गुरुवार, 9 जनवरी 2020

दीपिका की 'छपाक' के खिलाफ याचिका

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही ये फिल्म मुश्किल में पड़ गई है। वकील अपर्णा भट्ट ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में फिल्म पर रोक लगाए जाने की याचिका दायर की है । अपर्णा ने कई सालों तक लक्ष्मी अग्रवाल का केस लड़ा था। अपर्णा ने इस याचिका में कहा है कि उन्होंने कई सालों तक लक्ष्मी अग्रवाल के लिए केस लड़ा लेकिन उन्हें फिल्म में कोई क्रेडिट नहीं दिया गया है। इस वजह से वो चाहती हैं कि फिल्म की रिलीज पर रोक लग जाए। बता दें कि इससे पहले एक लेखक ने फिल्म को लेकर कॉपी राइट मामला दर्ज कराया था। ये याचिका राकेश भारती नाम के एक लेखक ने दायर की थी । इसमें राकेश ने दावा किया था कि उन्होंने एसिड हमले की एक पीड़ित के जीवन पर कहानी लिखी थी। राकेश ने फिल्म में श्रेय दिए जाने की मांग की। इस मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि कोई भी व्यक्ति सच्ची घटनाओं से प्रेरित किसी कहानी पर कॉपीराइट का दावा नहीं कर सकता है।


'अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव' 28 तक चलेगा

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 16वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 28 जनवरी से तीन फरवरी तक चलेगा। इसमें डॉक्यूमेंट्री, लघु फिल्में और एनिमेशन फिल्म दिखाई जाएंगी। इस महोत्सव को खास बनाने के लिए मंत्रालय ने इस बार वी शांताराम पुरस्कार के अलावा कई नई श्रेणियों में भी पुरस्कार शुरू किए हैं। ये पुरस्कार तीन फरवरी को दिए जाएंगे। समारोह में शामिल होने के लिए इस बार 729 देसी प्रविष्टियों के अलावा 24 देशों की 144 प्रविष्टियां मिली हैं। इसमें विशेष रूप से यूरोपियन संघ की फिल्में शामिल हैं। समारोह में रूस की एनिमेशन फिल्में, फिनलैंड और बुल्गारिया की ऑस्कर नामांकित फाउवे, कनाडा की लघु फिल्म फयूवा, कनाडा की डिटेंनमेंट और फ्रांस की रात को बगीचे में शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी।


इसके अलावा सत्यजीत रे की लघु फिल्में जिनमें रविंद्रनाथ टैगोर, द इनर आई, पीकू जैसी शॉर्ट फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी। इस बार के समारोह में फोकस कंट्री का गौरव आयरलैंड के पास होगा। इसके अलावा छात्रों की बनाई फिल्में भी समारोह का आकर्षण होंगी। इसमें एफटीआईआई, एसआरएफटीआई, एनआईडी, एफटीआईटी, सृष्टि और क्राफ्ट स्कूल के छात्रों द्वारा बनाई गई एनिमेशन, शार्ट और डाक्यूमेंट्री फिल्में देखने का मौका मिलेगा ।


वर्कशॉप का होगा आयोजन


अंतरराष्ट्रीय स्तर की संपादन कार्यशाला, ड्रोन फोटोग्राफी, एनिमेटर माइकल डुडोक डे विट और थॉमस वॉ जैसे वरिष्ठ फिल्मकारों की कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती और सत्यजीत रे की जन्मशती मनाने के साथ देश के जाने वाले फिल्मकारों को उनकी फिल्में की स्क्रीनिंग और प्रदर्शनी के माध्यम से श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।


महोत्सव में लघु, एनिमेशन और वृतचित्र श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। फेस्टिवल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म को 10 लाख का नकद गोल्डन शंख पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि अन्य पुरस्कारों में एक से पांच लाख तक के सिल्वर शंख, ट्राफी और प्रमाण पत्र भी हैं। इस बार ।


अमेरिका-ईरान तनाव से लिया निर्णय

नई दिल्ली। अमेरिका-ईरान में तनाव बढ़ता देख भारतीय नौसेना ने खाड़ी क्षेत्र में अपने जंगी जहाजों को तैनात कर दिया है। भारत ने समुद्री रास्तों से होने वाले कारोबार और सुरक्षा के तौर पर एहतियातन यह कदम उठाया है, ताकि किसी भी आकस्मिक हालात से समय रहते निपटा जा सके। इसके अलावा ओमान की खाड़ी में पहले से तैनात आईएनएस त्रिखंड को भी सतर्क कर दिया गया है। नौसेना के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए जंगी जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया गया है। भारतीय कारोबारियों को सुरक्षा का भरोसा दिया जा रहा है। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आकस्मिक हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। नौसेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय कारोबारी पोतों की आवाजाही सुरक्षित तरीके से हो और समुद्री कारोबार सुरक्षित तरीके से हो, इसलिए यह कदम उठाया गया है। भारतीय नौसेना देश की समुद्री हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।


