शनिवार, 18 जनवरी 2020

निर्भया की मां से अनुरोध, क्षमा करें

इंदिरा जयसिंह का निर्भया की मां से अनुरोध, सोनिया गांधी की तरह आरोपियों को करें क्षमा


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से अपनी बेटी के दरिंदों को माफ करने का अनुरोध किया है। निर्भया के दरिंदों के लिए अदालत ने नया डेथ वारंट जारी किया है। अब उन्हें एक फरवरी को फांसी पर लटकाया जाएगा। दरिंदों ने चलती बस में 16 दिसंबर, 2012 की रात को 23 साल की मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। निर्भया की मां आशा देवी ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत द्वारा आरोपियों की फांसी की तारीख टालने पर जब अपनी निराशा व्यक्त की तो उसके कुछ देर बाद ही जयसिंह ने ट्विटर पर उनसे आरोपियों को माफ करने का अनुरोध किया। जयसिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आशा देवी के दर्द से पूरी तरह से वाकिफ हूं। मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि वह सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करें जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उसके लिए मौत की सजा नहीं चाहती हैं। हम आपके साथ हैं लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं।


जनता के लिए व्हाट्सएप नंबर, मेल जारी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से अपनी राय रखने की अपील की है। आम जनता के सुझाव लेने के लिए सीएम ने जारी किया ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नम्बर सीएम बघेल ने फेसबुक पोस्ट कर के जनता से सुझाव देने की मांग की। उन्होंने लिखा कि – हम चाहते हैं कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये बनाये जाने वाले बजट में आपकी भागीदारी हो। अपने सुझाव देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की हैं कि  अपने सुझाव निम्न माध्यमों से भेज सकते हैं।


विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी

रायपुर। विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी। ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कारीडोर का होगा निर्माण। 16 हजार करोड़ की लागत से बनेगा एक्सप्रेस-वे। भारतमाला परियोजना के तहत एनएच-30 पर बनेगा एक्सप्रेस-वे। छग और ओडिशा की औद्योगिक इकाइयों को मिलेगा फायदा। दो साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य हैं।


1 फरवरी को सुबह 6:00 बजे होगी फांसी

निर्भया के गुनहगारों की मौत की नई तारीख तय, 1 फरवरी को सुबह 6 बजे होगी फांसी

इलाहाबाद। निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों का नया डेथ वारंट कोर्ट ने जारी कर दिया है।चारों दोषियों को अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।इससे पहले मामले में दोषी मुकेश की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाने की तारीख तय की थी।लेकिन इसके बाद दोषी मुकेश सिंह कोर्ट पहुंच गया था। वहीं, इस मामले में नया डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि जब तक दोषियों को फांसी पर नहीं लटका दिया जाता है, तब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिलेगा।मुझको पिछले सात साल से तारीख पर तारीख दी जा रही है।उन्होंने कहा कि हर जगह निर्भया के गुनहगारों का ही मानवाधिकार देखा जा रहा है।हमारा मानवाधिकार कोई नहीं देख रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया कांड के दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज कर दी थी।गुरुवार रात गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति कोविंद के पास दया याचिका की फाइल भेजी थी और उसे खारिज करने की सिफारिश की थी। अदालत निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा पहले ही सुना चुका है।


बृजेश केसरवानी


डिवाइडर कट के विरोध में बाजार बंद

डिवाइडर कट के विरोध में बाजार बन्द


प्रयागराज। धूमनगंज क्षेत्र में एक बार फिर अस्थायी डिवाइडर कट को लेकर फिर क्षेत्र वासियों को रही असुविधा को लेकर ,आज सुलेम सरायं क्षेत्र में लगा बैनर चर्चा का विषय बना रहा । आपको बता दें कि माघ मेले को लेकर प्रसाशन चौफकटा से पीएसी गेट के सभी डिवाइडर कट फिर से बन्द कर दिए गए , जिसे धूमनगंज क्षेत्र फिर से जाम की सम्मस्या बन गई , पैदल सडक पार के भी  लोगो को एक पटरी से पटरी दूसरी पटरी जाने के लिए भी 2- -3 किलोमीटर चक्कर लगा ना पड़ रहा जिसे सुलेम सरायं बजार के व्यावसायी का व्यापार पूरी ठप हो गया परेशान व्यावसायिओं ने शुक्रवार को बाजार बन्द करने का निर्णय लिया है ।


