मंगलवार, 28 जनवरी 2020

ट्रस्ट के प्रयास से निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा

 मुजफ्फरनगर। निफा जगत बंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से  पुरकाजी में आज निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण पा रहे छात्रों को अपनी बागवानी के तहत निशुल्क पौधे वितरित किए गए l जिसमें अंकित कुमार जो कि सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं उनके द्वारा  सभी बच्चों को पर्यावरण का संदेश दिया गया एवं उन्हें पर्यावरण से संबंधित जानकारी भी दी गई l अंकित जी ने बताया कि कैसे हम पर्यावरण को स्वच्छ एवं साफ रख सकते हैं l साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि हमें पेड़ पौधों को नहीं काटना चाहिए एवं अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए l साथ ही साथ जल बचाना इत्यादि कई प्रकार की सामाजिक गतिविधियों के बारे में उन्होंने सभी बच्चों को जागरूक किया l जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह प्रजापति जी के द्वारा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान चलाया जा रहा है l जिसमें बहुत से बच्चे निशुल्क शिक्षा ले रहे हैं l साथ ही साथ प्रत्येक दिन सभी बच्चों को दैनिक कार्यक्रम के लिए भी जागरूक किया जाता है l पौधे वितरित करने में विशेष सहयोग अमित त्यागी, प्रदीप प्रजापति, संजय प्रजापति, सत्य प्रकाश, यादव, अनिल प्रजापति, सुशील प्रजापति, जय वीर, महिपाल प्रजापति हिमांशु, रोहित, शुभम, मोहित, प्रियांशी, अनीता, मनीषा, सोनिया, रजत, आरती, इशिका, मोनिका, गायत्री, एवं सभी बच्चों का रहा l


जीएसटी फर्जीवाड़ा के लिए सरकारी एक्शन

नई दिल्ली। जीएसटी क्लेम में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मोदी सरकार की ओर से लगातार एक्शन लिया जा रहा है। सरकार ने  GST क्लेम करने वाले कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है।गड़बड़ी पता चलते ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स (CBIC) ने 2000 से ज्यादा कारोबारियों को झटका दिया है। दरअसल CBIC ने 2000 से ज्यादा कारोबारियों के 40 हजार करोड़ रुपये का GST क्रेडिट ब्लॉक कर दिया है।GST क्रेडिट पर एक्शन की वजह GST इन-वॉयस में मिलान ना होना बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो इन-वॉयस में गड़बड़ी की वजह से 2000 से ज्यादा कारोबारियों का कुल 40,000 करोड़ GST क्रेडिट रोका गया है।


कन्हैया से भी ज्यादा गलत शब्दों का इस्तेमाल

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शरजील के गिरफ्तारी पर कहा कि शरजील इमाम का वीडियो आप सभी ने देखा होगा। वह कन्हैया कुमार से भी ज्यादा खतरनाक शब्द बोला है। आज दिल्ली पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है और जेल की हवा खाने के लिए उसको दिल्ली लाया जा रहा है।अमित शाह छत्तीसगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है। देश के टुकड़े करने वाले गैंग को जेल में डाला शाह ने कहा कि केजरीवाल से पूछ रहा हूं। कि जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े हजार करने वालों के पीएम मोदी ने जेल भेज दिया। लेकिन यह कहते हैं। कि हमारा वाणी स्वतंत्रा का अधिकार है। अगर गाली देना है। तो मुझे दे दो, पेट नहीं भरे तो पार्टी को दे दो, लेकिन देश की टुकड़े करने की बात कही तो जेल में डाल देंगे। 2 साल पहले JNU में देशविरोधी नारे लगे, मोदी जी ने इन लोगों को जेल में डाला। सजा देने के लिए कोर्ट एक साल से केजरीवाल सरकार की राह देख रही है।


लाजपत राय की जयंती पर नमन किया

ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया।


नई दिल्ली। मंगलवार को लाला लाजपतराय की जयंती पर स्वतंत्रता संग्राम में उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए महापौर ने कहा कि लाला जी ने स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की और ब्रिटिश हुकुमत का विरोध करते हुए देश के लिए अपनी जान तक न्यौछावर कर दी। लाला जी ने कहा था ‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी। लाला जी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया, लाला जी की मृत्यु ने आजादी की लड़ाई को एक नई दिशा दी। भारत को स्वतंत्रता दिलाने में इसकी अहम भूमिका रही।नगर निगम महापौर ममगाई ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में लाला लाजपतराय का महत्वपूर्ण का योगदान सदैव इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। वो अपनी रचनाओं से भी लोगों को देशप्रेम और स्वतंत्रता के लिए प्रेरित करते रहते थे। भारत को स्वाधीनता दिलाने में उनका त्याग, बलिदान तथा देशभक्ति अद्वितीय और अनुपम थी।उनकी जयंती मनाते समय हमें उनके जीवन दर्शन तथा देश के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यो को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए।


