शनिवार, 11 जनवरी 2020

भोजन की तलाश में एयरपोर्ट पहुंचा 'पैंथर'

जोधपुर। भोजन की तलाश में जोधपुर एयरपोर्ट के पास विनायकया गांव में पहुंचा पैंथर। वन विभाग के अधिकारियों ने की पुष्टि। पैंथर के पग मार्क के आधार पर की पुष्टि। देर रात को पैंथर को पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजरा। वन विभाग की टीम कर रही है मॉनिटरिंग।


 


एनपीआर फार्म नहीं भरोगे, चुनाव बंद

सहारनपुर। अखिलेश यादव के उस बयान पर ‘जिसमें वे कहते हैं कि वह एनपीआर फॉर्म नहीं भरेंगे। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का कहना है कि जो एनपीआर फॉर्म नहीं भरेंगे। उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया जायेगा । उनहोंने कहा कि मोदी एंड योगी का कानून है । जिसमें विकार पैदा करने वालों का इलाज किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान सहारनपुर में समर्थन में रैली में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे l


 


लंबे बाल वाला डॉगी जो चश्मा लगाता है

“डूलिटल” जरूर देखिए यह फिल्म जिसमे एक चतुर और लाॅयल लंबे बाल वाला डाॅग जो चश्मा लगाता है।


मुंबई।  निदेशक स्टीफन गैगहान ने कहा कि ‘‘डूलिटल में टॉम हॉलैण्ड रॉबर्ट डाउनी जूनियर के कारण हैं’’ वर्ष 2020 का आरंभ रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम हौलेंड को एकसाथ लाया है। इस बार ये प्रख्यात अभिनेताओं की जोड़ी यूनिवर्सल पिक्चरस’ के
के माध्यम से एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देगी, डूलिटल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर एक प्रख्यात डाॅक्टर और पशु चिकित्सक, डाॅ. डूलिटल का अभिनय कर रहे हैं। भारत में यह फिल्म आगामी 17 जनवरी को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी, डूलिटल के निदेशक स्टीफन गैगहान ने बताया कि किस कारण से यह प्रख्यात जोड़ी फिर से एक साथ हुई। गैगहान ने कहा कि ‘‘रॉबर्ट के कारण डूलिटल में टॉम हौलेंड हैं| टॉम केवल रॉबर्ट से प्रेम के कारण इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं, क्योंकि ये दोनों आपस में बहुत अधिक करीबी हैं।डूलिटल में, रॉबर्ट डाउनी जूनियर क्वीन विक्टोरिया’स इंगलैंड के एक प्रख्यात डाॅक्टर और पशु चिकित्सक का रोल निभा रहे हैं जिन्होंने स्वयं को अनोखे पशुओं की दुनिया में कैद कर रखा हैं। टॉम हौलेंड ने इसमें जीप नामक एक डाॅग के करैक्टर को अपनी आवाज दे रहे हैं, यह डाॅग जो एक चतुर और लाॅयल हैं जिसके लंबे बाल हैं और यह चश्मा लगता हैं। डूलिटल में ऐसे पशुचिकित्सक की कहानी हैं जो पशुओं से बातचीत करता हैं और जब गंभीर बीमार युवा रानी (जैसी बकली, वाईल्ड रोज) से मिलता है तो अपने कारनामों को अंजाम देता हैं। इसके अलावा और भी कई रोमांच कर देने वाली घटनाएं इस फिल्म में दिखाई गई हैं। इस यात्रा में डॉक्टर के साथ जबरदस्ती उसका चेला (डनकिर्क के हैरी कॉलेट) बना एक युवक और उसके पशु मित्रों की चंचल टोली होती है, जिनमें एक चिंतित गोरिल्ला (ऑस्कर® विजेता रैमी मालेक), एक उत्साही लेकिन पक्षी के दिमाग वाली बत्तख (ऑस्कर® विजेता ऑक्टैविया स्पेंसर), झगड़ालू शुतुरमुर्गों का एक जोड़ा (द बिग सिक्स के कुमैल नानजियानी), एक आशावादी पोलर भालू (जॉन सीना, बम्बलबी) और डूलिटल का सबसे विश्वसनीय सलाहकार तथा हमराज़ एक अड़ियल तोता (ऑस्कर® विजेता एम्मा थॉम्पसन) शामिल हैं।


