बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

डिजिटल वॉलिंटियर फोर्स का सम्मान

गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा डिजिटल वोलेंटियर फ़ोर्स की सदस्य को मिला सम्मान पत्र यह सम्मान हिमांशी शर्मा द्वारा कावड़ यात्रा में अपने योगदान  एवम ड्यूटी देने  के लिए मिला। यह सम्मान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिया गया  इस अवसर पर  सभी सम्मानित एंवम शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों जैसे एस डी एम  एसपी सिटी सिओ सिटी  शहर कोतवाली घंटाघर कोतवाल  एंवम एस एस आई  व समस्त एस आई एवं पीएस कोतवाली घंटाघर गाज़ियाबाद उपस्थित रहे। 
पीएस कोतवालीघंटाघर गाज़ियाबाद के डिजिटल वालिटियर को अपनी डियुटी का जिम्मेदारी से निवाॅही करने पर सामाजिक दिशा निदेॅश जारी किया ओर सभी अधिकारीयो ने आपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश  लगाने की  नई ओर प्रबल  रणनीति बनाई गई हैं जिससे सभी का मन मोह लिया ओर 
अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि सभी वेलिनटीयरो को ओर प्रभावी बनाने के लिए  ड्रेस कोड वआई कार्ड से मुसतेद रखा जाएगा। जिससे बड़े अधिकारियों में नई नई रणनीति ओर कुशल नेतृत्व से परिपूर्ण किया जाएगा हर वोलेंटियर को और सभी वोलेंटियर्स को सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया। उक्त जानकारी बबिता चौधरी मंडल अध्यक्ष द्वारा दी गयी।


शकीरा के वायरल डांस पर किया कमेंट

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान शकीरा के बहुत बड़े फैन है। यह बात शाहरुख के ट्वीट ने साफ कर दी है। हाल ही में शकीरा और जेनिफर लोपेज सुपरबॉउल के हाफटाइम में साथ नजर आई। इस दौरान पॉप क्वीन शकीरा और जेनिफर लोपेज ने स्टेज पर तहलका मचा दिया। इस डांस और सिंगिंग के लिए हजारों फैन्स की भीड़ इक्ट्ठा थी। स्टेडियम में परफॉर्म के दौरान लगभग 65,000 दर्शक मौजूद थे। शो के दौरान उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा, "इतना अद्भुत, इतना परिश्रमी इतना मनोरंजक काम, मेरा सबसे पसंदीदा है।"


विवाद ग्रस्त एसडीएम पर जानलेवा हमला

विवाद ग्रस्त एसडीएम पर जानलेवा हमला?
पुलिस कप्तान ने मौके का किया मुआयना
छतरपुर। अनुविभाग छतरपुर के एसडीएम अनिल सपकाले के ऊपर आज अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया। जैसे ही यह जानकारी शहर में फैली तो एसडीएम कार्यालय में हुजूम लगना शुरु हो गया। पुलिस कप्ताल तिलक सिंह एवं एडीशनल एसपी जयराज कुबेर ने मौके का मुआयना किया और पूरी स्थिति से अवगत हुए। इसके बाद सिटी कोतवाली की प्रभारी सरिता वर्मन और नगर पुलिस अधीक्षक उमेश शुक्ला ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर जिले भर के डिप्टी कलेक्टर और अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान भी एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले जब से छतरपुर डिवीजन में पदस्थ हुए हैं तभी से वह विवाद ग्रस्त बने हुए हैं। पहला विवाद उनका छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस से पदस्थापना को लेकर हुआ उसके बाद से अनिल सपकाले के द्वारा 35 वर्ष से बने मकानों की जमीनों को शासकीय घोषित कर जिले में हडकंप मचा दिया। फिर दूसरी कार्यवाही अभय भदौरिया एवं अन्य 14 लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कर खसरा क्रमांक 336/1 की कदारी हल्का की जमीन को वर्षों से भू स्वामियों के नाम क्रय विक्रय होने के बावजूद भी शासकीय घोषित किया गया। इसमें जिला कलेक्टर मोहित बुंदस की अनुमति नहीं ली गई। इसी प्रकार अभी हाल ही में पन्ना रोड पर स्थित लोटस कॉलोनी की भूमि को शासकीय घोषित किए जाने की अफवाहों में चलते एसडीएम पर लगातार भू माफियों का दबाव बढ़ रहा था। आज सुबह 9 बजे अज्ञात लोगों ने एसडीएम कार्यालय में आकर एसडीएम अनिल सपकाले के ऊपर जानलेवा हमला किया। एसडीएम अनिल सपकाले ने इसकी लिखित शिकायत नगर पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में अज्ञात लोगों के नाम दर्ज कराई है। कुछ लोगों का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है पुलिस यदि सख्ती से कार्यवाही करेगी तो असलियत उजागर हो जाएगी। आखिरकार दिन दहाड़े एसडीएम कार्यालय में ऐसे कौन से बाहुबली लोग हैं जो कि एसडीएम पर जानलेवा हमला करने का साहस कर सकते हों। वह भी पुलिस अधीक्षक बंगले के सामने। फिलहाल पूरा मामला प्रदेश की सुर्खियों में बना हुआ है और अब पुलिस ने मामले की विवेचना शुरु कर दी है।