बृजेश केसरवानी


संत को गोली मार उतारा मौत के घाट

अज्ञात बदमाशो ने महंत अर्जुन दास को गोली मारकर उतारा मौत के घाट


कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम निधियावा के रहने वाले महंत श्री  अर्जुन दास को बीती रात अज्ञात बदमाशो ने आश्रम से मंदिर जाते वक्त बीच रास्ते में रोककर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कर मौत के घाट उतार दिया है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है बताया जा रहा है कि महंत अर्जुन दास चित्रकूट धाम के बाला जी मंदिर में पूजा - पाठ और मंदिर की देख- रेख किया करते थे महंत जी के ऊपर उस समय हमला हुआ जब वह आश्रम से अपने परम शिष्य आशीष दास के साथ मोटर साईकिल पर बैठकर मंदिर की तरफ जा रहे थे तभी कुछ अज्ञात बदमाशो ने अचानक बीच रास्ते में रोककर फायर झोंक दिया जिसमें महंत जी की मौके पर मौत हो गई और उनके परम शिष्य की भुजा में गोली जा धसी जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है और यह जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि एक महंत की किससे दुश्मनी हो सकती है जिसकी वजह से उनको अपनी जान गंवानी पड़ी इस घटना की सूचना महंत जी के परिजनों को जैसे ही मिली उनके चाहने वालों और परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई पार्थिव शरीर को कड़ी सुरक्षा के बीच पैतृक आवास लाया गया और उनके परम शिष्य आशीष दास जी के द्वारा मुखाग्नि दी।


बृजेश केसरवानी


सड़क-सुरक्षा के तहत रैली आयोजित

प्रयागराज। यातायात पुलिस और जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा यातायात व्यवस्था के मद्देनजर रिजर्व पुलिस लाइन से बाईक रैली निकाली गई। उक्त बाईक रैली को यातायात निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह, हरेन्दर प्रताप सिंह, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया आयोजन में भाग लेने के लिए जिला  अपराध निरोधक समिति प्रयागराज( DCPC)के सचिव संतोष कुमार ,कुलदीप धर प्रशान्त सिंह  विशाल श्रीवास्तव ,लक्ष्मी कान्त मिश्रा जी एडवोकेट उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन विधि सलाहकार ,विजय राज, अमन कुमार, हरिश्चन्द्र, रविन्द्र विश्वकर्मा, अम्बर कुशवाहा, आर सी भद्रा, ई0 रमा कान्त गुप्ता,,राकेश शर्मा, मोहम्मद आमिर, असलम, फहीम अहमद, मो0 गौस ,मो0विलाल,मो0ईरफान, शहंशाह, राजकुमार सोनी एवं यातायात के सिपाहियों ने हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने के सम्बन्ध मे  रास्ते भर जागरूक करते रहे ।बाईक रैली का समापन सुभाष चौराहे पर हुआ ।


