रविवार, 12 जनवरी 2020

डेढ़ करोड़ का मुआवजा दे, 'माता जी'

मंबई। पहले पति से हुए बेटे को कानूनी तौर पर स्वीकार नहीं करने वाली बॉलीवुड कालाकार को उसी के बेटे ने अब कटघरे में खड़ा कर दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट से बेटे ने गुहार लगाई है कि उसकी मां उसे कानूनी तौर पर बेटा माने और इतने सालों तक उसने जितनी भी मुश्किलें और मानसिक तकलीफें झेली हैं उसके लिए 1.5 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दें। जस्टिस अमजद सैयद और जस्टिस अनुजा प्रभू देसाई की बेंच इस मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को करेगी। बताया जाता है कि मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहने वाले 40 साल के श्रीकांत सबनीस पिछले 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर मेकअप मैन काम कर रहे हैं। श्रीकांत सबनीस के पिता दीपक सबनीस ने 4 अप्रैल 1949 में उषा पंडित से शादी की थी। याचिका में कहा गया कि महिला बेहद महत्वाकांक्षी थी और फिल्म उद्योग में काम करने के लिए मुंबई आना चाहती थी। सितंबर 1981 में उसने बच्चे को साथ लिया और मुंबई के लिए रवाना हो गई। याचिका में आरोप लगाया गया कि मुंबई पहुंचने के बाद, महिला ने बच्चे को एक ट्रेन में छोड़ दिया और वहां से चली गई। श्रीकांत ने बताया कि 26 फरवरी 1979 को उनका जन्म हुआ और उसके ढाई साल बाद 24 सितंबर 1981 को उनकी मां उन्हें डेक्कन एक्सप्रेस में छोड़कर चली गईं और फिर उदय म्हसकर से शादी कर ली। कुछ सालों के बाद श्रीकांत को पुलिस ने उनकी दादी के पास पहुंचा दिया। श्रीकांत की आगे की देखरेख उनकी दादी ने ही की। दादी के गुजर जाने के बाद उनकी मौसी ने ही उन्हें बड़ा किया. 36 साल बाद श्रीकांत ने अपनी मां को सोशल नेटवर्किंग साइट से ढूंढ निकाला। श्रीकांत ने डोबिवली में रहने वाली अपनी मां से मुलाकात भी की। श्रीकांत ने बताया कि उनकी मां अब उषा पंडित से आरती म्हस्कर बन चुकी थीं। श्रीकांत ने बताया कि मुलाकात के दौरान उनकी मां ने उनसे कटने की कोशिश की। इसके बाद श्रीकांत ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।


हज़ के लिए 402 यात्रियों का किया चयन

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा हज-2020 के लिये प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के चयन हेतु कुर्राह का आयोजन आज 12 जनवरी 2020 को नया विश्राम भवन सिविल लाईन रायपुर में आयोजित किया गया। हज गाईड लाईन्स 2020 के नियमानुसार राज्य को प्राप्त कुल 469 हज सीट में से 63 रिजर्व केटेगरी की तथा चार महिला विथ आउट मेहरम केटेगरी के आवेदकों की सीटें घटाकर 402 हज सीटों के लिए कुर्राह किया गया। शेष 439 सभी हज आवेदकों को कुर्राह के माध्मय से ही प्रतिक्षा सूची में रखा गया। सभी जिलों में चयनित आवेदकों की सूची प्रेषित की गयी है। कुर्राह का रिजल्ट हज कमेटी पर उपलब्ध है। कुर्राह की प्रक्रिया प्रारंभ होने पर एक के बाद एक कव्हर नम्बर स्क्रीन पर प्रदर्शित कर चयनित आवेदकों के कव्हर नम्बर्स की घोषणा की गई।


वकीलों को लेकर बनाया गया नया नियम

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत किसी से छिपी नहीं है। देश में अल्पसंख्यकों का बुरा हाल है। अब पाकिस्तान में वकीलों को लेकर एक नया नियम बनाया गया है जो चर्चा में है। पाकिस्तानी के मुल्तान शहर के जिला बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने एक प्रस्ताव वहां होने वाले बार काउंसिल के चुनावों से ठीक पहले पारित किया है। इसके मुताबिक बार का चुनाव लड़ने वाले वकीलों को भी इस्लाम में अपनी आस्था साबित करने के लिए बकायदा हलफनामा पेश करना होगा। अगर किसी गैर मुसलमान वकील ने ऐसा नहीं किया तो उसे बार काउंसिल का चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा।इसके साथ ही मुल्तान की बार ने कई पदों पर गैर मुस्लिम वकीलों खासकर हिंदुओं को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया है। पाकिस्तान पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के आरोप हमेशा लगते हैं जिसके चलते उसकी विश्व बिरादरी में अक्सर निंदा की गई है।


