शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

टाइगर की 'बागी 3' का ट्रेलर आउट

मुंबई। बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और अब बागी 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में टाइगर दमदार एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं। फिल्म का कथानक देशभक्ति पर है औऱ टाइगर अपने देश को दुश्मनों से बचाते हुए नज़र आएंगे।


ट्रेलर की बात करें, इसमें टाइगर और रितेश देशमुख को भाई भाई दिखाया  गया है। एक भाई पुलिसवाला है और किसी काम से सीरिया जाता है लेकिन वहां उसकी जान आफत में आ जाती है। अब टाइगर उसे बचाने के लिए कैसे काम करता है, ये देखना होगा। सीधे तौर पर देखें तो रिश्तों के साथ साथ देश को बचाने का जज्बा लेकर इस बार टाइगर श्राफ नए शानदार स्टंट करते नजर आएंगे।ट्रेलर में आपको टाइगर श्रॉफ की दमदार एक्टिंग के साथ-साथ श्रद्धा कपूर के एकदम हटकर गलियां देने का अंदाज उनके फैंस को जरूर पसंद आएगा। वहीं टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी एक बार फिर कमाल दिखाने को तैयार है।


6 माह के बच्चे के पेट में डेढ़ किलो भ्रूण

पटना। मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में छह माह के बच्चे के पेट से साढ़े तीन माह का डेढ़ किलो का भ्रूण निकला। शिशु विभाग के 15 डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे के दुर्लभ ऑपरेशन के बाद सफलता प्राप्त की। डॉक्टरों ने बताया कि भ्रूण का पेट, हाथ व सिर विकसित था लेकिन धड़कन नहीं चल रही थी। यदि कुछ दिनों तक और भ्रूण बच्चे के पेट में रहता तो उसकी जान तक जा सकती थी।


बक्सर जिले के अरियांव गांव निवासी मोइनुद्दीन का छह माह का पुत्र इरफान के पेट में जन्म के बाद से ही दर्द रहता था। मोइनुद्दीन ने बताया कि सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज कराकर परेशान हो गया, लेकिन किसी ने इतने छोटे बच्चे की सर्जरी करने की जोखिम नहीं उठाई। इसके बाद किसी ने पीएमसीएच में इलाज कराने को बताया। उसके पेट में बराबर दर्द बना रहता था और लगातार पेट फूलता जा रहा था। 20 जनवरी को परिजन इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराए। जांच रिपोर्ट में पेट में भ्रूण निकला तो डॉक्टर भी दंग रह गए। यहां पर बुधवार को बच्चे का ऑपरेशन हुआ है।  


शिशु विभाग के एचओडी डॉ. अमरेंद्र कुमार, शिशु रेाग विशेषज्ञ डॉ. निगम प्रकाश नारायण समेत 15 डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया। लगभग दो घंटे तक ऑपरेशन चला। डॉक्टरों ने कहा कि ऐसे मामले लगभग पांच लाख के केस के बाद इस तरह के मामले सामने आते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कभी-कभी गर्भवती महिला के पेट में जुड़वा गर्भ होने की संभावना होती है। ऐसे में एक शिशु विकसित हो पाता है और दूसरा शिशु पहले शिशु के पेट में कैद हो जाता है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ दिन और भ्रूण पेट में रहता तो बच्चे की जान जा सकती थी।


भारत यात्रा पर आएंगे पुर्तगाली राष्ट्रपति

नई दिल्ली। पुर्तगाल के राष्ट्रपति मासेलो रेबेलो डी सूसा 13 से 16 फरवरी तक भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय क्षेत्रों और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। पुर्तगाली राष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। इसके पहले वर्ष 2007 में पुर्तगाली राष्ट्रपति ने भारत की यात्रा की थी। विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि इस यात्रा से दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करने और आपसी सहयोग के नए मार्ग पर चलने और अंतरराष्ट्रीय हितों पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिलेगा। यात्रा के दौरान 14 फरवरी को डी सूसा का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा।


पहली बार फाइनल में बांग्लादेश की टीम

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे वर्ल्ड कप में गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने महमुदुल हसन जॉय की शतकीय पारी की मदद से छह विकेट से शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश की टीम ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। मैच में बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अली का यह फैसला सही साबित हुआ जब उसने कीवियों को 211 रन पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से जहां व्हीलर ग्रेनाल्ल ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं लीडस्टोन ने 44 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से शोरिफुल इस्लाम ने सर्वाधिक तीन विकेट दिए। अब रविवार को टूनार्मेंट के फाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला भारत के खिलाडियों से होगा।