बृजेश केसरवानी


महाराष्ट्र की सरकार चक्रवात में फंसी

शशि कोंन्हेर
 
मुंबई। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार को जिस तरह एक के बाद एक विवाद को चक्रवात झेलने पड़ रहे है उसे इस सरकार के भविष्य के लिए अच्छा संकेत नही माना जा सकता।
सरकार बनाने की तमाम कोशिशों के औंधे मुंह गिरने से भाजपा कोमा में पड़ी है। लेकिन शिवसेना के प्रवक्ता और उसके मुखपत्र के संपादक संजय राउत  का बड़बोलापन इस सरकार को भारी पड़ रहा है। उनकी गलतियों और बदजुबानी के कारण फ्रंट फुट में खेल रही शिवसेना को बेक फुट पर आना पड़ रहा है। दो दिन पहले ही उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के  माफिया डॉन  करीम लाला से मुंबई आकर मिलने की बात कहकर ऐसा बवण्डर खड़ा किया जिसे शांत करने के लिये संजय राउत को काँग्रेस से माफी मांगनी पड़ी। वही  अपना बयान भी वापस लेना पड़ा। इसी तरह भाजपा कार्यकर्ता शिवभगवान गोयल की किताब"आज के शिवाजी; नरेंद्र मोदी" को लेकर उठे बवाल में शिवाजी के वंशज व भाजपा नेता उदयनराजे के खिलाफ संजय राउत ने ऐसी अपमानास्पद टिप्पणी कर दी जिससे वहां एक नया बवाल खड़ा हो गया। और उदयन राजे को मुख्यमंन्त्री से यह कहना पड़ा कि "उद्धव जी, जरा संजय राउत को समझाएं की वो मुँहजोरी कम करें। वहीं इससे,, किताब को लेकर बैक फुट पर खड़ी भाजपा  को आक्रामक होने कस मौका मिल गया। ये विवाद अभी सलटा भी नहीं था कि वीर सावरकर को लेकर राउत ने ऐसा कुछ कह दिया कि खुद आदित्य ठाकरे को आगे आकर कहना पड़ा कि श्री राउत ने जो कुछ कहा वो उनके अपने विचार हैं। दरअसल  वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस नेताओं के द्वारा की जा रही टिप्पणियों का जिक्र करते हुये श्री राउत ने कहा कि जो लोग वीर सावरकर की देशभक्ति पर उंगली उठाते है उंन्हे दो दिन अंडमान निकोबार की उस सेल्युलर जेल में दो दिन गुजारना चाहिये। जिसमे वीर सावरकर ने कई साल गुजारे थे। उनके इस बयान से कांन्ग्रेस भड़क गई। इसे देखते हुए ही आदित्य ठाकरे ने संजय राउत के बयान से शिवसेना को अलग कर लिया। दरअसल वीर सावरकर और छत्रपति शिवाजी महाराज था हिंदुत्व की विचारधारा ही शिवसेना और कांग्रेस की भी दुखती रग है। जानकारों का दावा है कि महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार इन्ही के बोझ से गिरेगी। और संजय राउत के बयान गठबंधन सरकार की इसी दुखती रग को बार बार दबा रहे हैं।


कटौती के बाद एसबीआई का झटका

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को एफडी (Fix Deposit)की ब्याज दरों दरों में कटौती करने के बाद एक और झटका दिया है। खबर है कि अब आरडी (RD)यानी रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit)के ब्याज (Interest) पर भी ग्राहकों को कम मुनाफ़ा मिलेगा। क्योंकि FD की ही तरह बैंक ने RDपर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। ऐसे में अब ग्राहकों को रिकरिंग डिपॉजिट पर पहले के मुकाबले 0.15 प्रतिशत कम ब्याज दिया जाएगा।


इससे पहले 1 से 10 साल की अवधि वाले आरडी खाते पर ब्याज दरें 6.25 फीसदी से घटकर 6.10 फीसदी हो गई हैं। बता दें, आरडी आम लोगों के लिए निवेश कर पैसे जोड़ने का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। इसमें एक निश्चित काल के लिए कुछ रकम देनी होती है फिर अवधि के खत्म होते ही आपको ब्याज मुनाफे के साथ पैसे वापस मिल जाते हैं। गौर हो इससे पहले SBI ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है। यह कटौती एक से 10 साल तक की एफडी पर 10 जनवरी से लागू कर दी गई है।


कांग्रेस ने 68 उम्मीदवार किए फाइनल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly election) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने 70 सीटों के लिए 68 कैंडिडेट्स (Candidates) के नामों पर मुहर लग गई है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में बाकी बची दोनों सीटों पर भी कैंडिडेट्स के नाम तय कर दिए जाएंगे। जबकि कुछ ही देर में सूची भी जारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन हुआ है।


संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को कांग्रेस के 66 और आरजेडी के 4 सीटों के कैंडिडेट्स के नाम भी फाइनल हो जाएंगे। इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 विधानसभा सीटों में से 57 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का एलान किया था। बीजेपी के 57 कैंडिडेट्स के नाम वाली की पहली लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गई है। बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि 11 एससी, चार महिलाएं शामिल है।