100 की बजाय निकलने लगे 500 के नोट

नई दिल्ली। अगर बैंक के एटीएम से आप 100 रुपए निकालने के लिए अमाउंट भरे और आपके हाथों में 500 रुपए का नोट पहुंच जाए तो सोचिए क्या होगा। दरअसल कर्नाटक में कैनरा बैंक के एटीएम से ऐसा सच में हो गया। जहां 100 रुपए के नोट के बदले 500 रुपए के नोट निकल रहे हैं। पहले लोगों हैरान हुए और उन्हें लगा कि गलती से उन्होंने ही गलत अमाउंट एटीएम मशीन में डाला होगा, लेकिन ये बार-बार होने के बाद लोगों की होड़ लग गई एटीएम से कैश निकालने की। लोगों ने कुछ ही घंटों में 1.70 लाख रुपए उस एटीएम से निकाल लिए। एटीएम से 100 के बजाए निकले 500 के नोट कर्नाटक के कोडाणु में बुधवार को केनरा बैंक के एटीएम से 100 रुपए के बजाए 500 रुपए के नोट निकलने लगे। इस दौरान लोगों के हैरानी होने लगी, लेकिन जैसे ही उन्हें बैंक की गलती समझ आई वहां लोगों की लंबी लाइन लग गया और उस एटीएम से कुल 1.70 लाख रुपए निकाले गए। ATM मशीन में पैसे डालनी वाली एजेंसी से हुई गलती बैंक का कहना है कि एटीएम में नोट डालने वाली एजेंसी की गलती की वजह से ये हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि एटीएम मशीन में पैसे डालने वाली एजेंसी ने 100 रुपए की नोट वाले ट्रे में 500 रुपए के नोट भर दिए। इस गलती की वदह से कोडागु जिले के मदिकरी शहर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से 1.70 लाख रुपए लोगों ने निकाल लिए। बैंक को किसी शख्स ने फोन करके सूचना दी। खबर मिलते ही बैंक ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी,जिसके बाद उस एटीएम को बंद कर दिया गया। बैंक ने उन लोगों की पहचान की, जिन्होंने 500 रुपये के नोट निकाले थे।


चीफ मार्शल ने स्टेशनों का दौरा किया

नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने 08 और 09 जनवरी को नौसेना के पूर्वी कमान स्‍टेशनों का दौरा किया। इस दौरान एयर चीफ मार्शल महत्‍वपूर्ण वायुसैनिक ठिकानों और इन स्‍थानों पर तैनात वायुसेना की कॉम्‍बैट इकाइयां भी देखने गए। इन वायुसैनिक अड्डों पर परिचालन तैयारियों की समीक्षा के अलावा  वायुसेना प्रमुख ने यहां के कंमांडरों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर उन्‍होंने सभी एयर वारियर्स, एनसी (ई), डीएससी कर्मियों और असैन्‍य कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने और उच्च स्तर की तैयारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।


एके 47, गोला और बारूद हुआ बरामद

श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा में आज सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। जवानों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों के पास से एके 47, गोला और बारूद बरामद हुआ है। यह मुठभेड़ त्राल के गुलशनपोरा में हैं। जवानों को देखते ही करने लगे फायरिंग घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जवानों को पता चला था कि इस एरिया में आतंकी छुपे हुए है। जिसके बाद जवान सर्च अभियान चला रहे थे। जवानों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवावी कार्रवाई में जवानों ने तीनों  को मार गिराया।


