शनिवार, 25 जनवरी 2020

सेना से मुठभेड़ में फंसे तीन आतंकी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। त्राल में दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। पुलवामा जिले के त्राल में हरिगाम गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है। खुफिया एजेंसियों को हरिगाम गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने गांव को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी है। इससे पहले आतंकियों ने शुक्रवार की रात श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में पुलिस पोस्ट को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इसमें दो जवानों समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया। शुक्रवार की शाम सफाकदल इलाके के नूरबाग में आतंकियों ने पुलिस पोस्ट को निशाना बनाकर ग्रेनेड दागा। ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फटा। इस दौरान सीआरपीएफ व पुलिस का एक-एक जवान घायल हो गया। साथ ही वहां से गुजर रहा एक नागरिक भी छर्रे लगने से घायल हो गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च आपरेशन चलाया। जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई। देर रात तक आपरेशन चलता रहा।
 
पुलवामा में मारा गया जैश का पाकिस्तानी आतंकी था अबु कासिम


पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दहशतगर्त पाकिस्तानी था। वह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। मारे गए आतंकी की शुक्रवार को शिनाख्त हो पाई। यह दहशतगर्द आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर में अबु सैफु ल्ला और अबु कासिम के नाम से सक्रिय था। अबु सैफुल्ला डेढ़ साल से अधिक समय से अवंतिपोरा के त्राल और ख्रीव इलाके में सक्रिय था। वह जुलाई 2013 में कुपवाड़ा जिले में मारे गए जैश प्रमुख कारी यासिर का करीबी सहयोगी था। पिछले साल वह दो आम नागरिकों अब्दुल कादिर कोहली और मंजूर अहमद के अपहरण और हत्या करने और एक दुकानदार नसीर अहमद गनी को घायल करने के मामले में आरोपी था। सैफु ल्ला एसपीओ को अपनी नौकरियां छोड़ने और गैर स्थानीय मजदूरों को घाटी छोड़ने की धमकी देने से संबंधित पोस्टर लगाने के मामले में भी वांछित था।


सबसे बड़े अय्याश ने करोड़ों रुपए हारे

न्यूयॉर्क। दुनिया के सबसे बड़े अय्याश के रूप में पहचान रखने वाले अमेरिकन पोकर प्लेयर डेन बिल्जेरियन जुए में करोड़ों रुपए हार गए हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपना बड़ा दिल दिखाया। बतादें UFC 246 के एक कार्यक्रम में कॉनर मैकग्रेगर और डोनाल्ड सेरोन की भिड़ंत में कॉनर मैकग्रेगर जीत गए। इसी भिड़ंत के लिए डेन बिल्जेरियन ने डोनाल्ड सेरोन पर बाजी लगाई हुई थी। डेन बिल्जेरियन ने डोनाल्ड सेरोन पर बाजी लगाकर अपने करोड़ों रुपए गवां दिए। हालांकि उन्होंने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उनके शानदार प्रदर्शन के लिए डोनाल्ड सेरोन को बधाई दी। बता दें कि डेन बिल्जेरियन को इंस्टाग्राम का किंग इसलिए बोला जाता है क्योंकि उनके 28.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। साथ ही उनकी लाइफस्टाइल देखकर लोग हैरान हो जाते हैं।


1000 करोड़ रुपए के हेरोइन को दिल्ली आयुक्तालय ने किया नष्ट


शायद ही दुनिया में कोई ऐसा शख्स होगा जो डेन बिल्जेरियन जैसी अय्याशी भरी लाइफस्टाइल जीता होगा। उनकी इनस्टाग्राम की हर तस्वीर उनकी लाइफ स्टाइल को बयां करती है। हर वक्त युवतियों के बीच घिरे रहने वाले डेन बिल्जेरियन कई अजीबोगरीब शौक के लिए भी जाने जाते हैं। कभी वो आपको सांप और मगरमच्छों से खेलते हुए दिखाई देंगे तो कभी चार्टर्ड प्लेन में घूमते दिखाई देंगे।


एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, डेन बिल्जेरियन की संपत्ति 150 मिलियन डॉलर लगभग 1000 करोड़ रुपए है। उनके कई बिजनेस हैं साथ ही वो पोकर के सुपरस्टार माने जाते हैं। दुनिया भर के कई बड़े पोकर इवेंट्स में डेन बिल्जेरियन हमेशा जाते हैं। माना जाता जाता है कि उनकी दौलत का सबसे बड़ा हिस्सा पोकर के जरिए ही आता है। कहा यह भी जाता है कि डेन अमेरिकन सील नेवी में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने बाद में बिजनेस संभाला और पोकर खेलने लगे। समय के साथ उनका कारोबार बढ़ता गया और वो पोकर स्टार बन गए।


वोडाफोन ने लांच किए दो प्रीपेड प्लान

नीलमणि पाल


नई दिल्ली। वोडाफोन ने हाल में दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। 398 और 558 रुपये के इन प्लान में डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस समेत अन्य फायदे मिलते हैं। इन प्लान्स को लॉन्च करने के अलावा कंपनी ने 19 रुपये वाले अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान को भी रिवाइज किया है। अब इस प्लान में पहले के मुकाबले ज्यादा डेटा मिल रहा है। 