बिंदल की ताजपोशी से माहौल हुआ भगवा

सीएम जयराम ठाकुर अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ पहुंचे


Update: Saturday, January 18, 2020 @ 12:24 PM
Bindal की ताजपोशी से पहले पीटरहॉफ का माहौल भगवा हुआ, नाटियों के बीच जश्न


 
शिमला। डॉ राजीव बिंदल  (Dr Rajeev Bindal) के बतौर हिमाचल में बीजेपी के नए अध्यक्ष  (President of BJP in Himachal)की आधिकारिक घोषणा 12 बजे होगी। उससे पहले शिमला स्थित राज्य अतिथि गह पीटरहॉफ का माहौल पूरी तरह भगवा बना हुआ है। प्रदेशभर से पार्टी नेता-कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं। नाटियां डाली जा रही है,डॉ बिंदल हारों से लदे हुए हैं।


सीएम जयराम ठाकुर  (CM Jai Ram Thakur)व उनके कैबिनेट सहयोगी भी पीटरहॉफ पहुंच चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शिमला पहुंच रहे हैं।


तेज प्रतापः श्रृंखला में भाग लेना पाप

पटना। सीएम नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला को लेकर लालू फैमिली लगातार हमलावर है। लालू, तेजस्वी और राबड़ी देवी के बाद अब तेजप्रताप यादव ने भी मानव श्रृंखला को लेकर बिहार सरकार पर हमला किया है। तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार का गरीब, किसान, युवा लाचार है, बेरोजगार है,तब कैसी सुशासन की सरकार है। अगर हाथ जोड़ने से हरियाली आ जाएगी तो लगे हाथ बेरोजगारी पर मानव श्रृंखला भी बनवा ही दीजिए।पलटूआ बिहार के लिए अभिशाप है। सरकारी खर्चे से आयोजित मानव श्रृंखला की नौटंकी में भाग लेना पाप है।


तेजप्रताप यादव ने इस ट्वीट के जरिए इशारों इशारों में सीधे नीतीश कुमार पर बड़ा तंज कसा है। तेजप्रताप यादव ने साफ तौर पर लिखा है कि सरकारी खर्चे पर आयोजिंत श्रृंखला की नौटंकी में भाग लेना पाप है। आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी और राबड़ी देवी ने भी आज शनिवार को ट्वीट कर मानव श्रृंखला को लेकर सीएम नीतीश पर अटैक कर चुके हैं।


डीएसपी की गर्लफ्रेंड से शादी, पत्नी को धोखा

नवादा। एक बूढ़े डीएसपी साहेब की आशिकी का ताजा मामला सामने आया है। जिसने सबको हैरान कर दिया है। अपनी पहली पत्नी के रहते 50 साल से भी अधिक उम्र वाले एक DSP साहेब ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली। पहली पत्नी की शिकायत पर अब विभाग ने आशिक मिजाज वर्दीधारी के ऊपर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


नवादा जिले के निवासी हैं DSP
मामला झारखंड के खूंटी स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन-02 (एसआइआरबी-02) में पोस्टेड डीएसपी ब्रजकिशोर भारती से जुड़ा है। जिसके ऊपर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने को लेकर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। डीएसपी ब्रजकिशोर भारती बिहार के  नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घंटा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर गृह विभाग भी सहमत है। उनपर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने के आरोपों की पुष्टि हुई है।


विभाग ने की कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा
डीएसपी ब्रजकिशोर भारती की पहली पत्नी मधुबाला भारती की शिकायत पर पुलिस मुख्यालय ने विशेष शाखा के एसपी से पूरे मामले की जांच कराई। जिसमें मामला सच निकला। विशेष शाखा की जांच रिपोर्ट के आधार पर झारखंड सरकार के गृह विभाग को कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है। गृह विभाग में भी अब विभागीय कार्यवाही की तैयारी है।