जंग की स्थिति में कारगर होंगे ये जंगी बेडे़


आईएनएस त्रिखंड युद्धपोत इन दिनों ओमान की खाड़ी में तैनात है। साथ ही आईएनएस सुमेधा भी करीब ही अदन की खाड़ी में एंटी-पायरेसी पेट्रोलिंग के लिए तैनात है। अगर अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध हुआ तो इन सभी जहाजों को सुरक्षित वहां से निकालने की जिम्मेदारी ऑपरेशन संकल्प की तरह ही भारतीय नौसेना की ही होगी।


बीते साल नौसेना ने चलाया था ऑपरेशन संकल्प


बीते साल जून में जब ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हमला हुआ था तो हालात बिगड़ने की आशंका के चलते भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन संकल्प से भारत के वाणिज्यिक जहाजों को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला था। इसके लिए भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोतों को फारस की खाड़ी में तैनात किया था ताकि किसी भी तरह से समुद्री रास्ते पर कोई रुकावट न आ। ऑपरेशन संकल्प को इस साल भारतीय नौसेना ने गणतंत्र दिवस की परेड की झांकी का हिस्सा भी बनाया है।


क्या है त्रिखंड की खासियत


2013 में भारतीय नौसेना में शामिल आईएनएस त्रिखंड पर अनेक युद्धक हथियारों का जखीरा है। इसमें सुपर सोनिक ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली, सतह से हवा में मार करने वाला आधुनिक प्रक्षेपास्त्र शीतल, मध्यम दूरी तक मार करने वाला समुन्नत ए-190 तोप, तारपीडो और रॉकेट जैसे पनडुब्बी को नष्ट करने वाले हथियार हैं। जहाज में रडार, चुंबकीय और ध्वनि पहचानों को कम करने के अलावा टैंक रोधी विशेषताएं हैं। यह जहाज एक साथ 31 हेलीकॉप्टर की ढुलाई कर सकता है।


बड़ी-बड़ी इमारतें बनाना लक्ष्य नहीं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारा लक्ष्य गगनचुंबी इमारतों और हवाई अड्डों का निर्माण करना नही है, बल्कि छत्तीसगढ़ में रहने वाले व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित करना है। श्री बघेल आज चेन्नई में द न्यू इंडियन एक्सप्रेस – थिंक एडु कॉन्क्लेव 2020 के श्रोताओं को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उन कार्यक्रमों के बारे में भी बताया जो उनकी एक वर्षीय सरकार ने राज्य के विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनाए हैं। श्री बघेल ने कहा कि हमारे राज्य में किसानों को धान का पूरे देश में सबसे ज्यादा कीमत मिल रही है। जब से यह सरकार सत्ता में आई है, हमने किसानों की कर्ज माफी की है और उन्हें बिजली बिल में छूट दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक साल में ही ऑटोमोबाइल, जवाहरात और रियल एस्टेट सेक्टर में उनके राज्य की वृद्धि प्रभावशाली रही है।


श्री बघेल ने कहा कि 39 प्रतिशत आबादी अभी भी गरीबी रेखा से नीचे है। हमारे बच्चों का एक बड़ा हिस्सा कुपोषित है। हमारी कई महिलाएं एनेमिक हैं। और ये समस्या नक्सलवाद से भी बड़ी हैं। हर समस्या का हल है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीब और कुपोषित बच्चों को गर्म पौष्टिक भोजन दिया जाता है। नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में हमने 200 ऐसे स्कूल फिर से खोल दिए हैं, जो पहले नक्सलियों द्वारा बंद कर दिए गए थे। नक्सल गतिविधियों के कारण इस क्षेत्र में शिक्षा का बहुत नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि जगारगुंडा और भेज्जी में स्कूलों को 13 साल बाद फिर से खोल दिया गया है। स्कूलों को भी फिर से तैयार किया गया और यहां बच्चों की बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की गई है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास 55,000 सरकारी स्कूल हैं जहां 65 लाख छात्र पढ़ रहे हैं। हमने हाल ही में पैरा शिक्षकों और स्वयंसेवी शिक्षकों के साथ काम किया और उन्हें सरकारी तंत्र में शामिल कर लिया। 1.5 लाख से अधिक शिक्षक अब स्थायी शिक्षक बन गए हैं। इस वर्ष 15,000 नए शिक्षकों की भर्ती की गई थी। उन्होंने कहा कि 2014 के नेशनल अचीवमेंट सर्वे ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच हमारे राज्य को 34 वें स्थान पर रखा।