वोडाफोन के 19 रुपये वाले अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान में पहले 150 एमबी डेटा मिलता था। अब कंपनी इस प्लान के साथ 200 एमबी डेटा दे रही है। साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करने पर आपको वोडाफोन प्ले समेत अन्य फायदे फ्री में मिलते हैं। वोडाफोन के इस प्लान में आपको 56 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 3जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही कंपनी इस प्लान के साथ 499 रुपये की कीमत का वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये कीमत का जी5 सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही है। 398 रुपये वाले प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और रोज 3जीबी डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान के साथ भी 558 रुपये वाले पैक की तरह वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है। वोडाफोन का 19 रुपये वाला प्लान अभी मुंबई, मध्य प्रदेश और हरियाणा सर्कल में उपलब्ध है। 558 रुपये वाला प्लान मध्य प्रदेश सर्कल और 398 रुपये वाला मुंबई और मध्य प्रदेश सर्कल में मिल रहा है।


मतदान को समझे पुनीत कार्यः उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देशवासियों से मतदान को पुनीत कर्तव्य मानते हुए देशहित में मतदान अवश्य करने की अपील की। नायडू ने ट्वीट कर कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे मताधिकार को पुनीत कर्तव्य मानते हुए, राष्ट्र और समाज के हित में उसका प्रयोग करें। जागरुक और सजग मतदाताओं को लोकतंत्र की बुनियाद बताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव मात्र नहीं बल्कि देश की प्रगति के लिए यज्ञ है। अपने मत से उसकी पवित्रता अक्षुण्ण रखें। कल (रविवार) राष्ट्र अपना गणतंत्र दिवस मनाएगा। जागरुक मतदाता हमारे लोकतांत्रिक गणराज्य की नींव हैं। उपराष्ट्रपति ने मतदान को धर्म और जाति के बजाय उम्मीदवार की योग्यता से निर्धारित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान करते समय जाति, धर्म, क्षेत्रीयता की संकीर्णता से ऊपर उठ कर उम्मीदवार के चरित्र, आचरण, विचारों, क्षमता और राष्ट्रनिष्ठा का विचार अवश्य करें। धनबल, आपराधिकता से मुक्त चुनाव प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करें।


सूरजपुर में पलटी पिकअप, 39 घायल

सूरजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा…मजदूरों से भरी पिकअप पलटी…39 मजदूर घायल


नीलमणि पाल


 सूरजपुर। जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। भटगांव इलाके में मजदूरों से भरी पकअप पलट गई है। इस हादसे में गाड़ी में सवार 30 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को इलाजे के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां सात लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रुप से घायल लोगों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है सभी मजदूर गुड़ फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। फिलहाल भटगां पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के सकलपुर इलाके में मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकप वाहन अनियंत्रीत होकर पलट गई है। इस हादसे में पिकप में सवार 39 मजदूर सभी घायल हो गए हैं। घायलों को सोनगरा के अस्पताल में लाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं सात गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। वहीं और भी घायलों को अंबिकापुर भेजने की तैयारी की जा रही है।


जेवर में दुनिया का बड़ा 'पांचवा एयरपोर्ट'

उमा गृतलहरी


लखनऊ। योगी सरकार ने एशिया के दूसरे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया है। जिसके बाद जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विकसित करने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। योगी सरकार चीन को पछाड़कर एशिया का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट (जेवर) बना रही है। सरकार को उम्मीद है कि इसके पूरा होने पर यूपी की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी। रोजगार और व्यापार तो बढ़ेगा ही, साथ ही अन्य निवेशक भी उत्तर प्रदेश की ओर रूख करेंगे। योगी सरकार की माने तो जेवर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही औद्योगिक विकास को नए मुकाम पर पहुंचाएगा। 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश से बन रही इस परियोजना से सरकार को एक लाख 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की आय होने का अनुमान है। एक लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।इस एयरपोर्ट से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और यमुना एक्सप्रेसवे के करीब एक लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के लिए 29 नवंबर 2019 को फाइनेंशियल बिड खोली गई थी। जिसे ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी ने 400.97 रुपए प्रति यात्री राजस्व भुगतान की दर पर टेंडर हासिल किया।


उत्तर प्रदेश में बनने वाला यह एयरपोर्ट दुनिया का 5वां सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। ग्रेटर नोएडा के जेवर में करीब 5000 हेक्टेयर में प्रस्तावित इस एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है। प्रस्ताव के अनुसार 2022-23 में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का संचालन भी शुरू हो जाएगा। अभी चीन का शंघाई प्रांत का इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। शंघाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग 3988 हेक्टेयर में फैला है। जबकि दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट सऊदी अरब में है। दामम के किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट 77,600 हेक्टेयर जमीन पर बना है। इसके बाद अमेरिका के डेंवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नंबर आता है, जो 13,571 हेक्टेयर जमीन पर बना है. तीसरे नंबर पर अमेरिका का ही डलास इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो 6,963 हेक्टेयर जमीन पर फैला हुआ है। चौथे और पांचवें नंबर पर अमेरिका के ही ओरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट और वाशिंगटन ड्यूलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं जो क्रमशः 5,383 और 4,856 हेक्टेयर जमीन पर बने हुए हैं।


गौरतलब है कि, नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट पिछले 20 वर्षों से अधर में था। वर्ष 2017 में यूपी में महज 4 एयरपोर्ट थे तथा कुल 25 गंतव्य स्थान हवाई सेवाओं से जुड़े थे। लेकिन, योगी सरकार ने एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए वर्तमान में 6 एयरपोर्ट को क्रियाशील किया। इन एयरपोर्ट से कुल 55 गंतव्य स्थानों के लिए हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं। जबकि प्रदेश में 11 एयपोर्ट के विकास का कार्य प्रशस्त है। यही नहीं अयोध्या और श्रावस्ती में देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से एयरपोर्ट बनने जा रहा है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 26, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-169 (साल-01)
2. रविवार, जनवरी 26, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- दूज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:04,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 6+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...