मंगलवार, 28 जनवरी 2020

1550 उग्रवादी 30 को हथियार छोड़ देंगे

माही राणा


 नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को असम के खूंखार उग्रवादी समूहों में से एक नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसमें उसे राजनीतिक और आर्थिक फायदे दिए गए हैं लेकिन अलग राज्य या केंद्रशासित क्षेत्र की मांग पूरी नहीं की गई है।


समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) और यूनाइटेड बोडो पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन भी शामिल हैं। एबीएसयू 1972 से ही अलग बोडोलैंड राज्य की मांग के लिए आंदोलन चला रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में त्रिपक्षीय समझौते पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, एनडीएफबी, एबीएसयू के चार धड़ों के शीर्ष नेता, गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सत्येन्द्र गर्ग और असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने हस्ताक्षर किए।


गृह मंत्री ने समझौते को ‘‘ऐतिहासिक’’ करार दिया और कहा कि इससे बोडो लोगों की दशकों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस समझौते से बोडो क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होगा और असम की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बगैर उनकी भाषा और संस्कृति का संरक्षण होगा।’’ गृह मंत्री ने कहा कि बोडो उग्रवादियों की हिंसा में पिछले कुछ दशकों में चार हजार से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी। शाह ने कहा कि असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।


असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि समझौते के बाद राज्य में विभिन्न समुदाय सौहार्द के साथ रह सकेंगे। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि समझौते से बोडो मुद्दे का व्यापक समाधान होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक समझौता है।’’


असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि समझौते के मुताबिक एनडीएफबी के 1550 उग्रवादी 30 जनवरी को हथियार छोड़ देंगे, अगले तीन वर्षों में 1500 करोड़ रुपये का आर्थिक कार्यक्रम लागू किया जाएगा जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों की 750 — 750 करोड़ रुपये की बराबर भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद् (बीटीसी) के वर्तमान ढांचे को और शक्तियां देकर मजबूत किया जाएगा तथा इसकी सीटों की संख्या 40 से बढ़ाकर 60 की जाएगी। बोडो बहुल गांवों को बीटीसी में शामिल करने और जहां बोडो की बहुलता नहीं है, उन्हें बीटीसी से बाहर निकालने के लिए आयोग का गठन होगा। यह पिछले 27 वर्षों में तीसरा बोडो समझौता है। अलग बोडोलैंड राज्य के लिए चले हिंसक आंदोलन में सैकड़ों लोगों की जान चली गई और सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों को नुकसान हुआ।


8 लाख भारतीय एक-दूसरे को दे रहे धोखा

आठ लाख शादीशुदा भारतीय एक दूसरे को दे रहे धोखा! जानें- सबसे ज्यादा किस शहर से?


नई दिल्ली। नए साल के बाद शादीशुदा भारतीयों पर एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें साफतौर पर कहा गया है कि लगभग आठ लाख विवाहित भारतीय पुरुषों और महिलाओं ने एक दूसरे से बेवफाई की है। इस लिस्ट में टेक हब बेंगलुरु सबसे ज्यादा फीसद के साथ टॉप पर है। इन सभी आठ लाख लोगों ने एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप  पर पंजीकरण किया है।


रिपोर्ट में कहा गया कि ऐप के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि हजारों भारतीयों द्वारा बेवफाई या किसी और के जीवनसाथी से फ़्लर्ट करना नए साल के संकल्प के तौर पर लिया गया है। नए साल के बाद शादीशुदा जोड़ों ने एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप को काफी इम्पोटेंस दी है।


2019 के नवंबर में डेटिंग ऐप पर सबसे ज्यादा पुरुष किस शहर से?


सबसे ज्यादा पुरुष क्रमशः इन शहरों से थे: बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पुणे, नई दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, गुड़गांव, अहमदाबाद, जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ, कोच्चि, नोएडा, विशाखापट्टनम, नागपुर, सूरत, इंदौर और भुवनेश्वर।


डेटिंग ऐप पर सबसे ज्यादा महिलाएं किस शहर से?


वहीं, महिलाएं सबसे ज्दाया बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, गुड़गांव, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, कोच्चि, नोएडा, लखनऊ, इंदौर, सूरत, गुवाहाटी, नागपुर और भोपाल शहर से हैं।
फ्रेंच ऑनलाइन डेटिंग कम्युनिटी प्लेटफॉर्म ने बताया कि ट्रैफिक में 567 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर शादीशुदा जिंदगी जी रहे लोगों में डेटिंग ऐप की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। वहीं, बताया गया कि डेटिंग ऐप पर यूजर्स का यह अचानक उछाल न्यू ईयर के बाद सामने आया है।


बता दें कि जनवरी 2020 के पहले सप्ताह में, ऐप के दैनिक सब्सक्रिप्शन में पिछले दो हफ्तों की तुलना में 300 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई। इसके अलावा, जनवरी 2020 के पहले सप्ताह में नए सब्सक्रिप्शन की संख्या पूरे महीने के 250 फीसदी से अधिक थी।