करोड़ों शरणार्थियों को मिलेगा लाभ

रुद्रपुर। देश भर में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने से पड़ोसी देशों से धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत में शरण लेने वाले करोड़ों शरणार्थियों को लाभ मिलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने जिला मुख्यालय पर पार्टी द्वारा आहूत एक जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त उद्गार प्रकट किये हैं। महानगर के बीचोंबीच स्थित अम्बेडकर पार्क में भट्ट के पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को शॉल ओढ़ाकर एवं तलवार भेंट कर स्वागत किया। अपने संबोधन में भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में देश के सामने कई दशकों से मुंहबायें खड़ी विभिन्न समस्याओं को धीरे-धीरे दूर करने का काम किया जा रहा है। नागरिकता संशोधन अधिनियम को दूरगामी प्रभाव वाला बताते हुए उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर देश के एक वर्ग विशेष को भड़काने का आरोप लगाया। प्रदेश अध्यक्ष ने स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिन्दू, सिख समेत अल्पसंख्यकों की संख्या में भारी गिरावट पर चिंता जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने जहां समस्याओं को टालने का काम किया तो वहीं मोदी सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में ही अनेक साहसिक फैसले लेकर जता दिया कि भाजपा वोटबैंक की राजनीति के बजाय देशहित को सर्वोपरि रखती है। सांसद भट्ट ने राम मंदिर, तीन तलाक, धारा 370 के मुद्दों पर भी मोदी सरकार को ऐतिहासिक फैसला लेने वाला बताया।


घर की बाउंड्री से टकराई कार

इलाहाबाद। अल्लापुर क्षेत्र में पुलिस चौकी से दस कदम पहले वरिष्ठ पत्रकार नितिन गुप्ता के आवास पर कल देर रात 100 km/hr की रफ्तार से भी तेज स्पीड से आई एक अनियंत्रित एर्टिगा कार रोड किनारे घर की बाउंड्री से टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीवार से टकराने के बाद अनियंत्रित कार हवा में उड़कर फिर से टकराते हुए 20 फिट दूर गली में घर के गेट के सामने जा गिरी। टक्कर से इतनी तेज जोरदार आवाज हुई लगा कि कोई ब्लास्ट हुआ। तत्काल सामने अल्लापुर पुलिस चौकी से पुलिस वाले दौड़ते हुए आये उन्हें लगा कि कोई ब्लास्ट हुआ है मकान और दुकान की दीवारें कई तरफ से  क्षतिग्रस्त हो गयी। हर तरफ दीवाल क्रेक कर गयी। घटना रात 12 बजे की थी। एर्टिगा गाड़ी Up 65 ca 0833 में सवार सभी 5-6 लोग भयंकर नशे में धुत थे किसी बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे। जोकि रात का फायदा उठाते हुए इलाज के बहाने से भाग निकले। जोरदार आवाज से पूरा मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए। इस घटना से पहले ये अनियंत्रित कर पहले बैंक के बगल स्थित पेंट की दुकान में घुसने से बची फिर बिजली के खम्बे से टकराने से बचते हुए जाकर वरिष्ठ पत्रकार नितिन गुप्ता के मकान की बाउंड्रीवाल से टकराई। गौर करने की बात ये है जहां टक्कर हुई और जिस जगह गाड़ी गिरी उस स्थान पर रोजाना मोहल्ले के बच्चे देर रात तक बैडमिंटन खेलतें है। लेकिन कल रात बच्चे जल्दी अपने घरों में चले गए थे। अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना होती। इस घटना पर आरोपी पक्ष के खिलाफ जार्जटाउन थाने में तहरीर दी गयी।


