शनिवार, 11 जनवरी 2020

कश्मीर में लगी पाबंदी पर एससी सख्त

कश्मीर में लगी पावंदियो पर सख्त टिप्पणी की सुप्रीम कोर्ट सुनील पटेल

कश्मीर। सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर में लगी पावंदियो पर सख्त टिप्पणी की है। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इंटरनेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद नहीं कर सकते हैं। इंटरनेट को पूरी तरह से बैन करना सख्त कदम है।


सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सरकार अपने सभी आदेशों की एक हफ्ते के अंदर समीक्षा करे। सुप्रीम कोर्ट कहा कि अपने सभी आदेशों को दोबारा देखे सरकार। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गैर जरूरी आदेशों को वापस ले सरकार। सुप्रीम कोर्ट की कश्मीर में पाबंदियों पर टिप्पणी की है।


ओमान के सुल्तान काबूस बिन सैद का निधन

ओमान। ओमान के सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद की 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। काबूस अरब जगत में सबसे लंबे समय तक सुल्तान रहे। बताया जा रहा है कि उन्हें कैंसर था, जिसका बेल्जियम से इलाज कराकर वह पिछले महीने ही लौटे थे। 1970 में  ब्रिटेन के समर्थन से सुल्तान काबूस ने अपने पिता को गद्दी से हटाया और खुद ओमान के सुल्तान बने। उन्होंने ओमान की तरक्की के लिए तेल से होने वाली कमाई का प्रयोग किया। सुल्तान काबूस शादीशुदा नहीं थे, इसलिए उनके उत्तराधिकारी के तौर पर अब कोई नहीं है। ओमानी सल्तनत के नियमों के मुताबिक तख्त के खाली रहने के तीन दिनों के अंदर शाही परिवार परिषद नया सुल्तान चुनेगी। बता दें कि शाही परिवार परिषद में करीब 50 पुरुष सदस्य हैं। मरने से पहले सुल्तान एक बंद लिफाफा छोड़कर गए हैं। इसमें उन्होंने ओमान के सुल्तान की गद्दी के लिए अपनी पसंद बताई है। अगर परिवार तीन दिन में नए सुल्तान को लेकर सहमति नहीं बना पाता है तो रक्षा परिषद के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष, सलाहकार परिषद और राज्य परिषद उस बंद लिफाफे को खोलेंगे, जिसमें सुल्तान काबूस ने नए सुल्तान को लेकर अपनी पसंद बताई है। फिर उस व्यक्ति को ही ओमान का नया सुल्तान बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओमान के सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें क्षेत्रीय शांति का प्रतीक बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि महामहिम सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। वह एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने ओमान को एक आधुनिक और समृद्ध राष्ट्र में बदल दिया। पीएम मोदी ने कहा कि सुल्तान काबूस भारत के सच्चे दोस्त थे और उन्होंने भारत तथा ओमान के बीच साझेदारी को मजबूत बनाने में सशक्त भूमिका निभाई।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 12, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-155 (साल-01)
2.  रविवार, जनवरी 12, 2020
3. शक-1941, पौष - कृष्ण पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:13,सूर्यास्त 05:340
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-14+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

गृहमंत्री की सुरक्षा सलाहकार से बैठक

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। यह बैठक गृह मंत्रालय में हो रही है। बैठक में आईबी चीफ अरविंद कुमार और अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, बैठक में सुरक्षा पर चर्चा हो रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को ISIS के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी एनकाउंटर के बाद वजीराबाद से की हुई। इनके पास से हथियार बरामद किए गए। गिरफ्तार हुए तीनों आतंकी तमिलनाडु के रहने वाले हैं। आतंकी पहले भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार तीनों आतंकियों ने साल 2014 में एक हिंदू नेता की हत्या की थी। हिंदूवादी नेता की हत्या की बाद 6 लोग तमिलनाडु से फरार चल रहे थे। देश के नामी संस्थानों में एक दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार शाम को हिंसा हुई। नकाबपोश हमलावरों ने हॉस्टल में जाकर हमला किया। इस हमला में कई छात्र जख्मी हो गए। जेएनयू में हुई इस हिंसा को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने निंदा की हालांकि, घटना के 4 दिन बाद भी हमला करने वाले नकाबपोशों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।