छत्तीसगढ़ में शीतलहर ने बढ़ाई ठंड, कई जगहों पर जोरदार बारिश का अलर्ट


हमारे पास हालांकि, इस साल हमारी रैंक में सुधार हुआ है और यह 19 वें स्थान पर है। श्री बघेल ने शिक्षा क्षेत्र में उनकी सरकार द्वारा किए गए सुधारों के बारे में भी बात की।  उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान शिक्षा के माध्यम से विकास पर है। सरकार ने कक्षा शिक्षण शैलियों में भी सुधार किया है। हमने एक ऐसी प्रणाली को अपनाया है जो व्यक्तिगत सीखने पर ध्यान केंद्रित करती है। इन दिनों सामुदायिक भागीदारी की गुंजाइश है। हमने स्कूली छात्रों के लिए मोबाइल ऐप भी विकसित किए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद निश्चित रूप से एक ऐसा मुद्दा है जिसे कोई भी छत्तीसगढ़ की बात करते हुए नजरअंदाज नहीं कर सकता है। हम हिंसा के साथ हिंसा को हल नहीं कर सकते। यह एक रणनीति है जिसका सरकारों ने वर्षों से पालन किया है। हालांकि, हम इसके बजाय सभी हितधारकों के साथ चर्चा और बातचीत कर सकते हैं, यह आगे का रास्ता है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 10, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-154 (साल-01)
2.  शुक्रवार, जनवरी 10, 2020
3. शक-1941, पौष - शुक्ल पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:15,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-14+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


बुधवार, 8 जनवरी 2020

कल सुबह करेंगे बड़ा फैसलाः डोनाल्ड

वाशिंगटन डीसी। ईरान द्वारा अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर बुधवार को किए गए बैलेस्टिक मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी और बढ़ गई है। जहां एक तरफ ईरान ने अपने हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों को मोर जाने का दवा कर रहा है, वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के बाद सैन्य अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सब ठीक है। हम कल सुबह बड़ा फैसला करेंगे। माना जा रहा है कि अमेरिका जवाबी कार्रवाई के तहत बड़ा कदम उठा सकता है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ऑल इज वेल (सब ठीक है), हम हताहतों की संख्या और संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहे हैं। हमारे पास दुनिया की सबसे मजबूत सेना है। मैं कल सुबह इस विषय पर बयान दूंगा।


इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने सुलेमानी को राक्षस करार दिया। उन्होंने कहा कि उसे सब राक्षस बुलाते थे, वह एक राक्षस था, अब वह राक्षस नहीं रहा, वह मर गया। उन्होंने आगे कहा, ‘वह हम पर और दूसरे देशों पर एक बड़े और घातक हमले की योजना बना रहा था। हमने उसे रोक दिया।’ ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा कि हमने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा के अधिकार के तहत कदम उठाया है। जिसमें हमारे नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कायरतापूर्ण सशस्त्र हमला किया गया। हम युद्ध की संभावनाओं को नहीं बढ़ा रहे हैं। लेकिन, हम किसी भी आक्रमण के खिलाफ खुद का बचाव करेंगे। दोनों देशों में जारी तनातनी के बीच इस्राइल और सऊदी अरब भी अलर्ट हो गए हैं। जानकारी के अनुसार ईरान ने इस्राइल के हाइफा शहर और सऊदी अरब पर भी हमले की चेतावनी दी है। इसके बाद से ही दोनों देशों की सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं। उधर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सैन्य कमांडरों की बैठक बुलाई है। जिसमें सुरक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा की जाएगी।


संस्कृति का उदाहरण 'राउत नाच टोली'

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का एक सशक्त उदाहरण है। यह एक ऐसा लोकोत्सव है जिसमें गांवों का सीधा-सादा जीवन प्रतिबिंबित होता है। इस नृत्य-कला को छत्तीसगढ़ के लोक जीवन की नैसर्गिक पहचान कहा जाता है। राजधानी में 12 जनवरी 2020 से शुरू होने जा रहे छत्तीसगढ़ राज्य युवा उत्सव में बिलासपुर की राउत नाच टोली अपने नृत्य कौशल और शौर्य का प्रदर्शन करेगी।


राउत नाच गौ-संवर्धन और पशु-पालन से जुड़े छत्तीसगढ़ के यादव समुदाय की पहचान है। पौराणिक मान्यता है कि जब गोकुल में राक्षसों का आक्रमण बढ़ने लगा तब गोकुलवासियों को अपनी रक्षा स्वयं करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें अस्त्र-शस्त्र के स्थान पर डंडे से आत्मरक्षा के लिए खेल-खेल में गुर सिखाया। उसी समय से गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन से राउत नाच किया जाता है। मिट्टी से जुड़े इस नृत्य और शौर्य प्रदर्शन को लेकर गांवों में खासा उत्साह रहता है।