रामकुमार


मुठभेड़ में जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

खुशबू गुप्ता


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। लावेपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में सिक्योरिटी फोर्सेज ने दो आतंकियों को मार गिराया है, वहीं इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है।


सुरक्षाबलों को लवेपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाकर चारों तरफ से घेराबंदी की गई। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंट ने सिक्योरिटी फोर्सेज ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया वहीं एक जवान शहीद भी हो गया। इससे पहले पाकिस्तान ने मंगलवार को पुंछ में LoC के पास सीजफायर का उल्लंघन किया था। पुंछ के किरनी और शाहपुर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई और मोर्टार भी दागे गये। जिसका भारतीय सेना ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया।


अनुषांगिक संगठन भागवत को देंगे हिसाब

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत भोपाल के प्रवास पर है और आगामी दो दिन अनुषांगिक संगठनों की बैठक लेना प्रस्तावित है। इन बैठकों में सभी अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों को अपना एक साल का हिसाब देना पड़ेगा। संघ सूत्रों के अनुसार, अनुषांगिक संगठनों की दो दिन की बैठक आज बुधवार से शारदा विहार में शुरू हो रही है। इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रमुख हिस्सा लेने वाले हैं। दो दिन की इस बैठक में सभी अनुषांगिक संगठनों को, जिसमें भाजपा भी शामिल है, उन्हें अपने एक साल के कामकाज का ब्यौरा देना होगा, क्योंकि दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। सूात्रों के अनुसार, इन दो दिनों की बैठक में नागरिकता संशोधन कानून पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस द्वारा इस कानून को लेकर बनाए जा रहे विरोधी माहौल का मुकाबला किस तरह से अब तक किया गया और आगे क्या किया जाए इस पर भी विमर्श होगा।


ज्ञात हो कि, संघ प्रमुख 31 जनवरी से राज्य के प्रवास पर हैं। तीन दिन गुना के युवा शिविर में हिस्सा लिया, उसके बाद भोपाल में दो दिन की जिला प्रचार व विभाग प्रमुखों की बैठक हो चुकी है। प्रचारकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सीएए को लेकर कांग्रेस द्वारा बनाए जा रहे विरोधी माहौल का मुकाबला करने के लिए समाज में जाएं।


बच्चन की हत्या में चार लिए हिरासत में

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में बुधवार को चार लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, चारों को गोरखपुर और रायबरेली से लखनऊ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हिरासत में लिया था। रणजीत बच्चन की रविवार सुबह लखनऊ में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह सुबह की सैर पर निकले थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या करने के कुछ ही मिनटों बाद एक संदिग्ध ने हिंदू नेता के करीबी रिश्तेदार को फोन किया था। पुलिस हत्या के मामले में सभी संभावित कोणों की जांच कर रही है और रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति से पूछताछ करने की संभावना है।


गोरखपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। रणजीत बच्चन को एक फरवरी को बाइक सवार हमलावरों द्वारा सिर पर गोली मारी गई थी। घटना हजरतगंज इलाके में ग्लोबल पार्क के पास हुई। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बच्चन को तुरंत लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके छोटे भाई आदित्य, जो घटना के समय उनके साथ थे, उन्हें भी गोली लगी थी। हत्या के बाद दो पीआरवी पुलिसकर्मियों, एक कांस्टेबल और एक चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस ने हत्या के संदिग्ध के सीसीटीवी फूटेज भी जारी किए और किसी भी संदिग्ध के ठिकाने की जानकारी के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की। इससे पहले, पिछले साल अक्टूबर में लखनऊ के नाका इलाके में हिंदू समाज पार्टी के नेता और हिंदू महासभा के पूर्व सदस्य कमलेश तिवारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।