डंपिंग ग्राउंड से मिले दो अज्ञात शव, सनसनी


अतुल त्यागी जिला प्रभारी
रिंकू सैनी रिपोर्टर,प्रवीण कुमार रिपोर्टर
हापुड़। अज्ञात शवों के लिए सिंभावली क्षेत्र बना डंपिंग जोन अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला। हापुड़ अज्ञात शवों के लिए सिंभावली क्षेत्र बना डंपिंग जोन अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी 3 दिन में युवक और युवती का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी ।


हापुड़ सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनूप शहर मध्य गंग नहर में हरोड़ा गांव के सामने नग्न अवस्था में एक 35 वर्षीय युवती का गोली लगा अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। विदित रहे कि 3 दिन पूर्व भी इसी नहर में रजापुर गांव के समीप एक युवक का अज्ञात शव मिला था।जिसमें स्थानीय पुलिस उसकी शिनाख्त के अभी तक भी प्रयास में ही जुटी हुई थी। वही दूसरा युवती का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है।
बाईट-sp संजीव सुमन।


छात्रों के ग्रुपों में आमने-सामने मार पिटाई

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर, रिंकू सैनी रिपोर्टर


हापुड़। कई दिन पहले छात्रों में हुई थी मार-पिटाई, जिसका सोशल मीडिया पर खूब हो रहा था वीडियो वायरल। थाना सिंभावली इंचार्ज ने 5 छात्रों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश। आपको बता दें मामला जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र का है जहां बीच सड़क पर छात्रों का गुठ एकत्रित होकर आपस में लाठी-डंडे बरसा रहा था जिसमें कई छात्र घायल भी हो गए थे सोशल मीडिया पर खूब हो रहा था वीडियो वायरल। जिसे थाना सिंभावली पुलिस ने संज्ञान में लेकर 9 लोगों के विरुद्ध चिन्हित करते हुए कार्रवाई की थी तथा 5 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया आज पांचों छात्रों को थाना सिंभावली पुलिस इंचार्ज ने न्यायालय में पेश किया थाना सिंभावली इंचार्ज ने बताया अभी बाकी छात्रों की तलाश की जा रही है गिरफ्तार करते हुए उन्हें भी न्यायालय में पेश किया जाएगा।


दिव्यांगजन-सशक्तिकरण, पुरस्कार योजना

कौशाम्बी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शैलेश राय ने बताया है कि, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने पर 15,000 रु तथा केवल युवती के दिव्यांग होने पर 20,000 रु एवं दोनों के दिव्यांग होने पर 35,000 की धनराशि निर्धारित है। पात्रता की शर्तें शादी के समय युवक की उम्र 21 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो एवं युवती की उम्र 18 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। अलावा इसके दम्पत्ति आयकर दाता न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए, एवं ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो। दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति वर्तमान वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष में सम्पन्न शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन पर आवेदन कर सकते हैं। यह भी बता दें कि, ऑनलाइन फार्म भरते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो विवाह पंजीकरण, प्रमाण पत्र आय व जाति प्रमाण पत्र युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो, सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता अधिवास का प्रमाण पत्र एवं युवक व युवती के आधार कार्ड की छायाप्रति आदि। अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर करना अनिवार्य है। साथ ही ऑनलाइन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिन्ट प्रति व वांछित प्रपत्रों की हार्डकापी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय विकास भवन मंझनपुर कौशाम्बी में प्राप्त करायें।


