बुधवार, 15 जनवरी 2020

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी करारी शिकस्त

मुंबई। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि मध्यक्रम में लगातार चार विकेट गंवाने के कारण भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के हिस्से जो आया, उससे उसे आत्मविश्वास मिलेगा तो भारतीय टीम के हिस्से ऐसे रेकॉर्ड आए हैं जिन्हें टीम दोबारा देखना नहीं चाहेगी।


क्या गया टीम के खिलाफः धवन ने मैच के बाद कहा, ‘हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था। जहां हमने चार विकेट गंवाए वहीं से मैच का पासा पलट गया। इसके बाद हम मैच में पिछड़ गए और फिर हमने उसकी भरपायी करने की कोशिश की।’ बता दें कि यह वनडे इतिहास में तीसरा मौका है जब कोई टीम 250 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीती है।


हार पर बोले- बुरा दिन थाः धवन से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है? उन्होंने कहा, ‘देखिए, यह एक बुरा दिन था। हमने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था।’ उम्मीद थी कि भारतीय कप्तान इस मैच में महान बल्लेबाज सचिन के घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, लेकिन कोहली सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए।


ऐसा रहा मैच का रोमांचः मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। शिखर धवन (74) और लोकेश राहुल (47) को छोड़कर भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 49.1 ओवरों में 255 रनों पर ढेर हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर (नाबाद 128) और आरोन फिंच (नाबाद 110) की बेहतरीन साझेदारी से यह आसान सा लक्ष्य 37.4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।


फर्जी कागजों में बेचा 29 सौ करोड़ का कोयला

जीएसटी चोरी का खुला खेल फर्जी कागज पर बेच दिया 2900 करोड़ का कोयला
    


धनबाद। धनबाद में कोयले की काली कमाई करने वालों ने करीब 2900 करोड़ रुपये का कोयला बेचकर सरकार को सीधे तौर पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगा दिया। कोयला बेचने के बाद न तो जीएसटी अदा किया न ही सेस!
दरअसल कोयला की खरीद बिक्री पर राज्य वाणिज्य कर विभाग पांच फीसद जीएसटी और प्रति टन चार सौ रुपये सेस की वसूली करता है। जीएसटी संयुक्त आयुक्त शिव सहाय सिंह के अनुसार, करीब 145 करोड़ रुपये के जीएसटी की चोरी पकड़ में आई है जो फर्जी कंपनियों के माध्यम से कोयला बेच कर की गई यदि कंपनियां फर्जी थीं, तो कोयला भी चोरी का ही था। चोरी हुई पांच फीसद जीएसटी की मूल राशि 2900 करोड़ रुपये होती है इस पर 165 करोड़ रुपये सेस का है यह चोरी कागजातों में हेरफेर कर की गई।!
ऐसे हुआ खेल : कंपनियां जब कोयला खरीदती हैं तो पांच फीसद जीएसटी का भुगतान करती हैं यह कोयला दूसरे को बेचा जाता है तो उससे मिलने वाला जीएसटी कोयला बेचने वाली कंपनी अपने पास रख लेती हैं जीएसटी के प्रपत्र से जानकारी विभाग को दी जाती है। फर्जीवाड़ा में कोयला खरीदना और बेचना दोनों फर्जी कंपनियां करती हैं ऐसे में ना तो खरीदने और ना ही बेचने के समय जीएसटी का भुगतान होता है!
सेस दिया न जीएसटी : धनबाद फ्यूल के संचालक योगेंद्र सिंह ने तीन बार में कुल 2.43 करोड़ रुपये का कोयला बेचा पांच फीसद जीएसटी और प्रति टन 400 रुपये सेस की दर से वाणिज्य कर विभाग को भुगतान किया जाता है इन दोनों राशि का भुगतान नहीं किया विभाग ने जब कर चोरी और सेस का आकलन किया तो करीब 26 लाख रुपये की चोरी उजागर हुई!


