शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

मंत्री ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित

राणा ओबराय

हरियाणा के मंत्री ओमप्रकाश यादव ने पीजीआई चंडीगढ़ में ब्लड डोनेशन कैम्प के अवसर पर प्रतिभागियों को किया सम्मानित

चण्डीगढ़। पीजीआई चंडीगढ़ के सुरक्षा विभाग द्वारा 17वें ब्लड डोनेशन कैंप के अवसर पर हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। मंत्री ओमप्रकाश यादव के   कार्यक्रम में पहुंचने पर पीजीआई के निदेशक जगत राम, उपनिदेशक कुमार गौरव धवन व कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पीसी शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस  लोगी  योगी  देखोगी अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने ब्लड डोनेशन कैंप के प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और उनको इनाम बांटे। मंत्री    ओम प्रकाश यादव ने कहा ब्लड डोनेशन कैंप जैसे कार्यक्रम करना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। क्योंकि ऐसे कार्यक्रम से लोगों की जान बचाई जाती है। उन्होंने रक्तदान प्रतिभागियों के पास जाकर उनकी हौसला बढ़ाई भी करी। कार्यक्रम के अंत में निदेशक, उपनिदेशक व मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने मुख्यातिथि ओम प्रकाश यादव को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


अभिनेत्रियां देह व्यापार के काले धंधे में लिप्त

राणा ओबराय

फ़िल्म अभिनेत्रियां क्यों शामिल हो रही हैं जिस्मफरोसन के धन्दे में?

नई दिल्ली। अब तो फ़िल्म अभिनेत्रियां भी देह व्यापार के काले धंधे में लिप्त हो रही हैं|मायानगरी मुंबई से आयेदिन अभिनेत्रियों के जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल होने की खबरें आ रही हैं|जहां, एक बार फिर दो अभिनेत्रियां गिरफ्तार की गई हैं|ये अभिनेत्रियां जिस्मफरोशी के धंधे को अंजाम दे रही थीं| पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर दोनों अभिनेत्रियों को गिरफ्तार किया है|पुलिस ने बताया कि दोनों मूल तौर पर तुर्केमिनिस्तान की रहने वाली हैं और मुंबई में रहकर फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किया करती हैं|ये दोनों एक रात का एक लाख रुपये तक चार्ज करती थीं|
पुलिस को खबर मिली थी कि शहर के इंपीरियल होटल में सेक्स का धंधा फल फूल रहा है जिसमें अभिनेत्रियां शामिल हैं|पुलिस ने जब होटल में छापा मारा तो वहां से दो युवतियों को गिरफ्तार किया जो पेशे से एक्ट्रेस हैं|पुलिस ने इनके 2 एजेंट को भी गिरफ्तार किया है जो इनके लिए ग्राहक लाने का काम करते थे।


आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की अनूठी पहल

राणा ओबराय

प्रदेश का हर परिवार समृद्ध और सुरक्षित हो, हमारी सरकार निरंतर कार्यरत

चण्डीगढ़। प्रदेश का हर परिवार समृद्ध और सुरक्षित हो, इस ओर हमारी सरकार निरंतर कार्यरत है। देश में अपनी तरह की पहली सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की अनूठी पहल
‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ में उन परिवारों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक सहायता, जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा एवं पेंशन का लाभ मिलेगा, जिनकी सालाना आय ₹1,80,000 से कम है व 2 हेक्टेयर तक भूमि है।
आज चंडीगढ़ में इस योजना की समीक्षा बैठक की। यह योजना सभी वर्गों का कल्याण करने में कारगर सिद्ध होगी।


हजीला को प्रधानमंत्री 'राष्ट्रीय बाल पुरस्कार'

भोपाल। मध्यप्रदेश की रिया जैन और सुदिप्ति हजेला को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में भोपाल की रिया जैन को पुरस्कार प्रदान किया। रिया ने चित्रकला के क्षेत्र में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर अनेक कीर्तिमान रचे हैं। इसी तरह खेल के क्षेत्र में इन्दौर की सुदिप्ती हजेला को कठिन अश्वारोहण खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि ये पुरस्कार अलग-अलग क्षेत्रों में 5 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को उनकी विशेष प्रतिभा के लिए प्रदान किए जाते हैं। पुरस्कार में विजेताओं को मैडल, प्रशस्ति पत्र, एक लाख रुपए धनराशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं।


