गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 14, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-188 (साल-01)
2. शुक्रवार, फरवरी 14, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- षष्ठी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:00,सूर्यास्त 06:06
5. न्‍यूनतम तापमान 12+ डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

बंद कमरे में मिले, 5 'सड़े-गले शव'

नई दिल्ली। यह सनसनीखेज मामला देश की राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके का है। यहां एक घर से 5 लाशें बरामद की गई है। जिस घर में ये 5 हिस्से मिले हैं। उसके आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। वर्तमान में पुलिस ने पांचों प्राणियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस सनसनी भरे मामले की जांच में जुट गई है।


सप्ताहभर से बंद पड़ा था घर ……।


पुलिस की पत्रों की जांच के मुताबिक 6 महीने पहले घर में रहने आया, 43 वर्षीय शंभूनाथ, उनकी पत्नी सुनीता, बेटे शिवम और सचिन और बेटी कोमल के शव मिले हैं। पुलिस ने बताया कि सप्ताहभर से घर बंद पड़ा था। लगता है कि पाँचों शव सप्ताहभर से घर में पड़े हुए थे। हालांकि पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चलेगा कि येकी मृत्यु कितने दिन पहले हुई थी। पुलिस के बताया कि पड़ोसियों को घर से बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने जब घर का ताला तोड़ा तो घर के अंदर 5 लोगों के शव पाए गए। पुलिस के मुताबिक वर्तमान में क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है और घर के अंदर से सभी तथ्यों को जुटाया जा रही है।) पुलिस ने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। अभी तक यह नहीं कहा जा सकता है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का?


टेलरिंग की दुकान में लगी भयानक आग

चंडीगढ़: टेलरिंग की दुकान में लगी आग, वीडियो में देखें कितना भयानक है दृश्य
चंडीगढ़ (रंजीत शम्मी)। शहर के बापूधाम इलाके में बुधवार को सुबह करीब 11:00 बजे एक टेलरिंग की दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया।


जानकारी के मुताबिक बापूधाम के रहने वाले शॉप संचालक अनुज कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार समेत रहते हैं और काफी सालों से टेलरिंग की दूकान चला रहे हैं। उनके यहां पुलिस की यूनिफॉर्म भी तैयार की जाती है। उनकी दूकान में कई सारे कारीगर काम करते हैं। जहां हर रोज की तरह फर्स्ट फ्लोर पर कारीगर अपना काम कर रहे थे। बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे अचानक से कारीगरों ने धुआं उठते देखा।जहां वह धुआं देखते ही देखते आग में तब्दील हो गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।


लेकिन, जबतक दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक चार मशीनें यूनिफॉर्म का कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था|हालांकि सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।फ़िलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस लगी आग के कारणों की जांच कर रही है।


6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, सजा 20 वर्ष

6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की सजा, 25 हजार रुपए जुर्माना


माथुर। हथिन पुलिस प्रवक्ता मनजीत सिंह ने बताया कि 20 नवंबर 2018 को महिला थाना मेंं एक पिडिता लडकी की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 नवंबर 2018 को उसकी बेटी गली मे खेल रही थी। तभी आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। जिस पर महिला थाना पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत करके बन्द जुडिशियल जेल कराया गया। आरोपी को अदालत मे सुनवाई के दौरान धारा 376ए,बी,366ए आईपीसी व 6 पोक्सो एक्ट के तहत दोषी पाया गया। माननीय अदालत श्रीमति करूणा शर्मा ए.एस.जे. पलवल के द्वारा आरोपी को बुधवार को धारा 376ए,बी, व 6 पोक्सो एक्ट भारतीय दण्ड संहिता तहत दोषी मानते हुए 20 वर्ष की सजा व 25 हजार रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना राशि ना देने पर आरोपी को 2 माह की अतिरिक्त सजा के भी आदेश दियें। इसके अतिरिक्त धारा 366ए भा.द.स. के तहत 1 वर्ष की सजा व दस हजार रुपये जुर्माने के आदेश दियें है। जुर्माना ना अदा करने की सुरत मे 1 माह के अतिरिक्त सजा के आदेश दियें है। आरोपी 20 नवंबर 2018 से ही जेल मे बन्द है। पुलिस अधीक्षक पलवल के द्वारा केश से जुडे पुलिस कर्मचारियों को नकद इनाम व प्रशंसा पत्र दियें जाने की घोषणा की गई है।