राउत नाच में लोक शिल्प, लोक संगीत, लोक साहित्य, लोक नृत्य का अद्भुत सामंजस्य है। वास्तव में राउत नाच एक सम्पूर्ण कला का रूप है। राउत नाच के दौरान नर्तकों की साज-सज्जा और उनके परिधान बहुत आकर्षक होते हैं। इनके सिर पर पागा (पगड़ी), कागज के फूलों की रंग-बिरंगी माला, मोर के पंख की कलगी, कमीज के स्थान पर रंग-बिरंगे कपड़े का सलूखा, उसके ऊपर कौड़ियों की जॉकेटनुमा पोशाक होती है जिसे पेटी कहते हैं। दोनों बाहों में कौड़ियों का बना हुआ बंहकर होता है। कमर नीचे पहने जाने वाले वस्त्र को चोलना कहा जाता है, जिसे कमर के ऊपर कसकर पहना जाता है। कमर व पैरों में नर्तक बड़े-बड़े घुंघरुओं की पट्टी बांधते हैं, जिससे नृत्य करते समय कर्णप्रिय धुन निकलती है। उनके हाथों में लाठी और ढाल होते हैं जो नृत्य के साथ शौर्य का प्रदर्शन करने के लिए होता है। उनकी टोली के साथ गंधर्व समाज के लोक वादक होते हैं। उनके वाद्य यंत्रों में डफड़ा, महोरी, निशान, टिमकी आदि प्रमुख हैं। लोक वादकों के साथ एक-दो पुरुष नर्तकी के रूप में शामिल होते हैं, जिन्हें परी कहा जाता है। राउत नाच में दोहों का अत्यधिक महत्व है। अपने परम्परागत वेशभूषा में सजे-धजे राउत नर्तक झूमते-नाचते हुए जब दोहों का उच्चारण करते हैं तो दर्शक वर्ग भी उत्साह और उमंग में उनका साथ देने लगता है। दोहे में प्रायः सामाजिक संदेश होते हैं और पहेलियां तथा जनउला को इसमें शामिल किया जाता है। इसमें भक्ति के संदेश भी होते हैं। कुछ प्रचलित दोहे इस प्रकार हैः- जेखर जइसन घर दुआर, तइसन तेखर फइका हो। जेखर जइसन दाई ददा, तइसन तेखर लइका हो।। जइसन मालिक लिये दिये तैं, तइसन देब आसीस हो। अन्न-धन तोर घर भरे, जुग जियो लाख बरीस हो।।


बिलासपुर की सांस्कृतिक पहचान है राऊत नाच -: राऊत नाच बिलासपुर की सांस्कृतिक पहचान है। राऊत नाचा महोत्सव के संयोजक डाॅ.कालीचरण यादव ने बताया कि जिले में राउत नाच का पर्व देवउठनी एकादशी से शुरू होकर लगभग 15 दिन चलता है। इस दौरान गांव-गांव में राउत नाच की टोलियां अपने नृत्य का कलात्मक प्रदर्शन करती हैं। शहर के गली-मोहल्ले भी इनसे अछूते नहीं रहते। इस पर्व का समापन अरपा नदी के किनारे शनिचरी बाजार क्षेत्र में आयोजित महोत्सव के साथ होता है, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ की टोलियां शामिल होती है और इसका आनंद उठाने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं।


राउत नाच में युवतियां भी शामिल होंगी


राज्य युवा महोत्सव में बिलासपुर, कोटा के डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय के युवा छात्र-छात्राएं राउत नाच का प्रदर्शन करेंगें। पारम्परिक रूप से पुरुषों द्वारा यह नृत्य किया जाता है, लेकिन युवा उत्सव में राउत नाच का प्रदर्शन करने वाली टोली में आठ युवतियां भी शामिल हैं। युवक-युवतियों का उत्साह इस नृत्य के आकर्षण को और बढ़ायेगा।


उद्यान-विभाग की नर्सरी बनी कचरे का ढेर

उद्यान विभाग की नर्सरी बनी कचरे की ढेर


कौशांबी। तहसील चायल थाना चरवा के अंतर्गत ग्रामसभा बालीपुर टाटा उद्यान विभाग की नर्सरी बनी कचरे के ढेर। जनपद कौशांबी की ये एक इकलौती नर्सरी है, यहां पर किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती, ना ही किसी भी प्रकार की साफ-सफाई का ध्यान दिया जाता है। चारों तरफ से बाउंड्री नहीं है। नाही किसी भी प्रकार की साफ सफाई का ध्यान दिया जाता है। जैसे कि तैसे चल रही है नाही कोई अधिकारी और ना ही कोई कर्मचारी इसके साफ सफाई का ध्यान नहीं देते कहने को तो उद्यान विभाग की नर्सरी कहा जाता है उद्यान विभाग की नर्सरी कम कचरे का ढेर ज्यादा दिखाई देता है। चारों तरफ से गंदगी पसरी हुई है, साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जाती और ना ही किसी भी प्रकार की सुविधा यहां पर मिलती है। जो भी कर्मचारी यहां पर हैं अपनी मनमानी करते हैं और साफ-सफाई का तनिक भी ध्यान नहीं दे पाते हैं।


गणेश साहू पत्रकार


राजबाला के पास चमत्कारिक 'जड़ी-बूटी'

हरियाणवी जाटनी ने गढ़वाल व पंजाब की नेत्रियों को दी पटखनी
राजबाला मलिक के पास कोई चमत्कारिक जड़ी बूटी होने की चर्चा