गलन भरी सर्दी का सिलसिला जारी

शीतलहर की चपेट में रहे कई इलाके


लखनऊ। एएनएस उत्तर प्रदेश के विभिन्न मण्डलों में गलन भरी सर्दी का सिलसिला जारी है। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर चली। पछुआ हवा चलने से गलन महसूस की गयी। इस दौरान राज्य के कानपुर, झांसी और आगरा मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम रहा। हालांकि इसी अवधि में गोरखपुर, फैजाबाद और लखनऊ मण्डलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान बहराइच राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही खिली धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिली। जगह—जगह लोग छतों पर धूप सेंकते नजर आये। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर सुबह कोहरा गिर सकता है।


जोर पकड़ेगा कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

फरवरी से जोर पकड़ेगा कांग्रेस का आंदोलन


लखनऊ। एएनएस उत्तर प्रदेश में अपनी खोयी जमीन वापस पाने की जद्दोजहद में लगी कांग्रेस किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अगले महीने से पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन शुरू करेगी। प्रदेश कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पार्टी आगामी फरवरी माह से किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर चरणबद्ध तरीके से 'किसान बचाओ अभियान' शुरू करेगी। यह मुहिम करीब तीन महीने तक चलेगी। इस आंदोलन के तहत होने वाली पांच विशाल रैलियों में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की केन्द्रीय भूमिका होगी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण के तहत फरवरी में पार्टी कार्यकर्ता हर गांव में जाकर किसानों से बाकायदा फार्म भरवाएंगे। उस फार्म में किसानों से पूछकर यह जानकारी भरी जाएगी कि उन्हें उपज का सही दाम मिल रहा है, या नहीं। उन्हें खाद, पानी, बीज, बिजली इत्यादि ठीक ढंग से मिल रही है या नहीं। उनका बकाया गन्ना मूल्य दिया गया या नहीं, क्या वे कर्ज से परेशान हैं और उनकी अन्य क्या समस्याएं हैं। सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण में प्रदेश के हर ब्लॉक में नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी। उसके बाद तहसील मुख्यालयों और जिला मुख्यालयों पर किसानों की समस्याओं को लेकर पदयात्राएं निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में सांगठनिक लिहाज से उपयुक्त चार—पांच जिलों में विशाल रैलियां आयोजित की जाएंगी। इसमें प्रियंका गांधी की अहम भूमिका होगी। इन रैलियों में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के भी शामिल होने की सम्भावना है। सूत्रों ने बताया कि आंदोलन के तहत पार्टी आवारा पशुओं की समस्या को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान शुरू करेगी। इसके अलावा प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाया मूल्य भुगतान के लिये भी आंदोलन की रणनीति तय की गयी है। साथ ही पूर्वांचल में धान की खरीद में बिचौलियों की घुसपैठ को लेकर भी कांग्रेस किसानों के बीच जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी किसानों के लिये बिजली की दरें आधी करने और पूर्ण कर्जमाफी को लेकर भी सड़कों पर उतरेगी।


योगी ने 13 अधिकारी को किया निलंबित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 अधिकारियों को किया निलंबित, विभागीय जांच का भी आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है बदायूं कोषागार में स्टाम्प मैनुअल का अनुपालन न करने एवं कार्य में शिथिलता के आरोप में सरकार की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री सर्वहित किसान बीमा योजना का क्लेम देने में आनाकानी करने वाली बीमा कंपनियों के विरुद्ध जांच के आदेश


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर निरंतर कार्य कर रही है। शुक्रवार को इस दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने बदायूं कोषागार में स्टाम्प मैनुअल का अनुपालन न करने एवं कार्य में शिथिलता के आरोप में 13 अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, किसानों को बीमा क्लेम देने में आनाकानी करने वाली बीमा कंपनियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बदायूं कोषागार में कार्यरत 3 वरिष्ठ कोषाधिकारियों को 5 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। उक्त प्रकरण में ही तहसीलदार स्तर के 10 अधिकारियों को भी निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीमा कंपनियों द्वारा क्लेम न दिए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री सर्वहित किसान बीमा योजना का क्लेम देने में बीमा कंपनी की शिकायत को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए बीमा कंपनी के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं। बाराबंकी में बड़ी संख्या में किसानों को बीमा क्लेम देने में आनाकानी की शिकायतें आ रही थीं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह आदेश जारी किया है। मुख्ममंत्री ने विकास कार्यों के लिए धनराशि जारी करने के आदेश दिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कासगंज के अलीपुर बड़वारा एवं सहसवान (बदायूं) के मध्य गंगा नदी पर सेतु के पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य निर्माण के लिए 174.97 करोड़ रुपए जारी करने के आदेश दिए हैं। इसके निर्माण से क्षेत्रीय जनता को आवगमन में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही जनपद बस्ती कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए प्रायोजना की सम्पूर्ण पुनरीक्षित लागत 16 करोड़ रुपए पर प्रशासकीय एवं वित्तीय अनुमोदन प्रदान करते हुए 6.56 करोड़ रुपए अवमुक्त करने के आदेश दिए हैं।


