रविवार, 2 फ़रवरी 2020

माइनॉरिटी को सालों से 'दलों ने ठगा'

माइनारिटी के लोगों को तीस सालों से क्षेत्रीय पार्टियों ने ठगा:तमजीद अहमद



कौशाम्बी। आज कांग्रेस के माइनारिटी डिपार्टमेंट के जिला चेयरमैन तमजीद अहमद कि अगुवाई में माईनारटी डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम का सन्देश कई गाँव तक पहुचाया। उन्होंने कहा जिस तरह से भाजपा कि बांटो और राज करो कि राजनीति में संविधान कि रक्षा के लिए प्रियंका गांधी के अगुवाई में  कांग्रेस पार्टी ने सड़क से सांसद तक लड़ाई लड़ी और इस लड़ाई से जिस तरह से क्षेत्रीय दलों ने खुद को अलग किया उससे खासतौर पे माइनारिटी के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे। उन्होंने लोगों से अपील कि वक्त आ गया है कि फिरकापरस्त ताकतों को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी कि तरफ सर्वसमाज के साथ साथ अकलियत समाज के लोगों को लामबंद होना चाहिए। भरवारी, रोही, सिंहोरी, कोखराज, गनपा, जलालपुर सहित कई गाँवो का दौरा कर उन्होंने पार्टी को मजबूत करने कि अपील की इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी, मक़सूद कुरैशी,नदीम अहमद, फुरकान,आलम अहमद, विपिन, अब्बान, लवकुश, अदनान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


जैगम अब्बास


'महिला एवं बाल विकास विभाग' की समीक्षा

मुंगेली। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने कलेक्ट्रेट कंपाउंड स्थित मनियारी सभाकक्ष में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के मुंगेली विकासखण्ड की दोनों बाल विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डीएमएफ फंड अंतर्गत स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों को अंडा एवं केला वितरण एवं बच्चों के पोषण स्तर में परिवर्तन तथा जिला प्रशासन से एकत्रित स्वेच्छिक दान फंड अंतर्गत स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों में एनीमिया पीड़ित महिलाओं की पौष्टिक थाली तथा उनके वजन के प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं को महतारी जतन योजना से शत-प्रतिशत लाभांवित किये जाने की समीक्षा भी की गई।


जिला पंचायत सीईओ द्वारा स्वच्छता, साफ-सफाई, आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध आकस्मिक व्यय की राशि से बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी सामग्री की उपलब्धता, शौचालय पेयजल उपलब्धता, पंजियों के रखरखाव, समय अनुसार केंद्र संचालन इत्यादि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। ग्रामीण महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के द्वारा सेनेटरी पेड के उपयोग के संबंध में जानकारी लेते हुए संक्रमण से बचाव के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कश्यप, दोनों परियोजनाओं की परियोजना अधिकारी तथा पर्यवेक्षक तथा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता एवं समूह की महिलाएं उपस्थित थी।


आदित्यनाथ ने की 'आरोग्य योजना' की शुरुआत

चंदौली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चंदौली से ‘मुख्यमंत्री आरोग्य योजना’ की शुरूआत की। साथ ही मुख्यमंत्री ने नौगढ़ के देवखत गांव स्थित महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान परिसर में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हम दुनिया के अंदर सबसे बड़ी सामूहिक स्वास्थ्य की योजना का प्रदेश के 4200 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक साथ प्रारंभ कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने का अधिकार है और शासन का यह दायित्व बनता है कि वह इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उन लोगों तक पहुंचाए। यह पहली बार हो रहा है कि हर सप्ताह प्रत्येक रविवार प्रातः 10 बजे से लेकर दो बजे तक हर पीएचसी में ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ का आयोजन होगा जिसमें मरीज को बिना भेदभाव आरोग्यता से संबंधित परामर्श और दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से एक वर्ष पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ प्रारंभ की थी, जिससे उत्तर प्रदेश के 06 करोड़ लोग आच्छादित हो रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति की आरोग्यता के लिए बिना भेदभाव के और समाज के प्रत्येक तबके को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके इस दृष्टि से आज हम सब ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ प्रारंभ कर रहे हैं। इस दौरान दो बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के लिए 2 करोड़ 51 लाख 47 हज़ार 820 रुपए का चेक प्रदान किया


उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक पात्रता के अनुसार हर व्यक्ति को यह दवाएं उपलब्ध कराने एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने में योगदान दें। हर सप्ताह, हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ‘आयुष्मान भारत’ एवं ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ के गोल्डन कार्ड बनने व वितरण की व्यवस्था होगी। मिशन इंद्रधनुष व स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं से आच्छादित करने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में सभी केंद्र पर कम से कम 4 डॉक्टर रहेंगे। साथ ही इलाके के मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इससे उनको चिकित्सा का अनुभव मिलेगा। मेले में एक आयुष चिकित्सक और मोबाइल यूनिट भी तैनात होगी।


उन्होंने जन आरोग्य मेले में नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया व निमोनिया की रोकथाम, बचाव व इलाज की जानकारी व संबंधित सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि आज से हर रविवार दस बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सभी 4200 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप लगा कर उपचार किया जायेगा।


2 हफ्ते भी नहीं चली जॉन की पांचवी शादी

मुंबई। हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स के साथ पांचवी बार शादी रचाकर सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट पामेला एंडरसन का ये विवाह दो हफ्ते भी नहीं चल पाया।पामेला ने 12 दिनों के बाद जॉन से अलग होने का फैसला किया है। उन्होंने एक आधिकारिक बयान के जरिए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा, मैं जॉन और अपने यूनियन को मिले रिसेप्शन से बेहद खुश हूं। हम बेहद शुक्रगुजार होंगे अगर आप हमारे फैसले का एक बार फिर समर्थन करें। हम देखना चाहते हैं कि दो इंडीविजुएल के तौर पर हम अपनी जिंदगी में और एक दूसरे से क्या ख्वाहिशें रखते हैं और इसे लेकर आत्मविश्लेषण करना चाहते हैं। लाइफ एक यात्रा है और प्यार एक प्रोसेस है। इस यूनिवर्सल सच्चाई को ध्यान में रखते हुए हम दोनों ने अपने मैरिज सर्टीफिकेट को आधिकारिक ना करने का फैसला किया है। आपका बेहद शुक्रिया हमारी प्राइवेसी को रिस्पेक्ट करने के लिए।


रेलबोगी में 50 लाख रुपए कैश बरामद

रांची। हटिया रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने 50 लाख रुपए कैश बरामद किया है। जिस यात्री के पास से यह कैश बरामद हुआ है उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। आयकर विभाग जांच में जुटी
एक साथ इतना कैश देखकर जवान भी चौंक गए और तुरंत आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।आयकर विभाग के अधिकारी इसके बारे में जांच कर रहे हैं।बरामद पैसे को गिरने में अधिकारियों को घंटे लग गए। 


बताया जा रहा है कि संदिग्ध यात्री तपस्विनी एक्सप्रेस में सवार था। इस दौरान ही चेकिंग के दौरान जीआरपी ने जब बैग चेक किया तो कैश रखा हुआ था। पूछताछ में बताया है कि वह उड़ीसा से कैश लेकर रांची आ रहा था। यह पैसा कारोबार का है। लेकिन पुलिस को भरोसा नहीं है। क्योंकि कारोबार करने वाला कोई भी इतना एक साथ कैश लेकर नहीं चल सकता है। जरूर कोई गलत काम का पैसा होगा. फिलहाल जांच जारी है।
मनीष कुमार