फर्जी कंपनियों ने 300 करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी की चोरी की है जांच जारी है मामला सामने आने के साथ प्राथमिकी दर्ज हो रही है एफआइआर के बाद पुलिस को आगे की कार्रवाई करनी है। -शिव सहाय सिंह, संयुक्त आयुक्त, राज्य जीएसटी, धनबाद नहीं दिए जीएसटी मद के 33.30 लाख रुपये शर्मा एंड संस और आरके इंटरप्राइजेज ने कोयला बेचा और जीएसटी की चोरी की दोनों ने रिटर्न फाइल भी नहीं किया जांच के दौरान इन दोनों कंपनियों का कोई सुराग तक नहीं मिला शर्मा एंड संस के संचालक मनोज पांडेय ने 3.97 लाख और आरके इंटरप्राइजेज के संचालक रवि कुमार ने 3.7 करोड़ का कारोबार किया था कुल 33.30 लाख रुपये जीएसटी की चोरी की वहीं झरिया के धर्मशाला रोड की बीएस इंटरप्राइजेज कंपनी का 30 मई 2019 को जीएसटी में विनय कुमार शर्मा के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया गया। जून व जुलाई 2019 में मात्र दो माह में ई-वे बिल (परमिट) निकाल कर 14.95 करोड़ का कोयला बेचा कंपनी ने टैक्स नहीं दिया!
इन कंपनियों पर जीएसटी चोरी की प्राथमिकी दर्ज
मां गायत्री इंटरप्राइजेज
मां शांति ट्रेडिंग कंपनी
जगत जननी इंटरप्राइजेज
मां भवानी इंटरप्राइजेज
शर्मा एंड संस
आरके इंटरप्राइजेज
राय इंटरप्राइजेज
विकास कोल एजेंसी
राजन कोल ट्रेडिंग
शिव शंकर कोक सप्लायर
शर्मा इंटरप्राइजेज
जानकी कोल ट्रेडिंग
श्री राम कोल ट्रेडिंग
बालाजी इंटरप्राइजेज
सिन्हा इंटरप्राइजेज
पूर्वा इंटरप्राइजेज
भूतनाथ इंटरप्राइजेज


सीएए पर मलेशियाई पीएम के तेवर तल्ख

नई दिल्ली। पहले कश्मीर और अब नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मलयेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद भारत पर लगातार हमलावर हैं। भारत ने सबक सिखाने के लिए पहले तो मलयेशिया से पाम ऑइल के आयात पर प्रतिबंध लगाया था, मगर अब उसने प्रतिबंध का दायरा बढ़ाने का मन बनाया है। केंद्र सरकार मलयेशिया से आयात होने वाले माइक्रो प्रोसेसर्स को भी बैन कर सकती है।


भारत का मानना है कि कश्मीर और नागरिकता संशोधन कानून, दोनों उसके आंतरिक मसले हैं और इन पर बोलने का मलयेशियाई प्रधानमंत्री को कोई अधिकार नहीं है। हालांकि महातिर मोहम्मद ने भी साफ किया है कि वह इसी तरह भारत के आंतरिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहेंगे। सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि मलयेशिया से आयात होने वाली माइक्रप्रोसेसर्स चिप को भारत टेक्निकल ग्राउंड्स पर बैन करने पर विचार कर रहा है। इन चिपों का प्रयोग टेलिकॉम डिवाइसों को बनाने में होता है।


सूत्रों के मुताबिक, कस्टम अधिकारियों को मलयेशिया से आने वाली माइक्रोप्रोसेसर्स की क्वॉलिटी कंट्रोल पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। यह शायद पहला मामला है जब भारत ने किसी देश के राजनीतिक विचारों को लेकर उस पर इस तरह के कड़े व्यापार प्रतिबंध लगाए हों।


‘कहीं कुछ गलत हो रहा है, तो बोलना होगा’
दूसरी तरफ मंगलवार को मोहम्मद महातिर ने कहा कि वह भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर चिंतित हैं, मगर वह ‘गलत चीजों’ के खिलाफ लगातार बोलते रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम भारत द्वारा पाम ऑइल पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि वह हमारा एक बड़ा ग्राहक था। हालांकि बेबाकी से बोलें तो हमें चीजों पर नजर रखनी होगी और कहीं कुछ गलत हो रहा है तो बोलना भी होगा।’


