गुरुवार, 23 जनवरी 2020

वायरस से 17 लोगों की मौतः इमरजेंसी

बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस से 17 लोगों की मौत के बाद इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। 1.11 करोड़ की आबादी वाले वुहान शहर में सभी प्रकार के यातायात बंद कर दिए गए हैं। न तो यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट चल रहा है और न ही हवाई अड्डे संचालित हो रहे हैं। ट्रेनों और बसों को भी रोक दिया गया है और पूरे शहर की सफाई चल रही है।
इसके अलाना वुहान से जाने वाली उड़ानें और ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। अभी तक चीन के अलावा अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान और थाईलैंड में इस वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने की वजह से चीन में कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पूरे चीन में 550 से भी ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं। 
इसके साथ ही शहर की नगरपालिका सरकार ने नोटिस जारी किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सभी को मास्क पहनने चाहिए। बता दें कि अमेरिका ने मंगलवार को देश में कोरोनावायरस का पहला मामला मिलने की घोषणा की थी। यह वायरस इंसान से इंसान में फैल सकता है। इससे पहले, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने निमोनिया का कारण बनने वाले कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए दृढ़ प्रयासों का आदेश दिया था।
दूतावास ने जानकारी दी है कि चीन में कोरोनावायरस के साथ निमोनिया के कुल 440 मामलों की पुष्टि हुई थी और बुधवार तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के 14 प्रांतों (ताइवान समेत) में यह मामले दर्ज किए गए हैं।
डब्ल्यूएचओ नहीं ले पाया फैसला
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कोरोनावायरस को लेकर आपात बैठक बुलाई थी। हालांकि इस बैठक में यह फैसला नहीं लिया जा सका कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपदा घोषित किया जाए या नहीं। इसे लेकर आगे के कदम उठाने के लिए डब्ल्यूएचओ की समिति गुरुवार को फिर विचार करेगी।
भारत इस वायरस से पूरी तरह सुरक्षित
भारत अभी तक कोरोनावायरस से पूरी तरह सुरक्षित है। मंगलवार को दुनियाभर से भारत आईं 47 फ्लाइटों के 9156 यात्रियों की जांच की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव प्रीति सूदन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता सहित सात हवाई अड्डों पर यात्रियों की जांच की गई जिनमें किसी भी यात्री के शरीर में यह वायरस नहीं पाया गया।


ट्रंप की पाकिस्तान दौरे की संभावना

इस्लामाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करने की संभावना है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक फोरम की बैठक के इतर श्री ट्रंप और प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच हुई बैठक के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे की घोषणा की।


कुरैशी ने ट्रंप के दौरे की तिथि के बारे कोई जानकारी दिये बगैर यहां जारी बयान में कहा,श्री ट्रंप ने हमें आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही पाकिस्तान का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री खान ने श्री ट्रंप के साथ बातचीत में कई महत्वपूर्ण मुद्दों का उल्लेख किया। साथ ही उनसे पाकिस्तान के लिए जारी अमेरिकी यात्रा परामर्शों में सुधार का आग्रह भी किया।
अमेरिका पाकिस्तान के बारे में अपने नागरिकों को यात्रा परामर्श जारी करता रहा है। आमतौर पर उन्हें सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने का परामर्श जारी किया गया है।


इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने गत तीन जनवरी को पाकिस्तान में अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों की यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया था। ऐसा परामर्श बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अमेरिकी ड्रोन हमले ईरानी सेना के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ‘इराक में हाल में हुई संभावित प्रतिक्रियाओंÓ को देखते हुए जारी किया गया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सर्वश्री खान और ट्रंप ने विशेष रूप से व्यापार और निवेश बढ़ाने के संबंध में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर सहमती जताई। मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान शांति और सुलह प्रक्रिया के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान किया।


रामसेतु मामले में कोर्ट पहुंचे स्वामी

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने रामसेतु को प्राचीन ऐतिहासिक स्मारक घोषित करने संबंधी याचिका पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को तीन माह बाद फिर से उसके समक्ष मामला उठाने को कहा है।
स्वामी ने गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया तथा इसकी त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया। इसके बाद शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से हलफनामा दायर कर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा तथा स्वामी को तीन महीने बाद अपील करने को कहा।


उन्होंने न्यायालय को अवगत कराया कि रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के मामले में केंद्र सरकार ने अभी तक जवाब नहीं दिया है। उनका कहना था कि न्यायालय ने इस मामले में केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया है, लेकिन सालों बाद भी सरकार ने अभी तक जवाब नहीं दिया है। स्वामी ने अपनी याचिका में कहा है कि रामसेतु लाखों हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा है। इसे न तोड़ा जाए और रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए।
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने इस मामले में हलफनामा दाखिल कर सेतुसमुद्रम परियोजना के लिए रामसेतु को तोड़कर वर्तमान मार्ग से ही लागू किये जाने पर जोर देते हुए कहा था कि भगवान राम के अस्तित्व में होने के बारे में कोई पुख्ता साक्ष्य उपलब्ध नहीं हैं। उसने यह भी कहा था कि रामायण महज कल्पित कथा है। संप्रग सरकार के इस हलफनामे पर काफी हंगामा हुआ था जिसके बाद आनन-फानन में सरकार ने अपना वह हलफनामा कोर्ट से वापस ले लिया था।


दोषियों की अंतिम इच्छा, खाना-पीना छोड़ा

नई दिल्ली। एक तरफ निर्भया के दोषी कोर्ट में अपनी फांसी की सजा को और लंबा खींचने के लिये तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं तो वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रहा है।


इसी के तहत तिहाड़ जेल ने दोषियों से उनकी आखिरी इच्छी पूछी है। जेल प्रशासन ने आरोपियों को नोटिस थमाकर पूछा है कि 1 फरवरी को तय फांसी से पहले वह अंतिम बार किससे मिलना चाहता है?