50 साल पुरानी बोडो समस्या का अंत

नई दिल्ली। पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों से उग्रवाद को खत्म करने की दिशा में मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 50 सालों से चली आ रही बोडो समस्या का अंत कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में केंद्र सरकार, असम सरकार और बोडो उग्रवादियों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली में सोमवार को असम समझौता 2020 पर हस्‍ताक्षर कर दिया। इस समझौते के साथ बोडोलैंड विवाद समाप्‍त हो गया, जिसमें अब तक 2823 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 27 सालों में असम समझौते से जुड़ी यह तीसरी सफलता है।


त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में एनडीएफबी के चार धड़ों के शीर्ष नेतृत्व के बीच हुआ है। इस मौके पर गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सत्येंद्र गर्ग और असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण समेत कई बोडो नेता, खुफिया अधिकारी और केंद्र व असम सरकार के अधिकारी मौजूद रहें। समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले एनडीएफबी के चार धड़ों का नेतृत्व रंजन दाईमारी, गोविंद बासुमातरी, धिरेन बोरो और बी साओरायगरा द्वारा किया गया।


किसने क्या कहा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
इस मौके पर गृह मंत्री ने ऐलान किया कि उग्रवादी गुट नैशनल डेमोक्रैटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के 1550 कैडर 30 जनवरी को अपने 130 हथियार सौंप देंगे और आत्‍मसमर्पण कर देंगे। शाह ने कहा कि इस समझौते के बाद अब असम और बोडो के लोगों का स्‍वर्णिम भविष्‍य सुनिश्चित होगा। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि केंद्र सरकार बोडो लोगों से किए गए अपने सभी वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी। उन्‍होंने कहा कि इस समझौते के बाद अब कोई अलग राज्‍य नहीं बनाया जाएगा।


महाप्रबंधक के खिलाफ ईओडब्लू की जांच

रायपुर। पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ जो ईओडब्लू द्वारा एक और मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। इस पर कार्रवाई करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। आपको बता दे कि दो मामलों में कार्रवाई पर पहले ही हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। अब महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ ईओडब्लू के प्राथमिक जांच क्रमांक 54/ 2019 पर भी कार्यवाही करने से रोक लगा दी है। जस्टिस संजय के अग्रवाल की एकल पीठ में हुई। सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले कार्यवाही करते हुए बाद में अनुमोदन लिया है, जो कि कानून के विपरीत है। मामले में अगली सुनवाई 29 जनवरी तय की गई है।


'प्यार में पागल लड़की' ने फेंका तेजाब

नीलमणि पाल 


उन्नाव। एकतरफा प्यार में अभी तक सुना था क‍ि लड़के ही लड़की पर एस‍िड अटैक करते हैं लेक‍िन यूपी के एक ज‍िले में इसका उल्टा मामला देखने को म‍िला। यहां एक लड़की ने ही लड़के को तेजाब से जला द‍िया। हैरान कर देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की है। उन्नाव में मौरावा थाना क्षेत्र के भवानीगंज इलाके में वर्ग विशेष की लड़की ने एकतरफा प्यार में एक लड़के के ऊपर तेजाब फेंक द‍िया। यह घटना सोमवार शाम की है। लड़के पर तेजाब फेंकने के ल‍िए लड़की पहले से ही घात लगाकर बैठी थी। जैसे ही लड़का उस जगह पर आया, लड़की ने मौका देखकर उसके पीछे के शरीर पर तेजाब उड़ेल द‍िया।


गांव वालों को जैसे ही लड़के की चीख-पुकार सुनाई दी, वैसे ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। एस‍िड अटैक से लड़के की हालत इतनी खराब हो गई क‍ि ट्रीटमेंट के ल‍िए उसे लखनऊ भ‍िजवाया गया। वहां भी लड़के की हालत च‍िंताजनक बनी हुई है। उधर, गांव वालों ने 112 नंबर पर पुल‍िस को इस घटना की सूचना दी। उसके बाद पुल‍िस मौके पर पहुंची। पुल‍िस अब आगे की कार्यवाही कर रही है।


श्रीलंका में सीता का मंदिर बनेगा

सुनील पटेल


रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ मध्य क्षेत्रीय की बैठक में शामिल होने पहुंचे है। सीएम कमलनाथ ने कहा अभी मीटिंग होगी और इस मीटिंग में कई मुद्दो पर चर्चो होगी। राज्य और केंद्र में समन्वय होनी चाहिए। इस समय इसकी बहुत बड़ी अवश्यकता है। बहुत से मुद्दे है।


जिसमें टकराव की स्थिती बनी हुई हा। टकराव से राज्य का नही बल्की देश को भी होती है। उन्होने श्रीलंका में सीता की मंदिर बनाने को लेकर कहा श्रीलंका में हमारा प्रस्ताव है कि सीता का मंदिर बनाया जाए। कल ही हमने इसको लेकर वहां के पंडितों के साथ बैठ कर चर्चा की है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 29, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-172 (साल-01)
2. बुधवार, जनवरी 29, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- पंचमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:10,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-19+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...