डीएसपी साहेब का 30 साल का बेटा भी है
ब्रजकिशोर भारती की पहली शादी मधुबाला से उन्होंने 18 जून 1986 को हुई थी। इन दोनों का 30 साल का एक बेटा भी है. बेटे का नाम निखिल रंजन है। पत्नी का आरोप है कि 1995 में इनके पति ब्रजकिशोर भारती ने गीता कुमारी से दूसरी शादी कर ली है। वे अपनी पहली पत्नी और परिवार का भरण पोषण नहीं करते हैं। पत्नी को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है।


इसी महीने होने वाले हैं रिटायर
आरोपी डीएसपी ब्रजकिशोर भारती इसी 31 जनवरी 2020 को रिटायर होने वाले हैं। वे रांची के चुटिया में थानेदार रह चुके हैं, जहां से उनका विशेष शाखा में स्थानांतरण हुआ और वहीं पर वे पुलिस निरीक्षक से डीएसपी रैंक पर प्रमोटेड हुए। पुलिस मुख्यालय ने अपनी अनुशंसा में लिखा था कि पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की पुष्टि हो चुकी है। यहां तक कि सर्विस के दस्तावेज में उन्होंने अपना उत्तराधिकारी पहली पत्नी मधुबाला को बताया है और उसपर उनका हस्ताक्षर भी है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार उनका यह कृत्य सरकारी सेवक आचार संहिता का उल्लंघन है। बता दें की खुद डीएसपी ब्रजकिशोर भारती ने भी इस आरोप को स्वीकारा है।


अजयदीप चौहान


तेजस्वी ने भाजपा पर अटैक किया

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बार सीएम नीतीश को नहीं बल्कि बीजेपी पर अटैक किया है। तेजस्वी यादव ने बीजेपी वालों से अपने DNA की जांच करवाने की बात कह दी है।


तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि 'भाजपाईयों को पाकिस्तान से बेपनाह मोहब्बत है। बात-बात पर पाकिस्तान का जाप करते है। अरे,पाकिस्तान तो हमारी पैर की जूती भी नहीं है। उसकी क्या औकात है? पाकिस्तान को तो सीमांचल वाले ही नेस्तनाबूद कर देंगे। आपसे ज़्यादा भारतीय यहाँ के लोग है।अगर कोई शक है तो आप अपने DNA की जाँच करवाइये। तेजस्वी यादव ने सीमांचल दौरे के बाद यह ट्वीट किया है। आपको बता दें कि शनिवार को तेजस्वी यादव लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं। वो बैक टू बैक ट्वीट कर कभी सीएम नीतीश कुमार तो कभी बीजेपी पर अटैक कर रहे हैं।


माउंट एकंकागुआ पर फहराया तिरंगा

नई दिल्ली। बिहार की बेटी मिताली ने अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकंकागुआ पर तिरंगा और PU का झंडा फहराकर देश का मान बढ़ा दिया है। मिताली माउंट एकंकागुआ पर झंडा फहराने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है। 13 जनवरी को मिताली ने अमेरिका की 6962 मीटर ऊंची चोटी पर भारत का झंडा फहराकर यह कीर्तिमान रच दिया। पटना यूनिवर्सिटी की 22 वर्षीया छात्रा मिताली का लक्ष्य सातों महादेश की सबसे ऊंची चोटियों पर फतह हासिल करना है। मिताली बिहार के नालंदा के कतरी सराय प्रखंड के मायापुर गांव की रहने वाली है। माउंट एकंकागुआ पर तिरंगा फहराने के बाद वह गुरुवार को तराई पहुंची। तराई पहुंचने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी।


अनामिका


दरगाह-कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा

अयोध्या। दरगाह व कब्रिस्तान की वक्फ जमीन पर दबंगों द्दारा अवैध कब्जा कर लिया गया है जिससे दरगाह कमेटी के मेम्बरान में काफी रोष व्याप्त है। जिसकी लिखित शिकायत कमेटी के सदर की ओर से क्षेत्राधिकारी रूदौली को देकर कार्यवाही की मांग की गयी है।