लोहडी इस बार 14 जनवरी को मनाई जाएगी

जानिए- कब मनाया जाएगा लोहड़ी पर्व, किस समय होगा शुभ मुहूर्त


जयपुर। राजस्थान समेत उत्तर भारत के प्रमुख त्योहारों में शुमार लोहड़ी इस बार 13 जनवरी के बजाय 14 जनवरी को मनाई जाएगी। दिल्ली-यूपी, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के प्रमुख त्योहारों में शुमार लोहड़ी  इस बार 13 जनवरी के बजाय 14 जनवरी को मनाई जाएगी। बता दें कि प्रत्येक वर्ष मंकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी त्योहार मनाया जाता है, लेकिन इस लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार एक-एक रोज आगे खिसक गया है। ऐसे में जहां लोहड़ी 14 जनवरी को मनाई जाएगी तो 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व मनाया जाएगा। इस साल 14 जनवरी को मनाए जाने वाले लोहड़ी पर्व को लेकर मान्यता है कि इस दिन अग्नि व महादेवी के पूजने से दूर्भाग्य हमसे दूर जाता है और खुशिया का आगमन होता है। इसी के साथ यह भी धारणा है कि इससे पारिवारिक क्लेश तो दूर होता ही है, साथ ही दुख-कष्ट भी दूर होते हैं। त्योहार मनाने के दौरान शाम को लकड़ियां, समिधा, रेवड़ियां, तिल आदि आग में प्रज्जवलित कर अग्नि पूजा की जाती है। जानिए- त्योहार मनाने का शुभ मुहूर्त पुजारियों के मुताबिक, लोहड़ी पूजा का शुभ मुहूर्त 14 जनवरी को शाम 5:45 बजे के बाद होगा। ज्योतिषियों ने बताया कि ऐसा इसलिए क्योंकि शाम 4:26 मिनट के बाद से 5:45 मिनट तक रोग काल रहेगा। ऐसे में यह त्योहार 5:45 बजे के बाद से मनाया जा सकेगा। ज्योतिषिय गणना के मुताबिक, इस साल लोहड़ी ओर मकर संक्रांति त्योहार की तारीखों में बदलाव के पीछे सूर्य का मकर राशि में आगमन 14 जनवरी की मध्य रात 2:07 मिनट पर होने जा रहा है। यही वजह है कि मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा तो  लोहड़ी एक दिन पहले यानी 14 जनवरी को मनाई जाएगी।
हरियाणा के फरीदाबाद में जिन घरों में पिछली लोहड़ी के बाद से बेटों की शादी हुई है या उनका घर-आंगन में बेटे-पोते की किलकारियों से गूंजा है, तो वहां तो परंपरागत रूप से गज-वज के यानी ढोलों की थाप पर नाचते हुए और मालपुए, खीर जैसे पकवानों का स्वाद लेकर लोहड़ी मनाई ही जाती है, अब पिछले कुछ वर्षों से शहरवासियों ने इससे भी आगे बढ़ कर प्रगतिशील सोच का परिचय देते हुए अपनी लाडलियों के जन्म पर भी लोहड़ी मनाने की परंपरा शुरू की है।


आतंकियों के साथ डीएसपी गिरफ्तार

पुलिस का डीएसपी आतंकियों के साथ गिरफ्तार, पिछले साल बेहतर सेवाओं के चलते मिला था राष्ट्रपति पुरुस्कार।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को एक पुलिस ऑफिसर को हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकी से साथ पकड़ा गया। खास बात यह है कि इस ऑफिसर को पिछले साल 15 अगस्त को राष्ट्रपति से मेडल (President's Police Medal) मिला था। डीएसपी पद पर तैनात इस ऑफिसर का नाम दविदंर सिंह है।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आंतकियों के साथ इसे गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने दो आतंकी और पुलिस ऑफिसर को जम्मू के कुलगाम ज़िले में गिरफ्तार किया। पुलिस की इस टीम का नेतृत्व डीआईजी अतुल गोयल कर रहे थे। ऑफिसर और आतंकी को उस वक्त पकड़ा गया, जब ये तीनों एक साथ एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। कहा जा रहा है कि इस गाड़ी को DSP ही चला रहे थे।


AK-47 राइफल्स मिले: पकड़ गए आतंकियों में हिजबुल का टॉप कमांडर नवीद बाबू भी शामिल है। वहीं दूसरे आतंकी की पहचान अल्ताफ के तौर पर हुई है। बताया गया कि दोनों आतंकी एक वीडियो में नजर आए थे जो सेब के व्यापारियों को धमका रहे थे। DSP के घर से छापेमारी के दौरान दो AK-47 राइफल्स और ग्रिनेड मिले हैं।


कौन है DSP देवेंद्र सिंह: DSP सिंह इन दिनों श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात थे। इससे पहले वो जम्मू-कश्मीर पुलिस में एंटी हाईजैकिंग के सदस्य थे। इसके अलावा ये पुलिस ऑफिसर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) में इंस्पेक्टर रहे हैं। SOG रहते हुए भी उन्हें काफी प्रमोशन मिले थे। सफल एंटी-टेरर ऑपरेशन के बाद उन्हें DSP बनाया गया था।


