें प्यार करने के लिए पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों में पुलिस ने होटलों पर छापे मारे और दो दर्जन गैर शादीशुदा कपल्स को गिरफ्तार कर लिया।


इंडोनेशिया में प्रेम का खुलकर इजहार करना बैन है और इसे देश की संस्कृति और नैतिकता के खिलाफ माना जाता है। इंडोनेशिया के मकस्सर और डेपोक में अधिकारियों ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की थी कि वे प्रेम का सार्वजनिक तौर से इजहार न करें। मकस्सर में पुलिस ने होटलों पर छापे की कार्रवाई की और कमरों में मौजूद अविवाहित जोड़ों को गिरफ्तार किया। इनमें एक जर्मनी का शख्स भी शामिल था।


बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए कपल को शादी से पहले सेक्स करने के नुकसान पर लेक्चर देकर छोड़ दिया, लेकिन पकड़ी गईं पांच सेक्स वर्कर्स को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजने का फैसला किया गया। मकस्सर में कंडोम की बिक्री पर भी कई तरह के बैन लगाए गए हैं। कंडोम खरीदने वालों की सख्ती से उम्र चेक की जाती है। स्थानीय अधिकारी कहते हैं कि कंडोम सिर्फ शादीशुदा वयस्कों के लिए है।


शांतिपूर्वक धरना देशद्रोह नहींः हाई कोर्ट

औरंगाबाद (एजेंसी)। बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने गुरुवार को सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे लोगों को लेकर टिप्पणी की कि श्उन्हें सिर्फ इसलिए गद्दार और देशद्रोही नहीं कहा जा सकता क्योंकि वे एक कानून का विरोध करना चाहते हैं।श् बेंच ने सीएए के खिलाफ आंदोलन के लिए पुलिस द्वारा अनुमति न दिए जाने के खिलाफ डाली गई याचिका पर सुनवाई करते हुए यह बात कही।बेंच ने कहा, श्इस तरह के आंदोलन से सीएए के प्रावधानों की अवहेलना का कोई सवाल नहीं पैदा होता। कोर्ट से ऐसे व्यक्तियों के शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन शुरू करने के अधिकार पर विचार करने की अपेक्षा की जाती है।श् पीठ ने कहा कि क्योंकि वे एक कानून का विरोध करना चाहते हैं, सिर्फ इसलिए उन्हें देशद्रोही और गद्दार नहीं कहा जा सकता। सीएए की वजह से यह सरकार के खिलाफ सिर्फ एक विरोध प्रदर्शन होगा।बेंच ने बीड जिले के अडिशनल डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (एडीएम) और मजलगांव सिटी पुलिस द्वारा दिए गए दो आदेशों को रद्द कर दिया। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार करने के आधार के रूप में एडीएम के आदेश का हवाला दिया था। बेंच ने कहा, श्भारत को आजादी उन आंदोलनों के कारण मिली जो अहिंसक थे और अहिंसा का यह मार्ग आज तक इस देश के लोगों द्वारा अपनाया जाता है। हम भाग्यशाली हैं कि इस देश के अधिकांश लोग अभी भी अहिंसा में विश्वास करते हैं।श्बेंच ने कहा, श्इस मामले में भी याचिकाकर्ता और उनके साथी अपना विरोध दर्ज कराने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट करना चाहते हैं।श् बेंच ने आगे कहा कि ब्रिटिश काल में हमारे पूर्वजों ने स्वतंत्रता और मानव अधिकारों के लिए भी संघर्ष किया था और उस आंदोलन के पीछे पीछे की फिलॉसफी से ही हमने हमने अपना संविधान बनाया। यह कहा जा सकता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन लोग अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन कर सकते हैं और केवल इस आधार पर उनके आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 16, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-190 (साल-01)
2. रविवार, फरवरी 16, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- अष्टमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:00,सूर्यास्त 06:06
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...