52 दिन से कमरे में बंद पति-पत्नी

बीजींग। चीन में फैले कोरोनावायरस की वजह वुहान में एक पति पत्नी ने खुद को 52 दिन से कमरे में बंद कर रखा है। यूपी के एटा के रहने वाले इस दंपति ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें इन्होंने भारत सरकार से मदद मांगी है। उन्होंने बताया कि उनकी तरह 21 भारतीय और इसी तरह फंसे हैं। बता दें, कोरोना वायरस की वजह से चीन में अबतक करीब 500 लोगों की मौत हो चुकी है। वुहान नोवेल कोरोनोवायरस प्रकोप का केंद्र है। एटा के रहने वाले आशीष यादव (35) चीन के वुहान शहर में पत्नी नेहा (30) के साथ रहते हैं। वो वुहान टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं, जबकि पत्नी कंप्यूटर साइंस में पीएचडी कर रही हैं। दोनों रोजाना अपनी फैमिली को वीडियो मैसेज भेज वहां के हालात के बारे में बता रहे हैं। वीडियो जारी कर आशीष ने कहा, भारतीय दूतावास को स्थिति के बारे में अलर्ट कर चुका हूं। वुहान के 22 जनवरी को लॉकडाउन से पहले, हमें बताया गया था कि कोरोनोवायरस का इन्क्यूबेशन पीरियड सिर्फ 14 दिन है। फरवरी के पहले हफ्ते तक स्थिति सामान्य हो जाएगी, जोकि दिनो दिन गंभीर होती जा रही है। वहीं, नेहा ने वीडियो मैसेज में कहा, वायरस के डर से हमने 22 दिसंबर से खुद को कमरे में बंद कर रखा है। हमारी भारत सरकार से अपील है कि हमें यहां से बाहर निकालें। यहां दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ है। खिड़की से बाहर देखती हूं तो ऐसा लगता कि जैसे हॉलीवुड की कोई मूवी चल रही है। हंसता खेलता शहर था, आधी रात को पूरी तरह से तबाह हो गया। सरकार से अपील करती हूं कि हमें बचा लें।आशीष की मां सरोज देवी ने कहा- बेटे की नवंबर 2018 को नेहा से शादी हुई थी। उसके एक साल बाद नेहा वुहान चली गईं। बेटा भी दो साल से वहीं काम कर रहा है। इसी साल फरवरी में आने वाला था, लेकिन नहीं आया। उसने बताया कि अभी वहां से फ्लाइट नहीं निकल रही। घर में ही रह रहे हैं। कह रहा था कि जल्दी आउंगा। पिता भमर सिंह ने कहा, विधायक और सांसद से बात हुई है। बेटा बहुत परेशान है। बार-बार उसका फोन आ रहा है। वह प्राइवेट जहाज से तो आ नहीं सकता। बेटे ने एक पत्र भेजा है, जिसमें वुहान में अधिकारियों से कहा गया है कि वे भारत जाने के लिए उन्हें एयरपोर्ट जाने की परमिशन दें। एटा के डीएम सुखलाल भारती ने बताया, चीन के वुहान में फंसे दंपती आशीष यादव और नेहा के संबंध में प्रमुख सचिव गृह से फोन पर बात की गई। साथ ही उन्हें पत्र भी भेजा है। दंपती को स्वदेश लाने के लिए राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव, सांसद राजवीर सिंह राजू भैया और सांसद एसपी सिंह बघेल ने भी पहल की है। जल्द ही दंपति स्वदेश आ जाएंगे।