पुलिस महानिरिक्षक रेंज ने की समीक्षा बैठक

जगदलपुर। श्री सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बस्तर संभाग के समस्त पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान वर्ष 2019 में संचालित नक्सल विरोधी अभियान, कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम की दिशा में की गई कार्यवाही, सड़क सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिसिंग संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान वर्ष 2020 में बस्तर संभाग में पुलिस की नक्सल विरोधी अभियान, अपराधों की रोकथाम, महिला व बालिका सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं अन्य कार्यवाही हेतु कार्ययोजना का रूपरेखा तय की गई। इसके अलावा माह जनवरी एवं फरवरी, 2020 में सम्पन्न होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के संबंध में श्री सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई। बैठक में श्री दीपक झा, पुलिस अधीक्षक बस्तर, श्री अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, श्री भोजराज पटेल, पुलिस अधीक्षक कांकेर, श्री दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक बीजापुर, श्री शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक सुकमा, श्री सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव एवं श्री राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक नारायणपुर उपस्थित रहे।


आईपीएस कर्मचारी सहित दो गिरफ्तार

बिलासपुर। जिला पुलिस ने एक आईपीएचस  विभाग के कर्मचारी से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। यह व्यक्ति आईपीएच विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर जिला में पकड़ी गई चरस  की यह खेप पिछले दो वर्षों में सबसे बड़ी खेप है, जोकि एक सरकारी कर्मचारी से प्राप्त हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।


अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी का मनाया जन्मदिन

रायबरेली। जगतपुर ब्लॉक कार्यालय पर उत्तरप्रदेश की प्रभारी आदरणीय प्रियंका गांधी जी का जन्मदिन केक काट कर  धूम धाम से मनाया गया,  इस अवसर पर 500 गरीबो को कंबल भी दिए गए , इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि प्रियंका जी का जन्मदिन हमे सेवा के कार्यो को करने की प्रेरणा देता है , जिला महासचिव निर्मल शुक्ल ने कहा कि प्रियंका जी दृढ़ निश्चय वाली नेता है , और गरीबो की आवाज बनती जा रही है , ब्लॉक अध्यक्ष राकेश राना ने कहा कि गत वर्षों से प्रियंका जी का जन्मदिन हम सब सेवा व संकल्प दिवश के रूप में मनाते है , इस दिन को खाश बनाने के लिए ही 500 गरीबो को कंबल दिए जा रहा है , प्रियंका गांधी का व्यक्तित्व हमे अन्याय से दृढ़ता पूर्वक लड़ने की प्रेरणा देता है , इस अवसर पर जिला सचिव नोशाद खतीब , ओम त्रिपाठी , त्रिलोकी सिंह , राजकुमार अभय शुक्ल , नफीस बाबा , आलोक यादव , हारून अली मो अयाज धीरज सिंह , विश्वनाथ त्रिवेदी , आर के सिंह , संजय शुक्ल , आदि लोग रहे।


दीपक कुमार


लोकतांत्रिक पार्टी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

 रायबरेली। जगतपुर सलोन रोड पर पूरब गांव में मुख्य अतिथि  जिला अध्यक्ष  जनसत्ता, दल मा0 श्री अशोक सिंह परिहार जी  एवं  जिला प्रधान महासचिव, नरेंद्र सिंह फौजी  के द्वारा, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यालय का किया उदघाटन, एवं सभी  कार्यकर्ता जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी को नियुक्त पत्र भी दिए। इस मौके पर सूरज तिवारी ब्लाक महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ब्लॉक महासचिव अंकित तिवारी ब्लॉक सचिव अर्जुन ब्लॉक सचिव पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया एमलसी  प्रतापगढ़ आदि लोग मौजूद रहे।


दीपक कुमार


गौशाला के लिए किया गया 'भूमि पूजन'

गौशाला के लिए किया भूमि पूजन


कौशाम्बी। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीत सिंह ने विकासखंड सरसवा के हिनौता ग्राम सभा में गौशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन किया बता दें कि आवारा पशुओं मवेशियों के कारण किसानों की फसलें बड़े पैमाने पर बर्बाद हो रही है जिससे किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए हिनौता गांव में आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए गौशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद गोहत्या पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई है। सरकार के कड़े रुख से गोवंशों के निर्यात पर भी रोक लग गई जिससे इन दिनों गांव में गोवंश झुंड में घूमते रहते हैं। जिससे गोवंश लोगों की फसल झुंड में पहुंचकर चौपट कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीत सिंह ने किसानों को पशुधन से होने वाले लाभ के बारे में बताया और कहा कि इसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों में गौशाला बनवा कर किसानों की समस्या को हल किया जाएगा तथा लोगों से अपील किया कि वे अपने जानवरों को आवारा न छोड़े  इस मौके पर ग्राम प्रधान हिनौता राकेश सिंह ग्राम प्रधान अढौली रामविलास सिंह भाजपा कार्यकर्ता राजू पांडे विनय सिंह प्रदीप कुमार दिनेश आदि ग्रामीण किसान मौजूद रहे।