51 टीमें संभालेगी दिल्ली 'चुनाव का मोर्चा'

अनूप कुमार सैनी


रोहतक। शनिवार को आम आदमी पार्टी के रोहतक जिला कार्यालय पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लेकर प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द की अध्यक्षता में मीटिंग हुई।  इस मीटिंग में राज्य एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पूरे हरियाणा में 200 टीमें बनाई गई और सोशल मीडिया की 51 टीमें बनाई गई, जो दिल्ली चुनाव का मोर्चा सम्भालेंगी।
 प्रदेशाध्यक्ष ने आगे बताया कि  हरियाणा की टीमें दिल्ली चुनाव को लेकर के बाहरी दिल्ली और जहां पर हरियाणा से सम्बन्ध रखने वाले लोग रहते हैं, वहां पर केजरीवाल के कामों का प्रचार करेंगे। दिल्ली में करीब 30 लाख लोग हरियाणा से संबंध रखते हैं। जिन विधानसभाओं में हरियाणवी संस्कृति का मेलजोल है, जिनकी हरियाणा में रिश्तेदारी है, वहां पर कार्यकर्त्ता प्रचार अभियान करेंगे। उन्होंने कहा कि करीब 10 लाख लोग हर रोज हरियाणा से दिल्ली काम करने के लिए जाते हैं व हरियाणा वासियों के जानकार, दोस्त, रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं। लगभग दर्जन भर विधायक हरियाणा के पृष्ठभूमि से हैं। हरियाणा बॉर्डर पर लगती सीटों पर हरियाणा के क्रांतिकारी कार्यकर्त्ता कैंपेन करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन-बसों में चुनाव प्रचार किया जाएगा। इस चुनाव में भी हरियाणा के कार्यकर्त्ता एक बड़ी भूमिका निभाएंगे, जिस तरह से पिछले चुनाव में और आंदोलन में भी निभाई थी।  सोशल मीडिया टीम सोशल प्लेटफार्म  (फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विट्टर)  पर दिल्ली के कामों का प्रचार करेंगे। दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और एक नया इतिहास लिखेगी।
बॉक्स में 200 लोगों की राज्यकार्यकारिणी की टीमें करेंगी दिल्ली में प्रचार-जयहिन्द प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि 200 टीमें बनाई गई हैं, जिनका नेतृत्व राज्य कार्यकारिणी के सदस्य करेंगे। इन सभी सभी टीमों में 10 से 20 सदस्य होंगे। इनके साथी सोशल मिडिया कि टीम भी होगी, जो दिल्ली के कामों का प्रचार करेंगे। इस तरह से 2 हजार कार्यकर्त्ता दिल्ली में चुनाव प्रचार कि कमान सम्भालेंगे। सभी कार्यकर्त्ता तन-मन-धन से पार्टी का प्रचार करने में सहयोग देंगे और आम आदमी पार्टी को विजयी बनाने में मदद करेंगे।


छात्रवृत्ति योजना में घोटाले का मामला

एससी , एसटी व पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति स्किम में हुए घोटाले का मामला


45 करोड़ 31 लाख का घोटाला सामने आया


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। फर्जी एडमिशन और फर्जी आईडी लगाकर किया गया घोटाला। मामले की जानकारी लगने पर एसपी विजिलेंस मनबीर सिंह ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा।


योजना के नाम पर जनता के धन का  किया गया दुरुपयोग ,पोस्ट मेट्रिक स्किम में 5 आरोपी गिरफ्तार। प्रशासनिक कार्रवाई में गिरफ्तार हुए, आरोपियों ने कई चोकाने वाले खुलासे किए।