कोरोना के विश्व भर में 20600 मामले

जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व भर में कोरोना वायरस के अब तक 20,600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। डब्ल्यूएचओ की जारी रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार चीन में अब तक कोरोना वायरस के 20,471 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 23,214 अन्य लोगों में कोरोना वायरस के होने का संदेह है।कोरोना वायरस के कारण अब तक 425 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें अधिकतर वृद्ध लोग शामिल हैं। कोरोना वायरस से ग्रसित 2788 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि 680 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।


डब्ल्यूएचओ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन से बाहर 24 देशों में कोरोना वायरस के 176 मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने चीन के बाहर नौ अन्य देशों में कोरोना वायरस के मानव-से-मानव में संक्रमित होने के 27 मामलों की सूची तैयार की है।


पीएम डिफेंस एक्सपो का करेंगे उद्घाटन

विकास


लखनऊ। रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो 2020 का आज से लखनऊ में आगाज होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। रक्षा उपकरणों के कारोबारियों के इस समागम में 70 से ज्यादा देशों की 1028 कंपनियां अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी। इनमें 856 भारतीय और 172 विदेशी कंपनियां हैं। रक्षामंत्री द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, डिफेंस एक्सपो का मुख्य आयोजन आज से वृंदावन सेक्टर-15 में शुरू हो रहा है जो नौ फरवरी तक चलेगा। वृंदावन में दर्शकों की प्रवेश सिर्फ आठ व नौ फरवरी को होगी। यहां एयरफोर्स व सेना की ओर से लाइव डेमो की प्रस्तुतियां होंगी। जबकि गोमती रिवर फ्रंट पर दर्शकों के लिए 5 से 9 फरवरी तक नेवल के लाइव शो आयोजित होंगे।


इसके अलावा वृंदावन में दर्शकों के लिए स्टेटिक डिस्प्ले भी लगाया गया है, जहां अत्याधुनिक सैन्य हथियार, मिसाइलें व उपकरणों को लगाया गया है। यहां उनकी जानकारियां ली जा सकेंगी। वहीं, गोमती रिवर फ्रंट पर नौसेना व इंडियन कोस्ट गार्ड प्रस्तुतियां देंगे, वहीं वृंदावन में होने वाले एयर शो में एयरफोर्स व आर्मी की प्रस्तुतियां होंगी। इसमें डेयरडेविल की प्रस्तुति खास होगी।


दर्शकों के लिए गोमती रिवर फ्रंट व वृंदावन एक्सपो स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। इसमें रिवर फ्रंट पर दर्शक बंकर, टैंकों, बीएमपी के साथ सेल्फी ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त, उनके लिए एडवेंचर गेम जोन, सेना में रोजगार के अवसर का स्टाल, सिमुलेटर लगाया जा रहा है। जबकि वृंदावन स्थल पर वह स्टेटिक जोन में सेना के जवानों की पोशाक व जवानों के साथ अन्य अत्याधुनिक हथियारों के साथ सेल्फी ले सकेंगे।


एयर शो में प्रमुख रूप से फाइटर जेट सुखोई सू-30,मालवाहक ग्लोबमास्टर, सूर्यकिरण की एरोबेटिक टीम, हेलीकॉप्टर एमआई-17, तेजस, जगुआर, रुद्र, ध्रुव, चिनूक, डोर्नियर भाग लेंगे। आर्मी लाइव शो में बोफोर्स, बीएमपी, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, घुड़सवारी व घोड़े पर योगा,अर्जुन टैंक, ब्रिज लेइंग सिस्टम, पैरा ट्रपर्स, डेयर डेविल्स के बाइक स्टंट का लोग लुत्फ उठा सकेंगे।स्टेटिक डिस्प्ले में लाइट यूटिलिटी हेलीकप्टर, एंटी सेटेलाइट मिसाइल, अश्विन एयर डिफेंस सिस्टम, एंटी वारशिप रॉकेट लान्चर, ब्रम्होस मिसाइल, आकाश मिसाइल, मिसाइल डियूजर रोबोट,टैंक,मिग 21 बाइसन, देसी बोफोर्स धनुष का प्रदर्शन आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगा।डिफेंस एक्सपो में यूपी पुलिस भी अपनी ताकत दिखाएगी। यूपी कप एप, 112 आपात सेवा और एटीएस के हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा। यूपी एटीएस द्वारा प्रयोग की जा रही स्नाइपर, एमपी पांच, क्वाड बाइक, रोप लांचर, पावर एसेंडर और आधुनिक फाइबर आप्टिकल कैमरे का प्रदर्शन होगा।