राजकुमार पत्रकार


कारगिल शहीद के नाम पर स्कूल का नाम

चंढीगढ। 18.40 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन का शिलान्यास 
 पंजाब सरकार शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया में है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निर्माण कार्य की आधारशिला कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और संसद सदस्य मनीष तिवारी ने रखी। अच्छी शिक्षा बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनाएगी: तिवारी इस बीच, कैबिनेट मंत्री चन्नी ने कहा कि कारगिल के शहीद नायब सूबेदार अवतार सिंह के नाम पर बने इस स्कूल के नवनिर्मित भवन से न केवल गाँव भंवराली, बल्कि आसपास के कई गाँवों के बच्चों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। स्कूल भवन का निर्माण मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा जारी 18 लाख 40 हजार रुपये के अनुदान के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध थी और मुख्यमंत्री ने राज्य में हर युवा को रोजगार देने का आश्वासन दिया था। सांसद तिवारी ने कहा कि शिक्षा में सुधार की आवश्यकता है और सरकार ने सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों के रूप में उन्नत किया है ताकि उन्हें निजी स्कूलों के करीब लाया जा सके ताकि समाज के सभी वर्गों को उच्च शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और अच्छी शिक्षा उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाएगी। इसी तरह युवाओं को तकनीकी शिक्षा भी दी जा रही है ताकि वे कुशल हो सकें और अच्छी नौकरी पा सकें। मुख्यमंत्री के निजी सचिव, राजिंदर सिंह बाथ, योजना बोर्ड मोहाली के अध्यक्ष विजय शर्मा टिंकू, पंजाब लार्स औद्योगिक विकास बोर्ड के अध्यक्ष पवन दीवान, हरप्रीत सिंह बंटी, मनवीर सिंह भाई, मनवीर सिंह सिंह और मनवीर सिंह सिंह।


बिछड़े बच्चों को परिजनों से मिलाया

प्रयागराज। घर से बिछडे बच्चों को उनके परिवार जनो से मिलने में सहायता के लिए सीओ-3 श्री रत्नेश सिंह के द्वारा गठित टीम बीते 2 दिन पहले जब राजरूपपुर बालगृह पहुँची और बच्चों से मिल कर बातचीत में ही एक करन नाम के बच्चा उम्र 11 वर्ष लगभग थी। बच्चे  ने कहा कि उसकी मम्मी उसे घर की टीवी खराब कर देने के लिए डॉटी थी। जिससे डरकर वह घर से बाहर आ गया और चौक प्रयागराज से चाइल्ड लाइन यहॉ लाई। अल्पविकसित दिमाग के कारण बालक से केवल मॉ के नाम की ही जानकारी मिल सकी। आज दिनांक 11/01/2020 को टीम के स्टेशन के आसपास भ्रमण दौरान उसकी मुलाकात उमा नाम की महिला से हुई। तो जानकारी हुई कि वह करन की दूर की रिश्तेदार है और करन को ही तलाश कर रही हैं। उन्हीं से करन की मॉ का कॉन्टैक्ट नम्बर मिला और पता चला कि वह जवाहरगंज ढरहरिया, छोटा बघाडा, कर्नलगंज, प्रयागराज की निवासी है। और उसके परिजन उसकी तलाश में है जिसकी सूचना कर्नलगंज थाने पर भी दर्ज है टीम ने करन के परिवार को राजरूपपुर बालगृह का पता बताकर बुलवाया और फिर करन को उसकी मॉ और दादी मॉ से मिलाकर आगे से बच्चे के प्रति थोडा सावधान रहने का सुझाव दिया|
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी इलाहाबाद प्रयागराज