अमित शर्मा


चंडीगढ़। नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा की ओर से राजबाला मलिक के प्रत्याशी बनने से हर कोई हतप्रभ है।  अंतिम समय तक हीरा नेगी को ही महापौर पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था व लगभग हर कोई उनके ही नाम की घोषणा की उम्मीद कर रहा था पंरतु जब राजबाला मलिक का नाम सामने आया तो एकबारगी तो सब हैरान रह गए।
अब जबकि राजबाला मलिक का नाम घोषित हो चुका है व उनका ही महापौर बनना निश्चित है तब राजबाला मलिक के बारे में तरह तरह की चर्चाएं राजनीतिक हलकों में चल रही हैं। यहां तक कि उनके बारे में यह भी चर्चा चल रही है कि उनके पास कोई रहस्यमयी जड़ी बूटी या शक्ति है  जिसकी बदौलत वे इस मुकाम तक पहुंची हैं।
महापौर पद की दावेदार हीरा नेगी व सुनीता धवन पिछले कई दशकों से न केवल भाजपा बल्कि आरएसएस से जुड़ी हुई हैं बल्कि उन्होंने अपना सारा जीवन संघ के आदर्शों को आत्मसात करने प्रचार प्रसार पर लगा दिया। परंतु कांग्रेस से दल बदल करके आई हरियाणवी जाटनी राजबाला मलिक उन पर भारी पड़ गईं। एक तरह से आरएसएस की भी उनके आगे एक न चली।  
राजबाला मलिक २०११ के नगर निगम चुनाव में राजनीति में आईं थीं। चुनाव की घोषणा होने के बाद जब कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी की तो उसमें राजबाला मलिक का नाम पहली बार शहर की राजनीति में चर्चा में आया। वह न केवल जीतीं बल्कि जीतते ही महापौर भी बन बैठीं। कांग्रेस में भी कई सालों से राजनीति में एडिय़ा घिस रह लोग टापते रह गए थे।
मजे से अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वर्ष २०१४ के लोकसभा चुनावों में वह मोदी लहर में भाजपा में शामिल हो गईं।  इसके बाद २०१६ के नगर निगम चुनाव में उन्हें भाजपा की ओर से भी टिकट मिल गई व अब जब २०२० में महिला महापौर की टर्म है तो उन्हें फिर से महापौर का पद मिलने जा रहा है।
वह शहर की ऐसी पहली महापौर होंगी जो दोनों प्रमुख पार्टियों से नगर निगम की टॉप राजनीतिक सीट पर विराजमान होंगीं। उनका यह राजनीतिक सफर ही उनके पास चमत्कारिक जड़ी बूटी होने की चर्चा का कारण है।
यहां यह गौरतलब है कि चंडीगढ़ में गढ़वालियों का एक मजबूत वोट बैंक है व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल के फोन भी हीरा नेगी को महापौर पद का उम्मीदवार नहीं बना पाए। जिससे गढ़वालियों में बेहद मायूसी है।


विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

विजीलेंस की टीम ने लेबर विभाग के ए.डब्ल्यू.ओ एवं पूर्व जिला कल्याण अधिकारी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा


करनाल। विजीलेंस की टीम ने लेबर विभाग के एक अनुवेशक एवं पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेंद्र कुमार को एक महिला से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ काबू किया है। विजीलेंस विभाग को चूरनी गांव की कविता की शादी के लिए उसकी बुआ ने लेबर विभाग में कन्यादान योजना के तहत एक लाख दिए जाने की मांग की थी, इसी राशि को पास करने के नाम के सुरेंद्र कुमार 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इधर जिस की शिकायत मिलने पर विजीलेंस की निरीक्षक कनूप्रिया ने अपनी टीम के साथ बस अड्डे के पीछे स्थित अटल सेवा केन्द्र से रंगेहाथ काबू किया है।


अधिकारियों को गृह मंत्रालय का पदक

हरियाणा पुलिस के 2 पुलिस अधिकारी हुए " केंद्रीय" गृह मंत्री पदक से अलंकृत


अमित शर्मा


चण्डीगढ। हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन की डॉ. भीमराव अम्बेडकर रंगशाला में अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ । केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016-2017 में विभिन्न कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देशभर के अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया। जिसमें हरियाणा के 2 पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों व सशस्त्र पुलिस बलों के विभिन्न पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों मे प्रशिक्षण की गुणवत्ता और मानक को बढ़ाने में प्रशिक्षकों के उल्लेखनीय योगदान की सराहना के लिए इस पुरस्कार की स्थापना की गई। हरियाणा पुलिस के जवान अपने साहस व जोश के कारण देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। 
 हरियाणा पुलिस अकादमी में तैनात उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, महिला उप निरीक्षक कुलवंत कौर को प्रशिक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गये।  पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव ने उपरोक्त दोनों अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है।  समारोह में प्रमाण-पत्र व पदक हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक पुलिस महानिरीक्षक योगिन्द्र सिंह नेहरा द्वारा प्रदान किए । उन्होंने समारोह में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों व स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को इन सभी पदक विजेताओं से प्रेरित होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने पदक विजेताओं के बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस अकादमी के पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, उप पुलिस अधीक्षक राजकुमार, उप पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, उप पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी देवी तथा अकादमी स्टाफ भी उपस्थित रहा।