धर्मेंद्र की मौत का मामला कोतवाली में फंसा

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंझनपुर कस्बे का मामला


कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नेता नगर मोहल्ले में एक युवक की घर के भीतर दूसरी मंजिल में लाश मिली है सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे कई सवाल छूट गये है जिनका जवाब पुलिस के साथ परिजनो के पास भी नही है। वही मृतक युवक के अन्य भाई इस मामले में युवक की आत्म हत्या की बात कह रहे है। लेकिन मौके पर आत्म हत्या के साक्ष्य नही मिल सके है। 


 घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कस्बे के नेता नगर निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र माता प्रसाद वर्मा ने पहले मंझनपुर चौराहे पर जूते चप्पल की दुकान खोल रखी थी और इसी दुकान के नाम पर बैंक से 10 लाख रूपये का कर्ज भी ले रखा था चार भाईयो में सबसे छोटा धर्मेन्द्र की अभी शादी नही हो सकी है। जिससे वह अन्य भाईयो के साथ ही घर में रहता है। बैंक से लोन लेने के बाद धर्मेन्द्र ने अपनी दुकान अजरौली गांव में ट्रासफर कर दी। शुक्रवार को दिन में साढे 11 बजे जब धर्मेन्द्र के घर जब पुलिस पहुची तो कस्बे के लोग कारण जानने को बेताब हुए तो मालूम हुआ की धर्मेन्द्र की मौत हो चुकी है। 


किसी के चेहरे में नही था गमगमः पूरे घर में भाई पिता भाभी समेत किसी के चेहरे पर मौत का गम नही था किसी के आखो से आसू नही बह रहा था। परिवारी सदस्यो के चेहरो को देखकर धर्मेन्द्र की आत्म हत्या की कहानी में सवाल खडे हो रहे है। 


कमरे के एक किनारे खडा था स्टूलः जिस कमरे में धर्मेन्द्र की मौत की बात की जा रही है उस कमरे में एक किनारे पर एक स्टूल था जो सीधा खडा हुआ था वहॉ पर अन्य कोई ऐसे संसाधन नही थे जिस पर चढ कर आत्म हत्या किया जा सके। यदि स्टूल में चढकर आत्म हत्या की बात परिजन कर रहे है तो वह सम्भव नही है स्टूल गिरा नही था और वह चुल्ले के सीध में नही था।


कौशाम्बी। धर्मेन्द्र की मौत के बाद मौके पर पहुचे लोगो ने देखा कि जिस कमरे में धर्मेन्द्र सोता है उसके बगल और ऊपरी मंजिल में पूरा परिवार रहता है धर्मेन्द्र के कमरे का दरवाजा अन्दर से नही बन्द था हल्के से धक्का देते ही वह खुल गया है। 


रात 3 बजे घर में हुआ है हो हल्लाः धर्मेन्द्र की मौत को परिजन एक तरफ आत्म हत्या करार दे रहे है दूसरी तरफ परिजनो का कहना है कि धर्मेन्द्र के आत्म हत्या करने की जानकारी उन्हे शुक्रवार को 11 बजे दिन में हुयी है लेकिन आस पास के लोगो की बातो को माने तो रात 3 बजे धर्मेन्द्र के घर में तेजी तेजी से हो हल्ला हो रहा था। आखिर हो हल्ला का कारण क्या था परिजन इसे छिपाने का प्रयास क्यों कर रहे है हो हल्ला के पीछे कौन सी गोपनीयता छिपी है। हो हल्ला को सुनकर रात में पडोसी भी परेशान हो उठे थे। 


पहले से घर में मौजूद बाहरी व्यक्ति कौन


कौशाम्बी। धर्मेन्द्र की मौत के समय घर में तीन दिन से कुछ बाहरी व्यक्ति मौजूद थे इनमें फतेहपुर जनपद के भी रहने वाले लोग मौजूद है आखिर तीन दिनो से घर में बाहरी लोगो के टिकने का क्या मकसद है यह भी एक जॉच का विषय है और इन गम्भीर मामलो में पुलिस आलाधिकारियो ने जॉच करायी तो जॉच परिणाम चौकाने वाले हो सकते है।