वित्तीय-संकट से झूजती सरकार का आदेश

पंजाब वित्तिय संकट से जूझती पंजाब सरकार ने जारी किए आदेश
पंजाब में बजट कंट्रोल सिस्टम लागू


 अमित शर्मा


चंडीगढ़। गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रही पंजाब सरकार ने सरकारी खजाने के लिए बजट कंट्रोल सिस्टम लागू कर दिया है। इसके साथ ही, सरकारी व अर्द्ध सरकारी संस्थानों की कार्यप्रणाली के खर्च में कुछ ओर कटौती करने के नए आदेश जारी किए गए हैं। जनवरी के पहले हफ्ते में, राज्य में नए विकास कार्य शुरू करने और विभागों के खर्च में 20 फीसदी कटौती करने के आदेश जारी करने के बाद पंजाब सरकार ने अब सरकारी कांफ्रेंस, सेमिनार, वर्कशाप के आयोजन में किफायत बरतने, विदेशों में प्रदर्शनियां लगाने पर पूर्णता रोक लगाने के साथ-साथ फाइव स्टार अथवा महंगे होटलों में हर तरह के समारोहों के आयोजन, विदेशों में स्टडी टूर पर भी रोक लगा दी है। वित्त विभाग की ओर से राज्य के सभी विभाग प्रमुखों, डिवीजनों के कमिश्नरों, डीसी को भेजे पत्र में कहा गया है कि सरकार के वित्तीय साधनों के मद्देनजर वित्त विभाग द्वारा बजट उपबंध के खर्चों में किफायत बरतने की जरूरत महसूस की जा रही है। इसके तहत तय किया गया है, कि राज्य में की जाने वाली कांफ्रेंस, सेमिनार, वर्कशाप करने संबंधी खर्च में पूरी किफायत बरती जाए। केवल वही कांफ्रेंस, सेमिनार, वर्कशाप ही कराई जाएं, जो बहुत जरूरी हों। विदेशों में प्रदर्शनियां लगाने पर पूरी पाबंदी लगाई गई है। लेकिन व्यापार को बढ़ावा देने से संबंधी प्रदर्शनियां मुख्यमंत्री की अनुमति से ही लगाई जाएं। इसके अलावा, फाइव स्टार या इससे बड़े स्तर के होटलों में मीटिंग, कांफ्रेंस, वर्कशाप, सेमिनार आदि पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। अन्य राज्यों या विदेशों में सरकारी खर्च पर स्टडी टूर, कांफ्रेंस, वर्कशाप, सेमिनार पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। और केवल उसी स्थिति में अनुमति दी जाएगी, जब ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन स्पांसरशिप से किया जाएगा।सरकारी खर्च से यह कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएंगा  में यह भी साफ कर दिया गया है कि उपरोक्त आदेश सरकारी व गैर सरकार संस्थानों, बोर्ड, पीएसयू, आयोग, सोसाइटियों पर भी लागू होंगे। विभागों के प्रबंधकीय सचिव, विभाग प्रमुख और दफ्तरों के इंचार्ज अपने-अपने विभाग के तहत आने वाले संस्थानों में उक्त आदेश का पालन कराने के लिए जिम्मेदार होंगे। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ पंजाब सिविल सेवा (सजा व अपील) 1970 के तहत सजा देने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वित्त विभाग ने सरकारी व अर्द्घसरकारी संस्थानों, बोर्डो, आयोगों, सोसाइटियों के लिए उपरोक्त आदेश जारी करने के साथ ही राज्य के लेखा व खजाना निदेशक और सभी जिला खजाना अधिकारियों को भी हिदायत जारी की है कि सरकार ने राज्य के खजानों में बजट कंट्रोल सिस्टम लागू कर दिया गया है, इसलिए उपरोक्त खर्चों में किफायत बरतने के उपाय को लागू करने के लिए विभागों द्वारा ऐसे कार्यक्त्रस्मों के जो भी बिल खजाने में पेश किए जाएं, उनकी मंजूरी निर्धारित किए गए बजट-कट के अनुसार की जाए। इसके साथ ही वित्त शाखाओं के सभी सुपरिटेंडेंट से कहा गया है। कि अगर किसी विभाग द्वारा उक्त आदेशों का उल्लंघन किया जाता है।तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पेश किया जाए। दरअसल, वित्त विभाग ने यह भी माना है कि विभागों द्वारा जो भी खर्च किए जाते हैं, उनकी रसीद कम जेनरेट की जा रही हैं।
वेतन, पेंशन और ब्याज अदायगी पर सारा जोर
जनवरी के पहले हफ्ते में, वित्त विभाग की बजट शाखा-1 द्वारा राज्य से सभी विभाग प्रमुखों, सभी डिवीजनों के कमिश्नरों और डिप्टी सपीकरकमिश्नरों को भेजे पत्र में कहा गया था कि सभी विभागों के लिए वेतन, पेंशन, बिजली के बिल और कर्ज की अदायगी को छोड़कर बाकी सभी तरह के खर्च मे कटौती की है।