ईरान ने किया हमला, 80 लोगो की मौत

तेहरान। ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद मंगलवार देर रात ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दर्जनभर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। फिलहाल पेंटागन नुकसान का आकलन कर रहा है। इस बीच ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बुधवार को किए गए मिसाइल हमलों में 80 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका ने ईरान द्वारा किए गए ताजा हमले को देखते हुए इराक में मौजूद गठबंधन सेना का मुख्यालय कुवैत स्थानांतरित कर दिया है। इस बात की जानकारी भी ईरानी मीडिया ने दी है। अमेरिका को डर है कि ईरान आगे भी इन ठिकानों को निशाना बना सकता है।
एटमी प्लांट पर सुरक्षा बढ़ाई गई
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स ने अमेरिकी एयरबेस पर हमले को शहीद सुलेमानी ऑपरेशन का नाम दिया और ताबड़तोड़ कई मिसाइलें दागीं। इस घटना के बाद ईरानी के एक एटमी प्लांट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि उस पर अमेरिकी हमले की आशंका मंडराने लगी है।


मानवाधिकार संस्था ने डीएम को सोपा ज्ञापन

सुनील कुमार


डलमऊ। आज तहसील दिवस डलमऊ में अर्न्तराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के लखनऊ मण्डल अध्यक्ष विनोद मिश्रा और जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र बाजपेई की अगुआई में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया जिसमें बेसहारा / आवारा पशुओं के द्वारा किसानों के फसल नष्ट होने से बचाने के लिए उचित कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना पत्र सौपा , जिसमें मण्डल अध्यक्ष मिश्रा जी ने कहां की हमने कई बार विभाग व शासन को उक्त समस्या से अवगत कराया पर विभाग द्वारा कोई कदम नही उठाया गया जिससे किसानों को कोई भी राहत नही मिल रही है। जिला अध्यक्ष बाजपेई जी ने कहां कि किसानों को इस ठण्ड के मौसम में रात दिन खेतो में ही रहना पड़ता है किसानो की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। प्रार्थना पत्र देने वालों में मण्डल अध्यक्ष विनोद मिश्र, जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र वाजपेई के साथ-साथ जिला उपा० ओमप्रकाश त्रिवेदी, जिला मन्त्री अजय दीप, जिला कोषाध्यक्ष सुनील त्रिवेदी,मुकेश कुमार, अरविन्द पाण्डेय, अजय यादव, डां. कमलेश आदि संगठन के पदाधिकारी थे।


मुस्तकीम अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार

तीतरों। तीतरों पुलिस ने अवैध असला के साथ वे कुख्यात बदमाश मुकीम काला की पैरवी कर रहे उनके पिता मुस्तकीम को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है मुस्तकीम के खिलाफ कैराना कोतवाली में पहले भी दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज है दरअसल आपको बता दें कि मुस्तकीम कुख्यात बदमाश मुकीम काला के पिता है जो काफी लंबे समय से जेल में बंद है मुकीम काला कैराना-कांधला में पलायन का गुनहगार गैंगस्टर मुकीम काला अब खुद खौफजदा है। जेल की सलाखों के पीछे हैं। खौफ से रंगदारी का काला साम्राज्य खड़ा करने वाले मुकीम काला को जेल की सलाखों के पीछे भी रहकर अपना बदमाशी का खौफ बनाना चाह रहा है। आपको बता दें कि एनकाउंटर के डर से पूर्व में कुछ दिन पहले जेल से बाहर आने के लिए इंकार कर दिया था मामूली सी बात पर लोगों को बेरहमी से कत्ल करने वाले मुकीम काला ने जेल की दहलीज लांघने से इन्कार कर दिया है। एक के बाद एक साथियों के एनकाउंटर से वह इस कदर सहम गया है कि उसने न्यायालय में पेशी पर आना बंद कर दिया है। खुद को बीमार बताकर वह जेल की चाहरदीवारी के पीछे दुबक गया है। की माह से मुजफ्फरनगर, शामली समेत किसी भी कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुआ है।