बिहार में प्रतिदिन 50 लोगों की हत्या

पटना। बिहार में बेलगाम अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने दावा किया है कि बिहार में हर दिन औसतन 50 मर्डर की घटनाएं हो रही हैं। बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची और सड़क पर बलात्कार, लूट, गोलीबारी और बमबारी का दौर जारी है। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार को कोई रोक नहीं सकता है जबकि सच्चाई यह है कि नीतीश कुमार ने अपराधियों के सामने सरेंडर बोल दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में कथित सुशासन राज की हकीकत सबके सामने आ चुकी है। बिहार में इन दिनों लॉ एंड आर्डर की स्थिति ख़राब है।रविवार को भी राजधानी पटना में हथियार के बल पर लूट हुई। अरवल में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप की वारदात हुई। छपरा जिले में भी अपराधियों ने एक बिजनेसमैन को गोली मार दी। इन तमाम अपराधीक घटनाओं को रोकने में सूबे की पुलिस नाकाम साबित हो रही है।


22 वेंं दिन भी डटे रही महिला आंदोलनकारी

दिन भर आता रहा जुलूस,भीड़ से गदगद नज़र आए आन्दोलनकारी प्रोटेस्ट के २२ वें दिन भी डटी रही महिलाएँँ
बार बार पुलिस के आने से लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर शक


प्रयागराज। मंसूर अली पार्क में एनआरसी,एनपीआर और सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के २२वें दिन भी महिलाओं ने ज़ोरदार हुंकार भरी।वहीं चकिया से साठ फिट रोड होते हुए बड़ी संख्या में महिलाओं ने तिरंगा लेकर प्रोटेस्ट मार्च करते हुए मंसछर अली पार्क पहोँचीं।वहीं दायरा शाह अजमल,कोलहन टोला,हसन मंज़िल,अकबरपुर,रसूलपुर,बैदनटोला आदि क्षेत्रों से भी कई जुलूस निकले।हाँथों मे तिरंगा और एनपीआर ,एनआरसी और सीएए के खिलाफ स्लोगन लिखी तखतियाँ हाँथों मे लेकर महिलाओं ने मंसूर अली पार्क का रुख करते हुए जमकर नारेबाज़ी की।वहीं प्रोग्रेसिव राईटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर अली जावेद भी दिल्ली से चल कर समर्थन को पहोँचे।मंसूर अली पार्क में चल रहे धरना को सम्बोधित करते हुए उनहोने सीएए एनपीआर और एनआरसी को देश की आम जनता के लिए काला क़ानून बताते हुए कहा की यह देश अम्बेडकर के संविधान और गांधी के अहिंसा की सोच से चलेगा न की गोडसे की विचारधारा से। इस मिट्टी को हमारे पुरखों ने खून देकर सींचा है।उनहोने काले क़ानून की वापसी न होने तक इस हक़ की लड़ाई को जारी रखने का आहवाहन किया।वहीं सामाजिक एक्टिविस्ट उत्पला शुक्ला ,अल्कारिया यासमीन ने भी महिलाओं में जोश भरा।धरना प्रदर्शन के बाईसवें दिन भी तमाम राजनीतिक दलों के लोगों के साथ ओलमा और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी महिलाओं के जज़बे को सलाम करते हुए उनके साथ हमेशा खड़ा रहने की बात कही।सबीहा मोहानी,नेहा यादव,सायरा अहमद,ज़िशान, सै०इफ्तेखार हुसैन,इरशाद उल्ला,सै०मो०अस्करी,तारिक खान,अफसर महमूद,अब्दुल्ला तेहामी,नफीस अनवर,अरशद अली,मुशीर अहमद,आक़िब जावेद खान,शाकेब,नवाब आलम,अकिलूर्रहमान,शोएब अन्सारी,रमीज़ अहसन,मोईन हबीबी,मशहद अली खाँ सहित हज़ारों लोग उपस्थित रहकर काले क़ानून की वापसी तक आन्दोलन को जारी रखने का संकल्प लिया।


बृजेश केसरवानी


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...