2 आतंकीयों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

नई दिल्ली। पंजाब में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने बुधवार को दो विदेशी नागरिकों रंजीत सिंह नीता व गुरमीत सिंह ऊर्फ बग्गा के खिलाफ ड्रोन आम्र्स ड्रॉप मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। रंजीत सिंह नीता, वर्तमान में पाकिस्तान में है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का प्रमुख है और इसका अन्य सदस्य गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा वर्तमान में जर्मनी में रह रहा है। दिल्ली में आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि मोहाली की विशेष एनआईए अदालत ने आरोपी नीता व गुरमीत सिंह के खिलाफ पंजाब ड्रोन मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। नीता, जम्मू-कश्मीर का निवासी है और वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहा है। गुरमीत सिंह पंजाब के होशियारपुर का निवासी है और वर्तमान में जर्मनी में रह रहा है। यह मामला पाकिस्तान से आने वाले मानवरहित हवाई वाहनों (ड्रोन) द्वारा पंजाब के चोल साहिब में हथियारों और गोला-बारूद, विस्फोटक, संचार उपकरणों और नकली मुद्राओं के गिराने से जुड़ा हुआ है।


10 जनवरी को विश्व 'दलहन दिवस'

रायपुर। समेकित खाद्यान्न उत्पादन में भूमिका तथा पोषक तत्वों से भरपूर दलहनी फसलों की उपयोगिता व महत्ता को प्रदर्शित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा 10 फरवरी 2020 को विश्व दलहन दिवस के रूप में मनाया गया। दलहन दिवस को महत्वपूर्ण बनाने के लिए कृषि विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तर पर गौठान ग्रामों में किसान संगोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को दलहनी फसलों खासकर उड़द, मूंग के मिनीकीट, कृषि यंत्र, मिनी दाल मिल तथा बायोफर्टीलाईजर का निःशुल्क वितरण किया गया। राजनांदगांव जिले के गौठान गांव मोतीपुर विकासखंड डोंगरगढ़ में आयोजित विश्व दलहन दिवस कार्यक्रम सह संगोष्ठी में दलहनी फसलों के विशेष गुणों जैसे -वायुमण्डलीय नत्रजन को एकत्र कर भूमि को उपलब्ध कराते हुए उपजाऊ बनाने के साथ कवर क्राप के रूप में भूमि के कटाव को रोकना, जैव विविधता को बढ़ावा देना तथा फसल चक्र परिवर्तन के माध्यम से कीटव्याधि की समस्या से कृषकों को छुटकारा दिलाने आदि के संबंध में किसानों से चर्चा की गई। जिला राजनांदगांव दलहनी फसलों के प्रमूख गढ़ के रूप में जाना जाता है जहां खरीफ में लगभग 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र तथा रबी में लगभग 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में दलहनी फसलों की खेती किसानों द्वारा की जाती है।जलवायु परिवर्तन से धरती के मौसम में असामयिक बदलाव देखे जा रहे हैं इनमें मानसून के आने में देरी, शीतलहर का प्रकोप तथा अत्यधिक गर्मी से जीव जन्तुओं पर बुरा असर शामिल है। इन प्राकृतिक आपदाओं को बढ़ावा देने मे रासायनिक उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग शामिल है जो वातावरण को प्रदूषित करने के साथ ही मनुष्यों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। इन सभी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए दलहनी फसलों का अधिक से अधिक क्षेत्र विस्तार करने की आवश्यकता है जिससे कृत्रिम रासायनिक पोषक तत्वों के खपत को कम कर दलहनी फसलों की जड़ों के माध्यम से ही भूमि को प्राकृतिक रूप से पोषक तत्व उपलब्ध कराया जा सके।


400 एकड़ दलहन की फसल बर्बाद

धमतरी। बांध से छोड़े हुए पानी से करीब 400 एकड़ में दलहन तिलहन की फसल बर्बाद हो गई। किसानों की शिकायत के बाद अब जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए है। शिकायत जिले के सौराबांधा, जोरातराई, सिलौटी इलाके से आई है, जहां किसानों ने करीब 400 एकड़ में चना, मटर, अरहर, लाखड़ी की फसल लगाये है। जबकि इसी इलाके में बड़ी संख्या में किसानों ने गर्मी का धान भी बो रखा है। प्रशासन द्वारा धान की फसल के लिये गंगरेल बांध से पानी छोड़ा गया है। लेकिन ये पानी धान के खेतों से होकर दलहन, तिलहन की खेतों में भर गया और सारी फसल डूब गई और चौपट हो गई। किसानों का कहना है कि चना की फसल में फल लगना शुरू हो गया था लेकिन नहर पानी की वजह से उनकी पूरी फसल चौपट हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के करीब पांच सौ एकड़ में लगे चना की फसल बर्बाद हुई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है,जिससे किसानों को थोड़ी बहुत राहत मिल सके। अब किसान अपनी बर्बाद फसल के बदले मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने इस मामले में जरूरी जांच के बाद किसानों को मुआवजा देने की बात कही है।