बाजार में जुआ खेलते चार किए गिरफ्तार

जितेंद्र मेहरा


सहारनपुर। एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर बाजार प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने चार लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पकडे़ गये आरोपियों में रियासत, विपिन, राजकुमार व शाकिब को हकीकतनगर स्थित पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया। जुआ अधिनियम में चारों आरोपियों को जेल भेजा गया है। आरोपियों के पास से ताश पत्ते व करीब पांच हजार रूपये की नगदी बरामद हुई।


शिवानी को नगरायुक्त ने किया सम्मानित

एसएल कश्यप


सहारनपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर घोषित देश की पहली स्वच्छता हीरो शिवानी शर्मा को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज स्वच्छता हीरो का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जतायी कि नगर के अन्य युवा भी शिवानी से प्रेरणा लेकर सहारनपुर को स्वच्छ बनाने के अभियान में आगे आयेंगे। शिवानी, स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर घोषित की जाने वाली पहली स्वच्छता हीरो है। शिवानी ने नगर निगम द्वारा‘ग्रीन ड्रीम फाउण्डेशन’के सहयोग से शहर में चलाये जा रहे पेंट माई सिटी अभियान में न केवल बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है बल्कि दूसरी छात्राओं को भी इसके लिए प्रेरित किया है। शिवानी ने बताया कि वे स्कूल आते-जाते दीवारों पर पेंटिंग बनते हुए देखती थी तो उसका मन होता था कि मैं भी इसमें भागेदारी करते हुए पेंटिंग बनाऊं। शिवानी ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान उसनेपेंट माई सिटी अभियान चला रहे आशीष सचदेवा से संपर्क किया और अभियान में शामिल हो गयी। शिवानी ने पर्यावरण व स्वच्छता संबंधी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनायी गयी अनेक पेंटिंग्स में सक्रिय भूमिका निभायी है। आशीष सचदेवा ने बताया कि उन्होंने शिवानी की पेंटिग्स उसकी भूमिका को स्वच्छता सर्वेक्षण की साइट पर अपलोड किया था। जिस पर टीम ने देशभर में स्वच्छता हीरो के रुप में शिवानी का चयन करते हुए उसे स्वच्छता हीरो घोषित किया। शिवानी ने बताया कि उसे बचपन से ही पेंटिंग्स का शौक रहा है। आज नगर निगम में नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शिवानी और उसके माता-पिता का स्वागत करते हुए कहा कि शिवानी काकिसी बडे़ समारोह में भी सम्मान व अभिनंदन किया जायेगा। शिवानी मल्हीपुर रोड निवासी ज्योतिषाचार्य जोगेन्द्र नाथ की छोटी पुत्री और बारहवीं की छात्रा है। शिवानी ने कहा कि शहर की स्वच्छता हमारा अभियान है। प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि इस अभियान में अपनी सक्रिय हिस्सेदारी निभाए। शिवानी की इस उपलब्धि पर मंडलायुक्त संजय कुमार, मेयर संजीव वालिया व सहायक नगरायुक्त संजय कुमार ने भी बधाई दी है।


अभियान के अंतर्गत बैठक का आयोजन

जितेंद्र मेहरा


सहारनपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को पिछड़े-अति पिछड़े एकीकरण अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजाराम पाल का पदाधिकारियो ने जोरदार स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद राजा रामपाल ने कार्यकर्ताओ को अभियान के तहत विस्तार से जानकारी दी और उनके सुझावों को सुना। इस दौरान बैठक में जिला अध्यक्ष मुजफ्फर तोमर,नगर अध्यक्ष वरुण शर्मा,देहात विधायक मसुद अख्तर, पूर्व विधायक शशि वालिया, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...