मामला रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रौजागांव का है जहां एक कब्रिस्तान व क़दीमी दरगाह हजरत शेख दाऊद पहलवी रहमतुल्लाह अलैह मौजूद है उसी वक्फ की जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने नाजायज रूप से कब्जा कर लिया है जिससे नाराज कमेटी के सदर मो.सफीक अहमद ने कब्रिस्तान पर नाजायज कब्जा करने वालों से कहा कि यह काम गैर कानूनी है यह कब्रिस्तान व दरगाह की जमीन है इस पर किसी प्रकार किसी का भी कोई कब्जा नहीं होना चाहिए।


Also Read - राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास की सुरक्षा बढ़ी,अब जेड प्लस में रहेंगे
सफीक द्दारा कही गई इस बात से खफा होकर सुबराती,शमशाद अहमद,जावेद अहमद,जुबेर अहमद व चुन्ने आदि लोगों ने दरगाह के सदर को गलियां दीं और जानमाल की धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम दरगाह के आसपास नजर आ गए तो हम लोग यहां से तुमको नहीं जाने देंगे। यह नजारा देखकर दरगाह कमेटी के सदर मोहम्मद शफीक अहमद काफी भयभीत हो गए और उन्होंने इन दबंगों के खिलाफ क्षेत्राधिकारी रुदौली को एक शिकायती पत्र देकर दंडात्मक कार्यवाही की मांग करते हुए अपनी जानमाल की सुरक्षा तथा सार्वजनिक वक्फ संपत्ति कब्रिस्तान व क़दीमी दरगाह की सुरक्षा किए जाने की मांग की है।


क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जाँच कराइ जा रही है रिपोर्ट आने पर कार्यवाही होगी।


मांगों को लेकर, 45 दिन से आंदोलन जारी

जूनागढ़। लोक रक्षक दल (LRD) के मुद्दे को लेकर गुजरात सरकार बुरी तरह से घिरती दिखाई दे रही है। करीब 45 दिनों से आंदोलनकारी राज्य सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। वहीं आरोप है कि गुजरात की विजय रूपाणी सरकार ने अभी तक इस मामले पर ध्यान नहीं दिया है। वहीं अब इस मामले में सरकार को जगाने के लिए एक पिता ने खुद को फांसी के फंदे पर लटकाकर जान दे दी है।


मामला गुजरात के जूनागढ़ का हैं। जहां एक पिता न्याजाभाई ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए खुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। इस नोट में मृतक न्याजाभाई ने खुद की मौत का जिम्मेदार गुजरात सरकार को ठहराया है।


Also Read - गुजरात में बड़ा हादसा, वडोदरा के पास ऑक्सीजन प्लांट में धमाका, 8 लोगों की मौत
सुसाइड नोट में क्या लिखा है?


पुलिस को बरामद सुसाइड नोट में लिखा था, 'मेरे दोनों बेटों ने LRD की भर्ती परीक्षा की लिखित और शारीरिक परीक्षा को पास कर लिया था। दोनों बेटे दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए गए थे, जहां उनके दस्तावेज वेरिफाई नहीं किए गए और LRD के नतीजे डिक्लेयर कर दिए गए।'


सुसाइड नोट में लिखा है, 'हमारे साथ अन्याय किया गया है. मैं यह अन्याय बर्दाश्त नहीं कर पाया। मेरी मौत के पीछे राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, आदिजाति मंत्री गणपत वसावा, गृह सचिव और आदिजाति विभाग के अफसर हैं। लेकिन बीजेपी की सरकार कोई कार्यवाही नहीं करेगी। भगवान न्याय जरूर देगा।'


मालधारी समाज में गुस्सा


पिता की मौत के बाद बेटे भी इसके पीछे सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद मालधारी समाज में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। मालधारी समाज अब शव भी स्वीकार करने से इनकार कर रहा है। मालधारी समाज की मांग है कि जब तक LRD के छात्रों के साथ न्याय नहीं होता है, तब तक वो अपनी मांग पर अड़े रहेंगे। वहीं इस पूरे मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे।