'वैलेंटाइन सेल' 999 रुपए में हवाई-यात्रा

एयरलाइंस की स्पेशल ‘वैलेंटाइन सेल, मात्र 999 रुपए में करें हवाई यात्रा


कारोबार। वैलेंटाइन सप्ताह के मौके पर एयरलाइंस ने चार दिन की स्पेशल ‘वैलेंटाइन सेल’ की घोषणा की है। इस सेल में टिकटों की कीमत सिर्फ 999 रुपए से शुरू हो रही है। इन टिकटों पर देश में कहीं भी यात्रा की जा सकती है। इस के अंतर्गत यात्री भारत के नेटवर्क वाले डेस्टिनेशन्स की यात्रा मात्र 999 रुपए में ही कर सकेंगे। बतादें कि 11 फरवरी 2020 से 14 फरवरी 2020 तक की इस सेल में 10 लाख टिकट ऑफर कर रही है। इस सेल में टिकट खरीदकर ग्राहक 1 मार्च 2020 से 30 सितंबर 2020 तक यात्रा कर सकते हैं। कंपनी ने अपने बयान में यह इस बात की जानकारी दी है। चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विलियम बाउल्‍टर ने कहा है कि 11 फरवरी से 14 फरवरी तक के चार दिन की विशेष सेल की घोषणा की गई है। कंपनी वैलेंटाइन का उत्‍सव पहले ही शुरू कर रही है। कंपनी ने बयान में कहा है कि कॉरपोरेट के साथ-साथ आम ग्राहक, जो अपनी यात्रा की योजना बना रहे हैं, ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एयर टिकट बुक कर सकते हैं। बतादें कि इंडिगो ने हाल ही में हिंदी में अपनी वेबसाइट शुरू की है। इससे उन ग्राहकों को फायदा होगा जो फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं और अंग्रेजी भाषा में जिन्हें परेशानी है।


हाफिज सईद को 5 साल कैद की सजा

इस्लामाबाद। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उत-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को टेरर फंडिंग मामले में पाकिस्तान की अदालत ने 5 साल कैद की सजा सुनाई है। हाफिज सईद को दो अलग-अलग टेरर फंडिंग मामले में दोषी पाया गया है। मामले पर सुनवाई करते हुए लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने दोनों मामलों में क्रमशः साढ़े पांच साल-साढ़े पांच साल जेल की सजा चुनाई है। इसके अलावा दोनों ही मामलों में हाफिज सईद पर 15 हजार-15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले शनिवार को कोर्ट ने आतंकवाद के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के दो मामलों में अपने फैसले को टाल दिया था। दरअसल सईद के अनुरोध पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी थी। ये मामले आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) की लाहौर और गुजरांवाला शाखाओं की ओर से दाखिल किए गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान कि अदालतों में सईद के खिलाफ आतंकी फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कब्जे के कुल 29 मामले दर्ज हैं। 17 जुलाई 2019 को सईद को पंजाब सीटीडी द्वारा आतंक के वित्त पोषण के आरोप में गुजरांवाला से गिरफ्तार किया गया था।


कस्टम टीम ने सोने के बिस्कुट किए जब्त

लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीसीआई एयरपोर्ट) पर कस्टम विभाग की टीम ने बुधवार को सोने के बिस्कुट जब्त किए। कस्टम सूत्रों के अनुसार, जब्त सोने के बिस्कुटों का वजन 5827 ग्राम है और इनकी कीमत 2.46 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इन्हें पैक्स ट्रेवलिंग के जरिए दुबई से लखनऊ की उड़ान संख्या आईएक्स- 194 से बरामद किया गया। इन बिस्कुटों को एक पाउच में रखकर सूटकेस में रखा गया था, जो जांच के दौरान मिला। पैक्स ने सूचित किया कि ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ से कोई आया और लॉक खोला और पाउच को एयरपोर्ट से बाहर ले गया। मामले में आगे की जांच जारी है।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...