उत्तम ने जमकर बोला भाजपा पर हमला

समाजवादी विचारधारा के पुरोधा प्रोफेसर हरीषचन्द्र पटेल का जाना, क्षति 


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर जम कर हमला बोला। कहा किसान नौजवान परेशान है लेकिन इनकी सुध न लेते हुए मुख्यमंत्री जी एनपीआर और एनआरसी पर आन्दोलित मुसलमानों को घुड़की दे कर प्रदेश के माहौल मे आग मे घी डालने का काम कर रहे हैं।कहा गंगा यात्रा निकाली जा रही है जब की गंगा की स्वच्छता पर कोई भी कार्य प्रदेश सरकार ने नहीं किया। वहीं गंगा को माँ और उनके बुलावे का ढ़िढ़ोरा पीट कर सुर्खियाँ बटोरने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरबों रुप्ये पानी में बहा दिया लेकिन गंगा माँ आज भी अपवित्रता की शिकार है।श्री पटेल आज मेजा के रहने वाले समाजसेवी प्रोफेसर हरीषचन्द्र पटेल के अन्तिम संस्कार में शामिल होने आए थे।श्री पटेल स्व हरीष चन्द्र पटेल के जार्जटाऊन स्थित आवास पर दिन मे ११ बजे पहोँचे शोक संतप्त परिवार को ढ़ाढ़स बंधाने के साथ अन्तिमसंस्कार में भी शामिल हुए।श्री पटेल ने हरीष बाबू के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा की समाजवादी विचारधारा का एक पुरोधा चला गया ।इस महान क्षति से सर्वहारा समाज मर्माहत है।विधानपरिषद सदस्य बासुदेव यादव ने कहा की इलाहाबाद जनपद में सर्व समाज के प्रिय सामाजिक न्याय के पुरोधा समाजवादी चिन्तक के जाने से मुझे और समाज को बहोत बड़ी क्षति हुई है।ईश्वर उन्की आत्मा को शान्ति प्रदान करे।समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनके शवयात्रा मे शामिल होकर चिरनिद्रा मे सोए प्रोफेसर हरीषचन्द्र पटेल की आत्मा की शान्ति के लिए घाट पर दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृत आत्मा की शान
ति के लिए प्रार्थना की। शोक प्रकट करने व अन्तिम संस्कार में सर्व श्री कृष्णमुर्ति सिंह यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,नागेन्द्र सिंह पटेल,धर्मराज पटेल,राजेन्द्र पटेल,पंधारी यादव,अन्सार अहमद,पप्पूलाल निषाद,योगेश यादव,डॉ मान सिंह,रविन्द्र यादव रवि,विक्रम पटेल,मो०ग़ौस,महबूब उसमानी,सै०मो०अस्करी,जॉन ज़ैदी,अशोक गुप्ता,किताब अली,अब्बास नक़वी,औन ज़ैदी,फरीद राईन आदि शामिल रहे।


डिप्टी सीएम दिनेश गंगा-यात्रा का दौरा करेंगे

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़। तीर्थ नगरी गढ़ गंगा बृजघाट पर समय करीब 11:00 बजे पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा गढ़ गंगा बृजघाट से बुलंदशहर में प्रवेश कर, करेंगे गंगा यात्रा का दौरा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ प्रदेश सरकार के 8 मंत्री भी रहेंगे यात्रा में शामिल, सबसे पहले 11:00 बजे आएंगे हापुड़ की तीर्थ नगरी ब्रजघाट उसके बाद जनपद बुलंदशहर के लिए होंगे रवाना। जिसमें गढ़ गंगा स्याना रोड पर भैंसोड़ा गांव से स्याना होते हुए मस्तरामघाट अनूपशहर के लिए होंगे रवाना। उसके बाद नरोरा डिवाइस में जनसभा को करेंगे संबोधित।


चिमनी के धुएं से 53 बच्चे बीमार पड़े

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चिमनी से निकली राख और धुएं की चपेट में आकर एक इंटर कॉलेज के 53 छात्र-छात्राएं बीमार हो गए। यह घटना उस समय घटी, जब मंगलवार सुबह बच्चे कॉलेज परिसर में प्रार्थना कर रहे थे। बीमार छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए बिंदकी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के चिकित्सक डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया, “बिंदकी क्षेत्र के गोकुलपुर गांव के स्वामी विज्ञानानन्द इंटर कॉलेज के 53 बच्चों को इलाज के लिए यहां लाया गया है, जिन्हें आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानी है। आंखों में राख के कण और धुआं घुसने से सभी बच्चे बीमार हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।”


वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल मणिशंकर मौर्या ने बताया, “मंगलवार सुबह परिसर में जैसे ही प्रार्थना सभा के लिए बच्चे खड़े हुए, वैसे ही बगल में लगी चिमनी की राख और धुआं उनकी आंखों में भर गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार है।


मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...