पोस्ट मेट्रिक स्किम में रविन्द्र सिंह सांगवान ,तत्कालीन उपनिदेशक, निवासी पानीपत, सुरेंदर कुमार लिपिक कार्यालय ज़िला कल्याण अधिकारी सोनीपत, राहुल निवासी रोहतक, गुरुदेव कौर ओर कुमारी रितिका निवासी डेराबस्सी को गिरफ्तार किया हैएसपी विजिलेंस ने कहाकि मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीदपंचकूला ,हिसार ओर रोहतके के विजिलेंस थानों में है मामला दर्जघोटाले में पंचकूला से 89,61,372 रुपये, रोहतक से 23,06,92,273 ओर हिसार से 21,35,28,753 कुल 45,31,82,398 का हुआ घोटाला।


विभिन्न प्रकार से कृषि की जानकारी, मुफ्त

गढ़वाल। जहाँ एक और देखा गया है कि सरकारी नौकरी वाले सबसे पहले पहाड़ो से पलायन कर रहे हैं। वही शिवचरण सिंह नेगी ने फ़ौज से पेंसन आने के बाद अपने गांव में रहकर खेती-बाड़ी को बढ़ावा दिया। अपना अधिकतर समय नेगी जी खेती करने पर ही व्यतीत करते हैं। आपको अवगत करा दें कि सबसे ज्यादा पलायन पौड़ी जनपद में हुआ है। सबसे ज्यादा सैनिक व सरकारी नौकरी वाले ही पलायित हुए हैं। पहाड़ की खेती लगभग पूरी तरह बंजर पड़ चुकी है। लेकिन आज भी कुछ विरले लोग हैं जो अपनी भूमि को बंजर नही देखना चाहते, उनमें से ही है शिवचरण सिंह नेगी- जी ने बागवानी भी कर रखी है। कई फलदार पेड़ लगाए हैं। नेगी जी के घर पर कई फलदार पेड़ों की कलम आपको निशुल्क मिल सकती हैं। नेगी जी कहते हैं कि जिसे पेड़ लगाने है व बागवानी करनी है तो वे उनके यहाँ से कलम व बागवानी करने की जानकारी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। नेगी जी ने सब्जी फल दालें व एलुवीरा आदि की खेती की है। नेगी जी कहते हैं कि वे सब्जियां कभी बाजार से नही खरीदते संबंधित विभाग भी समय समय पर नेगी जी की बागवानी व अन्य कार्यो को देखने उनके पास आते रहते हैं। व जो भी बीज आदि नेगी जी को चाहिये उन्हें तुरंत मिलता है। अक्सर लोगो को ये कहते सुना गया है कि खेती इसलिये छोड़ी है कि सुवर बन्दर खेती को बर्बाद कर देते हैं।


तबादले से परेशान कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या

सीतापुर। खैराबाद थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने शनिवार को सरकारी रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घायल अवस्था में सिपाही को अन्य पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी और अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। एएसपी एमपी सिंह का कहना है कि, आरक्षी ने दरोगा की सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। जिसकी जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुदकुशी करने वाली महिला सिपाही शोभा चौधरी (26) यहां के खैराबाद थाने में तैनात थीं। शोभा मूल रूप से बुलंदशहर की निवासी थीं। शनिवार को उन्होंने अपने कार्यालय में अचानक सरकारी रिवॉल्वर से गोली मार ली। अन्य पुलिसकर्मी जब ऑफिस में पहुंचे तो शोभा को खून से लथपथ देखकर दंग रह गए। सभी पुलिसकर्मियो मिल कर उसे कार से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक आत्महत्या की कोई ठोस वजह पता नहीं चल पाई है। सूत्रों के मुताबिक महिला सिपाही का ट्रांसफर घर से बहुत दूर होने से वह कई दिनों से परेशान थीं। अडिशनल एसपी मधुबन सिंह ने बताया कि अभी तक आत्महत्या की कोई ठोस वजह पता नही चल सकी है। पुलिस की मामले की जांच की जा रही है।


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...