भारत के बैन से मलयेशियाई बाजार में हड़कंप
उन्होंने कहा, ‘अगर हम गलत चीजें होते रहने देंगे और सिर्फ पैसों के बारे में सोचेंगे, तो ऐसे ही काफी कुछ गलत होता रहेगा।’ एक न्यूज एजेंसी ने बताया कि 94 वर्षीय नेता ने भारत द्वारा पाम ऑइल पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर कोई रास्ता निकालने के प्रयास शुरू किए हैं। भारत ने मलयेशिया से आने वाले पाम ऑइल को फ्री इम्पोर्ट कैटिगरी में डाल रखा था, मगर महातिर के बयानों के बाद भारत ने उसे प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया जिससे मलयेशिया में बाजार का बुरा हाल हो गया है।


जाकिर नाईक पर मलयेशिया के रुख से भी भारत नाराज
नागरिकता कानून और कश्मीर पर महातिर के बयानों के अलावा भारत जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण को लेकर मलयेशिया के रुख से भी नाराज है। बता दें कि भारत का मलयेशिया के साथ करीब 17 अरब डॉलर का व्यापार संबंध है। इसमें 6.4 अरब डॉलर का निर्यात और 10.8 अरब डॉलर का आयात शामिल है।


क्रिकेटरों के साथ हनी ट्रैप की कोशिश

मुंबई। बॉलिवुड की एक अभिनेत्री की तीन बड़े सटोरियों से मुलाकात सवालों के घेरे में हैं। मुंबई तक पहुंची खबरों के मुताबिक, इस अभिनेत्री की इन तीनों सटोरियों से दुबई में पिछले कुछ दिनों में कई बार मुलाकातें हुई हैं। इन तीनों सटोरियों ने इस अभिनेत्री से कुछ क्रिकेटरों को हनीट्रैप में लेना का जिम्मा सौंपा था, ताकि कुछ मैचों में फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग की जा सके। यह ऐक्‍ट्रेस अब तक करीब एक दर्जन हिंदी फिल्में कर चुकी है।


एक विश्वस्त सूत्र ने मंगलवार को बताया कि इस अभिनेत्री ने दो भारतीय क्रिकेटरों से संपर्क कर उनसे दोस्ती बढ़ाने की भी कोशिश की। बाद में इन दोनों क्रिकेटरों ने उसे इग्नोर कर दिया। सूत्र का कहना है कि इसकी मूल वजह यही थी कि क्रिकेटरों को इस अभिनेत्री के ‘बुकी कनेक्शन’ का अंदेशा था। इस अभिनेत्री से जो तीन सटोरी संपर्क में हैं, उनमें से एक मध्य प्रदेश के जबलपुर का है, जबकि दो सट्टेबाज गुजरात के खंबाट के हैं। ये तीनों बुकी पिछले कई महीनों से दुबई में बैठकर सट्टा कारोबार चला रहे हैं, ताकि भारतीय जांच एजेंसियां उन तक न पहुंच सकें।


अभिनेत्री ने क्रिकेटरों के साथ सेल्फी भी ली
सूत्र का दावा है कि तीनों सटोरियों ने अभिनेत्री से कहा था कि वह इन दो भारतीय क्रिकेटरों से इस हद तक दोस्ती बढ़ाए कि उसकी ड्रेसिंग रूम तक पहुंच हो जाए। यहां ‘ड्रेसिंग रूम तक पहुंच’ का आशय यह है कि किसी मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम के अंदर की सारी सूचनाएं अभिनेत्री तक पहुंच जाएं और फिर अभिनेत्री के जरिए तीनों सटोरियों तक यह डीटेल आ जाए। इस अभिनेत्री ने दोनों क्रिकेटरों के साथ कई मुलाकातों की सेल्फी भी ली है। बुकी के साथ भी इस अभिनेत्री ने दुबई में कई फोटो खिंचवाए हैं।


सूत्रों के अनुसार, इनमें से एक बुकी पर मध्य प्रदेश में हुए एक क्रिकेट मैच में सेटलाइट सिग्नल्स हैक करने का भी आरोप है। इस बुकी पर इस केस में जो एफआईआर दर्ज हुई थी, उसमें साफ-साफ लिखा है कि उसने किस तरह हैक सिग्नल्स से अपनी किसी बेवसाइट के जरिए आईपीएल के एक मैच का लाइव प्रसारण करवाया। इस बुकी के दो क्लब दुबई में चलते हैं, जहां भारत के बड़े बुकी इकट्ठा होते हैं।