हाईवे पर लूटने वाले गैंग के पांच अरेस्ट

अतुल त्यागी सैनी त्यागी, प्रवीण कुमार 


हापुड़। नेशनल हाईवे पर लूट करने वाले गैंग का हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने किया खुलासा। आपको बता दें जनपद हापुड़ के कप्तान ने नेशनल हाईवे पर लूट करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। नेशनल हाईवे पर बदमाशों का गैंग करता था लूटपाट उर्दू से भरे ट्रक को बनाया था बदमाशों ने अपना निशाना और लूट कर हो गए थे फरार पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 5 लाख की नकदी 105 कुंटल लूटी हुई दाल व असला किया बरामद बदमाशों से एक ट्रक व कार भी पुलिस ने कि बरामद जहरखुरानी घटना को भी अंजाम देता था बदमाशों का गिरोह बदमाशों को गिरफ्तार करने में सुपर स्टार बनी गढ़मुक्तेश्वर पुलिस गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।


2 कार, अवैध 55 पेटी शराब बरामद

अतुल त्यागी, रिंकू सैनी, प्रवीण कुमार


हापुड़। थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर और उनकी पुलिस टीम को मिली सफलता 2 कार सहित 55 पेटी शराब पुलिस ने की बरामद उत्तम सिंह राठौर का चला शराब अपराधियों पर शिकंजा। आपको बता दें जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर शराब माफियाओं पर नकेल कसने के उद्देश्य से अपराधियों पर टूट रहे हैं कहर बनकर 2 कार सहित 55 पेटी शराब उत्तम सिंह राठौर और उनके पुलिस टीम ने शराब माफियाओं के कब्जे से कि बरामद। शराब माफियाओं को रंगे हाथों पकड़ाऔर अब से पहले भी कई शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा चुके हैं थाना इंचार्ज बाबूगढ़ उत्तम सिंह राठौर आज भी शराब माफियाओं पर नकेल कसने में हुए कामयाब।


13 महिला सहित 118 ने किया रक्तदान

118 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान जिसमें  13 महिलाएं शामिल


आमित शर्मा


खरड़। निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार आज संत निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन के द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन में 8वां रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसमें 118 श्रद्धालुओं सहित इलाके के लोगों ने भी रक्तदान किया, जिसमे 13 महिलाएं भी शामिल थी। इस रक्तदान शिविर का उदघाटन मोहाली ब्रांच के संयोजक डा,जे के चीमा जी ने अपने कर कमलों द्वारा किया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर सफाई अभियान, पौधारोपण और जितने भी समाज की भलाई के लिए किए गए कामों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।उन्होंने आगे बताया कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के दिए गये आदेश की पालना की ‘‘इंसानी खुन नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए‘‘। निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज रक्तदान शिविर लगाकर संसार में अमन चैन और भाईचारें की स्थापना में एक बहुत बड़ा योगदान दे रहे है। निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का मुंबई में अपना ब्लड बैंक भी है जिसका उद्घाटन  सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी ने अपने कर कमलों द्वारा 26 जनवरी सन 2016 को किया था। इस मौके पर शहर की जानी मानी हस्तियां भी पहुंची और सभी ने मिशन द्वारा मानवता के लिए किए जा रहे कामों की प्रशंसा की।  खरड़ ब्रांच के मूखी  ने मुख्य अतिथि,सारे रक्तदानियों और समुची साधसंगत व सेवादल का और डाक्टरों की टीम का भी धन्यवाद किया। इस शिविर में खरड़ ब्रांच के अलावा आसपास की संगतों ने भी बहुत ही उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस शिविर का संचालन डॉ अविनाश चौहान और डॉ गगनदीप जी के अगुवाई में सिविल अस्पताल मोहाली की 10 मै‌ंबरी टीम डॉ रंजीत रंधावा जी के अगुवाई में सिविल अस्पताल खरड़ की 12 मैंबरी टीम की देख रेख हुआ।


राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नड्डा की ताजपोशी

सुनील मिश्रा


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जे पी नड्डा की ताजपोशी 19 फरवरी को होगी। माना जा रहा है कि 19 फरवरी तक बीजेपी के 80 फीसदी से ज्यादा राज्य इकाइयों के चुनाव पूरे हो जाएंगे और उसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा का पार्टी का 11वां अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। फिलहाल बीजेपी में संगठन के चुनाव चल रहे हैं। बीजेपी के संविधान के मुताबिक 50 फीसदी से ज्यादा राज्य इकाइयों के चुनाव हो जाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है।
फिलहाल जेपी नड्डा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।ताजपोशी के बाद जे पी नड्डा अगले तीन साल तक दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के अध्यक्ष होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए जरूरी आधे से अधिक राज्यों के पार्टी अध्यक्ष की चुनाव की प्रक्रिया 18 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...