बता दें कि LRD मुद्दे पर मालधारी समाज काफी वक्त से आंदोलन कर रहा है। हालांकि, इस मामले में सरकार की ओर से बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं आया। मालधारी समाज का आरोप है कि न्यायालय की ओर से उन्हें आदिवासी होने का प्रमाणपत्र मिल चुका है तो LRD भर्ती परिक्षा में उन्हें इस कोटे के तहत क्यों नहीं लिया गया. इससे समाज के 125 छात्र जो मेरिट में आए हैं, उनके साथ अन्याय हुआ है। वहीं मालधारी समाज का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


'दुष्कर्म पीड़ित' को मुआवजा देगी सरकार

भोपाल। मप्र की कमलनाथ सरकार ने एससी-एसटी वर्ग के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार हत्या और दुष्कर्म के मामले में एससी-एसटी वर्ग को आर्थिक सहायता देगी। इसमें दुष्कर्म से पीड़ितों को 1 से 8 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद की जाएगी। थाने में दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज होते ही 25 फीसदी राशि पीड़ित को तत्काल दी जाएगी। वहीं हत्या के मामले में मृतक की पत्नी या अन्य आश्रितों को 5 लाख रुपए की सहायता देने का निर्णय लिया गया है।


जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम एससी-एसटी वर्ग के पीड़ितों को आर्थिक मदद करने का फैसला किया है। इसमें अब पीड़ितों के आर्थिक मदद के रूप में 1 से 8 लाख रुपए तक दिए जाएंगे। वहीं, इस वर्ग में मृतक की पत्नी या फिर अन्य आश्रितों को 5 लाख रुपए तक की मदद तब तक दी जाएगी, जब तक कि उन्हें नौकरी नहीं मिल जाती है।


पीसी शर्मा ने कहा कि दुष्कर्म के मामले में एफआइआर दर्ज होते ही सहायता राशि का 25 फीसदी भुगतान कर दिया जाएगा। पीड़ित परिवार के बच्चों की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। 5 हजार कालोनियों को वैध करने ड्रॉफ्ट तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विधानसभा में सर्व सम्मति से एससी-एसटी को आरक्षण 10 बढ़ाने संबंधी विधेयक पारित हो गया है। ये 26 जनवरी 2030 तक के लिए होगा। इसमें विधानसभा और लोकसभा में एंग्लो इंडियन भी आरक्षण दिया जाए। इसका अनुरोध भी विधानसभा में किया गया है। 5 हजार अवैध कालोनियों को वैध करने का ड्रॉफ्ट तैयार हो गया है और इसे जल्दी ही वैध करने की कार्रवाई की जाएगी।


सभी जिलों में मार्च से लागू होगी आयुष्मान योजना 
आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अभी 21 जिलों में चल रही है, उसे मार्च तक प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दिया जाएगा। जिससे लोग इस योजना का लाभ ले सकें। गुटखा कारोबारियों पर चार करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया है। माफिया पर कार्रवाई चल रही है, और माफियाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। स्कूलों में इस बार कॉलेज चलो अभियान शुरू करेंगे। असल में स्कूल के बाद बच्चे कॉलेज नहीं जा रहे थे, इसलिए उन्हें कॉलेज की पढ़ाई कराने के लिए ये अभियान चलाएंगे।


97 वर्षीय महिला ने जीता सरपंच का चुनाव

जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना उपखंड के पुराणावास ग्राम पंचायत के चुनाव में 97 वर्षीय महिला ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की है। नीमकाथाना के उपखंड अधिकारी साधूराम जाट ने बताया कि पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में पुराणावास ग्राम पंचायत में सरपंच के पद पर जीत दर्ज करने वालीं विद्या देवी (97) ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरती मीणा को 207 वोटों के अंतर से हरा दिया। अधिकारियों ने बताया कि सरपंच के पद पर चुनी गई विद्या देवी को 843 मत मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी आरती मीणा को 636 मत मिले। ग्राम पंचायत में कुल 4,200 मतदाताओं में से 2,856 मतदाताओं ने मत डाले। ग्राम पंचायत में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। विद्या देवी के पति भी 1990 से पूर्व लगातार 25 वर्षो तक सरपंच रह चुके हैं।