आखिरी बैन शाकिब अल हसन पर
इस सूत्र का कहना है कि किसी एक बुकी से मुलाकात संयोग हो सकती है, पर तीन-तीन सटोरियों के साथ इस अभिनेत्री की मुलाकातों के सबूतों की वजह से यह ऐक्ट्रस निश्चित ही सवालों के घेरे में है। बता दें कि सटोरियों से लिंक में अब तक दर्जनों क्रिकेटरों पर बैन लग चुका है। आखिरी प्रतिबंध चार महीने पहले बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने लगाया था।


नंबर चार पर उतरने के लिए पुनर्विचार

मुंबई। विराट कोहली का खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरना भारत को उलटा पड़ गया जिसके बाद भारतीय कप्तान को कहना पड़ा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे से पहले उन्हें अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। भारत ने बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किए तथा शिखर धवन और केएल राहुल दोनों को टीम में जगह देने के लिए कोहली नंबर चार पर उतरे।


भारतीय बल्लेबाज नहीं चले और गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच दस विकेट से जीता। कोहली ने मैच के बाद नंबर पर चार उतरने के फैसले के बारे में कहा, ‘हम पूर्व में भी इस पर कई बार चर्चा कर चुके हैं। जिस तरह से राहुल बल्लेबाजी कर रहा था हमने उसे बल्लेबाजी क्रम में फिट करने की कोशिश की। लेकिन जब भी मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सही नहीं रहा इसलिए इस पर पुनर्विचार करना होगा।’
उन्होंने कहा, ‘यह कुछ खिलाड़ियों को मौका देने से जुड़ा है। लोगों को सहज रहना चाहिए और एक मैच के बाद ही घबराने की जरूरत नहीं है। मुझे थोड़ा प्रयोग करने की अनुमति है और कुछ अवसरों पर मैं नाकाम रहा। इनमें से आज एक अवसर था।’


डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से जीत दर्ज की। कोहली ने मैच के बारे में कहा, ‘हम तीनों विभागों में कमतर साबित हुए। यह ऑस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत टीम है और अगर आप अच्छा नहीं खेलते हो तो वे तुम्हें आहत करेंगे और हमने ऐसा देखा।’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने कहा कि भारत को उसकी सरजमीं पर हराना सुखद अहसास है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि गेंदबाजी करते हुए बीच के ओवरों में हमने जिस तरह से वापसी की वह महत्वपूर्ण थी। जिस तरह से राहुल और शिखर खेल रहे थे वे बड़ा स्कोर बना सकते थे। भारत को आप जब भी उसकी सरजमीं पर हराते हैं तो यह खास अहसास होता है।’


मैन ऑफ द मैच डेविड वॉर्नर ने कहा कि उनकी रनों की भूख दिनों दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा ही रनों का भूखा रहा हूं। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके भारत को 255 रन बनाने दिए। हम पावरप्ले में संभलकर खेलना चाहते थे और हमने शानदार अंत किया।’


अवैध रूप से घुसा बंगलादेशी गिरफ्तार

कवर्धा। जिले के पंडरिया पुलिस ने एसबीआई बैंक के पास से एक संदिग्ध बंग्लादेशी नागरिको को गरिफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए युवक का नाम खार्शिद शेख है। मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक के पास एक युवक संदिग्ध रूप से घुम रहा था जिस पर शक होने पर पुलिस ने उससे पुछताछ की तो युवक ने अपना नाम खार्शिद शेख बताया तथा खुद को बंगलादेशी होना बताया । पुलिस के अनुसार युवक के पास न तो पासपोर्ट वीजा नहीं है और वो अवैध रूप से बंग्लादेश से भारत पहुंचा।


जानकारी के मुताबिक आरोपी नवंबर 2019 में यहां पहुंचा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में ही पता चल पाएगा कि युवक किस तरह से बगैर पासपोर्ट वीजा के भारत में दाखिल हुआ, साथ ही उसके यहां आने की क्या वजह है। अभी यह भी सवाल है कि युवक यहां अकेला ही यहां पहुंचा है या उसके साथ और भी कई लोग अवैध रुप से पहुंचे हैं।
फिलहाल मामलें में पुलिस जांच कर रही है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 16, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-159 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, जनवरी 16, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि- षष्ठी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-16+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