गैंगस्टर मुकीम काला को एसटीएफ ने साबिर के साथ नोएडा से गिरफ्तार किया था। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना पुलिस ने मुकीम काला को बाद में जेल भेजा था। मुजफ्फरनगर जेल से गैंग संचालित करने की शिकायत पर जेल अधिकारियों ने मुकीम को जौनपुर जेल भेज दिया था। बाद में उसे महाराजगंज जेल स्थानांतरित किया गया। फिलहाल मुकीम हरियाणा के यमुनानगर जेल में बंद है। उसका करीबी महताब काना भी इसी जेल में है। इसी मुकीम काला की पैरवी कर रहे उनके पिता मुस्तकीम को अवैध तमंचा 312 बोर के कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर तीतरों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुस्तकीम मुकीम काला के पिता है मैं उनकी पैरवी भी कर रहे हैं मुस्तकीम के खिलाफ कैराना कोतवाली में दर्जनों आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है थाना तीतरों प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय की टीम में जिन्होंने मुस्तकीम को गिरफ्तार किया है उप निरीक्षक बलवान सिंह कांस्टेबल रामपाल राठी प्रवीण कुमार एवं दीपक कुमार ने मुखबिर की सूचना पर मुस्तकीम को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल कर पाई है मुस्तकीम पुत्र जहूर निवासी जहानपूरा थाना कैराना बताया है इस घटना का खुलासा सीओ गंगोह अजय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया है मुस्तकीम पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है।


यात्री विमान हुआ क्रैश, 170 की मौत

ईरान। ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया। इस विमान हादसे में 170 यात्रियों की मौत हो गई है। यह विमान यूक्रेन का था और इसमें 180 यात्री सवार थे। खबरों के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गया। मौके पर राहत और बचाव कर्मी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ISNA के मुताबिक बोइंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण टेक ऑफ करने के तुरंत बाद ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि फ्लाइट नंबर पीएस 752 विमान जब हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था। बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच इन दिनों स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।


भागवत कथा मे पहुंच किया अर्चन-पूजन

नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिषना कटियार जी मुगीशापुर(आजाद गेस्ट हाउस)के सामने श्री आजाद प्रजापति जी द्वारा कराई जा रही जा रही है। भागवत कथा में पहुंच कर ब्यास भगवान का पूजन अर्चन किया भागवत कथा को श्रवण करा रहे (सिथरा)से पधारे परम श्रधेय श्री अनिल कुमार बाजपेयी महाराज जी भक्तो के मध्य बड़े ही मार्मिक  भावन भगवान की कथा सुना कर भक्तों को भाव विभोर कर रहे थे।  इस मौके पर गंगाराम दिवाकर,अनिल यादव,शम्भू यादव, सौरभ कटियार,स्वराज्य तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।


प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला

अहमदाबाद। एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है। प्रियंका गांधी ने घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है। पहले इनके मंत्री गुंडों को जेल से छूटने के बाद फूल माला पहनाते थे। अब तो सड़क पर ही कानून की आंख पर पट्टी बांध दी गई है। उन्होंने वीडियो का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि साफ दिख रहा है कि एबीवीपी के गुंडा तत्व शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पीट रहे हैं और पुलिस मूक खड़ी है।गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) हिंसा के खिलाफ मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और उसके प्रतिद्वंद्वी नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) के सदस्यों के बीच झड़प हो गई जिसमें 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए।


यात्रियों से निर्धारित से अधिक की राशि वसूल

भोपाल। परिवहन एवं राजस्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने परिवहन अधिकारियों से कहा है कि वह बिना किसी डर के परिवहन माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। श्री राजपूत आज प्रशासन अकादमी में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, निरीक्षकों और फ्लाईंग स्क्वाड की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। परिवहन एवं राजस्व मंत्री राजपूत ने माफिया की चर्चा करते हुए कहा कि परिवहन विभाग में संगठित माफिया द्वारा अनेक अनियमितताएँ किये जाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिनके द्वारा चेक-पोस्टों पर 500-500 अवैध गाड़ियों की निकासी कराने की जानकारी भी प्राप्त हो रही थी। यार्डों में खड़ी गाड़ियों पर करोड़ों का बकाया टैक्स भुगतान नहीं किये जाने की बात मेरे संज्ञान में आई है। श्री राजपूत ने बड़ी संख्या में बहुत-सी वाल्वो ए.सी. बस मालिक द्वारा विभिन्न त्यौहारों पर यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक की राशि वसूल किये जाने तथा रेत और अन्य प्रकार की सामग्री की ओवर-लोडिंग पर भी रोक लगाना बहुत जरूरी है।
 