36 सरपंच और 11,035 पंच निर्विरोध चुने गए
उल्लेखनीय है कि पंचायत के पहले चरण के चुनाव में 87 पंचायत समितियों की 2726 ग्राम पंचायतों के 26,800 वार्डों के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ। सरपंच पदों के लिए शुक्रवार को ही मतगणना करवाई जाएगी। इन 87 पंचायत समिति क्षेत्रों में कुल 93,20,684 मतदाता हैं। सरपंच के पद के लिए 17,242 और पंच के पद के लिए 42,704 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बीच राज्य भर में 36 सरपंच और 11,035 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।


41 पुराने चेहरों पर लगाया, भाजपा ने दांव

पुराने चेहरों पर बीजेपी ने लगाया दांव, 57 में से 41 कैंडिडेट पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव, पार्षद भी उतरे मैदान में
मनोज सिंह ठाकुर
नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता में 21 साल के वनवास को खत्म करने की उम्मीद में जुटी बीजेपी ने 70 में से 57 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में अपने ज्यादा पार्षदों के टिकट काटकर सत्ता में वापसी की थी। इससे उलट विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 2015 में लड़ चुके ज्यादातर कैंडिडेट्स को एक बार फिर से मौका दिया है।


टिकटों के ऐलान से पहले कहा जा रहा था कि पार्टी इस बार पीढ़ीगत बदलाव की ओर बढ़ सकती है। लेकिन 57 में से 41 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जो पिछले चुनावों में भी चुनावी समर में उतरे थे। इसके अलावा 19 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने 2012 या फिर 2017 में एमसीडी के चुनाव में पार्षद उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी।


इसके अलावा 16 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो 2013 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा पहुंच चुके हैं। 2013 में चुनाव में उतरे 29 और 2015 के 30 कैंडिडेट्स को भगवा दल ने मौका दिया है। इन उम्मीदवारों में से 11 की उम्र 60 साल से ज्यादा है और सबसे बुजुर्ग 74 वर्षीय एससी वत्स हैं। हालांकि अब तक बीजेपी की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर कैंडिडेट का चयन नहीं किया जा सका है।
दिल्ली की बदलती डेमोग्रफी का भी रखा ध्यान
बीजेपी की लिस्ट में 2015 में विधायक चुने गए तीनों नेताओं को जगह मिली है। इसके अलावा पूर्वांचल के रहने वाले 7 लोगों और उत्तराखंड के रहने वाले 2 नेताओं को भी टिकट मिला है। माना जा रहा है कि दिल्ली में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की बड़ी आबादी को साधने के लिए इन लोगों को टिकट दिया गया है।
अरविंद के मुकाबले में कैंडिडेट की तलाश जारी
बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने वाले कैंडिडेट की तलाश अभी पूरी नहीं हुई है। अभी जिन 13 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ है, उनमें से 4 अकाली दल के खाते में जा सकती हैं। पार्टी ने 7 मौजूदा और 12 पूर्व पार्षदों को भी टिकट दिए हैं। इसके अलावा 4 नेता ऐसे हैं, जो मेयर भी रह चुके हैं।


1993 के बाद बीजेपी ने नहीं जीता चुनाव
बीजेपी के लिए यह चुनाव बेहद अहम है क्योंकि 1993 में दिल्ली विधानसभा के पुनर्गठन के बाद से ही वह जीत हासिल नहीं कर सकी है। 2013 में वह 32 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी, लेकिन कांग्रेस के बाहरी समर्थन से आम आदमी पार्टी ने सरकार बना ली थी। उस वक्त बीजेपी मजबूत ताकत बनकर उभरी थी, लेकिन फिर 2015 में इलेक्शन हुआ तो स्थिति पूरी तरह बदली नजर आई और ‘आप’ ने 70 में से 67 सीटें हासिल कीं। वहीं बीजेपी महज 3 सीट पर ही सिमट गई, जबकि कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 19, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-162 (साल-01)
2. रविवार, जनवरी 19, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि-नवमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-15+ डी.सै.,घना  कोहरे की संभावना।


समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...