मंगलवार, 14 जनवरी 2020

टकराए बाइक सवार, 1 की मौत, 1 गंभीर

सूरजपुर। बाइक सवार 2 युवक प्रतापपुर से मंगलवार की देर शाम घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते मे गन्ना लोड खड़े ट्रैक्टर में पीछे से दोनों जा टकराए। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, यहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूरजपुर प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम धरमपुर निवासी छक्केलाल गोंड़ पिता बबन 25 वर्ष व अर्जुन गोंड़ पिता शिवप्रसाद 28 वर्ष मंगलवार की दोपहर बाइक क्रमांक सीजी 15 डी-1284 पर सवार होकर प्रतापपुर किसी काम से गए थे। काम खत्म कर शाम करीब 7 बजे दोनों घर लौट रहे थे। वे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित धरमपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास पहुंचे ही थे कि अंधेरे में सडक़ पर खड़ा गन्ना लोड ट्रैक्टर नहीं दिखा और वे उससे जा टकराए। हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी और वे सडक़ पर गिर गए। हादसे में छक्केलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने छक्केलाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


अयोध्या के साधु-संतों ने किया स्वागत

अयोध्या। घाघरा नदी का नाम सरयू करने पर अयोध्या के संतों ने किया, स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया, आभार दी बधाई बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे, इकबाल अंसारी ने कहां योगी ने  एक बार फिर अयोध्या की, गरिमा लौटाई है। जगतगुरु स्वामी दिनेशाचार्य का बयान सीएम योगी ने अयोध्या की गौरव बढ़ाया, अब पूरे भारतवर्ष में घाघरा नदी जानी जाएगी सारयू के नाम से, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा का बयान, सरयू नदी पौराणिक नदी वेदो पुराणों में भी जानी जाती है। घाघरा अब पूरे भारत में जानी जायेगी सरयू के नाम से अयोध्या के संतों की पुरानी मांग हुई पूरी।


दीपक कुमार


बिना सुरक्षा कैंपस चल कर दिखाएं मोदी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दी है कि प्रधानमंत्री  बिना अपनी सुरक्षा के किसी विश्वविद्यालय में जाकर दिखाएं और वहां पर भाषण दें। सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी बोल रहे थे। राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अर्थव्यवस्था कैसे पटरी पर आएगी इसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी को देना चाहिए। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि युवाओं की समस्या का समाधान करने के बजाय नरेंद्र मोदी राष्ट्र को विचलित करने और लोगों को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। युवाओं की आवाज वैध है, इसे दबाया नहीं जाना चाहिए, सरकार को इसे सुनना चाहिए।


अनियंत्रित बाइक की आग में झुलसा चालक

कोरबा। बीती रात ईमलीडुग्गू गौमाता चौक के समीप एक बाइक चालक से वाहन अनियंत्रित होकर झाडिय़ों में घुस गई। दुर्घटना के बाद बाइक में आग लग गई। जिसकी चपेट में आ जाने से चालक झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। बताया जाता है कि बिलासपुर जिला अंतर्गत मस्तूरी निवासी विजय रात्रे कल रात्रि 8 बजे अपने गांव लौट रहा था। इमलीडुग्गू से कुछ दूरी पर एकाएक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। एसईसीएल मानिकपुर खदान की ओर जाने वाले रास्ते की झाडिय़ों में वाहन जा घुसी इसके बाद बाइक में आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने डॉयल 112 को इसकी सूचना दी। घायल विजय रात्रे को बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। हालांकि वाहन में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।


सनाउल्ला की हत्या के विरोध मे प्रदर्शन

इलाहाबाद। अधिवक्ता सनाउल्ला कि हत्या के विरोध में हाई कोर्ट अम्बेडकर प्रतिमा के निकट अधिवक्ता बंधुओं का धरना प्रदर्शन शुरू। इस मौके पर जमील आज़मी , आर यू रिंकु रेनू,पूर्व पदाधिकारी रितेश श्रीवास्तव ,परवेज़ इक़बाल अंसारी,मोहम्मद हारिस, श्याम मोहन यादव, जनार्दन यादव ,रवि शकर कन्नोजिया, सैफ उल्लाह खां, मोहम्मद नज़ीर, मोहम्मद वासिक,अविनाश मंडी त्रिपाठी, पण्डित दीपक शुक्ल।


बृजेश केसरवानी


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...