रक्षा मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. अमित सहाय ने बताया कि प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो 2020 में 1028 कंपनियां भाग ले रही हैं। इस प्रदर्शनी में 500 बी 2 बी मीटिंग होगी। जिसमें 200 से ज्यादा एमओयू साइन होने की उम्मीद है। इंडिया अफ्रीका डिफेन्स मिनिस्टर कन्क्लेव आयोजित होगा, 15 अफ्रीकी देशों के रक्षामंत्री इसमें शामिल रहेंगे। इस चार दिवसीय आयोजन में 39 देशों के रक्षा मंत्री भी शिरकत करेंगे। एक्सपो के दौरान रक्षा सौदों से जुड़े तकरीबन 200 से ज्यादा सहमति पत्र (एमओयू) हस्ताक्षरित होंगे।रक्षा मंत्रालय की जन सम्पर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने यहां बताया डिफेंस एक्सपो का 11वां संस्करण है। इसके पहले वर्ष 2018 में इसका दसवां संस्करण चेन्नई में आयोजित हुआ था।


 


328 दिन बाद अंतरिक्ष से लौटेगी क्रिस्टीना

नई दिल्ली। अमेरिकी की क्रिस्टीना कोच ने अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने वाली महिला है। क्रिस्टीना कोच अंतरिक्ष से 328 दिनों तक रहने के बाद गुरुवार को धरती पर आएगी। इससे पहले कोई भी महिला अंतरिक्ष यात्री इतने लंबे मिशन पर नहीं रही हैं।
अमेरिकी एजेंसी नासा ने कहा कि इस मिशन से वैज्ञानिकों को भविष्य के चंद्र एवं मंगल मिशनों के लिए महत्वपूर्ण डाटा मिले हैं। सुश्री कोच के साथ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की अंतरिक्ष यात्री लूका परमितानो और रूस के अंतरिक्ष यात्री एलेक्जेंडर स्क्वोर्त्सोव भी गुरुवार को धरती पर वापस लौटेंगे। उन्होंने बताया कि सुश्री कोच का पहला अंतरिक्ष मिशन था। अपने पहले ही मिशन में वह लगातार सबसे लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों की सूची में स्कॉट केली के बाद दूसरे स्थान पर पहुँच गयी हैं जो 340 दिन तक लगातार अंतरिक्ष में रहे थे। अंतरिक्ष में 328 दिन के अपने प्रवास के दौरान सुश्री कोच ने धरती के 5,248 चक्कर लगाते हुए 13.9 करोड़ किलोमीटर की यात्रा की है। यह 291 बार चांद पर पहुंचकर वापस आने जितनी दूरी है। उन्होंने छह अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलकर चहलकदमी की और इस दौरान खुले अंतरिक्ष में 42 घंटे 15 मिनट बिताए। अपने अंतिम स्पेसवॉक में वह जेसिका मीर के साथ बाहर निकली थीं। इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी स्पेसवॉक में पूरी तरह महिलाओं का दल अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर गया हो।


'राम मंदिर ट्रस्ट' को कैबिनेट की मंजूरी

नीलमणि पाल


नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट से आज राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिल गई है। संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के गठन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि 67.03 एकड़ जमीन ट्रस्ट को दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा, ‘भगवान श्री राम की स्थिली पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट पूर्ण रूप से ऑथराइज्ड होगा। साथ ही उन्होंने कहा, ‘सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने के लिए यूपी सरकार से अनुरोध किया गया है। उन्होंने इस पर कार्य तेज कर दिया है।’


लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘सभी धर्म के लोग एक हैं, परिवार के सदस्य सुखी समृद्ध हों और देश का विकास हो, इसीलिए सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा, अयोध्या में राम धाम के निर्माण के लिए सभी लोग एक स्वर में अपना मत दें।


पीएम मोदी ने कहा, ‘अयोध्या में राम जन्मभूमि से जुड़ा है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक उसपर रामलला का अधिकार है। कैबिनेट की बैठक में एक खास फैसला लिया गया। राम जन्मभूमि में मंदिर की निर्माण के लिए योजना तैयार की है।’


उन्होंने कहा, ‘श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है। वहां भव्य और दिव्य मंदिर बनेगा। अयोध्या में 5 एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाएगी। सरकार ने एक और फैसला किया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को करीब 67 एकड़ जमीन दिया जाएगा.सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 87 दिन बाद इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रस्ट में महंत नृत्य गोपाल दास को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। राम मंदिर ट्रस्ट में दिगंबर अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान तीनों से एक-एक सदस्य को शामिल किया जाएगा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 06, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-180 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, फरवरी 06, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:02,सूर्यास्त 06:00
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...