जेल प्रशासन ने पूछा है कि उनके नाम कोई प्रॉपर्टी है तो क्या वह उसे किसी के नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं, कोई धार्मिक किताब पढ़ना चाहते हैं या किसी धर्मगुरु को बुलाना चाहते हैं? अगर वह चाहें तो इन इच्‍छाओं को 1 फरवरी से पहले पूरा कर सकते हैं।


फांसी के डर से छोड़ा खाना-पीनाः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों में से एक ने अपनी जिंदगी खत्म होने के डर से खाना छोड़ दिया है, जबकि दूसरा भी कम खाना खा रहा है। जेल सूत्रों ने बताया कि चारों में से एक विनय ने दो दिनों तक खाना नहीं खाया था, लेकिन बुधवार को इसे खाना खाने के लिए बार-बार कहा गया तो थोड़ा खाना खाया।


वहीं, दोषी पवन जेल में रहते हुए खाना बहुत कम कर दिया है। मुकेश और अक्षय पर अभी खाना कम खाने या खाना छोड़ देने के रूप में कोई असर नहीं देखा गया है। मुकेश के पास फांसी को टालने के लिए अपने बचाव में जितने भी कानूनी उपचार थे वह उन सभी को आजमा चुका है। इसकी दया याचिका को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खारिज कर चुके हैं।


चारों दोषियों के लिये 32 सिक्यॉरिटी गार्डः जेल सूत्रों ने बताया कि चारों दोषियों को तिहाड़ की जेल नंबर-3 में अलग-अलग सेल में रखा गया है। हर दोषी के सेल के बाहर दो सिक्यॉरिटी गार्ड तैनात रहते हैं। इनमें से एक हिंदी और इंग्लिश का ज्ञान ना रखने वाला तमिलनाडु स्पेशल पुलिस का जवान और एक तिहाड़ जेल प्रशासन का होता है।


हर दो घंटे में इन गार्ड को आराम दिया जाता है। शिफ्ट बदलने पर दूसरे गार्ड तैनात किए जाते हैं। हर एक कैदी के लिए 24 घंटे के लिए आठ-आठ सिक्यॉरिटी गार्ड लगाए गए हैं। यानी चार कैदियों के लिए कुल 32 सिक्यॉरिटी गार्ड।


1 फरवरी को होनी है फांसीः चारों को फांसी पर लटकाने की नई तारीख 1 फरवरी सुबह 6 बजे मुकर्रर की गई है। अगर इसी बीच मुकेश के अलावा अन्य तीनों में से किसी ने दया याचिका डाल दी तो यह मामला फिर कुछ दिन के लिए आगे बढ़ सकता है।


ऐसे में कानूनी जानकारों का कहना है कि फिर से फांसी के लिए संभवत: एक नई डेट दी जाएगी। चार दिन में इन्हें फांसी पर लटकाने के लिए एक और ट्रायल किया गया है।


पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत 1 गंभीर

बैकुंठपुर। ज़िला मुख्यालय से क़रीब पाँच किलोमीटर दूर ग्राम भाड़ी में अंबिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ़्तार पेड़ से जा टकराई, जिससे मौक़े पर ही कार में सवार तीन की मौत हो गई, जबकि एक की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।


मृतकों को लेकर पहचान की प्रक्रिया पुलिस कर रही है। प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मृतकों में दो समीपस्थ ग्राम सरईगहना के जबकि एक मृतक परचा बस्ती का है। गंभीर रुप से घायल की पहचान भी परचा बस्ती के निवासी के रुप में हुई है। पुलिस परचा और सरईगहना से परिजनों को बुलाने और पहचान की क़वायद करने में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा की भयावहता ऐसी है कि, कार सामने से दो हिस्सों में बंट गई है।


'नेताजी की जयंती' पर विभिन्न कार्यक्रम

भारत मां के महानतम स्वतंत्रता सेनानियों में से एक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नाम युगों-युगों तक इतिहास में अमर रहेगा । द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था और देश को आजादी दिलाने में अहं भूमिका निभाई थी । आज 23 जनवरी को उनकी जयंती पर उनके क्रांतिकारी विचारों को अपनाकर अपने भीतर भी एक मशाल भारत मां के उत्थान के लिए सतत जलायें रखने का सकंल्प लें ।याद रखें अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है । ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं, हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए । आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके, एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके । मुझे यह नहीं मालूम की स्वतंत्रता के इस युद्ध में हममे से कौन कौन जीवित बचेंगे, परन्तु मैं यह जानता हूँ ,अंत में विजय हमारी ही होगी ।
भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति का संचार किया है जो सदियों से लोगों के अन्दर से सुसुप्त पड़ी थी । मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्यायों जैसे गरीबी ,अशिक्षा , बीमारी , कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है । यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े तब वीरों की भांति झुकना । संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ ,जो पहले नहीं था । मुझमे जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी ,परन्तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझमे कभी नहीं रही ।


जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहें और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे । हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते हैं । हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो ,हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक हो , फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है ! सफलता का दिन दूर हो सकता है ,पर उसका आना अनिवार्य है । श्रद्धा की कमी ही सारे कष्टों और दुखों की जड़ है । अगर संघर्ष न रहे ,किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है ।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 24, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-167 (साल-01)
2.   शुक्रवार, जनवरी 24, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि- अमावस्या, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:09,सूर्यास्त 05:30
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-17+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...