15 मार्च तक होगी नीलामी की तैयारी

विनय कुमार अग्रवाल


ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग में धूल खा रहे विभिन्न जब्त वाहनों को अब जल्दी ही नीलाम किया जायेगा। मप्र का आबकारी विभाग इसकी तैयारी में लगा है और 15 मार्च तक विभिन्न न्यायालयों के निर्णय के बाद भी लावारिस पड़े इन वाहनों को नीलाम कर दिया जायेगा। इससे एक्साइज विभाग को लगभग 5 से 10 करोड़ रूपये तक की अतिरिक्त राजस्व राशि प्राप्त हो सकेगी। मप्र में अवैध शराब के कारोबार व परिवहन में लिप्त पकड़े गये इन जब्त वाहनों की नीलामी लगभग 2003 से नहीं हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में अवैध शराब के कारोबार व परिवहन में पकड़े गये विभिन्न वाहनों के कारण पूरे प्रदेश के जिला आबकारी आॅफिस, आबकारी कन्ट्रोल रूम व विभिन्न थानों में लगभग 5 हजार से भी ज्यादा चैपहिया से लेकर दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन व ट्रक आदि वर्षों से खड़े हैं। इन वाहनों की स्थिति वर्षों से सर्दी, गर्मी, बारिश व धूल के कारण कंडम हो गई हैं और अनावश्यक रूप से यह वाहन आबकारी जिला आफिसों, आबकारी कन्ट्रोल रूम व पुलिस थानों में जगह घेरे हुये हैं। जिसके कारण इन कार्यालयों में साफ सफाई नहीं हो पाती व गंदगी के ढेर के साथ साथ सांप, बिच्छू तक रहने लगे हैं। 
अब पहले चरण में प्रदेश के जिला आबकारी कार्यालयों से लेकर आबकारी कन्ट्रोल रूम के उन वाहनों को नीलाम करने के लिए निर्देश जारी कर दिये हैं। विशेषकर जिनमें कलेक्टर न्यायालय से लेकर विभिन्न न्यायालयों के निर्णय भी आ चुके हैं और वाहनों को लेने या उन पर आधिपत्य के लिए वर्षों से कोई नहीं आ रहा है या जब्त वाहनों से जुर्माना राशि वसूले जाने का निर्णय हैं। प्रथम चरण में ऐसे वाहनों की संख्या लगभग 1850 आंकी गई हैं। इन 1850 वाहनों को 15 मार्च तक 3 चरणों में जिला आबकारी मुख्यालयों से नीलाम कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।
अपर आबकारी आयुक्त शिवराज वर्मा ने आबकारी अधिनियम में जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया के लिए अपनी रिपोर्ट भी शासन के समक्ष प्रस्तुत कर दी है। इन वाहनों के लिए आॅफसेट प्राइज न्यूनतम राशि भी तय कर दी गई है। वर्मा के अनुसार उन्होंने अपने निरीक्षण में जब वाहनों की स्थिति आबकारी कार्यालय में देखी तो पूरे प्रदेश से इन वाहनों की रिपोर्ट मंगाकर यह कार्रवाई शुरू कराई है, क्योंकि यह जब्त वाहन आबकारी कार्यालयों में बुरी तरह खराब होकर कबाड़ा बन रहे थे। अब इनको नीलाम करने से आबकारी कार्यालयों व कन्ट्रोल रूम में स्वच्छता अभियान को हम सार्थक कर सकेंगे व विभाग को अतिरिक्त राजस्व के साथ अतिरिक्त खाली स्थान भी मिल सकेगा।
इसके अलावा अब आबकारी विभाग ने प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों, चैकियों में भी आबकारी एक्ट के तहत जब्त वाहनों की जानकारी भी अलग से मांगी हैं। इसमें विभिन्न स्तर पर अधिकारिक व न्यायालयीन निर्णय के बाद कार्रवाई पूरी की जायेगी।


विद्यालयों में हो रहा है बच्चों के साथ खिलवाड़

अतुल त्यागी


हापुड़ के इस प्राथमिक विद्यालय में हो रहा है बच्चों के साथ खिलवाड़ अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कई कई दिनों तक नहीं बनता प्राथमिक विद्यालय में मासूमों के लिए खाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को लगाया जा रहा पलीता शिकायत होने के बावजूद भी नहीं कोई कार्रवाई। आपको बता दें जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव समाना में प्राथमिक विद्यालय के अंदर मासूमों के लिए मिलने वाले मिड डे मील मैं हो रही धांधली बाजी बच्चों को कई- कई दिनों तक रहना पड़ता है भूखा काफी समय से चला आ रहा है यही कारनामा स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई भी एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं हैं अधिकारी। ग्रामीण लिखित शिकायत से, लेकर बीएसए साहब को खुद फोन कर चुके हैं और फोन पर अवगत भी करा चुके हैं लेकिन स्कूल में टीचर अपनी मनमानी पर उतारू हैं अधिकारी एक्शन लेना तो दूर स्कूल में जाकर तक नहीं देख रहे हैं बच्चों के भविष्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं शिक्षा विभाग पर, फिर भी बच्चों के साथ हो रही है अनदेखी टीचरों की हो रही है बल्ले बल्ले मासूम परेशान।


पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी , रिंकू सैनी 


जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पुलिस को मिली सफलता पुलिस ने नकली शैंपू बनाने वालों का किया भंडाफोड़ दो आरोपियों को शैंपू की महंगी महंगी शीशी सहित माल किया बरामद। आपको बता दें जनपद हापुड़ के पिलखुआ की पुलिस ने केमिकल से नकली शैंपू बनाने वाले लोगों को मैं माल के गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से कई सारी नकली शैंपू की शीशी तथा 100 लीटर नकली शैंपू भरी केमिकल की कैन खाली डिब्बे बरामद किए हैं इसी दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है पिलखुवा पुलिस को मिली सफलता।


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...