पीआरवी ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल


पीआरवी 45 सराहनीय कार्य
अमानीगंज। गदुरही मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की हालत गंभीर मोटर साइकिल सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे बोड से भिड़े घटना में सड़क किनारे पर बैठी दो महिलाओं को भी लगी चोट।
खण्डासा थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में हुई सड़क र्दुघटना में रुदौली कोतवाली के बरावां गाँव निवासी तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। सूचना पर पहुँच कर पीआरवी 45 ने घायलों को सीएचसी खण्डासा पहुंचाया। जबकि एक घंटे बाद तक ऐमबुलेंस का वाहन नहीं पहुंच सका। सभी घायल गदुरही बाजार से अमानीगंज की तरफ एक ही मोटर साइकिल पर जा रहे थे शराब के नशे में होने से वाहन अनियंत्रित होकर बोड से लड़ गये घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खण्डासा संतोष कुमार ने बताया कि सभी घायलों की हालत चिंता जनक है और सब को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया घायलों मे एक का नाम जगन्नाथ बताया गया है।


आक्रोशित पीड़ित किसानों ने शुरू किया धरना

कालपी। भूमि का अधिग्रहण हो जाने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने कालपी खास मौजे के भूस्वामियों को प्रति कर की अदायगी नहीं की है। इससे आक्रोशित पीड़ितों ने एम.एस.वी इंटर कॉलेज कालपी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे किनारे स्थित 23 जनवरी से टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन फोरलेन सड़क चौड़ीकरण परियोजना प्रभावित मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे किनारे धरने में बैठें रहे। धरनास्थल में क्रमिक अनशन चल रहे आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि हमारी जायज मांगो को पूरा नहीं किया गया तो हम लोगों का आंदोलन निरंतर चलता रहेगा। धरना स्थल पर खूबेलाल, अब्दुल गनी, सैयद मेहराज, मो.अहमद, रईस, डॉ. अय्यूब, अरविंद राठौर, सलीम अंसारी, इस्तियाक, हेमचन्द्र कोष्टा, नरेंद्र सिंह गौतम, नन्दलाल, विमल आदि पीड़ितों के द्वारा अनशन किया जा रहा है।


बेटी है तो मां, बहन, बहू और पत्नी है

कानपुर। न्यू सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज प्रतापपुरहरी सिंहपुर कानपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। न्यू सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज प्रतापपुरहरी सिंहपुर कानपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता कुशवाहा ने बताया कि लड़कियों के प्रति होने वाले भेदभाव को दूर करने,परिवार तथा समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।राष्ट्रीय बालिका दिवस 2008 से मनाया जाता है।बेटियों के खिलाफ होने वाले भेदभाव की मानसिकता में जागरूकता लाई जाती है। बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता ,असमानता के प्रति जागरूकता,शिक्षा एवं स्वास्थ्य की जागरूकता उत्पन्न की जाती है। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक श्री पी एल कुशवाहा ने कहा कि अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार दो।उनको रानी लक्ष्मीबाई बनाओ।गलत बातों का वह विरोध करें।बेटी है तो मां है।बेटी है तो बीवी है। बेटी है तो बहन है।बेटी है तो वह बहू है। बेटी है तो वह पापा का अभिमान है। कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रधानाचार्य गीता कुशवाहा द्वारा बच्चों को पुरस्कार भी दिए गये।


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...