एंटी-वायरस के करीब पहुंचे वैज्ञानिक

नई दिल्ली। चीन में 69 और मौतों के साथ करॉना वायरस के शिकार लोगों का आंकड़ा 618 हो चुका है। दुनियाभर में कहर बन कर बरसे इस वायरस का तोड़ ढूंढने के लिए दुनियाभर के साइंटिस्ट जुटे हैं। इन कोशिशों के बीच ऑस्ट्रेलिया से उम्मीद जगा देने वाली खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीय की अगुआई में इस वायरस की वैक्सीन बनाने के करीब पहुंचने का दावा किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (CSIRO) की एक हाई-सिक्यॉरिटी लैब में इस पर रिसर्च करने के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।
ऑस्ट्रेलिया के डॉर्टी इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने पिछले हफ्ते एक व्यक्ति के सैंपल से मिले वायरस को आइसोलेट करने में कामयाबी हासिल की थी। CSIRO में वायरस की ग्रोथ को देखते हुए अनुमान है कि प्री-क्लिनिकल स्टडी के लिए बड़ी संख्या में इसकी जरूरत है।


आइसोलेट किए गए वायरस को किया साझा
इस डिवेलपमेंट की पुष्टि करते हुए प्रफेसर एसएस वासन ने हमारे सहयोगी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात की। प्रफेसर एसएस वासन CSIRO डेंजस पैथोजेंस टीम को लीड कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘हम डॉर्टी इंस्टिट्यूट के अपने सहयोगियों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने आइसोलेट किए गए वायरस को हमारे साथ साझा किया। रियल वायरस के साथ काम तेजी से होता है और प्री-क्लिनिकल स्टडी कर जल्द दवा बनाने में मदद मिलती है।’


वासन ने आगे बताया, ‘ऑस्ट्रेलियन एनिमल हेल्थ लैब में मेरे सहयोगी भी डायग्नोस्टिक, सर्विलांस और रिस्पॉन्स पर काम कर रहे हैं। CSIRO का एक दूसरा हिस्सा (मैन्युफैक्चरिंग) यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन एंटीजेंस को बढ़ाने में समर्थन कर रहा है।’


उन्होंने कहा कि उनकी लैब अभी वायरस स्टॉक को बढ़ाने पर काम कर रही है। हालांकि, उन्होंने अभी इसकी संख्या की जानकारी नहीं दी। दुनियाभर में करॉना वायरस के लिए दवा बनाने के लिए चल रहे काम पर उन्होंने कहा, ‘प्री-क्लिनिकल स्टडी के लिए जरूरी वैक्सीन उपलब्ध कराने के अलावा, इससे दवा बनाने में तेजी आएगी।’


BITS पिलानी और IISc- बेंगलुरु के एलुमनाई रहे वासन ने स्कॉलरशिप हासिल करने के बाद ऑक्सफॉर्ड के ट्रिनिटी कॉलेज में पढ़ाई की थी। वहां से डॉक्टरेट हासिल करने के बाद उन्होंने डेंगू, चिकनगुनिया और ज़ीका जैसे वायरस के लिए काम किया।


दिल्ली में ओएसडी रिश्वत लेते गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) के रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार होने पर सिसायत शुरू हो चुकी है।सिसोदिया ने गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए गोपाल कृष्ण माधव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिसोदिया ने गिरफ्तार OSD गोपाल कृष्ण माधव को सख्त-से-सख्त सजा दिए जाने की वकालत की है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में उन्होंने खुद ऐसे कई भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाया है। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए हैं।’


जब पता चले, तभी ऐक्शन होना चाहिए: सिसोदिया
एक टीवी इंटरव्यू में सिसोदिया ने कहा कि उनके पास 10-12 ओसडी हैं, लेकिन अगर कोई भी भ्रष्टाचार करता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। चुनाव के आसपास हुई इस गिरफ्तारी से जुड़े सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि इसमें टाइमिंग का कोई लेना-देना नहीं है। भ्रष्टाचार का जब पता लगे, कार्रवाई होनी चाहिए।बता दें कि गुरुवार देर रात CBI ने दिल्ली सचिवालय में तैनात गोपाल कृष्ण माधव को गिरफ्तार किया जबकि शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है।


बिना सहमति भ्रष्टाचार नहीं करता है अफसर: मालवीय
उधर, बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने भी आप पर हमले के लिए ट्विटर का ही सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘डेप्युटी सीएम के ऑफिस में कोई ओसडी अपने बॉस की जानकारी के बिना रिश्वत नहीं ले सकता। केजरीवाल और सिसोदिया पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किए आंदोलन से जन्मी पार्टी, भ्रष्टाचार पर ही खत्म होगी।


यह है मामला
CBI ने दिल्ली सचिवालय के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वत मामले में गिरफ्तार अधिकारी का नाम सरकारी वेबसाइट पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रूप में दर्ज है। वह 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं। इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 08, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-182 (साल-01)
2. शनिवार, फरवरी 08, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:02,सूर्यास्त 06:01
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-22+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...